छत्तीसगढ़ » रायगढ़
रायगढ़, 9 जनवरी। छतीसगढ़ में अभी ठंड का सितम जारी है। पिछले दिनों की अपेक्षा मौसम में कोई बदलान देखने को नहीं मिला है। हालांकि राजधानी रायपुर सहित रायगढ़ में भी सुबह से ही मौसम खिला हुआ है। धूप निकली हुई है। लेकिन सुबह से लेकर देर रात तक ठिठुरती ठंड ने लोगों का घरों से निकलना दुभर कर रखा है। सर्द हवाओं के चलते छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और बड़े बुजुर्गो को सांस की तकलीफ देखने को मिल रही है।
पूरे छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं के चलते विभिन्न जिलों सहित रायगढ़ में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं। शाम और सुबह के समय तापमान में ज्यादा गिरावट होने से ठंड ज्यादा लग रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में शीत लहर की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के तीन संभागों में शीतल लहर का असर देखने को मिल सकता है। यह चेतवनी 9 जनवरी तक के लिए जारी की गई है।
बीते कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में उत्तर से ठंड हवाओं के चलने की वजह से बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिन तक और मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है।
बनसिया में साइबर सेल ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम
रायगढ़, 9 जनवरी। साइबर सेल रायगढ़ की टीम द्वारा साइबर चेतना के नाम पर जिले के विभिन्न स्कूल, कालेजों में साइबर अवयरनेस अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस चैकी जूटमिल अंतर्गत ग्राम बनसिया के एनएसएस कार्यक्रम में सम्मिलित विद्यार्थियों को साइबर सेल की टीम द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।
साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल एवं रेनु मंडावी सिंह द्वारा विद्यार्थियों को सोशल प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप इत्यादि के इस्तेमाल पर सावधानियां बरतने की समझाइश देकर हैकर्स द्वारा किये जा रहे धोखाधड़ी के संबंध में जानकारी दिये और धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति कहां और किस प्रकार शिकायत करें, इस संबंध में विस्तार पूर्वक बतलाया गया।
साइबर सेल की टीम द्वारा इंटरनेट, मीडिया साइट्स से छात्रों को जागरूक रहने एवं अपने अभिभावकों को जागरूक करने प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों को कार्यक्रम में फेसबुक हैकिग, बारकोड़ के माध्यम से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में बताया गया तथा वर्तमान में सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमेट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, इंटरनेट मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी काल, अनजान वाट्सएप वीडियो काल, आनलाइन लोन देने वाले एप, इंटरनेट मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआई से संबंधित फ्राड के बारे में बताकर छात्रों को जागरूक किया गया और बताये की उनके जान परिचित के साथ साइबर फ्राड होने पर तत्काल नजदीकी थानेध्साइबर सेल, बैंक जाकर तत्काल जानकारी दें।
बैंक अकांउट होल्ड करावें । कार्यक्रम में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, अध्यापकगण, स्थानीय जन प्रतिनिधि व ग्राम प्रमुख भी उपस्थित थे।
एक और आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जनवरी। किसानों ऋण पुस्तिका में दर्ज वास्तविक रकबा में छेड़छाड़ करके हेराफेरी करने वाले बिचैलिये के साथ मिलीभगत करने वाला एक और आरोपी को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि लैलूंगा पुलिस ने लैलूंगा राजपुर मंडी में वास्तविक रकबे से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार जाँच में जुटी हुई है। कुछ दिन पूर्व लैलूंगा पुलिस ने बिचैलिया राहुल निगानिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाए हुए थी। इसी कड़ी में कल पुलिस ने एक और कामयाबी मिली। जिसमें आरोपी रुद्रेश गुप्ता को उसके रिश्तेदार के घर सुमड़ा थाना घरघोड़ा में दबिश देकर आरोपी रुद्रेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक किसानों ऋण पुस्तिका में दर्ज वास्तविक रकबा में छेड़छाड़ करके हेराफेरी करने वाले बिचैलियों राहुल निगानिया के साथ मिलीभगत करने वाला एक और आरोपी राजपुर धान उपार्जन केंद्र समिति में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रेगड़ी निवासी रूपेश गुप्ता को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में रुद्रेश गुप्ता पिता जयमुनि गुप्ता निवासी रेगड़ी ने पंजीकृत किसानों के नाम से टोकन जारी कर बिक्री दर्शना कबूल किया गया है, बिचैलिया राहुल निगानिया के साथ मिलीभगत कर शासन को क्षति पहुंचाने अनुचित लाभ प्राप्त करने समिति के शाखा को क्षति पहुचाने के लिए अपराध घटित करना कबूला है। पुलिस ने आरोपी रुद्रेश गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
