छत्तीसगढ़ » जान्जगीर-चाम्पा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 28 जनवरी। अयोध्या में बनने वाले श्री रामचंद्र जी के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण समिती बलौदा के नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान तीर्थ क्षेत्र से भारत के प्रत्येक जन भावनाओं को इस अभियान से जोडऩे के लिए राम भक्तों ने नगर के विभिन्न वार्डों में राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान करने एवं इस महा अभियान से जुडऩे के लिए जन जागरूकता के तहत भव्य शोभा यात्रा निकाली।
शोभायात्रा में श्रीराम जी की भव्य झांकी की पूजा अर्चना श्री हुनमान मंदिर कुटी के पुजारी श्री रामदास जी विरागी ने विधिवत रूप से कर गाजे-बाजे एवं भगवान श्री राम के छायाचित्र एवं सहयोग का संदेश लिए फ्लेक्स के साथ नगर के सभी वार्डो का भ्रमण के लिए निकाली गई। नगर के वार्डों के प्रत्येक गली में जाकर राम भक्तों ने मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने का आग्रह किया एवं बताया कि यह अभियान आम जनमानस को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण से जोडऩे के लिए चलाया जा रहा है। जहां शोभा यात्रा में श्री रामचन्द्र जी के जय घोष से नगर राममय हो गया जगह -जगह फूलों, नारियल, अगरबत्ती से स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भक्त हाथों में भगवा ध्वज लिए जय घोष किये जा रहे थे।हनुमान मंदिर से बिलासपुर रोड गांधी चौक होते हुए ,श्याम बाजार से नगर के अंदर भृमण करते हुए बुधवारी बाजार चौक में शोभायात्रा का समापन हुआ ,इस दौरान श्याम बाजार और बुधवारी बाजार में स्वर्णकार सराफा संघ,और रजक समाज के द्वारा मिष्ठान हलुआ,बूंदी,चना प्रसाद और जल का प्रबंध किया गया था।
भगवान श्री राम का मंदिर केवल एक मंदिर नहीं अपितु संपूर्ण भारतीय संस्कृति एवं हिंदू धर्म के विश्वास का प्रतीक है यह श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा। प्रत्येक वार्डों में बनी समितियां एवं पूरे देश में 15 से 30 जनवरी तक शोभायात्रा प्रभात फेरी ,रैली निकालकर एवं 31 जनवरी को प्रत्येक घर पर जाकर के आग्रह पूर्वक सहयोग राशि रसीद काट कर लेंगे। यह रसीद स्वेच्छानुसार 10, 100, 1000 रू प्रकार के रहेंगे इसके अलावा जो भी राम भक्त परिवार अपनी स्वेच्छा अनुसार चेक या ऑनलाइन से सहयोग करना चाहे कर सकते हैं।
भव्य शोभा यात्रा हनुमान मंदिर के आचार्य श्री रामदास विरागी ,जी के अगुआई में क्षेत्रीय स्थानीय विधायक,सौरभ सिंह,गोविंद शर्मा,पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले,प्रदीप पाटले,एस कुमार देवांगन,रमाकांत यादव,जीवन श्रीवास,शिवाजी अग्रवाल, महेश सोनी,संजय रजक,नरेंद्र मित्तल,लवकुश कैवर्त, कान्हा तिवारी शुभम सोनी,मनोज देवांगन,सहित नगर के सभी राम भक्त सहित नगर के छोटे-छोटे बच्चे ,महिलाएं, वरिष्ठजन,एवं युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
शिवरीनारायण, 27 जनवरी। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 8.30 बजे शिवरीनारायण थाना परिसर पहुंच कर ध्वजारोहण किया, थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा एवं उनके स्टाफ के सभी पुलिस कर्मचारीयों, अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारतवर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जय- जय कार करते हुए महन्त लाल दास महाविद्यालय शिवरीनारायण, तथा वार्ड क्रमांक 4 के बाबा घाट, तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण एवं केरा चौक के पास गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। अपने संदेश में राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि 26 जनवरी सन 1950 को भारत एक गणतंत्रात्मक देश बना तब से लेकर अब तक हम इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।
भारतीय संविधान ने हमें मौलिक अधिकार तो प्रदान किया है साथ ही साथ इसने हमारे लिए कुछ मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं हमें उनका भी भली-भांति ध्यान रखना होगा। विगत लगभग 73 वर्षों में देश ने निरंतर उन्नति किया है लेकिन हमें अभी और बहुत आगे बढऩे की आवश्यकता है गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उन्होंने प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर उनके साथ तीर्थराज प्रयाग से विशेष रुप से पधारे हुए संत रामशिरोमणि दास अपने संत महात्माओं सहित, वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती रीना तिवारी, मुख्तियार सुखराम दास, त्यागी महाराज, योगेश शर्मा, निरंजन लाल अग्रवाल, देवा लाल सोनी, बृजेश केशरवानी, सीताराम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, राम चरण कर्ष, राधेश्याम सोनी, पार्षद गायत्री सोनी, शकुंतला अग्रवाल, राम तीरथ दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव तथा पुलिस प्रशासन, शिक्षा जगत, समाज सेवा एवं आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े हुए अनेक विशिष्ट जन उपस्थित थे।
जांजगीर, 27 जनवरी। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना 2021-22 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं से 19 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। चयन परीक्षा जिला स्तर पर 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से जारी प्रे विज्ञप्ति के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जो किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में नियमित अध्ययनरत हो, वे कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। साथ ही कक्षा चैथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष प्राप्त किया हो तथा पालक की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपयें से अधिक नही होनी चाहिए।
ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी अपने विद्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। विद्यालय प्रमुख द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन को परीक्षण कर 25 फरवरी तक संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकास खंड शिक्षा कार्यालय अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट ूूू.जतपइंस.बह.हवअ.पद पर उपलब्ध कराया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 27 जनवरी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सक्ती के विभिन्न पदों पर चल रही भर्ती में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की गंभीर शिकायत मिलने और वायरल आडियो में सांख्यिकी अन्वेषक राकेश अग्रवाल द्वारा अभ्यर्थी से नियुक्ति के लिए धनराशि की मांग की जाने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
राकेश अग्रवाल (मूल पद - व्याख्याता वाणिज्य) जिनकी पदस्थापना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सांख्यिकी अन्वेषक के पद पर जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारी कार्यालय सक्ती में की गई है। इनके विरुद्ध कलेक्टर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सक्ती के विभिन्न पदों पर चल रही भर्ती में भ्रष्टाचार एवं अवैध वसूली करने की गंभीर शिकायत प्राप्त हुई है। वायरल आडियो में राकेश अग्रवाल द्वारा अभ्यर्थी से नियुक्ति के लिए धनराशि की मांग की जा रही है। वायरल ऑडियो से श्री राकेश अग्रवाल की भूमिका प्रथम दृष्टया अत्यंत ही संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। जो कि शासकीय सेवक के कदाचरण की श्रेणी में आती है। राकेश अग्रवाल का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम -1965 के प्रावधानों के सर्वथा प्रतिकूल है।
कलेक्टर यशवंत कुमार ने उक्त गंभीर शिकायत मिलने के कारण राकेश अग्रवाल को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील 1966 के नियम 9 के अनुक्रम में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जांजगीर-चांपा रहेगा । निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 27 जनवरी। कलेक्टर ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 06 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राश् िकी स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील अकलतरा के ग्राम सोनादुला के चन्द्रहास की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता श्री विजय कुमार, तहसील नवागढ़ के ग्राम सेमरा निवासी श्रीमती अघनबाई की आकाशिय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पति चंदन कुमार कश्यप, तहसील चांपा के ग्राम सिवनी के हेरम्भ राठौर की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता श्री अजय कुमार राठौर, तहसील पामगढ़ के ग्राम केसला निवासी श्रीमती बृहस्पति बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पति दुकालू बंजारे, ग्राम झूलन निवासी कुमारी ओमेश्वरी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता गुहाराम कश्यप और ग्राम मुड़पार के रामचरण खूटें की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नि लक्ष्मीन खूंटे को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जैजैपुर, 27 जनवरी। ब्लॉक अंतर्गत के ग्राम पंचायत मुक्ता मेें दो दिवसीय गुरू घासीदास जयंती समारोह मनाया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव चंन्द्र देव राय पहुचे हुए थे। जिनका युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक स्वर्णकार की अगवाई में भव्य स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया। जिसके बाद श्री राय ने गुरू घासीदास के तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पण कर पूजा अर्चना की।
फिनाइल-वॉशिंग पाउडर बना रही महिला समूह की सराहना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
शिवरीनारायण, 24 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र हैं, उन्हें किसानों की पीड़ा का भली-भांति ज्ञान है इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री के पद को धारण करने के कुछ घंटे के भीतर ही किसानों के हित में अपना पहला कलम चलाया।
गोधन न्याय योजना उनका एक क्रांतिकारी कदम है जिसकी चर्चा पूरे देश में होने लगी है यह बातें छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास ने जांजगीर के समीप स्थित ग्राम खोखरा के आदर्श गौठान के निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अभिव्यक्त की। उन्होंने शनिवार को जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर वहां के सभी गणमान्य नागरिकों ने उनका आत्मीयता स्वागत किया। राजेश्री महन्त ने वृक्षारोपण भी किया और कहा कि इस वृक्ष को बाद में पुन: देखने के लिए भी आऊंगा। उन्होंने कहा कि यह आदर्श गौठान हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है यहां पर नेपियर घास, खाद्य का उत्पादन, मशरूम, मुर्गी पालन आदि कार्य महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है मुझे यहां पर वाशिंग पाउडर और फिनाइल जैसे रासायनिक पदार्थों के उत्पादन देखकर काफी प्रसन्नता हुई है, पहले हम लोग सोचते थे कि फिनाइल या वॉशिंग पाउडर कहां बनाया जाता है? लेकिन अब यहां आप सबको इसके उत्पादन के कार्य में लगे हुए देखकर हमें अच्छा महसूस हो रहा है।
