‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जून। व्यवसायिक परीक्षा मंडल छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा रविवार को सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) की परीक्षा पूरे जिले में हुई। इस परीक्षा के लिए बेमेतरा जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा सुबह 10 से 12.15 बजे तक आयोजित की गई। सभी परीक्षा केन्द्रों में समन्वय संस्था शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा द्वारा तथा जिला प्रशासन द्वारा एक-एक आब्जर्वर की भी नियुक्ति की गई थी।
परीक्षा में बेमेतरा जिले में दर्ज कुल 5185 परीक्षार्थियों में से 3722 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 1463 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार इस परीक्षा में कुल 71.78 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा दो उडऩदस्ता का दल भी बनाया था। जिसमें पहले दल में वीरेंद्र कुमार साहू अधीक्षक भू अभिलेख दल प्रमुख थे। जबकि सहायक के रूप अरुण कुमार खरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजानंद सिंह ठाकुर शामिल थे। उन्होंने परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावा मोहतरा, शासकीय हाईस्कूल लोलेसरा, लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय शिवलाल राठी विद्यालय बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा और ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा का निरीक्षण किया।
ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में निरीक्षण दल के साथ आब्जर्वर उपेन्द्र कुमार तथा डाइट व्यायाता थलज कुमार साहू तथा केंद्राध्यक्ष अलका तिवारी भी उपस्थित थे। जबकि उडऩ दस्ता के दूसरे दल में प्रदीप तिवारी नायब तहसीलदार दल प्रमुख रहे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेरला नारायण ठाकुर, और अधेश उइके शामिल रहे। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा, जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज चोरभठ्ठी बेमेतरा का निरीक्षण किया। बेमेतरा जिले में बनाये गए परीक्षा केन्द्रों में शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में परीक्षार्थियों की संया सबसे अधिक 600 थी। उनमें में से 437 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि नगर के अन्य परीक्षा केंद्र लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा में 360 मे से 270, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में 360 में से 266, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में 360 में से 272, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा में 360 में से 277, स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी विद्यालय बेमेतरा में 300 में से 233 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।
जिले के अन्य परीक्षा केंद्रों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाबा मोहतरा में 300 में से 213, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बहेरा कुसमी में 360 में से 260, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरी में 180 में से 124, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा में 180 में से 137, जिला परियोजना लाईवलीवुड कालेज चोरभठ्ठी बेमेतरा में 180 में से 133, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया रांका में 180 में से 132, प्रेरणा विद्यालय कठिया में 180 में से 124, शासकीय हाई स्कूल लोलेसरा में 120 में से 81, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में 180 में से 130, शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला में 300 में से 186, शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में 300 में से 199, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला 240 में से 154, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेरला में 145 में से 94 परीक्षार्थी उपस्थित थे।