छत्तीसगढ़ » रायपुर
रायपुर, 22 जनवरी। आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को बिरगांव के वार्ड क्रमांक 11 के सतनाम भवन में हुई। इस अवसर पर रायपुर जिले के अध्यक्ष नंदन सिंह, सचिव विजय कुमार झा अधिवक्ता, सहित मुकेश देवांगन, के एस नायडू,भूपेंद्र धृतलहरे, ज्ञानदास कुर्रे, वीरेंद्र पवार,संजीव सिंह,जगमोहन लाल टंडन अधिवक्ता, गोविंद मोहन दुबे,धीरज ताम्रकार शिवकुमार शर्मा, सूरज दिवाकर आदि उपस्थित थे। रविवार को माता गिरीश पंडित पंडरी स्थित आनंद भवन में रायपुर उत्तर विधानसभा की बैठक होगी। इस बीच आज रविवार को ही पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में विजय कुमार झा ने उपस्थिति दर्ज कराई।
तथा कुश्ती खेलने वालों को सीटी बजते ही हार व जीत को स्वीकार करने को महान ता का परिचय बताएं यदि यही भारतीय राजनीति में हो कि जो जीत गया वह जीत गया जो हार गया वह हार गया लेकिन ऐसा नहीं होता रविवार को शंकर सिंह के नेतृत्व में टाटीबंध भाटापारा सब्जी बाजार में जस गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष सचिव ने अपनी गरिमा में उपस्थिति दी।
दूसरी ओर मां दंतेश्वरी के आंचल में जगदलपुर में प्रांतीय पदाधिकारी छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संजीव झा, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडीं, शशि मोहन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, शिवनारायण द्विवेदी, दुर्गा चामुंडा बिसेन, के नेतृत्व में बस्तर में रैली व सभा तथा कार्यकर्ता संवाद का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में रायपुर राजधानी में युवा नेता वीरेंद्र पवार के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ता बस्तर रवाना हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। ला- विस्टा रेसीडेंट सोसायटी के सदस्यों ने रविवार को सायकल चलाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इसमें 5 साल से लेकर 80 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। सायकल रैली सुबह 8 बजे से धरमपुरा तक सायकल से आना और जाना था।लगभग 15 किमी तक सायकल यात्रा पूरी कर पर्यावरण बचाने का संदेश लोगों को दिया।
सोसायटी के संरक्षक कीर्ति व्यास ने बताया कि शहर की एक मात्र ऐसी सोसायटी है जहां समय समय पर पर्यावरण बचाने दिवाली में सीमित फटाके जलाने का संदेश, सभी उम्र के सदस्यों का खेल के प्रति झुकाव , प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन कर संस्कृति बचाने का संदेश और आपस में भाईचारा की एक मिसाल क़ायम की है।
उसी कड़ी में आज बच्चों, महिलाओं और युवाओं, और वरिष्ठ सदस्यों ने सायकल यात्रा में हिस्सा लिया।
रायपुर, 22 जनवरी। जेसीआई रायपुर संगवारी का शपथ ग्रहण समारोह वृंदावन हाल सिविल लाइन में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीपीपी जेफआर जेसीआई सेनेटर राजेश अग्रवाल जी (सुपर चेप्टर चेयरमेन ) , कीनोट स्पीकर जेसीआई सेनेटर अमिताभ दुबे ( अंतर्राष्टीय प्रशिक्षक), शपथ अधिकारी जेसीआई वाईस प्रेसिडेंट पलाश जैन उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल जी ने जेसीआई संस्था के अनुशसन एवं प्रोटोकाल की सराहना की एवं कहा जेसीआई युवाओं की संस्था है जहां युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास किया जाता है। साथ ही की नोट स्कीकर अमिताभ दुबे ने जेसीआई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 107 वर्षो से 125 देशो में अपनी सेवाय दे रहा है, जिसका मुख्य उदेश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना एवं युवा सशक्तिकरण द्वारा राष्ट निर्माण हैं ।
इस कार्यक्रम में वर्तमान अध्यक्ष जेसीआई पी वंकट राव जी ने नये अध्यक्ष 2023 जेसी विपिन अग्रवाल को शपथ दिलाए एवं नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ ।
