छत्तीसगढ़ » सरगुजा
ओम प्रकाश, अजय जामवाल सहित भाजपा के कई दिग्गज होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 जनवरी। भाजपा कार्यालय संकल्प भवन अंबिकापुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि अंबिकापुर में आगामी 20 एवं 21 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से भाजपा का मिशन 2023 के चुनाव तैयारियों का आगाज हो जाएगा। इसके पूर्व वर्ष 2016 के जून महीने में अंबिकापुर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसकी जमकर तारीफ हुई थी।
6 साल बाद 2023 चुनावी वर्ष में प्रदेश नेतृत्व ने पुन: सरगुजा को यह जिम्मेदारी दी है। वरिष्ठ नेताओं ने इसे सफल बनाने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के दिग्गज नेता राष्ट्रीय पदाधिकारी ओम प्रकाश माथुर, अजय जामवाल, शिव प्रकाश, नितिन नबीन सहित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व अन्य दिग्गज नेता शामिल होंगे। रेणुका सिंह ने कहा कि चुनावी वर्ष होने के कारण अंबिकापुर में आयोजित कार्यसमिति की बैठक काफी महत्वपूर्ण है।
वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में क्या एजेंडे होंगे और कैसे कांग्रेस को पटखानी देना है, इसके लिए रोड मैप बनाया जाएगा। रेणुका सिंह ने कहा कि हम अपनी खोई हुई सीट को हासिल कर छत्तीसगढ़ में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे।
अंबिकापुर में आयोजित वर्ष 2023 में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का नेतृत्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के हाथों में है, इसलिए रेणुका सिंह इस बैठक में कोई भी कसर नहीं छोडऩा चाहती है, इसके लिए वह स्वयं व भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ व्यापक तैयारी में लगी हुई है।
जनजाति सम्मेलन में 50 हजार से अधिक लोग पहुंचेंगे
प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उपरांत दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक जनजाती अधिकार महासम्मेलन होगा, जिसमें 50 हजार से अधिक लोग उपस्थित होंगे। जनजाति सम्मेलन में धर्मांतरण सहित अन्य मुद्दे उठाए जाएंगे।
वार्ता के दौरान रेणुका सिंह ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में 12 जातियां ऐसी थी, जिन्हें लिपिक त्रुटि के कारण संवैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं हो रहा था। लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा का बजट सत्र 30 जनवरी से प्रारंभ होने वाला है उसमें भी पारित हो जाएगा। बहुत शीघ्र बिंझीया, पंडो सहित अन्य जनजातियों को लाभ मिलने वाला है।
अंबिकापुर-दिल्ली निजामुद्दीन ट्रेन बहुत जल्द होगा पैसेंजर में तब्दील
प्रेस वार्ता के दौरान रेणुका सिंह से प्रेस वार्ता में पूछा गया कि आपके संसदीय कार्यकाल के लगभग 4 वर्ष पूरे होने वाले हैं इस वर्ष की क्या कार्ययोजना है? प्रश्न के संदर्भ में उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे काम नियमित होते रहते हैं, हमने बड़ा काम अंबिकापुर से दिल्ली निजामुद्दीन ट्रेन चलाकर किया है। जो काम वर्षों से लोग नहीं कर सके, उसे मैंने किया है। अभी सप्ताह में 1 दिन अंबिकापुर निजामुद्दीन दिल्ली तक ट्रेन चल रही है और 5 महीने तक इसका ट्रायल हो गया है,खुशी की बात है। बहुत जल्दी उक्त ट्रेन पैसेंजर ट्रेन के रूप में तब्दील होगा अब ट्रेन 3 दिन फिर प्रतिदिन चलने के आसार हैं।
मई में प्रधानमंत्री को सरगुजा आने का दिया है न्योता
वार्ता के दौरान रेणुका सिंह ने कहा कि अंबिकापुर-रेणुकूट, अंबिकापुर-बरवाडीह एवं अंबिकापुर गढ़वा तक के सर्वे का काम अंतिम चरण में है। वह 5 जनवरी को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इसके बारे में बताना बताया और कहा कि मई महीने में सरगुजा आने का न्योता प्रधानमंत्री को दिया है, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री के कर कमलों से इस कार्ययोजना की शुरुआत होगी, इसके लिए बजट में 55 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। चिरमिरी से नागपुर तक 11 किलोमीटर रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण में आ रही दिक्कत को लेकर रेणुका सिंह ने रेलवे मंडल के अधिकारियों से बात करने की बात कही।
पत्रकारों के प्रश्न भारत माला परियोजना में सरगुजा की कौन सी सडक़ शामिल की गई है तो उन्होंने कहा कि अंबिकापुर से बनारस एवं अन्य एनएच को शामिल करने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। केंद्र सरकार स्टेट सरकार से पत्र व्यवहार कर रही है।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 1 लाख 17 हजार गांव चिन्हित
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत काल पर गांव को विकसित करने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ में 1 लाख 17 हजार गांव चिन्हित किए गए हैं, जिनके खाते में 20 लाख 39 हजार की राशि आएगी। उक्त राशि से 14 तरह के काम गांववाले अपने गांव के विकास में कर सकेंगे।
रेणुका सिंह ने कहा कि जिसने गांव का विकास करने का वादा किया था उन्होंने कुछ नहीं किया हमने बिना वादा किए गांव के विकास के बारे में सोचा है। रेणुका सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास का काम रोक रखा है जिससे जनता काफी परेशान हैं। भाजपा ने मोर मकान मोर अभियान गांव गांव में चला रही है जिसमें लोगों का अपार समर्थन मिला है। जनता आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को इसका मुंह तोड़ जवाब देगी। अंबिकापुर में हवाई जहाज सेवा शुरू होने को लेकर रेणुका सिंह ने कहा कि रनवे का काम पूरा नहीं हुआ है, इसके अलावा अन्य काम भी प्रक्रियाधीन है जिसे पूरा करने 90 करोड़ दिए गए हैं, बहुत जल्द कार्य पूर्ण होंगे। संभवत: अप्रैल-मई तक हवाई सेवा यहां से प्रारंभ हो जाएगी।
प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश सोनी, अनिल सिंह मेजर, अभिमन्यु गुप्ता, रूपेश दुबे सहित अन्य मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 जनवरी। भारत सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना के तहत 100 से 120 दिनों का काम ग्रामीण इलाकों के लोगों को आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए रोजगार मुहैया कराया जाता है, लेकिन सरगुजा जिले में मनरेगा योजना के तहत मुर्दे भी अब काम करने जा रहे हैं, ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं, क्योंकि 2018 में मौत हो जाने के बाद 2021 में मनरेगा योजना के तहत काम करने के बाद की राशि खाते में डाली दी गई है।