आप सब ने मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत और राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं की मंशा के अनुरूप विकास के कार्यों में जो योगदान प्रदान किया है वह सुखद है। नरवा, गरवा, घुरवा, बारी यह छत्तीसगढ़ राज्य की चार चिन्हारी हैं इसकी कल्पना भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के पद को धारण करने के पूर्व ही कर ली थी, अब यह साकार होने लगा है। यहां पर वर्मी खाद और केंचुआ का उत्पादन आप लोग करने लगे हैं यह आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। गौठान और गौ माता को आर्थिक रूप से जोडऩे का प्रयत्न राज्य सरकार ने किया है केवल गौ माता की जय कहने मात्र से काम नहीं चलेगा हम सबको उनको संवर्धित और संरक्षित करने के लिए कृत संकल्पित होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि एक बात आप लोग याद रखना भले ही घर संगमरमर का बना लो लेकिन जब तक गोबर से लिपाई नहीं होगी वह पवित्र नहीं होगा। लोगों को जनपद सदस्य कमलेश सिंह, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव एवं ग्राम के सरपंच राधेलाल थवाईत ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान, नवागढ़ विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष आनंद देवांगन, तहसीलदार प्रकाश साहू तथा अधिवक्ता प्रमोद सिंह, महेश्वर शुक्ला, कृष्णा प्रजापति, सतीश शर्मा, विमल देवांगन, राम खिलावन तिवारी, राजेश्वर तिवारी, राम तीरथ दास जी, राजेश सिंह ,अरविंद मिश्रा, राकेश वैष्णव, सुशील कुमार साहू, मनीष वैष्णव, सुखराम पटेल सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे, साथ ही गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन से आए हुए डॉ अमित जैन पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।
बलौदा, 20 जनवरी। जनपद पंचायत बलौदा के बोकरामुड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजित हुई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राघवेन्द्र कुमार सिंह सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अध्यक्षता नम्रता कन्हैया राठौर अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा, विशिष्ट अतिथि नर्मदा संतोष रजक जनपद सदस्य जगजीवन सरपंच थे।
मुख्य अतिथि राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ी को खेल को खेल भावना से प्रेरित होकर खेलना चाहिए। खेल में हार-जीत तय है। हारने वाले को आगे के लिए प्रयास करना चाहिए। प्रथम इनाम बोकरामुड़ा की टीम को दस हज़ार रुपए, तिीय ईनाम करमदा को पांच हजार रुपए मिला।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच सहेतर केंवट, उप सरपंच भरत यादव, महिला कमांडो के सदस्य सहित गांव के लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 18 जनवरी। बीती रात स्कूल शिक्षा विभाग सक्ती में विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी के रूप में पदस्थ धर्मेंद्र राठौर का सडक़ हादसे में निधन के पश्चात नगर में शोक की लहर फैल गई। ज्ञात हो कि धर्मेंद्र राठौर स्कूली छात्रों को लेकर खेल के आयोजन में भाग लेने दुर्ग गए थे जहां वापसी के समय बीती रात्रि दुर्ग से सक्ती आते वक्त कसडोल के नजदीक सडक़ दुर्घटना में उनका निधन हो गया। इस खबर से जहां खेल एवं शिक्षा जगत में शोक की लहर फैल गई वहीं धर्मेंद्र राठौर के अंतिम संस्कार में सैकड़ों युवा खिलाडिय़ों के साथ-साथ समाज के अन्य वर्ग के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बलौदा, 14 जनवरी। प्रदेश में भूपेश सरकार की वादाखिलाफी और धान खरीदी में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ बुधवार को विधानसभा स्तरीय धरना-प्रदर्शन बलौदा के धान खरीदी मंडी ग्राउण्ड में भाजपाइयों ने किया। धरना के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार बलौदा को सौंपा गया। धरना-प्रदर्शन में भाजपा के अकलतरा विधायक सौरभ सिंह की अगुवाई में पूरे विधानसभा क्षेत्र के हजारों भाजपा कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए।
विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि, प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार झूठी है। प्रदेश के किसानों को धोखा दे रही है। किसानों की साल भर के मेहनत के बावजूद उनके उगाए फसलों को खरीद नही रही है।गलत गिरदावरी करा कर सैकड़ों किसानों का उपजित रकबा को काट दिया गया है जिससे किसानों का धान कम खरीदना पड़े। किसान अपना रकबा सुधरवाने के लिए तहसील और जिला कार्यालय का चक्कर लगा कर भटक रहे हंै। विधायक सौरभ सिंह ने आरोप लगाया कि वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव में जनघोषणा पत्र जारी करते समय राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने गंगाजल की कसम खाकर प्रदेश के अन्नदाताओं से उनका दाना दाना धान खरीदने समेत अनेक वादे किए थे। परन्तु सत्ता में आने के बाद लगभग सभी वादे से मुकर गई और किसान स्वयं को ठगा हुआ और असहाय महसूस कर रही है। समय रहते बारदाना खरीदी नहीं करने से किसानों की धान खरीदी प्रभावित हो रही है। अन्य लोगों ने भी धरना को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद कमलादेवी पाटले, दिनेश सिंह, बलौदा मंडल अध्यक्ष, एस कुमार देवांगन, मणिकांत अग्रवाल, प्रेमसागर पटेल, प्रशांत सिंह, राजकुमार शर्मा, समीर शुक्ला, रमाकांत यादव, अजय कटकवार, बल्ला श्रीवास, ओमप्रकाश श्रीवास प्रदीप पाटले सहित भारी संख्या में किसान और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 14 जनवरी। करीब 200 गरीब परिवारों को पट्टा दिलाने पार्षद सकून सोनी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञात हो कि नगर पालिका सीमा अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 10 अखरा भाठा चांगो पारा में करीब 200 गरीब परिवार 30 वर्षों से इस मोहल्ले में निवास कर रहे हैं। उन्हें शासन प्रशासन के द्वारा पट्टा प्राप्त नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को लेकर वार्ड के लोग वार्ड पार्षद सकून लव सोनी के पास पहुंचे, तब उन्होंने तत्काल इस आशय का ज्ञापन बनाकर महिला और बच्चों को साथ लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड क्रमांक 10 अखरा भाठा चांगो पारा में करीब 200 परिवार के लोगों को पट्टा वितरण नहीं हो पाया है, जिसके कारण ऐसे गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। पार्षद ने ज्ञापन के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को निवेदन करते हुए इन गरीब परिवारों को पट्टा वितरण करने एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आग्रह किया है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