इस कार्यक्रम में 22 नये सदस्यों को शपथ अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई एवं सचिव 2023 जेसी विनय कोरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष जेसी अखिलेश शर्मा, प्रभारी जेसी सुभाष साहू एवं आईपीपी घनश्याम सिन्हा ,पास्ट प्रेसिडेंट जेसी हितेंद्र साहू ,पास्ट प्रेसिडेंट जेसी चन्द्रकान्त देवांगन ,पास्ट प्रेसिडेंट गेलेक्सी,जेसी प्रकाश डे, जेसी सुनील ऐलानी, एवं समस्त जेसी परिवार व शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन रायपुर की हड़ताल के चौथे दिन भी जारी है। इसके चलते अंबेडकर की ओपीडी और इमरजेंसी सेवा पर असर पड़ा है। ये डाक्टर, चार वर्षों से लंबित स्टाइपेंड बढ़ाने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। आज जूडो के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से चर्चा की। सिंहदेव ने उनकी मांगों का जायज ठहराया। चूंकि इस पर सालाना 60 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा। इसलिए सिंहदेव ने सीएम को प्रस्ताव भेजने की बात कही। जूडो अध्यक्ष डॉ. प्रेम चौधरी ने बताया कि कल इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। अभी हड़ताल जारी है।
इससे पहले जूडो ने मेकाहारा हॉस्पिटल से ष्ठरूश्व (डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन) तक रैली निकाला जिसमें लगभग 600-700 डॉक्टर्स उपस्थित थे। जुडो छत्तीशगड़ के प्रेजिडेंट डॉ प्रेम चौधरी ने बताया कि आज हड़ताल का तीसरा दिन है जिसमे छत्तीशगड़ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के लगभग 3000 डॉक्टर्स और क्क॥ष्ट, ष्ट॥ष्ट और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के 1500 डॉक्टर्स जुडो के समर्थन में हड़ताल कर रहे है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के डॉक्टर्स हड़ताल पर है, मरीज परेशान हो रहे है , गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में आपरेशन सारे कैंसिल कर दिए गए है पर सरकार और प्रशासन क्रिकेट मैच देखने मे लगा हुआ है।
हड़ताल के अलावा जुडो के मेंबर द्वारा किया गया ब्लड डोनेशन
जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के द्वारा आज हड़ताल में रहते हुए भी प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन किया गया जिसमें से मेकाहारा में 25 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। जिसमें डॉ शौर्य चौधरी(रेडियोलाजिस्ट), डॉ अंजलि, डॉ वृत्तिका,डॉ अपूर्वा, डॉ सुरभि, डॉ सिद्धार्थ, डॉ कमल,डॉ ज्योष्मी एक्का,डॉ वेदव्यास, डॉ अनमोल अग्रवाल और विभिन्न डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स ने बड़चडक़र हिस्सा लिया और ये मैसेज देने की कोशिश की डॉक्टर सिर्फ मरीजो का इलाज ही नही उनको जरूरत पडऩे पर अपना ब्लड भी दे देता है।
विभिन्न संगठनों का मिल रहा समर्थन
जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स छत्तीसगड़ को आईएमए के अलावा सीडा , फाइमा जो कि एक नेशनल मेडिकल एसोसिएशन है रेजिडेंट डॉक्टर्स का, इन सभी का पूरा सपोर्ट मिल रहा है उनकी जायज मांगो को लेकर।
वृद्धि साहू अब तक फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। दलदल सिवनी गैंगवॉर डबल मर्डर कांड में फरार आरोपी सूरज चौरे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अब तक आठ गिरफ्तार हो चुके हैं। यह कांड जिस युवती वृद्धि साहू की योजना पर हुआ वह सात दिन बाद भी फरार है।
पंडरी के दलदलसिवनी मे आरोपियों ने गोकुल नंदन पर जानलेवा हमला किया था। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने यह हमला किया था।
बीते रविवार, सोमवार की रात गोकुल नंदन साहू अपने साथियों के साथ सांई प्रोविजनल स्टोर के पास खडा था। उसी दौरान सूरज , सोनू तारक, युवराज अपने अन्य साथियों के साथ आकर पुरानी विवाद को लेकर हत्या करने की नियत से पीठ एवं कमर में मारकर चोंट पहुंचाया। इस प्रकरण के आरोपी युवराज सिंह अरविंद कंवर , अनुराग को 19 जनवरी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड हासिल किया। घटना के बाद से फरार सूरज 23 वर्ष को शनिवार को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। मुंबई और विशाखापटनम के लिए बीते 15 वर्षों से संचालित एयर इंडिया की एकमात्र विमान सेवा बंद हो रही है। यह बात एयर इंडिया ने स्वयं अपने ट्वीटर पर कही है।
