छत्तीसगढ़ » रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। कुछ दिनों के अंतराल के बाद राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदातें होने लगी है। पिछले तीन दिनों में चाकूबाजी की तीन घटनाएं हुईं हैं और इनमें दो लोगों की मौत हुई। इस बीच कल रात सिविल लाइन इलाके में ऑक्सीजोन के पास जमन ईरानी और उसके साथियों ने चाकूबाजी की। सिविल लाइन थाना इलाके का मामला है। पुलिस के मुताबिक जमन, ईरानी, उसके तीन अन्य साथियों कृष्ण कुमार,मो. इस्माईल और संदीप ने गुढिय़ारी निवासी इंद्रपाल सिंह क्षत्रिय 21 वर्ष को चाकू मारकर जान लेने की कोशिश की। इसके चारों फरार हो गए और इंद्रपाल का इलाज चल रहा है। इस घटना का कारण अज्ञात है।
रायपुर, 19 जनवरी। 22 जनवरी को देश के विभिन्न स्थानों से आए विवाह योग्य विकलांग निशक्त जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। यह सामूहिक विवाह अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत कान्यकुब्ज सभा व शिक्षा मंडल, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क निशक्त जनों के सामाजिक पुनर्वास की दिशा में संलग्न विकलांग चेतना परिषद और सभी सहयोगी संगठनों द्वारा विकलांग जोड़ों के सामूहिक विवाह का यह 14 वां राज्य स्तरीय आयोजन है। आशीर्वाद भवन बैरन बाजार में होने जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। मुस्लिम समाज का 17 जनवरी को हुए बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर गुरूवार को पत्रकारवार्ता में समाज के पदाधिकारी कारी इमरान अशरफी,नौमान अकरम हामिद, हाजी अब्दुल हमीद और मौलाना मोहम्मद अली ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया की मुस्लिम समाज के वैवाहिक और दूसरे कार्यक्रमों में होने वाली कुरीतियों एवं बुराईयों को रोकने के लिये मुस्लिम समाज सख्त कदम उठायेगा। शादी समारोह, सन्दल चादर में बैण्ड बाजा, डीजे, आतिशबाजी का बहिष्कार किया जाएगा। उपस्थित सभी इमामों ने एक स्वर से यह तय किया की ऐसे किसी भी शादी में निकाह नहीं पढ़ायेंगे जहां बाजा एवं आतिशबाजी का उपयोग किया जाएगा। साथ ही बाहर से आए मौलवी को भी निकाह पड़ाने नहीं दिया जायेगा। इस पर उपस्थित सभी प्रबुद्ध नागरिक ने अपना समर्थन दिया। कहा कि अगर इमाम निकाह नहीं पढ़ायेंगे तो हम आम नागरिक ऐसी किसी भी शादियों में खाने का बहिष्कार करेंगे।
साथ ही अगर यह पता चलता है कि किसी के घर में बाजे इत्यादि का प्रयोग हो रहा है तो उसको शहर की कमेटी जाकर समझायेगी।
मुस्लिम समाज में बाजा एवं आतिशबाजी की मनाही है। इसे रोकने के लिए कमेटी हर संभव प्रयास करेगी। यह निर्णय पूरे रायपुर जिले में लागू होगा। और प्रयास किया जाएगा की इसे पूरे राज्य में लागू किया जाए। निर्णय को प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिये शहर स्तर एवं मोहल्ला स्तर पर रायपुर शहर की दूसरी मुस्लिम सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लेकर एक कमेटी बनाई जायेगी जो ना सिर्फ बाजा आतिशबाजी बल्कि दूसरे बूरी आदत एवं लत से बचने सरकार से मदद लेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। खमतराई इलाके के ट्रंसपोर्ट नगर में पार्किंग में खड़ी ट्रकों के टायर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी रात में पार्किंग में खड़ी ट्रकों में ड्राइवर के घर जाने के बाद रात को मौका देख ट्रकों के पीछे का पहिया निकाल कर रात के अंधेरे में फरार हो जाता था। ये घटना ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ दिनों से चल रहा था। सुबह ड्राइवर और खलासी वापस ट्रक ले जाने आए तो देखा पीछे के चार टायरों में से दो नहीं थे। जिसकी सूचना उसने ट्रक के संचालक को दी। चोरी का शक होने पर कमला शंकर पाण्डेय पंचवटी नगर मोवा निवासी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रासपोर्ट का व्यवसाय करता है। 