छत्तीसगढ़ » जान्जगीर-चाम्पा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा 29 दिसंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत सीईओ आर.के.खुंटे की अध्यक्षता में जिला पंचायत जांजगीर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विकासखंडवार सभी ग्राम पंचायतों में इस योजना के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वयं जाने तथा जनसामान्य को केन्द्र शासन की योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्रहियों को प्राप्त हो। बैठक में कृषि, पीएचई, खाद्य, महिला एवं बाल विकास सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बलौदा, 29 दिसंबर। नगर में श्री मद भागवत कथा के चौथे दिवस नवल भवन परिसर में महेश कुमार सोनी द्वारा पिता बहोरन लाल सोनी की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद भागवत कथा मे पं. मनोज तिवारी ने गुरुवार को वामन अवतार, श्रीरामकथा व कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई गई। इस दौरान जीवंत झांकियों के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। पूरा पंडाल सजा दो घर वो गुलशन सा हमारे सरकार आये है, और गोविंद बोलो गोपाल बोलो , नंद के घर आनंद भयो व जय कन्हैया लाल की.. के उद्घोष से गूंज उठा। सुमधुर भजनों के साथ कथा श्रवण करने भक्तों की भारी भीड़ रही।
कथा के चौथे दिन गुरुवार को वामन अवतार बताया कि भगवान ने राजा बलि से दान में तीन ही पग मांगा। प्रभु ने पहले पग में राजा बलि का मन नापा, तो दूसरे में पूरी सृष्टि यानी धन को नाप दिया। जब तीसरे पग की बारी आई, तो राजा बलि भी मूक हो गया। तब उनकी पत्नी आगे आई और राजा बलि को अपना तन भगवान को अर्पित कर देने की बात कही।
इस तरह राजा बलि के दान में उनकी पत्नी का भी उतना ही योगदान है। इस तरह राजा बलि ने तन, मन व धन भगवान के चरणों में अर्पित कर दिया। पं. मनोज तिवारी ने राम कथा का वर्णन करते हुए मनुष्य को उनके जीवन चरित्र का अनुसरण करने की प्रेरणा दी।कथा के दौरान रामचरित मानस के दोहों व चौपाइयों का संक्षेप में वर्णन करते हुए उसका सार बताया। कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुमधुर भजन गायन के बीच भगवान के कृष्ण रुप में जन्म लेने का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि कृष्ण लीला को दोबारा करना भगवान के लिए भी संभव नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 28 दिसंबर। नगर में प्रतिष्ठित पोद्धार परिवार के द्वारा स्व बहोरनलाल सोनी की स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सोमवार से नगर भर्मण के साथ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई ।
दूसरे दिवस की कथा में ब्यासपीठ से कथा वाचक पं. मनोज तिवारी महाराज ने राजा परीक्षित संवाद, शुकदेव जन्म, कपिल संवाद का प्रसंग सुनाया। कथा में दूसरे दिन बड़ी संख्या में महिला-पुरूष कथा सुनने पहुंचे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 26 दिसंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन आज जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुकदा, रिंगनी, बेल्हा में पहुंचा और अधिकारियों-कर्मचारियों ने ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए जिन्हें भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। जिला पंचायत सीईओ आर के खुंटे द्वारा जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत कुकदा में पहुंचकर उज्जवला योजना के तहत हितग्राही को गैस कनेक्शन का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में लगाए गए स्टाल का अवलोकन करते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहित विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ के तहत् हितग्राहियों ने योजनाओं के माध्यम से हुए उनके जीवन परिवर्तन की अपनी कहानी को आम ग्रामीणों के साथ साझा किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजन किया जा रहा है। उपस्थित सभी लोगों द्वारा विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों में शिविर में पहुंचकर पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिए।
इस दौरान स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित जानकारियों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
जांजगीर-चांपा, 26 दिसंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री जी के छायाचित्र पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ने सुशासन दिवस पर सत्य निष्ठा की शपथ भी ली। सुशासन दिवस के मौके पर जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं सभी ग्राम पंचातयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत को विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में विज्ञान के क्षेत्र में दिनों दिन उन्नति की और पोखरण में परमाणु बम का सफल परीक्षण कर भारत को परमाणु देश के रूप में सशक्त बनाया। उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखित कविताओं का पाठ कर उन्हे नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप संचालक पंचायत अभिमन्यु साहू ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उनके किये गये कार्यों का अनुसरण हम सभी को अपने जीवन में करना चाहिए।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गणेश राम साहू सर्वउपेन्द्र कुमार, श्रेया सिंह, देवेन्द्र यादव, अमरीश श्रीवास, राकेश निराला, नरेश कांत, गायत्री साहू, पुष्पादेवी महंत, विमला साहू, रेवती साहू, शोभा वर्मा, योगेश्वरी थवाईत सहित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सुशासन दिवस के अवसर पूर्व प्रधानमंत्री के जीवनी पर प्रकाश डाला।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। सुशासन दिवस से जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह तक विशेष स्वच्छता अभियान संचालित की जाएगी। चौक-चौराहों, उद्यान, तालाब, पंचायत भवन सामुदायिक भवन एवं सार्वजनिक परिसर में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, नागरिकों ने साफ-सफाई अभियान चलाते हुए सुशासन दिवस मनाया।
सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में स्थापित अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की छायाचित्र पर माल्यपर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान सुशासन दिवस की शपथ भी दिलाई गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 26 दिसंबर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति जांजगीर-नैला की बैठक 25 दिसंबर को नगर के भीमा तालाब प्रांगण में शाम चार बजे से आयोजित की गई, जिसमें नगर में कलश यात्रा निकालने एवं नगरवासियों को इस आयोजन के संबंध में घर-घर जाकर आमंत्रण देने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि 30 दिसंबर को दोपहर तीन बजे राम मंदिर वार्ड क्रमांक 12 पुरानी बस्ती जांजगीर से अक्षत कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कचहरी चौक से नेताजी चौक होते हुए श्रीराम मंदिर नैला में समाप्त होगी। इस यात्रा में नगर के सभी गणमान्य सनातनि भाई एवं माता-बहनें सदर आमंत्रित रहेंगीं। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अगली बैठक 27 दिसंबर 2023 को यथा स्थान पर पुन: शाम चार बजे से रखी गई है।
इस दौरान प्रमुख रूप से मनोज पाण्डेय, विनोद यादव, रामाकांत राजवाड़े, एसके यादव, आलोक शुक्ला, नवीन राठौर, धर्मेन्द्र राणा, राजेन्द्र राठौर, उपेन्द्र तिवारी, रमेश त्रिपाठी, हरिहर आदित्य, अमरीश सिंह राठौर, लखन यादव, आशीष शर्मा, अक्षत सिंह, भैरव मिश्रा, विपुल उपाध्याय, विवेक सिंह, प्रदीप राठौर, गोलू दुबे, चुन्नीलाल राठौर, देवानंद गढ़ेवाल, अवि सिंह, दुर्गेश राठौर, देवाशीष राठौर, नरेन्द्र पाण्डेय, मनोज अग्रवाल, सूरज ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
200 से अधिक डॉक्टर करेंगे विभिन्न बिमारियों का नि:शुल्क जांच एवं उपचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 23 दिसंबर। सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के प्रथम दिवस आज 23 दिसंबर को सूर्यांश मेगा मैडिकल कैम्प एवं कृत्रिम अंगदान एवं कैलिपर मापन शिविर का आयोजन प्रात: नौ बजे से सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण, गौरव ग्राम सिवनी में किया गया है, जिसमें दिल्ली, रायपुर और अन्य महानगरों के कैंसर सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ एवं अन्य वरिष्ठ एवं अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कैंसर रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, किडनी रोग एवं अन्य गंभीर बीमारियों का चिकित्सकीय परीक्षण, प्राथमिक उपचार एवं उचित सलाह के साथ समुचित दवाओं का वितरण सहित नियमित उपचार हेतु परामर्श देगें।
सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के प्रथम दिवस 23 दिसंबर को मेगा मैडिकल कैम्प व कृत्रिम अंग एवं कैलिपर निर्माण शिविर के पश्चात 24 दिसंबर को महामहोत्सव का विधिवत शुभारंभ होगा।
इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के तौर पर दिल्ली एम्स एवं अमृता अस्पताल रायपुर के कैंसर सर्जन विशेषज्ञ डॉ. भरत भूषण खुर्से, डॉ. पुष्पेंद्र पटेल के साथ करूणा श्री केंसर अस्पताल के डॉ. नीलम लदेर एवं डॉ. प्रशान्त कसेर तथा डॉ. भूपेंद्र कुमार पटेल रोगियों का परीक्षण कर उपचार करेंगे। स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. चंद्रकला गढ़ेवाल, डॉ. संध्या गढ़ेवाल, डॉ. पुष्पा खरसन, डॉ. मीनू खुर्से, डॉ. ज्योति प्रभाकर के साथ जीवांश अस्पताल कटघोरा के डॉ. सिलेश्वरी कंवर बनर्जी स्त्री एवं प्रसूति रोगों का परीक्षण एवं उपचार करेंगे। हृदय रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. पार्थ स्थापक हृदय रोग से संबंधित समस्याओं का उपचार करेंगे। सामान्य बिमारियों के लिए जनरल फिजिशियन डॉ. प्रहलाद गढ़ेवाल, डॉ. अनिल जगत, डॉ. संजय खरसन, एम्स रायपुर के डॉ. अनिल लटियार, डॉ.आलोक मंगलम, डॉ. अनिल बनर्जी, डॉ. रमेश सूर्यवंशी, डॉ. हेमशिखा ताम्ब्रे, डॉ. शहबाज खाण्डा चिकित्सा शिविर में उपलब्ध रहेंगे। प्लास्टिक सर्जन के तौर पर डॉ. गुलाब प्रधान, डॉ. गजेंद्र वैष्णव एवं डॉ. मनोज जोगी परामर्श देंगे। हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. राजेश वस्त्रकार व डॉ. प्रफुल्ल चौहान अस्थि से संबंधित बिमारियों का उपचार करेंगे।
चिकित्सा शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजमोहन जागृति एवं किलकारी अस्पताल जांजगीर के डॉ. हरीश पटेल शिशुओं से संबंधित रोगों का उपचार करेंगे। नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के तौर में डॉ. सरोज कच्छप, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ के रूप में डॉ. कुशल गढ़ेवाल (भोपाल), सिम्स बिलासपुर में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनोद तामकनंद, डॉ. यू. के. मरकाम, डॉ. आकाश सिंह राणा एवं डॉ. रेशम सिंह रत्नाकर संबंधित रोगों का उपचार करेंगे। इसी तरह शिविर में पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. जयपाल सिंह, डॉ. अश्वनी राठौर, डॉ. मंजूला लदेर एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत पटेल एवं डॉ. प्रभा सोनवानी नेत्र संबंधी रोगों की जांच एवं उपचार करेंगे। मेडिकल मेगा कैंप में सामान्य रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. रमेश सरवन, डॉ. गिरिवर झलरिया, डॉ. विनोद सूर्यवंशी, डॉ. रमेश सूर्यवंशी, डॉ. सुमन गोयल, डॉ. वैशाली चौरसिया, डॉ. अरविंद सूर्यवंशी, डॉ. प्राची करियारे, डॉ. आशीष भास्कर, डॉ. गरिमा, डॉ. भूपेंद्र झलरिया एवं डॉ. देवेन्द्र चौरसिया विभिन्न रोगो का उपचार करेंगे।