यहां बता दें कि एयर इंडिया कुछ महीना पहले अपने दिल्ली-रायपुर-दिल्ली उड़ान को बंद कर दिया था। इससे सुबह दिल्ली जाकर शाम को रायपुर वापसी की एक बड़ी सुविधा खत्म हो गई है। अब एयर इंडिया दूसरी महत्वपूर्ण उड़ान को बंद करने की तैयारी में है। ऐसा नहीं है कि रायपुर से मुंबई या रायपुर से विशाखापटनम के लिए यात्री नहीं मिलते। बल्कि दोनों ही शहरों के लिए विमान फुल रहता है। इतना ही नहीं विशाखापटन से मुंबई भी फुल केपीसिटी के साथ उड़ान होती है। यह विमान बीते 15 वर्षों से सफलता के साथ चल रही है।
छत्तीसगढ़ से भारी डिमांड को देखते हुए ही मुंबई-रायपुर-भुवनेश्वर-मुंबई विमान को एयर इंडिया ने विशाखापटनम जोड़ते हुए शुरू किया है। उसे भुवनेश्वर के लिए यात्री नहीं मिल रहे थे। अब पूरे सप्ताह फुल टेकऑफ के बावजूद इसे बंद करना समझ से परे है। कुछ ऐसा ही दिल्ली-रायपुर-दिल्ली उड़ान के साथ भी किया गया था। इस उड़ान के बंद होने से अब केवल इंडिगो की तीन उड़ान ही मुंबई के लिए उपलब्ध होंगी।
ऐसे में एयर इंडिया के पैसेंजर इंडिगो की ओर रूख करेंगे। यानि निजी ऑपरेटर को फायदा होगा। एयर इंडिया के ट्वीट के मुताबिक 13 फरवरी से मुंबई-रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर-मुंबई उड़ान बंद हो सकती है। इस ट्वीट पर व्यास ट्रैव्हल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने कहा कि ऐसा हो रहा है तो छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ अन्याय है। फुललोड की सर्विस को बंद करना उचित नहीं है। एयर इंडिया प्रबंधन को पुनर्विचार करना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा, की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन में हुई। पहली बैठक कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन की तैयारियों और आयोजन के लिये एआईसीसी के निर्देश पर विभिन्न कमेटियों के गठन के लिए व्यापक चर्चा की गई।
राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कुल 17 कमेटियां बनाई जायेगी। आवास समिति, परिवहन समिति, चिकित्सा समिति, भोजन समिति, प्रचार समिति, साज-सज्जा समिति, पंडाल समिति, आम सभा समिति, स्मारिका समिति, प्रदर्शनी समिति, सेवादल वालेंटियर्स, कोआर्डिनेशन कमेटी, मंच प्रबंधन समिति, मीडिया सेंटर, इसके अलावा उप समितियां भी आवश्यकतानुसार बनाई जायेगी।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला, के सलाहकार विनोद वर्मा, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री पंकज शर्मा, निगम सभापति प्रमोद दुबे, महामंत्री पियुष कोसरे, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री अरूण सिसोदिया, सुमित्रा धृतलहरे, कन्हैया अग्रवाल, सेवादल के मुख्य संगठन अरूण ताम्रकार, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार पर जुड़े विवाद को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बयान दिया है। बघेल ने रामकृष्ण परमहंस और बुद्ध का उदाहरण दिया । चमत्कार के सार्वजनिक प्रदर्शन पर जताई असहमति।सिद्धियां होती हैं पर उनका सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। धरसीवां विस में भेंट मुलाकात दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम, पुलिस लाइन हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे।
इस पर सांसद सुनील सोनी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का हो रहा है चमत्कार।उस चमत्कार रोकने के बजाय सीएम साधु संतों को नसीहत दे रहे हैं ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। राजधानी रायपुर के फूल चौक में रविवार सुबह भीषण आग लगने से सुखसागर रेस्टोरेंट के ठीक सामने की तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं।