4 जनवरी को अपनी ट्रक सीजी 04 एलसी 7324 को ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 9 रावांभाठा खमतराई में खड़ी किया था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर ट्रक के पीछे के 2 टायरों को चोरी कर ले गया। इधर अंजन हरलालका 48 वर्ष निवासी माधव राव सप्रे नगर बिरगांव खमतराई के ट्रक कमांक एमपी 18 एच 7786 का ट्रांसपोर्ट नगर पार्किग नंबर 1 रावांनाठा से 2 टायर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपी पर अपराध क्रमांक 55 / 23 धारा 379 दर्ज कर विवेचना में लिया। थाना पुलिस की टीम ने अज्ञात आरोपी की तलाश की गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रक के टायरो को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबीर के बताये हुलिया और स्थान को चिंहांकित कर पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गगनदीप सिंह टाटीबंध का होना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ट्रकों के टायरों को चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 4 टायर कीमत 100000रूपए को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। मुजगहन इलाके में रिलायंस मार्ट पास मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। आरोपी ने अपने पास रखे एयरगन के बट से वरूण मिश्रा को मारकर घायल कर दिया। फिर चाकू दिखाकर धमकाने लगा। पूरी घटना कैमरे में कैद घटना के कुछ घंटो के भीतर ही आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 1 बाईक, चाकू,1 एयरगन और एयरगन का 50 छर्रे को जब्त धारा 294, 506, 323, 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।
वरूण मिश्रा ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मंगलवार को 9 बजे रिलायंस मार्ट में समान लेने गया था। इस दौरान आरोपी अपने बाईक सीजी 04 एन वाय 9993 में आकर अपने हाथ में रखे टिशू पेपर को फेंकते हुए मेरे कार में कुछ फेंके हो कहकर विवाद करना करने लगा। जिस पर वरूण ने कहा कि यदि कुछ गाडी पर गिरा होगा तौ मै साफ कर दुंगा। इस बात से नाराज आरोपी गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर जान से मारने धमकी देकर कार में रखा पिस्टल निकाल कर बट से वरूण के चहरे पर मारकर घायल कर दिया। और अपनी कार में बैठकर चाकू दिखाकर धमकाने लगा। इस पर वरूण ने थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 294,506,323,25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर डूण्डा मुजगहन निवासी नूर ईस्लाम मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया।
रायपुर, 19 जनवरी। पुस्तक जिम्मेदारी के संबंध में प्रेसवार्ता में सोनू राव ने अपनी लिखित पुस्तक के संबंध में बताया की यह पुस्तक को लिखने का उददेश्य आज की युवा पीढी पर सबसे ज्यादा प्रकाश डाला है।
युवा पीढी सही समय पर अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ पाते है। समय से पहले वो हर चीज पाना चाहते हैं। इस कारण गलत रास्तों का चुनाव कर बैठते हैं। युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी कमजोरी नशा हैं। इसके कारण उनकी मानसिक शक्ति अच्छा बुरा का समझने की शक्ति क्षीण हो जाती है। नशा उनके शरीर और दिमाग पर इस तरह हावी हो चुका है कि यो अपराध के दलदल में फंसते चले जा रहे है।
आज के इस दौर में वे अपने परिवार एवं समाज की जिम्मेदारियों से दूर भाग रहे है।
नामचीन हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया, दिलीप मिश्रा, मेहंदी हसन और मुस्कान रात्रे गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। राजधानी में हुए गैंगवार में दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस हरकत में आई ।शहर के कई इलाकों में पुलिस की सुबह से सरप्राईज दबिश।
कई पुराने फरार हिस्ट्रीशीटर,निगरानी बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। सुबह 5 बजे क्राईम ब्रांच, और स्थानीय थानों के साथ हुई छापेमारी में पुलिस ने तडक़े सुबह 160 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया। जो नहीं मिले परिजनों से कहा गया है कि 11 बजे तक थाने पहुंच जाए। पुरानी बस्ती, सिविल लाइन, आज़ाद चौक, विधानसभा, उरला सहित कोतवाली के सब डिवीजन थानों में ये कार्रवाई की गई।इस दौरान पुलिस ने चाकू रखने वाले, निगरानी बदमाश, चौक-चौराहे, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और मोहल्ले में छापेमारी की। हर थाने का स्टाफ और अफसर सडक़ पर उतरे। निगरानी बदमाशों की सूची अफसरों के हाथ में थी। घरों में छापे में मारे गए। इस दौरान जो सामने आया उसे पकड़ लिया गया।
