छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 2 मार्च। शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए विकासखंड मैनपुर में माध्यमिक शाला के संस्था प्रभारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम बीआरसीसी भवन में रखा गया।
इस मौके पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल बीआरसी शिवकुमार नागे उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षण में पहुंचे सभी संकुल प्रभारी प्राचार्य संकुल समन्वयकों को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल ने कहा, एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य शाला संकुल व्यवस्था के माध्यम से बच्चों की गुणवत्ता में सुधार करना है। शिक्षक समय का विशेष ध्यान देते नियमित उपस्थिति दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गुणवत्ता पर विशेष फोकस करते हुए शिक्षक बच्चों के साथ उपचारात्मक शिक्षण पर कार्य करें सभी बच्चों में न्यूनतम शैक्षणिक अधिगम स्तर का लक्ष्य प्राप्त करने कहा गया अध्यापन कार्य को सरल एवं रोचक बनाते हुए बच्चों में सर्वांगीण विकास लाने भी कहा गया शाला के सभी रिकॉर्ड व पंजी अपडेट करने की समझाइश दी गई।
बीआर सी शिवकुमार नागे ने बताया बाल केबिनेट प्रिंट रिच वातावरण सरल कार्यक्रम फाउंडेशन मिशन स्टेटमेंट पाठ्यक्रम विभाजन समय विभाग चक्र शाला की मूलभूत सुविधाओं पर प्रकाश डाला साथ ही स्कूल परिसर एमडीएम कक्ष शौचालय आदि की साफ सफाई रखने को कहा गया। केसबुक लेरगार्ड फाइल सर्वे अवलोकन निरीक्षण स्वास्थ्य स्वच्छ गुणवत्ता छात्रवृत्ति साला विकास योजना पालक संपर्क दाखिल -खारिज आदि पंजियों पर पर चर्चा कर संधारण करके रख ने कहा। इस दौरान संकुल समन्वयक प्रभारी शिक्षक प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
राजिम, 2 मार्च। छ.ग. पेंशनर्स समाज तहसील शाखा राजिम का मासिक बैठक 11 मार्च दूसरे शनिवार को बेलाहीघाट राजिम लोमश ऋषि आश्रम में आयोजित की गई है। जिसमें होली मिलन के रुप में दोपहर 12बजे से किया जावेगा।
कार्यक्रम में पेंशनर्स समाज जिला शाखा गरियाबंद, तहसील ईकाई गरियाबंद, तहसील ईकाई छुरा, तहसील ईकाई गोबरानवापारा के पदाधिकारियों को भी होली मिलन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर भोले साहू राजिम एवं साथियों द्वारा आकर्षक फाग गीतों का गायन नगाड़ों की थाप के साथ किया जाना है। मार्च माह में जन्मदिन वाले पेंशनर साथियों, नये प्रवेश लेने वाले साथियों का सम्मान किया जाएगा। उक्त जानकारी पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष बैशाखूराम साहू ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 मार्च। पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व सांसद चंदूलाल साहू का जन्मदिन सिरकट्टी आश्रम (पाण्डुुका) में बड़े उत्साह से मनाया गया।
सुबह से श्री साहू अपने शुभचिंतकों और समर्थकों के साथ माता गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात् भगवान श्री राजीव लोचन एवम श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर, राजिम भक्तिन माता मंदिर जाकर दर्शन पूजा कर देश तथा प्रदेश वासियों के उन्नति और शांति की कामना की।
तय स्थल सिरकट्टी आश्रम में जाने के पूर्व जगह-जगह उनके समर्थकों द्वारा श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
सिरकट्टी आश्रम में सर्व प्रथम सपरिवार भगवान श्री राम जानकी जी का पूजा आरती किया गया एवं गौ शाला में जाकर गौ माता को अपने हाथों से केला खिलाया और सेवा की इस दौरान सिरकट्टी आश्रम के सन्त गोर्वधन व्यास जी मौजूद रहे।
गौ माता की सेवा के बाद जन्मदिन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें संगीतमय कार्यक्रम रखा गया था और साथ ही कवियों को आमंत्रित किया गया था जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कविता प्रस्तुत कर चुके हैं उनकी कविताओं ने समां बांधा वीर रस की कविताओं ने गंभीर किया तो हास्य कविता में लोग जमकर ठाहके लगाए।
कविताओं और म्यूजिकल कार्यक्रम के दौरान भेंट मुलाकात बधाईयों का सिलसिला जारी रहा। आश्रम के स्कूली बच्चों द्वारा पूर्व सांसद चंदूलाल साहू को पोट्रेट भेंट कर बधाई दिया गया।
जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व सांसद श्री साहू द्वारा वरिष्ठ जनों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए नेतागण, कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन, कवि, सामाजिक कार्यकर्तागण शुभचिंतकों का बधाई देने का तांता लगा रहा।
श्री साहू को बधाई देने आठों विधानसभा क्षेत्र से आएं हुए भाजपा प्रदेश स्तर, जिला स्तर, मंडल एवं बूथ स्तर तक के समर्थक,शुभ चिंतक दोपहर बाद भी पहुंचते रहे। श्री साहू ने सपत्नीक वृक्षारोपण किया इस मौके पर उनके समर्थकों का उत्साह बना रहा।
ये प्रमुख नेता रहे मौजूद पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी,वरिष्ठ नेता मुरलीधर सिन्हा, जिला पंचायत लक्ष्मी साहू, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अंजू नायक, नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष रेखा-राजू सोनकर, छाया राही, पूर्णिमा चंद्राकर, पारस ठाकुर, श्याम अग्रवाल,रामू राम साहू, डॉ के.आर.सिन्हा, सुरेन्द्र सोनटेक, डॉ. प्यारेलाल सोनकर, कमल सिन्हा, वैद्य ओम प्रकाश साहू, मनोज देवांगन, लेखाराम महोबिया, रिखीराम यादव, डॉ दिलीप साहू, सोमप्रकाश साहू, जालम साहू, नारायण साहू, टीकम साहू, सुनील श्रीवास्तव, विक्रम मेघवानी, सीताराम सिन्हा,अजय खरे,अनुशासन साहू, राजू साहू, दसरथ यादव, पुरन यादव , ईश्वर साहू कार्यक्रम का संचालन नूतन साहू के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष महेश यादव के द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 मार्च। समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के बैनर तले धमतरी के बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर भवन में प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन एवं संत श्री गाडगे महाराज जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर एवं अध्यक्षता सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंहसार ठाकुर, भाव सिंह कला एवं विज्ञान महाविद्यालय नरहरपुर जिला उत्तर बस्तर थे।
विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सुशीला देवी बाल्मीकि एवं जी आर बंजारे ज्वाला की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में समूचा छत्तीसगढ़ प्रदेश से अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अवार्ड से नवाजा गया। जिसमें गोबरा नवापारा से भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी पंजीकृत संस्था को रचनात्मक एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉक्टर खूबचंद बघेल समाज वीर अवार्ड से नवाजा गया।
भामाशाह साहू सद्भाव समिति से अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन एवं सचिव डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी को अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में योगेश कुमार बढ़ाई, प्रकाश धृतलहरे, सोनू कश्यप, प्रोफ़ेसर के मुरारी दास, डॉ जगन्नाथ बघेल, डॉ राजकुमार टंडन, एमएल चेलक, प्रेम सायमन, भागेश्वर पात्र, बलदेव राम अवतार सिन्हा, कमल किशोर ताम्रकार, लक्ष्मीनाथ बांसवार, उपेंद्र कुमार सारथी, प्रोफेसर डॉ. सरोज चक्रधर, विक्रांत सिंह गावस्कर आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 मार्च। महासमुंद क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू डॉ महेंद्र साहू के मार्गदर्शन में राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला में 15 दिनों तक भोग भंडारा का आयोजन किया गया था।
साहू समाज एवं सर्व समाज के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महासचिव श्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, संयुक्त सचिव राजू साहू, तरुण साहू का आज नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू एवं पूर्व अध्यक्ष टीकम साहू कहार भोई समाज के प्रमुख बिसौहा कहार द्वारा गुलाल श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बन्धु साहू, रितेश यादव, सरवन यादव, मंगल बंजारे, संजय साहू, गोलू साहू, उमेन्द्र धीवर, संतोष धीवर, गनेशु ध्रुव, बिल्लू महिलांग विशेष रूप से उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 मार्च। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सेजेस राजिम में प्रयागराज विज्ञान-गणित क्लब के तत्वावधान में वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता युवा वैज्ञानिक डॉ.राजन कुमार मौजूद थे। वेबिनार का संयोजन क्लब प्रभारी समीक्षा गायकवाड़ ने किया।
प्रभारी मैडम ने बताया कि विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करने, विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यालय में वेबिनार आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में सेवारत प्रोफेसर डॉ.राजन द्वारा ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ विद्यार्थी जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विषय पर व्याख्यान दिया गया।
डॉ.राजन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान के जरिए नवीन तकनीकी का आविष्कार संभव हुआ है, लेकिन विज्ञान के साथ-साथ हमें मानवतावादी दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए। विज्ञान का प्रयोग हमेशा समाज के विकास और भलाई के लिए ही करना चाहिए। अध्ययन के दौरान एकाग्रता और अनुशासन से सीमित समयावधि में अधिकाधिक सीखना संभव हो सकता है। वेबिनार में छात्र-छात्राओं ने विषय तथा कैरियर से संबंधित प्रश्न पूछे। वेबिनार के सफल आयोजन में व्याख्याता/ एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा, कमल सोनकर, शिक्षिका कंचन चंद्राकर, जमील अहमद की विशेष सहभागिता रही।
वैज्ञानिक द्वारा उद्बोधन व संगोष्ठी से विद्यार्थियों में खासा उत्साह और हर्ष देखा गया। वेबिनार में सेजेस के अतिरिक्त अन्य शास. उ. मा. वि. पोंड़ की व्याख्याता कुमुदनी साहू व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य द्वय संजय एक्का, बी. एल. वर्मा, उपप्राचार्य बी.एल. ध्रुव, वरिष्ठ व्याख्याता आर. के यादव, एम. के चंदन, एम.एल. सेन, विक्रम सिंह ठाकुर, प्रधानपाठक ए.जी गोस्वामी, संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा, संतोष सूर्यवंशी, गोपाल देवांगन, व्यायाम शिक्षिका शिखा महाडिक़, एनएल साहू, पी एल ठाकुर, एनआर साहू, राकेश साहू, वि.सहा.शि. अंजू प्रेम मार्कण्डेय, अंगेश गेंग्ले, कैलाश साहू, व्याख्याता साक्षी जपे, प्रणिती चंद्राकर, मोनिका मालवीय, नारायण साहू, नेहा सिंह, जितेंद्र साहू, योगिता देवांगन, नीता यादव, दीपक कुमार, पुनेश्वर साहू, पुणेन्द्र बाघमार, उपासना भगत, पिंकी तारक आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 मार्च। गरियाबंद जिले के ग्राम करकरा में पटेल समाज एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से तीन दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर श्रीसाहू ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र की जिस प्रकार साधारण भाषा में तुलसीदास ने श्री रामचरित मानस में दर्शाया है। उन्हें अपने जीवन में अनुशरण करना है। श्रीराम चरित मानस से ही जीवन जीने का मार्गदर्शन एवं कला मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव में एकता व भाई चारा संदेश एवं शांति की भावना देखने को मिलता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरपंच करकरा कुमारी बाई ध्रुव ने कहा की हमें धार्मिक रूप से एक होने की आवश्यकता है। हमारी सामाजिक और संस्कृति विरासत गौरवपूर्ण है। हमें अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलकर सुख समृद्धि के साथ जीवन यापन करना चाहिए। ग्रामीण समाज