लैलूंगा के ग्राम सिहारधार का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जनवरी। गांव में पड़ोसियों के द्वारा टोनही प्रताडना से तंग एक वृद्ध महिला कल जिला मुख्यालय में एसपी के दफ्तर पहुंची और पुलिस अधीक्षक से प्रताडऩा निजात दिलाने की गुहार लगाई। मामला लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम सिहारधार का है।
पुलिस के अनुसार जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र से जय कुमारी यादवनाम की एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं। उसने बताया कि वह ग्राम सिहारधार थाना लैलूंगा तहसील लैलूंगा जिला रायगढ़ की रहने वाली है। यहां वह अपने निज निवास में अपने बेटा, बहू संतोष यादव और बहू के साथ शांति पूर्वक जीवन यापन कर रही थी।
इसी बीच विगत कुछ महीनों से उसे और उसके बेटे संतोष यादव को ग्राम जोरंडा झरिया थाना तुमला फरसाबहार जिला जशपुर निवासी आदतन बदमाश सुशील यादव उम्र 45 (जो पीडि़ता का नाती दामाद लगता है) वो और उसका बेटा खीरो यादव उम्र 22 वर्ष उन्हें जान बुझकर दुर्भावनावश या इसकी संपत्ति(सोना और घर) को हड़प करने की नीयत से गांव वालों व अन्य रिश्तेदारों के सामने अपमानित करते हुए अकसर टोनही कह कर अकारण मारपीट करते हैं।
उनके द्वारा बार बार ऐसी हरकत किए जाने की वजह से पीडि़ता की मानसिक और शारीरिक स्थिति बुरी तरह से खराब हो चुकी हैं। दोनो बाप बेटे महीने में कई बार उसके घर आ घुसते हैं और टोनही कहकर न केवल अपमानित करते है बल्कि यह कहते हुए कि अगर तू हमारी बात नहीं मानेगी तो हम तुझे इसी तरह बदनाम तो करेंगे ही साथ ही तेरे को गांव से बाहर भगवा देंगे कह कर धमकाते है। आरोपी पिता-पुत्र उसे गांव से बाहर ले जाकर जंगल में मार कर फेंक देने की बात कहते है। आरोपी कहते हैं कि पूरे गांव वाले उनके साथ है पुलिस और सरकार भी उनका कुछ नही कर पाएगी।
पीडि़ता ने एसपी को आवेदन दिया है जिसमें उसके कहा है कि आरोपी सुशील यादव क्षेत्र का आदतन बदमाश व्यक्ति रहा है। उसकी हरकत को देख सह कर उनका जीना हराम हो गया है। सुशील यादव और खिरो ने टोनही कहकर इस कदर मुझे बदनाम कर दिया है कि उसे बदनामी और जान का डर हो गया है। शर्म की वजह वो और उसका बेटा अपने घर से बाहर निकल नही पाते है।
सुशील यादव के डर से वो लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने भी नहीं जा पा रही है। अत: मजबूर उसे पुलिस अधीक्षक के पास जिला मुख्यालय आना पड़ा है।
पीडि़ता ने अपने आवेदन में यह भी निवेदन किया है कि उसके आवेदन पर गंभीरता से विचार करने के पश्चात आरोपी सुशील यादव और उसके बेटे खीरो यादव के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का निर्देश लैलूंगा थाना पुलिस को भी देने की मांग भी की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी। रायगढ़ पूर्वी अंचल के जामगांव स्थित शासकीय देशी शराब दुकान को हटाने के लिए महिलाएं लामबंद हो गयी हैं। एक माह पूर्व ही जिला प्रशासन को लिखित ज्ञापन देने के बाद किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध ग्रामीण महिलाएं चूल्हा चौका छोडक़र अब शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गई हैं।
दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का कल पहला दिन है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि यह शराब दुकान स्कूल व फैक्ट्री के नजदीक सडक़ से लगा हुआ है। लोग शराब पीकर अपने घर जाते हैं और लड़ाई झगड़ा करते हैं ,मारपीट करते हैं।महिलाएं काफी त्रस्त हैं। बच्चे और युवा नशे के आदि हो रहे हैं जिससे सामाजिक परेशानियां बढ़ती जा रही है। महिलाओं की मांग है कि शराब दुकान को इस अंचल से ही हटा दिया जावे या फिर बंद कर दी जावे।
शराब दुकान के सामने ही महिलाओं की प्रदर्शन होने के कारण जहाँ शराबियों को मुश्किलें आ रही है। महिलाओं के साथ एक शराबी की धक्कामुक्की भी हो गयी। जिला प्रशासन की ओर से आबकारी विभाग रायगढ़ के आबकारी निरीक्षक हाबिल खलखो पहुंचे और महिलाओं से बातचीत की ,महिलाओं ने साफ तौर से कह दिया कि इस क्षेत्र से ही शराब दुकान को हटा दिया जावे या फिर बन्द कर दिया जावे।
आबकारी निरीक्षक ने मीडिया को बताया कि वह महिलाओं की बातों को विभाग को अवगत कराएंगे तथा ,शराब दुकान हटाने संबंधी विधिवत प्रक्रिया से भी रूबरू कराएंगे।
कांग्रेस ने घोषणा पत्र के एक भी वायदा को नहीं निभाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी। नगर निगम के पूर्व सभापति एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने शहर सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में शहर को बदहाली में छोड़े जाने का आरोप लगाया है,नगर निगम के कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के पश्चात भी कांग्रेस के द्वारा किए गए घोषणा पत्र का एक भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ।
संजय मार्केट के निर्माण के कार्य प्रारंभ नही हुए,सफाई व्यवस्था में पूरे शहर में चारो तरफ कचरों का अंबार लग गया वही ट्रांसपोर्ट नगर को कचरों के डंपिंग वार्ड बना दिया गया।