साथ ही कई आरोपियों के घरों से चाकू और नशे का सामान भी जब्त किया गया। छापेमार कार्रवाई में 2 एएसपी, 8 डीएसपी, 20 टीआई, 70 कॉन्स्टेबल सहित एसीसीयू की पूरी टीम शामिल है। जानकारों का कहना है कि एक लंबे अर्से बाद पुलिस की ऐसी कार्रवाई देखी गई। 20-22 वर्षों में ऐसा अभियान देखने को नहीं मिला। बताया जा रहा है कि आज के इस अभियान में वास्तविक हिस्ट्रीशीटर पकड़े गए हैं। जो अब तक पुलिस पहुंचने से पहले फरार होते रहे हैं। आज गिरफ्तार लोगों में दिलीप मिश्रा, मुकेश बनिया,, मेहंदी हसन, लेडी डॉन मुस्कान रात्रे समेत कई नामचीन गुंडे-बदमाश शामिल हैं।
छापेमार कार्यवाही के तहत् थाना तेलीबांधा, पंडरी, सिविल लाईन, खम्हारडीह, विधानसभा, उरला, खमतराई, डी.डी.नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, गोलबाजार, गंज, धरसींवा, न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली, मौदहापारा, आजाद चैक, सरस्वती नगर एवं आमानाका क्षेत्र में कुल 60 आरोपियों से चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आम्र्स एक्ट की कार्यवाही, थाना तेलीबांधा में 1 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही, थाना गुढिय़ारी में 1 महिला आरोपी से 3 किलो ग्राम गांजा, थाना डी.डी.नगर में 4 आरोपियों से 6 किलो गांजा, 2 कार, थाना टिकरापारा में 2 आरोपी (1 महिला सहित) से 3 किलोग्राम गांजा, थाना कबीर नगर में 3 आरोपी/1 अपचारी से लगभग 7 किलोग्राम गांजा तथा थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत न्यू बस स्टैण्ड में गांजा की तस्करी करते 1 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर से लगभग 15 किलोग्राम गांजा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। 21 तारीख को होने वाले मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड टीमें गुरुवार दोपहर चार्टड प्लेन से हैदराबाद से रायपुर पहुंच रहीं हैं। दोनों टीमें होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में रहेंगी।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था के संबंध में आईजी गुप्तवार्ता अजय यादव, आईजी रायपुर रेंज आरिफ शेख ने बैठक ली। इसमे राज्य भर के जिलों से तैनात अफसर सिपाहियों को मैच के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था एवं दर्शकों के आवागमन, व्यवस्थित पार्किंग किए जाने के संबंध में निर्देश दिए।
दुर्ग भिलाई राजनांदगाव से आने वाली दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग: ये दर्शक रिंग रोड नंबर 1 से पचपेड़ी नाका चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 होकर तूता का टर्निंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग सत्य साई हॉस्पिटल पार्किंग एवं सेंध तालाब पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेगें।
धमतरी गरियाबंद के दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम केंद्री से नया रायपुर मार्ग में प्रवेश कर सेंध तालाब टर्निंग से सत्य साईं हॉस्पिटल पार्किंग एवं सेंध तलाब पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
बिलासपुर- बलौदा बाजार के दर्शक रिंग रोड नंबर 2 से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 नवागांव स्टेडियम टर्निंग से परसदा एवं कोसा पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे
महासमुंद सरायपाली बसना के दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से स्टेडियम टर्निंग से प्रवेश कर परसदा पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
खिलाडिय़ों एवं वीवीआईपी के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था भारतीय एवं न्यूजीलैंड की टीम होटल कोर्टयार्ड मैरियट से स्टेडियम तक आवागमन हेतु होटल कोर्टयार्ड मैरियट से नया रायपुर प्रवेश मार्ग सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक कयाबांधा टर्निंग से कोटरा भांठा चौक ग्राम सेंध चौक से होते हुए स्टेडियम तक होगी।
नहीं देना होगा टोल टैक्स
