छत्तीसगढ़ » रायपुर
रायपुर, 18 सितंबर। राजधानी के व्यापारी से कम्पनी खोलने के नाम पर लाखों की ठगी हो गई। आरोपी कम्पनी के संचालक ने अपने ही साथी को वायर राड का कारोबार करने झांसा देकर 1006898 का माल आर्डर कर धोखाधड़ी की।
रमेश शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वह सिलतरा स्थित शारदा एनर्जी के संचालक है। जिसे दो साल पहले संजय ओझा ने शारदा एनर्जी के के संचालक को वायर राड का कारोबार करने की बात कही और 2020 से 21 के बीच कम्पनी से 17 ट्रक वायर राड का आर्डर कर तासु इण्स्ट्रीज उरला के नाम से माल मांग की। जिसे 17 ट्रकों में माल भेजने के बाद पैसों के भुगतान नहीं किया। जिस पर रमेश शुक्ल के पूछेजाने पर मुकर गया। इस पर कम्पनी संचालक ने ठगी होने के शक में संजय ओझा के खिलाफ धरसींवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर संजय ओझा के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
रायपुर, 18 सितंबर। आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने भिलाई में मनजीत सिंह गिल की हत्या व उसे राजनीतिक,धार्मिक रंग देने की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर भी एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई है।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सचिव अजीम खान एवं प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के साथ प्रदेश में हो रहे अत्याचार को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकवादी, हत्यारे का कोई जाति या धर्म नहीं होता। इसे जाति धर्म में बांधकर शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ विशेषकर इस्पात नगरी भिलाई में उन्माद फैलाने की कोशिश की निंदा करते हुए तत्काल दिवंगत मलकीत सिंह गिल के परिवार को 50 लख रुपए अन्य राज्यों में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं उसी भांति मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किरण लकड़ा, प्रदेश सचिव अनुषा जोसेफ, मो जमीर आदि ने घटना की निंदा करते हुए भिलाई बैंड का समर्थन किया है तथा राजनीतिक रंग देने को छत्तीसगढ़ के लिए दुर्भाग्य जनक निरूपित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध छत्तीसगढ़ किसान सभा की राज्य समिति का पुनर्गठन किया गया है। यह पुनर्गठन किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव वीजू कृष्णन तथा संयुक्त सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी अवधेश कुमार की उपस्थिति में किया गया।
वीजू कृष्णन ने देश में जारी कृषि संकट, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर पर चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन और उसमें किसान सभा की भूमिका तथा आगामी आंदोलनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा छत्तीसगढ़ में भी किसान सभा और संयुक्त किसान मोर्चा को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि च्च्हर गांव में किसान सभा और किसान सभा मे हर किसानज्ज् के नारे पर अमल करके ही संगठन और किसान आंदोलन को मजबूत किया जा सकता है।
17 सदस्यीय संयोजन समिति के संयोजक संजय पराते और सह संयोजक ऋषि गुप्ता और वकील भारती चुने गए हैं। संयोजन समिति के अन्य सदस्य हैं : सी पी शुक्ला, दिल साय नागेश (सरगुजा), माधो सिंह, कपिल पैकरा (सूरजपुर), कृष्ण कुमार लकड़ा, बिफन नागेश (बलरामपुर), विशाल वाकड़े, सुधार सिंह (मरवाही), प्रशांत झा, जवाहर सिंह कंवर (कोरबा), वनमाली प्रधान (रायगढ़), के के साहू (रायपुर), शांत कुमार (दुर्ग)।
किसान सभा संयोजन समिति की बैठक में फरवरी 2024 में राज्य सम्मेलन आयोजित करने और इसके पहले जिला सम्मेलन और निचली इकाईयों के सम्मेलन संपन्न करने का निर्णय लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। पत्रकार वार्ता में कहा कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आए थे। और मुख्यमंत्री धान खरीदी को लेकर आधी-अधूरी और राजनीतिक बात करते हैं। धान खरीदी उनके एजेंडे में नहीं है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि अपने उत्पादक विभाग का आंकड़ा सुधरवा दीजिए। फिर धान खरीदिए। आपको परेशानी क्या है ? आप धान तस्करी को बढ़ावा देने के लिए बायोमेट्रिक का विरोध कर रहे हैं। 28 महीने कोरोना में 5 किलो चावल कौन खाया है। मुख्यमंत्री उसकी जांच कराएंगे क्या ? 24 मार्च को जांच रिपोर्ट विधानसभा में रखी जानी चाहिए थी। नगदी में कितनी वसूली हुई, सीएम महादेव सट्टा मामले में बयान देते हैं मानो जैसे वे पुलिस के प्रवक्ता हों ?