दरसअल, सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के ग्राम पंचायत बिलासपुर की रहने वाली सबीना सोनवानी के पति की मौत 2018 में हो गई, साथ ही दादी सास की भी 2018 में मौत हो जाने पर यह परिवार जैसे-तैसे अपना जीवन यापन कर रहा है।
इधर, जब इस बात की जानकारी लगी कि इंदरनाथ और केन्दी बाई की मौत होने के बाद जब उनके खाते में मनरेगा योजना के तहत 2021 में काम करने की राशि उनके खाते में आ गई है तो परिवार अचंभित रह गया।
मृतक की पत्नी सबीना सोनवानी ने बताया कि उसके पति कभी कभार मनरेगा में काम करने जाते थे। अधिकतम घर का ही कामकाज करते थे और घर में ही रहते थे। उनकी मृत्यु बुखार से हुई थी, उनके खाते में कैसे पैसा आया, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।
केन्दी बाई कभी मनरेगा योजना के तहत काम करने नहीं गई थी, वहीं इंदर नाथ रोजाना काम करने मनरेगा योजना के तहत जाते भी नहीं थे तो फिर इनके खाते में रुपए कैसे आ गए।
जिले में बैठे मनरेगा के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इस तरह के कारनामे सामने आते रहते हैं, लेकिन मौत हो जाने के बाद उनके खाते में राशि चले जाना सबसे बड़ी लापरवाही देखी जा रही है।
इस मामले को लेकर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है, इसकी जांच करवाई जाएगी और जो भी उचित कार्रवाई होगी।
पुलिस और बैंक प्रबंधक के समझाइश के बाद किसान हुए शांत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 16 जनवरी। सरगुजा जिला के लखनपुर नगर के जिला सहकारी बैंक में 2 दिनों से किसानों को पैसे नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने नेशनल हाईवे 130 सडक़ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल छत्तीसगढ़ में किसान अपनी धान को मंडी में बेचकर रुपए लेने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में जा रहे हैं, लेकिन बैंक में रुपए नहीं होने की वजह से किसान बैरंग वापस लौट रहे हैं. जिससे परेशान किसानों ने आज नेशनल हाईवे 130 सडक़ पर चक्का जाम किया और बैंक प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
सडक़ जाम कर प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए।लखनपुर पुलिस व बैंक प्रबंधक के समझाइस के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 04 पैलेस रोड स्थित जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक लखनपुर में 13 जनवरी शुक्रवार को लहपट्रा,पुहपुटरा,नीम्हा समिति के सैकड़ों बैंक में पैसा आहरण करने आए थे। परंतु जिला सहकारी बैंक में पैसा नहीं होने की स्थिति में सैकड़ो किसानों को बैरंग वापस घर लौटना पड़ा।
16जनवरी को पैसा निकालने बैंक पहुंचे किसानो को दोपहर 3 बजे तक पैसा नहीं दिया गया।जब इस संबंध में किसानों ने बैंक मैनेजर से बात की तो उनके द्वारा कहा गया कि ऊपर से पैसा नहीं आया जिस कारण से आप किसानों को पैसा नहीं दिया जा रहा है। दूरदराज से आए किसान भडक़ उठे और पैलेस रोड जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारे लगाने लगे। मामला बिगड़ता देख जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक कमल नयन पांडेय ने लखनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया साथ ही बैंक प्रबंधक कमलनयन पांडे के द्वारा दूरदराज से आए ग्रामीण किसानों को 1 घंटे के भीतर पैसे देने का आश्वासन दिया जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया । क्षेत्र के किसानों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक में पैसा नहीं होने की स्थिति में दूरदराज से आए किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसान भूखे प्यासे लाइनों में खड़ा होकर पैसे निकालने का इंतजार करते हैं। किसी किसान के घर में कोई बीमार है तो किसी किसान को रवि फसल की खेती के लिए पैसे की जरूरत है। वही किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बैंक में आए दिन पैसा निकालने आने वाले किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जिला सहकारी बैंक प्रबंधक कमलनयन पांडे के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को बैंक में पैसा आने वाला था,किन्ही कारणों से पैसा नहीं आ पाया इसलिए कुछ किसानों को भुगतान किया गया था।राशि खत्म होने उपरांत किसानो को सोमवार को पैसा देने कहा गया था। 1 घंटे के भीतर पैसा आ रहा है और इसके बाद किसानों को भुगतान किया जाएगा।
खाद्य मंत्री ने किया लुण्ड्रा-गणवीरा-बिलासपुर सडक़ निर्माण का भूमिपूजन'
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 जनवरी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को बतौली जनपद के ग्राम पंचायत शिवपुर में लगभग 26 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले सडक़ का भूमिपूजन किया। लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 19.50 किलोमीटर लुण्ड्रा-गणवीरा-बिलासपुर सडक़ उन्नयन एवं मजबूतीकरण का कार्य किया जाएगा।
खाद्य मंत्री ने कहा कि बहुत दिनों से इस बहुप्रतीक्षित सडक़ को बनवाने की मांग चल रही थी। सडक़ बन जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास भी होगा। हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहले किसानों की खुशहाली के लिए ऋणमाफी का फैसला किया। इसके पश्चात सभी किसानों से समर्थन मूल्य में धान खरीदी में अतिरिक्त राशि 500 रुपये राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदान किया।
उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा धान का दाम छत्तीसगढ़ में दिया जा रहा है। कोरोनाकाल में जहां लोग एक दूसरे को हाथ लगाने से डरते थे, हमने स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी लोगों की सेवा की। शासन ने मुझे खाद्य विभाग की जिम्मेदारी दी। छत्तीसगढ़ में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। हमने अमीर हो या गरीब सभी का राशनकार्ड बनाया गया। कोरोनाकाल से लेकर अब तक सभी पात्र राशनकार्ड धारियों को नि:शुल्क चावल का वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, एसडीएम रवि राही, तहसीलदार नीलू भगत, जनपद सीईओ विजयनारायण श्रीवास्तव, बीईओ श्री मेशपाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 जनवरी। मध्यप्रदेश से अपने एक साथी के साथ अंबिकापुर मजदूरी करने आई महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला के द्वारा कोतवाली थाने में दी गई शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
इस मामले में सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि ई रिक्शा में बैठाने के नाम से कुछ लोगों ने महिला को बहला-फुसलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश जारी है। पुलिस जांच कर रही है।