मंदिर हसौद होकर स्टेडियम जाने वाले बिलासपुर व बलौदा बाज़ार के को दर्शकों की सुविधा के लिए प्रशासन के निर्देश पर निर्णय लिया गया है कि मंदिर हसौद टोल प्लाजा में मैच का टिकट दिखाने पर टोल टैक्स में छूट रहेगा।
अरूण यादव ने पदयात्रा को दिया अंतिम रूप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए प्रदेश पर्यवेक्षक अरुण यादव ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूदगी में पीसीसी की बैठक ली।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 जनवरीसे पूरे प्रदेश में 2 महीने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जायेगा। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भारत जोड़ो का विस्तार है। अभियान में 307 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां एक दिन में कम से कम 10 किमी यात्रा करेगी। एक दिन में कम से कम 3000 किमी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा चलेगी। 30 दिन में 90,000 किमी से अधिक यात्रा चलेगी। यह भारत जोड़ो का विस्तार होगा। पदयात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करेगी। यह जनसंवाद कार्यक्रम सफल भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार होगा। पदयात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा। यह विशाल अभियान पदयात्रा के रूप में देश के सभी ग्राम पंचायतों, गांवों और मतदान केंद्रों तक जायेगा।
छत्तीसगढ़ में भी हाथ जोड़ो यात्रा हर विधानसभा तक जायेगी जिसके माध्यम से सामाजिक सौहादर्य देश की एकता अखंडता का संदेश दिया जायेगा। इस हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस घर-घर जायेंगे। हाथ जोड़ो अभियान सभी विधानसभा में 26 जनवरी से शुरू होकर बूथो तक जायेगी, हर जिलों में अधिवेशन होगा तथा समापन में बड़ी रैली राज्य स्तर पर होगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य स्तर के वरिष्ठ नेताओं सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद आदि को हर जिले के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। दलदल सिवनी हत्याकांड में फरार हुए को 3 और गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुरानी रंजिश को लेकर हुए इस डबल मर्डर में पहले ही छह युवकों को गिरफ्तार कर 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है।
बीती रात पकड़ाए इन लडक़ों ने गोकुल नंदन पर जानलेवा हमला किया था। गैंगवॉर के चलते हुए इस हत्याकांड में एक युवती वृद्धि साहू भी शामिल है जो मास्टरमाइंड बताई जा रही है। तीन महीने पहले मृतकों का वृद्धि गैंग के विवाद हुआ था। उसके बाद से वृद्धि रंजिश पाल रखी थी।
इसके साथ फरार सूरज और करण फरार है। मोवा पंडरी पुलिस ने धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।
दलदल सिवनी में रहने वाले गोकुल नंदन साहू ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक अपने साथियों के साथ प्रोविजन स्टोर के पास खड़ा था उसी दौरान सूरज चौरे, सोनू तारक, युवराज अपने अन्य साथियों के साथ आकर पुराने विवाद पर गोकुल की हत्या के इरादे से चाकू से पेट, पीठ एवं कमर में मारकर चोट पहुंचाई। इस पर पुलिस की टीमों ने पतासाजी कर मोहन स्वामी, रविन्द्र राव एवं अरविन्द कंवर को गिरफ्तार किया। इनमें मोहन सोनी उम्र 27 साल खेमका कॉलोनी सड्डू ,रविन्द्र राव उर्फ राजा शिन्दे उम्र 28 साल शिवाजी नगर पंडरी और अरविन्द कंवर उम्र 25 साल डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी निवासी है।
युवराज सिंह गिरफ्तार
इस मामले में बुधवार शाम एक नया मोड़ आया जब डबल मर्डर के एक आरोपी त्रिशाल दुबे के ताऊ के लडक़े हर्षद दुबे पर भी चाकू से हमला किया गया। हिमाचल नगर दलदल सिवनी निवासी हर्षद दुबे अपने बड़े पिताजी के लडक़े त्रिसाल दुबे से मिलने केन्द्रीय जेल रायपुर आया था। मिलने के पूर्व वह जेल परिसर के सामने रोड किनारे से कुछ समान क्रय कर रहा था। इसी दौरान मोवा निवासी युवराज सिंह ने हर्षद के पीछे से आकर उसके पीठ पर धारदार वस्तु से वार कर फरार हो गया। गंज पुलिस ने धारा 294, 506बी, 324 भादवि. का अपराध दर्ज किया। कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने युवराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। डबल मर्डर केस में युवराज सिंह 20 वर्ष रविवार रात से फरार था।
