छत्तीसगढ़ » रायपुर
रायपुर, 10 अगस्त। दक्षिण विधानसभा में आजादी के हीरक जयंती महोत्सव यात्रा के दूसरे दिन घर घर झंडा बांटकर कांग्रेस की पदयात्रा जैन स्तूप सिटी कोतवाली से प्रारंभ हुआ । आजादी के 75 वर्षगांठ पर दूसरे दिन दक्षिण विधानसभा की यात्रा सिटी कोतवाली चौक से जैन स्तूप की पूजा कर महापौर एजाज ढेबर एवं जैन समाज प्रमुख मदन तालेड़ा ने घर-घर में झंडा बांटकर शुरुआत की। उक्त आशय की जानकारी दक्षिण विधानसभा के प्रभारी एवं नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने दी। 50 फीट के झंडे के नीचे राष्ट्रगान से यात्रा प्रारंभ की गई तथा प्रतीकात्मक महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरु रानी लक्ष्मीबाई एवं चंद्रशेखर आजाद के स्वरूप में बच्चों को आजादी किन कठिनाइयों से प्राप्त हुई तथा उन मुक्त भारत ने 75 वर्षों में किस प्रकार भिलाई स्टील प्लांट ,नालंदा लाइब्रेरी, शहरों में उद्यान, तालाबों का नवीनीकरण, स्वच्छता में उच्च स्थान, पेयजल के लिए नवीन फिल्टर प्लांट की स्थापना, एसटीपी सहित अनेक बड़े निर्माण कर शहर को खूबसूरत बनाने में कांग्रेस पार्टी का चहुमुखी योगदान पर प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम के प्रभारी प्रमोद दुबे ने बताया कि आज दूसरे दिन की यात्रा में सिटी कोतवाली सदर बाजार ब्राह्मण पारा आजाद चौक ,अवधिया पारा लिली चौक, पुरानी बस्ती ,टिल्लू चौक होते हुए पंकज उद्यान में समापन किया गया रैली में पदयात्रा में भारी संख्या में लोगों में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर सबको गौरव गाथा सुनाई जा रही है ।।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमोद दुबे के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ,ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ,कन्हैया अग्रवाल,सुनीता शर्मा, आशा चौहान ,जगदीश आहूजा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र यादव,सतनाम पनाग, ब्लॉक अध्यक्ष सचिन शर्मा वार्ड अध्यक्ष सुयश शर्मा ,विकास तिवारी प्रवक्ता, डॉ विष्णु राजपूत बाकर अब्बास ,अमित नाडु ,सागर वाकडे ,भूपत महोबिया,डॉ कुर्रे मेडम, गंगा यादव ,ममता राय, यात्रा प्रभारी कमलेश नाथवानी ,दिनेश निर्मलकर ,बाबा मशीह,महेश सोनी ,आनंद पांचाल ,मुन्ना मिश्रा, रोहित साहू वार्ड अध्यक्ष,पार्षद उत्तम साहू ,डोमेश शर्मा राजेश ठाकुर बंसी कन्नौजी अरुण पंजाबी इंद्रजीत गहलोत सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
रायपुर, 10अगस्त। शिवसेना रायपुर जिला ईकाई ने सोमवार को भव्य त्रिशूल यात्रा निकाली। इसमें सैकड़ों शिवसैनिको ने हिस्सा लिया, यह यात्रा लाखे नगर चौक से प्रारंभ होकर महादेवघाट में भगवान हटकेश्वर नाथ जी को त्रिशूल अर्पण करने पश्चात समाप्त हुआ, कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष एच एन सिंह पालीवार ने बताया यह यात्रा शिवसेना के द्वारा 1984 से निकाली जा रही है। इस यात्रा में रेशम जांगड़े, सुनील कुकरेजा,सूरज साहू, विकास ठाकुर, लोकेश ठाकुर,संतोष मार्कण्डेय, राकेश शर्मा, राहुल सोनवानी, हिमांशु शर्मा, केशव वैष्णव, बल्लू जांगड़े,प्रमोद साहू, चंद्रकांत वर्मा, आनंद तिवारी, साईं प्रजापति, आनंद साहू, संजय सोनकर, सूरज गुप्ता, खिलावन साहू, प्रफुल्ल साहू, राजू ठाकुर, संजय हालदार, महावीर यादव,किशन साहू, नेहा तिवारी,कोमल तिवारी, लक्ष्मी कश्यप और सैकड़ों शिवसैनिक सम्मिलित हुए ।
रायपुर, 10 अगस्त। भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर दिये गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भूपेश बघेल अपना घर देखें, जहां एक ही परिवार ने कब्जा कर रखा है। भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र है। सभी कार्यकर्ताओं को समय समय पर नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलती है। भाजपा में नेतृत्व की एक लम्बी श्रृंखला है। भाजपा में नेतृत्व का अभाव कभी हो नहीं सकता। भाजपा का हर कार्यकर्ता मजबूत नेतृत्व देने में सक्षम है। भाजपा में बूथ स्तर का कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बनता है। बूथ स्तर का कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है। बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बनता है। विष्णुदेव साय तीन बार प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे हैं। पार्टी उनके अनुभवों का लाभ आगे भी लेती रहेगी। भाजपा सांसद साहू ने कहा कि केन्द्र में भाजपा ने अनुसूचित जाति वर्ग से सांसद श्रीमती रेणुका सिंह को केन्द्रीय मंत्री बनाया है। उन्होंने कहा कि मोहन मरकाम को भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनाए।
उन्होंने कहा कि साहू समाज को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सम्मान मिल रहा है तो भूपेश बघेल दुखी क्यों है? और यदि आदिवासी के खुद हितैषी है तो अपनी कुर्सी मोहन मरकाम को सौंप अपनी बात को प्रमाणित करें।
प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू, ने कहा कि मोहन मरकाम तो संगठन में पहली बार में ही उत्पीडऩ का शिकार हो गए। भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस के आदिवासी अध्यक्ष के साथ जो व्यवहार कर रहे हैं, वह सबको पता है। भाजपा आदिवासियों का सम्मान करती है, यह सम्पूर्ण विश्व के आदिवासी समाज ने देख लिया कि आज भारत की वह आदिवासी महिला हमारी सर्वोच्च हैं, जिन्हें लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीररंजन चौधरी राष्ट्रपत्नी कहकर अपमानित करने का पाप करते हैं तब सोनिया, राहुल, प्रियंका और उनके चाटुकारों का आदिवासी प्रेम कहां विलुप्त हो जाता है?