में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर तिलकराम पटेल, पितांबर पटेल, केजूराम पटेल, हेमकुमार मूलचंद, निर्मलकर कुमार साहू, हेमसिंह पटेल, परमेश्वर पटेल, मेघनाथ, मदनलाल पंच, दादूराम यादव, पहाड़सिंह ध्रुव, हेमलाल नेताम, देवनारायण साहू, गणेशराम ध्रुव, देवनाथ ध्रुव, गंगाराम साहू, भानुप्रताप साहू, नोहर साहू, जागेश्वर ध्रुव, देवनारायण यदु, श्रीमती धनेश्वरी पटेल, भरत साहू, रूपनाथ बंजारे, चंदू साहू, अजय राय, ताराचंद पटेल, नानकराम साहू, कोमल साहू, सुखचंद पटेल, मनोहर पटेल, समारू राम कोसले, प्रेम लाल पटेल, मोनू साहू, अर्जुन नेताम, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक सुखीराम साहू गुरुजी द्वारा किया गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 मार्च। आगामी 4 मार्च को भारतीय जनता पार्टी, रायपुर संभाग के जिलाध्यक्षों, जिला महामंत्रियों, मंडल अध्यक्षों व मंडल महामंत्रियों की बैठक की तैयारी को लेकर अकलतरा के विधायक एवं रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह चंपारण पहुंचकर कार्यकर्ताओं से व्यवस्थाओं पर चर्चा किये।
उन्होंने बताया की छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर बैठक में कार्यकर्ताओं से संगठन के विषयों पर चर्चा करेंगे। प्रभारी ने पार्टी संगठन के विषयों पर गंभीरता से कार्यकर्ताओ से बातचीत किये। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्राकट्य वल्लभाचार्य एवं चम्पेश्वर महादेव का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मंगलकामना किए।
इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, रायपुर जिला ग्रामीण प्रभारी प्रहलाद रजक, नवापारा मंडल अध्य्क्ष उमेश यादव, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, चंपारण मंडल महामंत्री तोषण साहू , टीका राम साहू, रिखी निषाद, निर्मल कुमार साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, प्रीतेश साहू, रजत राजपूत एवं अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 फरवरी। ग्राम महिला समिति ग्राम गणेशपुर वार्ड क्र. 15 के अगुवाई में 100 से अधिक महिलाएं व पुरुष नगर पंचायत फिंगेश्वर के गणेशपुर वार्ड 15 के निवासी कलेक्टर जनदर्शन में हस्ताक्षरयुक्त आवेदन नगर पंचायत से पृथक कर स्वतंत्र ग्राम पंचायत की दर्जा प्रदान करने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा।
मंगलवार को ग्राम महिला समिति ग्राम गणेशपुर अध्यक्ष फगनी बाई ध्रुव के अगुवाई में 100 से अधिक महिलाएं व पुरुष कलेक्टर जनदर्शन में हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा गया कि हमारे स्वतंत्र राजस्व ग्राम व नगर पंचायत से 4 किमी दूर है फिर भी नगर पंचायत में जोड़ा गया।
वार्ड में निवासरत अधिकतर आदिवासी बाहुल्य लघु कृषक एवं भूमिहीन मजदूर है। वहीं शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगारमूलक कार्य, महात्मा गाँधी रोजगार गांरटी जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगरीय निकाय में शामिल होने के कारण निवासरत वार्डवासियों को उक्त योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता, जिसके कारण हम सभी मौसमी कृषि पर ही निर्भर होकर बड़ी परेशानियों का सामना कर जीवनयापन कर रहे है। नगर पंचायत द्वारा प्रत्येक वर्ष मकान व अन्य समेकित कर का भुगतान हेतु बाध्य किया जाता है। जिसे हमें भुगतान करने में बड़ी कठिनाई होती है।
ज्ञात हो कि 5 वर्षों से उक्त समस्याओं को लेकर समस्त वार्डवासी विभिन्न कार्यालयों, विधायक व मंत्रालय तक नगर पंचायत से पृथक होने के संबंधी में ज्ञापन / प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते आ रहे है। परन्तु अभी तक आश्वासन के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मिला है। कलेक्टर से नगर पंचायत से पृथक कर स्वतंत्र ग्राम पंचायत की दर्जा प्रदान करने की मांग की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28फरवरी। ग्राम पिपरौद में तीन दिवसीय पांच कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार द्वारा किया गया गया। जिसके समापन अवसर पर अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू शामिल हुए।
विधायक श्री साहू ने गायत्री माता का पूजा पाठ कर महायज्ञ में पूर्ण आहुति देकर ग्राम पंचायत पिपरौद एवं क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि का कामना की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, नवापारा कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव संजय यादव, उमराव साहू, सालिक राम साहू, केशव साहू, इंदल साहू, दिलीप साहू, प्रेमचंद के अलावा गायत्री परिवार के किशन साहू, नाथू साहू, मनोज साहू, डिजाइन साहू, रेख राम साहू, नारायण साहू, चंदू साहू सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28फरवरी। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ा तोहफा दिया हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने अगले साल 2800 रूपए धान की समर्थन मूल्य देने का ऐलान किया है। इस ऐलान से छत्तीसगढ़ के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उक्त ऐलान पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों को हर संभव मदद दी है। किसानों के हितों का ख्याल रखा है। छत्तीसगढ़ के मजदूर, नौजवान और किसान सबको साथ लेकर छत्तीसगढ़ सरकार चल रही है। सबकी आय में वृद्धि हो इसके लिए प्रदेश के मुखिया ने कई योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया है। कांग्रेस जो कहती है, करके दिखाती है। कांग्रेस कभी भी झूठी वादे नहीं करती।
उन्होंने कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहा जाता है, क्योंकि सबसे ज्यादा धान की पैदावार छत्तीसगढ़ में होती है। छत्तीसगढ़ सरकार भी किसानों को खुशहाल रखने और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने ठान लिया है। भूपेश बघेल सरकार के 2800 रूपए धान खरीदी का समर्थन मूल्य देने पर निश्चित रूप से किसानों के चहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई है।