सक्ती, 13 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 13 जनवरी को जांजगीर-चांपा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के विधानसभा मुख्यालयों में जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के मार्गदर्शन में भाजपा द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया।
धरना-प्रदर्शन में जहां विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्टी प्रमुखों एवं मंडलों के पदाधिकारी तथा विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य की भूपेश बघेल सरकार को अपने वायदों के अनुरूप काम न करने वाली तथा वर्तमान में धान खरीदी के दौरान सरकार द्वारा व्यवस्था को जानबूझकर बिगाड़ते हुए बारदानों की कमी बताने तथा अनेको परेशानियां किसानों के सामने खड़े करने की बात कही गई तथा जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति, जांजगीर चांपा, पामगढ़, अकलतरा, चंद्रपुर, एवं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के पश्चात जहां अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि वर्तमान में कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीतियों को देखते हुए किसान परेशान हैं, तथा आत्महत्या करने को मजबूर है, एवं यह स्थिति यदि नहीं सुधरी तो भाजपा पार्टी और अधिक सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेगी। सक्ती नगर मंडल में सक्ती विधानसभा क्षेत्र के अग्रसेन चौक में धरना, प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथियों ने जहां गाड़ा पर राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर प्रतीकात्मक रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर युवा साथियों में जमकर आक्रोश देखा गया।
धरना-प्रदर्शन में कार्यक्रम के प्रभारी प्रीतम सिंह गबेल, सह प्रभारी हेतराम देवांगन, एवं हरदयाल पटेल के मार्गदर्शन में प्रमुख वक्ता के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने विस्तार पूर्वक अपनी बातें रखी तो वही कार्यक्रम के दौरान शक्ति नगर मंडल अध्यक्ष भवानी प्रसाद तिवारी, बाराद्वार मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर,सारागांव मंडल अध्यक्ष ठाकुर प्रभाष सिंह, शक्ति ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल, सहित चारों मंडलों के महामंत्री, पदाधिकारी एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के लोग उपस्थित रहे।
तो जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार,श्रीमती कमलेश जांगड़े, संजय रामचंद्र, रमेश सिंघानिया,धरमपाल राठौर, जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल टुककु, प्रदीप गुप्ता, मांगेराम अग्रवाल, लेखराम जायसवाल, गेंदराम मनहर, रवि गबेल, श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर,मनमोहन देवांगन,पहलवान दास महंत,रामनरेश यादव,सुरेश कृपलानी,मांगेराम अग्रवाल, लव सोनी,संजय कश्यप, गोविंद देवांगन,आदित्य अग्रवाल राजा,गीता बनाफर,ललित साहू,दीपिका शिंदे,संतोष गबेल,लखन राठौर, ,सूर्यप्रकाश गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का मंच संचालन अमन डालमिया एवं जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल टुककु ने करते हुए विस्तार पूर्वक राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों की जानकारी देते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में सरकार की नीतियों को लेकर किसान आक्रोशित है,
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 13 जनवरी। स्वर्णकार समाज छत्तीसगढ़ केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संतोष सोनी केंद्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में शुभम हेरिटेज कोटमीसुनार में गत दिनों संपन्न हुई। करोना संकट के कारण विगत कई माह से केंद्रीय बैठक का आयोजन नहीं हो सका था, इसलिए यह बैठक महत्वपूर्ण थी। बैठक में 32 केंद्रीय पदाधिकारियों सहित 62 पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में समाज के लोगों के द्वारा प्राप्त 14 विषयों पर लोगों ने अपने विचार रखे, जिसमें समाज के व्यक्तियों द्वारा अपने समस्याओं से संबंधित पत्र प्रेषित किये थे जिनके शीघ्र निराकरण करने पर सहमति बनी। समाजिक कार्यक्रम एवं बैठकों में केंद्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं योगदान, सर्किलों की गतिविधियों, क्रियाकलापों, स्नेह सम्मेलन, युवक युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के सम्बन्ध, आगामी आने वाले होली मिलन समारोह, और रामनवमी उत्सव आयोजित समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, मुख्यमंत्री जी के जांजगीर आगमन के दौरान उनसे मुलाकात का विवरण, बलौदा एवं बिलासपुर में सर्किल अध्यक्ष का निर्वाचन / मनोनयन, कोरोना महामारी से प्रभावित समाज के स्वजनों के आत्म शांति के लिए सामूहिक श्रीमद्भागवत/जागरण एवं भोज कार्यक्रम के लिए आयोजन, विगत वर्षों की तरह आगामी सामाजिक धार्मिक यात्रा की तैयारी सहित अन्य तात्कालिक विषय अध्यक्ष की अनुमति से बैठक में सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक की पूरी व्यवस्था युवा समिति कोटमीसोनार ने बखूबी निभाई। आभार प्रदर्शन सर्किल अध्यक्ष राम प्रकाश सोनी ने किया। बैठक का संचालन केंद्रीय सचिव अधिवक्ता संतोष सोनी ने किया। सामाजिक बैठक में शिवकुमार स्वर्णकार, धनेंद्र सोनी, उमाभारती शराफ, पूर्णिमा सोनी, रवि सोनी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 12 जनवरी। पंद्रह वर्ष तक सत्ता में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर होने के बाद अपने 2 वर्ष के विपक्षी कार्यकाल में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध पहला जंगी धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। प्रदेश स्तरीय इस धरना प्रदर्शन में जहां कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल की रणनीति के तहत छत्तीसगढ़ सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलने एवं आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने का संकेत भारतीय जनता पार्टी दे रही है।