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अगस्त। अखिल भारतीय संयुक्त डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी पोस्टमैन, एवं ग्रामीण डाक सेवक बुधवार को एक दिवसीय देशव्यापी डाक हड़ताल पर रहे। इस दौरान बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, और रायपुर के अधिकांश डाकघर बंद रहे। राजधानी के 23 डाकघरों में से 4 ही खुले रहे। इनमें उरला, सड्डू, विवेकानंद आश्रम, और टाटीबंध शामिल है। इस हड़ताल की वजह से हजारों राखी मेल बट नहीं पाए। इन्हें पीएसडी के गोदाम में डंप कर दिया गया था। यह हड़ताल केंद्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर 21 मांगों को लेकर किया गया है। इसके चलते राखी वितरण बुरी तरह से प्रभावित होगा। एक दिन बाद ही त्यौहार है।
इस हड़ताल को सफल बनाने अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के अध्यक्ष राजू गजेंद्र, सचिव आशुतोष कुमार सिंह, सर्किल सचिव गणेश राम साहू, एमटीएस के परिमंडल सचिव दिनेश पटेल,एमटीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र राव, सचिव नोहर साहू ,ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष लखन डडसेना सचिव मदन साहू के संयुक्त रूप से पत्र जारी कर सभी कर्मियों को हड़ताल में रहने का आह्वान किया है।
संघों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार कर्मचारी, किसान विरोधी कार्य, निजीकरण, करने के विरोध स्वरूप हड़ताल पर जाने विवश किया गया है । डाक कर्मियों ने 21 सूत्री मांगें सरकार के सामने रखा है। इनमें प्रमुख रूप से डाक मित्र योजना के नाम पर डाक विभाग का निजीकरण बंद करने, डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में विलय रोकने ,पार्सल के नोडल वितरण केंद्रों और स्पीड पोस्ट के केंद्रीय वितरण प्रणाली पर रोक लगाएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अगस्त। प्रदेश के सरपंच संघ ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को राजधानी के बुढ़ातालाब धरना स्थल पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया। सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने बताया कि सरपंचों ने सरकार के कदम से कदम मिलाकर हर योजनाओं को धरातल में मूर्त रूप देने में अहम भूमिका निभा रहे है । आज प्रदेश के सरपंच अपने अधिकारों से वंचित है। जो अधोलिखित मांगों को अतिशीघ्र पुरा करने के संबंध में।
उन्होंने कहा कि सरपंचों का मानदेय राशि 20हजार और पंचों का मानदेय राशि 5हजार रूपए की वृद्धि, सरपंचों को आजीवन 10हजार रूपए पेंशन, 50 लाख राशि तक के सभी कार्य में कार्य एजेंसी पंचायत को ही बनाए जाने, सरपंच निधि के रूप में राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत को प्रतिवर्ष 10 लाख रूपये दिया जाना चाहिए । नक्सलियों द्वारा सरपंच को मारे जाने पर 20 लाख रूपये मुआवजा राशि एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी। 15 वां वित्त आयोग अनुदान राशि केवल उसी ग्राम पंचायत के लिए होना चाहिए । 15 वां वित्त आयोग के राशि को अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य में अभीशरण नहीं किया जाना चाहिए । नरेगा सामग्री राशि हर 03 महिने के अंदर में भुगतान हो। निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के लिए 40 प्रतिशत अग्रिम राशि प्रदान किया जाना चाहिए । छत्तीसगढ़ सरपंचो का कार्यकाल को कोराना महामारी के कारण सरपंचो का कार्यकाल में दो वर्ष की वृद्धि की जाए । प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजनांतर्गत आवास की राशि को महंगाई दर को देखते हुए, 2 लाख रूपये वृद्धि करने की की मांग की है। दन मांगो को लेकर संघ ने सरकार के द्वारा 10 दिवस के भीतर किसी भी प्रकार का निर्णय नही जाने और सरपंच संघ छत्तीसगढ़ को कोई लिखित पत्र जारी नहीं किए जाये पर सरपंच संघ छत्तीसगढ़ राज्य व्यापी आंदोलन धरना प्रदर्शन करेगी ।
जेल से ही तीन गुना प्राफिट का झांसा, खाते से उड़ाए 53 लाख, एक महिला को भी पूर्व में बनाया शिकार
खमतराई थाना से जेलबंद आरोपी से जुड़ा मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त। शेयर मार्केट की दुनिया में इंटरनेशनल कंपनियों पर रुपये लगाने और दो से तीन गुना प्राफिट का झांसा देकर महिला से बड़ी ठगी का मामला उजागर हुआ है। ठगी को किसी और ने नहीं रायपुर के ही जेल में बंद आरोपी ने अंजाम दिया है।
खमतराई पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद ठगी में पुलिस ने जेल दाखिल कराया था। अब इसी ठग के नाम से पुरानी बस्ती थाना में एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है। ठगी के हिसाब को लेकर खुद थाना पुलिस भी सकते में है। जानकारी के मुताबिक ममता भामकर बताया गया है। ममता एक शैक्षणिक संस्थान से जुड़ी है। दयानिधि पति नामक शख्स ने संपर्क करने के बाद ठगी का शिकार बना लिया। ममता की शिकायत के अनुसार दयानिधि ने 2020 में संपर्क साधा। अगले दो साल में शेयर मार्केट और नए-नए मल्टीनेशनल कंपनियों के नाम से रुपये लगाने से मुनाफे के बारे में बताया। निवेश करने पर दो से तीन गुना प्राफीट देने का झांसा दिया। दो से तीन महीने के भीतर अपने अलग-अलग खातों में 53 लाख रुपये डलवा लिए। इसके बाद भी ममता को आगे कुछ फायदा नहीं हुआ।