रायपुर, 19 जनवरी। आम आदमी पार्टी की रायपुर जिला संगठन की घोषणा के बाद विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बैठकें तय कर दी गई हैं। पार्टी का कहना है कि आम नागरिक जो हृदय से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों को आत्मसात करते हैं ऐसे लोग बैठक में शामिल होकर पार्टी को मजबूती दें। रायपुर जिला अध्यक्ष नंदन सिंह सचिव विजय कुमार झा ने बताया कि आज गुरुवार से यह सिलसिला शुरू होगा। संध्या 6:00 बजे रायपुर दक्षिण की बैठक पंकज बालोद्यान खोखोपारा में होगी। इसी प्रकार 20 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे अभनपुर विधानसभा की बैठक आयोजित की गई है। 20 जनवरी शाम 6 बजे रायपुर पश्चिम, 21 जनवरी शाम 6 बजे रायपुर ग्रामीण, 22 जनवरी शाम 5 बजे उत्तर विधानसभा की बैठक आयोजित की गई है। आज रायपुर दक्षिण की बैठक में मुन्ना बिसेन, प्रवक्ता सागर क्षीरसागर, नरेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र पवार, आदि ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। झा ने कहा कि इस आपसी चर्चा के लिए युवाओं, बहनों, नागरिकों को आमंत्रित किया है। जिलाध्यक्ष नंदन सिंह सहित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। स्टाइफंड में वृद्वि और अन्य तीन मांगों को लेकर राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर के तीन हजार इंटर्न डॉक्टर (जूड़ो) हड़ताल पर चले गए हैं। इससे अं बेडकर अस्पताल से लेकर जिला अस्पतालों में मरीजों को सुबह की खुराक नहीं मिली। वहीं सीनियर डॉक्टर्स को ओपीडी में बैठना पड़ा।
राजधानी के सभी इंटर्न डाक्टर्स अंबेडकर अस्पताल के सामने पंडाल लगाकर धरने पर बैठ गए। हाथों में इनके सरकार विरोधी पोस्टर-बैनर थे। इनमें चार गुनी हुई मंहगाई इंक्रीमेंट फिर भी नहीं लगाई। डॉक्टर्स के साथ न्याय करे,4वर्षो से कोई इंक्रीमेंट नहीं,शौक नहीं मजबूरी है। जैसे नारे लिखे हुए थे। इस बीच डीन और डॉयरेक्टर ने सभी कंसलटेंट डॉक्टर्स की छूट्टियां रद्द कर दी है। इनकी हड़ताल को आईएमए ने भी समर्थन दिया है। अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल, स्वास्थ्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव, डायरेक्टर डीन को महीनेभर पहले से हड़ताल टालने का आगह करते रहे हैं।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कल ही कहा था कि मांगे रखना सही है, हड़ताल करना उचित नहीं। इससे जरूरतमंद मरीज प्रभावित होते हैं। हड़ताल करने से उनकी बात सूनी जाएगी यह तर्क ठीक नहीं।
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री की चुनौती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को मारूति मंगल भवन में पत्रकारों से चर्चा में अंधविश्वास श्रद्धा निर्मुलन समिति के चुनौतियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि हिंदू सनातन धर्म पर विश्वास करना कहना गलत है। मैं सनातनी हूं सनातन मेरा धर्म है। हनुमान जी की भक्ति करना कोई तंत्र-मंत्र नहीं है। हम अंधविश्वास को े मिटाने का काम कर रहे हैं। प्रभु की भक्ति करना अपराध नहीं है। कुछ लोग इसे अंधश्रद्धा समझते हैं।
चुनौती के सवाल पर आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि नागपुर में 7 दिन था मेरा प्रवचन तब तक ये चुनौती देने वाले कहां थे। हम अपने तयशुदा कार्यक्रम को पूरा कर वापस आ गए तब चुनौती की बात कह रहे हैं अगर किसी को हमारी विद्या पर शंका है तो हमें उनकी चुनौती स्वीकार है। रायपुर में अभी 20-21 को हमारा दिव्य दरबार है। जिनको भी दरबार में आकर अपनी अर्जी लगानी है वो आ जाये आने-जाने का किराया हम देंगे। हमें हमारे हनुमान जी पर पूरा विश्वास है जिसको शंका हो ,वो समाधान करना हो आ जाये।
नागपुर के अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति को धीरेंद्र शास्त्री की चुनौती रायपुर आ जाए सारे शंका का होगा समाधान प्रवचन करना हनुमान जी की बात बताना क्या अंधश्रद्धा है? अगर है तो देश के सारे हनुमान भक्तों पर एफआईआर होना चाहिए। कैंडल जलाना,चादर चढ़ाना श्रद्धा है तो क्या हनुमान जी का नाम लेना अपराध है?