श्री ठाकुर ने कहा कि आने वाले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इससे बेरोजगारों का काफी मदद मिलेगी।
यह सब कांग्रेस ही कर रहे है। श्री ठाकुर ने बताया कि इससे पहले धान की खरीदी के मामले में छत्तीसगढ़ ने नए कीर्तिमान बनाया है। किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 100 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की गई है। इसके साथ ही किसानों को 3 दिन में ही धान का पैसा मिला है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 28 फरवरी। घरेलू गैस सिलेंडरों का बाजार में हो रहा है धड़ल्ले से उपयोग, कीमत में भारी अंतर होने के कारण अधिक मुनाफा कमाने के लिए कारोबारी घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग कर रहे हैं।
शादी विवाह से लेकर होटल, ढाबा, कचोरी, समोसा बनाने वाले, हाथ ठेलों पर भी धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। किसी भी होटल ढाबे में चले जाइए आपको घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होता मिल जाएगा, लेकिन इन पर कार्रवाई नहीं होती।
हाथ ठेलों पर रसोई गैस सिलेंडर का खुलेआम उपयोग हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं। रसोई गैस का उपयोग रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कई सालों से कार्रवाई नहीं की गई है। इससे होटल चाय नाश्ते की दुकान वाले शादी विवाह समारोह में रसोई गैस का उपयोग बेखौफ होकर किया जा रहा है।
व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत 1927 रुपए वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1133 रुपए है। इस प्रकार व्यवसाय गैस सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर से 794 महंगा है। इस कारण से अधिकतर होटलों चाय नाश्ते की दुकान शादी विवाह समारोह में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा है। सरकारी व्यवस्था के तहत 5 किग्रा वाला सिलेंडर ओर 14. 2 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर घरेलू उपयोग के लिए हैं, आमतौर पर 14 .2 किलोग्राम वाला सिलेंडर घरों में उपयोग होता है, जबकि 19 किलो वाला गैस सिलेंडर व्यवसायिक उपयोग करने वालों के लिए है। दोनों में सिर्फ 5 किग्रा गैस का अंतर है लेकिन कीमत में अंतर होने के कारण इसका उपयोग किया जा रहा है। व्यवसायिक गैस का उपयोग न कर घरेलू गैस का उपयोग करने से केंद्र और राज्य सरकार दोनों को ही हर महीने लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28फरवरी। गरियाबंद जिला के ग्राम भेन्डरी (कोपरा) में साहू परिवार के प्रयास एवं कथावाचक पंडित त्रिभुवन शर्मा महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सातवां दिन भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू पहुंचकर कथा श्रवण किया।
साहू ने महाराज को श्रीफल व साल भेंट कर क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर रूपसिंग साहू ने कहा कि बड़ा सौभाग्य है इस ग्राम में आप सबके सहयोग से अयोध्या के स्वरूप में रूप में इस ग्राम को विकसित करने का काम किया गया है। श्री साहू ने कहा कि कथा का श्रवण हर व्यक्ति को करना चाहिए। कार्यक्रम में बुधारू राम साहू, चमल लाल साहू, जुम्मन लाल साहू, भूषण साहू, मोहन साहू सरपंच ग्राम पंचायत भेन्डरी, श्याम गिरी गोस्वामी, जीत राम, विजय कुमार साहू, तुकाराम, मेघू राम, भीखम, जंयत, राकेश, महेंद्र, नेमु, लाल बहादुर, दुष्यंत, श्रीमती सावित्री साहू, रीता साहू, कलाबाई, रूखमणी, टोमिन, जितेश्वरी, सरिता, केशर, वैदिका, झरना, जानकी, रेवती, श्यामलाल, संपत, संतु, जितेंद्र, तुलेश, राजेश, परमानंद सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
राजिम, 28फरवरी। छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार महासभा का वार्षिक अधिवेशन मुख्यालय राजिम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में यादव समाज के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास उत्थान, सामाजिक नीति रीति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। सम्मेलन में शालिनी यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, प्रदेश अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, दाऊ राम यादव, समलिया यादव, रामा यादव, हरीश यादव, शंकर यादव, खेम सिंग यादव, नरेन्द्र यादव, परमानंद यादव, प्रहलाद यादव, ललिता यदु, केशरी यदु, केवरा यदु, गंगोत्री यदु, यशवंत यादव, बाबूलाल यादव, जोहत राम यादव, पीलू राम यादव, गजेंद्र यादव, मोहन यादव, दशरथ यादव, मुरारीलाल यादव, तेजेश यादव, जितेश यादव, अनुभव यदु, राजेश यादव, योगेश्वर, कन्हैया, उग्रसेन यादव, मनोज यदु, लव यदु, मनीष यदु, संतोष यदु, मनीराम यदु, शोभाराम यदु, पवन यदु, जयंत यादव, देवनारायण यादव, अशोक यादव, मुन्ना यादव, दिलीप यादव, गोपाल यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 28फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 98 एपिसोड का नवापारा भाजपा मंडल ने बहुत उत्साह के साथ श्रवण किया। भाजपा मंडल नवापारा के बूथ क्रमांक 237 सोमवारी बाजार स्थित हुंदल निवास में मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का श्रवण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा जिला मंत्री परदेसीराम साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, किसान मोर्चा के कुलदीप साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशम सिंह हुंदल, इमरान सोलंकी, धीरज साहू, पार्षद चुम्मन कंडरा, अकरम रिजवी, अन्नपूर्णा देवांगन, कैलाश तिवारी, कुलदीप सरदार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक गण उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन से कमार बस्ती तक पहुंच रहा शुद्ध पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 फरवरी। गाँव से डेढ़ किमी दूर झरिया से गड्ढा खोदकर पानी निकाला करते थे एवं उसे छानकर पीने के लिये उपयोग करते थे और इसे ही वे लोग अपना दिनचर्या एवं इसी व्यवस्था के साथ जीना स्वीकार कर चुके थे, जल जीवन मिशन से सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना से हर घर नल प्राप्त होने पर इस आश्रित ग्राम के पुरूष, महिलाएं एवं बच्चों में एक नया आनंद व उत्साह का संचार हुआ है।
