छत्तीसगढ़ » बालोद
परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल, कहा-कार्रवाई से संतुष्ट नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 10 नवंबर। नगर के पुराना बाजार वार्ड क्रमांक 18 निवासरत सरल व मिलनसार व्यवहार के युवक मेहुल साहू की 3 नवंबर को डौंडी में नशे में धुत 3 युवकों ने पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी। घटना से आक्रोशित एवं दुखी परिवार व क्षेत्रवासियों ने मेहुल साहू के घर से रैली निकाल नगर भ्रमण कर आरोपी युवकों को फांसी की सजा देने की मांग की। डौंडी थाना द्वारा आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। इस दौरान मोमबत्ती जला मेहुल को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में परिवार का कहना है कि हत्या करने की हिम्मत करने वाले नाबालिग नहीं हो सकते। परिवार के लोगों ने आरोपी युवकों को नाबालिग बता पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने का कथित आरोप भी लगाया। साथ ही हाथों में लिए होर्डिंग में हत्या में शामिल युवकों को फांसी देने के नारे लगाये।
ज्ञात हो कि दिवाली के बाद मेहुल साहू दोस्तों के साथ डौंडी गया हुआ था। डौंडी के राजा तालाब मेन रोड में टहलने के दौरान तीन नशे में धुत युवकों के साथ घूर कर देखने जैसे मामूली सी बात पर विवाद हो गया। जिसमें से एक युवक ने पास पड़े पत्थर से मेहुल के सिर पर दे मारा। चोट इतना घातक हुआ कि घटनास्थल पर ही युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने मेहुल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था।
इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक युवक दल्ली राजहरा निवासी मेहुल कुमार साहू (20 वर्ष) पिता देवलाल साहू वार्ड नंबर 18 पुराना बाजार दल्ली राजहरा निवासी है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, दल्ली राजहरा से घटना की जानकारी लेने के बहुत से लोग डौंडी थाने पहुंचे थे।
मेहुल दल्ली राजहरा में बस स्टेशन स्थित एक मोबाइल दुकान में काम करता था तथा इकलौता बटा था। इस घटना से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा है। सोमवार को चिखलाकसा मुक्तिधाम में मृतक मेहुल साहू की अंत्येष्टि की गई थी।
डौंडी नगर में लोगों से जानकारी लेने पर बताया कि उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले युवक नशेड़ी प्रवृत्ति के हंै।
उगते सूर्य को अघ्र्य, परिवार की सुख-समृद्धि की कामना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 8 नवंबर। लौहनगरी में छत्तीसगढ़ यूपी-बिहार सांस्कृतिक समन्वय समिति के तत्वावधान में छठ पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरुवार की शाम 4 बजते ही यूपी, बिहार समुदाय के लोग बांस की बनी टोकरी में पूजा की सामग्रियां लेकर गाजे-बाजे, फटाखे फोड़ते छठी मैय्या के गीत गाते छठ घाट पर पहुंचने लगे। छठ स्थल पर यूपी बिहार ही नहीं विभिन्न समाज के लोग पहुँच छठ मैय्या से आशीर्वाद मांगा।
कुंड में उतरकर छठी मैया की पूजा
छठ घाट पर पहुंचकर वेदी के पास बैठकर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना की। वहीं महिलाएं सूपा में पूजा का समान लेकर कुंड के जल में उतरकर छठी मैय्या की पूजा-अर्चना की। डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया।
नपा अध्यक्ष पहुंचे छठ घाट
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक, मंडल अध्यक्ष राकेश दिर्वेदी पूर्व नपा अध्यक्ष रवि जायसवाल, तोरण लाल साहू, रतिराम कोसमा, श्याम जायसवाल, स्वप्निल तिवारी छठ घाट पहुंचकर यूपी, बिहार समिति के लोगों को पर्व की बधाई दी। छठी मैय्या की पूजा-अर्चना कर नगर, प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना की।
8 नवंबर की सुबह समुदाय के लोग पुन: पूजा के सामान को सिर पर लेकर गाजे, बाजे व छठी मैया के गीत गाते हुए छठ घाट पहुंचें। उगते सूर्य को अघ्र्य दिया। इस बार के छठ पर्व में विभिन्न समाज की महिलाओं ने शामिल होकर पर्व को अनूठा बनाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 5 नवंबर। चरित्रशंका के चलते पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्रार्थिया जागेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा होने से अपने घर पर थी कि दोपहर को पड़ोस की शांति बाई बताई कि डामन लाल गावड़े अपनी पत्नी अश्वनी गावड़े को मारपीट रहा है कि सूचना पाकर प्रार्थीया डामन लाल गावड़े के घर गई और उससे पूछी की अश्वनी को क्यों मार रहे हो तब आरोपी डामन लाल गावड़े ने बताया कि यह मेरे घर का मामला है, अश्वनी कहां है पूछने पर कमरे के तरफ दिखाने पर देखा कि उसके चेहरे एवं सिर में चोंट आया था व खून निकला रहा था तब उसने अपनी पुत्री चंद्रीका को बुलाकर उससे पानी मंगाया व गले से घर घर की आवाज निकल रहा था, मृतिका को पानी पिलाने के बाद कुछ समय बाद मृतिका के गले का आवाज आना बंद हो गया तथा मृतिका का शरीर हिलना डुलना भी बंद हो गया व अश्वनी बाई की मृत्यु हो गई थी डामन लाल गावड़े के द्वारा अपनी पत्नी को घरेलू विवाद को लेकर लकड़ी के डण्डा से मारपीट कर हत्या किया है कि रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था, कि आरोपी को रविवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 4 नवंबर। सोमवार को बालोद जिले के डौंडीलोहारा में यात्रियों से भरी बस पलट गई। घटना डौंडीलोहारा नगर अंडी मोड़ के पास हुई, जहां बस लोहे के रेलिंग से टकराते हुए सडक़ किनारे 5 फीट नीचे पलट गई। बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे।