अम्बिकापुर, 16 दिसंबर। शहर के गुदरी गली स्थित सेंट्रल बैंक के सामने आधार फाइनेंशियल कंसलटेंसी का शुभारंभ आज 17 जनवरी मंगलवार दोपहर 1:30 पर किया जा रहा है । संस्था के निदेशक विवेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा पर्सनल लोन ,बिजनेस लोन, प्रॉपर्टी लोन ,एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन ,जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, फाइनेंस एवं रिफाइनेंस के परामर्श व प्रोसेस लोगों को उचित ब्याज दर पर वह भी कम प्रोसेसिंग फीस के साथ उपलब्ध कराया जाएगा । संस्था निदेशक श्री सिंह के द्वारा शुभारंभ समारोह में शामिल होने की अपील व अधिक से अधिक लाभ लेने की बात भी कही गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 जनवरी। उड़ीसा में आयोजित ब्यूटी इक्पो सीजन 7- 2023 में अंबिकापुर के होली क्रॉस स्कूल में पढऩे वाली कक्षा आठवीं के छात्रा अक्षिता डबराल को फैशन आइकॉन के खिताब से नवाजा गया।
अक्षिता ने फैशन आईकॉन का खिताब अपने नाम कर नगर को गौरवान्वित किया है। पत्रकारों से मिलकर नगर के नमना कला निवासी शिक्षक दीपक कुमार डबराल व ऐश्वर्या डबराल की पुत्री अक्षिता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन ऑडिशन हुआ था। यह एक ओपन प्रतियोगिता थी। पहले ही राउंड में उसका सिलेक्शन हो गया था। इस प्रतियोगिता में टैलेंट शो, वेस्टर्न व ट्रेडिशनल डांस कई विधाएं थी। विश्वा ग्रुप के तत्वाधान में वह इस प्रतियोगिता में शामिल हुई। छत्तीसगढ़ विश्वा ग्रुप की प्रेसिडेंट सविता सिंह ने कहा कि हमारे ग्रुप का प्रयास रहता है कि हम किस तरह से महिलाओं के टैलेंट को उभार सकें। इस कारण से समय-समय पर कई प्रतियोगिताएं भी ग्रुप के द्वारा कराई जाती है। ओडिशा में भी विश्वा ग्रुप के द्वारा ही यह प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में अलग अलग राज्य के 50 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। 12 जनवरी को यह प्रतियोगिता वहां आयोजित की गई थी। फैशन आईकॉन का खिताब जीतकर अक्षिता ने कहा कि फिलहाल वह यह नहीं सोची है कि वह आगे चलकर फैशन के क्षेत्र में जाएंगी। फिलहाल पढ़ाई ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
वुडबॉल नेशनल विंटर लीग 2023 नागपुर महाराष्ट्र में हुआ आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 जनवरी। सरगुजा जिला वुडबॉल संघ के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व किया। वुडबॉल नेशनल विंटर लीग 2023 नागपुर महाराष्ट्र में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित हुआ। जिसमें सरगुजा जिला से आकाश दुबे, साकेत केडिया, राहुल, आंनद, सक्षम व सूरज शामिल हैं।
जिसमें मिक्स डबल इवेंट में आकाश दुबे एवं साकेत केडिया ने सिल्वर मेडल एवं टीम इवेंट में आनंद ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस नियमित रूप से गांधी स्टेडियम में अभ्यास कराया जाता है और इन खिलाडिय़ों ने पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत कर राज्य एवं जिले का नाम रोशन किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 जनवरी। सरगुजा पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज गांधी स्टेडियम में सुबह 6 बजे आम नागरिकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओ एवं एनसीसी कैडेट्स को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान कर उनका पालन कराने के उद्देश्य से 4 किलोमीटर की जागरूकता दौड़ का आयोजन गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर से शुरू होकर वाटर पार्क तक आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने कहा कि कई जगहों पर यातायात के नियम आमनागरिक स्वमेव पालन करते हैं। हमें ऐसी व्यवस्था बनानी होंगी, जिसमें आमनागरिक स्वयं जागरूक होकर यातायात के नियमों का पालन करें और अन्य नागरिकों को भी नियमों का पालन करने हेतु समझाईश देवे।
सडक़ दुर्घटना में होने वाली मौतो पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कहा गया कि सडक़ दुर्घटना के मामलों से परिवार के सामने कई गंभीर चुनौतिया उत्पन्न हो जाती है, जिसका आभास लगा पाना एक सामान्य व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल होता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए हम सबको यातायात के नियमों का प्रभावी तौर पर पालन करना एवं कराना सुनिश्चित करना होगा। इसी सन्दर्भ मे सरगुजा पुलिस द्वारा पथ सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान की शुरुवात की गई है।
जागरूकता दौड़ के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सडक़ सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के कार्यक्रम में पुरुस्कृत करने हेतु जानकारी दी गई। पुरुष वर्ग में प्रथम डमेश्वर राम द्वितीय नीलेश सिंह और तृतीय महेन्द्र कुमार राजवाड़े रहे, महिला वर्ग से प्रथम सुष्मिता सिंह द्वितीय रोमा यादव और तृतीय पार्वती दास रही।
यातायात जागरूकता दौड़ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश पाटनवार,नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला अनुविभागिय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, यातायात पुलिस समेत समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी, छात्र छात्राएं एनसीसी कैडेटस, शामिल रहे।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अम्बिकापुर,15 जनवरी। लोक निर्माण विभाग के सुस्त रवैया से 7 साल के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो सका है। ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं बरसात के दिनों में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते हंै।
सरगुजा जिले के ग्राम परसोड़ी कला में बनने वाले 6 करोड़ राशि से बनने वाले पुल का निर्माण कार्य 2016 में शुरुआत की गई है, जिसे 2023 मई महीने में पूरा किया जाना है, लेकिन पुल का आधा कार्य भी पूर्ण नहीं हो सका है।
ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कार्य किये जाने की वजह से यह पुल आने वाले एक साल से भी अधिक का समय लगने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रामीण नंदधियारो बाई एवं सोनू सहित अन्य ग्रामीण पुल नहीं होने की वजह से जिला मुख्यालय और जनपद मुख्यालय जाने के लिए कई किलोमीटर का लंबा सफर तय करना बताया।
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि परसोड़ी कला में बनने वाले पुल की जानकारी ठेकेदार और विभाग से ली जाएगी, जिसके बाद पुल का कार्य जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पुल का लाभ मिल सके।