ज्ञात हो कि जिले के दूरस्थ क्षेत्र व मैनपुर से 20 किलोमीटर पूर्व की ओर ओडिशा की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के आश्रित ग्राम देवडोंगर में भारत सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा रखने वाली कमार जनजाति निवास करती है।
इस जनजाति के लोगों के घर घासफूस या खपरैल से बने होते है। कमार जनजाति के मुख्य भोजन चावल या कोदो की पेज, भात, बासी के साथ, कुल्थी, बेलिया, मूंग, उड़द, तुवर की दाल तथा मौसमी सब्जियां जंगली साग भाजी आदि होता है। मुख्य कृषि उपज कोदो, धान, उड़द, मूंग, बेलिया, कुल्थी आदि है। कुछ कमार लोग जंगल से शहद एवं जड़ी-बूटी भी एकत्रित कर बेचते भी हंै।
इस आश्रित ग्राम देवडोंगर में निवास करने वाले कमार जाति के लोगों को जल जीवन मिशन के द्वारा आये परिवर्तन को बयान करते हुए नंदनी बाई, लक्ष्मी बाई, मान बाई, कमला बाई और सुन्दर ने बताया कि पहले ग्राम से 1.5 कि.मी. दूर झरिया से गड्ढ़ा खोदकर पानी निकाला करते थे एवं उसे छानकर पीने के लिये उपयोग करते थे और इसे ही वे लोग अपना दिनचर्या एवं इसी व्यवस्था के साथ जीना स्वीकार कर चुके थे, जल जीवन मिशन से सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना से हर घर नल प्राप्त होने पर इस आश्रित ग्राम के पुरूष, महिलाएं एवं बच्चों में एक नया आनंद व उत्साह उत्पन्न हुआ है। साथ ही अब घर में नल लग जाने के कारण लोग अपने कामों में पूरी तरह ध्यान दे पाते हैं।
हर घर में लोगों को चार से पांच बार अलग-अलग झरिया से पानी लाना पड़ता था अब नल लगने के पश्चात खाना बनाने बर्तन साफ करने एवं पीने के पानी के लिये किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होती है। घर में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध रहता है साथ ही अब लोगों के स्वास्थ्य में भी सुधार आया है।
महिलाएं बचत पानी का उपयोग करते हुए साग भाजी का उत्पादन भी स्वयं के उपयोग के लिए कर पा रहे है, इससे महिलाओं का उत्साह बढ़ा है। यहां पर समय-समय पानी की गुणवत्ता की जाँच होती रहती है।
गर्मी के समय पानी को लेकर जिन समस्या का सामना करना पड़ता था, झरिया के पानी का स्तर नीचे चला जाता था जिससे कि पीने के पानी के लिये परेशान हो जाते थे, जल जीवन मिशन से प्राप्त हर घर नल लगने से गांव के लोगों को साल भर शु़द्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है एवं उन्हें पेयजल समस्याओं से निजात मिली है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 फरवरी। भगवान राजीव लोचन,कुलेश्वर महादेव एवं माता राजिम की धर्म नगरी गोबरा-नवापारा के दानवीर भामाशाह चौक माता कर्मा मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन दिवंगत डॉ.योगेण साहू की स्मृति में साहू परिवार रविशंकर-अनुसूईया, डॉ. रेशमा एवं कु.मोक्षिका साहू द्वारा आयोजन किया गया है।
भागवत महापुराण में भगवान राम के जन्मस्थल अयोध्या से पधारे राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य स्वामी उमेश नारायण शास्त्रीजी द्वारा अपने श्रीमुख से 25 फरवरी शनिवार को कृष्ण जन्म,बाल लीला एवं माखन लुट की कथा का रसपान कराया गया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण गोपियों के घर में जाकर माखन चोरी किये क्योंकि माखन खाने कि नवनीत मन को माखन जैसा और जीवन को मिश्री जैसा बनाओ तो आगे भगवान श्री कृष्ण आपके यहां माखन की चोरी करने आयेंगे, इस प्रकार कथा सुनाकर स्वामी जी ने सभी श्रोताओं का मन मोह लिया।
26 फरवरी को चीरहरण, रासलीला एवं रुखमणी विवाह का विस्तृत कथा वाचन किया, भागवत सप्ताह के 27 फरवरी को सुदामा चरित्र, तुलसी- वर्षा एवं परीक्षित मोक्ष की कथा बताई।
कथा स्थल मंदिर परिसर में विशेष रूप से तहसीलदार किरण साहब सपरिवार,राजस्व निरीक्षक मयाराम साहू,पटवारी संघ अध्यक्ष हिरेन्द साहू, परसट्टी से द्वारिका प्रसाद, कोपरा से महराज श्री के शिष्यगण, राजिम ब्रम्हचर्य आश्रम से संतोष उपाध्याय (गुडडु महराज), ग्राम हरदी कोचवाय से नीलकण्ठ परिवार, चेखुराम, खेमूराम, गोलू,मुरली, रामपुर से महेश ट्रेवल्स के संचालक चम्पा साहू सपरिवार दुर्ग से राजस्व निरीक्षक नरसिंग साहू सपरिवार, डीटेलाल,राजु ,पं.ब्रम्हदत्त शास्त्री,नेमचंद गोलछा,प्रदीप सोनी, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य शोभाराम साहू चम्पारण, संरक्षकगण मेघनाथ साहू, परदेशीराम साहू,छन्नू साहू, रमेश साहू अध्यक्ष साहू समाज नवापारा,राजिम-कर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष लाकेश साहू सहित नगर साहू समाज के उपाध्यक्ष भागवत साहू, कोषाध्यक्ष लखन साहू एवं परिवार के हजारों सदस्यों की उपस्थिति में स्व.डॉ. योगेश साहू- रेशमा साहू की पुत्री कु.मोक्षिका साहू को भगवान कृष्ण के रूप में सजाकर मनसुखा- तनसुखा का व्यासपीट में नृत्य कराकर कृष्ण रासलीला को चरितार्थ किया है। कार्यक्रम के आयोजक रविशंकर (पटवारी) द्वारा आये हुए अतिथियों का कमलगट्टा माला,तुलसी माला पहनाकर धन्यवाद व्यक्त किया है। भंडारे का आयोजन में स्व. डॉ.योगेश के ससुर डॉ.फुलजी साहू द्वारा भोजन कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 फरवरी। भगवान राजीव लोचन,कुलेश्वर महादेव,एवं माता राजिम की धर्म नगरी गोबरा-नवापारा के दानवीर भामाशाह चौक माता कर्मा मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन दिवंगत डॉ.योगेण साहू की स्मृति में साहू परिवार रविशंकर- अनुसूईया, डॉ. रेशमा एवं कु.मोक्षिका साहू द्वारा आयोजन किया गया है।