कुछ दिनों पहले दयानिधि को खमतराई पुलिस ने अपने एक ठगी के मामले में गिरफ्तार किया तब ममता ने भी पुलिस से संपर्क साधा। लिखित आवेदन देने के बाद जेलबंद दयानिधि के खिलाफ एक और नए केस में एफआईआर दर्ज किया गया। सीएसपी राजेश चोधरी के बताए अनुसार, इन्वेस्टमेंट का पूरा मामला शेयर मार्केट से जुड़ा है। आरोपी दयानिधि नागपुर, मुंबई और दूसरे शहरों में भी इसी तरह के मामलों में वांटेड है। मुंबई से ताल्लुक रखते हुए उसने रायपुर में भी कई लोगों को अपनी जाल में फांसा है। फिलहाल महिला से जुड़े मामले में प्राथमिकता दर्ज कर आगे छानबीन शुरू की है।
जेल में हो सकती है पूछताछ
महिला से ठगी के मामले में पुरानी बस्ती थाना पुलिस जेलबंद आरोपी दयानिधि से पूछताछ कर सकती है। खमतराई थाना से भी ब्योरा जुटाया जाएगा। मूलत: ओडिशा के रहने वाले दयानिधि के साथ और भी कइ्र लोग जुड़े हैं जिन्होंने ठगी का नेटवर्क फैलाया हुआ है। नागपुर और मुंबई पुलिस से संपर्क साधने के बाद नए तथ्यों का पता चल सकेगा।
अज्ञात नंबर से ड्रीम 11 का भी झांसा
शहर में ड्रीम इलेवन में रुपये जीतने का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब 80 हजार रुपये ठगने का नया केस भी सामने आया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने सहदेव प्रसाद की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज किया। अज्ञात शख्स ने 9193641784 से पहले संपर्क किया। इसके बाद दो और नंबरों से फोन करने के बाद अपने खातों में पैसे डलवा लिए। ठगी का शक होने के बाद पीडि़त ने थाने आकर एफआईआर दर्ज कराया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक को 25 लाख रुपये जुर्माना ठोंका है। बताया गया कि केवाईसी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में रिजर्व बैंक ने जुर्माना लगाया है। इससे हडक़ंप मच गया है।
सहकारिता विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि उनके पास सूचना आई है कि किसी पुराने केस में रिजर्व बैंक ने जुर्माना लगाया है। इस पूरे मामले में अपेक्स बैंक (छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक) से वस्तुस्थिति की जानकारी बुलाई है।
बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के वर्ष-2020-21 के पुराने प्रकरण को लेकर रिजर्व बैंक इंडिया ने कार्रवाई की है। रिजर्व बैंक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 25 लाख का जुर्माना लगाया है। पता चला है कि न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि गुजरात और महाराष्ट्र के भी सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है।
सबसे ज्यादा जुर्माना गुजरात के मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक के अनुसार, मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (सहकारी बैंक-जमा पर ब्याज दर) निर्देश, 2016 के कुछ नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि लोन मानदंडों से संबंधित कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए महाराष्ट्र के इंदापुर शहरी सहकारी बैंक, इंदापुर पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
महाराष्ट्र के वरुद अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, वरुद, मध्य प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र के यवतमाल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, यवतमाल पर अपने ग्राहक को जानिए नियमों में उल्लघंन को लेकर जुर्माना लगाया गया है। केवाईसी नियमों का पालन नहीं करने पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर पर 25 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा गुना के एक सहकारी बैंक और पणजी के गोवा राज्य सहकारी बैंक पर भी जुर्माना लगा है।
रायपुर , 9 अगस्त। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने तेलीबांधा के डबरी तालाब, मठ पुरेना के हल्का तालाब और भाटागांव के आरछी तालाब में किए जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देशित किया। तालाबों के सौंदर्यीकरण एवं आम नागरिकों के तालाबों के सदुपयोग के लिए पाथ वे निर्माण, घाट निर्माण ,बाउंड्री वाल इलेक्ट्रिक पोल एवं लैंडस्केप आदि का कार्य किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त। अखिल भारतीय संयुक्त डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी पोस्टमैन, एवं ग्रामीण डाक सेवक10 अगस्त को एक दिवसीय देशव्यापी डाक हड़ताल पर रहेंगे। केंद्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर 21 मांगों को लेकर किया गया है। इसके चलते राखी वितरण बुरी तरह से प्रभावित होगा। एक दिन बाद ही त्यौहार है।
इस हड़ताल को सफल बनाने अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के अध्यक्ष राजू गजेंद्र, सचिव आशुतोष कुमार सिंह, एमटीएस के परिमंडल सचिव दिनेश पटेल,एमटीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र राव, सचिव नोहर साहू ,ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष लखन डडसेना सचिव मदन साहू के संयुक्त रूप से पत्र जारी कर सभी कर्मियों को हड़ताल में रहने का आह्वान किया है।