सभी यात्रियों को चोट आई है, जिसमें 12 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना में कंडक्टर और बस मालिक को भी गंभीर चोट लगी है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है।
ड्राइवर की लापरवाही से हादसा
मुस्कान ट्रैवल्स की बस दुर्ग से डौंडीलोहारा की ओर आ रही थी। घटना के बाद मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 4 नवंबर। दल्लीराजहरा नगर से दोस्त के घर डौंडी मातर देखने व पिकनिक मनाने आये एक युवक के साथ तीन लोगों के द्वारा मारपीट करने और पत्थर से हमला करने से मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक का नाम मेहुल साहू पिता देवलाल साहू (21 वर्ष) बताया जा रहा है। रविवार को मेहुल अपने मित्र यश कुमार के घर त्यौहार पर मिलने और घूमने के लिए डौंडी पहुंचा था और खाना खाने के बाद मातर देखने के लिए मेहुल और उसके दोस्त बाहर निकले थे।
इसी बीच मेहुल का डौंडी के तीन युवकों से क्यों घूर रहा है कहकर छोटी सी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया और इसी दौरान आरोपियों द्वारा फेंके गए पत्थरों में से एक पत्थर मेहुल साहू के सिर के नाजुक हिस्से में लग गया। जिसके बाद मेहुल घटना स्थल पर ही बेहोश होकर गिर गया। उसे डौंडी के सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने मेहुल को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मनीष शेंडे अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस द्वारा तुरंत तीनों संदेही युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जैसे ही इस घटना की सूचना पूरे नगर में फैली तो सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ सरकारी अस्पताल पहुंचने लगी। त्यौहार के दरमियान डौंडी नगर में इस प्रकार से एक युवक की सरेआम हत्या किए जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छोटी सी बात को लेकर विवाद के चलते ये घटना घटित हुई है। तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जांच करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 नवंबर। पुलिस के डर से भागे युवक की कुएं में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस की समझाइश और मामले की जांच करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।
दरअसल, पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा था, जहां पुलिस को देखकर युवक भागने लगा और फिर कुएं में जा गिरा। घटना गोवर्धन पूजा के दिन गुरुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टेंगनाबरपारा में घटी।
जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक घटना उस समय हुई, जब शुक्रवार की रात युवक को पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने ताश खेलते हुए देखा, जिसके बाद युवक अंधेरे में घबराकर दौडऩे लगा और कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।
दूसरे दिन शनिवार को जब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, तब पुलिस की टीम गांव पहुँची।
इधर, घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भडक़ उठा और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को घेर पंचनामा रिपोर्ट में पुलिस की वजह से हुई मौत का कारण लिखने की मांग करने लगे।
करीब एक घंटे से अधिक तक हंगामा चला, फिर पुलिस की समझाइश और मामले की जांच करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।
मां की मौत, मासूमों की हालत नाजुक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 30 अक्टूबर। बालोद जिले के कुरदी गांव में देवरानी से झगड़े होने के बाद जेठानी ने अपने दो मासूम बच्चों को कीटनाशक पिलाकर खुद पी लिया। नाजुक हालत में तीनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, वहीं बच्चों की हालत नाजुक है।
घटना अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के कुरदी गांव की है, जहां सोमवार को देवरानी से झगड़े के बाद डुमेश्वरी साहू ने बाजार कीटनाशक लाकर पहले अपनी चार साल की बेटी और सात साल के बेटे को पिलाया और उसके बाद खुद पी गई थी।
जहर सेवन की बात पता चलने पर परिजनों ने अर्जुन्दा में प्राथमिक उपचार कराया, लेकिन महिला की स्थिति बिगड़ती देख उसे राजनांदगांव रेफर किया गया, जहां देर रात को उसने दम तोड़ दिया। वहीं रायपुर एम्स में दाखिल दोनों मासूमों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद अर्जुन्दा पुलिस जांच में जुटी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 27 अक्टूबर। विश्व शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा गायत्री शक्ति पीठ के माध्यम से डौंडी ब्लॉक के अंतर्गत सभी प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल में गत दिनों भारतीय संस्कृति से संबंधित विश्व ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें डौंडी ब्लॉक में 4997 बच्चों ने भाग लेकर इस परीक्षा में अपनी सहभागिता दी।