इनमें अरविंद कार्ड्स शो रूम साथ लगी एक किचन सामग्री की और एक अन्य दुकान शामिल है। घटना सुबह 6 बजे के आस-पास की है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। करीब साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। हालांकि जले सामान से आग की ताप बनी हुई है जिसे फायर ब्रिगेड की टीम पानी से ठंडा करने की कोशिश कर रही है। इलाका सकरा होने से फायर ब्रिगेड की टीम को दिक्कतें भी हो रहीं थीं। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है।
जानकारी के अनुसार भीषण आग लगने से इन दुकानों का करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं घटना में दो गाड़ी भी जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। वहीं एक कार के भी जलने की बात कही जा रही है। आग लगने से घर में कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। साथ ही आग को देखते हुए पास कुछ घरों से लोगों को बाहर निकलने कहा गया है। दोपहर तक किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दमकल टीम को इलाका सकरा होने और खंभे, ट्रांसफार्मर में बिजली के तारों की वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद बिजली विभाग से संपर्क किया गया था, लेकिन वहां से कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी-अधिकारी घटना के एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों ने शार्टसर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है।
काफी देर तक बिजली के खंभे में आग लगने का पता नहीं चला और आग तार का सहारा लेकर बढ़ती रही और दुकानों को अपनी चपेट में लिया। इस घटना में बिजली का खंभा भी जल गया। आग इतनी बड़ी थी कि सडक़ पर चिंगारी गिरता रही और उपर लपटें विकराल रूप ले चुकी थी। ये लपटें आजाद चौक और इधर जयस्तंभ चौक तक नजऱ आ रही थी। आग पूरी तरह से शांत होने के बाद कारणों का खुलासा हो पाएगा। वैसे सभी दुकानदार मौके पर पहुंचकर अपने, अपने नुक़सान का आंकलन कर रहे हैं।
इधर नगर निगम के अमले ने भी मौके पर पहुंचकर जेसीबी से गेट तोडक़र कर आग बुझाने में भी जुटा। इस दौरान निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर लगातार आग बुझाने आवश्यक निर्देश देते रहें। आग लगने का स्थल सकरी गली के अंदर होने के कारण पीछे से फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाया है पीछे से आग बुझाने में असुविधा हुई तथापि पाइप से पाइप जोडक़र पीछे से भी आग बुझाने का कार्य किया गया जा रहा है। वर्तमान में आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।
रायपुर, 22 जनवरी। राष्ट्रवादी कांग्रेस की राष्टीय महासचिव एव छततीसगढ़ सह.प्रभारी माननीय जानकी पांडे जी की अनुशंसा पर राष्टंवादी युवक कांग्रेस पार्टी के राष्टंीय अध्यक्ष माननीय धीरज शर्मा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष हितेश शुक्ला जी के द्वारा श्री सत्येन्द्र शुक्ला जी को राष्टंवादी युवक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष रायपुर जिला नियुक्त किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद हेमू कालाणी को आज उनके शहादत दिवस पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, सुरेश डिडलानी, अर्जुन वासवानी, अमर बजाज,अमर पचरानी, श्रीमती राधा राजपाल, रवि ग्वालानी एवं अनेश बजाज भी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में इन वन्दनीय वीरों में सबसे कम उम्र के बालक क्रांतिकारी शहीद हेमू कालाणी के बलिदान को देश कभी भुला नहीं पायेगा। सन 1942 में जब महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन चलाया तो 19 वर्षीय यह किशोर अंग्रेजों भारत छोड़ो नारे के साथ इस आंदोलन में कूद पड़ा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। बच्चे के जन्म के साथ समय-समय पर उसका टीकाकरण करवाना आवश्यक है। नियमित टीकाकरण न करवाने वाले बच्चे जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। जन्म से लेकर 16 साल तक की उम्र तक बच्चे के लिए हर टीका बहुत जरूरी है क्योंकि यह उसे कई गंभीर बीमारियों से बचाता है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी.आर. भगत ने बताया कि सम्पूर्ण टीकाकरण शिशुओं के जीवन और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। नियमित टीकाकरण से हम अपने समुदाय के सबसे अधिक जोखिमग्रस्त सदस्य नवजात शिशु को सुरक्षा प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि एक समय हजारों बच्चों की जान लेने वाली बीमारियां जैसे पोलियो, स्मॉल-पॉक्स आदि का उन्मूलन टीकाकरण के कारण किया जा सका है। आज टीकाकरण के कारण ही बच्चों में होने वाली अन्य बीमारियां भी उन्मूलन के कगार पर हैं।