संघों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार कर्मचारी, किसान विरोधी कार्य, निजीकरण, करने के विरोध स्वरूप हड़ताल पर जाने विवश किया गया है । डाक कर्मियों ने 21 सूत्री मांगें सरकार के सामने रखा है। इनमें प्रमुख रूप से डाक मित्र योजना के नाम पर डाक विभाग का निजीकरण बंद करने, डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में विलय रोकने ,पार्सल के नोडल वितरण केंद्रों और स्पीड पोस्ट के केंद्रीय वितरण प्रणाली पर रोक लगाने, सभी नए कार्यों के लिए टाइम फैक्टर निर्धारित करें, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रिक्त पदों को भरने ,कनेक्टिविटी तेज करने, डाक सहायकों को उच्च वेतनमान देने, ट्रेड यूनियनों पर हमला रोकने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को लागू करने, डाकघर एवं रेलवे मेल में 5 दिनों का सप्ताह लागू करने, कोविड के दौरान मृत हुए कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने, सहित 21 सूत्री मांगे शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त। प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष अरूण साव को विष्णुदेव साय की कार्यरकारिणी से ही काम करना होगा। वे अगले वर्ष संभावित संगठन चुनावों के बाद ही अपनी कार्यसमिति बना सकेंगे।
उनकी नियुक्ति को अप्रत्यशित तो नहीं कहा जा सकता क्योंकि पिछले 6 माह से प्रदेशाध्यक्ष बदलने की कवायद चल रही थी। अब, एक ही जिले या संसदीय क्षेत्र से आने के कारण नेता प्रतिपक्ष को बदलने के भी संकेत मिल रहे हैं। धरमलाल कौशिक की जगह संवर्ग वर्ग से नया नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है या फिर ओबीसी वर्ग से होने पर किसी दूसरे विधायक को अवसर मिल सकता है।
संगठन के एक मजबूत लेकिन विरोधी कहे जाने खेमे ने नारायण चंदेल को प्रदेश अध्यक्ष, शिवरतन शर्मा को नेता प्रतिपक्ष बनवाने पिछले 20 दिनों से रायपुर दिल्ली एक कर रखा था। 5 अगस्त को चंदेल को जेपी नड्डा से बुलावा आने पर यह खेमा गदगद था कि अब नियुक्ति तय है लेकिन नड्डा ने अरूण साव का नाम तय बताकर चंदेल को वापस भेजा। अरूण साव की नियुक्ति की आभास संगठन के राष्ट्रीय महामंत्रियों को भी नहीं थी। वहीं क्षेत्रीय महामंत्री अरूण जामवाल ने यह कहकर आपत्ति नहीं कि मैं अभी नया-नया हूं। उन्होंने किसी तरह से हस्तक्षेप नहीं किया। यह नियुक्ति आदेश सोमवार को ही हो जाना था किन्तु नड्डा, वेकैया नायडू के विदाई कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण नहीं कर सके।
बहरहाल, अरूण साव ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि अटलजी के सपने को पूरा करने पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। उन्हें इस पर डॉ. रमन सिंह का भी साथ मिला है। डॉ. सिंह ने भी मीडिया से चर्चा में कहा कि अरूण साव को बधाई। उनके नेतृत्व में अगले विस चुनाव में भाजपा जीत हासिल करेगी। हम सब साथ मेहनत करेंगे। हम, विष्णुदेव साय के अनुभवों का भी लाख लेंगे। नेता प्रतिपक्ष के बदलाव की संभावनाओं पर डॉ. सिंह ने कहा कि बदलाव पर फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करता है। आगे क्या होगा, यह कहना अभी संभव नहीं है?
नए अध्यक्ष अरूण साव ने पदभार पर कहा कि वे आज रात तय करेंगे क्योंकि अभी दिल्ली में कुछ बैठकों में शामिल होना है। 11 को नए उपराष्ट्रपति का 144 है, संभवत: उनके बाद ही रायपुर आना होगा। पदभार ग्रहण के बाद भी साव अपनी नई कार्यकारिणी नहीं बना पाएंगे। वैसे उनकी पसंद पर महामंत्री अवश्य बदले जा सकते हैं। साय, को अगले संगठन चुनाव जून-23 तक के लिए नियुक्ति किया गया है। उसके बाद नए चुनाव में साव को पूर्णकार्यकाल मिलने पर नई कार्यकारिणी गठित कर पाएंगे।
रायपुर, 9 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अरूण साव भाजपा का नया अध्यक्ष बनने पर को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा है लेकिन जिस प्रकार से विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी समाज के नेता विष्णु देव साय को उनके पद से हटाया गया यह भाजपा के आदिवासी विरोधी रवैये को प्रदर्शित करता है। छत्तीसगढ़ की 32 प्रतिशत से अधिक आबादी आदिवासी समाज की है। राज्य के बड़े भू-भाग में आदिवासी संस्कृति पुष्पित पल्वित है। कम से कम आदिवासी दिवस के दिन ऐसा अप्रिय निर्णय नहीं लेना था। भाजपा के इस निर्णय से पूरे आदिवासी समाज की भावनायें आहत हुई है। भाजपा का चरित्र मूलरूप से आदिवासी विरोधी है। नंदकुमार साय के समय से अन्याय का जो दौर चला था वह विष्णु देव तक पहुंच गया है। संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चेहरा बदलने से हालात नहीं बदलने वाला है। छत्तीसगढ़ में भाजपा विश्वास के संकट के दौर से गुजर रही है।
रायपुर, 9 अगस्त। छग ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने पत्रवार्ता में आरोप लगाया कि विभाग तीन साल पहले हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का पालन नहीं कर रहा है। इससे हम अधिकारियों के पदोन्नति अधिकारों का हनन हो रहा है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय लहरे,एमपी आड़े ने बताया कि दिसंबर 2018 में कृषि विभाग प्रमुख द्वारा प्रचलित पदोन्नति नियम को परिवर्तित कर 29 मई 2021 को लगभग 1000 वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नति से वंचित करते हुए 235 कनिष्ठ कृषि अधिकारियों को पदोन्नत कर दिया संचालक कृषि द्वारा किए गए इस अविधिक पदोन्नति संशोधित नियम के विरुद्ध संघ द्वारा याचिका क्रमांक 4742 / 2019 में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की युगलपीठ द्वारा 7 अप्रैल को पारित अपने निर्णय में पदोन्नति के संशोधित नियम को घोषित कर दिया है। जिससे इस संशोधन के आधार पर पदोन्नति से