शहर के सभी मुख्य सडक़ों अत्यंत ही जर्जर एवम खस्ता हाल हो गई है, अमृत मिशन योजना के अंतर्गत 48 वार्डो में शुद्ध पेयजल 24 घंटे दिए जाने का केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पर नगर निगम ने पानी फेर दिया , अनेकों वार्डो में वर्षकाल एवम शीतकाल में पहली बार शहर में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया ,बगैर योजना के सबमर्सिबल पंप बोर को उखडक़र ले जाया जा रहा है।
ट्रांसपोर्ट नगर को सुव्यवथित करने का घोषणा धरा रह गया है,शहर के मध्य एक करोड़ की लागत से बनाई गई। सामुदायिक भवन जो पुरानी बस्ती में निर्मित तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक आरंभ नही की गई जिससे 8 से 10 वार्डों के निवासियों को अनेक मांगलिक कार्यक्रम की सेवा से वंचित होना पड़ रहा है ,प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्मित मकान गरीबों को ना देकर धनाढ्य लोगों को विक्रय किया जा रहा है।शहरी क्षेत्रों में भूमिहीनों को पट्टा वितरण किए जाने का घोषणा अब तक अमल नहीं किया गया है ,कांग्रेस के तीन वर्ष के नगर सरकार के कार्यकाल ने रायगढ़ की जनता को घोर निराश किया है।
रायगढ़, 8 जनवरी। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 में पार्षद पद के लिए हो रहे चुनाव में प्रचार का शनिवार को अंतिम दिन था। अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोकते हुए प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के प्रयास किया। इस उप चुनाव में कुल 5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में है।
भाजपा से सरिता राजेन्द्र ठाकुर, कांग्रेस से रानी अशोक सोनी, जोगी कांग्रेस से रीमा राय, बसपा से प्रेम कुमारी कुजूर तो वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में योगेश्वरी कुर्रे चुनाव मैदान में है। वार्ड में चुनावी समीकरण पर नजर डालें तो जोगी कांग्रेस, बसपा व निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा व कांग्रेस दोनो का समीकरण बिगाड़ते नजर आ रहे है। निर्दलीय प्रत्याशी योगेश्वरी व जोगी कांग्रेस प्रत्याशी रीमा रॉय भी जबरदस्त टक्कर देती नजर आ रही है, वही कांग्रेस को ज्यादा नुकसान होता दिख रहा है। हालांकि प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 9 जनवरी को वार्ड के मतदाता करेंगे।
रायगढ़, 8 जनवरी। पुसौर पुलिस ने तेलीपाली में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआ फड़ से 41 हजार से अधिक नगद बरामद हुआ है, साथ ही ताश के पत्ते भी जब्त किए गये हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर पुलिस को 6 जनवरी की शाम 4 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि तेलीपाली मंगलभवन के पास गली में कुछ व्यक्ति ताश पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हंै। जिस पर पुसौर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 6 जुआरियों को पकड़ा गया।
पकड़े गए जुआरियों के नाम शंभु प्रसाद साव तेलीपाली थाना पुसौर,. रविन्दर जैन मि_ुमुडा जूटमिल रायगढ़, विका, पंचाल दरोगापारा थाना कोतवाली रायगढ , संतोष बारिक त्रिभौना थाना पुसौर, जागृति कश्यप जुर्डा थाना चक्रधर नगर और प्रतीक बेहरा ढिमरापुर रायगढ़ है। पुलिस ने इन जुआरियों के पास से कुल 41270 रू. व 52 पत्ती ताश की गड्डी, एक पुराना न्यूज पेपर (बिछौना) को मौके पर से जप्त करते हुए उन्हे गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा मौके पर सक्षम जमानतदार पेश करने पर सभी आरोपियों को जमानत मुचलका पर छोड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तराई माल गोरगामुड़ा जंगल में नाला के पास 35 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोरगामुड़ा जंगल में स्थित नाला के पास अज्ञात महिला का शव तराई माल निवासी बस्ती वालों ने शुक्रवार को देखकर इसकी जानकारी कोटवार को दी थी। जिसके बाद कोटवार ने पूंजीपथरा थाना पहुंचकर पुलिस को मृतिका महिला के बारे में बताया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस मृतिका की शिनाख्ती में जुट गई है।
थाना में पदस्थ विवेचक प्रधान आरक्षक अमित तिर्की ने बताया कि महिला का शव 6-7 दिन पुराना है और वह गर्भवती भी है। हालांकि शव पुराना होने के कारण मृतिका के शरीर में सूजन आ गई है और फफोले पड़ गए हैं। जिस कारण प्रथम दृष्टया किसी प्रकार के चोट के निशान भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।