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि हम लोग नारा लगाते हैं, अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। चुनाव नजदीक है तो अंगड़ाई लेना शुरू किए हैं, राज्य सरकार को सफाई दे रहे हैं। रामकुमार यादव के लिए सफाई दे रहे है, डीएमएफ के काम का है, राज्य सरकार आधी सफाई दे रही है, सफाई और संरक्षण सभी विधायकों को मिलना चाहिए।
भिलाई हत्याकांड में सीएम बघेल के सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास वाले बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा कि वहां की कानून व्यवस्था लापता है तो ट्वीट क्यों कर रहे हैं, यह मान लेना चाहिए कि एक निहत्थे को पांच लोगों ने मारा है। धार्मिक रंग क्या है यह भिलाई की जनता से पूछें वे, मंत्रियों को वहां जाने की फुरसत नहीं प्रेस में बयान देने की फुरसत है। इससे बड़ी शर्मिंदगी क्या हो सकती है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जब सरकार व्यापार करने लगती है तब कानून व्यवस्था समाप्त हो जाती है। ये सरकार व्यापारी सरकार है। लाभ हानि पर चलने वाली सरकार है. पैसा कहां से आ सकता है, डिमांड ज्यादा है आपूर्ति कम. इसके कारण कांग्रेस का ध्यान अन्य विषयों में नहीं है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भाजपा के स्टैंड लेने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा क्या स्टैंड लेगी, उनकी रथ यात्रा चल रही है, जनता दिन गिन रही है कि कब नोटिफिकेशन आए और पोलिंग हो और फिर रिजल्ट आए. सीएम बघेल के भाजपा भीड़ नहीं जुटा पाई है वाले बयान पर चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के सम्मेलन में भीड़ जुटाए थे पर लाखों गाय मर गई, करोड़ों रुपये दिए थे रैली में आने के लिए और दारु पीने के लिए. हमारे में कम हो या ज्यादा हो पर क्वॉलिटी है, जनता की भागीदारी के साथ कार्यक्रम कर रहे हैं। वन नेशन वन इलेक्शन वाले बयान पर चंद्राकर ने कहा कि सीएम जो अनुमान लगाएंगे वैसे ही सत्र चलेगा क्या ? वे निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं, कितनी मान्यताओं को तोड़ा है। यहां संभाल नहीं पाए है, उनके हिसाब से एजेंडा तय नहीं होगा।
खरगे 28 को आएंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 28 तारीख को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। यह जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में दी। उन्होंने बताया कि 21 तारीख को प्रियंका गांधी का आना तय हो गया है। जबकि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 25 तारीख को प्रवास टल गया है। श्री बघेल ने कहा कि कुछ कार्यक्रमों की वजह से राहुलजी का कार्यक्रम आगे बढ़ा है।
भिलाई की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में श्री बघेल ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया, और कहा कि घटना को धार्मिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवक पिक्चर देखने गए थे, और वहां आपस में विवाद हुआ। इसके बाद हत्या हो गई। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मगर भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसलिए वो घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।
परिर्वतन यात्रा में बीजेपी नेताओं का दौरा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज करते हुए कहा, गृहमंत्री अमित शाह की सभा में भीड़ नहीं आई, फिर तो बाकी नेताओं की बात छोड़ दीजिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। आदिवासी समाज के नेता और रिटायर्ड आईएएस भानू प्रताप सिंह (बीपीएस) नेताम के मोबाइल को हैक कर ठगों ने उनके दो बैंक खाते से 20 लाख 82 हजार रूपये निकाल लिए। यह ठगी अगस्त में घटी थी। नेताम की शिकायत की जांच के बाद शनिवार रात न्यू राजेंद्रनगर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि गुरु घासीदास कालोनी न्यू राजेंद्रनगर निवासी रिटायर्ड आईएएस भानू प्रताप सिंह नेताम ने शिकायत दर्ज कराया कि उनके मोबाइल नंबर 9406053003 को हैक करके एयरटेल के सिम नंबर 9424218604 से पोर्ट करके शातिर ठगों ने सारी व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर ली। फिर नौ से 15 अगस्त के बीच भारतीय स्टेट बैंक के खाते से रूपये 6.35 लाख रूपये और एक्सिस बैंक के खाते से 14.47 लाख रूपये निकाल लिए। इसका पता चलने पर नेताम ने 16 अगस्त को इसकी शिकायत साइबर पुलिस थाना सिविल लाइन में की थी, किंतु पुलिस ने जांच का हवाला देकर उस समय केस दर्ज नहीं किया। नेताम और उनकी पत्नी के नाम पर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में तीन बीमा पालिसी है।
उन्होंने कंपनी के खिलाफ शिकायत करने समक्ष अधिकारी का नाम एवं फोन नंबर मांगा तो वहां से लोकपाल के नाम से पंकज त्रिपाठी का नाम और फोन नंबर 9012207395 दिया। उस नंबर पर काल करने पर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आपके तीन बीमा की राशि 28.50 लाख रूपये मिलेगे। इसके लिए बताए अनुसार आप आरटीजीएस से रूपये भेजते रहेगे तो आपको मिलने वाले रूपये के साथ वह भी वापस हो जाएगा। उसकी बातों में विश्वास करके नेताम रूपये भेजते गए और पंकज त्रिपाठी मिलने वाली राशि बढाते गया। इस तरह सिलसिला 30 जनवरी से एक अगस्त 2023 तक चलता रहा। अंतिम राशि भेजने के नेताम को बताया गया कि अब उन्हें 42.50 लाख रूपये मिलेंगे। इस पर उन्होंने पंकज त्रिपाठी से लगातार संपर्क बनाए रखा पर कोई रकम नहीं मिली। हालांकि जितने बार उन्होंने पैसे भेजे उसका प्रीमेरिका लाइफ इंश्योरेंस (4.33रूपये) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में दो पालिसी का पांच लाख रूपये और बजाज लाइफ इंश्योरेंस की दो पालिसी भेजा गया। इन कंपनियों से फोन भी लगातार आते रहे।