संबंधित विभाग द्वारा की गई समस्त कार्यवाहियां प्रभावहीन हो चुकी है । संचालक कृषि द्वारा 29 मई को जारी 235 पदोन्नत कृषि विकास अधिकारियों की सूची भी अवैध घोषित हो चुकी है किन्तु संचालक कृषि इन अवैध पदोन्नत कृषि विकास अधिकारियों को संरक्षण देकर इनके माध्यम से कृषि आदानों से संबंधित व्यवसायियों से अवैध वसूली कर प्रदेश के कृषकों का शोषण करवा रहें है तथा अनुसूचित जाति जन जाति संवर्ग के पात्र वरिष्ठ कर्मचारियों को उनके विधिक अधिकारों से वंचित कर रहे है । संघ द्वारा अप्रैल से निरंतर निवेदन किया जा रहा है किन्तु विभाग के सक्षम अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । कृषि विभाग में कार्यरत इन 235 अवैध कृषि विकास अधिकारियों को रिवर्ट करवाकर इनके स्थान पर विधि सम्मत अनुसूचित जाति जनजाति संवर्ग के पीड़ित कर्मचारियों को पदोन्नत कर इस संवर्ग के कर्मचारियों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाए । आज की रैली पत्रवार्ता में संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय लहरे , संरक्षक एमपी आड़े छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय तिवारी , संरक्षक विजय झा , उमेश मुलियार रामंचद तांडी , संजय शर्मा, विश्वनाथ ध्रुव , सीएल दुबे, आरएल गुप्ता, ओपी अवस्थी नलिनी चंद्राकर , मनोज कुमार , आरके बोकड़े , एचएस . राजोरिया, अनिता सोनी मौजूद थे।
रायपुर, 9 अगस्त। मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव पर अत्यन्त गर्व महसूस करते हुए कहा है कि आर एस एस के नागपुर मुख्यालय में सर संघचालक मोहन भागवत ने आजादी के 70 वर्ष बाद पांच वर्ष पूर्व राष्ट्रध्वज फहराया था परन्तु उसके पूर्व एवं बाद में अमृत महोत्सव के आयोजन के अवसर पर संघ मुख्यालय में संघ प्रमुख द्वारा राष्ट्र के अस्मिता के प्रतीक तिरंगे ध्वज को फहराने की अपेक्षा प्रत्येक देशवासी कर रहे हैं। रिजवी ने कहा है कि आगामी 15 अगस्त को अमृत महोत्सव के अवसर पर आरएसएस देश के प्रत्येक शहर एवं गांव में अपनी खुशी का इजहार करते हुए पथ संचालन का कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रधर्म का निर्वहन करें, जो संघ की एक अभिनव उपलब्धि होगी।
रायपुर, 9 अगस्त। सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया के प्रदेश पदाधिकारी एवं युवा अध्यक्ष बनाए गए। सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया की सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक महामंत्री पाच उपाध्यक्ष पाच सचिव और एक प्रदेश युवा अध्यक्ष एवम चौदह सदस्य कार्यकारणी में बनाए गए है सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का प्रदेश महामंत्री का जिम्मा तिल्दा के राम गिडलानी को दिया गया है प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक रहेजा बनाए गए है प्रदेश युवा अध्यक्ष रवि ग्वालानी को बनाया गया है प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन मेघानी,सुनील बसंत कुकरेजा, बंटी गावड़ा, डाक्टर सुनील रामनानी,महेंद्र आहूजा को जिम्मा दिया गया है प्रदेश सचिव हेमंत सेवलानी,रिंकू लखीइसरानी,मुकेश पंजवानी,गौरव मंधानी, दीपक रामनानी बनाए गए है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कपिल दौलतानी, प्रशांत मंधान, दर्पण सचदेव, विक्की लोहाना,विशाल नारंग,राजीव जसवानी, डॉक्टर समीर पहलाजनी,संजय नचरानी, कपिल पंजवानी, विनोद तलरेजा, शंकर गिदवानी, संजय आहूजा,महेश आर्या, संजय माखीजा सभी को सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया की जिम्मेदारी दी गई है प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ जल्द ही हम समाज के प्रमुख कार्यक्रम करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में भी हम अपनी भागीदारी देंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त। सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को यहां निवास कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित ‘आदि विद्रोह’ एवं 44 अन्य पुस्तिकाओं का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में वन अधिकार के प्रति ग्राम सभा जागरुकता अभियान के कैलेण्डर, अभियान गीत तथा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार (चारगांव जिला कांकेर) के वीडियो संदेश का भी विमोचन किया।
आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आदिवासी जनजीवन से संबद्ध विभिन्न आयामों को अभिलेखीकृत करने का कार्य किया गया है, संस्थान द्वारा 44 पुस्तकें प्रकाशित की गई है।
आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जल-जंगल-जमीन शोषण, उत्पीडऩ से रक्षा एवं भारतीय स्वतंत्रता के लिए समय-समय पर आदिवासियों द्वारा किये गये विद्रोहों एवं देश की स्वतंत्रता हेतु विभिन्न आंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली वीर आदिवासी जननायकों की शौर्य गाथा को प्रदर्शित करने आदि विद्रोह छत्तीसगढ़ के आदिवासी विद्रोह एवं स्वतंत्रता संग्राम के आदिवासी जननायक पुस्तिका तैयार की गयी है। इस पुस्तक में 1774 के हलबा विद्रोह से लेकर 1910 के भूमकाल विद्रोह एवं स्वतंत्रता पूर्व तक के विभिन्न आंदोलन जिसमें राज्य के आदिवासी जनजनायकों की भूमिका का वर्णन है।