इस बात को ध्यान में रखकर पूंजीपथरा पुलिस आसपास क्षेत्र में लापता महिला के विषय में जानकारी एकत्र करने के साथ-साथ सभी थाना में लापता फोटो भेजकर महिला के विषय में जानकारी ले रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी। थाना तमनार अंतर्गत ग्राम हल्दीझरिया में झगड़ा मारपीट की घटना में एक युवक द्वारा गांव के एक अन्य युवक पर डंडा से सिर पर वारकर प्राण घातक चोट पहुंचाया था। तमनार पुलिस ने आहत की स्थिति देखते हुए उसके मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 307 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी को गिरफ्तार कर कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक थाना तमनार अंतर्गत ग्राम हल्दीझरिया में 1 जनवरी की शाम करीब 6 बजे कमल सिदार (20 साल) गांव के लक्षन कुमार राठिया के घर के बाहर लक्षन राठिया और उसके भाई घुराऊ राम राठिया को गाली दे रहा था जिसे घुराउ ने गाली गलौच करने से मना किया, दोनों के बीच कहा-सुनी हुई और कमल सिदार पास में रखे जलाउ लकड़ी के डंडा से घुराउराम राठिया के सिर पर वार किया, जिससे घुराउरामवहीं बेहोश हो गया। आसपास मौजूद लोग बीच बचाव किये और आहत घुराउ राम को तमनार अस्पताल लेकर आये। घटना के संबंध में आहत के भाई लक्षन राठिया के रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 323 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वहीं आहत घुराउ राम (34 साल) के चोट गंभीर बताते हुए डॉक्टर द्वारा तमनार अस्पताल से बेहतर ईलाज के लिये रायगढ़ रिफर किया गया। जहां आहत घुराउराम राठिया इलाजरत है। थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, गवाहों का कथन लिया गया तथा आहत के चोट की स्थिति देखते हुये मेडिकल रिपोर्ट का पुनरू डॉक्टर से क्यूरी कराया गया। डॉक्टर द्वारा आहत को आई चोट को गंभीर किस्म का बताने पर प्रकरण में धारा 307 भादवि जोड़ कर आरोपी कमल सिदार की पतासाजी के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में देर रात पुलिस टीम ग्राम हल्दीझरिया में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ पर आरोपी अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना घटित करना बताया, आरोपी के मेमोरेंडेग पर घटना में प्रयुक्त एक मोटा लकड़ी का डंडा जप्त कर आरोपी कमल सिदार पिता भगत सिदार उम्र 20 साल सा. हल्दीझरिया थाना तमनार जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ के दिशा निर्देशन तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, संतोष कुर्रे, आरक्षक कमलेश राठिया और किशोर कुमार कुल्लू की प्रमुख भूमिका रही है।
रायगढ़, 8 जनवरी। बादल छंटते ही छत्तीसगढ़ का अधिकांश हिस्सा उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवा की चपेट में आ गया है। जशपुर समेत सरगुजा के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में पारा 1.5 डिग्री तक उतर गया है। वहीं रायगढ़ में भी ठंड ने अपना खासा असर दिखाना शुरू कर दिया है। शीत लहर, घने कोहरे और ठिठुरन भरी ठंड को देखते हुए जिले के अभिभावकों ने जिला प्रशासन से स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने की मांग उठाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर सहित पूरा जिला पिछले तीन दिनों से शीत लहर की चपेट में है। पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते पारा लगातार नीचे लुढकता जा रहा है। तो वहीं ठिठुरन भरी ठंड के कारण दिन के समय भी कपकपाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है। शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते विभिन्न अभिभावक संगठनों ने जिला प्रशासन से स्कूलों की छुट्टी और कुछ दिन आगे बढ़ाने की मांग उठाई है।
गौरतलब हो कि पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही शीत लहर तथा बर्फीली हवा के चलते पिछले दिनों राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तीन दिनों के स्कूल अवकाश की घोषणा की थी। जिसे अब आगे कुछ और दिन बढ़ाने की मांग उठाई जा रही है।
रायगढ़, 8 जनवरी। शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। ऐसे ही बाइक चोरी का एक ताजा मामला और निकल कर सामने आया, जहां बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक की चोरी कर ली। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एमजी रोड की है।
इस संबंध में शहर के एमजी रोड रायगढ में रहने वाले अनूप अग्रवाल (43) ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 5 जनवरी की रात 9 बजे अपने मोसा बुलेट क्रमांक सीजी 13 एजे 1588 को घर के बाहर हैण्डल लाक कर खडी कर घर अंदर चला गया था और अगले दिन सुबह करीब 6:30 बजे बाहर निकलकर देखा तो उसके होश उड़ गये, उसने जहां बुलेट को खड़ी किया था वहां पर नहीं था। किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। उक्त मो.सा. की कीमत करीब 40 हजार रूपये है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी। बरमकेला में मावेशी तस्कर पुलिस को चकमा दे कर 100 गाय बैल के साथ चंपत हो गये। यह घटना दो दिन पहले की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगची गांव के एक तालाब के किनारे तस्करों ने गाय बैल को बांध कर रखा था जिसे वे रात के अधेंरे में ओडिशा के बूचड़ खाने ले जाने वाले थे, लेकिन गांव वालों ने इसकी जानकारी बरमकेला के विश्व हिंदू परिषद के लोगों को दी। उन्होंने तुरंत इसकी खबर बरमकेला पुलिस को दी किंतु जब तक पुलिस गांव पहुंचती तस्कर गायों को हांक ले गए और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस आमद की खबर तस्करों को हो गई थी, जिसके कारण वे गायों को कहीं दूसरी जगह ले गये। इस मामले पर ग्रामीण काफी आक्रोश में है। उनको शंका है कि थाने से ही किसी ने तस्करों को खबर दी जिसके कारण पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे फरार हो गए।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पुनीत राम चैहान ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