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारीविज्ञप्ति में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार धान खरीदी के दौरान बारदाना की कमी बताते हुए धान खरीदी में आनाकानी कर रही है कांग्रेस की इन्हीं अव्यवस्थाओं के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सक्ती के द्वारा दिनांक 13 जनवरी को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कचहरी चौक में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैै
ज्ञात हो कि इस आयोजन में जहां अधिक से अधिक किसानों को आंदोलन में लेकर आने अपील की गई है वहीं सक्ती विधानसभा क्षेत्र में जंगी धरना प्रदर्शन के लिए मुख्य प्रवक्ता के रूप में जिले के तेजतर्रार भाजपा नेता एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा इस आंदोलन की अगुवाई करेंगे वहीं अन्य वक्ताओं के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री मेघाराम साहू , पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू , टीकेश्वर गबेल जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार , श्रीमती कमलेश जांगड़े पार्षद सिद्धेश्वरी सिंह , मांगेराम अग्रवाल , उमा राजेंद्र राठौर , कन्हैया गोयल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र , मनमोहन देवांगन विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
जिले के 6 विधानसभा में होगा धरना प्रदर्शन
जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में 13 जनवरी को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन हेतु शुभारंभ कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि वक्ता गण के रूप में पामगढ़ विधानसभा नारायण चंदेल (प्रदेश महामंत्री) भाजपा छत्तीसगढ़ एवं विधायक जांजगीर चांपा नवागढ़ विधानसभा सौरभ सिंह विधायक अकलतरा ।सक्ती विधानसभा निर्मल सिन्हा (प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष)अकलतरा विधानसभा श्रीमती कमला देवी पाटले (पूर्व सांसद) जैजैपुर विधानसभा मेधाराम साहू (पूर्व मंत्री) छत्तीसगढ़ शासन चंद्रपुर विधानसाभा डॉ. खिलावन साहू (पूर्व विधायक सक्ती) विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 11 जनवरी। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चारपारा मे पदस्थ उच्चवर्ग शिक्षक श्री देव कुमार कौशिक के सेवा निवृत्त होने पर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला की ओर से विदाई सह सम्मान आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती गंगोत्री कंवर जनपद सदस्य, अध्यक्षता श्री राजेन्द्र कंवर अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति, विशिष्ट अतिथि श्री रामकृपाल साहू, श्री तुलसी रामनिवास सरपंच व श्री महेन्द्र गोस्वामी उप सरपंच चारपारा के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई। सभी अतिथियों ने कौशिक जी के सेवा कार्य की सराहना करते हुए आदर्श शिक्षकीय जीवन मे अनुशासीत व छात्रों के साथ सहयोग की भावना से काम की तारीफ की व सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर दीनानाथ देवांगन, पुनिदास महंत संकुल प्रभारी,सुरेश महंत, पुरुषोत्तम कश्यप, कृष्णकिशोर कैवर्त्य, शकुनतला साहू, गिरिजा डहरिया, सरोज यादव,बद्री प्रसाद डहरिया ,श्रीमती अनिता पटेल, कश्मीरा पटेल, श्रीमती रामीन बाई पटेल,सहोरीक सिंह कंवर, लक्ष्मण सिंह कंवर, व स्व सहायता समुह के सदस्य शामिल हुए।
पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को अकलतरा विधायक का समर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 11 जनवरी। पंचायत सचिवों की एक सूत्रीय दो वर्ष पूर्ण कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर 26 दिसम्बर से जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर में कलम बंद कामबंद,अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू किये है।जो आज भी अपने मांगो को लेकर डटें हुये है।
आज अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने पंचायत सचिवों,और रोजगार सहायकों की जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल को अपना समर्थन दिया और कहा कि यह सरकार सिर्फ लोगों को सर्कस दिखा रही है ,और अपने किये वादों से मुकर रही है। बड़े-बड़े पोस्टरों में अपना फोटो छपवा कर लोगो से छलावा कर रही है। हमारा समर्थन आपके साथ है। वहीं दूसरी ओर सचिवों के हड़ताल से पंचायतों के काम प्रभावित हो रहे हैं। स्वीकृत निर्माण कार्यो का भुगतान नहीं हो रहा है।
पंचायत सचिव संघ के संरक्षक कमलकिशोर सिंह ठाकुर ने बताया है कि हमारी एक सूत्रीय मांग कोई अभी की नहीं है। 25 वर्षों पुरानी है जिस पर शासन-प्रशासन की उपेक्षा एवम अनदेखी रवैया को देखते हुए प्रदेशव्यापी पंचायत सचिवों द्वारा जनपद कार्यालय के बाहर में अनिश्चितकालीन कलम बंद कामबंद हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ा है।