आदिवासी व्यंजन-राज्य के उत्तरी आदिवासी क्षेत्र जैसे सरगुजा, जशपुर कोरिया, बलरामपुर, सूरजपूर आदि, मध्य आदिवासी क्षेत्र जैसे रायगढ़ कोरबा, बिलासपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी एवं दक्षिण आदिवासी क्षेत्र जैसे कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर जिलों में निवासरत जनजातिया में उनके प्राकृतिक पर्यावास में उपलब्ध संसाधनों एवं उनकी जीवनशैली को प्रदर्शित करने वाले विशिष्ट प्रकार के व्यंजन एवं उनकी विधियां अभिलेखीकृत की गई हैं।
छत्तीसगढ़ की आदिम कला- छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर मध्य एवं दक्षिण क्षेत्र के जिलों में निवासरत जनजातीय समुदायों में उनके दैनिक जीवन के उपयोगी वस्तुओं, घरो की दीवारों में उकेरे जाने वाले भित्ती चित्र, विशिष्ट संस्कारों में प्रयुक्त ज्यामितीय आकृतियां आदि सदैव आदिकाल से जनसामान्य के लिए आकर्षण का विषय रही है।
रायपुर, 9 अगस्त। गुजरात में चल रेड के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के अलग अलग चार स्थानों में टाइल्स के बड़े कारोबारियों के यहां आयकर अफसरों ने छापा मारा है। आयकर विभाग की भाषा में इसे कांसिक्वेशनल इंवेस्टीगेशन कहा जाता है। अफसर धमतरी रोड स्थित फर्म आकृति टाइल और उसके संचालक के भाठागांव वालफोर्ड सिटी स्थित एक मकान 602 में जांच कर रहे हैं। मुख्य रूप से जांच गुजरात की टीम कर रही है यहां के अफसर केवल बाहरी मदद कर रहे हैं। टीमों ने सुबह 6 बजे दबिश दी है।
रायपुर, 9 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ की सक्रिय महिला सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने स्टेट बैंक रायपुर अंचल प्रमुख राकेश यादव उप महाप्रबंधक से सौजन्य भेंट किया।इस दौरान पटका पहना, चंदन रोली उनका अभिनंदन किया गया। उन्हें श्रीकृष्ण का छायाचित्र स्मृति चिन्ह भेंट किया।
महासंघ के महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि राकेश यादव, एलएचओ भोपाल से स्थानांतरित होकर रायपुर आए हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से अपील की कि वे स्टेट बैंक की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले कर जरूरतमंदों तक सकारात्मक सूचनाएं पहुंचाएं। विशेषकर शिक्षा ऋण के माध्यम से यादव समाज के अशिक्षित तबके एवं अंतिम व्यक्ति तक का उन्नयन करें।
महासंघ ने 15 अगस्त को आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव में श्री यादव को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर महिला विंग से श्रीमती मधु यादव, श्रीमती एकता, स्मिता यादव, किरण यादव, स्वीटी ठेठवार, अरुणा, दीपा, रिंकी, अनीता आदि उपस्थित थे। इनके अलावा अध्यक्ष राम मणि, रजनीश, सीए ऋषि यादव, डॉक्टर संजय, रविंद्र सिंह, देव, सुशील यदु, रामकुमार, राहुल, राजीव, राजेश, शशिकांत, हेमंत यादव, सुजीत सिंह, जितेंद्र बहादुर, मनोज गोपाल, रविकांत, प्रभाकर, बसंत, सी.ए.मुकेश यदु, अजय, ऐश्वर्य , डॉ. नरसिंह आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त। तीन दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी के बीच सोमवार शाम,रात के बाद बारिश के साथ मंगलवार की सुबह हुई है। राजधानी के कई जगहों पर सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रदेश के राजनांदगांव में मंगल को मूशलाधार बारिश जारी रहा। पिछले दो-तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से शहर का मौसम बदला। अधिक्तम और न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की कमी जर्द किया गया। आने वाले दो दिनों का मौसम एैसा ही रहने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कल कुछ स्थानों पर भारी, एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दुर्ग संभाग रायपुर संभाग और बस्तर संभाग के जिले रहने की संभावना है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर, पेंड्रा रोड, निम्न दाबका केंद्र, और उसके बाद दक्षिण- पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर- पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी- तटीय उड़ीसा- तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके और प्रबल होकर अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है तथा यह पश्चिम -उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की ओर जाने की संभावना है। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
रायपुर, 9 अगस्त। छ ग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक को जी एस टी कार्यालय में हुई।बैठक का मुख्य उद्देश्य लिपिकों की सदस्यता की जानकारी, आगामी आंदोलन की तैयारी , व संघर्ष निधि के संबंध में आम राय था।
लिपिक संघ के प्रांताध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा कि 22 अगस्त को हमे फेडरेशन द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन आंदोलन में सहयोग संगठन को करना है । लिपिकों के वेतन विसंगति की लड़ाई के लिए लिपिकों को अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा।
संभागाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि 17 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में जो लिपिकों के वेतनमान मे सुधार की घोषणा की है अब लिपिक साथी उस घोषणा को पूरा कराने आंदोलन के लिये आगे आये। इस बैठक के लिए आभार जिलाध्यक्ष गौतम हाजरा ने किया।
