‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 19 जून। संकुल केन्द्र उतई क्र. 2 के तत्वावधान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला उतई परिसर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सरस्वती नरेन्द्र साहू (अध्यक्ष - नगर पंचायत उतई), अध्यक्षता विमला कामड़े जी (अध्यक्ष - शाला प्रबंधन एवं विकास समिति), विशिष्ट अतिथि सोनू राजपूत, सुनीता वर्मा जी (प्रतिनिधि - सांसद दुर्ग), दानेश्वरी देशमुख विधायक प्रतिनिधि, पार्षदगण खूबी राम साहू, अनिता सिंहगढ़े, सुनीता गौतम चन्द्राकर, संगीत रजक, लता सोनवानी, विजय लक्ष्मी साहू, शीतल रात्रे, शाला समिति के सदस्य जोहन लाल साहू, किशोर साहू, तरुण सपहा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
अतिथियों के आगमन पश्चात सरस्वती पूजन, वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संकुल प्राचार्य चन्द्रकिरण साहू ने संकुल प्रतिवेदन वाचन एवं स्वागत भाषण में वार्षिक शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए नौनिहालों का शाला प्रवेशोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि सरस्वती नरेन्द्र साहू ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव के माध्यम से शिक्षा को जन अभियान बनाने की दिशा में राज्य सरकार की सराहनीय पहल है। हमारे बच्चों का सुनहरा भविष्य गुरुजनों के हाथ में होता है ।
पार्षद सोनू राजपूत ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं । इस कारण अपने बच्चों को शाला भेजकर निश्चिंत रहते हैं हम पालकों को स्कूल में हुए पढ़ाई की जानकारी प्रतिदिन रखना चाहिए ।
प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान
कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय में चयनित ट्विंकल लहरे शा.प्रा. शाला डुमरडीह, राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल शा.कन्या पूर्व माध्यमिक शाला उतई के चार छात्राओं, 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डुमरडीह के शिक्षक पोषण मारकण्डे ने छ.ग. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक में संचालित शासकीय योजनाएं नि:शुल्क गणवेश पाठ्य-पुस्तक वितरण, प्रधानमंत्री पोषण योजनांतर्गत मध्याह्न भोजन योजना, छात्रवृत्ति योजना, नि: शुल्क जाति प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में संचालित पाठ्य-पुस्तक, साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति योजना की जानकारी देते हुए जन-प्रतिनिधियों एवं पालकों से अपील किया कि संकुल अंतर्गत सभी स्कूलों के जिन बच्चों के आधार में त्रुटि के कारण अपार आई डी नहीं बन पाया है वे सभी बच्चे अपने पालकों के साथ आकर इस शाला में आगामी 23 जून से 28 जून तक लगने वाले आधार कार्ड अपडेट शिविर में आवश्यक संशोधन करावें जिससे संकुल के शत प्रतिशत बच्चों का अपार आई डी जनरेट करने का लक्ष्य हासिल कर सकें।
शाला प्रवेशोत्सव - संकुल अंतर्गत सभी स्कूलों के कक्षा पहली, छठवीं और नवमीं के नवप्रवेशी बच्चों को अतिथियों के करकमलों द्वारा गुलाल लगा कर, पुष्पहार से स्वागत करते हुए नि: शुल्क 2-2 सेट गणवेश व पाठ्य-पुस्तक वितरण कर मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षदगण, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, ग्रामीण, व्याख्याता साधना अग्रवाल, एल.आर. साहू, जी.एल. साहू, रमेश बारले, नमिता बंसल, किरण शर्मा, धर्मावती वर्मा, संतोष साहू, अंजना चन्द्राकर, प्रधान पाठक सरोज बघेल, कल्पना तारम, साजिद खान, शिक्षकगण जयश्री कटेन्द्र, जागृति मारकण्डे, गोमेश्वरी साहू , कविता वर्मा, बीना टंडन सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन व्यायाम शिक्षक मोतीलाल साहू तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता पी.एल. देवांगन ने किया।