टीआई से इस संबध में संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाईल बंद था। यह समस्या सारंगढ़ के नये जिला बनने के बाद सभी थानों में देखी जा रही हैं। टीआई के सरकारी नंबर या तो बंद मिलते हैं या फिर नो रिप्लाई होते हैं, जिस के कारण घटना की सही जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पाती। लोगों ने एस पी राजेंद्र कुकरेजा से अपेक्षा की है कि वे थानो की इस बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने ठोस कार्रवाई करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी। गुरुवार दोपहर रामझरना के नजदीक स्कूटर सवार किसान को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल किसान को आसपास के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भूपदेवपुर पुलिस जांच में जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक केराझर के महेंद्र पटेल 41 किसान थे। वे गुरुवार दोपहर अपनी स्कूटर से डीजल लेने के लिए भूपदेवपुर की ओ जा रहे थे, तभी रामझरना के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने उसने बुरी तरह से रौंद दिया।
महेंद्र को सिर और सीने में गंभीर चोट लगी। महेंद्र की स्कूटर देखकर अनुमान लगाया कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी और टक्कर के बाद ड्राइवर स्कूटर को रौंदता हुआ निकल गया। स्कूटर के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की जानकारी थोड़ी देर पर लोगों को हुई। भूपदेवपुर पुलिस को बुलाया गया, एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल लाया गया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव परिजन को सौंपा गया।
रायगढ़, 8 जनवरी। शहर के सावित्री नगर में स्थित बेनीकुंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा की पत्नी बबीता शर्मा का 2 जनवरी को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद शहरवासी उनके निवास पर शोक संवेदना प्रकट करने लगातार लोग पहुंच रहे हैं।
इसी क्रम में छठवें दिन महेंद्र चैहथा पूर्व महापौर, डॉ. शरद अवस्थी, श्रीकांत सोमवार सहित शहर के गणमान्य नागरिग आज पांचवे दिन सावित्री नगर में स्थित बेनीकुंज पहुंचकर स्व. बबीता शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 जनवरी। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 गोबर्धनपुर में शनिवार की दोपहर को उस वक्त बवाल मच गया जब एक वर्ग विशेष के कब्रस्तान में लोगों ने जेसीबी मशीन से समतलीकरण करते देखा। बताया जा रहा है कि कब्रस्तान में कब्रो को भी तोड़ फोड़ दिया गया। इसको लेकर क्षेत्र के रहवासियों ने समतलीकरण कार्य को रुकवाया और जेसीबी को भो रोक लिया। वहीं कब्र को तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त करने के कारण जेसीबी चालक व जमीन को समतलीकरण कराने वाले कालोनाईजर पर कार्रवाई करने के लिये 112 वाहन को सूचना दी लेकिन काफी देर तक 112 वाहन के नहीं पहुंचने पर चक्रधर नगर थाने में फोन से सूचना दी गई लेकिन रसूखदार कालोनाईजर के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस नहीं पहुंची।
इससे गोवर्धनपुर के रहवासियों का सब्र का बांध टूट गया और वे जेसीबी वाहन को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। गोवर्धनपुर के रहवासियों को कहना है कि बरसों से वे अपने पूर्वजों की मृत्यु होने पर वहां दफनाते आ रहे है। वहीं जमीन पर कब्जा करने की नीयत से बनी हुई कब्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। बहरहाल ग्रामीणों की शिकायत के बाद अब यह देखना बाकी है कि पुलिस इस मामलें में क्या कार्रवाई करती है और किसके आदेश के तहत कथित भू-माफिया कालोनाईजर द्वारा इस काम को अंजाम दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 जनवरी। महादान और फसल उत्सव के रूप में त्यौहार मनाया जाने वाला छेरछेरा तिहार छत्तीसगढ़ के सामाजिक समरसता, समृद्ध, दानशीलता की गौरवशाली परंपरा का संवाहक है छेरछेरा, माई कोठी के धान ल हेर हेरा बोलते हुए गांव के बच्चे, युवा, किसान के घर जाकर धान और भेंट स्वरूप प्राप्त पैसे इक_ा करते हैं किसानों की परंपरा रही है कि खेतों में उत्पादित फसलों को समाज के जरूरतमंद लोगों कामगारों और पशु पक्षियों के लिए देते हैं। धान का कटोरा छत्तीसगढ़ में अन्न के दान का सबसे बड़ा पर्व लोक पर्व छेरछेरा पुन्नी शुक्रवार को उत्साह के साथ मनाया गया।
छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पुन्नी का अलग ही महत्व है वर्षों से मनाया जाने वाला यह पारंपारिक लोक पर्व नए साल के शुरुआत में मनाया जाता है।
सामाजिक समरसता का पर्व छेरछेरा का आध्यात्मिक महत्व भी है यह बड़े छोटे के भेदभाव और अहंकार की भावना को समाप्त करता है फसल के घर आने की खुशी में पौष मास की पूर्णिमा को छेरछेरा तिहार के रूप में मनाया गया है। इस दिन लोग बड़े उत्साह के साथ अन्न, तिलहन दलहन का भी दान देने की परंपरा को बेहद शुभ मानते हैं छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर घरों में छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित अन्य पकवान बनाकर ग्रहण करने की परंपरा भी उत्साह के साथ निभाए। रायगढ़ के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी पुन्नी तिहार उत्साह के साथ मनाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 जनवरी। रायगढ़ पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण अपने दायित्वों के निष्पादन के साथ लगातार सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते आ रहे हैं जिससे आमजन के बीच पुलिस की छवि अच्छी बनती जा रही है। ताजा मामले में जूटमिल चौकी प्रभारी के. के. पटेल ने भी मानवीय पहल करते हुए एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को बिलासपुर के सेद्री अस्पताल में भर्ती करवाने की पहल की है।
जानकारी के अनुसार डीपापारा मिडमिडा में रहने वाला हरिहर उरांव (36) जो कि अपने मानसिक अस्वस्थता की वजह से इधर-उधर भटकता रहता था उसकी दशा देखकर लोग उसे पागल कहना शुरू कर दिए थे। पेट्रोलिंग दौरान हरिहर की दयनीय अवस्था को देखकर जूटमिल थाना चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल का ह्रदय द्रवित हो गया। कमल पटेल ने अपने चौकी के आरक्षक पद्मेश डेंजारे के मार्फत हरिहर का इलाज करवाने के लिए स्थानीय डॉक्टर पूजा अग्रवाल के पास भिजवाया।
डॉक्टर ने जांच के बाद हरिहर को मानसिक अस्वस्थ बतलाया था जिसके बाद हरिहर के उचित इलाज के लिए उसे मानसिक चिकित्सा केंद्र सेंद्री (बिलासपुर) भेजने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना से मार्गदर्शन प्राप्त कर साइबर सेल चौकी प्रभारी जूटमिल कमल किशोर पटेल स्वयं रूचि लेकर न्यायालय के समक्ष आवेदन पेश कर न्यायालय से हरिहर के इलाज के लिए इजाजत मांगे जिस पर न्यायालय ने हरिहर को उचित इलाज के लिए सेंद्री अस्पताल बिलासपुर भेजने का आदेश जारी किया गया।
न्यायालय के आदेश पर हरिहर को उचित ईलाज के लिये जूटमिल पुलिस ने सेन्द्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सायबर सेल चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक के.के. पटेल की मेहनत रंग लाई अब हरिहर का इलाज शासकीय मानसिक विकलांग केंद्र सेंद्री, बिलासपुर में होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 जनवरी। शहर के बेनीकुंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा की पत्नी बबीता शर्मा का गत 2 जनवरी को आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन के बाद उनके निवास पर शोक संवेदना प्रकट करने लगातार लोग पहुंच रहे हैं।
इसी क्रम में पांचवे दिन विजय अग्रवाल पूर्व विधायक रायगढ़, मुकेश जैन वरिष्ठ भाजपा नेता, दिनेश मिश्रा, अरुण बेरीवाल, भाजपा नेता, विपिन पंजाबी अधिवक्ता, सुरेश गोयल कृषि मंडी अध्यक्ष, अनिल रतेरिया, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष, अजय अग्रवाल, खरसिया प्रेस क्लब अध्यक्ष, गणेश मल, जैन समाज के सचिव, रमेश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार के अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मीडिया प्रभारी व्हाट्सएप में और रायगढ़ जिले के पूर्व कलेक्टर, आईसीपी केसरी, सहित फोन में जांजगीर चांपा जिले के कमांडेंट व रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, नगरी सिहावा के एसडीओपी आर के मिश्रा, दुर्ग जिले के भास्कर के संपादक व वरिष्ठ कवि अमित पुरोहित, रायपुर नवभारत के संपादक बसंत वीर उपाध्याय, सहित साथियों ने, आज तक दिल्ली से प्रभारी संपादक बिस्वजीत जी, बह ब्यूरो सुम्मी राज अप्पन, महेंद्र नामदेव, कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गेंदलाल शुक्ला, बस्तर से वरिष्ठ पत्रकार कमरुद्दीन, जशपुर से प्रेम प्रकाश शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 जनवरी। घरघोड़ा के ग्राम छोटे गुमड़ा के एक युवक को पेट्रोल पम्प से उधारी में दिये गये डीजल की रकम मांगना इस समय भारी पड़ गया, जब उधारी रकम को लेकर दो युवक उसके साथ मारपीट किए। घायल युवक पेट्रोल पम्प का सेल्समेन है, उधारी डीजल लिये युवक ने अपने दोस्त के साथ सेल्समेन पर लोहे के रॉड, डंडा से सिर, चेहरे, पीठ पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाये। मामले में घरघोड़ा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आहत के मेडिकल रिपोर्ट का पुन: क्यूरी कराया गया और क्यूरी रिपोर्ट के आधार पर मारपीट के अपराध में आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास की धारा (307 आईपीसी) विस्तारित कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम छोटे गुमडा, घरघोड़ा में रहने वाला रंजीत कुर्रे (24) हरि पेट्रोल पंप घरघोडा में पेट्रोल डीजल सेल्समेन का कार्य करता है। मारपीट की घटना के करीब 15 दिन पहले रंजीत गांव के धजाराम कुर्रे को पेट्रोल पम्प से 12 लीटर डीजल उधारी में दिया था, जिसका रूपये मांगने पर आज दूंगा, कल दूंगा कहकर धजाराम टाल रहा था। 