आगे कहा कि पंचायत सचिव के साथ नियुक्त हुए कर्मचारियों ,शिक्षाकर्मियों का संविदा उपरांत नियमितीकरण किया जा चुका है और हम सभी भी दो वर्षों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण हो चुकी है। सरकार के वादे के अनुसार हमे भी समानवेतन मान, क्रमोन्नति, आदि मिलनी चाहिए। जब भी उनसे चर्चा हुई हमेशा वित्तीय संकट का नाम लेते है जिसके लिए हमारे सचिवों ने बलौदा की सडक़ों में जाकर भीख मांगकर 3000 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं ताकि उनके काम आए। जो उनकी बातों को नहीं सुन रहे है।
इसके लिए भैंस के सामने बीन बजाकर विरोध प्रकट किए हैं। जब तक सरकार हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं करती पूरे प्रदेश के सचिव के साथ साथ हम अपने ब्लॉक मुख्यालय में कलम बंद कामबंद कर हड़ताल करेंगे।
सक्ती, 11 जनवरी। नगर के पत्रकार संघ की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए वरिष्ठ पत्रकार मधुसूदन शर्मा को अध्यक्ष चुना गया।
एक वर्ष के लिए 2019-20 के लिए बनी कार्यकारिणी कोरोना काल की वजह से सामाजिक कार्यों में सक्रियता से काम नहीं कर पाई थी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार मधुसूदन शर्मा को पुन: 1 वर्ष के लिए अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उन्हें 2021-22 की नवीन कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष चुना जाए। अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री शर्मा ने कहा कि वे पत्रकारों के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। बैठक के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर राम नरेश यादव ने कहा कि पत्रकार संघ पत्रकारों की एकता के लिए कार्य करेगा। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को मंच प्रदान करने के लिए पत्रकार संघ सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।
बैठक में उत्तम अग्रवाल, भगत राम शर्मा, मनीष कथूरिया,दिनेश साहू, शिवनाथ बरेठ, सुरेश कृपलानी, भवानी तिवारी ने भी अपने विचार रखे। बैठक में पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुमित शर्मा, अरुण कुमार निराला, विक्की महंत, भानु प्रताप गबेल, विजय कुमार चंद्रा, नारायण प्रसाद राठौर, किशन कर्ष, परसन राठौर, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 7 जनवरी। समाज पहले राजनीति बाद में स्वर्णकार समाज को नई दशा और दिशा देने के लिए लगातार सक्रिय केन्दाध्यक्ष संतोष कुमार सोनी के अगुवाई मे मुख्यमंत्री बघेलजी के जांजगीर जिले के अल्प प्रवास के दौरान मिलकर सामाजिक और स्वर्णकारी व्यवसाय संबंधी समस्याओं के बारें में एक ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधि-मंडल किशन लाल सोनी, राजकुमार सोनी चांपा, नवीन सोनी पामगढ़, सुमित सोनी शामिल थे।जांजगीर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने के लिए स्वर्णकार समाज को आमंँत्रित किया गया था।प्रतिनिधित्व में लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री बघेलजी से विभिन्न मांगों पर चर्चा किया। सर्वप्रथम साप्ताहिक बाजार खोले जाने का निवेदन किया गया, जिस पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा उपरांत तत्काल बाजार प्रारंभ करने की स्हमति दी।दूसरे क्रम में मांग की गई कि स्वर्ण एवं रजत कला बोर्ड की स्थापना की जाए। जिसमें स्थानीय छत्तीसगढिय़ाँ सुनार को पदाधिकारी बनाया जाए।
स्वर्ण रजत के व्यवसाय करने वाले व्यापारियों पर विपरीत परिस्तिथियों में लगने वाले धारा 411 एवं 412 के संबंध में चर्चा की गई। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने डीजीपी से चर्चा कर सकरात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।चर्चा उपरांत व्यापारियों को सरकारी गवाह बनाए जाने पर विचार करना स्वीकार किया गया। प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति,चांपा के सचिव शशिभूषण सोनी ने बताया कि जांजगीर चांपा जिलें में बहुतायत की संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग निवास करते हुए स्वर्णकारी व्यवसाय में लगें हैं। जिले में दूरदराज से आने वाले बीमार व्यकियों और अध्ययन रत विघार्थियों के लिए आवास की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए स्वर्णकार समाज के लिए भूमि या भवन निर्माण की मांगें भी रखी गई।इसका निर्णय समय आने पर कही गई।प्रतिनिधि मंडल की ओर से मुख्यमंत्री बघेलजी को स्थानीय नेतृत्व ने चरण दास महंतजी के साथ प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक सामाजिक कार्यक्रम रामनवमी महोत्सव पर शामिल होने हेतु निमंत्रित किया।
समाज हित को सर्वोपरि रखकर हर वर्ग के उत्थान- उन्नति को ध्यान रखकर कार्य करने वाले समाज अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी निरंतर सक्रिय रहते है।जांजगीर-चांपा जिलें के प्रवास के दरिम्यान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेलजी के सामने समाज की तमाम मांगे उन्होंने रखी है और मुख्यमंत्रीजी ने उन मांगों पर पूर्ण सहमति जताई।इससे समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 6 जनवरी। संचालक आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय बलौदा के बुधवारी बाजार परिसर में ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर का शुभांरभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगरपंचायत बलौदा अध्यक्ष ललिता पाटले, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष नम्रता कन्हैया राठौर, संजय देवांगन पार्षद ने भगवान धन्वन्तरि की पूजा-अर्चना के साथ किया। शिविर मेें विभिन्न रोगों से संबंधित लगभग 250 मरीजों का इलाज एवं नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया। उन्हें ठंड और कोरोना से बचने के उपाय बताए गए।
ललिता पाटले अध्यक्ष नगर पंचायत ने कोरोना संक्रमण काल में आयुष विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयास की तारीफ की। नम्रता कन्हैया राठौर ने भी बताया कि आयुर्वेद दवा शरीर के रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और कोरोना में बचाव सहायक है।