इस बीच नेताम ने आगे पालिसी जारी रखने में असमर्थता जताई। फोन की परेशानी को देखते हुए उन्होंने अपना नंबर बदलने के साथ बैंक खाता ब्लाक कराकर नया खाता खुलवा लिया, लेकिन अब उनके खाते में कुछ भी रकम शेष नहीं बचा है। ठगी के इस खेल में पंकज त्रिपाठी नामक ठग की मुख्य भूमिका है। पुलिस अब पंकज त्रिपाठी की पतासाजी कर रही है।
रायपुर, 18 सितंबर। राज्य सरकार ने बारनवापारा, गोमार्डा और भोरमदेव अभ्यारण्य के प्रशासकीय नियंत्रण में बड़ा अहम बदलाव किया है। यह बदलाव छह महीने में ही किया गया है। इससे पहले बीते अप्रैल में एक बदलाव किया गया था। वन विभाग से पीसीसीएफ के नाम जारी आदेश अनुसार बारनवापारा और भोरमदेव अभ्यारण्य डीएफओ बलौदाबाजार, कवर्धा के स्थान पर संचालक जंगल सफारी रायपुर के अधीन होंगे। इसी तरह से गोमर्डा अभ्यारण्य डीएफओ रायगढ़ के बजाए संचालक अचानकमार बायोस्फियर रिजर्व बिलासपुर के नियंत्रण में होगा। अब स्थानीय डीएफओ का नियंत्रण नहीं होगा।
इसलिए सरकार इनसे संचालन मंत्री मो. अकबर भी संतुष्ट नहीं थे। बलौदाबाजार के डीएफओ का अधिकार छीन लिया गया है। क्योंकि ध्यान नहीं दिया जा रहा था। विकास की कमी नजर आ रही थी। कहा जा रहा है कि अब रायपुर के अधीन किए जाने से विकास पर सीधे राजधानी की नजर होगी। वहीं पर्यटकों के लिए बार में भ्रमण की बुकिंग अब रायपुर से हो सकेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। बीते बुधवार को आधी रात रावणभाठा मंदिरहसौद के पास गिट्टी भरने जा रहे डंपर को रोक ड्राइवर व हेल्पर को लूटने वाले 4 आरोपियों में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2 अन्य फरार हो गये हैं।
डंपर चालक ललित निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 13 सितंबर की रात डंपर में अपने हेल्पर के साथ एयरपोर्ट होकर गिट्टी भरने नकटी रोड गोयल गिट्टी खदान जा रहा था। तभी रात्रि लगभग 2.30 बजे मंदिर हसौद रावणभाठा के पास 4 युवकों ने डंपर के सामने आ रोक लिया और डंपर में घुस चाकू टिका जान से मारने की धमकी दे उससे और हेल्पर से मोबाइल व नगदी लूट फरार हो गए।
इस पर अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी रोहित मालेकर अपने स्टाफ के साथ पतासाजी में जुट गए। इसी दौरान मंदिरहसौद के एक 19 वर्षीय सूरज सोनवानी को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । इस पर मंदिरहसौद के ही निवासी राजू उर्फ प्रदीप सारथी (18) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
रायपुर, 18 सितंबर। तिल्दानेवरा इलाके में स्कूटी सेअवैध शराब रख बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 100 पौवा देशी शराब को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज किया गया।
एंटी क्राइम साइबर की टीम को मुखबिर की सूचना मिली की एक व्यक्ति स्कूटी पर शराब ले जा रहा है। जो ग्राम सिनोधा की ओर जा रहा है। पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर सुभाष चौक के पास एक व्यक्ति स्कूटी सीजी 04 केसी 1162 को रोका जो अपने पास कपड़ा के थैला में कुछ सामान रखा हुआ था। बैग को चेक करनेपर उसमें 100 पौव्वा देशी शराब रखा होना पाया। जिसपर स्कूटी चालक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रकाश सिरमौर उम्र 24 साल तुलसी मानपुर, तिल्दा नेवरा का रहने वाला बताया। प्रकाश सिरमौर के पास से 100 पौवा देशी मदिरा जब्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
शराब पीकर चला रहे थे वाहन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। शनिवार रात से लेकर रविवार तक दिनभर यातायात पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान श्रीराम मंदिर के सामने, खमतराई थाना के सामने एवं टाटीबंध चौक में नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसमें 21 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।, सभी प्रकरण को कार्यालयीन दिवस में न्यायालय पेश कर उनके लाइसेंस निलंबित किया जाएगी।
बता दें कि सडक़ दुघर्टना वर्तमान समय में सुरक्षित यातायात में सबसे बडी चुनौती बनी हुई हैं। सडक़ दुर्घटना घायल व्यक्ति के साथ ही पीडि़त परिवार के लिए भी बहुत बड़ा अभिशाप है। सडक़ दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण नशे की हालत में वाहन चलाना है, जिस पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्धेश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समय-समय पर नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। वर्ष 2023 में अब तक 403 नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। राजधानी में उधार पैसा, रंजिश और मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऐसे ही कई मामले थानों में दर्ज भी हो रहें है। जहां किसी न किसी बात को लेकर मारपीट और गाली गलौज के मामले थाना में दर्ज हो रहें है। ऐसी ही घटना नेवरा, टिकरापारा और गुढिय़ारी में दर्ज हुएं हैं।