20 दिसंबर को गांव बस्ती में रंजीत फिर डीजल उधारी में दिये रकम 1,156 रूपये मांगने लगा तो धजाराम कुर्रे और उसका साथी जयेन्द्र कुमार कुर्रे ने रंजीत को गाली गलौज कर लोहे के राड, डण्डा से मारपीट की। घटना के समय रंजीत के पिता आकर बीच बचाव किया। 21 दिसंबर को रंजीत थाना घरघोडा रिपोर्ट दर्ज कराने पर आहत रंजीत का मेडिकल मुलाहिजा कराकर धारा 294, 506,323,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में आहत, गवाहों का बयान लेकर आहत का बेड हेड टिकट, एक्स-रे, सिटी स्कैन रिपोर्ट आदि जब्त किये गये।
इंवेस्टिगेशन के दौरान आहत के चोट गंभीर प्रवृति का प्रतीत होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अनुसंधानकर्ता द्वारा आहत के मेडिकल रिपोर्ट का पुनरू क्यूरी कराया गया, रिपोर्ट पर आहत को आयी चोट प्राण घातक होना पाये जाने पर मामले में धारा 307 आईपीसी विस्तारित कर आरोपियों की पतासाजी किया गया जिस पर आरोपी जयेंद्र कुर्रे (25) निवासी बड़े गुमड़ा थाना घरघोड़ा पुलिस के हाथ आया।आरोपी पूछताछ में अपने साथी धजाराम के साथ मारपीट करना स्वीकार किया है, आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपी जयेंद्र कुर्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 जनवरी। शादी करने का झांसा देकर युवती से रेप करने वाले युवक को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। आरोपी पर कोर्ट ने 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। उक्त राशि जमा नहीं करने पर 3 माह का अतिरिक्त सजा भुगतना पड़ेगा। यह फैसला गुरूवार को अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) रायगढ़ के न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन की कोर्ट ने सुनाया है।
जानकारी के अनुसार एक युवती ने खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम बजरमुड़ा निवासी मनोज कुमार राय ने शादी करने का झांसा देकर रेप किया। आरोपी युवती के मामा का लडक़ा है और पूर्व से जान पहचान है। युवती दिसंबर 2016 में मदनपुर खरिसया में एक किराये के मकान में अकेली रहती थी और एक बैंक में फिल्ड ऑफिसर के पद पर काम करती थी। इस दौरान आरोपी उसके पास मदनपुर आना जाना करता था तथा उसे शादी का झांसा देकर 14 फरवरी 2018 से लेकर सितंबर 2018 तक कई बार रेप किया, तथा बाद में उससे शादी करने से इंकार कर दिया।
ऐसे में इसकी शिकायत पुलिस से की गई। खरसिया पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने के साथ जांच कर मामले में आरोपी के खिलाफ 376 (2) (द) के तहत अपराध दर्ज किया।
वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश जितेंद्र कुमार जैन के न्यायालय में हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने इस मामले में आरोपी को दोषी पाया। ऐसे में आरोपी को 376 (2) (एन) के मामले में 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा दी। साथ ही 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया।
अर्थदण्ड की राशि अदा न करने पर उसे 3 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा। मामले की पैरवी शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक फास्ट ट्रेक कोर्ट रायगढ़ हरिलाल पटेल ने की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी। भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा रायगढ़ द्वारा 11 से 15 जनवरी तक बहु प्रतिक्षित नाट्य समारोह आयोजित किया जायगा। इस नाट्य समारोह में बिलासपुर भिलाई रायगढ़ की नाट्य संस्था एवं इप्टा की इकाइयों के नाट्य प्रदर्शन होंगे।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ में यह समारोह जन सहयोग से संचालित हो रहा है। विगत 26 वर्षों से लगातार यह नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। कोरोना की त्रासदी की वजह से विगत दो वर्ष समारोह प्रभावित रहा।
कोरोना की भीषण त्रासदी मे हमने अपने महत्वपूर्ण साथी अजय आठले को खो दिया जिसकी भरपाई असंभव है। यह आयोजन हमने साथी अजय आठले को समर्पित किया है आयोजन का शीर्षक रंग -अजय होगा।
विगत नवंबर माह में इप्टा का राज्य समरोह बिलासपुर मे आयोजित किया गया था। राज्य कार्यकारिणी में रायगढ़ के साथियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया है। राज्य कार्यकारिणी मे रायगढ़ से उषा आठले, रविन्द्र चौबे, युवराज सिंह, आजाद भरत निषाद, विनोद बहिदार, श्याम देवकर, सुमित मित्तल, प्रियंका बेरिया, शोभा सिंह , दाऊ संदीप स्वर्णकार को शामिल किया गया है। अध्यक्ष भिलाई से मणिमय मुखर्जी और महा सचिव रायपुर के अरुण कठोटे को निर्वाचित किया गया है।
