छत्तीसगढ़ » जान्जगीर-चाम्पा
जांजगीर-चांपा 15 नवंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर 17 नवंबर को मतदान के दिन मतदान की स्थिति को देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 15 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत मुख्यालयों में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अंतर्गत दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दीप जलाकर एवं घरों के सामने मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली बनाई गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना, मतदान के महत्व को बताना एवं मतदान के लिये प्रेरित करना है।
परियोजना अधिकारियों एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों द्वारा मतदाता ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, यह भी बताया गया की प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का आवश्यक रूप में उपयोग करना चाहिए, कार्यक्रम में मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदाता के अधिकार एवं महत्व को बताया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भेजा नेवता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 15 नवम्बर। विधानसभा चुनई तिहार में 17 नवम्बर को मतदान का नेवता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के मतदाताओं को भेजा है। छत्तीसगढ़ी में भेजे इस नेवता पाती में जिले के मतदाताओं को जय जोहार के अभिवादन के साथ कलेक्टर ने निवेदन किया है कि सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर ईव्हीएम मशीन का बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आस-पड़ोस, संगी-साथी के साथ मतदान करने का निमंत्रण इस नेवता पाती में दिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि बिना भय व पक्षपात के वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए प्रतिबद्ध है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से मतदाता प्रेरित हो रहें हैं। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 17 नवम्बर शुक्रवार को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। निर्धारित तिथि व समय में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
यूपीएससी, पीएससी, व्यापम, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, रक्षा सेवा का दिया जा रहा है मार्गदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 14 नवंबर। उक्त कथन सूर्यांश कैरियर अकादमी सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश धाम सिवनी (नैला) में 10 नवंबर को आयोजित नि:शुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कक्षा के शुभारंभ पर गुलशन कुमार ने कही।
वर्तमान समय में बढ़ती प्रतियोगिता के संबंध में अपना अनुभव साझा करते हुए गुलशन कुमार ने कहा कि प्रतिभागी जितना अधिक दृढ़ संकल्पित होकर कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास करेंगे उतना ही सफलता के करीब होते जाएंगे। सफलता के लिए कोई छोटा रास्ता, कोई शार्टकट नहीं है। सफलता कठोर परिश्रम और निरंतर अभ्यास से मिलती है। शुभारंभ समारोह में रामायण प्रसाद सूर्यवंशी, ज्ञान दास सूर्यवंशी, पैरा आर्टिस्ट उषा बनवा और मोहरसाय खरसन विशेष मार्गदर्शक के रूप में मंचासीन थे।
10 से 16 नवंबर तक संचालित विशेष मार्गदर्शन शिविर में यूपीएससी, पीएससी, व्यापम, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, रक्षा सेवाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न और प्रकृति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। युवाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के समग्र पहलुओं पर व्याख्यान देते हुए रामायण प्रसाद सूर्यवंशी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि संघीय लोक सेवा आयोग एवं राज्य सेवा आयोग के साक्षात्कार में चयनित प्रतिभागियों को पद के अनुरूप कार्य पद्धति और किसी समस्या के समाधान में त्वरित कार्रवाई का आकलन किया जाता है। समस्या के समाधान में व्यक्तित्व के सबल पक्षों का जीवन में महत्व को समझना भी आवश्यक होता है।
विगत वर्ष में आयोजित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण शिविर से सम्बद्ध एवं शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रतिभागी में कु दीपा भावे का चयन छत्तीसगढ़ पीएससी में, गुलशन कुमार, सुनील करियारे एवं त्रिलोकी सूर्यवंशी का चयन छत्तीसगढ़ पीएससी के साक्षात्कार में, चैन कंवर एवं रोशनी प्रधान ग्राम महंत (नवागढ़) का चयन सब इंस्पेक्टर परीक्षा में, संध्या डहरिया का नर्सिंग में, निशा करियारे का शिक्षक में, मनोज कुमार सूर्यवंशी आमानारा(हरदी) का एस.ई.सी.एल. में, रंजीता यादव का एलआईसी विभाग में एवं लखन लाल सूर्यवंशी पिता मोतीलाल ग्राम डीह (सेवई) का इंडियन रेलवे के ग्रुप सी (ट्रैक मैंटेनर) का रेल्वे विभाग में चयनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभेच्छा दिया गया।