मेगा मेडिकल कैंप में दांत के विभिन्न बिमारियों का उपचार दंत रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. व्ही. के. पैगवार दंत शल्य चिकित्सक, डॉ. सुनील सूर्यवंशी, डॉ. सुशील सूर्यवंशी, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. सुरेश प्रभाकर, डॉ. सुनील लटियार, डॉ. हेमलता भास्कर, डॉ.अमित सक्सेना, डॉ. प्रज्ञा सुबेदार, डॉ. मोनिका लटियार एवं डॉ. निशांत सूर्यवंशी दांत से संबंधित बिमारियों का उपचार करेंगे।
आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. परस शर्मा, डॉ. संजय खरे, डॉ. अजय भारती, डॉ.दर्शना भारती, डॉ. भूपेंद्र मनारे एवं डॉ. आशीष खरसन आयुर्वेद दवाओं द्वारा एवं होम्योपैथी विशेषज्ञों में डॉ.विजय आनंद बघेल, डॉ. रथराम पालेकर, डॉ. अरुण कौशिक, डॉ. सुरभि राजगीर, डॉ. शुभांगी राजगीर, डॉ. संतनदास हंसराज, डॉ. शशि सूर्यवंशी, डॉ. सावित्री होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा विभिन्न रोगों का उपचार करेंगे। इसी तरह फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ के रूप में डॉ. कार्तिक बघेल एवं डॉ. ऋतुराज सिंह सहित 200 से अधिक चिकित्सकगण विभिन्न बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार करेंगे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इस नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठावें एवं गंभीर से गंभीर बीमारियों के संबंध में विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर स्वास्थ्य लाभ लेवें। स्वास्थ्य शिविर के प्रचार-प्रसार एवं व्यवस्था में डॉ. व्ही. के. पैगवार एवं विनोद गढ़े का विशेष योगदान रहा है।
ज्ञात हो कि इस वर्ष भी सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का आयोजन 23, 24, 25, 26 एवं 27 दिसंबर तक किया गया है जिसका विधिवत शुभारंभ स्वास्थ्य शिविर के पश्चात 24 दिसंबर को किया जाएगा। विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी वृहद कैरियर मार्गदर्शन एवं उन्मुखीकरण, शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित स्टाल, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा, गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन, युवा सम्मेलन, आदर्श सामूहिक गौरव विवाह के साथ अन्य विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया है।
रबी फसल के लिए 10 जनवरी से मिलेगा पानी
जांजगीर-चांपा, 20 दिसंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में रबी सिंचाई वर्ष 2024 का कार्यक्रम निर्धारण हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में रबी वर्ष 2024 के सिंचाई कार्यक्रम, रबी वर्ष 2024 लक्ष्य सिंचाई निर्धारण, रबी फसल हेतु आवश्यक खाद, बीज, कीटनाशक आदि जलाशयों में उपलब्धता जल भराव, फसल का लक्ष्य निर्धारण बैठक में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने, जल संसाधन विभाग के जलाशय एवं अन्य रकबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने एवं कृषक प्रतिनिधियों के सुझावों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने कृषि, मार्कफेड एवं बीज निगम के अधिकारियों को खाद, बीज एवं कीटनाशक की आवश्यकता का आंकलन कर आवश्यकता के अनुसार भंडारण करने तथा समय पर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल संभाग जांजगीर ने बताया कि हसदेव बांगो जलाशय में कुल जल भराव क्षमता का 73.20 प्रतिशत है। बैठक में रबी सिंचाई वर्ष 2024 हेतु 10 जनवरी 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक कृषकों की मांग के अनुसार पानी प्रवाहित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसानों के लिए मनरेगा से कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 20 दिसंबर। भारत शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में मंगलवार को जिले के विकासखंड अकलतरा के ग्राम पंचायत तागा, पौना, नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भड़ेसर, भांठापारा धनेली, मुनुंद, विकासखंड पामगढ़ के ग्राम कोसा, डिघोरा, बम्हनीडीह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोंठी, पिपरदा एवं बलौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नवापारा ब, बछौद में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ में लगे एलईडी द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया एवं हितग्राहियों को केन्द्रीय पोषित योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों तथा मौजूद जनसमूह को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। पात्र हितग्राहियों का सरकारी योजना से लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, फसल बीमा, स्वायल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे बताये। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने उत्साह से शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस, एवं बुद्धिमत्ता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाना है। इसके तहत 5 बालक, बालिकाओं को 25 हजार तथा प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किया जाएगा।