उन्होंने हनुमान चालीसा का बखान करते हुए कहा कि भूत पिसाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे, हम कोई तंत्रमंत्र नहीं करते और न ही कोई दावा करते,भक्तों को कथा और हनुमान जी की भक्ति और शक्ति से का बखान करते हैं। भक्त स्वंम ही भगवान से जुड़ जाते हैं। आचार्य ने मीडिया से कहा कि मीडिया गलत प्रचार न करें। जो सत्य है उसे स्वीकार करे, बालाजी का दरबार न बुलावा न दावा।
रायपुर, 18 जनवरी। प्रतिनियुक्ति खत्म कर एस.बसवराजु छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उन्होंने सोमवार को ज्वाइनिंग दे दी है । और मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने उनकी पोस्टिंग के लिए सीएम बघेल को नस्ती भेज दिया है। बघेल के बिलासपुर दौरे से लौटने पर नियुक्ति दी जा सकती है। बसवराजू, नवंबर -19 को गृह राज्य कर्नाटक प्रतिनियुक्ति पर गए थे। वे, तीन साल खत्म कर लौटे हैं। इसी तरह से माहांत में निरंजन दास के सेवानिवृत्त होने पर एक छोटा फेरबदल संभव है।
रायपुर, 18 जनवरी। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे झा को आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन में रायपुर जिला सचिव नियुक्त किया है। इस वजह से झा ने कर्मचारी संगठन का पद छोड़ा है।
शादी के बाद पुरी दर्शन के लिए गया था परिवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। राजातालाब के एक सूने मकान से लाखों के जेवरात चोरी करने वाले 2 आरोपी एवं एक नाबालिग बच्चे को गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्टकर्ता अमित कुमार साहू अपने विवाह के बाद पुरी की यात्रा पर गया था और चोरी हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मोहल्ले के आधा दर्जन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।और उनमें से इन तीनों ने चोरी स्वीकारी। पुलिस ने यह भी बताया कि इनमें से एक युवक , अमित का पड़ोसी ही है।इनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात एवं तीन मोबाईल फोन घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सी जी 12 ए के 4424 को भी जब्त किया गया है।इनकी कुल कीमत 3.10लाख रूपए है।
पुलिस के मुताबिक बीते शनिवार को राजातालाब निवासी अमित साहू अपनी पान ठेला/किराना दुकान आया था ।उसकी पत्नी कमरे से शाम लगभग 6.10 बजे के आसपास आलमारी को बंद कर नीचे प्रथम तल में खाना बनाने गई थी। करीबन 11.45 बजे खाना खाने पश्चात अमित अपनी पत्नी के साथ उपरवाले कमरे में गया तो देखा कि कमरे का दरवाजा एवं आलमारी खुली थी।, चेक करने पर आलमारी के अंदर रखें 1 सोने का नेकलेस, 1 जोड़ी सोने का झुमका, 2 सोने का अंगुठी, 1 नग सोने की चेन एवं 1 नग विवो कंपनी का मोबाइल फोन नहीं था। अमित ने थाना सिविल लाईन में धारा 457, 380 भादवि. में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया गया है कि अमित की हाल में शादी हुई थी और सारा सामान उसे दहेज में मिला था।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने अमित एवं पत्नि से विस्तृत पूछताछ की। और मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसमें मोहल्ले में रहने वाले आधा दर्जन संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसी दौरान विजय साल्वे उर्फ बिज्जू, राहुल चंदाबहेस उर्फ बिट्टू तथा विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी स्वीकारी। इनमें से विजय , अमित का पड़ोसी है और शादी से वह वाकिफ था।
तीनों आरोपियों की निशानदेही पर कब्जे से 01 सोने का नेकलेस, सोने की चैन, झुमका, 02 नग अंगुठी एवं 01 विवो कंपनी का मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाइल फोन तथा कार क्रमांक सी जी 12 ए के 4424 जब्त किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। अब किसी भी शासकीय सेवक को आपातकालीन चिकित्सा की स्थिति में 72 घंटे की समय सीमा में संचालक चिकित्सा छत्तीसगढ़ अथवा डीपीआई को सूचना देने की बाध्यता को विलोपित करते हुए नियम में संशोधित कर दिया गया है। इसके मुताबिक अब केवल आपातकालीन चिकित्सा में 72 घंटे की समय सीमा में संस्था प्रमुख नियंत्रण अधिकारी अथवा आहरण एवं संवितरण अधिकारी को सूचना देना पर्याप्त होगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक विजय कुमार झा एवं अजय तिवारी ने बताया है कि यह कर्मचारी हित में उचित निर्णय है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा, महामंत्री उमेश मुदलियार, कोषाध्यक्ष आलोक जाधव, जिला शाखा अध्यक्ष रामचंद्र ताण्डी, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रवक्ता विजय डागा, प्रांतीय सचिव नरेश वाढ़ेर, प्रदीप उपाध्याय, विमल चंद कुंडू राजकुमार शर्मा, पीतांबर पटेल, सुनील जारोलिया, डॉ अरुंधति परिहार, काजल चौहान, आदि ने आदेश जारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का साधुवाद ज्ञापित किया है।