दीपावली और निर्वाचन कार्य के कारण चयनित अधिकांश छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति पर नर्सिंग में चयनित कु. संध्या डहरिया एवं सब इंस्पेक्टर परीक्षा में चयनित कु. चैन कंवर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि 10 से 16 नवंबर 2023 तक आयोजित विशेष मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर में प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के अनुसार विशेष व्याख्यान किया जा रहा है।
विद्यार्थी विद्यापीठ में स्थापित पुस्तकालय के विभिन्न पाठ्य सामग्री का उपयोग अपने ज्ञान वृद्धि में कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में चैन कंवर, सरिता डहरिया, संध्या डहरिया, रंजीता यादव, नेहा सूर्यवंशी, रमेश सूर्यवंशी प्रांगण में आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे समस्त विद्यार्थियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में मार्गदर्शन कक्षाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।
जांजगीर-चांपा, 11 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अंतर्गत ‘‘दीपोत्सव‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दीप जलाकर एवं घरों के सामने मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली बनाई गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर पर्यवेक्षकों द्वारा मतदाता एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदाता के अधिकार एवं महत्व को बताया गया की मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कत्र्तव्य भी है, जिसका उपयोग हमें समाज हित में करना चाहिए। सही व्यक्ति का चुनाव कर हम देश व समाज का भविष्य तय कर सकते है एक एक मत बहुमूल्य है इसलिए मतदान का उपयोग किसी के बहकावे या लालच में आये बिना सही व्यक्ति के चुनाव में करना चाहिए। कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक समस्त ब्लॉक मुख्यालयों से लगभग 5601 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं रंगोली बनाया गया, जिसमें समस्त प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
जांजगीर-चांपा, 11 नवंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री वापसी के प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने कहा कि मतदान सामग्री का वितरण सतर्कता के साथ करें। उन्होंने मतदान सामग्री में ईवीएम, वीवीपैट, रिजर्व ईवीएम, वीवीपैट बैटरी बस्ता आदि सामग्री सूची सहित दी जाये तथा मिलान करके वापस सामग्री ली जाये। मास्टर ट्रेनर ने कहा कि मतदान दलों को वितरण की जाने वाली सामग्री के विषय स्पष्ट जानकारी नाम सहित होना चाहिए। इसके साथ ही दलीय भावना से इस महत्वपूर्ण कार्य का संपादन करना चाहिए। इस अवसर पर सर्व रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जांजगीर-चांपा, 11 नवंबर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली गई। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी एवं सर्व रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के पूर्व सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन संबंधी प्रपत्र, सुरक्षा व्यवस्था, मॉक पोल, वेब कास्टिंग, मतदान केन्द्रों सहित समय में मतदान केंद्रों में पहुंचने व मतदान केंद्रों में पोलिंग पार्टी के रुकने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक से मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 10 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जांजगीर के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक परिसर में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुल 10 रंगोली टीम 37 लोगों ने सहभागिता की। जिसमें आईसीडीएस के सुपर वॉरियर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं टीसीएल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। एनसीसी के कैंडिडेट्स ने स्वीप के मतदाता जागरूकता का मानव श्रृंखला बनाई तथा स्वीप से संबंधित नारों के साथ समूह गीत एवं ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन‘‘ का नारे लगाये गये। इसके साथ ही शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वीप गतिविधियों से संबंधित मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी लगायी गयी। कार्यक्रम में नगर पालिका जांजगीर-नैला सीएमओ चंदन शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी एवं प्रो. बी के पटेल, गजेंद्र जायसवाल, स्वीप जिला महिला आईकन अमीता श्रीवास, प्रो. डॉ ईश्वरी सूर्यवंशी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा नागरिक गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 10 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता एवं शिवरीनारायण में बावा घाट के तट पर महानदी में दीपदान कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि आज हम जिस तरीके से महानदी के तट पर दीपदान करने उपस्थित हुए है, इसी तरह से मतदान के दिन अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करने की नागरिकों, छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को मजबूत बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है और शत प्रतिशत मतदान करते हुए सार्थक होगी।
कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 18 टीमों की कुल 70 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शासकीय लक्ष्णमेश्वर महाविद्यालय खरौद के कुमारी यामिनी रात्रे एवं टीम ने प्रथम, आत्मानंद स्कूल शिवरीनारायण की कुमारी साइना खान एवं टीम ने द्वितीय स्थान तथा शासकीय चंद्रकिरण शर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण की कुमारी दुर्गेश्वरी एवं टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन तीनों विजेता की टीम को कलेक्टर ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया साथ मे अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना, प्रशंसा पुरस्कार दिया गया।
महानदी तट पर कॉलेज छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित महिलाओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा दीपदान कर शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी अनिता अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संध्या वर्मा, खरौद सीएमओ बोधराम नायब तहसीलदार कुणाल पांडेय, सहायक जिला स्विप नोडल अधिकारी प्रोफेसर व्ही.के. पटेल सहित संबंधित बोधराम दिनकर, डॉ सी. व्ही. खुटे, डॉ आर.के. कंवर, कोमल साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 10 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक धर्मेन्द्र एस गंगवार, विशेष व्यय प्रेेक्षक राजेश टुटेजा, विशेष पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार शर्मा एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीर सागर ने जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले की संयुक्त बैठक जांजगीर के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
विशेष सामान्य प्रेक्षक, विशेष व्यय प्रेक्षक, विशेष पुलिस प्रेक्षक एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी विधानसभावार ली। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप मतदान प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, चेक पोस्ट के संबंध में जानकारी ली। प्रेक्षकों ने दोनो जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधा की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जांजगीर-चांपा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी एवं सक्ती कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने जिले में मतदान केन्द्रों की जानकारी एवं उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एवं एनजीआरएस में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों का निराकरण लगातार किया जा रहा है।
इस दौरान जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एवं सक्ती पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने विशेष प्रेक्षकों को निर्वाचन के दौरान जिले में कानून व्यवस्था एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा सघन निगरानी की जा रही है।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा एवं 34 जांजगीर-चांपा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस प्रीति, विधानसभा पामगढ़ के लिए नियुक्त प्रेक्षक डॉ किरण एच कुलकर्णी एवं व्यय प्रेक्षक विमल चंद्र दास, पुलिस प्रेक्षक एम अर्शी, सक्ती जिले के नियुक्त समान्य प्रेक्षक सक्ती विधानसभा मोहम्मद वाई सफिरूल्ला के., विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 व 37 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक उमाकांत त्रिपाठी, सक्ती पुलिस प्रेक्षक शैलेन्द्र प्रसाद बरनवाल, सक्ती व्यय प्रेक्षक अतुल कुमार रामदास गोखे, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, लवीना पांडेय, गुड्डु लाल जगत, जिला पंचायत सीईओ आरके खूंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 10 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भीमा तालाब में 1111 दीप प्रज्वलित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने मतदान दिवस के दिन स्वतंत्रता निर्भीक स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करने नागरिकों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर युवा मतदाताओं को जो पहली बार मतदान करेंगे उन्हे ऐपिक कार्ड का भी वितरण किया गया। साथ ही 80+, दिव्यांग, युवा एवं महिला मतदाओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आर के खूंटे, एसडीएम जांजगीर ज्ञानेन्द्र सिंह, एसडीएम चांपा निरनिधि नंदेहा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी अनिता अग्रवाल, सहायक जिला स्विप नोडल अधिकारी प्रोफेसर व्ही.के. पटेल, डॉ ईश्वरी सूर्यवंशी सहित संबंधित अधिकारी, हसदेव के हीरो उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा, 9 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में संगवारी, दिव्यांग, युवा प्रबंधित एवं आदर्श मतदान केन्द्र के संबंध में जिला कलेक्टोरेट के स्वान कक्ष में वर्चुअल बैठक लेकर समीक्षा की। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, रैंप, बिजली, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर पालिका सीएमओ एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। वीसी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग, युवा, संगवारी और आदर्श मतदान केन्द्र में विशेष थीम रखने के निर्देश दिए और आवश्यक सुविधा की समीक्षा की। जिले में प्रत्येक विधानसभा में 10 संगवारी महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र 3 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र एवं 3 युवा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए है एवं इन्हीं में से प्रत्येक विधानसभा में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आर.के. खुंटे, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.आराध्या राहुल कुमार एवं सर्व एसडीएम व सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 9 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अंतर्गत नवविवाहिता वधु का सम्मान एवं श्लोगन लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में नवविवाहिता वधुओं को श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य उनको मतदान के प्रति जागरूक करना एवं मतदान के लिये प्रेरित करना है, प्रत्येक नवविवाहित का एपिक कार्ड बनाना है। परियोजना अधिकारियों एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों द्वारा नवविवाहिता को मतदाता एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, यह भी बताया गया की विशेषकर महिलाओं को अपने मताधिकार का आवश्यक रूप में उपयोग करना चाहिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदाता के अधिकार एवं महत्व को बताया गया की मतदान हमारा अधिकार ही नही बल्कि कत्र्तव्य भी है जिसका उपयोग हमें समाज हित में करना चाहिए। सही व्यक्ति का चुनाव कर हम देश व समाज का भविष्य तय कर सकते है एक-एक मत बहुमूल्य है, इसलिए मतदान का उपयोग किसी के बहकावे या लालच में आये बिना सही व्यक्ति के चुनाव में करना चाहिए। जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 16 हजार 349 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं 3 हजार 922 नवविवाहिता वधु सम्मानित हुई।
इस दौरान मतदाता जागरूकता हेतु हाथों में मेंहदी, रंगोली बनाया गया तथा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं श्लोगन लेखन किया गया। जिसमें प्रत्येक नवविवाहिता वधु ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। नवविवाहिता वधुओं को सम्मानित कर शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 9 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में मतदान केंद्रों तक पहुंच पाने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं सहित 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत आज जिले में ऐसे दिव्यांग मतदाताओं के साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के वयोवृद्ध मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिये अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इन दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं से मतदान कराये जाने के लिए मतदान दल उनके घर पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जांजगीर-नैला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 17 की निवासी श्रीमती रूखमणी देवी तिवारी पति सालिक राम तिवारी के निवास पर पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया। श्रीमती रूखमणी देवी ने जिले की पहली महिला वयोवृद्ध मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पहले मतदान दल उनके निवास पहुंचा। दस्तावेजों का मिलान कर एवं प्रक्रिया पूरी करा के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उनका मतदान कराया। वयोवृद्ध महिला मतदाता ने कहा कि पिछले कई चुनावो में मैने अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान केन्द्र जाकर किया है परन्तु यह पहली बार हो रहा है, यह मेरे लिये अद्भुत अनुभव है, मैने कभी सोचा नहीं था घर बैठकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाउंगी। कलेक्टर ने उनके निवास पर बैठकर उनके परिजनों को 17 नवम्बर को अपने मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित किया।
निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 में छत्तीसगढ़ के दिव्यांग मतदाताओं को मत पत्र के माध्यम से घर बैठे मतदान की सुविधा पहली बार दी है। जिले के पहले दिव्यांग मतदाता के रूप में मतदान करने वाले डॉ.कौशल मिश्रा प्राध्यापक शासकीय ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय जांजगीर ने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह बेहतरीन पहल है। इससे दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। उन्होंने अपना अनुभव बाटते हुए बताया कि घर पहुंचे मतदान दल ने पूरी प्रक्रिया पारदर्शी पूर्ण सुव्यवस्थित ढंग से पूरी करायी। मेरे मत की गोपनीयता बनाए रखते हुए मेरे मताधिकार का प्रयोग कराया यह पहली बार है। मेरा सुझाव है कि दिव्यांग मतदाता जागरूक होकर इस सुविधा का लाभ लेकर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बने। एक ट्रेन दुर्घटना में अपने दोनो पैर व एक हाथ से वंचित हो चुके डॉ कौशल मिश्रा हर बार अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं और इस बार जो सुविधा मिली है उससे वे अधिक सहजता से मतदान कर पाएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 3 नवंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु क्रिटीकल मतदान केन्द्र एवं फील्ड हेतु आवश्यक माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आरके खुंटे उपस्थित थे। माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केन्द्र पर प्रत्येक गतिविधि की बारीकी से निगरानी रखेंगे। चुनाव आयोग की मंशानुरूप निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी भूमिका निभायेंगे। मास्टर ट्रेनर्स डॉ.चन्द्रजीत राठौर, सुरेश पटेल, रमाकांत पांडेय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक ने माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट को स्थापित करने तथा रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईवीएम और वीवीपैट मशीन की बारीकियों, उनके द्वारा भरे जाने वाले फार्म की भी जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर डॉ.सीएस राठौर ने पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया और 80 प्लस व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की मतदान करने की प्रक्रिया एवं फील्ड में जाकर डोर टू डोर मतदान करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान शाह, सहायक नोडल अधिकारी पायल पांडे सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 3 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. किरण एच कुलकर्णी, जे गणेशन, व्यय प्रेक्षक विमल चंद्र दास एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक ली। सामान्य प्रेक्षकों एवं कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों का प्रचार के दौरान किये जा रहे रैली, आमसभा, जुलुस में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू किये गये आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में व्यय प्रेक्षक विमल चंद्र दास ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा के प्रत्याशियों के व्यय हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय सीमा निर्धारण किया गया हैं। उन्होंने व्यय लेखा मैंटेन करने के साथ लेखांकन टीम के पास संधारित करवाना आवश्यक है। इसके साथ उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के व्यय निगरानी के लिए वीएसटी द्वारा वीडियोग्राफी करायी जाएगी। जिसका अवलोकन कर व्यय का संधारण किया जाए। प्रचार सामग्री वाहन के संबंध में बताया कि अनुमति लेकर कार्य करें, इसके साथ ही बैनर में मुद्रक एवं प्रति अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना आवश्यक हैं। प्रत्याशियों के विज्ञापन व्यय के लिए एमसीएमसी गठित की गई हैं। जिसमें मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही हैं, मीडिया में विज्ञापन की दर निर्धारित होने के साथ ही इस बार सोशल मीडिया का दर भी निर्धारित किया गया हैं। बैठक में अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, सर्व रिटर्निंग अधिकारी एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 3 नवंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु क्रिटीकल मतदान केन्द्र एवं फील्ड हेतु आवश्यक माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आरके खुंटे उपस्थित थे। माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केन्द्र पर प्रत्येक गतिविधि की बारीकी से निगरानी रखेंगे। चुनाव आयोग की मंशानुरूप निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी भूमिका निभायेंगे। मास्टर ट्रेनर्स डॉ.चन्द्रजीत राठौर, सुरेश पटेल, रमाकांत पांडेय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक ने माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट को स्थापित करने तथा रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईवीएम और वीवीपैट मशीन की बारीकियों, उनके द्वारा भरे जाने वाले फार्म की भी जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर डॉ.सीएस राठौर ने पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया और 80 प्लस व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की मतदान करने की प्रक्रिया एवं फील्ड में जाकर डोर टू डोर मतदान करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान शाह, सहायक नोडल अधिकारी पायल पांडे सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 3 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन की थीम के साथ स्वीप अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे के मार्गदर्शन में सभी जनपद पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत नवागढ़ के खोखरा क्लस्टर में बिहान की दीदियों द्वारा करवाचौथ पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के थीम पर मेहंदी लगाकर मतदान करने हेतु संदेश दिया।