यह परीक्षा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के मन में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने और भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों के मन में लगाओ बढ़ाने के उद्देश्य से दल्ली राजहरा में आयोजित किया गया था। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन विश्व शांति कुंज हरिद्वार के द्वारा गायत्री शक्तिपीठ के माध्यम से सतत प्रति वर्ष किया जाता है। दिनप्रतिदिन बच्चों में संस्कृति के प्रति रुझान देखने को मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 18 अक्टूबर। विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दल्लीराजहरा द्वारा 15 अक्टूबर को किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक के स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अथिति टीआर रानाडे (प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल),मुख्यवक्ता राजकुमार चंद्रा (प्रांतप्रमुख धर्मजागरण) रहे।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष विजयादशमी के पावन पर्व पर पथ संचलन का आयोजन किया जाता है। अगले वर्ष आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने वाले है जिसके विषय में भी चर्चा की गई। समाज में बढ़ रही कुरीतियों से निपटने के लिये मुख्यवक्ता द्वारा अनेक उपाय बताए गए।
पथ संचलन के समय जगह-जगह माताओं एवं बहनों द्वारा स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की गईं। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्यों, बहनों एवं बच्चों का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 17 अक्टूबर। बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के दल्लीराजहरा-डौंडी दौरे के दौरान जगेंद्र भारद्वाज द्वारा व्यवहार न्यायालय की अव्यवस्था, शौचालय, पार्किंग, पेयजल, बाररूम की कमी से अवगत कराया और समस्याओं को दूर करने आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा के वकील सतत एसडीएम एवं नगर पालिका से शिकायत करते आ रहे हैं, पर आज तक एक भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। इस समस्या से संबंधित शिकायत ज्ञापन एसडीएम को महीने भर पहले भी वकीलों द्वारा किया गया है।
कलेक्टर ने एसडीएम आर के सोनकर को समस्या का हल करने का आदेश दिया है।
बंदी, आरक्षक समेत 15 घायल
दल्लीराजहरा, 15 अक्टूबर। जिले के अर्जुंदा नगर में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक शव यात्रा में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
ज्ञात हो कि यह हमला उस समय हुआ जब लोग आरोपी प्रवीण चंदेल के पिता की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए मुक्तिधाम जा रहे थे। प्रवीण चंदेल को हाल ही में एक मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। घायलों में प्रवीण चंदेल के अलावा तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा में इलाज के दौरान 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है।
उल्लेखनीय है कि एक व्यक्ति की कल इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और विचाराधीन कैदी को दाह संस्कार के लिए अनुमति दी गई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 10 अक्टूबर। शहर के श्रमिक संगठनों की ओर से की गई मांग और पहल पर प्रबंधन ने ठेका श्रमिकों को सशर्त मेडिकल सुविधा देने के लिए तैयार हो गया जिसमें कहा गया कि बाह्य रोग के लिए ही मेडिकल सुविधा दल्ली राजहरा के दो अस्पताल जिसमें शहीद अस्पताल एवं ज्योति अस्पताल को चिन्हित किया गया था, लेकिन यदि श्रमिक या उनके परिजन को भर्ती करने की आवश्यकता हुई तो उसका इलाज आयुष्मान कार्ड के जरिए से होगी।
शर्त अनुसार दोनों अस्पतालों द्वारा विगत 9 माह से ठेका श्रमिकों एवं उनके परिजनों की इलाज प्रारंभ कर दी गई, लेकिन कई बार बीएससी प्रबंधन को इलाज का बिल दिए जाने के उपरांत भी इलाज में आई बिल की राशि का भुगतान प्रबंधन की ओर से नहीं की गई। आखिरकर अस्पताल संचालकों को ठेका श्रमिकों कि इलाज बंद करने के लिए बीएसपी प्रबंधन को नोटिस देना पड़ा द्य साथ ही अपने अस्पताल में नोटिस लगाना पड़ा कि आगामी तारीखों से अस्पताल में इलाज नहीं हो पाएगा, जिसके तहत ज्योति अस्पताल में 7 अक्टूबर से इलाज बंद करने का नोटिस चस्पा की गई, वहीं शहीद अस्पताल प्रबंधन की ओर से 17 अक्टूबर से इलाज बंद करने के लिए नोटिस लगाया गया। इसकी जानकारी जब भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी को हुआ तो उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यदि श्रमिक हित में लिए गए निर्णय को बंद किया जाता है तो श्रम मंत्रालय के अलावा माननीय सांसद भोजराज नाग के साथ स्वास्थ्य मंत्री से भी शिकायत की जाएगी। बीएसपी प्रबंधन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कल शाम को ही दोनों अस्पताल के संचालकों को बुलाकर इलाज में आई बिल की राशि का भुगतान किया गया है।
मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार और राज्य में मुख्यमंत्री विष्णु देव जी की सरकार संयुक्त रूप से पूरे देश तथा राज्य में पारदर्शिता चाहती है। किसी भी श्रमिकों के साथ वह अन्याय नहीं चाहता, यदि कोई भी संस्था या व्यक्ति श्रमिक हित के कार्य में बाधा पहुंचती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीएससी प्रबंधन की ओर से अस्पताल संचालकों को जो भुगतान किया गया है, उसके लिए सभी को बधाई तथा श्रमिकों को भी बधाई कि उनके और उनके परिवार इलाज में कोई बाधा नहीं आएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 10 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राकेश चंद्रकार द्वारा प्रदेश की पिछड़ा वर्ग कार्यसमिति के कार्यों को गतिशील करने के लक्ष्य से मोर्चा के सदस्यता अभियान प्रभारी भरत वर्मा की सहमति से प्रदेश भर में सदस्यता अभियान के सुचारू संचालन हेतु प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की नियुक्तियां जारी करी जिनमें अलग-अलग जिलों में सक्रियता से सदस्यता अभियान में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यसमिति के पदभार से नवाजा गया है।
इसी तारतम्य में बालोद जिले के नगर दल्ली राजहरा से भाजपा नेता जयदीप गुप्ता को छत्तीसगढ़ प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया है।
जयदीप गुप्ता द्वारा लगातार सदस्यता अभियान में घर-घर पहुंचकर आमजनमानस तक सदस्यता अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं, उसकी चर्चा जिले भर में है और इसी सक्रियता हेतु उन्हें पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य के दायित्व का पदभार सौंपा गया है।
इस नियुक्ति पर गुप्ता ने भरत वर्मा, राकेश चंद्रकार, पवन साहू, राकेश यादव व चेमन देशमुख व समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और सदस्यता अभियान हेतु मिले इस दायित्व का निष्ठा से निर्वहन करने हेतु आश्वस्त किया।
इसके साथ ही नियुक्ति पत्र जारी होते ही जिले भर से बधाइयों की लगी झड़ी जिनमे मुख्य रूप से गोविन्द वाधवानी,सुरेश जायसवाल, स्वाधीन जैन, विशाल मोटवानी, मनोज दुबे, गीता मरकाम, रमेश जैन, महेन्द्र सिंग, आशीष लालवानी, हितेश कुमार, योगेन्द्र सिन्हा, आलोक जैन, रुचिन जैन, विकाष ओतवानी, प्रकाश साहू, साहिल स्वर्णकार, पुनीत पटेल, अर्जुन यादव, जीतू ठाकुर, अभिजीत श्रीवास्तव, वैभव तिवारी, मुकेश खस, बिट्टू कनोजिया, देव पिपरे, राहुल सिंग ने बधाई दी है।
दल्लीराजहरा, 9 अक्टूबर। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने सोमवार को बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दूबचेरा में पहुँचकर अपने पुत्र को उनके स्कूल तक आवागमन की सहुलियत प्रदान करने एक सामान्य सायकल को इलेक्ट्रिक सायकल के रूप में नवाचार करने वाले ग्रामीण संतोष साहू से मुलाकात की।
चन्द्रवाल ने अपने पुत्र के उनके स्कूल तक आवागमन को सुविधा जनक बनाने हेतु ग्रामीण संतोष साहू के द्वारा किए गए इस बेहतर नवाचार की सराहना करते हुए इसके लिए संतोष साहू को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो
उल्लेखनीय है कि ग्राम दूबचेरा निवासी संतोष साहू का पुत्र किशोर साहू स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम स्कूल अर्जुंदा में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत् है। संतोष साहू के बेटे किशोर साहू ने बताया कि अपने घर के सामान्य सायकल से स्वामी आत्मानंद स्कूल अर्जुंदा तक आवागमन करने में उन्होंने कुछ परेशानियों के अलावा समय भी अधिक लगता था।
उन्होंने अपने इस परेशानियों के संबंध में अपने पिताजी के सामने जिक्र किया था। जिस पर विचार करते हुए उनके पिता ने घर के सामान्य सायकल को इलेक्ट्रिक सायकल के रूप में परिवर्तित कर उनके स्कूल तक आवागमन हेतु होने वाले परेशानियों को दूर करने के अलावा आवागमन में सहुलियत प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।
मौके पर उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे सहित सभी अधिकार-कर्मचारियों ने ग्रामीण संतोष साहू के बेहतर नवाचारों की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 8 अक्टूबर। पूरे देश प्रदेश सहित बालोद जिले में मनाए जा रहे वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को दल्लीराजहरा और डौंडी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दल्लीराजहरा से डौंडी तक बाइक रैली निकालकर वन्य प्राणियों को सुरक्षित रखने और उनको किसी प्रकार नुकसान न पहुँचाने आमजनों से बैनर पोस्टर के माध्यम से अपील की।
