‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने गत् दिनों चार करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खोराटोला-फागडूटोला-आलीवारा सडक़ का भूमिपूजन किया। 3.60 किमी की लंबाई वाली इस सडक़ के निर्माण से ग्राम आलीवारा, खोराटोला, फगडूटोला सहित आसपास के ग्रामों एवं क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि वो सदैव से क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित रही हैं और आगे भी क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है और क्षेत्र की जनता के हित में हर उस काम के लिए वो सदैव प्रयासरत रहेंगी। जिससे जनता का हित हो सके। उन्होंने सडक़ निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, जनपद सदस्य हेमिन साहू, जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, समाजसेवी भरत साहू, समाजसेवी चंद्रकुमार साहू, रामसुरत साहू, कांग्रेस नेता प्यारे मंडावी, वीरेंद्र साहू, मदन साहू, गणेशराम कंवर, कृष्णरराम साहू, डरेलराम कंवर, गौतरिहाराम यादव, आसाराम साहू, ललितकुमार कंवर, रोहित नेताम, मानसिंग कंवर, हरिकराम कंवर, प्यारेलाल कंवर, रामसूरत, रामअवतार साहू, मोहनादास कंवर, भागवती कंवर, मुकेश्वरी कंवर, महेश्वमरी साहू, नीराबाई कंवर, जेठीबाई कंवर, ईमलबाई, पितमबाई यादव, पीलाबाई, विश्वासाबाई, राधिकबाई, चंद्रिकाबाई, पुष्पीलता, लेमीनबाई साहू मौजूद रही।