उधार पैसे की मांग पर दंपत्ति से बीच सडक़ मारपीट
तिल्दा-नेवरा इलाके में एक दंपत्ति से उधार पैसा की मांग को लेकर मारपीट हो गई। पंखुडी मेघानी ने तिल्दा के ही रहने वाले नंदू लालवानी के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस बताया कि पंखुडी और उसके पति रविवार की शाम को किसी काम से संत कंवरराम चौक के पास गए हुए थे। वहां से वापस आते समय नंदू लालवानी ने रास्ता रोककर उधार पैसों की मांग को लेकर उसके पति से गाली गलौज करने करने लगा। जिसका विरोध करने पर नंदू ,अश्वीन और उसके साथी मारपीट करने लगे।
इसे देख बीच बचाव करने आई महिला के साथ हाथापाई की। इसकी रिपोर्ट पंखुडी ने तिल्दा थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी नंदू लालवानी और उसके साथियों के खिलाफ धारा 146, 147, 294 और 323 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
गणेश मूर्ति ले जाने रास्ता मांगा, मारपीट
मामूली बात को पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोपियों ने युवक और उसके साथी को गणेश ले जाते समय रास्ता मांगने की बात को लेकर जमकर पिटाई कर दी। डेविड डहरिया ने इसकी रिपोर्ट गुढिय़ारी थाना में दर्ज कराई कि रविवार को मोहल्ले में गणेश रखने के लिए प्रतीमा ले जा रहे थे। जो दांडे मोहल्ला गोगांव के पास गए थे जहां पर दूसरी गाड़ी खड़ी थी। जिसे प्रतीमा ले जाने के लिए रास्ता मांगने पर आकाश बारले और उसके साथी भडक़ गए और तू कौन होता है कह कर गाली गलौज करने लगे । जिसे मना करने पर वहां पास खड़े आकाश और उसके 4 साथियों ने डेविड के साथ मारपीट की। पुलिस ने शिकायत पर आकाश और उसके साथी के खिलाफ 294,506, 323, 34 का अपराध दर्ज किया है।
रंजिश पर बदमाशों ने युवक को पीटा
शंकर खांण्डेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गौरव, गौतम, विकास,शैलेश और रवि ने किसी पुरानी बात को लेकर मारपीट की । शंकर ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह कृष्णा नगर गया हुआ था। जहां रास्ते में गौरव और उसके साथी आ गए और रंजिश को लेकर एक राय होकर रास्ता रोक कर जबरन गाली गलौज और मारपीट करने लगे। अपने पास रखे किसी चीज से मारकर घायल कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर गौरव, गौतम, विकास, शैलेश और रवि के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बौद्धिक प्रमुख त्रिभुवन सिंह थे।कार्यक्रम में बीएमएस के प्रदेश महामन्त्री नरोत्तम धृतलहरे, राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामन्त्री वीरेंद्र नामदेव आदि भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में बिजली, रेलवे, राज्य कर्मचारी तथा असंगठित क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।
भगवान विश्वकर्मा जयन्ती इस कार्यक्रम में पूजा अर्चना और संघ गीत के सामूहिक गायन हुआ। मुख्य वक्ता त्रिभुवन नारायण सिंह ने कहा कि निर्माण और सर्जन के देवता भगवान विश्वकर्मा के पूजन का वर्तमान में समय बहुत महत्व है क्योंकि आज देश में सनातन धर्म और हिंदु संस्कृति को लेकर कुछ लोग अप्रिय बातें कहकर देश का माहौल बिगाडऩे का अनुचित प्रयास कर रहे हैं।
श्री धृतलहरे ने कहा कि श्रम कल्याण के साथ देश हित को सर्वोपरी मानकर संकल्प के साथ उद्योग हित के दिशा में काम करने की जरूरत पर बल दिया. इस मौके पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल, राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन बी एम एस जिला मंत्री तेजप्रताप सिन्हा, आभार प्रदर्शन रायपुर के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने किया। विश्वकर्मा जयन्ती कार्यक्रम में जी आर बसोने, कोमल सिन्हा, डॉ विनोद वर्मा, कोमल देवांगन, चितरंजन साहा, बी एस दसमेर, संतोष ध्रुव,रणजीत गायकवाड़, नागेंद्र सिंह आदि ने भी शिरकत कर अपनी भागीदारी निभाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। सुबह अब से कुछ देर पहले दिए गए अलर्ट के अनुसार रायपुर और जगदलपुर में गरज-चमक की प्रबल संभावना है । वेदर बुलेटिन के अनुसार मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र, सागर, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। प्रदेश में सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 सितंबर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला भिलाई के द्वारा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में रक्तदान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन न्यू कृष्णा नगर सुपेला में किया गया।
शिविर का लाभ सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र की जनता ने लिया। स्वास्थ्य जांच शिविर में डेंगू मलेरिया व डायरिया जैसे बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरीया जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष मिथिला कचहरिया जिला मंत्री विजेंद्र सिंह व जेपी यादव मंडल अध्यक्ष रूपराम साहू उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत व विकसित भारत की नींव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन पर जनता कि सेवा करने हेतु यह शिविर का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरीया ने कहा भारतीय जनता पार्टी सदैव से ही जनसेवा का कार्य करती आई है और इस वर्ष हमने स्वास्थ्य शिविर लगाकर जनता को भिलाई जिले में तेजी से फैल रहे डेंगू मलेरिया व डायरिया को लेकर जागरूकता फैलाने व डेंगू में लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ रही है इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