एसडीओ जेएल सिन्हा ने बताया कि डीएफओ बालोद बीपी सरोटे के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश पर 2 से 8 अक्टूबर तक पूरे देश भर में मनाए जाने वाले वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत गांव गांव में बनी वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से ग्रामीणों की बैठक आयोजित कर बैनर पोस्टर लगाकर वन्य प्राणियों को बचाने और विलुप्त हो रही प्रजातियों के बारे में जागरूक किया गया और इसी तारतम्य में सोमवार को राजहरा से डौंडी तक बाइक रैली भी निकाली गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी जीवन लाल भोंडेकर ने बताया कि वन्य प्राणी खाने और पानी की तलाश में कभी कभी शहरी और रहवासी क्षेत्रों का रुख कर लेते है। जिन्हें देखकर आमजनता कई बार इन्हे जाने अनजाने में मार देती है जो कि एक गंभीर अपराध है। रहवासी क्षेत्र में वन्य जीवों के आ जाने पर इन्हे मारने या नुकसान पहुंचाने की जगह वन समितियों के सदस्यों एवं वन कर्मचारियों के माध्यम से विभाग को जानकारी देनी चाहिए। वन्य जीवों के संरक्षण एवं बचाव के उद्देश्य से आमजनता को जागरूक करने हेतु उच्च कार्यालय के दिशा निर्देश पर इस बाइक रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें राजहरा एवं डौंडी परिक्षेत्र के सभी अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।
उक्त कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर रोहित कुमार चौधरी, महेश साहू, अजय आष्टिकर, नीलकंठ साहू, सुशील चंदेल, टीएल ठाकुर, शिव चंद्राकर, शोभित राम सिन्हा, डामन लाल ठाकुर एवं तोरण साहू, मनीष साहू, रवि शंकर निषाद, हिमांशु यादव, गोपी राम, एवन साहू, पार्थ साहू, पूर्णिमा साहू सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 6 अक्टूबर। कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज द्वारा दशकों से चली आरही परम्परा को बचाये रखने हेतु कम संख्या होने के बावजूद गरबा का आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि एक समय दल्लीराजहरा में पाटीदार गुजराती समाज की अच्छी संख्या हुवा करती थी, लेकिन निरंतर नए व्यवसाय एवं शिक्षा हेतु समाज के लोगों का पलायन होता रहा, जिससे कि आज दल्लीराजहरा पाटीदार गुजराती समाज में संख्या सिर्फ 40 के आसपास है। इसके बाद भी समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने इस परंपरा को जारी रखा हुआ है।
समाज प्रमुख महेंद्र भाई सुरानी ने बताया कि जब तक सम्भव होगा, हम इस परंपरा को जारी रखेंगे।जिससे कि आने वाली पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ सके।
पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष राजेश पटेल ने कहा कि गरबा मातारानी की आराधना का उत्सव है अत: जहाँ भी गरबा का आयोजन हो रहा है,उन्हें इसकी पवित्रता, शालीनता एवम धार्मिकता का विशेष ध्यान रखना चाहिये। क्लब संस्कृति से बचना चाहिये।
गरबा के इस आयोजन में परेश पटेल,हितेश पटेल,नितिन पटेल, हार्दिक पटेल का विशेष सहयोग रहता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 6 अक्टूबर। नगर में युवाओं में बढ़ती नशे की लत में अंकुश लगाने, भारी वाहनों को नगर में धीमी गति से चलाने एवं नवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की मांग को श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक एस.आर भगत से मुलाकात की। बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज, श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष शेखर गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र खोब्रागड़े, जिला उपाध्यक्ष शेख नबी, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश पटेल शामिल थे।
चर्चा में जिला उपाध्यक्ष शेख नबी ने नगर में युवाओं एवं स्कूली विद्यार्थियों में बढ़ती नशे की समस्या से होने वाले हानिकारक अंजाम एवं समाधान पर अपनी राय रखी। पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि दल्लीराजहरा क्षेत्र में युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत फैल रही है, वहीं जवान हो रही पीढ़ी (12 से 20 साल) में नशे की लत तेजी से फैल रही है। यह नशा शराब,सिगरेट का ही नहीं बल्कि नगर में आसानी से उपलब्ध गांजा एवं नशीली दवाई का है। इस तरह का नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। नशेड़ी नशा करने के लिए सावर्जनिक स्थान का उपयोग करने से भी नहीं डर रहे है। नगर के चौपाटी, भीष्म रथ के पीछे,माइंस ऑफिस, बरसाटोला रोड, सप्तागिरी पार्क,शीतला मंदिर रेलवे स्टेशन के पास कई स्थानों में नशा का सेवन करते युवक दिख जायेगे। क्षेत्र में हो रही चोरी एवं मारपीट की वारदात में नशे में शामिल युवकों की प्राथमिकता दिखाई देती है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने नगर प्रवेश किये भारी वाहन के तेज रफ्तार से ट्रक चलाने पर अंकुश लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर नगर में कितनी जाने जा चुकी है, लेकिन भारी वाहन ट्रक एवं बस भी बड़ी तेज रफ्तार से नगर में गाड़ी चलाते हैं, जिससे जान का खतरा बना रहता है। पुलिस को इन वाहन चालकों को 20 या 30 की सीमित रफ्तार से नगर के मुख्य मार्ग से वाहन निकलने की सख्त हिदायत देनी चाहिए।
जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने वाहन चालकों का नशा जांच यंत्र से चेकिंग एवं नवरात्रि में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने,पट्रोलिंग टीम को एक्टिव रहने के साथ सब इंस्पेक्टर की आवश्यकता पर जोर दिया।
जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र खोब्रागड़े एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश पटेल द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगा उन पर कार्रवाई तेज करने की बात कही। एसपी एस.आर भगत ने मामले में संज्ञान लेते हुए राजहरा थाना प्रभारी सुनील तिर्की को दूरभाष में स्थिति से अवगत करा तत्काल कार्रवाई को कहा। साथ ही नशे के कारोबार एवं अन्य अवैध कार्यों पर दूरभाष से तत्काल सूचना देने को कहा, जिससे संलिप्त लोगो पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 5 अक्टूबर। पत्रकार साथियों की सुरक्षा के लिए पूर्व में गठित समिति के पुनर्गठन एवं पत्रकार कोष की राशि बढ़ाये जाने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बालोद ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते के दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव मोहन दास मानिकपुरी, जिला बालोद अध्यक्ष विरेन्द्र भारद्वाज, दल्ली राजहरा, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र खोब्रागड़े, ब्लॉक अध्यक्ष शेखर गुप्ता, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष शेख नबी सहित संघ के अन्य सदस्य शामिल थे।
जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में सौंपे गए 12 सूत्रीय मांगों में पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर पांच लाख किया जाए, सम्मान निधि योजना में अधिमान्यता की शर्त समाप्त हो ताकि ग्रामीण साथियों को भी लाभ मिले, सम्मान निधि की राशि 15 हजार की जाए,पत्रकार साथियों की सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक समिति गठित की थी,उसका पुनर्गठन हो, उस समिति को अधिकार दिया गया था कोई भी पत्रकार साथी के विरुद्ध अपराध दर्ज होने पर बिना उच्चस्तरीय जांच के चालान पेश नहीं किया जा सकता था, साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र के संपादक को भी अधिमान्यता दी जाए,प्रदेश में पत्रकारों के लिए भी टोल टैक्स फ्री हो, प्रदेश के विश्राम गृह में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा हो,शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी वर्ष में दो बार भ्रमण करवाया जाए,वेज बोर्ड के नियमो के अनुसार प्रदेश के पत्रकारों व ग्रामीण संवाददाताओं को भी वेतन दिलवाने श्रम विभाग कार्यवाही करे, शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबारों,स्थानीय चैनल,को प्राथमिकता दी जाए, रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय ,कस्बों में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन दी जाए, सुकमा जिला के पत्रकार साथियों को एक पुलिस अधिकारी के द्वारा दुर्भावनावश फंसाया गया, उक्त बात पुलिस विभाग की जांच में भी सामने आ चुकी है, उसके आधार पर पत्रकार साथियों के विरुद्ध दर्ज मामला के खात्मे के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस आंध्र पुलिस को प्रस्ताव भेजे, जिससे पत्रकार साथियों को न्याय मिल सकेगी आदि मांग शामिल हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 1 अक्टूबर। बालोद नावेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन के तत्वावधान में काव्योत्सव कार्यक्रम हिन्दी हैं हम वतन है का आयोजन निषाद भवन दल्लीराजहरा में किया गया। कार्यक्रम में एनटीसीएफ के शिक्षक साहित्यकारों का सम्मान समारोह व पोस्टर कविता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
साहित्यिक गोष्ठी समकालीन कविता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. शिरोमणि माथुर ने कहा कि समकालीन कविता में मनुष्यता के प्रति सूक्ष्म संवेदना ही उसे विशिष्ट बनाती है। कविताओं में एक ओर जहां जीवन का पाठ, प्रेम, खुशी, अच्छाई का सौंदर्य है, वहीं दूसरी ओर जीवन के अनुभव, छलाव, भटकाव, चोट के निशान भी सच्चाई बयान करते हैं।
घनश्याम पारकर ने कहा- हिन्दी और अंग्रेजी के बीच बच्चों की स्थिति को खिचड़ी की तरह माना और वर्तमान समय में पालकों की अंग्रेजी के प्रति लगाव का दुष्परिणाम बाद में दिखाई देने की बात कही।
लतीफ खान ने छत्तीसगढ़ी दोहे का पाठ किया- जस बिन बाति के दिया न देय उजियार, तस बिन गुरू के जग में न होत उजियार। बेटियाँ पढ़ेगी और शिखर पर चढ़ेगी का पाठ किया। कार्यक्रम में एनटीसीएफ अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि समकालीन कविता यथार्थ के विराट दायरे में दाखिल होकर प्रकृति से कटती दुनिया और अपने ही जड़ों से कटे हुए लोगों का साक्षात्कार कराती हैं। हम खुद को मनुष्यता और सभ्यता के संकट के मुहाने पर खड़ा पाते हैं। पोस्टर कविता में कवियों की उत्कृष्ट रचना पर मुझे गर्व है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि सरिता गौतम, अमित सिन्हा, घनश्याम पारकर, डॉ. इकबाल, लतीफ खान, पीआर महिलांगे ने शिक्षकों के काव्योत्सव कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम में शिक्षक साहित्यकारों में गायत्री साहू, सुनीता लहरे गुंडरदेही से प्रतिभा त्रिपाठी, द्रोण सार्वा, डॉ बुशरा परवीन, डौंडी से शोभा बेंजामिन, अजीत शिवकुमार तिवारी, तामसिंग पारकर, शिल्पी राय, डौंडीलोहारा से हर्षा देवांगन, गुरूर से बिंदियारानी गंगबेर को एनटीसीएफ शिक्षक सृजन साहित्य सम्मान, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एनटीसीएफ साहित्यकार धर्मेंद्र श्रवण, मोना रावत, सुमा मंडल, मंजू कोसरिया, सुधारानी शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दो बच्चों को हालत गंभीर, नांदगांव भेजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 1 अक्टूबर। बालोद जिले में कल एक गांव में पितृ पक्ष के दौरान आयोजित भोज में खाना खाने के बाद 72 लोगों को उल्टी-दस्त होने लगा, इनमें 50 बड़े तो 22 बच्चे शामिल थे। दो बच्चों को हालत गंभीर देखते हुए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