इस बैठक में चेतन सिन्हा, शंकर दास मानिकपुरी, वंदना साहू, श्रद्धा तिवारी, हर्षवर्धन झा, प्रशांत पांडे, दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश साहू, अभिजीत, जी आर नायक, विवेक राजपूत, गौरव वैरागड़े, अमितेश तिवारी, शिबू जॉन टेकराम यादव, घनोद मार्कण्डेय, नितेश कुमार चार्ली, सनत कुमार वर्मा, उपस्थित रहे।
रमन, कौशिक अजय समेत सभी सांसद विधायकों ने साव को दी बधाई
रायपुर, 9 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने अपने नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण साव को शुभकामनाएं व बधाई दी है। संगठन के नेताओं ने कहा है कि अब प्रदेश संगठन और अधिक मजबूत होगा।उनके संगठन नेतृत्व में भाजपा अपना लक्ष्य हासिल करेगी।
निवर्तमान अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि पूरे कार्यकाल में संगठन की मजबूती के लिए काम किया। वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन के साथ ही कार्यकर्ताओं का आत्मीय सहयोग मिला। साव को बधाई देते हुए कहा कि साव बेहतर संगठक हैं। उनकी योग्यता का लाभ पार्टी को मिलेगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण साव को बधाई देते हुए कहा है कि संगठन और अधिक मजबूत होगा।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि संगठन में परिवर्तन सामान्य प्रक्रिया है। अब अरुण साव के रूप में एक और ऊर्जावान नेतृत्व को सामने लाया गया है। जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा। मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि श्री साव को जो दायित्व पार्टी ने सौंपा है, उसमें हर एक कार्यकर्ता पूरी क्षमता से सहयोग करेगा और भाजपा अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज बुलंद करते हुए प्रदेश सरकार के विरुद्ध संघर्ष किया हैं, कार्यकर्ताओं के साथ हम सभी जनविरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे।
सांसदों, विधायकों एवं प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों सहित किसान मोर्चा अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष अखिलेश सोनी, अजा मोर्चा अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, अजजा मोर्चा अध्यक्ष विकास मरकाम सहित सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, प्रदेश मीडिया प्रभारी, सभी प्रवक्ताओं व पैनालिस्ट व मीडिया सदस्यों ने साव को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
रायपुर, 9 अगस्त। सावन के अंतिम सोमवार को शिवसेना रायपुर जिला ईकाई द्वारा भव्य त्रिशूल यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में शिवसैनिको ने हिस्सा लिया। यह यात्रा लाखे नगर चौक से प्रारंभ होकर महादेवघाट में भगवान हटकेश्वर नाथ जी को त्रिशूल अर्पण करने पश्चात समापन हुआ। जिलाध्यक्ष एच एन सिंह पालीवार ने बताया यह यात्रा शिवसेना के द्वारा 1984 से निकाली जा रही है।
इस यात्रा में रेशम जांगड़े, सुनील कुकरेजा,सूरज साहू, विकास ठाकुर, लोकेश ठाकुर,संतोष मार्कण्डेय, राकेश शर्मा, राहुल सोनवानी, हिमांशु शर्मा, केशव वैष्णव, बल्लू जांगड़े,प्रमोद साहू, चंद्रकांत वर्मा, आनंद तिवारी, साईं प्रजापति, संजय सोनकर, खिलावन साहू, प्रफुल्ल साहू, राजू ठाकुर, किशन साहू, नेहा तिवारी,कोमल तिवारी, लक्ष्मी कश्यप और सैकड़ों शिवसैनिक शामिल हुए ।
रायपुर, 9 अगस्त। विधायक कुलदीप जुनेजा और शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में रायपुर उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा की ।देवेंद्र नगर स्थित विधायक कार्यालय से निकली पदयात्रा का सुभाष नगर,गुरुनानक चौक से होकर राठौर चौक,तेलगानी नाका होते हुए स्टेशन चौक के हनुमान मंदिर में समापन किया गया। ज्ञात हो कि आजादी के 75 वी अमृत गौरव यात्रा के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देश के वीर सपूत एवं बलिदानियो के कुर्बानी को याद करते हुए यह अमृत उत्सव को मनाने 75. किलोमीटर पदयात्रा का आयोजन किया है। उत्तर विधानसभा अंतर्गत आज लगभग 7 किलोमीटर पदयात्रा वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने की। इस दौरान तिरंगा झंडे को हाथ में लेकर बलिदानी सैनिकों को याद किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता संजय पाठक,संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, राकेश गुप्ता,फैज़ल रिज़वी,पार्षद एमआईसी सदस्य सुरेश चन्नावर पार्षद आकाश तिवारी ,पार्षद शीतल कुलदीप बोगा ,एल्डरमैन सुनील भुवाल,सुनील छतवानी ,देव दीवान कुर्रे पूर्व पार्षद राधे श्याम विभार जसवीर ढिल्लन, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी, दीपा बग्गा राकेश धोत्रे,ठाकुर राम साहू श्रीनिवास राव,माधवछुरा, कमल धृततलहरे,गौतम यादव, महेंद्रसेन,चितरंगा साहू, श्याम सिक्का, अरुण ठाकुर,तरुणेश परिहार राकेश वाकरे वरुण सिक्का ,सूरज पटनायक,प्रकाश गोहिल,जगन्नाथ नायक, महेंद्र बाघ,मनोज दुबे राहुल मंडे,राहुल श्रीवास्तव, प्रखर तिवारी,मोहसिन खान,सनआशा परवीन, गोलू बेहेरा, कबीराज सोनी,शरण ठाकुर ,सेवक यादव ,विजय सिक्का ,सहित क्षेत्र के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ओपी चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गलत तरीके से वाहवाही लूटने प्रचार कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक में गोधन न्याय योजना की तारीफ की है। भूपेश बघेल को उनके नेता राहुल गांधी की बीमारी लग गई है। राहुल भी राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का गलत तरीके से रिफरेंस देकर बुरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं और उन्हें माफी मांगने मजबूर होना पड़ा। राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलकर कहीं का संदर्भ कहीं तोड़ मरोड़कर पेश करते हुए आत्मस्तुति कर रहे भूपेश बघेल की काबिलियत से पूरा छत्तीसगढ़ वाकिफ है। वे पानी पी पीकर देश के नेता को कोसते रहते हैं और अब उनके नाम पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। इनकी शालीनता की कलई तो खुद ब खुद खुल रही है।