इस अवसर पर अमित मिश्रा, सौरभ जयसवाल, मनीष काले, हर्षल यादव व सौरभ चटर्जी, राहुल झा, मनीष पीपरोल, नवीन सिंह व विनय सेन, आशीष दुबे, मनीष सिंह, अपर्णा मुखर्जी, प्रणिता, सुभाष शर्मा, विवेक सेन, किशन साहू, लोकेश चंद्राकर, लक्ष्य चौधरी, अभिषेक गुप्ता, सागर साहू, टोमन वर्मा, पवन गुप्ता, उमेश वर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी भाजयुमो मीडिया प्रभारी नीरज तिवारी ने दी।
किसानों, श्रमवीरों के सम्मान व रक्तदान कर मनाया मोदी जन्मोत्सव
रायपुर, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के73वें जन्मदिवस पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम किए गए। इसी कड़ी के भाजपा शहर जिला के अलग अलग मोर्चा प्रकोष्ठों ने विभिन्न आयोजन किए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे कान्दुल से गई जहां किसान सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित रहे ।उन सभी में प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास और समर्पण स्पष्ट झलक रहा था। उसके पश्चात व्यापार प्रकोष्ठ ने मेकाहारा में फल वितरण किया।
सुबह 11.30 बजे ही भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा विश्वकर्मा सम्मान समारोह रखा । जिसमे निर्माण के आधार काहे जाने वाले श्रमिको का सम्मान किया गया।साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के विश्वकर्मा सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण भी देखा गया। जिसमे क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय भी उपस्थित थे ।
दोपहर 12 बजे युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। साथ ही मोटर साइकल रैली , वृद्धाश्रम में उपयोगी वस्तुओं का वितरण महिला मोर्चा द्वारा , अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा कुष्ठ बस्ती में फल वितरण , दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बिरगांव में रक्त शिविर का आयोजन किया गया। इसमे 70 से अधिक यूनिट रक्तदान प्राप्त हुआ। सिविल लाइन मंडल ने यज्ञ कराया। इसमें क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल , संगठन मंत्री पवन साय , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, शहर अध्यक्ष जयंती पटेल संजय श्रीवास्तव, महामंत्री रमेश ठाकुर, सत्यम दुआ भाजयुमो प्रदेश प्रभारी अलोक डंगस, राजीव अग्रवाल, गौरी शंकर श्रीवास, अमित साहू, गोपी साहू, मनीष चंद्राकर,संजय तिवारी, अमित महेश्वरी तुषार चोपड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष होरीलाल देवांगन, हरिओम साहू, बबलू शर्मा,उर्मिला देवांगन, जुगल वर्मा, रोशन देवांगन,गौतम साहू, राजेश रिछारिया, प्रिंस सिंह परमार,रूपा कुर्रे फुलमनी सोनवानी, माधव झा, सुरेंद्र साहू, सुनील साहू, वेद प्रकाश देवांगन, कुंदन श्रीमती सीमा साहू ,पश्चिम बंगाल के विधायक अनूप शाहा जी, तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मिली बैनर्जी,सुषमा निर्मलकर, विद्या पांडे, गायत्री नवरंगे, रजनी शेडगे, तुलसी यादव, रंजना अंबोरे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
रायपुर, 17 सितंबर। जिला रायगढ़, महासमुंद तथा रायपुर के दुर्घटनाजन्य सडक़ खण्डों का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया, साथ ही मार्गों पर चल रहे हाइवे पेट्रोलिंग का भी चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान संजय शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात), सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक(यातायात) जिला दुर्ग, अनिल शर्मा उप पुलिस अधीक्षक तथा टीआई आशीष वासनिक तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला-रायगढ़:- रायगढ़ के स्थानीय ब्लैक स्पॉट छातामुडा एवं उर्दना के साथ कोड़ातराई का संयुक्त निरीक्षण कर मध्य में दुर्घटनाजन्य सडक़ खण्डों के अवलोकन पश्चात पत्थलगांव से कापू मार्ग में स्थित ब्लैक स्पॉट दुर्घटनाजन्य सडक़ खण्ड़ो का बारीकी से निरीक्षण कर किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के बारे में संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
-छातामुड़ा चौक पर पहले रोटरी बनाकर सौदर्यीकरण किया गया। पांच साल पहले हादसे के बाद इसे हटाया गया तब से चौक-चौराहे पर खतरा बढ़ गया है। यहां ओडिशा, रायपुर, जूटमिल, टीनी नगर की ओर से आने वाले हाइवे मिलते हैं। यहां वाहन चालक यातायात नियम का पालन नहीं करते, अक्सर हादसे होते है।
- छातामुड़ा चौक के चारों ओर मार्ग में रंबल स्ट्रिप, ट्रैफिक कामिंग के उपाय। चौक के चारों रोड में 50 मीटर तक एवं विशेषकर चैराहे में अवैध पार्किग के विरूद्ध सतत कार्यवाही कर निरूत्साहित किया जाना।
- विभिन्न मार्गो से आने जाने वाले यातायात के विधिवत सर्वे के आधार पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट के समय को सेट किया जाकर संचालित करना।