पूरा मामला जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खामभाट का है, जहां पितृ पक्ष के दौरान लोगों को भोज कराया गया।
बताया जा रहा है इस दौरान हाल ही में सुधारे गए बोर का पानी पिलाया गया, जिसके बाद लोगों की तबीयत बिगडऩे लगी।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीमार पडऩे की खबर पर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहन्दा सेक्टर की टीम गांव में केम्प लगाकर इलाज में जुट गई, वहीं दो बच्चों की हालत को गंभीर देखते हुए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
दल्लीराजहरा, 28 सितंबर। दुकान में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी भूषण कुमार साहू निवासी मेढक़ी थाना व जिला बालोद अपने बालोद स्थित अजय चश्मा एण्ड जींस कलेक्शन के नाम से रेस्ट हाउस के सामने बालोद दुकान में रात्रि करीब 8 बजे बंद कर सामने शटर में ताला लगाकर अपने घर मेढक़ी चला गया था। सुबह 9 बजे आकर दुकान को खोलने के लिए देखा तो दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ था। शटर को उठाकर अंदर जाकर देखा तो सामान एवं कपड़ा बिखरा हुआ था तथा दो अलग-अलग गल्ला में रखे नगदी रकम 2,30,000 रु. नहीं था।
थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय ने थाना बालोद एवं सायबर सेल बालोद की संयुक्त टीम तैयार की। उन्होंने घटना स्थल अजय चश्मा दुकान के आसपास से लगे सभी सी.सी. कैमरा चेक किए, जिसमे दो संदेही दिखे।
मुखबिर से सूचना मिली कि सी.सी कैमरा में दिखे गये दो संदेही मोहसिन खान एवं पुरूषोत्तम सारथी उर्फ लक्की निवासी जवाहरपारा बालोद को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अजय चश्मा दुकान एवं जींस कलेक्शन में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर नगदी और सामान जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देशन पर एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाफचंद बाफना के अनुसंसा पर दुर्ग संभाग के प्रभारी कांतिलाल बोथरा व सह प्रभारी प्रमोद जैन ने भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के लिए व्यापारी प्रकोष्ठ की तरफ से बालोद जिले लिए जयदीप गुप्ता को प्रभारी बनाया है वहीं सह प्रभारी के रूप में रमेश जैन को नियुक्त किया गया है।
जयदीप गुप्ता ने पूरे प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि भाजपा पूरे 6 सालो में इस सदस्यता अभियान को एक महापर्व के रूप मनाती है ऐसे में मुझे बालोद जिले का प्रभारी बनाया है। ऐसे बालोद जिले में हम सभी व्यापारी प्रकोष्ठ के लोग मिल कर शत-प्रतिशत सदस्य बनाएंगे साथ ही इस महापर्व में नये लोगों को भी बड़ी सख्या में सदस्य बनाने का सकल्प दिलाएंगे। जयदीप गुप्ता पहले से ही दल्ली राजहरा मंडल में वार्ड वार्ड व आस पास के गांव में सदस्यता अभियान चला रहे है।
जयदीप गुप्ता बालोद जिले के सक्रिय नेता है जमीनी रूप से कार्य करने वालों में से एक नेता है, जिन्होंने जनभागीदारी अध्यक्ष का दायित्व निभाते हुए उस वक्त से ही युवाओं की फौज तैयार करने वाले जयदीप गुप्ता ने लाफचंद बाफना, कांतिलाल बोथरा, पवन साहू, प्रमोद जैन, राकेश यादव, चेमन देशमुख व गोविंद वाधवानी का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि मुझे जो जिमेदारी दी गयी है मैं जिम्मेदारी से कार्य करूंगा ज्यादा से ज्यादा भाजपा से जोडऩे की कोशिश करूंगा।
दल्लीराजहरा नगर में हर्ष का माहौल बना हुवा है सुरेश जायसवाल, स्वाधीन जैन, विशाल मोटवानी, मनोज दुबे, महेन्द्र सिंग, आशीष लालवानी , हितेश कुमार, योगेन्द्र सिन्हा, आलोक जैन, रुचिन जैन, विकाष ओतवानी, प्रकाश साहू, साहिल स्वर्णकार, पुनीत पटेल, अर्जुन यादव, जीतू ठाकुर, अभिजीत श्रीवास्तव, वैभव तिवारी, मुकेश खस , बिट्टू कनोजिया, देव पिपरे, राहुल सिंग ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 26 सितंबर । निको माईनिंग कम्पनी गिधाली ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, क्षेत्रीय कार्यालय भिलाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर प्राप्त थीम ‘मांन्ट्रियल प्रोटोकॉल-जलवायु परिवर्तन को रोकने की कार्यवाही को आगे बढ़ाये’ पर संयंत्र के समीपस्थ ग्राम सहगांव एवं भैंसबोड़ के शासकीय हाई स्कूल में निबंध लेखन, चित्रकला, श्लोक एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के महाप्रबंधक ललित दरवलकर के कुशल नेतृत्व में किया गया।
शासकीय हाई स्कूल सहगांव में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्वी, द्वितीय स्थान तृप्ति एवं तृतीय स्थान सतीश कुमार को प्राप्त हुआ एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जरीना बानो, द्वितीय स्थान तनीषा एवं तृतीय स्थान कु. लालिमा को प्राप्त हुआ।