10 को कृमि मुक्ति दिवस
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान 10 फरवरी को प्रदेश में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाएगी। इस दिन एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली वितरित की जाएगी। 10 फरवरी को दवा खाने से रह गए बच्चों को माप-अप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। आप पार्टी के रायपुर जिला अध्यक्ष नंदन सिंह एवं एवं जिला सचिव विजय कुमार झा की अध्यक्षता में पश्चिम विधानसभा के संगठन विस्तार एवं बूथ संरचना पर सार्थक चर्चा हुई ।
इसमें लगभग पश्चिम विधानसभा के 30 सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें प्रमुख थे- नीरज चंद्राकर, हरविंदर सिंह ,सनी, शंकर सिंह, विजयलक्ष्मी मैडम, पलविंदर सिंह उर्फ पाने, गौरव शर्मा, राजा , गोलू साहू, धनेश्वर साहू, बलवंत सिंह, फारुख खान ,भारत साहू ,एन के पारख एवं अन्य नये सदस्य भी शामिल हुए।
रायपुर, 21 जनवरी। भाजपा की सरकार द्वारा बनाए गए शहीद वीर नारायण स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड का अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा की गूंज पूरे विश्व में सुनाई देगी, छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद वीर नारायण सिंह जी के शौर्य को भी यह दुनिया नमन करेगी ।भाजपा मतलब विकास । यह भाजपा ने ट्वीट किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। खेलो इंडिया लघु केन्द्र वेटलिफ्टिंग खेल में प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया जाना है। जिसके लिए अस्थायी रूप से एक वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षक की आवश्यकता है। प्रशिक्षक को एक मुश्त मासिक मानदेय शासन के निर्देशानुसार प्रदाय किया जाएगा। योग्य प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिए वॉक इन इंटरव्यू द्वारा 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण, साईंस कॉलेज मैदान, जी.ई.रोड जिला रायपुर में आयोजित है। इच्छुक अभ्यार्थी उक्त तिथि एवं समय पर अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं वेटलिफटिंग खेल में उपलब्धि का प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होकर चयन प्रकिया में भाग ले सकते है। इस हेतु पंजीयन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा तथा पंजीकृत उम्मीद्वार को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। निगम के जोन क्रमांक 4 के वार्ड 57 के तहत आने वाले बैरन बाजार क्षेत्र में सामुदायिक भवन के समीप एमएमयू में नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। कुमारी शैलजा को बताया गया कि 15 एमएमयू के माध्यम से रायपुर निगम की स्लम बस्तियों में संचालन कर लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाइयां दी जाती हैं। पूर्व केन्द्रीय मन्त्री कुमारी शेलजा ने वहां पहुंची महिलाओं एवं लोगों से चर्चा की।महिलाओं ने पूर्व बताया कि एमएमयू में 56 तरह की जाँच नि:शुल्क और दवाइयां भी समान रूप से दी जाती हैं। शैलजा ने सराहा।इसी तरह से उन्होंने गीला एवं सूखा कचरा पृथक - पृथक करके निगम सफाई मित्र को देने लोगों के मध्य जाकर जनजागरण अभियान को भी सराहा। . इस दौरान प्रमुख रूप से उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीश गाँधी,