निगम मुख्यालय के सामने बीच सडक़ पर ही ये भारी भरकम गाडिय़ां खड़ी कर दी गई है। यह रोज का नजारा है। स्वाभाविक है कि ये गाडिय़ां पहली पक्ति के नेता कहे जाने वाले पार्षद या उनके समर्थकों और अधिकारियों की होगी। ऐसे में भला अदने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी चालान कैसे काट देंगे? तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होकर लौटे प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि, इस वर्ष छत्तीसगढ़ में होने वाला चुनाव दमखम से लड़ा जाएगा और सरकार का असली चेहरा बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने कहा- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री के साथ दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। आगामी कार्ययोजना को लेकर रणनीति बनाई गई है।
प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि, प्रधानमंत्री की मौजदूगी में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की गई। भाजपा आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को दोगुनी ऊर्जा के साथ लड़ेगी। दिल्ली में हुई बैठक में साव के अलावा डॉ. रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, महामंत्री पवन साय, विधायक अजय चंद्राकर, सासंद सरोज पाण्डेय, पूर्व विधायक लता उसेंडी भी शामिल हुई। इसमें पार्टी अध्यक्ष साव ने चुनाव से पहले संगठन के कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी।
छोटे आदमी को बड़ी बात नहीं करनी चाहिए-रमन
पूर्व सीएम रमन सिंह ने, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को बड़ी नसीहत दी है। डॉ. सिंह ने कहा कि छोटे आदमी को बड़ी बात नहीं करनी चाहिए। भगत को प्रधानमंत्री की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। इससे पहले खाद्यमंत्री भगत ने सुबह मीडिया से चर्चा में प्रधानमंंत्री मोदी को मौकापरस्त नेता कहा था। रमन सिंह ने उसी पर नसीहत दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। राजस्व वसूली अभियान के तहत निगम अमले ने जोन क्रमांक 03 के अंतर्गत क्रिस्टल ऑरकेड में स्थित दुकान नं. 504 अजय कुमार खेरिया दुकान नं. 133 श्रीमती सरिता गोयल, दुकान नं. 138 श्रीमती आशा राठौर, दुकान नं. 140 श्रीमती प्रिति सिन्हा, दुकान नं. 212 सिकाई इन्टरप्राईजेस प्रा. लि., दुकान नं. 213 रमन गोयल, दुकान नं. 214 योगेश गोयल कुल 7 दुकान को संपत्तिकर की बकाया राशि 1.98,983 रू के लिए सील किया गया । तब दुकान नं. 133, 212, 213, एवं 214 पर कार्यवाही करते ही दुकान मालिक ने मौके पर ही 110780 रू. भुगतान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। तेलीबांधा इलाके में मोबाईल शॉप के मैनेजर के गबन का मामला सामने आया है। संचालक ने अपने ही दूकान के मैनेजर पर ओप्पो कम्पनी के मोबाईल बैटरी और स्पेयर पार्टस कुल 3.50 हजार की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि एलआजी 68 डीडी नगर निवासी ईरशाद अहमद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ईश्वरी प्लाज मरीन ड्राइव के पास उसका ओप्पो मोबाईल कम्पनी का शॉप है। जहां पर मोबाईल रिपेयरिंग का काम किया जाता है। जहां पर 7 से 14 जनवरी के बीच शॉप के मैनेजर सुबोध कुमार गगंवारी जो दूकान का सारा काम देखता है,ने कम्पनी से आने वााले मोबाईल स्पेयर पार्टस् को फर्जी तरीके से दूकान से ले जाता रहा। इस बात की किसी को कोई जानकारी नहीं दी । जिसका 15 को कम्पनी के बील मिलान करने पर पता चला की पिछले एक सप्ताह में 3.50 हजार के स्पेयर पार्टस् मदरबोर्ड का मिलान नहीं हो पाया। इस बारे में मैनेजर से पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया । संचालक ने सामान का गबन होने के शक पर मैनेजर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 408 का अपराध दर्ज किया है। सुबोध को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