इसी तरह शासकीय हाई स्कूल भैंसबोड़ में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भेनु, द्वितीय स्थान यामिनी, तृतीय स्थान वर्षा को प्राप्त हुआ तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केकती, द्वितीय स्थान शिवम देवांगन, तृतीय स्थान दाऊ लाल मेश्राम को प्राप्त हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा, द्वितीय स्थान उमा, तृतीय स्थान मिथलेश को प्राप्त हुआ तथा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डॉ. सी.वी. रमन ग्रुप, द्वितीय स्थान डॉ. अब्दुल कलाम ग्रुप, तृतीय स्थान श्रीनिवास रामानुजन ग्रुप को प्राप्त हुआ। क्रमश: सभी विद्यालयों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को निको माईनिंग कम्पनी प्रबंधनक की ओर से सम्बंधित विद्यालयों में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजनक शानदार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधान पाठक सहित शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही। पूरे प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का सफल संचालन निको माईनिंग कम्पनी के महाप्रबंधक ललित दरवलकर के कुशल मार्गदर्शन में सहायक महाप्रबंधक आर.पी. देवांगन, डिस्पैच प्रबंधक शंकर लाल साहू, सहायक प्रबंधक संजय कुमार एवं सी.एस.आर. अधिकारी कुशल ठाकुर आदि ने किया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 26 सितंबर। मालगाड़ी और इंजन पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया, जिससे लोको पायलट जख्मीहो गया। घटना कल दोपहर करीब 2 के आस-पास की बताई जा रही है। लोको पायलट का नाम थानेश्वर देशमुख दल्ली राजहरा का निवासी है।
पायलट ने बताया कि कुसुमकसा के पास स्टार्टर और एडवांस स्टार्टर सिग्नल के बीच में अज्ञात लोगों द्वारा ताबड़तोड़ पत्थरों से मालगाड़ी और इंजन पर पथराव किया गया, जिसके कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। मामले में आरपीएफ थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रकाश ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से ट्रेनों एवं पटरियों पर हो रहे हमले निश्चित ही किसी सुनियोजित साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस को चाहिए कि वो पटरियों के किनारों पर रह रही अवैध बस्तियों पर कड़ी नजर रखे, जिससे कि असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके।
वंदे भारत में हुए पथराव के बाद रेलवे विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि कुछ बंजारे किस्म के लोग उस क्षेत्र में रहते हैं, जिनके द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। घटना की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 26 सितंबर। नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड 11 के नाले पर पुलिया निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों के लिए दुर्घटना और जोखिम भरा परेशानी का सबब बन चुका है। क्षेत्र की 2 युवतियां अधूरे निर्माणाधीन बारहमासी नाले पर पुलिया में अपनी स्कूटी में किसी कार्य को लेकर जा रही थी. तभी वे दुर्घटना का शिकार हो गईं।
इस संबंध में योगी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नपा चिखलाकसा का कहना है कि चिखलाकसा के वार्ड 11 व 13 के बीच स्थित बारहमासी नाले पर जर्जर पुलिया का कार्य को बारिश खत्म होने के बाद शुरू कराया जाएगा।
15 वर्षों से निर्माणाधीन बारहमासी नाले पर यह पुलिया एवं पहुंच मार्ग निर्माण पूर्ण नहीं होने से नागरिकों की परेशानी हो रही है। अधूरे बारामासी नाले पर पुलिया निर्माण कार्य के कारण लगातार कभी पानी भरने से तो कभी पुलिया सकरा होने से आमजनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण राहगीरों के आवागमन में बाधा होती है।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड के पूर्व पार्षद विजय डडसेना व पार्षद ललित डडसेना के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें वार्ड व मार्ग से आना-जाना करने वाले 700 लोगों ने हस्ताक्षर किया है। इस पर भी समस्या का समाधान नहीं होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का फैसला भी लिया गया था।
चूंकि उस क्षेत्र का ये एक मात्र रास्ता है जो मुख्य मार्ग को निर्मला सेक्टर से जोड़ता है। तो कम दूरी तय करने की चाह से लोग इस खतरनाक पुलिया का सहारा लेते हैं। ऐसे ही युवतियों ने स्कूटी में पुलिया पार करना चाहा पर असमर्थ रहीं और स्कूटी सहित नाले में जा गिरी तथा दोनों युवतियां चोटिल हो गई। जिन्हें वार्ड वासियो ने तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाया। जिन्हें गंभीर चोटें आई है।
स्कूल, अस्पताल व पंचायत जाने का रास्ता है, इस सडक़ से शहर व ग्रामीणों के आने-जाने का प्रमुख रास्ता है। साथ ही मुख्य मार्ग को जोड़ता है। सडक़ किनारे स्कूल, अस्पताल, नगर पंचायत कार्यालय है। लेकिन पुलिया नहीं बनने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य को अनेक बार रोक दिया गया है, जिसका खामियाजा आज 2 स्कूटी सवार युवतियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दिखा है।