,कन्हैया अग्रवाल, मोहम्मद फहीम, पूर्व पार्षद रियाज अहमद, पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास, हसन खान, पिन्नी भाई, मोहम्मद आसिफ, सैयद सेफुल्लाह शाह, बालेश्वर सोना, शाहिद खान, मोहम्मद सिद्दीक, रेहान खान दिलीप चौहान, निगम अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियन्ता लोकेश चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।
रायपुर, 21 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ ग्राम पटेल संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, प्रांताध्यक्ष गणेश चंदेल, गणेश साहू मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पर उनके ओ एस डी एएन बंजारा उपस्थित थे। विमोचन के अवसर पर प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा प्रांतीय महामंत्री राजीव वर्मा, गोवर्धन झा प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनंत कुमार साहू, प्रांतीय सचिव सुरेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष अरुण साहू, जिला कोषाध्यक्ष सी एस देवांगन, जिला उपाध्यक्ष पी एल सेन उपस्थित थे। इधर छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ की साधारण सभा की बैठक दोपहर 12 बजे से होटल आदित्य जय स्तंभ चौक रायपुर में आयोजित है।
रायपुर, 21 जनवरी। गलत मार्कशीट के संबंध में लगाई गई जनहित याचिका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी है। यह याचिका तथाकथित आरटीआई एक्टिविस्ट संजीव अग्रवाल द्वारा मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल की गलत मार्कशीट को दिखाकर लगाई गई थी जिससे मैट्स यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई जा सके। यह मार्कशीट संजीव अग्रवाल ने ही छेडख़ानी कर बनाई थी।
उल्लेखनीय है कि तथाकथित आरटीआई एक्टिविस्ट संजीव अग्रवाल द्वारा मैट्स यूनिवर्सिटी के विरुद्ध लगातार मीडिया के विभिन्न माध्यमों में मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा गलत अंकसूची जारी करने का भ्रामक प्रचार किया जा रहा था। इसके लिए संजीव अग्रवाल ने मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल की डीसीए की गलत अंकसूची बनाकर मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये जाने का षडय़ंत्र किया था।
पूर्व में भी छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च शिक्षा विभाग एवं छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा उक्त मामले में पूरी निष्पक्षता से जांच की गई थी जिसमें यह पाया गया था कि जो मार्कशीट दिखाई जा रही है वह मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ही नहीं की गई है। उच्च न्यायालय के इस निर्णय से मैट्स यूनिवर्सिटी की छवि खराब करने का मकसद और निजी लाभ के लिए ब्लैकमेल करने के सारे कुत्सित षडय़ंत्र भी विफ ल हो गये हैं। मैट्स यूनिवर्सिटी भारत सरकार के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन आयोग ;नैकद्ध से बी प्लसप्लस ग्रेड प्राप्त राज्य का प्रथम निजी विश्वविद्यालय भी है। इस पर उच्च न्यायालय के आदेश विश्वविद्यालय के वेब पोर्टल में अपलोड किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे इलाके जहां भू-जल स्तर की स्थिति अच्छी नहीं है, उन इलाकों में ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के स्ट्रक्चर और सस्टनेबल ग्राउंड सोर्स का चिन्हांकन किया जाएगा, ताकि उन इलाकों में भू-जल संवर्धन के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर किया जा सके। छत्तीसगगढ़ सरकार द्वारा राज्य के सूखा मूलक गांवों में भू-जल विकास और उपयुक्त ग्राउंड वाटर सोर्स की पहचान करने के लिए अंतरिक्ष आधारित रिमोट सेंसिंग तकनीक का उपयोग करने की पहल शुरू कर दी है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई और छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद केन्द्र के छत्तीसगढ़ अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र के मध्य एमओयू हुआ है। एमओयू हस्ताक्षर के दौरान छत्तीसगढ़ तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम.के. वर्मा, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉॅ. एस. कर्मकार, एवं वैज्ञानिक अखिलेष त्रिपाठी उपस्थित थे।