इसी प्रकार शासकीय एम एम आर पीजी महाविद्यालय चांपा, नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ और लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा महाविद्यालय बलौदा के छात्राध्यापकों द्वारा तात्कालीन-भाषण, नारा- लेखन एवं वाचन, रंगोली, निबंध-लेखन एवं चित्रकला आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसके अलावा जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत खोखरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता तथा रैली का आयोजन, कोटमी सोनार मे महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ, जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत बिर्रा कलस्टर में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु बिहान समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ, ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान, अकलतरा के ग्राम पंचायत तिलाई में महिला समूहों द्वारा वोट डालने और शपथ ग्रहण का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 3 नवंबर। अकलतरा विधानसभा एवं जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जे गणेशन ने विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक जे गणेशन ने खिसोरा, पंतोरा, हरदीविशाल, डोंगरी, चारपारा, कटरा, बुडग़हन गांवों के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में छांव, पेयजल, दिव्यांगों के लिए रैम्प सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान कक्ष के बाहरी दीवार पर बूथ संख्या लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सामान्य प्रेक्षक ने बछौद चेक पोस्ट पहुंचकर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसटी टीम से चेक पोस्ट पर सभी वाहनों को रूकवाकर जांच करने के निर्देश दिए। चेक पोस्ट पर तैनात टीमों को सजग एवं सर्तक रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने कहा। सामान्य प्रेक्षक ने चेक पोस्ट में संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देशित किया।
अब 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 3 नवंबर। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा अकलतरा एवं जांजगीर-चांपा से एक-एक अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है। नाम वापसी के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संख्या 46 हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि नाम वापसी के पश्चात विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में त्रिपतीनाथ कैवत्र्य एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में बिसाहूलाल सूर्यवंशी ने नाम वापस लिया है। नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में 15, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में 20 एवं एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ 11 अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।
नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में आनंद प्रकाश मिरी आम आदमी पार्टी, ऋचा जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), राघवेन्द्र कुमार सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, विनोद शर्मा बहुजन समाज पार्टी, सौरभ सिंह भारतीय जनता पार्टी, जीवन लाल यादव समाजवादी पार्टी, दशरथ लाल पटेल अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी, भोला शंकर गोड़ हमर राज पार्टी, रोहित कुमार पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सुनील कुमार किरण जनता कांग्रेस, भागवत प्रसाद केंवट निर्दलीय, महेत्तर गोड़ निर्दलीय, राजेश सिंह धु्रर्वे निर्दलीय, वर्षा नेताम, शैल कुमार कुर्रे निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।
नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में नारायण चंदेल भारतीय जनता पार्टी, परमेश्वर प्रसाद साण्डे आम आदमी पार्टी, ब्यास कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस, रविन्द्र द्विवेदी (गुड्डू महराज) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), राधेश्याम सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी, ज्योति सिंह नेशनल यूथ पार्टी, नीलम सोनार प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी, बसंत कुमार साहू कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, रामकुमार साहू बलीराजा पार्टी, सावित्री यादव पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), तोपकुमार बंजारे निर्दलीय, बलराम सूर्यवंशी निर्दलीय, बीना साहू निर्दलीय, ब्यास कश्यप निर्दलीय, भोलाराम मनहर निर्दलीय, रामेश्वर सूर्यवंशी निर्दलीय, विकास तिवारी निर्दलीय, व्यास नारायण कश्यप निर्दलीय, सुरेन्द्र यादव निर्दलीय, हेमंत टंडन निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ (अ.