‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 जून। छग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री अजय भसीन व्यापार की संभावनाओं को तलाशने सही दिशा व दशा प्रशस्त करने के लिए पूरे दल के साथ बस्तर का दौरा किया।
महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने उदबोधन में कहा था कि हम बस्तर को नक्सल से मुक्त करेंगे। मुख्यमंत्री के इस कथन पर महामंत्री अजय भसीन ने अपने उदबोधन में कहा था कि आप नक्सल मुक्त करते जाय हम व्यापार युक्त करते जाएंगे। अपने इस कथन को चरितार्थ करते हुए चेम्बर का दल बस्तर में व्यापार की संभावनाओ को तलाशने जगदलपुर में सी ए प्रतिनिधि दल से मिला।
सी ए प्रतिनिधि दल और चेम्बर ऑफ कामर्स द्वारा बस्तर में कृषि और वनोपज का संग्रहण, पारंपरिक शिल्प और कला, लघु और कुटीर उद्योग, और खनिज संपदा की अपार संभावनाएं है। वनोपज में तेंदूपत्ता, लाख, महुआ, चिरौंजी, इमली, शहद, और औषधीय जड़ी-बूटियां जिसका हम देश ,विदेश में व्यापार बढ़ा सकते है।
बस्तर शिल्प को लेकर भी अपार संभावनाएं दिख रही है,और इस कार्य के लिए व्यापार को आगे बढ़ाने चेम्बर ऑफ कामर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। चेम्बर ऑफ कामर्स व्यापारियों को प्लेटफार्म देगा।
इसी संबंध में अजय भसीन व दल बस्तर चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि मंडल से मिला। बस्तर चेम्बर की टीम के साथ भी व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा की गई। बस्तर में अत्यधिक उत्पादित इमली को वृहद बाजार देने पर चर्चा की। बाजार की संभावनाओं पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भी विधायक कार्यालय में बैठक की गई। एम. एस. एम. ई .की योजनाओं पर चर्चा के उद्योगों को बढ़ावा देने पर विशेष चर्चा की गई। अजय भसीन के नेतृत्व में चेम्बर का दल जगदलपुर के महापौर संजय पांडेय से मिला ।
व्यापारियों की बाजार में मूलभूत सुविधाएं जिसमे नाली, प्रकाश व्यवस्था,सफाई व्यवस्था व अन्य विषयों पर चर्चा की। जगदलपुर के महापौर संजय पांडेय ने जगदलपुर की बाजारों को सुव्यवस्थित व सम्पूर्ण सुविधा प्रदान करने का पूर्ण आश्वासन दिया।
बस्तर दौरे में चेम्बर का दल एक सकारात्मक परिणाम की ओर आगे बढ़ रहा है। दौरे की मुख्य बात यह रही कि सभी संगठनो ने महामंत्री अजय भसीन व दल का स्वागत किया और चेम्बर की इस पहल का अभिनंदन किया। सभी संगठनों ने चेम्बर के साथ मिलकर आगे बढऩे का प्रण किया। अजय भसीन के साथ शंकर सचदेव,सुनील मिश्रा,भोलानाथ सेठ, चिन्ना राव,प्रेम रतन गहलोत व अन्य सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी मिडिया प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।