जगदलपुर, 8 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के मार्गदर्शन में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के आदेशानुसार बस्तर जिला युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निकेत राज झा के नेतृत्व में अटल बिहारी बाजपेई वार्ड क्रमांक 38 (उत्तर ब्लाक) युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न की हुई।
युवा कांग्रेस की आयोजित बैठक में युवा कांग्रेस शहर के नए जिलाध्यक्ष निकेत राज झा का स्वागत किया गया। इस बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच का संचालन प्रदेश कॉर्डिनेटर सोशल मीडिया सेल/आईटी सेल व सोशल मीडिया बस्तर संभाग प्रभारी अनुराग महतो द्वारा किया गया, इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दी, वहीं निकेत राज झा के अध्यक्ष बनने से युवाओं में हर्ष है साथ ही युवा वर्ग युवा कांग्रेस में जुडऩे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निकेत राज झा ने कहा-आगामी दिनों में जगदलपुर बस्तर की युवा टीम राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित दिल्ली में वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली हेतु दिल्ली चलो कार्यक्रम में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी, इसके साथ ही सभी पांच ब्लॉको में युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार एवं शहर के 48 वार्डों से प्रत्येक वार्ड में युवा कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष का गठन करेगी ।
ताकि युवा कांग्रेस मंडल स्तर, ब्लॉक स्तर,वार्ड स्तर एवं जिला स्तर पर मजबूत टीम बनाई जा सके। इसके अलावा आने वाले 100 दिनों में जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरने हेतु युवा कांग्रेस बस्तर जिला शहर द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की इस बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई।
इस बैठक में प्रदेश महासचिव सुरज कश्यप,असीम सुता, रजत जोशी, मुकेश,उमेश मेहुलकर, धरम मौर्य,अमित पाणिग्रही,हर्षल पांडे, विष्णु नाग,संदीप पिल्ले, संजय नाग, समीर निर्मलकर, नागेश करई, लीलेस साहू, राकेश, नीरज, रोहित निषाद, योगी, निखिल, अमर, सिद्धार्थ, विकास, रोशन,शुभम,अमित,राजेश,गुड्डू,दिनेश,कृष्णा, प्रीतम निषाद, विक्की, कीर्तन निषाद, बलराम, शंकर,आनंद,सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्तगण मौजूद रहे।