इस पुरस्कार हेतु 2023 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित है। ऐसे वीर बालक-बालिकाएं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना 1 जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 के मध्य अद्भुत वीरता का कार्य किया हो, किसी दूसरे की जान बचाने का पराक्रम किया हो, को सम्मानित किया जाता है।
राज्य वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला- जांजगीर-चांपा (छ0ग0) में कार्यालयीन समय पर 29 दिसंबर 2023 तक अनिवार्य रूप से आवेदन प्रेषित कर सकते है। आवेदन निर्धारित समयावधि में जमा नहीं किए जाएंगे वे आवेदन अस्वीकृत किये जा सकेंगें। अपूर्ण अथवा ऐसे आवेदन पत्र जो सक्षम प्राधिकरण एवं जिला कलेक्टर द्वारा प्रमाणित/सत्यापित न हो अथवा जिसके साथ आवश्यक सहायक अभिलेख ना हो विचारणीय नहीं होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 20 दिसंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेटोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि भारत सरकार द्वारा केन्द्र शासन की प्रमुख योजनाओं, गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा सके। इसके लिए केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं स्वच्छ भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में कार्य किया जाना है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से कार्य किया जाएगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम, तहसीलदार, नोडल अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने एवं साप्ताहिक निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बारदाने की स्थिति, धान उठाव की स्थिति की जानकारी ली एवं इसके साथ ही धान का उठाव तेजी से कराना सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने एवं आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरण, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, नक्शा बटांकन अन्य राजस्व कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए समय सीमा में शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जन शिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में मनरेगा, पीएम आवास, एसबीएम, आधार सीडिंग, जल-जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, वन विभाग, समाज कल्याण सहित विभिन्न अन्य विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, जिला पंचायत सीईओ आर के खुंटे, सर्व एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।
हितग्राहियों को योजनाओं का मिला लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 18 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का 16 दिसंबर को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से इस प्रदेशव्यापी आयोजन में उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा अंतर्गत ग्राम पुटपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जांजगीर-चांपा लोकसभा के सांसद गुहाराम अजगले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण चंदेल, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ आर के खूंटे, गुलाबसिंह चंदेल, अमर सुल्तानिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सांसद गुहाराम अजगले ने कहा कि भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ हमारे जिला जांजगीर चांपा के ग्राम पुटपुरा से हो रहा है। आज हमारे राज्य में ही नहीं पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के माध्यम से आम लोगो को शासन की योजनाओं की जानकारी मिलेगी तथा उन्हें लाभ प्राप्त होगा। सांसद श्री गुहाराम अजगले ने उपस्थित सभी नागरिकों को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाकर जानकारी दी गयी एवं पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया तथा जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए गए। इसके अलावा शिविर में उज्ज्वला योजना के तहत 23 हितग्राहियों को कनेक्शन प्रदान किया गया एवं डिजिटल इंडिया भू अभिलेख अंतर्गत ग्राम पुटपुरा के समस्त राजस्व रिकार्ड को ऑनलाइन किया गया है, जिससे आमजन नक्शा खसरा को ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके साथ ही हितग्राहियों को खसरा बी-1, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही विकासखंड अकलतरा के ग्राम पंचायत तिलई में, बलौदा के ग्राम पंचायत चारपारा में, बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत हथनेवरा में और पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मुलमुला में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
200 से अधिक डॉक्टर करेंगे विभिन्न बीमारियों की जांच एवं उपचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 18 दिसंबर। सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के प्रथम दिवस 23 दिसंबर को सूर्यांश मेगा मैडिकल कैम्प एवं कृत्रिम अंगदान एवं कैलिपर मापन शिविर का आयोजन प्रात: नौ बजे से सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण, गौरव ग्राम सिवनी में किया गया है जिसमें दिल्ली, रायपुर और अन्य महानगरों के कैंसर सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ एवं अन्य वरिष्ठ एवं अनुभवी विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा कैंसर रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, किडनी रोग एवं अन्य गंभीर बीमारियों का चिकित्सकीय परीक्षण, प्राथमिक उपचार एवं उचित सलाह के साथ समुचित दवाओं का वितरण सहित नियमित उपचार हेतु परामर्श देगें।
सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के प्रथम दिवस 23 दिसंबर को मेगा मैडिकल कैम्प व कृत्रिम अंग एवं कैलिपर निर्माण शिविर का आयोजन किया गया है।
इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के तौर पर दिल्ली एम्स एवं अमृता अस्पताल रायपुर के कैंसर सर्जन विशेषज्ञ डॉ. भरत भूषण खुर्से, डॉ. पुष्पेंद्र पटेल के साथ करूणा श्री केंसर अस्पताल के डॉ. नीलम लदेर एवं डॉ. प्रशान्त कसेर, डॉ. भूपेंद्र कुमार पटेल रोगियों का परीक्षण कर उपचार करेंगे।स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. चंद्रकला गढ़ेवाल, डॉ. संध्या गढ़ेवाल, डॉ. पुष्पा खरसन, डॉ. मीनू खुर्से, डॉ. ज्योति प्रभाकर के साथ जीवांश अस्पताल कटघोरा के डॉ. सिलेश्वरी कंवर बनर्जी स्त्री एवं प्रसूति रोगों का परीक्षण एवं उपचार करेंगे। सामान्य बिमारियों के लिए जनरल फिजिशियन डॉ. प्रहलाद गढ़ेवाल, डॉ. अनिल जगत, डॉ. संजय खरसन, एम्स रायपुर के डॉ. अनिल लटियार, डॉ.आलोक मंगलम, डॉ. अनिल बनर्जी, डॉ. रमेश सूर्यवंशी, डॉ. हेमशिखा ताम्ब्रे, डॉ. शहबाज खाण्डा चिकित्सा शिविर में उपलब्ध रहेंगे। प्लास्टिक सर्जन के तौर पर डॉ. गुलाब प्रधान, डॉ. गजेंद्र वैष्णव एवं डॉ. मनोज जोगी परामर्श देंगे। हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. राजेश वस्त्रकार व डॉ. प्रफुल्ल चौहान अस्थि से संबंधित बिमारियों का उपचार करेंगे।
चिकित्सा शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजमोहन जागृति एवं किलकारी अस्पताल जांजगीर के डॉ. हरीश पटेल शिशुओं से संबंधित रोगों का उपचार करेंगे। नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के तौर में डॉ. सरोज कच्छप, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ के रूप में डॉ. कुशल गढ़ेवाल (भोपाल) सिम्स बिलासपुर में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनोद तामकनंद, डॉ. यू. के. मरकाम, डॉ. आकाश सिंह राणा एवं डॉ. रेशम सिंह रत्नाकर संबंधित रोगों का उपचार करेंगे। इसी तरह शिविर में पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी राठौर एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में मोहित नेत्रालय जांजगीर के डॉ.मनोज राठौर नेत्र संबंधी रोगों की जांच एवं उपचार करेंगे। मेडिकल मेगा कैंप में सामान्य रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. रमेश सरवन, डॉ. गिरिवर झलरिया, डॉ. विनोद सूर्यवंशी, डॉ. रमेश सूर्यवंशी, डॉ. सुमन गोयल, डॉ. वैशाली चौरसिया, डॉ. अरविंद सूर्यवंशी, डॉ. प्राची करियारे, डॉ. आशीष भास्कर, डॉ. गरिमा, डॉ. भूपेंद्र झलरिया एवं डॉ. देवेन्द्र चौरसिया विभिन्न रोगो का उपचार करेंगे। दांत के विभिन्न बिमारियों का उपचार दंत रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. व्ही. के. पैगवार, डॉ. सुनील सूर्यवंशी, डॉ. सुशील सूर्यवंशी, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. सुरेश प्रभाकर, डॉ. सुनील लटियार, डॉ. हेमलता भास्कर, डॉ.अमित सक्सेना, डॉ. प्रज्ञा सुबेदार, डॉ. मोनिका लटियार एवं डॉ. निशांत सूर्यवंशी दांत से संबंधित बिमारियों का उपचार करेंगे। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. परस शर्मा, डॉ. संजय खरे, डॉ. अजय भारती, डॉ.दर्शना भारती, डॉ. भूपेंद्र मनारे एवं डॉ. आशीष खरसन आयुर्वेद दवाओं द्वारा एवं होम्योपैथी विशेषज्ञों में डॉ.विजय आनंद बघेल, डॉ. रथराम पालेकर, डॉ. अरुण कौशिक, डॉ. सुरभि राजगीर, डॉ. शुभांगी राजगीर, डॉ. संतनदास हंसराज, डॉ. शशि सूर्यवंशी, डॉ. सावित्री होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा विभिन्न रोगों का उपचार करेंगे। इसी तरह फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ के रूप में डॉ. कार्तिक बघेल एवं डॉ. ऋतुराज सिंह पैथौलाजी विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. मंजूला लदेर एवं डॉ. अश्वनी राठौर एवं हृदय रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. पार्थ स्थापक हृदय रोग सहित 200 से अधिक चिकित्सकगण विभिन्न बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार करेंगे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इस नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठावें एवं गंभीर से गंभीर बीमारियों के संबंध में विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर स्वास्थ्य लाभ लेवें। विगत वर्ष के मेगा स्वास्थ्य शिविर में हजारों नागरिकों ने विभिन्न विशेषज्ञों से स्वास्थ्य परीक्षण एवं कृत्रिम अंग व कैलिपर निर्माण शिविर का लाभ उठाया था।
ज्ञात हो कि इस वर्ष भी सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का आयोजन 23, 24, 25, 26 एवं 27 दिसंबर तक किया गया है जिसमें विगत वर्षों के भांति वृहद कैरियर मार्गदर्शन एवं उन्मुखीकरण शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित स्टाल, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा, गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन, युवा सम्मेलन, आदर्श सामूहिक गौरव विवाह के साथ अन्य विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया है।
जांजगीर-चांपा, 17 दिसंबर। अग्निवीर भर्ती के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के 5 जिलों (जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली और बेमेतरा) के कुल 1269 युवाओं को प्रथम दिन के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये थे, जिसमें 1076 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की। जिसमें 428 युवाओं ने दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
कलेक्टर ऋ चा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस लाइन खोखराभाठा पहुंचकर अग्निवीर सेना भर्ती एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सेना भर्ती में भाग ले रहे अभ्यर्थियों से चर्चा की तथा उनका उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी। सेना भर्ती कार्यालय से श्री राधे श्याम ने बताया कि दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
जांजगीर-चांपा, 16 दिसंबर। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत ऐसे असंगठित श्रमिक जिनका पंजीयन 31 मार्च 2022 को अथवा पूर्व हुआ हो तथा दुर्घटनागत कारणों से पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता 31 मार्च 2022 को अथवा पूर्व हुई हो, को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ एक्सग्रेसिया के रूप में दिया जाना प्रावधानित है। एक्सग्रेसिया के रूप में पात्र हितग्राहियों को मृत्यु एवं स्थायी दिव्यांगता पर सहायता राशि 2 लाख रूपए एवं आंशिक दिव्यांगता पर राशि 1 लाख रुपए प्रदाय किया जाना प्रावधानित किया गया है। इस योजना से लाभ प्राप्त करने हेतु कार्यालय श्रम पदाधिकारी, जिला-जांजगीर-चांपा में कार्यालयीन समय में पंजीकृत हितग्राही का आधार कार्ड, ई-श्रम पंजीयन कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु के कारण संबंधी चिकित्सा प्रमाण पत्र, थाने में दर्ज प्राथमिकी या पंचनामा, शव परीक्षण (पोस्टमार्टम) रिपोर्ट के साथ दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है।
इस हेतु दावा आपत्ति 29 फरवरी 2024 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय श्रम पदाधिकारी, जिला-जांजगीर-चांपा से सम्पर्क किया जा सकता है।
जांजगीर-चांपा, 16 दिसंबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 22 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई. सक्ती (नंदेली भाठा) में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजक न्यूट्रीन्टी काप केयर प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव, ग्रुप लीडर, एवं टीम लीडर के पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। उक्त पद हेतु शैक्षणिक सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव, हेतु पद के लिये 12वी स्नातक कृषि निर्धारित किया गया है।
चयनित आवेदक का कार्यक्षेत्र सक्ती, खरसिया रहेगा। उक्त प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप भाग ले सकते है अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
किसानों से चर्चा कर ली सुविधाओं की जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 16 दिसंबर। शासन के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही धान खरीदी का जायजा लेने संभाग आयुक्त के डी कुंजाम धान उपार्जन केंद्र खटोला, कोटगढ़ एवं जावलपुर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने वहां समिति प्रभारी से कुल धान खरीदी की मात्रा, मिलर्स द्वारा उठाव की स्थिति, पंजीकृत किसानों एवं धान क्रय कर चुके किसानों की संख्या, धान की गुणवत्ता, बारदाना की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से बातचीत की और उपार्जन केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। किसानों ने बताया कि उपार्जन केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
संभागायुक्त ने धान खरीदी प्रभारी को शासन के निर्देशानुसार निर्धारित मात्रा में धान खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय पर तौल एवं बारदाना वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलना चाहिए और किसानों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। उन्होने धान के उठाव में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 16 दिसंबर। अग्निवीर भर्ती के पहले दिन छत्तीसगढ़ के 03 जिलों (बिलासपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती) के कुल 815 युवाओं को प्रथम दिन के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये थे, जिसमें 680 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की। जिसमें 244 युवाओं ने दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सेना भर्ती कार्यालय से राधे श्याम ने बताया कि दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्रवाई और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा और सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारुरूप से चल रही है तथा युवाओं में इस रैली भर्ती के प्रति अपार उत्साह देखा जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय ने अपील की है भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है, जालसाजो के झांसों में न आए।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 33 जिलों के लिए आयोजित सेना भर्ती के लिए 6853 युवाओं ने सी ई ई परीक्षा उत्तीर्ण की है।