-उर्दना तिराहे पर भगवानपुर,खरसिया जाने वाली सडक़ के साथ शहर और घरघोड़ा की तरफ से आने वाली सडक़ मिलती है। संकेतक नही होने से ड्राइवर मनमाने तरीके से गाड़ी चलाते हैं और इससे हादसे होते है।
-उर्दना तिराहा न केवल ब्लैक स्पॉट है बल्कि सडक़ खराब होने से आए दिन हादसे होते है।
- उर्दना तिराह के पास उक्त पांईट में प्रकाश की व्यवस्था किया जाना। तिराहा में गड्ढ़ो को भरकर चौड़ीकरण किया जाना साथ ही उक्त पॉईट पर रोटरी का निर्माण कराया जाना।
-तिराहा पॉइंट पर पर ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्राफिक कमिंग के उपाय किया जाना। समुचित रोड़ सेफ्टी साइनेज लगाया जाना।
जिला-महासमुंद:- जिला महासमुंद के बसना थाना अंतर्गत 02 ब्लैक स्पॉट्स 1. बितंगीपली कालेज पेट्रोल पंप तथा 2. न्यू गिली ढाबा साल्हेतराई स्कूल गेट क्रॉसिंग रोड का निरीक्षण किया गया ।
-बितंगीपली कॉलेज पेट्रोल पंप ब्लैक स्पॉट का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एवं सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए-
1. कॉलेज एवं पेट्रोल पंप से निकलने वाली गाडियां रॉंग साइड मूवमेंट करती है।
2. गांव से निकलने वाली गाडियां रॉग साइड आके डिवाइडर के मध्य कटिंग बन गई है जिससे रोड क्रॉस करते है।
3. कालेज से निकलने वाली गाडिय़ा को सरायपाली से रायपुर की ओर आने वाली गाडिय़ा झोपड़ी एवं झाडिय़ां होने से दिखाई नहीं देती।
4. ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटनाजन्य स्थल का संकेतक बोर्ड।
5. रोड मार्किग एवं कैट आई।
6. दुर्घटना के दौरान सडक़ दुर्घटना का प्रमुख कारण वाहन चालकों का अपने वाहनों पर नियंत्रण न रखना।
7. ओवर स्पीड वाहन चलाना, यातायात नियमों का पालन नहीं करना सामने आया।
8. रोकथाम के लिए सर्वप्रथम हाईवे एवं ब्लैक स्पॉट स्थल के किनारे स्थित ग्रामों में यातायात जागरूकता हेतु ग्राम चौपाल लगाने।
9. यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रर्वतन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
न्यू गिली ढाबा साल्हेतराई स्कूल गेट क्रॉसिंग रोड ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्निलिखित सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए-
1. हाईवे से गांव की और सडक़ ढाल नमूना है, जिससे तेज गति से गाडियां हाईवे में आती है।
2. स्कूल के ओर से गलत दिशा से गाडियां मूवमेंट करती है।
3. ब्लिंकर को चालू स्थिति में रखा जाये।
4. रोड मार्किंग एवं कैट आई लगाया जाये।
5. दुर्घटनाजन्य सडक़ खण्ड का संकेतक बोर्ड लगाया जाये।
जिला-रायपुर:- आरंग थाना अंतर्गत पारागांव से निसदा मोड चौक ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एवं सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए-
1.अन्य मार्गों से राष्ट्रीय राजमार्ग में मिलने वाली सडक़ो में गति धीमी करने के उपाय एवं चेतावनी संकेतकों का अभाव परिलक्षित हुआ।
2. मार्ग में निरीक्षण के दौरान आने जाने वाले ट्रॉफिक वाहनों की गति अधिक पाई गई है, अस्तु गति सीमा संकेतो/बोर्ड के साथ ट्रॉफिक कामिंग के उपाय यथा रंबल स्ट्रीप के साथ केट्सआई एवं अन्य सडक़ सुरक्षा उपाय आवश्यक है। भविष्य में गति के नियंत्रण के लिये समय समय पर इस दुर्घटनाजन्य सडक़खण्ड में मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन में प्रभावी कार्यवाही परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से किया जाना आवश्यक है।
3. पूर्व में भी जिले में मालवाहन वाहनों में यात्री परिवहन की अनेक सडक़ दुर्घटनाएं हुई है, अतएव मालवाहन वाहनों में यात्री परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
4.मोड़ में रेट्रोरिफ्लेक्टिव स्टुडस, चेवरॉन, केटआई, डेलीनेटर, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र चेतावनी बोर्ड, एसकर्वबोर्ड लगाया जाना आवश्यक है।
5.जिले में समय-समय पर माल वाहनक व पिकप वाहनों में सवारी नही बैठाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
हाइवे पेट्रोलिंग वाहन एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्रीफिंग एवं चर्चा।
जिला- रायगढ़, महासमुंद, रायपुर में आकस्मिक जांच में हाईवे पेट्रोल वाहन समुचित बल के साथ पेट्रोलिंग करते पाये गये, कर्मचारियों को सडक़ में गलत तरीके से खड़े होने वाहनो को हटवाने, गलत दिशा से आने वाले तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करते हुये समुचित ब्रीफिंग की गई।
सदस्यता दिलाने पंजाब से आए थे दो नेता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ में तीन सफल गारंटी सभा के बाद अरविंद केजरीवाल की नीतियों का अनुसरण करते हुए सेवानिवृत्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा गोंगपाकी राष्ट्रीय सलाहकार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। है।
पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि रविवार को प्रदीप कुमार सिंह सेवानिवृत्ति न्यायाधीश रायपुर वर्तमान में बिलासपुर में वकालत का व्यवसाय करते हुए सीवी रमन विश्वविद्यालय में फैकल्टी के रूप में कार्यरत हैं। उनके साथ श्रीमती आशा पाया मैडम जो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय सलाहकार एवं संगठन मंत्री थी। उन्होंने आप पार्टी का दामन थाम लिया है। वे प्रतापपुर विधानसभा की निवासी हैं। इन दोनों के पार्टी में प्रवेश के दौरान डॉ संदीप पाठक की टीम से अमरजीत सिंह पंजाब के चेयरमैन, नयन सिंह जालंधर के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे। पार्टी कार्यालय में लोकसभा सचिव पीएस पन्नू प्रदेश प्रवक्ता व जिला सचिव विजय कुमार झा उपस्थित थे। उन्होंने टोपी व दुपट्टा पहनाकर पार्टी में इन दोनों का स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बेमेतरा ब्लॉक के नेता, और पूर्व जनपद अध्यक्ष सौरभ निर्वाणी को पार्टी से एक वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। सौरभ ने पिछले दिनों विधायक आशीष छाबड़ा के खिलाफ आरोप लगाकर नारेबाजी की थी। इस मामले में बैज के निर्देश पर पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह ने नोटिस देकर जवाब मांगा था। जवाब संतोषजनक न होने पर पर आज सौरभ को निष्कासित कर दिया गया है।
वहीं राजधानी के पार्षद ,एमआईसी सदस्य नागभूषण राव को कांग्रेस ने नोटिस जारी किया है। राव ने पिछले दिनों भू-पट्टे को लेकर वरिषठतम विधायक सत्यनारायण शर्मा पर आरोप लगाए थे। वरिष्ठ विधायक के विरूद्ध की गयी उक्त टिप्पणी अनुशासनहीनता की परीधि में आता है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार नागभूषण राव को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। जारी नोटिस का लिखित जवाब, स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी भेजें। राव ने रायपुर कलेक्टोरेट में प्रदर्शन कर आरोप लगाया था कि विधायक की लापरवाही के कारण भनपुरी के लोगों को पट्टे नहीं मिले हैं। नोटिस की पुष्टी करते हुए राव ने मीडिया से कहा कि वे जवाब अवश्य देंगे।
इन दोनों कार्रवाईयों से स्पष्ट हो रहा है कि दीपक बैज अनुशासन को बड़ी तवज्जों दे रहे हैं। वे पूर्व अध्यक्ष की भांति अनुशासन तोडऩे वालों पर रहम नहीं करेंगे। पूर्व अध्यक्ष ने राजीव भवन में महामंत्री से हाथापाई करने वाले बीओसी के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल को नोटिस देकर इतिश्री कर ली थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना के 60 वर्ष पर अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण एवं अमर बलिदानी, क्रांतिकारी पराक्रम को लेकर सम्पूर्ण भारत में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने शनिवार को शौर्य जागरण यात्रा निकाली । भारत में राष्ट्र विरोधी, धर्म विरोधी शक्तियां संगठित होकर आतंकवाद, अलगाववाद, जातिवाद, लव जेहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या, और जन संख्या असंतुलन जैसे अनेक प्रकार गतिविधियों से समाज पर आक्रमण कर हिन्दू समाज और देश को तोडऩे का षडय़ंत्र रच रहे हैं। इन षडय़ंत्रों के विरुद्ध जनजागृति के लिए यह यात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित है।
महानगर रायपुर में भी कल शाम शौर्य जागरण यात्रा निकली। दो शौर्य जागरण यात्राएं क्चञ्जढ्ढ मैदान से निकाली गई। प्रथम यात्रा खम्हारडीह थाना, अवंति बाई मार्ग से तेलीबांधा तालाब से गांधी उद्यान से शंकरनगर होते हुए बीटीआई मैदान पहुंची। दूसरी यात्रा लोधीपारा, पंडरी कपड़ा मार्केट चौक, राजा तालाब झण्डा चौक, न्यू शांति नगर से शंकर नगर होते हुए दोनो यात्राएं मैदान में 3.00 बजे आम सभा में परिवर्तित हो गई।
सभा को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दनौरिया ने सम्बोधित किया । सभा के मुख्य अतिथि रायपुर के प्रसिद्ध संत महंत वेदप्रकाश थे। सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, प्रांत प्रचारक प्रेमशकर, विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत उपाध्यक्ष सरल मोदी, सह मंत्री घनश्याम चौधरी, कोषाध्यक्ष धवल शाह,बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा, विभाग मंत्री श्री हरदीप सैनी,महानगर अध्यक्ष सी.एस. ठाकुर, रवि गर्ग, मंत्री बंटी कटरे, बजरंग दल जिला संयोजक रवि बाधवानी, ग्रामीण मंत्री रामबाबु मडल, बसंत साहू, विभिन्न समाज प्रमुखों के साथ विशाल जन सामान्य की विशेष उपस्थिति थी।
रायपुर, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर भाजपा ने आज से सेवा पखवाड़ा शुरू किया है। पहले दिन भाजपा कार्यकर्ता जयस्तंभ चौक पर मोबाइल ब्लड बैंक में रक्तदान किया। दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को बधाई दी। बघेल ने अपने बधाई ट्वीट में मोदी के स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
रायपुर, 17 सितंबर। भिलाई में एक युवक की हत्या पर अरुण साव ने कहा कि 32 वर्षीय युवक मलकीत सिंह की हत्या बेदर्दी और बेहरहमी से कर दी गयी। एक निर्दोष युवक की हत्या कर दी गयी। जो तथ्य सामने आये हैं पता चला है कि हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद लरा नारे लगाए जाने पर यह घटना हुई है। इस हत्या की जितनी निंदा की जाए कम है।
साव ने कहा मुख्यमंत्री बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज के क्षेत्र में इस घटना ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को उजागर किया।
युवती ब्यूटिशियन का काम करती थी, आरोपी ने नाम बदलकर तरन्नुम किया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। राजधानी में एक युवती ने 51 साल के शख्स के खिलाफ फरेब, दैहिक शोषण और प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। लडक़ी के मुताबिक ये शख्स उसके साथ लंबे समय से शारीरिक संबंध बनाता रहा और जबरदस्ती अबॉर्शन भी करवा दिया। शख्स ने शादी करने का भरोसा दिला रेप भी करता ही चला गया। लडक़ी के अनुसार वह पहले से शादीशुदा है।