शरतचंद्र वैरागकर सम्मान प्रत्येक वर्ष नाट्य समारोह के आयोजन के अवसर पर रंगकर्म के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि यह सम्मान अभी तक देश के प्रसिद्ध रंग कर्मियों जिनमे संजय उपाध्याय मानव कौल सीमा विश्वास रघुवीर यादव मिर्जा मसूद पूनम तिवारी जैसी हस्तियों को दिया गया है। इस क्रम की यह तेरहवीं कड़ी होगीं।
इस आयोजन के प्रारम्भ में इस वर्ष शरद चंद्र वैरागकर सम्मान बिलासपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील चिपड़े को दिया जाना तय किया गया है। देश प्रदेश मे रंगकर्म के क्षेत्र मे सुनील चिपड़े एक जाना पहचाना नाम है। इप्टा के साथ ही शहर की अन्य सामाजिक संस्थाएं भी प्रसिद्ध रंग निदेशक सुनील चिपड़े के सम्मान मे हिस्सेदारी करेंगी। जिससे यह अभिनन्दन समारोह सार्थक होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी। खुद को बिजली कर्मी बताकर गांव का ट्रांसफार्मर पिकअप में लोडकर चोरी कर भाग रहे युवकों को गांव वालों ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना घरघोड़ा में लैलूंगा उपसंभाग के सहायक यंत्री पंकज कुमार (28) द्वारा घरघोड़ा के ग्राम सहसपुर से कुछ युवकों द्वारा बिजलीकर्मी बनकर ट्रांसफार्मर चोरी करने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि रात्रि इसे ग्राम सहसपुर का बाबुलाल राठिया मोबाइल पर कॉल कर बताया कि कुछ युवक पिकअप वाहन लेकर गांव आये और विद्युत विभाग से आए हैं कहकर मेन बस्ती ग्राम सहसपुर के विद्युत ट्रांसफॉर्मर डी.पी. के नीचे रखे हुए विद्युत ट्रांसफॉर्मर को अपने पीकअप वाहन में लोडकर ले जाया जा रहे थे, गांववालों को शंका होने पर कुछ दूर दौड़ाकर दोबारा पूछताछ करने पर ड्रायवर के साथ आये हुए लडक़े गाड़ी से उतर कर भाग गये। सूचना पर गांव पहुंचा, गांववाले ड्रायवर को पकडक़र रखे थे और घरघोड़ा पुलिस को भी सूचना दिया गया था।
पीकअप में आरोपियों द्वारा चोरी किया हुआ ट्रांसफॉर्मर लोड था। ड्रायवर से पूछताछ करने पर अपना नाम रामगोपाल साहू निवासी झोपडीपारा जूटमिल रायगढ़ का होना बताया। सहायक यंत्री के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में आरोपी रामगोपाल साहू पर चोरी का अपराध दर्ज कर घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी रामगोपाल साहू (26) सा. झोपडीपारा जूटमील चौकी जूटमील थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ (छ.ग.) के मेमोरंडम पर पीकअप, एक बिजली का पुराना फेल्ड ट्रांसफॉर्मर 25 के.व्ही. कीमती लगभग 47,000 रूपये का जब्त किया गया है।
आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ घटना करना स्वीकार किया है, जिसे गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गुरुवार की दोपहर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी। धान उपार्जन केंद्रों के समितियों द्वारा कई प्रकार से अनियमितता बरती जा रही है। खाद्य विभाग की टीम ने नावापारा ब में जांच करने पर काफी गड़बडिय़ां मिली है जिस पर विभाग ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
खाद्य अधिकारी रायगढ़,खाद्य निरीक्षक द्वय रायगढ़ पुसौर द्वारा धान उपार्जन केंद्र नावापारा ब (सेवा सहकारी समिति छिछोरउमरिया) तह पुसौर की औचक जांच किया गया जांच में उपार्जन केंद्र में व्यापक अनायमितता पाई गई।
4 जनवरी तक के खरीदी किए गए धान का भौतिक सत्यापन किये जाने पर आनलाईन खरीदी पत्रक मे दर्ज सरना धान की खरीदी से 949 बोरा धान 379.60 क्विंंटल अधिक पाया गया जिससे स्पष्ट होता है कि केंद्र में मोटा किस्म में सरना धान की खरीदी की जा रही है। कई स्टॉकों में मोटा और सरना धान एक साथ पाए गए हैं आवक पंजी और खरीदी पंजी में भी भारी असमानता पाई गई।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नही पाया गया सिंगल लेयर डनेज लगाकर धान की स्टेकिंग की गई है। विगत दिवस के खरीदे गए धान की सिलाई स्टेकिंग नहीं हो पाई थी खरीदी केंद्र प्रभारी मुकेश यादव,आपरेटर अशोक भोई एवं लिपिक ओमप्रकाश चैहान द्वारा उक्त संबंध मे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा सका। जांच दल द्वारा प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी। ट्रेलर की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने परिजन को सूचना दी। घायल मानकर उसे अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना खरसिया के खेदापाली के पास घटित हुई।
पुलिस के अनुसार अरुण कुमार राठिया नामक ग्रामीण बाइक से गुरुवार की शाम 4.30 बजे छोटे पंडरमुड़ा में रहने वाली बहन के घर जाने के लिए निकला था। रात लगभग 9 बजे गांव के एक शख्स ने वहां से गुजरते हुए सडक़ पर पड़े अरुण को देखा और परिजन को फोन किया। अरुण के भाई अपने साथी के साथ वहां पहुंचे। पता चला कि ट्रेलर ने अरुण को टक्कर मारी है। परिजन उसे छाल अस्पताल ले गए यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।