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ओपी चौधरी ने कहा कि गोधन योजना का भाजपा ने कभी विरोध नहीं किया। भाजपा की केंद्र सरकार तो पहले ही गोबर धन योजना पर कई प्रोजेक्ट चला रही है। भूपेश बघेल की योजना के जन्म लेने के बहुत पहले वित्तमंत्री के रूप में अरुण जेटली गोबर धन योजना साकार कर गए हैं। केंद्र सरकार गोबर से पेंट तक बना रही है। उत्तर प्रदेश में गोबर से ईंधन बन रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार गोबर घोटाला कर रही है। ऐसे लोगों को सामने लाया जाता है कि उन्होंने गोबर बेचकर गाड़ी खरीद ली, जो खुद कहते हैं कि उन्होंने गोबर बेचा ही नहीं है। गोबर न बेचने वालों के खाते में रकम ट्रांसफर हो जाती है। हजारों टन गोबर बह जाता है। गोबर बेचने वालों को रोजाना औसतन छह रुपये की कमाई हो रही है और भूपेश बघेल ऐसे लोगों के हवाई यात्रा, मकान, दुकान निर्माण, गोबर बेचकर शादी का इंतजाम जैसे हवा हवाई वादे कर रहे हैं। गोबर घोटाले का नया संस्करण वर्मी कंपोस्ट सबके सामने है। 2 रूपये किलो में गोबर ख़रीदा जा रहा है और उसमें धूल मिट्टी मिलाकर वर्मी के नाम से 10 रुपया प्रति किलो की दर से जबरन किसानों को बेचा जा रहा है।जो किसान नहीं ख़रीदता उसे सोशायटी के सभी लाभों से रोक दिया जा रहा है।भाजपा का कहना है कि गोबर योजना को भूपेश बघेल भ्रष्टाचार के हवाले करने की बजाय इसे सही तरीके से चलाएं।
बस्तर के आदिवासी मर रहे हैं, स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया, टाईफाइड, कोरोना संभल नहीं रहा स्वास्थ्य मंत्री लापता- भाजपा
रायपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा हैं उन्होंने बस्तर के सुकमा जिले के कोंटा इलाके के रेगड़गट्टा गांव में 61 लोगों की अज्ञात बीमारी से मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि स्वस्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। हर वक्त खोखले दावे करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतायें कि उनके होनहार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कहां हैं? बस्तर में बड़ी संख्या में लोग काल के गाल में समा गए। इन आदिवासियों की मौत का जिम्मेदार कांग्रेस के नुमाइंदे और कांग्रेस की सरकार नहीं तो और कौन है?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर में डेंगू कहर बनकर टूट रहा है। 650 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। मौत का सिलसिला जारी है। मलेरिया, टाइफाइड के मामलों की बाढ़ आ गई है। राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। मंकी पॉक्स के संदिग्ध मिल रहे हैं। स्वाइन फ्लू भी पैर पसार चुका हैं और स्वाइन फ्लू से मौत की खबर भी आ रही हैं। सुपेबेड़ा में 3 वर्षों में 82 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 35 लोग अब भी बीमार हैं। सरकार अपनी अंतर्विरोध में घिरी हुई है। लोक स्वास्थ्य को खूंटी पर टांगकर, स्वास्थ्य व्यवस्था को राजनीतिक सूली पर लटकाकर स्वास्थ्य मंत्री लापता हैं। जिस तरह पंचायत विभाग दूसरे मंत्री को थमा दिया, वैसे ही स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसी अन्य मंत्री को क्यों नहीं सौंप रहे। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की जंग में जनता की जान पर बन आई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 3 साल 9 महीने में छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य के मामले में गंभीर हालात में ढकेल दिया है। 1990 से पहले छोटी छोटी बीमारियों से मौत हुआ करती थीं।आज छत्तीसगढ़ उसी हालात में खड़ा नज़र आ रहा हैं और सरकार मूक दर्शाक बनी बैठी हैं।
रायपुर। रविवार को गाने तराने के बैनर में आंध्रा ब्राह्मण समाज के गायक कलाकारों ने हिंदी फ़िल्म जगत के प्रसिद्ध पार्श्व गायक स्व मोहम्मद रफ़ी, स्व मुकेश एवम् स्व किशोर कुमार का पुण्य स्मरण करते हुए स्वरंजलि दी।
यह कार्यक्रम स्व मायाराम सुरजन हॉल रजबँधा मैदान में आयोजित किया गया था।।कार्यक्रम का संचालन एके श्रीनिवास मूर्ति एवं डी भवानी ने किया । प्रथम प्रयास में ही संचालन प्रशंसनीय था, विशेषकर ए के श्रीनिवास मुर्ति का शेरों शायरी से सुसज्जित संचालन आकर्षण का केंद्र था।
इस कार्यक्रम की ख़ासियत यह थी की इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के ऐसे श्रोता उपस्थित थे ।जो शहर में आयोजित होने वाले संगीत के लगभग सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहते है,ऐसे श्रोताओं द्वारा हमारे कलाकारों की प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना की।
गायक कलाकार रहे टी पार्थसारथी,आर मुरली, डी नागेश,एन जे राव,के सुंदर जे रवि,जीं भूषण,डी मल्लिकार्जुन, बीवीएस राजकुमार, टी उदय सारथी और गायिकाएँ एन ऊषा,ए श्रीदेवी,डी लता,आई सीरिषा बी शैलजाडी सौम्या ने कर्णप्रिय गीत प्रस्तुत किया।