भागवत महापुराण में भगवान राम के जन्मस्थल अयोध्या से पधारे राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य स्वामी उमेश नारायण शास्त्रीजी द्वारा अपने श्रीमुख से 25 फरवरी शनिवार को कृष्ण जन्म,बाल लीला एवं माखन लुट की कथा का रसपान कराया गया।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण गोपियों के घर में जाकर माखन चोरी किये क्योंकि माखन खाने कि नवनीत मन को माखन जैसा और जीवन को मिश्री जैसा बनाओ तो आगे भगवान श्री कृष्ण आपके यहां माखन की चोरी करने आयेंगे, इस प्रकार कथा सुनाकर स्वामी जी ने सभी श्रोताओं का मन मोह लिया।
26 फरवरी को चीरहरण, रासलीला एवं रुखमणी विवाह का विस्तृत कथा वाचन किया, भागवत सप्ताह के 27 फरवरी को सुदामा चरित्र, तुलसी- वर्षा एवं परीक्षित मोक्ष की कथा बताई।
कथा स्थल मंदिर परिसर में विशेष रूप से तहसीलदार किरण साहब सपरिवार,राजस्व निरीक्षक मयाराम साहू,पटवारी संघ अध्यक्ष हिरेन्द साहू, परसट्टी से द्वारिका प्रसाद, कोपरा से महराज श्री के शिष्यगण, राजिम ब्रम्हचर्य आश्रम से संतोष उपाध्याय (गुडडु महराज) ,ग्राम हरदी कोचवाय से नीलकण्ठपरिवार,चेखुराम,खेमूराम, गोलू,मुरली, रामपुर से महेश ट्रेवल्स के संचालक चम्पा साहू सपरिवार दुर्ग से राजस्व निरीक्षक नरसिंग साहू सपरिवार, डीटेलाल,राजु ,पं.ब्रम्हदत्त शास्त्री,नेमचंद गोलछा,प्रदीप सोनी, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य शोभाराम साहू चम्पारण,संरक्षकगण मेघनाथ साहू, परदेशीराम साहू,छन्नू साहू,रमेश साहू अध्यक्ष साहू समाज नवापारा,राजिम-कर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष लाकेश साहू सहित नगर साहू समाज के उपाध्यक्ष भागवत साहू,कोषाध्यक्ष लखन साहू,एवं परिवार के हजारों सदस्यों की उपस्थिति में स्व.डॉ. योगेश साहू- रेशमा साहू की पुत्री कु.मोक्षिका साहू को भगवान कृष्ण के रूप में सजाकर मनसुखा- तनसुखा का व्यासपीट में नृत्य कराकर कृष्ण रासलीला को चरितार्थ किया है। कार्यक्रम के आयोजक रविशंकर (पटवारी) द्वारा आये हुए अतिथियों का कमलगट्टा माला,तुलसी माला पहनाकर धन्यवाद व्यक्त किया है। भंडारे का आयोजन में स्व. डॉ.योगेश के ससुर डॉ.फुलजी साहू द्वारा भोजन कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 फरवरी। बच्चे समाज व देश के उज्ज्वल भविष्य, इस भावी पीढ़ी को एक सही दिशा, समुचित शिक्षा और संस्कार देना आज की अनिवार्यता है। हम सभी आज जो भी हैं, समाज के ही बदौलत हैं। इसलिए अपनी क्षमता का एक हिस्सा समाज के निर्माण में वापस देना हममें से हर नागरिक का कर्तव्य है। उक्त बातें अक्षर फाउंडेशन की ओर से 25 फरवरी को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में स्थित प्राथमिक शाला बारूला स्कूल में लगभग 72 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं अन्य उपहार के वितरण कार्यक्रम के दौरान ये विचार अक्षर फाउंडेशन की स्वयंसेविकाओं और विहंगम योग संस्थान की महिला कार्यकर्ताओं ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति के विकास से ही देश का और तत्पश्चात विश्व का कल्याण संभव है। ईश्वर ने हमारी माताओं को सृष्टि के सृजन का कार्य सौंपा है। बच्चों के विकास में महिलाओं से बेहतर भूमिका भला कौन निभा सकता है? विहंगम योग संस्थान द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क आवासीय विद्यालय भी संचालित हैं जो कि हर वर्ष अनेकानेक जरूरतमंद बच्चों को संस्कार और शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। ये बच्चे आगे चलकर समाज के अग्रणी जनों के रूप में एक बेहतर भारत की नींव रख रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन सुश्री योगेश्वरी साहू के द्वारा किया गया साथ में ताराचंद साहू, दीपा साहू, कन्हैया तिवारी, किशोर चक्रधारी, कमलेश साहू, सेवती साहू, संतोषी साहू गुरु भाई एवं गुरु बहन भी उपस्थित हुए।
इस पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम के बाद बारूला स्कूल के प्राचार्य ध्रुव ने इस आयोजन के लिए अक्षर फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बतलाया कि हमारे यहां ज्यादातर बच्चे समाज के अतिपिछड़े तबके से आते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम न सिर्फ उनके लिए बहुत मददगार हैं, बल्कि इससे बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है और उनके अंदर समाज के प्रति आदर की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम के आयोजन में मोती ध्रुव, रितु ध्रुव, कमल कांत सेन, हीरालाल साहू आदि का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 फरवरी। ग्राम पिपरौद में 3 दिवसीय 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। इस महायज्ञ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने गायत्री माता के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर सांसद निधि से प्रस्तावित वाचनालय भवन का भूमि पूजन किया। श्री बजाज ने कहा कि वाचनालय में आम लोगों के लिए दैनिक समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के अलावा ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं ताकि पाठकों को विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त हो सके। यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रावधान किये गये हैं जहाँ वे अपनी स्वयं की पुस्तकें, नोट्स आदि ला सकते हैं और लाइब्रेरी के शांत एवं प्रेरक वातावरण में अध्ययन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अध्ययन से आनंद प्राप्त होता है तथा शांत, गंभीर एवं एकाग्रचित्त वातावरण में अध्ययन वरदान है। बिना बाधा के अध्ययन करने वाले पाठकों में यह अनुभाग काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि यज्ञ जीवन का आधार है। इससे तन-मन के साथ जीवन भी शुद्ध होता है। परिवार के साथ व घर में यज्ञ करने से सदस्य संस्कारवान होते हैं। समाज में प्रेम व सदभाव की भावना उत्पन्न होती है। लोगों को नियमित यज्ञ करना चाहिए।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, सरपंच श्रीमती सुनीता साहू, पूर्व सरपंच योगेश साहू, किशन साहू, चंदू साहू, जितेंद्र साहू, डिगेंद्र साहू, नाथू साहू, उमराव साहू, अरुण साहू, मनोज साहू, दुष्यत साहू, रेखा राम साहू, डमरू साहू, मनसा साहू, भुखन साहू, हेमलाल साहू, बहुर निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 फरवरी। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवनपर्यन्त अनेक कार्य किए गए। जिसमें स्वच्छता, रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण अभियान प्रमुख है। उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के निर्देशन में ‘अमृत महोत्सव स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारंभ किया गया।
सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने हमें जो अमृत रूपी जल दिया है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सब उसकी उसी तरह संभाल कर रखें। स्वच्छ जल के साथ-साथ मन का भी स्वच्छ होना आवश्यक है, क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतों वाला जीवन जीते हुए सभी के लिए परोपकार का भी कार्य करते हैं। इस परियोजना के तहत देश भर के नदीयो एवं तालाबों में 27 राज्यों के 700 शहरों में 11 सौ अधिक जगहों पर एक साथ एक ही समय पर लाखों की संख्या में सेवादारों एवं नगर के स्वयंसेवकों ने इस सफाई अभियान में योगदान दिया।
इसी कड़ी में गोबरा नवापारा के नेहरू घाट एवं नदी मेला स्थल पर सुबह से ही 100 से अधिक सेवादारों ने नदी व आसपास फैले कचरे को एक जगह एकत्र किया एवं नगरपालिका की गाडिय़ों के सहयोग से उठाया गया।
इस दौरान हाइजीन एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए शुरुआत में ही सेवादारों को हाथों में ग्लब्स एवं फेस मास्क मुहैया करवाए गए। परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है।
इस परियोजना का मुख्य बिंदु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। निरंकारी मिशन के राजिम ब्रांच के संयोजक गांधी सचदेव ने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल का मानना है कि प्रदूषण शरीर के अंदर हो या बाहर दोनों ही जगह वह हानिकारक होता है। ऐसे प्रदूषण को खत्म करना ही हमारा उद्देश्य है। फाउंडेशन लगातार सक्रिय है यही कारण है कि मिशन के मानवता की सेवा के प्रति विशाल योगदान को मान्यता प्रदान करते हुए भारत सरकार ने सितंबर 2015 ने स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।
राजिम, 26 फरवरी। किसान नेता भुनेश्वर साहू के नेतृत्व में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर राजिम क्षेत्र के किसान प्रतिनिधियों के साथ महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू से मुलाकात की
श्री साहू ने सांसद को बताया कि क्षेत्र में बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान हैं समस्या के समाधान नहीं होने पर किसानों के द्वारा उग्र आंदोलन की बात कही गई। किसानों की बात सुनकर सांसद के द्वारा अधिकारियों से बात करके समस्या के समाधान होने की बात कही गई। उक्त प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता भुनेश्वर साहू,तुलसी राम साहू, काशी राम साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 26 फरवरी। आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में शनिवार को वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष 2023 एवं अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन तथा छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. पुनीत गुप्ता छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता तथा हरिओम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस रायपुर उपस्थित थे।
साथ ही विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी कलाकार डॉ. नेहा शुक्ला, शिवानी चौधरी तथा ओम त्रिपाठी तथा भूनेश्वर साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे। विश्वविद्यालय कुलसचिव ने स्वागत भाषण में वार्षिक उत्सव में शामिल हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों, पत्रकारों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों का अभिवादन किया। डॉ पुनित सोनकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है। वनांचल स्थित ज्ञानपुंज के रूप में इस विश्वविद्यालय की स्थापना अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए की गई है। उन्होंने प्राध्यापकों से आह्वान किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को गाँव तक सीमित ना रखते हुए सम्पूर्ण देश में आगे लाएं और इस हेतु उनका सम्पूर्ण मार्गदर्शन करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की स्थापना एवं उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वनांचल में इसकी स्थापना के संबंध में अपने विचार विद्यार्थियों से साझा करते हुए विश्वविद्यालय के महत्व एवं इसकी गरिमा के विषय मे वक्तव्य दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों के प्रतिभाओं को निखारने हेतु विश्वविद्यालय रोजगार मूलक शिक्षा प्रदान कर रहा है। तत्पश्चात अन्य अतिथियों ने अपनी कॉलेज लाईफ के अनुभवों को साझा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना समूह नृत्य के साथ हुई। सोलो डांस, ग्रुप डांस, फैशन शो, गायन, नाटक जैसे विभिन्न विधाओं की मनमोहक प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आंचलिक गीत पानी मारे दिल झारी, महुआ झरें,राऊत नाचा, जस गीत, मोर बर लेदे न राजा तथा मेरे नसीब में तु है कि नहीं जैसे गीतों पर प्रस्तुति को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली। छत्तीसगढ़ी, हिन्दी, उडिय़ा एवं रिमिक्स गीत एवं नृत्यों में विद्यार्थियों ने धमाकेदार प्रस्तुति दी।