नोडल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु शर्मा ने बताया कि संचालक आयुष विभाग के निर्देशानुसार और जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सी एस गौरहा के मार्गदर्शन में नि:शुल्क आयुष मेला का आयोजन किया है। ठण्ड से बचने के साथ कोरोना के संक्रमण से रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहते हुए, ठण्ड से बचने और बसन्त ऋतु में स्वास्थ्य का ध्यान रखने के उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि दैनिक खान-पान में आंवला, अजवायन, तिल के लडडू, मेवा लड्डू, बाजरा की रोटी, बादाम, अदरक, शहद, मूंगफली, हरी सब्जियां, रेनबो डाइट आदि से न अपितु ठण्ड से बचाव होता है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता में अपार बढ़ोत्तरी होने से विभिन्न प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है।
डॉ. मधु शर्मा ने बताया कि इस शिविर में लगभग 350 हितग्राहियों ने लाभ उठाया। शिविर में डॉ.रितु श्रीवास्तव ,डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज,डॉ. प्रज्ञा दुबे, डॉ. आकांछा सिंह, संजय लहरे,भारती रात्रे, सुनीता चंद्रा, सम्मेलाल सिदार, राजेन्द्र यादव, संदीप साहू, का सराहनीय योगदान रहा। स्थानीय नागरिक एवं पार्षद संजय देवांगन, दत्ता देवांगन, रमाकांत यादव, राजकुमार अनंत, राकेश पाठक, गोवर्धन कुर्रे सहित नगर पंचायत का सहयोग मिला।
महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीणों से हुए रूबरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 6 जनवरी। जांजगीर जिले की एक दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी पूरी टीम के साथ बलौदा विकासखण्ड के ग्राम औराई कला पहुंचे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में औराईकला के गौठान में लगाई गई चौपाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठान का निरीक्षण किया। श्री बघेल ने गौठान में ग्रामीणों, स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली, तथा उन्हें कार्यों में जरूरी सहयोग देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री तथा जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी टी.एस. सिंहदेव, शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने गौठान में पहुंचकर गौ माता की पूजन किया। उन्होंने गौठान में वर्मीटैंक, वर्मी कंपोस्ट अजोला टैंक, मुर्गी पालन शेेड, मशरुम शेड सहित गौठान की विविध गतिविधियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने गौठान में चाराकटर मशीन भी चलाकर चारा कटिंग किया। मुख्यमंत्री ने बिहान समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों, सब्जी उत्पादन, खाद्य सामग्री सहित अन्य उत्पादों और उनके विपणन के बारे चर्चा की। मुख्यमंत्री के गौठान पहुंचने पर ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत ने किया।
गौरतलब है कि बलौदा ब्लाक के औराईकला आदर्श गौठान को सुराजी गांव योजना के तहत समुचित विकास किया गया हैं। गौठान परिसर में 436 मीटर सीपीटी, 03 नग पानी टंकी, कोटना व शेड, मुर्गी शेड व मशरूम शेड, अंजोला टैंक, वर्मी कम्पोस्ट टैंक का निर्माण किया गया हैं।
इस गौठान से सात महिला स्व-सहायता समूहों को आजीविका का साधन मिला हैं। समूहों के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट, सब्जी उत्पादन, मशरूम, मूनगा, पपीता उत्पादन, मछली व मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा हैं। क्रेडा के द्वारा सिंचाई के लिए पानी पंप की व्यवस्था एवं गोबर गैंस प्लांट की स्थापना भी की गई हैं। खाद बनाने वाले स्व-सहायता समूह द्वारा 37 हजार रूपयें से अधिक की आमदनी हो चूकी हैं। वहीं सब्जी उत्पादन में लगें समूह 10 हजार रूपयें से ज्यादा की सब्जी बेच चूकें हैं। वहीं ग्राम चारपारा के महिलाओं ने भी सिचाईं के लिए मांग की जिन्हें पूरा करने के आदेश दिए।
शिवरीनारायण, 4 जनवरी। भारतीय बहुजन कल्याण संघ, सतनाम गुरुद्वारा नटराज चौक, शिवरीनारायण के संत बाबा गुरु घासीदास जी के अनुयाई संत ध्यानी मनोज दास को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सामाजिक चेतना सम्मान दिया गया।
संत ध्यानी को यह सम्मान कवर्धा धर्मपुरा में सतनाम गुरुद्वारा तोड़े जाने के विरुद्ध सतनाम संदेश यात्रा के लिए दिया गया है। संत ध्यानी द्वारा 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शिवरीनारायण के धर्मपुरा कवर्धा 200 किलोमीटर दूर सायकल से यात्रा किये थे, धर्मपुरा पहुंचकर सात दिवस तक सतनाम धुनी जलाकर सतनाम जाप किया गया। शासन द्वारा पुन: गुरुद्वारा निर्माण का आश्वासन दिए जाने पर संत ध्यानी द्वारा अगहन पूर्णिमा के पर वापस शिवरीनारायण सतनाम गुरुद्वारा में आगमन हुआ है।
सतनाम गुरुद्वारा के संत ध्यानी मनोज दास को सामाजिक चेतना सम्मान से सम्मानित होने पर गुरुद्वारा परिवार, समाज एवं सतनाम के अनुयायियों में हर्ष व्याप्त है संत ध्यानी को यह सम्मान 2 जनवरी को ग्राम करबाडबरी में आयोजित लोक कला मंच के कार्यक्रम में दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्र देव राय के द्वारा फूल माला, श्रीफल एवं साल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर संत ध्यानी मनोज दास जांगड़े को शिवनारायण सतनाम गुरुद्वारा समिति के प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता मनोज दिवाकर, निज सहायक अनसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राम विश्वास सोनकर, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा रात्रि, समाजिक कार्यकर्ता रोहित रत्नाकर एवं संत बालाजी की उपस्थिति में यह सम्मान दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