रायपुर, 18 जनवरी। राजधानी के अंबेडकर डीकेएस अस्पताल और जिला अस्पताल के तीन हजार इंटर्न डॉक्टर्स कल से हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान ओपीडी और आईपीडी भी प्रभावित होने की पूरी संभावना है। ये डॉक्टर्स अपना स्टाइफंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर वे लोग पिछले 4-6 महीनों से राज्यपाल, सीएम, स्वास्थ्य मंत्री-सचिव और संचालकों को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल को टालने का आग्रह कर चुके हैं। बावजूद इसके मांगें अब तक पूरी नहीं हुई। और डॉक्टरों में हड़ताल की घोषणा कर दी। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नांदगांव में कहा कि मांगे रखना सही है, हड़ताल करना उचित नहीं। इससे जरूरतमंद मरीज प्रभावित होते हैं। हड़ताल करने से उनकी बात सूनी जाएगी यह तर्क ठीक नहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। कुशालपुर स्थित पांचजन्य विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इंद्रधनुषी छटा बिखेरी यहाँ के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के विदयार्थियों ने दर्शकों को भारतीय संस्कृति के विविध रूपों के दर्शन कराए वहीं छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना की वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस दौरान जान वाहिनी शिक्षण समिति के सचिव बी. तारक, संचालक कृष्ण कुमार शर्मा एवं प्राचार्य श्रीमती इंद्राणी शर्मा की उपस्थिति में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत कृष देवांगन और साथियों के है गणनायक गीत पर गणेश वंदना से हुई। वाणी पटेल और उनकी टीम ने हे शुभारंभ गौत पर नृत्य किया वहीं आशना सोनी और साथियों ने मोबाइल मिसयूज गीत पर डांस किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाभारत की थीम पर मालूम पटले एवं साथियों ने प्रस्तुति दी। इस समूह ने संदेशे आते हैं गीत पर फौजी वेशभूषा के साथ प्रस्तुति दी। गिरीश देवांगन और साथियों ने समुद्र मंथन, अय गिरि नंदिनी गीत में प्रेरणा और साथियों ने डांस किया। निशा देवागन और साथियों ने कोरोना वायरस तथा वासु एवं आरुपी ठाकुर ने स्वच्छता की ज्योत जगानी है और मणिकर्णिका गीत पर कोमल साहू एवं साथियों ने अच्छी प्रस्तुति दी। कैसरी के वंदेमातरम गीत पर दीपक वर्मा एवं साथियों ने डांस कर देशभक्ति का संदेश दिया।
दर्शन एवं साथियों ने मिलकर आदिवासी नृत्य कर प्राचीन काल के बारे में संदेश दिए। नव्या देवांगन और साथियों ने मिलकर दिल है छोटा सा गीत पर डांस कर दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। छत्तीसगढ़ी रिमिक्स गीत पर दर्शकों ने साथ दिया जिसे हेमा जलक्षेत्री, झरना साहू एवं साथियों ने प्रस्तुत किया। देशभक्ति वातावरण बनाया तुषार यादव और साथियों ने तेरी मिट्टी में मिल जावां गीत पर डांस करके। रंगीलों म्हारो डोलना गीत पर नव्या और साथियों ने डांस प्रस्तुत किया। एक राधा एक मीरा रीमिक्स गीत पर दीपांका पंडा और साथियों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी।
रायपुर, 18 जनवरी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की समाप्ति के बाद 26 जनवरी को प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालेगी. इसी कड़ी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक महापौर और जिला पंचायत अध्यक्षों समेत 36 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने जिला पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है। बताया जा रहा है कि कल 11.30 बजे प्रदेश कार्यकारणी जिला अध्यक्षों और जिला पर्यवेक्षको की बैठक लेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदेश पर्यवेक्षक अरुण यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे।
रायपुर, 18 जनवरी। ओपन स्कूल हाई और हायर सेकंडरी का परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इसमें 28 मार्च से 2 मई तक हायर सेकेंडरी की और हाईस्कूल की परीक्षा 1 अप्रैल से 2 मई 2023 तक आयोजित की गई है।