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं परियोजना अन्वेषक एम. के. बेग ने बताया कि इसके उपयोग से 1:10,000 स्केल पर मानचित्रण का कार्य किया जायेगा। पीएचई द्वारा ग्राम स्तरीय मानचित्रण के लिए 14 ब्लॉकों की पहचान की गई है, जिसके लिए रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस तकनीकी के माध्यम से ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग स्ट्रक्चर का चिन्हांकन किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मण्डल के कोपरगांव एवं कान्हेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं कोपरगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा । यह नॉन इंटर लोकिंग का कार्य दिनांक 20 से 25 जनवरी, 2023 तक किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ो का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ: 26 एवं 27 जनवरी को श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द। 28 एवं 29 जनवरी को 11040 गोंदिया- श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर) एक्सप्रेस रद्द। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ: 26 जनवरी को 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह जंक्शन-काजीपेट जंक्शन- सिकंदराबाद जंक्शन- वाडी जंक्शन- दौंड जंक्शन होकर पुणे पहुंचेगी । 27 जनवरी को 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह जंक्शन-काजीपेट जंक्शन- सिकंदराबाद जंक्शन- वाडी जंक्शन- दौंड जंक्शन होकर पुणे पहुचेगी। 28 जनवरी को 12221पुणे- हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पुणे-दौंड जंक्शन-वाडी जंक्शन-सिकंदराबाद जंक्शन- काजीपेट जंक्शन- बल्हारशाह जंक्शन होकर नागपुर पहुचेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ: 28 जनवरी 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस साईनगर शिर्डी से 05 घंटे देरी से रवाना होगी। 28 जनवरी, को 22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस साईनगर शिर्डी से 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज यहां कृषि विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित ‘‘मिलेट कैफे’’ का लोकार्पण किया। इस मिलेट कैफे में कोदो, कुटकी, रागी तथा अन्य लघु धान्य फसलों से निर्मित विविध व्यंजन-इडली, दोसा, पोहा, उपमा, भजिया, खीर, हलवा, माल्ट, कुकीज के साथ ही इनसे निर्मित छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन ठेठरी, खुरमी, अरसा, चाकोली, सेवई, पिढिय़ा आदि आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा लघु धान्य फसलों से निर्मित अन्य उत्पाद भी विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मिलेट कैफे आम जनता में लघु धान्य फसलों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा उनके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ किया गया है। यह देश में किसी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किया जाने वाला प्रथम मिलेट कैफे होगा। इस मिलेट कैफे का संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर द्वारा किया जाएगा और यहां विभिन्न महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित लघु धान्य व्यंजनों का विक्रय किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी कुमीर शैलजा ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूदगी में पीसीसी की बैठक ली। इस बैठक में मंत्री रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया, जय सिंह अग्रवाल, सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा, राजेश तिवारी, चंदन यादव, सप्तगिरी उलका, महासचिव अमरजीत छाबड़ा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 जनवरीसे पूरे प्रदेश में 2 महीने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जायेगा। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भारत जोड़ो का विस्तार है। अभियान में 307 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां एक दिन में कम से कम 10 किमी यात्रा करेगी।