शिवरीनारायण, 4 जनवरी। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने 3 जनवरी को बलौदा बाजार जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत स्थित गौठानों का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त महाराज ने ग्राम धाराशिव एवं लछनपुर में निर्मित गौठान का निरीक्षण किया गौठानों के आधे अधूरे निर्माण का संज्ञान लेने के पश्चात उन्होंने गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सरपंचों से निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण की जानकारी ली।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार गौ माताओं की सुरक्षा एवं संवर्धन को लेकर काफी सजग है इसी सिलसिले में राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष गौशालाओं के साथ-साथ गौठानों का भी निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं, यहां इसका सुचारू रूप से संचालन हो इसका प्रयत्न करने के साथ ही वे सभी स्थानों का आंतरिक रिपोर्ट तैयार कर राज्य शासन को सौंपेंगे।
उन्होंने पलारी विकासखंड के इन दोनों ही ग्रामों के गौठनों के निर्माण कार्य को शीघ्रता पूर्वक पूर्ण करने का निर्देश दिया और कहा कि पुन: निरीक्षण के लिए आऊंगा तब यहां सभी कार्य व्यवस्थित होने चाहिए उनके साथ इस कार्यक्रम में श्री महन्त परमानंद दास जी तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता गुरुदयाल यादव ,देवीलाल बारवे, अमर मिश्रा, रूपचंद मनहरे, रुद्र शंकर वर्मा, रज्जू वर्मा, किरण यादव, अभिषेक पांडे, भूषण ठेठवार, सहदेव यादव, संतोष देवांगन ,पुष्पराज कन्नौजे, जितेंद्र साहू, मृत्युंजय वर्मा, संतोष साहू, दिनेश रजक, ईश्वर श्रीवास, बंसी चेलक (सरपंच), लेथराम रात्रे( सरपंच), लक्ष्मण साहू, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 1 जनवरी। ब्यूटी विथ ब्रेन के लिए वर्चुअल वेबीनार का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ कन्नोजिया स्वर्णकार समाज की महिला विंग से किरण सोनी ने आंगतुक मेहमानों की परिचय उपरांत कार्यक्रम के संचालन हेतु कुमुदनी शराफ को दिया।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्किन और बालों को लेकर समस्याएं हैं। लगभग हर दूसरी महिला इस समस्या से जूझ रही हैं। स्किन और बालों की समस्या की रोक थाम और पोषण के लिए स्वर्णकार समाज के महिलाओं द्वारा कोरोना काल में अभी इसका उपचार बचाव या सुझाव प्रत्यक्ष रूप से लेना सभी महिलाओं के लिए सम्भव नही था। इसलिए बेबीनार के माध्यम से ब्यूटी एक्सपर्ट ,और इंटरनेशनल आर्ट आफ लिविंग के टीचर द्वारा वर्चुअल बेबीनार से समाज के महिलाओं को उनके समस्याओं के निराकरण और उपाय बताए जिसमे आमतौर पर महिलाओं के जिज्ञासा सौंदर्य क्या है, आंतरिक ब्यूटी,फिजिकल ब्यूटी,टाइप आफ स्किन और उसका उपचार के सम्बंध में ब्यूटी एक्सपर्ट लवलीन गांधी ने बताया।
इसी तरह यशु सोनी ने बालो को लेकर समस्या पर बालो का झडऩा, रूसी बाल,असमय बालो के पकना,इनके बचावके तरीके बताए।
इंटनेशनल आर्ट आफ लिविंग की टीचर डॉ सरिता बाजपेयी ने आंतरिक सौंदर्य,खुश रहने के तरीके,नियमित योग प्रणायाम,व्यायाम,संतुलित आहार के साथ स्वयं के लिए समय देना जरूरी बताया, और सबसे बड़ी सुंदरता हमेशा खुश रहना ही स्वयं के लिये सुंदरता होती है। इस दौरान वे बीनार में भाग लेने वाली महिलाओं ने अपनी समस्या के समाधान एक्सपर्ट से लिये जिनका सहयोग पूर्णिमा सोनी,और मीनाक्षी सोनी ने किया।
शिवरीनारायण, 1 जनवरी। नववर्ष के प्रथम दिन भगवान शिवरीनारायण के दरबार में मत्था ठेकने व दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ी । सुबह से भगवान शिवरीनारायण का दर्शन करने भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्तों से आग्रह किया गया है सभी कोविड 19 व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कतार में दर्शन करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 28 दिसंबर। पंचायत सचिवों की एक सूत्रीय दो वर्ष पूर्ण कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर 26 दिसंबर से जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर में कलम बंद कामबंद,अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर किए हैं।
पंचायत सचिव संघ के संरक्षक कमलकिशोर सिंह ठाकर ने बताया कि हमारी एक सूत्रीय मांग कोई अभी की नहीं है । 25 वर्षों पुरानी है जिस पर शासन प्रशासन की उपेक्षा एवम अनदेखी रवैया को देखते हुए आज से प्रदेशव्यापी पंचायत सचिवों द्वारा जनपद कार्यालय के बाहर में अनिश्चित कालीन कलम बंद कामबंद हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ा है।
कमलकिशोर सिंह ठाकुर ने कहा है कि पंचायत सचिव के साथ नियुक्त हुए कर्मचारियों ,शिक्षाकर्मियों का संविदा उपरांत नियमितीकरण किया जा चुका है और हम सभी भी दो वर्षों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण हो चुकी है सरकार के वादे के अनुसार हमे भी समान वेतनमान, क्रमोन्नति, ईपीएफ आदि मिलनी चाहिए जबकि हम अंतिम छोर के लोगों तक जाकर कार्य करते है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के 65 विधायकों ने अपनी अपनी अनुशंसा पत्र नियमिति करण के लिए सरकार को दे दिया है फिर भी मुख्यमंत्री कार्यालय से पहल नही हुआ। इसके पूर्व अपनी मांगों के लिए एक सांकेतिक रैली के माध्यम से तहसीलदार बलौदा को ज्ञापन दिए थे। जब तक सरकार हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं करती पूरे प्रदेश के सचिव के साथ साथ हम अपने ब्लॉक मुख्यालय में कलम बंद कामबंद कर हड़ताल करेंगे।
हड़ताल में संरक्षक कमलकिशोर सिंह, अध्यक्ष मित्रेश नारायण शर्मा, सचिव प्रेमप्रकाश पटेल, रामखिलावन केंवट, कृष्ण कुमार राठौर, बलवंत सिंह, गुहाराम, शंकरलाल सोनी, ओमप्रकाश, समलिया घासीराम पटेल,जितेंद्र सिंह ,योगेंद्र कुमार सिंह सहित सभी ग्राम पंचायतों के सचिव कलमबंद-कामबंद हड़ताल में शामिल हुए।