जा.) में इन्दु बंजारे बहुजन समाजवादी पार्टी, गोरेलाल बर्मन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), श्याम लाल बंजारे आम आदमी पार्टी, शेषराज हरवंश इंडियन नेशनल कांॅग्रेस, संतोष कुमार लहरे भारतीय जनता पार्टी, आशा ब्रम्हे पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, मयाराम नट असंख्य समाज पार्टी, मुकेश कुमार लहरे समाजवादी पार्टी, सतोष कुमार खुंटे अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, दिनेश बंजारे निर्दलीय, मयाराम बंजारे निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 3 नवंबर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में 15, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में 20 एवं एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ 11 अभ्यर्थी निर्वाचन में सम्मिलित होंगे। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सभी उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में आनंद प्रकाश मिरी आम आदमी पार्टी को प्रतीक चिन्ह झाडू, ऋचा जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में हल जोतता किसान, राघवेन्द्र कुमार सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस का हाथ, विनोद शर्मा बहुजन समाज पार्टी को हाथी, सौरभ सिंह भारतीय जनता पार्टी को कमल, जीवन लाल यादव समाजवादी पार्टी को साइकिल, दशरथ लाल पटेल अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी आटो-रिक्शा, भोला शंकर गोड़ हमर राज पार्टी बाल्टी, रोहित कुमार पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बॉंसुरी, सुनील कुमार किरण जनता कांग्रेस गन्ना किसान, भागवत प्रसाद केंवट निर्दलीय को बल्ला, महेत्तर गोड़ निर्दलीय का आरी, राजेश सिंह धु्रर्वे निर्दलीय को अलमारी, वर्षा नेताम निर्दलीय को एयर कंडीस्नर, शैल कुमार कुर्रे निर्दलीय को टेलीविजन प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में नारायण चंदेल भारतीय जनता पार्टी को कमल, परमेश्वर प्रसाद साण्डे आम आदमी पार्टी झाडू, ब्यास कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, रविन्द्र द्विवेदी (गुड्डू महराज) कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में जनता हल जोतता किसान, राधेश्याम सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी हाथी, ज्योति सिंह नेशनल यूथ पार्टी को लैपटॉप, नीलम सोनार प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी को खाने से भरी थाली, बसंत कुमार साहू कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को बाल और हॅंसिया, रामकुमार साहू बलीराजा पार्टी को गैस सिलेण्डर, सावित्री यादव पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को स्कूल का बस्ता, तोपकुमार बंजारे निर्दलीय को स्लेट, बलराम सूर्यवंशी निर्दलीय को कुऑं, बीना साहू निर्दलीय को छड़ी, ब्यास कश्यप निर्दलीय को स्टूल, व्यास नारायण कश्यप निर्दलीय को बाल्टी, भोलाराम मनहर निर्दलीय पानी का टैंक, रामेश्वर सूर्यवंशी निर्दलीय को टीलर, विकास तिवारी निर्दलीय को हीरा, सुरेन्द्र यादव निर्दलीय को सिलाई की मशीन, हेमंत टंडन निर्दलीय को आटो-रिक्शा प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ (अ.जा.) में इन्दु बंजारे बहुजन समाजवादी पार्टी को हाथी, गोरेलाल बर्मन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) वर्ग में हल जोतता किसान, शेषराज हरवंश इंडियन नेशनल कांॅग्रेस पार्टी को हाथ, श्याम लाल बंजारे आम आदमी पार्टी को झाडू, संतोष कुमार लहरे भारतीय जनता पार्टी को कमल, आशा ब्रम्हे पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को स्कूल का बस्ता, दिनेश कुमार बंजारे जनता कांग्रेस को गन्ना किसान, मयाराम नट असंख्य समाज पार्टी को गैस सिलेण्डर, मुकेश कुमार लहरे समाजवादी पार्टी को साइकिल, सतोष कुमार खुंटे अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया को कोट एवं मयाराम बंजारे निर्दलीय को हैलीकॉप्टर प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 2 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ किरण एच कुलकर्णी, जे गणेशन, पुलिस प्रेक्षक एम. अर्शी, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बुधवार को संयुक्त रूप से स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्थित तीनों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष एवं सुरक्षा मानकों का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने प्रेक्षकों को मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी की मूवमेंट, मतगणना स्थल तक पहुंच मार्ग, बिजली, सुरक्षा संबंधी, विधानसभावार आगमन, निकासी तथा पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी। प्रेक्षकों ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पृथक-पृथक स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, निर्वाचन संबंधी सामग्रियों का वितरण एवं वापसी, मतगणना, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा आदि कार्य के किये जा रहें तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 2 नवंबर। ‘कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन’ की थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभिव्यक्ति एवं हस्ताक्षर अभियान के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ.किरण एच कुलकर्णी, जे गणेशन, पुलिस प्रेक्षक एम. अर्शी, व्यय प्रेक्षक विमल चंद्र दास, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिला पंचायत परिसर में बोर्ड में हस्ताक्षर कर नागरिकों से मतदान करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत पूरे जिले में लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, लवीना पाण्डेय, गुड्डू लाल जगत, जिला पंचायत सीईओ आर के खुंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.आराध्या राहुल कुमार, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी ने भी हस्ताक्षर किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 2 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. किरण एच कुलकर्णी, जे गणेशन, पुलिस प्रेक्षक एम. अर्शी, व्यय प्रेक्षक विमल चंद्र दास ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में प्रेक्षकों ने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी समन्वय बनाकर दायित्वों का निर्वहन करें।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन की सम्पूर्ण तैयारियों से सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक को अवगत कराया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अकलतरा, जांजगीर-चांपा एवं पामगढ़ के मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं, ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन, मतदान दलों का प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र, स्वीप गतिविधियां, कानून व्यवस्था, जिला की सीमा क्षेत्रों में निगरानी दलों की तैनाती, ईवीएम मशीनों को मतदान केन्द्रों तक पहुचाने की व्यवस्था, एफएसटी व एसएसटी, एमसीएमसी, मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखने सहित अन्य निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, सामान्य निर्वाचन केंद्र और संवेदनशील मतदान केंद्रों एवं चेक पोस्टों में की जा रही निगरानी की जानकारी दी। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. आराध्या राहुल कुमार ने जिले में शत प्रतिशत मतदान हेतु किये जा रहे स्वीप गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी किए गए तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, लवीना पाण्डेय, गुड्डू लाल जगत, जिला पंचायत सीईओ आर के खुंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. आराध्या राहुल कुमार, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
अब तक 67 अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा 28 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संदर्भ में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया एवं तीन विधानसभा क्षेत्रों से अभ्यर्थियों द्वारा 17 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। अब तक कुल 67 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा के लिए 06, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा के लिए 05 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ के लिए 06 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया। अकलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 से सुरेश कुमार सोनवानी, चुन्नीलाल साहू, सौरभ सिंह, महेत्तर गोड़, राजेश सिंह ध्रुवे, त्रिपती नाथ कैवर्त्य, जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 से मोतीलाल देवांगन, रामकुमार साहू, ब्यास कश्यप, ज्योति सिंह, बीना साहू एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ से सरयू प्रसाद पूरे, गोरेलाल बर्मन, जोहन लहरे, श्यामलाल बंजारे, लक्ष्मी सिंह बंजारे, श्रीराम पप्पु बघेल ने नाम निर्देशन पत्र लिया।
अकलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 से 03, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 - जांजगीर-चांपा से 10 एवं पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 से 04 नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 - अकलतरा से सत्यलता मिरी, आनंद प्रकाश मिरी, सौरभ सिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 - जांजगीर-चांपा से, परमेश्वर प्रसाद साण्डे, रविन्द्र द्विवेदी, विकास तिवारी, राधेश्याम सूर्यवंशी ने दो, जय किशन साण्डे, नारायण प्रसाद चंदेल, बिसाहू दास सूर्यवंशी, बंसत कुमार साहू, नीलम सोनी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 - पामगढ़ से मयाराम नट एवं संतोष कुमार लहरे ने दो-दो नाम निर्देशन पत्र जमा किया।