51 साल का नबी आलम खान रायपुर में ग्रिल फेब्रिकेंटिंग का काम करता है। पिछले साल नबी खान की मुलाकात 20 साल की एक लडक़ी से हुई। ये लडक़ी रायपुर में ही ब्यूटीशियन का काम करती है। माता-पिता दुर्ग में रहते हैं और ये लडक़ी किराए का मकान लेकर रायपुर में रह रही थी। आलम खान ने इस लडक़ी को अपने साथ काम करने का झांसा दिया। वह लडक़ी से काफी समय तक चैट करता रहा और फिर ज्यादा पैसे देकर अपने साथ काम करने के लिए राजी किया। शादी का झांसा देकर अधेड़ आलम खान ने इस लडक़ी से शारीरिक संबंध बनाए। और फिर यह सिलसिला चलता ही रहा। लेकिन शादी नहीं कर रहा था।कई महीनों तक ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा। इसने लडक़ी को एक घर किराए पर लेकर दिया था। इसी दौरान इस नबी खान ने लडक़ी का नाम भी बदल दिया।
हिंदू लडक़ी ये तरन्नुम कहकर बुलाने लगा।परिवार से दूर रहने की वजह से ये लडक़ी दलदल में फंसती गई।अब लडक़ी आलम खान के बच्चे की मां बनने वाली थी। बस ये बात इस शख्स को परेशान करने लगी। इसने लडक़ी के साथ मारपीट शुरू कर दी। परेशान युवती ने अंतत: पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई ।
रायपुर, 17 सितंबर। पांच वर्ष बाद भी फेब्रिकेटर ने न दरवाजा बनाकर दिया न एडवांस में लिए 15 लाख रूपए वापस किया। इस धोखाधड़ी की पुलिस ने धारा 420 का अपराध दर्ज कर लिया है।
देवेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक फाफाडीह नाका देवेंद्र नगर निवासी विशाल गावरी(43) ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट कल शनिवार को दर्ज कराई । विशाल ने मार्च-19 को जयदेव दुवा को एल्यूमीनियम डोर स्ट्रक्चर बनाने का आर्डर दिया था। इसके बदले जयदेव ने 15 लाख एडवांस लिया था। किंतु उसने न डोर स्ट्रक्चर दिए न रकम वापस किया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। आतिशबाजी और रोड पर खेल रहे बच्चों को मना करने के दो मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम शैलेष लोधी, गोल्डी, भावेश और साथी गणेश प्रतिमा लेकर जा रहे थे। लाखेनगर दुर्गा मंदिर के पास वे लोग आतिशबाजी कर रहे थे। समीप स्थित संतोष साड़ी सेंटर के चंद्रप्रकाश कश्यप ने पटाखे फोडऩे से मना लिया । इस पर शैलेष और साथी गुस्से में आ गए और चंद्रप्रकाश से पहले गाली गलौज की और फिर हाथ मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। चंद्रप्रकाश ने तत्काल थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।
उधर गुढिय़ारी में महिलाओं ने बच्चों को लेकर विवाद पर एक दूसरे के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट कराई। नहर पारा शिवनगर गुढिय़ारी निवासी पिंकी साहू, सागर राजू और मानसी साहू ने ज्योति चक्र धारी के बच्चों को घर के सामने रोड पर खेलने से मना किया। इस पर विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई। ज्योति और मोहिनी साहू ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई । इधर प्रियदर्शिनी नगर सी-274 निवासी निखहत हुसैन (46) ने अपने पति अशफाक हुसैन पर अक्तूबर-22 से 14-9-23 तक मारपीट करने की रिपोर्ट की है। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 294, 506,323 का मामला दर्ज किया।
एक अन्य घटना अटारी गांव में हुई। कबीर नगर पुलिस के अनुसार ललित निषाद नाम के मजदूर ने ईश्वर निषाद के घर काम किया था। ललित ने मजदूरी मांगी, तो ईश्वर उससे गाली-गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट की, और फिर जान से मारने की धमकी दी। ललित ने कबीर नगर थाने में रिपोर्ट की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। जी -20 देशों के वित्त अधिकारियों की नवा रायपुर के रिजॉर्ट में कल से शुरू हो रही बैठक में शामिल होने प्रतिनिधि पहुंचने लगे हैं। रेड कार्पेट बिछाकर डेलीगेट्स का स्वागत किया जा रहा है। स्वागत में डेलीगेट्स का तिलक आरती और छत्तीसगढिय़ा गमछा पहनाकर स्वागत हो रहा है। एयरपोर्ट पर नर्तक दल राऊत नाचा से माहौल को पारंपरिक रूप दे रहे। आज दिनभर डेलीगेट्स का आना जाना लगा रहेगा।
नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी समेत 16 देशोके डेलीगेट्स छत्तीसगढ़ आयेंगे। ऐयरपोर्ट से नवा रायपुर के रिजार्ट तक इलाके को बड़ी खुबसुरती से सजाया गया है। आकर्षक कलाकृतियां और रंग बिरंगे लाइट्स के साथ पूरे मार्ग को सजाया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों का पुराने शहर आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। सीएम भूपेश बघेल भी उनसे मिलने रिजार्ट जाएंगे। बता दें कि राज्य की स्थानीय लोक परंपराओं के मुताबिक मेहमानों का स्वागत सत्कार किया जा रहा है। मेहमानों को छत्तीसगढ़ की यादगार स्मृतियों के साथ विदा करने के लिए उन्हें स्थानीय संस्कृति से जुड़े उपहार भेंट स्वरूप दिए जाएंगे। इनमें छत्तीसगढ़ की मशहूर हस्तशिल्प और मिलेट्स तथा वनोपज आदि से बने उत्पाद भी शामिल होंगे। मेहमानों को छत्तीसगढ़ के खास लजीज व्यंजन खाने में परोसे जाएंगे, जो यहां के स्थानीय स्वाद और सुगंध की यादें मेहमानों के जेहन में बसा देने वाले साबित होंगे।