साथ ही विश्वविद्यालय में साल भर हुएं विभिन्न गतिविधियों भाषण, वाद विवाद, मेंहदी, रंगोली,सलाद, मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता तथा वार्षिक खेल प्रतियोगिता जिससे शतरंज, बैडमिंटन,खोखो कबड्डी, दौड़,गोला फेंक,भाला फेंक, लंबी कुद, ऊंची कूंद तथा रस्साकसी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अभिभावक सम्मेलन में पालकों ने विश्वविद्यालय के आगामी योजना निर्माण के लिए अपने सुझाव रखे। कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा उनकी सहयोगी साथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं, अभिभावक तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सलप जलाशय के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 26 फरवरी। नक्सल प्रभावित विकासखंड मैनपुर में सलप जलाशय योजना को फिर से धरातल पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। कलेक्टर प्रभात मलिक एसडीएम हितेश पिस्दा जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम के साथ मैनपुर के अंतर्गत स्थित सलप जलाशय पहुंचे जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त नाला क्लोजर का निरीक्षण किया।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी से बांध ओर जलाशय में जलभराव क्षमता की जानकारी ली। वन विभाग के अफसरों को दिशा निर्देश दिया। जिससे सलप जलाशय निर्माण कार्य जल्दी प्रारंभ होने की उम्मीद से मैनपुर क्षेत्र के किसानों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है,
ज्ञात हो कि लगभग 55 वर्ष पुराने मैनपुर क्षेत्र के अधूरा सिंचाई परियोजना सलप जलाशय निर्माण को लेकर मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में कई बार आंदोलन चक्काजाम पदयात्रा किया जा चुका है इसके बावजूद अब तक सलप जलाशय निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जबकि सलप जलाशय निर्माण कार्य में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है सिर्फ नाला क्लोजर का कार्य बाकी है यदि नाला क्लोजर कार्य पूण कर दिया जाए तो इससे मैनपुर क्षेत्र के 5 गांव के 289 हेक्टेयर में सिंचाई किया जा सकता है। कई बार क्षेत्र के किसानों ने सलप जलाशय निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग कर चुके हैं लेकिन इस परियोजना में वन विभाग के द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा हुआ है गरियाबंद जिला बनने के बाद पहली बार कलेक्टर प्रभात मलिक ने पैदल डेढ़ किलोमीटर चलकर सलप जलाशय बांध क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे और इस निर्माण कार्य में आ रहे अड़चनों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। सिंचाई विभाग के अफसरों ने बताया वन विभाग के द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य पिछले 55 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है
कलेक्टर प्रभात मलिक सलप जलाशय निरीक्षण करने के बाद अब उम्मीद है कि कलेक्टर के प्रयास से जल्द ही वन विभाग से एनओसी मिल जाएगी और सलप जलाशय निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा इस मौके पर जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम,एसडीएम हितेश पिस्दा , मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर एवं सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सलप जलाशय के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 26 फरवरी। नक्सल प्रभावित विकासखंड मैनपुर में सलप जलाशय योजना को फिर से धरातल पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। कलेक्टर प्रभात मलिक एसडीएम हितेश पिस्दा जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम के साथ मैनपुर के अंतर्गत स्थित सलप जलाशय पहुंचे जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त नाला क्लोजर का निरीक्षण किया।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी से बांध ओर जलाशय में जलभराव क्षमता की जानकारी ली। वन विभाग के अफसरों को दिशा निर्देश दिया। जिससे सलप जलाशय निर्माण कार्य जल्दी प्रारंभ होने की उम्मीद से मैनपुर क्षेत्र के किसानों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है,
ज्ञात हो कि लगभग 55 वर्ष पुराने मैनपुर क्षेत्र के अधूरा सिंचाई परियोजना सलप जलाशय निर्माण को लेकर मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में कई बार आंदोलन चक्काजाम पदयात्रा किया जा चुका है इसके बावजूद अब तक सलप जलाशय निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जबकि सलप जलाशय निर्माण कार्य में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है सिर्फ नाला क्लोजर का कार्य बाकी है यदि नाला क्लोजर कार्य पूण कर दिया जाए तो इससे मैनपुर क्षेत्र के 5 गांव के 289 हेक्टेयर में सिंचाई किया जा सकता है। कई बार क्षेत्र के किसानों ने सलप जलाशय निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग कर चुके हैं लेकिन इस परियोजना में वन विभाग के द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा हुआ है गरियाबंद जिला बनने के बाद पहली बार कलेक्टर प्रभात मलिक ने पैदल डेढ़ किलोमीटर चलकर सलप जलाशय बांध क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे और इस निर्माण कार्य में आ रहे अड़चनों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। सिंचाई विभाग के अफसरों ने बताया वन विभाग के द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य पिछले 55 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है
कलेक्टर प्रभात मलिक सलप जलाशय निरीक्षण करने के बाद अब उम्मीद है कि कलेक्टर के प्रयास से जल्द ही वन विभाग से एनओसी मिल जाएगी और सलप जलाशय निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा इस मौके पर जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम,एसडीएम हितेश पिस्दा , मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर एवं सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।