बहरहाल, इस क्षेत्र के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय सहित जनपद मुख्यालय जाने के लिए 50 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है,वहीं ग्रामीणों के लिए पुल बन जाने से 30 किलोमीटर का मुख्यालय सफर तय करना पड़ेगा।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अम्बिकापुर,15 जनवरी। यू 16 जिला स्तरीय टूर्नामेंट में प्रथम पाली में बढ़त के आधार पर सरगुजा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
यू 16 प्लेट ग्रुप का तीसरा मैच सरगुजा एवं जशपुर के बीच 14 जनवरी को प्रारंभ हुआ। सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, सरगुजा की तरफ से रोहित यादव ने 135 रन एवं सिद्धार्थ सिंह ने 43 रन, ओमकारेश्वर सिंह 23 रन, के साथ कुल 270 रन 70.5 ओवर में 10 विकेट खोकर बनाएं।
जशपुर के तरफ से बॉलिंग करते हुए तुशार सेन शानदार 4 विकेट ,रूद्र साहू ने 3 विकेट, अमन और अंशदीप ने एक-एक विकेट लिए । जबाव में जशपुर ने 10 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें रूद्र साहू 35 रन संदीप नायक 31 अमन राज 34 रन तुषार 26 रन शुभम पांडे 35 रन बनाकर आउट हुआ।
सरगुजा की तरफ से बॉलिंग करते हुए नैवेद्य गुप्ता ने सर्वाधिक 6 विकेट ओमकारेश्वऱ 2 विकेट रोहित एवं सिद्धार्थ ने एक-एक विकेट लिया। प्रथम पारी में बढ़त के आधार पर सरगुजा ने जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बेस्ट बॉलर सरगुजा के नैवेद्य गुप्ता एवं बेस्ट बैट्समैन रोहित यादव रहे।
सेमीफाइनल में सरगुजा का मुकाबला रायपुर में कोरबा के साथ 17-18 जनवरी को होगा। इस मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया एवं महेश वर्मा तथा आबजर्वर कमल घोष स्कोरर महेश दत्त मिश्रा एवं सलेक्टर प्रमोद करमाकर थे।
मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल रहे। मैच में सोमेंद्र प्रताप सिंह, विकास शर्मा, जीवन यादव, शैलेश सिंह, कार्तिक शर्मा, नितिन तिर्की, अरुण मिंज, विनोद एक्का, कमल निकुंज , अरुण पटवा, शोभित दासगुप्ता, ज्ञानेश्वर सिंह, विशेष दुबे, आयुष सिंह, मुजाहिद खान, विनीत जैसवाल उपस्थित रहे।
अम्बिकापुर,15 जनवरी। मकर संक्रांति पर ग्राम डकई के कोरवा बस्ती में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन एवं तेंदूपत्ता प्रबंधक राजू सोनी के द्वारा कोरवा बस्ती में कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान कोरवा पारा के काफी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष तथा बच्चे उपस्थित हुए, जिन्हें स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य और तेंदूपत्ता प्रबंधक राजू सोनी ने मकर संक्रांति की बधाई दी।
कोरवा समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोडऩे और शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के बारे मेंं बताया गया। इसके अलावा स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डी के सोनी भी उपस्थित थे, जिन्होंने कोरवा समाज के लोगो को सामाजिक और आर्थिक रूप से आगे आने हेतु मदद करने की बात की तथा निशुल्क कानूनी सलाह और कानूनी मदद करने हेतु कहा गया।
इसके अलावा स्वर्णकार समाज के अखिलेश सोनी ने भी कोरवा समाज के लोगो को शिक्षा ग्रहण करने और शासकीय योजनाओं तथा 8वी से 12वी पास युवक और युवतियों को सरकारी नौकरी प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी, तथा सभी को ज्यादा से ज्यादा मदद करने की बात कही।
उक्त कार्यक्रम को प्रहलाद तिवारी और गुलाब चंद यादव के द्वारा भी संबोधित किया गया। उपस्थित कोरवा समाज के महिला और पुरूषों को कंबल का वितरण किया गया तथा उपस्थित बच्चों को भी बिस्किट और मिठाई बांटकर उनके साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन कोरवा समाज के जनपद सदस्य ने किया तथा ग्राम डकई के सरपंच ने आभार व्यक्त किया उक्त कार्यकर्म में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री ने किया एयरपोर्ट उन्नयन कार्य का निरीक्षण
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अम्बिकापुर,15 जनवरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने रविवार को दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने रन-वे सहित एप्रन, ड्रेनेज, सिक्युरिटी एरिया व टर्मिनल बिल्डिंग के कार्य मे तेजी लाकर समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री ने कहा कि अभी तेजी से काम कराने का अनुकूल समय है ज्यादा से ज्यादा लेबर लगाकार रात में भी काम जारी रहे। कंसल्टेंट से आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन लें ताकि कोई तकनीकी दिक्कत न हो। बाउंड्री वाल का काम जहां-जहां शेष है उसे तत्काल पूरा कराएं।
बताया गया कि अभी रन-वे में डामरीकरण का फाइनल लेयर हो गया है इसके बाद बीसी लेयर जनवरी के अंत तक हो जाएगा। ड्रेनेज व एप्रन एरिया का काम भी तेजी से चल रहा है। रन-वे के दोनों ओर समतलीकरण का कार्य तथा पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है।
टर्मिनल भवन का उन्नयन कार्य करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा जिसमें अराइवल, डिपार्चर, सिक्युरिटी एरिया, वीआईपी लाउंज आदि का उन्नयन होगा।
इस दौरान छत्तीसगढ़ तेल घानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, पार्षद दीपक मिश्रा सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
अम्बिकापुर,15 जनवरी। मणिपुर पुलिस ने शातिर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नशीली इंजेक्शन बरामद किया गया है। पहले भी यह आरोपी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को शातिर ड्रग तस्कर द्वारा अवैध नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश करने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी की गई, जिसमें जेल रोड तालाब दर्रीपारा के पास से 1 संदेही मिला। उसे मौक़े से पकडक़र पूछताछ किया गया, जो अपना नाम सौरभ बंसल साकिन बिश्रामपुर सूरजपुर का होना बताया। आरोपी के कब्जे से सफ़ेद रंग के प्लास्टिक थैला में रखे 15 नग नशीली इन्जेक्शन कुल जुमला रकम 15000 रुपये का जब्त किया गया।
आरोपी से नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपी पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
लखनपुर,15 जनवरी। लखनपुर में मकर संक्रान्ति पर्व पर जय दुर्गा परिवार द्वारा भव्य भंडारा आयोजित किया गया एवं गरम कपड़ा वितरण किया गया।
लखनपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी शिव अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, हरविंद अग्रवाल,राजेंद्र अग्रवाल द्वारा मकर सक्रांति के अवसर पर भव्य भंडारा का आयोजन किया, साथ ही गरम कपड़ा का सभी को वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11.30 बजे सेंट्रल बैंक रीजनल मैनेजर दिनेश गर्ग,गोपाल बाबा एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं परिवार के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। ज्ञात हो कि जय दुर्गा परिवार द्वारा 30 वर्षों से ये भंडारा कराया जा रहा है। इस साल भी अपने निवास स्थान एवं राइस मिल प्रांगण में बाजार रोड लखनपुर में ही भंडारा करवाया। हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारा ग्रहण किया और गरीब एवं निशक्तों को गर्म कपड़े वस्त्र वितरण किया गया ।
इस बार फिर होगी कुश्ती, पतंगबाजी का भी होगा आयोजन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अम्बिकापुर,15 जनवरी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने रविवार को मैनपाट के शैला रिसॉर्ट में मैनपाट महोत्सव की तैयारी बैठक ली। बैठक में कलेक्टर कुन्दन कुमार व जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने इस बार के मैनपाट महोत्सव को यादगार बनाने तथा लोगों को नया देखने को मिले, इसकी तैयारी हेतु पूरी कोशिश करने कहा। उन्होंने इस बार फिर कुश्ती प्रतियोगिता के साथ ही पतंगबाजी का आयोजन करने के भी निर्देश दिए। महोत्सव में लाइटिंग की शानदार व्यवस्था पर भी जोर दिया।
खाद्य मंत्री ने कहा कि मैनपाट महोत्सव का प्रदेश में अलग पहचान है। लोग बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं। महोत्सव देखने आने वाले लोग अच्छी यादें लेकर जाएं। उन्होंने मैनपाट के सभी टूरिस्ट प्वाइंट की सडक़ों की मरम्मत तथा सडक़ किनारे मुरुम भराव कराने के साथ हो हर चौक में साइनेजेस लगवाने के निर्देष दिए। इसी प्रकार मेला स्थल प्रवेश हेतु वीवीआइपी, वीआईपी एवं आमजनों के लिए सुविधा के अनुसार प्रवेश द्वार, पार्किंग की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जगज-जगह तैनात रहे। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहे ताकि सभी सुरक्षित महसूस करें। बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था तथा दुकाने भी व्यवस्थित रहें। पार्किंग का संचालन महिला समूहों के माध्यम से कराने कहा।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि इस बार मैनपाट महोत्सव के बेहतर आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर आयोजन को सफल बनाएं।
महोत्सव स्थल का निरीक्षण- खाद्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ रोपाखार जलाशय के समीप स्थित महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य मंच सहित बैठक व्यवस्था, प्रवेश द्वार, पार्किंग आदि की जानकारी ली और सुव्यवस्थित आयोजन हेतु तैयारी जोर-शोर से शुरू करने के निर्देश दिए। जलाशय में पानी रिसने के कारण जल भराव कम होने पर रिसाव में सुधार कर जलभराव करने के निर्देश दिए।
इस दौरान छत्तीसगढ़ तेल घानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अटल बिहारी यादव, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सदस्य बदरुदीन इराकी, एएल ध्रुव, विवेक शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर से जनदर्शन में करेंगे शिकायत, दिसंबर 2023 तक हितग्राहियों को निशुल्क चावल का होना है वितरण
छत्तीसगढ़ संवाददाता
लखनपुर,15 जनवरी। उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा निशुल्क खाद्य वितरण की अनदेखी करते हुए 1 प्रति किलो के हिसाब से हितग्राहियों से पैसा लेने का मामला सामने आया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने इसकी शिकायत जनदर्शन में कलेक्टर से करने की बात कही है।
ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी के कारण हुए आर्थिक व्यवधान के चलते गरीबों को होने वाली कठिनाइयां को दूर करने और खाद्य सुरक्षा पर महामारी के प्रभाव कम करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार के द्वारा अंत्योदय और प्राथमिकता राशन कार्ड हितग्राहियों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लेते हुए निर्देश जारी किए गए थे। दिसंबर 2020 तक राशन कार्ड हितग्राहियों को राज्य सरकार की ओर से 35 किलो निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया तो वहीं पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5 किलो प्रति व्यक्ति-प्रति माह अतिरिक्त चावल दिसंबर 2020 तक मुफ्त दिया गया। जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक सरकार के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों में अंत्योदय एवम प्राथमिकता राशन कार्ड हितग्राहियों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाना है।
मामला सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर शासकीय उचित मूल्य दुकान का है, जहां सोसायटी संचालक रायधन जांगड़े के द्वारा जनवरी 2023 में 1 रुपए प्रति किलो चावल के हिसाब से हितग्राहियों से पैसा लिया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और इसकी शिकायत जनदर्शन में कलेक्टर से करेंगे। इससे पूर्व अभी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा चैनपुर गांव के सैकड़ों राशन कार्ड हितग्राहियों को चना के जगह बाल्टी का वितरण किया गया था।
हितग्राही किरण सिंह, संतोषी , गंगावती, सोनम, घूरन मरकाम, विफैया, लीलावती, सरिता, फूलभाई, बाल साय, मनेश्वर , नईहर साय,धनेश्वर, राम दयाल, गुलाब सिंह, सिवा राम, सोनमंदरि, चिल्हो बाई, सहित गांव के अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आस-पास के गांव में राशन कार्ड हितग्राहियों को निशुल्क में चावल का वितरण उचित मूल्य दुकान से किया जा रहा है, परंतु चैनपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक रायधन जांगड़े के द्वारा जनवरी 2023 में निशुल्क खाद्यान्न वितरण न करके 1 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खाद्यान्न का पैसा लिया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दो-तीन माह पूर्व उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा गांव के सैकड़ों राशन कार्ड हितग्राहियों को सरकारी चना की जगह बाल्टी का वितरण किया गया था। साथ ही ग्रामीणों को कहना है कि मंगलवार को जनदर्शन में सरगुजा कलेक्टर से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की जाएगी।
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा अतिरिक्त चावल का आवंटन हितग्राहियों को नहीं किया गया था। शिकायत उपरांत राशन का वितरण किया गया, वहीं जांच में आए अधिकारी के द्वारा खानापूर्ति कर दिया गया।
जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी-खाद्य अधिकारी
खाद्य अधिकारी सतपाल सिंह ने इस संबंध में बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों को अंतोदय व प्राथमिकता राशन कार्ड हितग्राहियों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए हैं। अगर संचालक के द्वारा पैसा लेकर खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पैसा वापस किया जाएगा- उचित मूल्य दुकान संचालक
उचित मूल्य दुकान संचालक रायधन जागड़े का कहना है कि 25928 रूपए का डीईओ आया हुआ था इसके एवज में अंतोदय व प्राथमिकता राशन कार्ड धारियों से 1 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पैसा लिया जा रहा था। मुझे 3 दिनों पूर्व ही खाद्य अधिकारी के द्वारा निशुल्क चावल वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं जिन हितग्राहियों से पैसा लिया गया है, उन्हें वापस किया जाएगा। साथ ही अगले माह से निशुल्क चावल का वितरण किया जाएगा।
विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर सरगुजा की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 जनवरी।स्वामी विवेकानन्द जयंती युवा दिवस पर पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम अम्बिकापुर तालियों की गडग़ड़ाहट से उस समय गूँज उठा, जब सरगुजा की बहुमुखी विविध प्रतिभाओं का सम्मान केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, नगर निगम महापौर डॉ अजय तिर्की सभापति अजय अग्रवाल पूर्व सभापति शफी अहमद कुलसचिव संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय प्रोफेसर अशोक सिंह छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड चेयरमैन अनिल सिंह मेजर, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, उप मुख्य अभियंता आरआरवीयूएनएल वी पी गर्ग, ग्राम उद्यमी अध्यक्ष वीना देवांगन तथा सैनिक स्कूल की प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल रेनू यादव ने किया।
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पाद निगम लिमिटेड, ग्राम उद्योग तथा सेवा दिल से एक अभियान के संयुक्त तत्वाधान में विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर सरगुजा के प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम सरगुजा के होनहार का भव्य आयोजन किया गया, इस गरिमामय सम्मान कार्यक्रम में प्रशासनिक सेवा, सैन्य सेवा, सामाजिक सेवा, शिक्षा, खेल, चित्रकला, साहित्य सहित विविध क्षेत्रों में सरगुजा का नाम रोशन करने वाले होनहार युवाओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि सरगुजा की उर्वर मिट्टी में ही होनहार पैदा होते हैं उन्हें सम्मानित कर आज मैं धन्य हो गई मेरे लिए जीवन का गौरवशाली एवं ऐतिहासिक क्षण है। मैं दिल से सरगुजा के होनहारों को बधाई प्रेषित करती हूँ तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।
सैनिक स्कूल की लेफ्टिनेंट कर्नल रेनू यादव ने कहा कि सरगुजा की इन प्रतिभाओं से सभी युवाओं को प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए, स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था- उठो, जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो रुको मत। आज सम्मानित हो रहे युवा होनहारों के लिए यह पंक्ति चरितार्थ हो रही है, इन प्रतिभाशाली युवाओं को गढऩे में अपना सब कुछ समर्पित करने वाले माता-पिता तथा अभिभावकों को मेरा नमन है।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति अजय अग्रवाल ने कहा कि समग्र सरगुजा के युवा होनहारों सम्मानित करने का यह आयोजन अपने आप में अनूठा है और पहली बार आयोजित हुआ है। वास्तव में सरगुजा अंचल प्रतिभाओं की खान है, सरगुजा से निकले प्रतिभाशाली युवा देश-विदेश में सरगुजा का नाम रौशन कर रहे हैं।
अपने स्वागत उद्बोधन में वी पी गर्ग ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र सरगुजा, ग्राम उद्यमी तथा सेवा दिल से एक अभियान ने संयुक्त आयोजन में आए युवा होनहार को सम्मानित कर हम अत्यंत गौरवान्वित हैं भविष्य में भी इस तरह का आयोजन हम करते रहेंगे।
कार्यक्रम को श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, कुलपति संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय प्रोफेसर अशोक सिंह, तथा ग्राम उद्यमी अध्यक्ष वीना देवांगन, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी, अनिरुद्ध सिंगारे ने भी संबोधित किया।
इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर सम्मानित युवा प्रतिभाओं में राहुल देव आईएएस, प्रशांत अग्रवाल आईपीएस, लेनिन वत्सल टोप्पो आईएएस, अहेश सिंह सेंगर आईआरएस, सिविल जज सूरजपुर सावित्री रक्सैल, अजय त्रिपाठी राज्य प्रशासनिक सेवा, श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर राज्य प्रशासनिक सेवा, नितिन तिवारी राज्य प्रशासनिक सेवा, मनोज सिंह अपर संचालक जनसंपर्क, प्रशांत शर्मा युवा वैज्ञानिक, कर्नल रितेश त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट रितेश तिवारी, लेफ्टिनेंट सोमिल अग्रवाल, लेफ्टिनेंट अमन तिवारी, आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, एन डी ए अपूर्व कृष्ण मिश्रा, कैडेट एनडीए शुभम तिवारी, समाजसेवा के क्षेत्र से राकेश मित्तल, निक्की खान, अंचल ओझा, पीयूष त्रिपाठी, सत्यम द्विवेदी, रीता अग्रवाल, गोल्डी बिहाडे, हेल्पिंग हैंड ग्रुप, अनोखी सोच संस्था, गौ सेवा मंडल, अनिल मिश्रा, सुनिधि शुक्ला, रविंद्र गुप्त भारती, ग्राम उद्यमी उदयपुर, महिला उद्यमी उदयपुर, स्वच्छता दीदी अंबिकापुर नगर निगम, प्रेम गोपाल रसोई, खेल के क्षेत्र से विशेष दुबे, हर्षित अम्बष्ठ , अश्विनी सिंह , स्पर्श सराफ, प्रिया जायसवाल , शौर्यवर्धन सिंह, विजय यादव, समीर यादव, साकेत केडिया, दीपिका मिंज, कला से वैभव अतुल संगीतकार, स्वप्नील जयसवाल संजय सुरीला, गोपाल पांडे, बाबा बघेल नृत्यकार, स्तुति जायसवाल, प्रियांशु मिश्रा, विजय सिंह दमाली, शिवानी ओझा, गजेंद्र सिंह मरावी, शिक्षा से श्रीमती नीति सिंह देव, दीक्षा अग्रवाल, किरण गुप्ता, उमा सोनी, बबीता सिंह, नेहा साहू, असद इकबाल, समीर कुमार सिंह, गीता कुजुर, भूपेंद्र पैकरा, वंशिका दास, हितेश कुमार राजवाड़े, प्रतिभा, सुनिधि यादव, अभिषेक महतो, खेल से अंकित हीरा, राजन यादव, अंकित लकडा, विक्की मालाकार, अभिषेक शर्मा, पीहू कंसारी, सूर्या नायक, प्रभुजीत सिंह छाबड़ा, अंश बिरको, प्रियंका पैकरा, संजना रावत, ऋषभ मिंज, सोनल प्रिया लाकड़ा, गायन से हिमांगी त्रिपाठी, दीपांजलि सोनी, शताक्षी वर्मा, आंचल मंदिरवार तथा साक्षी यादव प्रमुख थे।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुमधुर प्रस्तुतियां भी हुई जिसमें अदानी विद्या मंदिर स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर डीपीएस स्कूल साईं कॉलेज केआर टेक्निकल कॉलेज सैनिक स्कूल इंजीनियरिंग कॉलेज तथा वारियर्स डांस ग्रुप सहित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का गरिमामय संचालन आकाशवाणी की आकस्मिक उद्घोषिका डॉक्टर शबनम खानम ने किया। कार्यक्रम की गरिमा के अनुकूल जिसने कार्यक्रम में समाँ बाँध दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 जनवरी।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन मे पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से चलित थाना लगाकर आमनागरिकों की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन द्वारा ग्राम गुमगुरा मे चलित थाना लगाकर ग्रामीणो की शिकायत व समस्याएं सुनी गई।
चलित थाना के आयोजन के दौरान ग्रामीणों के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आश्वास्त किया गया एवं ग्रामीणों को काननू के प्रति जागरूक कर विभिन्न अपराधो की रोकथाम व कमी लाने के लिये जानकारी दी एवं ग्रामीणों को साइबर काईम से बचने के लिये जागरूक किये ताकि लोग आनलाईन ठगी के शिकार न हो।
चलित थाना के पश्चात हाई स्कूल गुमगरा कला स्कूल मे यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षको को यातायात नियमो की जानकारी प्रदान किया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दिया गया, यातायात नियमो के तहत दुपहिया वाहन चालते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी नही बैठाने वाहन चालते समय मोबाईल फोन नहीं चलाने, बिना लायसेंस एवं नाबालिक को वाहन नहीं चलाने की समझाईस दिया गया, साथ ही यातायात जागरूगता अभियान के तहत सरगुजा पुलिस के विभिन्न अभियान अभिव्यक्ति ऐप हिम्मत कार्यक्रम ऑन लाईन ठगी एवं सायबर ठगी के संबंध विस्तृत जानकारी दिया गया।
अंबिकापुर,14 जनवरी। शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल रामपुर संकुल केंद्र में तीन संकुल सुंदरपुर, रामपुर एवं सरई टिकरा स्कूल के संपूर्ण शिक्षकों का एफ एल एन प्रशिक्षण रामपुर प्रभारी एचएम र्व माध्यमिक स्कूल श्रीमती मीरा सिंह के सहयोग से एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती रीना सिन्हा, श्रीमती दीपा रानी त्रिपाठी ,श्रीमती राजलक्ष्मी पटनायक एवं श्रीमती विद्यावती के द्वारा भाषाई कौशल ,बुनियादी संख्या ज्ञान, डिकोडिंग, निपुण भारत के लक्ष्य एवं उद्देश्य के विषय में प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के दौरान सीए सी सुंदरपुर के शिक्षक श्री जावेद ,रामपुर के सीएसी श्री सुभाष एवं सरई टिकरा के सीएसी श्री अजय का भी विशेष सहयोग सराहनीय रहा। इस प्रकार एफ एल एन प्रशिक्षण दो बैच में लगातार चार दिवसीय ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, जिसमें रामपुर ,सरई टिकरा एवं सुंदरपुर स्कूल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पूर्ण उपस्थिति दर्ज कर प्रशिक्षण को सफल बनाया।
ऑटो, बस एवं मालवाहक वाहनों के चालकों, परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 जनवरी।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत च्च्पथ सुरक्षा - जीवन रक्षाज्ज् अभियान चलाकर विभिन्न कार्यक्रम आमनागरिकों के हित मे आयोजित किये जा रहे हैं, इसी क्रम मे आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे न्यू बस स्टैंड अम्बिकापुर मे सरगुजा पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटनाओ मे कमी लाने के उद्देश्य से ऑटो चालकों, बस चालकों एवं ट्रक चालकों सहित अन्य मालवाहक वाहनो के चालकों, परिचालको का नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान लगभग 300 कि संख्या मे चालक, परिचालक सदस्य लाभान्वित हुए एवं सरगुजा पुलिस कि इस अभिनव पहल के लिए आभार भी प्रकट किये, जिन वाहन चालकों, परिचालको को नेत्र एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी थी उनका मौक़े पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में जरुरी जाँच कर इलाज किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी चालक एवं परिचालक दल के सदस्यों एवं आमनागरिकों को यातायात के नियमो का पालन करने हेतु समझाईस दी गई एवं सरगुजा पुलिस के त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 के बारे मे बताकर यातायात नियम तोडऩे वालो की शिकायत दर्ज करने हेतु जानकारी दी गई, जिसमे शिकायत दर्ज करने वाले नागरिकों की जानकारी गोपनीय रखे जाने की बात बताई गई।
ऑटो, बस चालकों, परिचालकों को वर्दी पहनने, नेम प्लेट लगाने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही सिग्नल जम्प नहीं करने, नशा कर वाहन नहीं चलाने सहित वाहन मे छमता से अधिक सवारी नहीं बैठाने, बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने की समझाईश दी गई।
नियमो का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समझाईस के साथ साथ ठोस चलानी कार्यवाही करने की हिदायत भी दी गई।
स्वस्थ्य एवं जागरूकता शिविर के दौरान रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको,उप निरीक्षक सरफऱाज फिऱदौशी, बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय समेत यातायात एवं बस स्टैंड सहायता केंद्र के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
पुरी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अपेक्स बैंक के डायरेक्टर लेंगे भाग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 जनवरी। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित नवार्ड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के डायरेक्टर अजय बंसल, द्वारिका साहू,राकेश ठाकुर,शंकर सोढ़ी पहुंचेंगे। इस प्रशिक्षण में देशभर के सहकारी रैंक के डायरेक्टर भाग लेंगे। अपेक्स बैंक के डायरेक्टर अजय बंसल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का मॉडल नरवा घुरवा बाड़ी, गोबर खरीदी, राजीव गांधी किसान योजना, भूमिहीन योजना,गोबर से पेंट बनाने सहित अन्य मॉडल को देश भर के निदेशकों के साथ साझा करेंगे।
केंद्र सरकार के नवार्ड कार्यक्रम के तहत उड़ीसा राज्य के पुरी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण 16 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित है। प्रशिक्षण देशभर के सहकारी बैंक के निदेशकों को दिया जाएगा व उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। अपेक्स बैंक के डायरेक्टर अजय बंसल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की योजना को रखने का मौका मिला है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का मॉडल नरवा गरवा घुरवा बाड़ी से कैसे किसानों को फायदा मिला है उसका विस्तार से उल्लेख करेंगे। छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा गोबर खरीदी और कैसे गोबर से पेंट बनाया जा रहा है बताएंगे।