प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह एवं नवनिर्वाचित विधायकों सहित अफसरों को किया आमंत्रित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 16 दिसंबर। पांच दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित पांच दिवसीय महामहोत्सव के आमंत्रण के लिए 14 दिसंबर को सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के प्रतिनिधि मंडल व समाज के प्रबुद्धगण रायपुर जाकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने उन्हें उद्घाटन समारोह में आने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को महामहोत्सव के लिए आमंत्रित किया। डॉ. रमन सिंह ने महामहोत्सव में इस बार सहभागिता करने का आश्वासन देते हुए पूर्व में उनके मुख्य आतिथ्य में आयोजित महामहोत्सव को स्मरण करते हुए पुन: आगमन के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं रायगढ़ के विधायक ओ.पी. चौधरी से मुलाकात कर उन्हें महामहोत्सव के लिए आमंत्रित किया।
प्रतिनिधि मंडल में सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षक गण ए.आर. सूर्यवंशी, आर. एल. सूर्यवंशी, विजय खरे, टी.सी. रत्नाकर, राजेश ढोसले, चंद्र प्रकाश सूर्या, हरदेेव टंडन, आचार्य शिव प्रधान, दुखु राम गोयल, सुखराम गरेवाल, मोहरसाय खरसन, देेव कुमार सूर्यवंशी, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, रामनारायण प्रधान, संजय पैगवार, बी.आर. सत्यार्थी, विनोद मंजारे, संजय लसार, एस.एस. गायकवाल, बजरंग लाल सोनवानी सहित सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्य गण शामिल हैं। पांच दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले, नवनिर्वाचित विधायक चरणदास महंत सक्ती, व्यास कश्यप जांजगीर चांपा, रामकुमार यादव चंद्रपुर, राघवेन्द्र सिंह अकलतरा, बालेश्वर साहू जैजैपुर, शेषराज हरबंश पामगढ़, पूर्व विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, यनीता यशवंत चंद्रा अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर, भगवानदास गढ़वाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर, घनश्याम रात्रे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रतनपुर, रेशमा विजय सूर्यवंशी अध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार, राम किशुन सूर्यवंशी अध्यक्ष नगर पंचायत सारागांव, संजय कुमार गढ़ेवाल अध्यक्ष सूर्यवंशी समाज सहित जिले के समस्त जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक पदाधिकारीगण मंचासीन होंगे।
ज्ञात हो कि इस वर्ष महामहोत्सव के प्रथम दिवस 23 दिसंबर को मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न बीमारियों के चिकित्सक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए उपलब्ध रहेंगे जिसमें जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के अलावा बिलासपुर, कोरबा एवं रायपुर के मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पतालों के विशेषज्ञ भी नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे। द्वितीय दिवस 24 दिसंबर को भव्य शुभारंभ एवं नागरिक अलंकरण सम्मान समारोह के पश्चात कैरियर मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
24 दिसंबर को शाम आठ बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें तिरोड़ी मध्यप्रदेश के दिनेश देहाती एवं गोंदिया महाराष्ट्र के सरिता सरोज के साथ मीर अली मीर रायपुर, कृष्णा भारती नांदगांव, मिलन मलरिहा मल्हार, भैया लाल नागवंशी जांजगीर, लक्ष्मी करियारे जाँजगीर, खम्हन सरवन सिवनी, यशवंत सूर्यवंशी यश दुर्ग, रामनारायण प्रधान चाम्पा, प्रो.गोवर्धन सूर्यवंशी बतौली (सरगुजा), उमाकांत टैगोर जांजगीर कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संयोजन एवं संचालन जाँजगीर के कवि सुरेश पैगवार करेंगे।
तृतीय दिवस 25 दिसंबर को जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया है। इसके पश्चात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दो श्रेणियों में होगा प्रथम कनिष्ठ श्रेणी में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी एवं द्वितीय स्नातक स्तर के प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। इसके बाद प्रतिभा सम्मान, युवा सम्मेलन, शारीरिक सौंदर्य एवं सौष्ठव प्रतियोगिता, परिवार परिचय, सम्मान समारोह एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण होगा। महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस 26 दिसंबर को समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशाल शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।
इस वर्ष शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा सूर्यांश धाम खोखरा से निकल कर महा महोत्सव स्थल सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश धाम- सिवनीं तक पहुंचेगी जिसमें समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले पंच परमेश्वरों की झांकी सात सफेद घोड़ों पर आरूढ़ होकर झांकी शहर के मुख्य मार्गों से होकर महामहोत्सव स्थल सिवनी पहुंचेगे। महामहोत्सव स्थल पर समाज के युवक-युवतियों का आदर्श सामूहिक विवाह किया जाएगा। महामहोत्सव की अंतिम दिवस 27 दिसंबर को समापन समारोह के अंतर्गत सूर्यांश साधकों एवं कार्यकर्ताओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि 23, 24, 25, 26 एवं 27 दिसंबर को आयोजित महामहोत्सव के लिए विभिन्न स्टालों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के नवाचारी गतिविधियों एवं शासन की अनेक योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले स्टाल लगाने की तैयारी प्रगति पर है। महामहोत्सव स्थल का सौंदर्यीकरण ओडिशा एवं स्थानीय कलाकारों सहित कई राज्यों के कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है। महामहोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार गांव-गांव में किया जा रहा है जिसके लिए जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन आयोजन कर उन्हें सौंपा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 15 दिसंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने धान खरीदी केंद्र, तहसील कार्यालय सारागांव एवं स्कूल का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर ने आज धान खरीदी केंद्र कोसमंदा, कमरीद, सारागांव, चोरिया और लखाली का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने खरीदी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने तहसील कार्यालय सारागांव का निरीक्षण कर उपस्थित अधिवक्तागण एवं पक्षकारों से मुलाकात कर चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। इसके साथ अपर कलेक्टर वैद्य ने प्राथमिक शाला सरवानी में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चांपा नीरनिधि नंदेहा उपस्थित थे।
जांजगीर चांपा, 15 दिसंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने धान उपार्जन केन्द्र राहौद का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र में कांटा-बांट, नापतौल, बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग, सीसीटीवी कैमरा, रखरखाव, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता, किसानों का आधार लिंकिंग, टोकन के आधार पर धान खरीदी का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की सतत निरागनी रखने तथा कोचियों एवं बिचौलियों से अवैध धान की खरीदी-बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पामगढ़ आर के तंबोली, जिला खाद्य अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जांजगीर चांपा, 15 दिसंबर। तहसील पामगढ़ के ग्राम कोसला के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन करने हेतु इच्छुक एजेंसी ग्राम पंचायत, वन समिति, महिला स्व. सहायता समूह, अन्य पात्र संस्थाओं से आवश्यक दस्तावेज व प्रस्ताव सहित 28 दिसम्बर 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) पामगढ़ आवेदन में आमंत्रित किया गया है। नियत अवधि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा आधे-अधूरे आवेदन पत्र को अमान्य किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 15 दिसंबर। कृषि विज्ञान केन्द्र, जांजगीर-चांपा के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे विकासखण्ड पामगढ़ के ग्राम-बारगांव के कृषक कुंवर सिंह मधुकर को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा लखपति कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि कुवर सिंह मधुकर जी सन् 2019-20 से साग-सब्जी की उन्नत कृषि का कार्य कर रहे है। उद्यानिकी विभाग के सहयोग से बारगांव में खेती प्रारंभ की। कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर-चांपा के वैज्ञानिक के मार्गदर्शन से वे जिले के प्रथम लखपति कृषक के सम्मान से गौरान्वित हुये। उनके द्वारा 16 एकड़ में साग-सब्जियों की उन्नत खेती की जाती है। जिसमें प्रमुखत:-बैंगन, टमाटर, गोभी, कदुवर्गीय सब्जियां ली जा रही है। बेमौसम सब्जी की खेती हेतु 2 शेड नेट हाउस की भी स्थापना उद्यानिकी विभाग के सहयोग से की गई है। साथ ही साथ ड्रिप सिंचाई, व्यवस्था व कृषि की उन्नत तकनीक को अपनाकर उन्होंने ये सफलता अर्जित की है। कुंवर सिंह मधुकर ने इस सफलता का श्रेय कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों व उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दिया। उनके द्वारा बताया गया कि वैज्ञानिकों का सहयोग व मार्गदर्शन समय-समय पर मिलते रहने से ही उन्होंने लखपति कृषक होने का गौरव प्राप्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 15 दिसंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में खनिज विभाग के उडऩदस्ता दल प्रभारी उत्तम प्रसाद खूँटे, खनिज निरीक्षक द्वारा जिला जॉजगीर चांपा के शिवरीनारायण, बिर्रा, बम्हनीडीह एवं पीथमपुर क्षेत्र में खनिजों के अवैध परिवहन वाहनों व अवैध भण्डारण करने वाले स्थलों का औचक जाँच किया गया।
खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि जिले में अवैध परिवहन करने वाले खनिज रेत के 7 प्रकरण (5 ट्रैक्टर, 2 हाईवा) दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में खनिजो के अवैध परिवहन करने वाले 07 वाहनों को जब्त कर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जावेगी समस्त वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जाँच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जांजगीर-चांपा, 9 दिसंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आपदा मृत्यु के 04 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है। जिले की तहसील बलौदा के ग्राम खैजा निवासी ममता यादव की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पति उमेंद राम अहीर, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम मिसदा के पीला बाबू यादव की अकाशिय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी अनिता बाई, तहसील पामगढ़ के ग्राम चण्डीपारा के रामलाल यादव की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी कुमारी बाई और तहसील बम्हनीडीह के ग्राम कपिस्दा के रामचरण धीवर की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी सरिता धीवर को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।