पुलिस प्रशासन अलर्ट, विशेष टीम तैनात, दूसरे राज्यों के 9 संदिग्ध पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 दिसंबर। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) की ‘श्री हनुमंत कथा ’ में उमड़ रही भारी भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। लेकिन कथा पंडाल और आसपास के क्षेत्रों में चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं हो रही है। कल ही कुछ महिलाओं के चेन मंगलसूत्र चोरी हए जिसे रोकने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर बाहरी राज्यों के 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि भीड़ का फायदा उठाने के लिए अंतर्राज्यीय गिरोह सक्रिय हो सकते हैं। इसके बाद पंडाल के भीतर और बाहर संदिग्ध व्यक्तियों की गहन चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा से आए कुछ महिला और पुरुष संदिग्ध पाए गए, जिनके पास न तो कार्यक्रम का कोई वैध पास था और न ही कोई पहचान पत्र (आधार कार्ड)।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्धों में महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के नवापुर वाकीपाड निवासी कमसा मारमुत्तु नायडू, काजल नायडू, पूजा रजनी नायडू और रोशनी रजनी नायडू शामिल हैं। वहीं, राजस्थान के भरतपुर से अनीता जाटव, गौरी जाटव और हरियाणा के पलवल से गुड्डी जाटव, मोनी जाटव और सुमन इकरन को पकड़ा गया है।
पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने और पहचान छुपाने के संदेह में इन सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस्तगासा तैयार कर सभी संदिग्धों को माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस अधिकारियों ने कथा में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कीमती आभूषण और अधिक नगदी लेकर पंडाल में न आएं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत तैनात सुरक्षाकर्मियों या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। बाहरी राज्यों से आने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस बल तैनात किया गया है।-