गोधन योजना से कैसे किसान समृद्ध हो रहे हैं इसके बारे में बताया जाएगा।राजीव गांधी किसान योजना से ऋण माफी सहित इससे किसानों को कैसे अन्य लाभ हो रहा हैं उल्लेख किया जाएगा।इसके अलावा सहकारी से जुड़ी सभी योजना जो छत्तीसगढ़ राज्य में लागू है,देश भर के निदेशकों के साथ साझा करने की बात अजय बंसल ने कही।
श्री बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल उन्हें पहले अपेक्स बैंक के डायरेक्टर की जिम्मेदारी दिए और अब केंद्र सरकार द्वारा नवार्ड कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है,इस पर वह पूरी तरह से खरे उतरेंगे।इस जिम्मेदारी के लिए श्री बंसल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 14 जनवरी। लंबे अंतराल के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर विलुप्त होती परंपरा पतंगबाजी में बच्चों और युवाओं का गजब का उत्साह देखा गया। शनिवार को सरगुजा सेवा समिति द्वारा पतंग उत्सव का आयोजन नगर के मल्टीपरपज स्कूल मैदान में किया गया था। इस आयोजन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यही नहीं आयोजन के दौरान पधारे मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी पतंग की डोर अपने हाथों में लेते हुए उपस्थित लोगों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी।
पतंग उत्सव को लेकर सुबह से ही मल्टीपरपज मैदान में पतंग लेकर लोग पहुंचने लगे थे। सुबह 11 बजे से आयोजन प्रारंभ किया गया। पतंग काटो प्रतियोगिता और फैंसी पतंग प्रतियोगिता में लोगों का उत्साह बढ़ चढक़र दिखा। पूरे प्रतियोगिता के दौरान लोगों की आंखें आसमान पर टिकी रहे। रंग बिरंगी और कई आकार की पतंग लेकर लोग इस प्रतियोगिता में पहुंचे थे। पूरे दिन एक दूसरे की पतंग काटने का सिलसिला पतंगबाजों के बीच देखा गया। करोना संकट काल के कारण विगत कई वर्षों से सरगुजा सेवा समिति के द्वारा यह प्रतियोगिता नहीं कराई जा रही थी। एक लंबे अंतराल के बाद एक बार पुणे पतंगबाजी का यह उत्सव मकर संक्रांति पर प्रारंभ किया गया जिसे लेकर नगर वासियों की भारी भीड़ इस उत्सव में देखी गई। कार्यक्रम के समापन पर पहुंचे खाद्य ने विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया। इस दौरान वे पतंग उड़ाते नजर आए लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।
इंडोनेशिया की पतंग आकर्षण का केंद्र
इस पतंग उत्सव में इंडोनेशिया की उडऩे वाली पतंग आकर्षण का केंद्र रही। शहर के मुकेश अग्रवाल फैंसी पतंग प्रतियोगिता में इंडोनेशिया में बनी बाज रूपी पतंग सहित कई फैंसी पतंग लेकर मल्टीपरपज स्कूल के प्रांगण में पहुचे, जहां लोग इंडोनेशिया की इस फैंसी पतंग को देखकर अपने आप को नहीं रोक सके और फैंसी पतंगों के साथ सेल्फी खिंचवाने लगे, दरअसल शहर के मुकेश अग्रवाल इंडोनेशिया गए हुए थे जहां से 40 से अधिक पतंग लेकर अम्बिकापुर पहुचे और पतंग उत्सव में अपनी फैंसी पतंग का प्रदर्शन किया। इंडोनेशिया की पतंग को सरगुजा के जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में खाशा पसंद किया गया।
150 से अधिक बच्चे हो रहे आत्मरक्षा के गुण से प्रशिक्षित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 जनवरी। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा बच्चों मे आत्मरक्षा के गुण विकसित करने के उद्देश्य से ‘हिम्मत’ अभियान चलाकर प्रशिक्षित कर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं, इसी क्रम मे आज दिनांक को पुलिस लाइन के ताइक्वांडो हॉल मे सरगुजा ताइकांडो संघ के तत्वधान में चतुर्थ कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन माननीय महापौर डॉ अजय तिर्की, सरगुजा ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, ए.टी. राजीव परीक्षक के उपस्थित में किया गया,प्रशिक्षण मे सरगुजा जिले के लगभग 150 से अधिक बच्चे आत्मरक्षा के गुण से प्रशिक्षित हो रहे हैं जिनकी बेल्ट प्रमोशन एवं परीक्षा कल दिनांक को आयोजित की जायगी।
उद्घाटन के दौरान, सरगुजा ताइक्वांडो संघ के सचिव अशोक कुमार द्विवेदी,पुलिस लाइन ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी, निलेश प्रताप देव, वीरेंद्र पैकरा, पूजा, देव प्रसाद कश्यप, शशिकांत, प्रिंस विश्वकर्मा, राजकुमार केसरवानी, आशीष सील, दीपक गुप्ता, विपिन पटेल, जॉनी एस के, उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 20-21 को अंबिकापुर में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,14 जनवरी। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के परिप्रेक्ष्य में 13 जनवरी को सरगुजा संभाग स्तरीय कोर कमेटी, समन्वय समिति तथा भाजपा सरगुजा जिला कार्यसमिति साथ ही अंबिकापुर पार्षदों की बैठक संपन्न हुई।
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के मुख्य आतिथ्य, केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह के विशिष्ट आतिथ्य, भाजपा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव एवम् सरगुजा जिला प्रभारी ज्योति नंद दुबे की उपस्थिति तथा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
संभागीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पवन साय ने बताया कि आगामी 20 और 21 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक अंबिकापुर में होगी, साथ ही 21 जनवरी को जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में शामिल सरगुजा संभाग के सभी जिलों से आए भाजपा पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जनों के साथ कार्यक्रम से संबंधित उन्होंने चर्चा विमर्श किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, अखिलेश सोनी, भारत सिंह सिसोदिया, सिद्धनाथ पैकरा, सूरजपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल, बलरामपुर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, कृष्ण बिहारी जायसवाल, सुनील गुप्ता, फुलेश्वरी सिंह, प्रबोध मिंज, अंबिकेश केसरी, प्रशांत त्रिपाठी, विनोद हर्ष, अभिमन्यु गुप्ता, देवनाथ सिंह पैकरा, विजय व्यापारी, विकास पांडे, रोशन गुप्ता, राधेश्याम ठाकुर, मधु चौदहा, राजकुमार बंसल, आलोक दुबे, डी के पुरिया, अभिषेक शर्मा, मधु सूदन शुक्ला, रूपेश दुबे, राम प्रवेश पांडे, सर्वेश तिवारी, जन्मेजय मिश्रा, महेश्वर पैकरा, हरपाल सिंह, निश्चल प्रताप सिंह धनाराम नागेश, विश्वविजय तोमर, नकुल सोनकर, स्वरूप कांत थॉमस, रामकेश्वर राजवाड़े, दिनेश साहू, अनिल प्रताप सिंह, महेंद्र कुमार सिंह, वैभव सिंह देव, गुरु शरण सिंह, श्रवण कुमार दास, रज्जूराम आदि उपस्थित रहे।