एक दिन में कम से कम 3000 किमी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा चलेगी। 30 दिन में 90,000 किमी से अधिक यात्रा चलेगी। यह भारत जोड़ो का विस्तार होगा। पदयात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करेगी। यह जनसंवाद कार्यक्रम सफल भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार होगा। पदयात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा। यह विशाल अभियान पदयात्रा के रूप में देश के सभी ग्राम पंचायतों, गांवों और मतदान केंद्रों तक जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। अपने स्थापना काल से ही विवादों में रहे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की 57 वीं बैठक पुलिस प्रशासन की तगड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। बैठक के दौरान कई ऐसे मामले उठे जिन पर विवाद की स्थिति निर्मित हुई। बैठक में शामिल पत्रकार राजकुमार सोनी और आवेश तिवारी ने विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर वहां तैनात की गई सुरक्षा एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। सदस्यों ने कहा कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मी न तो हास्टल में ड्यूटी करते हुए नजऱ आते हैं और न ही किसी जगह पर। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े गार्ड वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से बदतमीजी से पेश आते हैं। कई बार शराब के नशे में धुत्त रहते हैं। सदस्यों ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय में तैनात प्रत्येक गार्ड का ड्यूटी चार्ट, आधार कार्ड और परिचय पत्र मांगा था जिसे अब तक नहीं दिया गया है। सदस्यों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसी को छह माह का एक्टेंशन दिए जाने के बावजूद वे सतत निगरानी रखेंगे। यदि इस बीच गंभीर शिकायतें आई तो कार्य परिषद की आपात बैठक में एजेंसी को कार्यमुक्त करने की मांग की जाएगी।
कार्य परिषद के सदस्य राजकुमार सोनी और आवेश तिवारी ने अंबिकापुर के एक निजी महाविद्यालय को नवीन पाठ्यक्रम चलाने के लिए अस्थाई सम्बद्धता दिए जाने पर सवाल उठाया। सदस्यों ने कहा कि बिना निरीक्षण के किसी भी कालेज या परीक्षा सेंटर को मान्यता नहीं दी जानी चाहिए। इस पर सदस्यों को वहां जांच के लिए भेजे जाने पर सहमति बनी। बैठक में ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय को चिठ्ठी लिखकर पीएचडी से संबंधित जानकारी मांगी थीं, लेकिन इसका जवाब अमर्यादित भाषा में दिया गया है।
उन्होंने प्रोफेसर शाहिद अली के जवाब पर जमकर नाराजगी जाहिर की। बैठक में अनियमित कर्मचारियों की भर्ती प्लेसमेंट एजेंसी से कराए जाने के मसले पर भी विवाद हुआ। बैठक में अतिथि प्राध्यापकों के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले प्राध्यापकों को एक पीरियड का मात्र दो सौ रुपए दिया जाता था अब उन्हें तीन सौ रुपया प्रदान किया जाएगा। कार्यपरिषद की अगली बैठक अब तीन माह बाद होगी। बैठक में वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, कुलपति बल्देव भाई शर्मा, कुल सचिव आनंद बहादुर सहित उच्च शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के अफसर मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस 2023 धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन में परिवर्तन किया है। पहले जारी किए गए गाइडलाइन में राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया था कि कोरोना को देखते हुए स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।अब राज्य सरकार ने यह निर्णय बदल दिया है। इसके लिए आज ही अवर सचिव अंशिका ऋषि पांडे ने पत्र पत्र भी लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि, गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समारोह में स्कूली बच्चों का और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा।