छत्तीसगढ़ » दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 सितम्बर। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग और यंग इंडियन संस्था दुर्ग के मध्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर एमओयू किया गया है। इसके अन्तर्गत भारती विश्वविद्यालय परिसर में आँवला, जाम, कटहल, जामुन, नीम सहित लगभग 100 पौधों का पौधारोपण किया गया। ये सभी पौधे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायक है।
ज्ञात हो कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भारती विश्वविद्यालय लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गावों में भी पौधारोपण किया गया है।
इस अवसर पर भारती विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. आलोक भट्ट, डॉ. सुमन बालियान, डॉ. अंशु दीप खलको, डॉ. चाँदनी अफसाना, डॉ. के.सी. भगत, डॉ. जे.पी. कन्नौजे,, सपना पाण्डे, यंग इंडियन संस्था दुर्ग से पवन जैन, सरकार रूंगटा, हर्ष जैन, शिल्पा जैन, गरिमा जैन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
दुर्ग, 26 सितम्बर। सोमवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने कक्ष पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सीएसपी मणिशंकर, मोहन नगर थाना प्रभारी की मौजूदगी में शहर की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखकर व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक ली गई।
उन्होंने यातायात व्यवस्थाओं को लेकर प्रत्येक व्यपारियों के साथ चर्चा की गई तथा मार्केट क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने व्यापारियों से पार्किंग व्यवस्था को लेकर सुझाव भी मांगे। महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि व्यापारी संगठन के सुझाव से मार्केट क्षेत्र की पार्किंग, यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। त्यौहारी सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था हेतु पशु चिकित्सालय के व्यापारियों के लिए इंदिरा मार्केट, महात्मा गांधी स्कूल,शनिचरी बाजार,गवर्मेंट स्कूल के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में अधिकारी को पार्किंग के लिए फ्लेक्स बनवाने के लिए एवं पार्किंग में प्रकाश व्यवस्था करने की बात कही। बाजार क्षेत्र सहित अन्य जगहों से पशुओ को पकडऩे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हटरी बाजार में मिट्टी के दीये विक्रेताओं को लगवाने के लिए कहा गया। शहर के मुख्य स्थल इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था सुचारू बनाने पर जोर देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य व्यापारियो या ठेला चलाने वालों को हटाकर परेशान करना नही है। बाजार क्षेत्र में जगह-जगह ठेला वाले व्यापारी वर्ग अपनी दुकानों के सामने ग्राहकों के वाहन की पार्किंग व्यवस्थित ढंग से करवाये।
दुकानों के बाहर सामन नही रखे। वाहन पार्किंग सही तरीके से होने पर आवागमन में परेशानी नही होंगी। यातायात व्यवस्था में सुधार होगी। नगर निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जाएगा।पार्किंग व्यवस्था भी चिन्हित किये जायेंगे।
इस दौरान बैठक में एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,संजय कोहले,हमीद खोखर,बाजार अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव के अलावा छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स जिला उपाध्यक्ष व इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ के सचिव बहादुर अली थरानी इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप बाकलीवाल, दिलीप मारुति कुलदीप फुटकर व्यापारी संघ से रज्जब अली जमाल खान व अन्य व्यापारी गण उपस्थित थे।
भिलाई नगर, 26 सितंबर। बीएसपी टाउनशिप में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम के चलते दिन भर भारी भीड़ देखी जा रही है और इस बीच वाहन चोर गिरोह भी क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हो गया है नतीजतन वाहन चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। कल ही बाइक खड़ी कर गणेश पंडाल दर्शन को गए एक युवक और जुबली पार्क में बर्थडे पार्टी कर बाहर आए युवक की मोटर सायकल दिनदहाड़े चोरी कर ली गयी है। भिलाई भट्टी और कोतवाली थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा चौक नेवई निवासी देवेन्द्र कुमार साहू अपने दोस्त सोनू साह के साथ मोटर साईकल क्रमांक सीजी 07 एएक्स 4582 से सेक्टर 1 छत्तीसगढ मीरर्स गणेश पंडाल घुमने आया था। वह रात्रि करीब पौने 10 बजे वाहन को रोड के किनारे रख कर अंदर दर्शन करने गया और दर्शन कर वापस रात्रि 11 बजे लौटने पर मोटर साईकल होण्डा ड्रीम यूगा रंग काला वहां नहीं थी। आसपास पतासाजी बाद युवक ने भट्टी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
वाहन चोरी की ही एक अन्य घटना में कैलाश नगर जामुल निवासी विजय सिले दोपहर करीबन 3 बजे अपनी वाहन हीरो पैशन प्रो क्रमांक सीजी 07 बीजी 7793 सेक्टर-6 जुबली पार्क में अपने दोस्त का बर्थडे मनाने के लिये आया हुआ था। अपनी वाहन को जुबली पार्क के गेट के सामने खड़ी कर वह पार्क के अंदर गया और 15 मिनट बाद घर जाने के लिये वापस निकला तो वाहन गायब था। भिलाई नगर थाना में युवक द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 सितम्बर। जिला पंचायत सभागार में जिला सीईओ अश्वनी देवांगन के उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत वाटर एड इंडिया दुर्ग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन दुर्ग ग्रामीण के समन्वय से खुले में शौचमुक्त स्थायित्व, भूरा जल प्रबंधन, शौचालय मरम्मतिकरण, ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन एवं स्वच्छता विषय पर विकासखण्ड धमधा, पाटन और दुर्ग के चयनित 20 ग्राम के 40 सक्रिय महिलाओं व स्व सहायता समूह के सदस्यों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को सीईओ श्री देवांगन द्वारा खुले में शौचमुक्त अभियान को और अधिक सशक्त बनाए जाने हेतु अलग-अलग तरह से प्रयास करने पर विचार करने हेतु कहा गया।
कचरा कलेक्शन हेतु अतिरिक्त रिक्शे की भी जरूरत होने पर पंचायत को उपलब्ध करा देने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रे-वाटर के प्रबंधन हेतु सोख्ता गड्ढा निर्माण हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 सोख्ता गड्ढा दिया गया है, जिसे आवश्यकता के अनुसार इनका निर्माण करवा सकते हैं और बेहतर प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायत में मुनादी कर प्रत्येक घर के सामने सोख्ता गड्ढा बनाने हेतु प्रेरित किया। सोख्ता गड्ढा बनाने से भूजल में वृद्धि होगी और आगामी समय में पानी का संरक्षण होगा, इस पर सभी विशेष ध्यान देने की कोशिश करें।
समूह एकजुट होकर मेहनत करेंगे और ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित कर नियम लागू करवा कर बेहतर परिणाम प्राप्त कर कर सकते हैं। कचरा कलेक्शन मतदान करा सकते हैं।
प्रशिक्षण में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला सलाहकार राजेश तंडेकर, वाटर एड दुर्ग से जिला समन्वयक सौरभ कुमार द्वारा भूरा जल एवं काले जल प्रबंधन के विषय में जानकारी प्रदान की वाटर एड के सुरेश कापसे द्वारा शौच मुक्त स्थाइत्व एक प्लास्टिक मुक्त ग्राम के लिए जानकारी प्रदान की आज के प्रशिक्षण में वाटर एड दुर्ग से मनोज बनिक और हेमा देवांगन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के विकासखण्ड दुर्ग समन्वयक रविशंकर खुसरो, डामिन साहू उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 सितंबर। महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने का विधेयक राज्यसभा और लोकसभा से पारित हो गया है।
इसकी जानकारी के बाद बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुपेला घड़ी चौक पर कल शाम एकत्रित हुईं और अध्यक्ष स्वीटी कौशिक के नेतृत्व में आतिशबाजी कर ढोल-नगाड़े के बीच मिठाइयां बांटी गई।
स्वीटी कौशिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिलाओं को नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का अवसर प्रदान किया है। इससे हम सभी महिलाएं आभारी हैं।
इस कार्यक्रम को अध्यक्ष शालिनी राजपूत की अनुशंसा पर आज किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सरिता मिश्रा, जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिजपुरिया सहित अन्य मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 सितम्बर। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश के बाद निगम प्रशासन अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने ततपरता दिखाते हुए अतिक्रमण अमले के साथ सोमवार से शुरू किए गए अभियान के तहत अवैध बैनर पोस्टर के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए सार्वजनिक स्थलों, चौक चौराहों और महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास लगी इन अवैध बैनर पोस्टरों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। जिनमें जन्मदिन, कार्यकर्ता की नियुक्ति हो अथवा राजनीतिक शख्सियत का नगर आगमन या फिर मौका जन्मदिन की खुशी का हो या फिर कोचिंग ट्यूशन क्लासेस और प्रतिष्ठानों के प्रचार प्रसार का चौराहों से लेकर गली तक सडक़ों को बैनर पोस्टर से पाट दिया जाता है।
गांधी चौक के खंबों के अलावा गौरवपथ डिवाइडर सहित आसपास के पास,जेल तिराहा, विवेकानद भवन, मालवीय नगर,पोलिटेनिक कालेज से लेकर साइंस कॉलेज के आस पास सहित अन्य जगहों से नगर निगम ने चलाया अभियान,उतारे गए अलग-अलग स्थानों से 400 बैनर पोस्टर,शहर की मुख्य सडक़ो और चौराहों पर लगे अवैध बैनर/पोस्टर शहर की सुंदरता को बिगाड़ रहे है।
जगह-जगह खंबों में अवैध तरीके से बैनर/पोस्टर लगाए जा रहें है। मुख्य सडक़ मार्ग पर लगे बैनर,पोस्टर और फ्लेक्स से दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है। शहर के मुख्य सडक़ो,गली चौक चौराहों पर लगे रहे है। जो कि वाहन चालको को अपनी तरफ आकर्षिक करते है।कई वाहन चालक हादसे का शिविर हो जाते है। अलग अलग स्थानों से निकले गए बैनर,पोस्टर को जब्त किया गया। अवैध तरीके से लगाये गये हुए बैनर,पोस्टर के कारण शहर की सुंदरता पर प्रभाव पड़ता है। निगम क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर पूरे शहर से अवैध और बेतरतीब तरीके से लगाये गए बैनर,पोस्टर उतरवाए गये। अब पूरा शहर साफ-सुथरा नजर आ रहा है। आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के अतिक्रमण विभाग द्वारा सडक़ों में अवैध तरीके से लगाये गए बैनर,पोस्टर को उतारने की कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 सितम्बर। पुलगांव नाला नवकार परिसर स्थित श्री रामदेव बाबा दरबार में भादवा मेला के अन्तिम दिन सोमवार को दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने जहां भजनों की धुन में नाच-गाकर अपनी आस्था प्रगट की, वहीं अग्निकुंड में नारियल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने श्री रामदेव बाबा से प्रार्थना की।
यह भादवा मेला श्री रामदेव बाबा के दिव्य आशीष एवं सोहनलाल बापजी (चालीसगांव वाले) के पुण्य प्रताप से भक्तमाता शांतादेवी बापजी के सानिध्य में आयोजित किया गया था। 10 दिवसीय भादवा मेला में जम्मा जागरण व भजनों की धूम मची रही। अंतिम दिन सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का दरबार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। दरबार में भक्तमाता शांतादेवी बापजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही।
दर्शन के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, समाजसेवी अरविंद वोरा, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी, विधायक अरुण वोरा की पत्नी मंजू वोरा, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, लगूरवीर मंदिर समिति अध्यक्ष मानव सोनकर, उत्तम बरडिय़ा, सुमित वोरा, जीवनदीप समिति सदस्य राहुल शर्मा, ईशन शर्मा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी दरबार पहुंचे थे। यहां उन्होंने मत्था टेककर शहरवासियों की खुशियाली व समृद्धि के लिए कामना की।
दोपहर में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी(भंडारा) ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री रामदेव बाबा दरबार समिति के प्रमुख रमेश कुमार जैन, सुश्री पायल जैन, मनीष जैन, प्रवीण पींचा, गौरव बजाज, महावीर बाफना, बंटी पारख, नरेश भंडारी, राकेश धाड़ीवाल, संतोष छाजेड़, प्रशांत शर्मा, प्रतिभा पुरोहित, रूपल गुप्ता एवं अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में सक्रिय रहे।
पुत्री के इलाज के लिए सहायता राशि की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 सितम्बर। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न स्थानों से आवेदन लेकर कलेक्टोरेट पहुँचें लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को सुनते हुए शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 172 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्राम गाड़ाडीह निवासी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनका कच्चा मकान अत्यंत जर्जर स्थिति में है, जिसका एक हिस्सा गिर गया है। जिसका अवलोकन पटवारी एवं सरपंच द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका नाम सर्वे सूची में दर्ज है। मकान पूरा गिरने की स्थिति में है जिससे मुझे और मेरे परिवार को आवासीय परेशानियों का सामना करना होगा। इस पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
वार्ड 57 निवासी दिव्यांग ने बैट्री चलित ट्रायसायकल की मांग की। उन्होंने बताया कि गरीबी के चलते पैर के इंफेक्शन का इलाज समय पर नही होने की वजह से इंफेक्शन पूरे पैर में फैल गया, जिसके कारण पैर को कटवाना पड़ा। चलने के लिए एक बैट्री चलित ट्रायसायकल की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। ग्राम मलपुरी निवासी ने अपने दिव्यांग पुत्री के इलाज के लिए सहायता राशि की मांग की।
उन्होंने बताया कि पेंटिंग का कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूॅ। उनकी पुत्री दिव्यांग होने के साथ-साथ मनोरोगी है, जिसके कारण न ही वह उठ सकती है, बैठ सकती है और न ही खाना खा सकती है। वह पांचवी पास है। आगे की पढ़ाई करने के पहले ही उसकी तबियत खराब हो गई। दिव्यांग पेंशन जो प्राप्त होता है उससे उसकी मनोरोग की दवाई लेता हॅू। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
ग्राम मोहलाई निवासियों ने अन्य व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि कृषि भूमि में पानी निकासी के लिए बनाए गए शासकीय नाला को अन्य व्यक्ति द्वारा बंद कर दिया है एवं शासकीय भूमि में कब्जा कर कृषि भूमि से लगाकर बाउंड्री वाल बनाया जा रहा है। साथ ही बिना अनुमति के निर्माण कर विकास कार्य किया जा रहा है। नाला बंद करने से पानी निकासी बंद हो जाने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार दुर्ग को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
पोलसाय पारा वार्ड क्रमांक 27 के निवासी ने नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना की राशि प्रदाय करने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि मजदूरी कर जीवन यापन करता हूॅ। मेरी पुत्री कॉलेज में अध्ययनरत है। पुत्री की पढ़ाई हेतु नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन किया गया था। मेरी पुत्री की सन् 2022 की नौनिहाल योजना की राशि अभी तक अप्राप्त है। कलेक्टर ने सहायक श्रमायुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।इसी प्रकार प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ आरटीआई संघ एवं व्हीसल ब्लोअर द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, पट्टा प्रदान करने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त प्रदान करने, निराश्रित पेंशन राशि, मकान निर्माण कार्य करने सहायता राशि प्रदान करने, आर्थिक सहायता, वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन प्राप्त हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 सितम्बर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सीटीबी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला इकाई द्वारा तकिया पारा मुस्लिम सराय दुर्ग में निशुल्क स्वास्थ शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया और 72 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यकर्म में विशेष रूप से सीटीबी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीक चौहान, कोर कमेटी मेंबर रजा खोखर, रफीक भाटी,जावेद चौहान, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अय्यूब खान भी उपस्थित होकर सीटीबी के पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की।
शिविर में जिला अध्यक्ष आरिफ तिगाला ,संभाग अध्यक्ष नासिर खोखर , जुबेर खोखर, रिजवान चौहान, अरशद भिनसरा आसिफ गौरी, कादिर चौहान, शाहिद गोरी, अहमद चौहान, रियाज सुलडा, जावेद खोखर,साबिर गहलोत, कय्यूम चौहान,मो अख्तर खोखर, सैय्यद असरफ हुसैन, समीम कुरैशी, साबिर कुरेशी, इरशाद खान, इरफान गहलोत,जावेद तिगाला, रजा चौहान, सलीम देवदया, इमरान देवंदया, रईस पंवार, गुड्डू तिगाला, सल्लू तिगाला सहित अन्य लोगो ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।जिला अध्यक्ष आरिफ तिगाला, संभाग अध्यक्ष नासिर खोखर और ने बताया की हजरत पैगंबर मोहम्मद स.अ.व. का जो इंसानियत का पैगाम है लोगो कि मदद करो। उसी संदेश के तहत हमको आगे भी कार्य करना है , सीटीबी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ पूरे प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के लिए कार्य कर रही है, जिससे कई लोगों की सहायता हो रही।
विद्यार्थियों ने ‘भिलाई मांगे पीजीआई’ लगाई जन चौपाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 सितंबर। सेक्टर-9 हॉस्पिटल का उन्नयन स्नातकोत्तर चिकित्सीय महाविद्यालय (पीजीआई) के रूप करने की मांग अब जोर पकडऩे लगी है। भिलाई विकास मंच और हिंदू युवा मंच ने संयुक्त रूप से जन चौपाल का आयोजन कर इस मुद्दे पर जमकर चर्चा करवाई है। चौपाल में पहुंचे स्टूडेंट्स और प्रबुद्ध नागरिकों की संख्या देख तय हो चुका है कि यह मांग जल्द नतीजे तक पहुंचेगी।
ज्ञात हो कि भिलाई मांगे पीजीआई जन चौपाल में बड़ी संख्या में एकत्रित विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं के प्रमुख और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने इस मांग का समर्थन किया है। वक्ताओं ने सेक्टर-9 अस्पताल की वर्तमान दुर्दशा को रेखांकित करते हुए कहा कि इसकी वजह से न केवल दुर्ग-भिलाई बल्कि पूरे अंचल के नागरिकों को विश्वसनीय और रियायती चिकित्सा सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है जो कि चिंतनीय है। जन चौपाल में सेक्टर-9 हास्पिटल के स्नातकोत्तर चिकित्सीय महाविद्यालय के रूप में विकसित होने के फायदे भी लोगों को बताए गए।
दुर्ग जिला आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जय तिवारी ने कहा- यदि सेक्टर-9 अस्पताल को पीजीआई के रूप में विकसित किया जाता है तो भिलाई अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा व्यवस्था के लिए पूरे देश में जाना जाएगा। पूर्व में कई मील का पत्थर तय कर चुके सेक्टर-9 अस्पताल का पुन: स्वर्णिम दौर लौट आएगा। बीएसपी के पूर्व उप महाप्रबंधक गुरदीप सिंह सेंगर ने पहले सेक्टर-9 अस्पताल के इतिहास पर प्रकाश डाला। अस्पताल का उन्नयन पीजीआई के रूप में होने पर चिकित्सा क्षेत्र में होने वाले व्यापक बदलाव और अंचल वासियों को मिलने वाले लाभ के बारे में भी अपने विचार रखे।
भिलाई विकास मंच के संयोजक नितेष मिश्रा ने कहा कि इससे पूरे प्रदेश को सस्ती और अच्छी चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा, साथ ही प्रदेश के मेडिकल स्नातक छात्रों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए अन्य प्रदेशों की ओर ताकना नहीं पड़ेगा। आभार प्रदर्शन युवा मंच के अमित पुरोहित ने किया। इस अवसर पर पार्षद अरुण सिंह, हिंदू युवा मंच गोविंद राज नायडू, बीएसपी के पूर्व उप महाप्रबंधक बीएल शराफ, सुरेंद्र जैन, सखी संगवारी मंच की भावना दिवाकर आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 सितम्बर। गुरुवार 28 सितंबर को सुबह 8 बजे ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारीज, अरुण वोरा कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, भ्राता राजेंद्र साहू अध्यक्ष जिला नागरिक सहकारी बैंक, भ्राता चतुर्भुज राठी अमर बिल्डर भ्राता अंशुल जैन, भ्राता प्रभात पडियार, ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी क्षेत्रीय निर्देशिका इंदौर जोन ब्रह्माकुमारी उषा दीदी संचालिका ब्रह्माकुमारी उज्जैन ब्रह्माकुमारी आशा दीदी संचालिका ब्रह्माकुमारी भिलाई के पावन सानिध्य में होने जा रहा है।
एक नजर ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी के विषय में जयंती दीदी महिलाओं द्वारा संचालित दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारीज की अतिरिक्त प्रशासनिक प्रमुख हैं। वह एक आध्यात्मिक शिक्षिका, बहुचर्चित अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक वक्ता, लेखिका और आध्यात्मिक मूल्यों और सिद्धांतों द्वारा निर्देशित एक दूरदर्शी नेता हैं। जयंती दीदी पूर्वी ज्ञान और पश्चिमी शिक्षा और संस्कृति का एक अनूठा मिश्रण का प्रतीक है; अत्यंत स्पष्टता के साथ गहनतम आध्यात्मिक सत्य प्रदान करना आपकी प्रमुख विशेषता है। उनके प्रमुख भाषण विषयों में नेतृत्व, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और कल्याण , जातिय सद्भाव, अंतरधार्मिक मित्रता और वैश्विक शांति है।
इस कठिन समय में जब मानवता परिवर्तन की चुनौतियों का सामना कर रही है, उनका संदेश हममें से प्रत्येक को एक उज्जवल दुनिया की सकारात्मक दृष्टि को अपनाने के लिए आमंत्रित करता है। उनके आध्यात्मिक ज्ञान, आंतरिक शांति और उज्ज्वल प्रेम ने दुनिया भर में लाखों लोगों को अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए खुद को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया है।
एक नजर आनंद सरोवर के विषय में
छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के बघेरा में स्थित आनंद सरोवर परिसर शहर के कोलाहल और भीड़ से दूर बहुत ही मनोरम और अनूठा दर्शनीय स्थल है। यहां आने से ही मन को सुकून पर दिल को आराम महसूस होता है। यहां पर 2000 से अधिक लोगों के बैठने के लिए विशाल ऑडिटोरियम व मेडिटेशन (ध्यान) कक्ष सभा कक्ष आदि बने हुए है।
देश में पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को सपने को साकार करने वाला राजनीतिक युग जारी-जितेन्द्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 सितम्बर। एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता भारतीय जन संघ के संस्थापक लेखक कवि पं. दीनदयाल उपाध्याय के 107 वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चित्र पर माल्यार्पण कर एकात्म मानव दर्शन विषय पर परिचर्चा के साथ उनके कृतित्व का स्मरण किया गया।
परिचर्चा में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानवदर्शन नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे।
श्री वर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य स्वतंत्रता की पुनर्रचना के प्रयासों के लिए विशुद्ध भारतीय तत्व-दृष्टि प्रदान करना था। उन्हें जनसंघ की आर्थिक नीति का रचनाकार माना जाता है। उनका विचार था कि आर्थिक विकास का मुख्य उद्देश्य सामान्य मानव का सुख है, जिस राष्ट्र में मानव सुखी ना हो उसे राष्ट्र को आर्थिक रूप से विकसित नहीं माना जाना चाहिए। मनुष्य की परम संतुष्टि और सुख ही राष्ट्र की उन्नति का मुख्य मापदंड है, पंडित दीनदयाल ने मानव तन के साथ-साथ मां और आत्मा किस संतुष्टि को भी अहम माना। एकात्म मानवदर्शन में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के आधार पर मनुष्य जीवन और राष्ट्र के विकास की बात कही गई है। भारतीय परिवेश के आधार पर राष्ट्र के विकास के लिए एकात्म मानव दर्शन के महत्व को समझते हुए ही वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार काम कर रही है।
आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, के.एस. चौहान, विनायक नातू, अल्का बाघमार, शिव चंद्राकर, दिव्या कलिहारी, जयश्री राजपूत, अजय तिवारी, मनोज अग्रवाल, शिवेंद्र परिहार, गोवर्धन जायसवाल, चुतुरभुज राठी, मदन वाढ़ई, विजय ताम्रकार, मनोज सोनी, नीलेश अग्रवाल, जितेंद्र राजपूत, महेन्द्र लोढ़ा, पप्पू त्रिपाठी, अमर भोई, मुकेश बेलचंदन, महेश सार्वा, प्रिया ठावरे, सीमा मिश्रा, संजय, राहुल देवांगन, डोमेश साहू सहित अनेको कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दुर्ग, 26 सितम्बर। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने दुर्ग जिले हेतु केलेण्डर वर्ष 2023 के लिए 13 नवम्बर 2023 दिन सोमवार को गोवर्धन पूजा पर्व हेतु घोषित अवकाश को संशोधित करते हुए उसके स्थान पर 15 नवम्बर दिन बुधवार को भाई-दूज पर्व के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट-1881 के अंतर्गत 13 नवम्बर 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
भिलाई नगर, 26 सितंबर। सुपेला थानांतर्गत प्रथम बटालियन वाई शेप ब्रिज पर बोरी में लेकर अवैध शराब बेच रही 35 वर्षीय महिला को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी महिला से 25 पौवा देशी शराब जब्त की है। सुपेला पुलिस ने बताया कि आरोपी रानी कौशल निवासी तितुरडीह कैलाश नगर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दुर्ग, 26 सितम्बर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 29 सितम्बर को समय प्रात: 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में नियोजक यशोदा नंन्दन चिल्ड्रन हॉस्पीटल दुर्ग, एलआईसी ऑफ इंडिया सिविक सेंटर भिलाई, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कॉम लिमिटेड, एलआईसी रिसाली भिलाई एवं एलआईसी स्मृति नगर भिलाई के लिए 215 पद रिक्त हैं।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बेरोजगारी भत्ता आवेदन की कॉपी एवं समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट केम्प/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 सितम्बर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा विधायक ताम्रध्वज साहू की कार्यशैली व कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया।
प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास पर जाकर धर्मेन्द्र बंजारे ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया इनके साथ अश्वनी साहू,निलेश साहू, भूपेंद्र साहू डोमेंद्र चंद्राकार, संजय बंजारे, धनजय कुर्रे,संजय देशमुख, रितेश यादव , जसवंत, खिलेश कौशिक,दीपक सहित अन्य लोग कांग्रेस पार्टी प्रवेश हुए।
जोगी कांग्रेस को दिया झटका
जोगी कांग्रेस को झटका देने में यहां कांग्रेस पार्टी कामयाब हुई है। चुनाव से पहले इस तरह कई नेता एक दूसरे के पार्टी में शामिल होंगे यह तय है। इस बीच जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के रितिनिति व विकास आम जनता को बहोत प्रभावित कर रहा है इसी के चलते कांग्रेस पार्टी अन्य पार्टी में सेंध लगाने में सफल रहे हैं।
इस मौके पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी का कांग्रेस कार्यकर्ताओ का गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख,अध्यक्ष केस कला बोर्ड नदकुमार सेन,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, अध्यक्ष सहकरिता प्रकोष्ठ रिवेंद्र यादव, मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चंद्राकार,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप चंद्राकार, चांद खान, विधायक प्रतिनिधी डा पिलेश्वर साहू ,आयूब खान,विनोद गुप्ता,मोंटू तिवारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर मंत्री साहू ने सभी को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और कांग्रेस का गमछा भेंट कर स्वागत किया और सभी को मिठाई खिलाकर सभी का मुहं मीठा कराया गया मंत्री श्री साहू ने कहा कि आप सभी का कांग्रेस परिवार में आप सभी का स्वागत है आप सभी के जुडऩे से समाजिक शक्ति एवं छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने हेतु नए विचार कांग्रेस पार्टी को नई मजबूती प्रदान करेगी।
पूरी टीम के साथ किया कांग्रेस में प्रवेश
धर्मेन्द्र बंजारे ने पूरी टीम के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश की है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस पार्टी ने उसका स्वागत किया है। पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली है, उस दिशा में काम किया जा रहा है।
उम्मीद है कि इस तरह से सबसे पुरानी और विश्वसनीय पार्टी कांग्रेस में लोगों के आने का सिलसिला जारी रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 सितम्बर। दुर्ग जिले के खेल गांव के नाम से विख्यात खेल गांव पुरई के फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी की नन्ही तैराक तनुश्री कोसरे तैराकी के क्षेत्र में वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर हो रही है। वह प्रतिदिन 7 से 8 घंटे गांव के ही तालाब में तैरकर कोच ओम कुमार ओझा, ईश्वर ओझा, निशा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
तैराकी एवं वल्र्ड रिकॉर्ड हासिल करने का जुनून इस तरह कायम है कि बिना कोच के भी घर से निकलकर पहुंच जाती है तालाब एवं घंटों तैराकी करते रहती है। तनुश्री के तैराकी का जुनून एवं जज्बा देखते बनता है, निश्चित रूप से यह नन्हीं तैराक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाएगी।
तनुश्री के पिता राजेंद्र कोसरे एवं माता लक्ष्मी कोसरे भी अपनी बेटी का पूरा सहयोग एवं हौसला अफजाई करते हैं। फ्लोटिंग विंग्स के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताए कि यह रिकॉर्ड 10 वर्ष से कम उम्र का है, और तनुश्री अभी सिर्फ 9 साल की है, तो हमारे लिए बहुत गर्व की विषय है, साथ ही ग्रामवासी भी उसके तैराकी की सराहना करते हैं।
पांचवी कक्षा में पढ़ रही 9 वर्षीय तनुश्री की तैराकी अदभुत है। खाना पीना त्यागकर घंटों जलपरी की तरह तालाब में तैरते रहती है। तनुश्री का यह जुनून एवं जज्बा फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी को एक और वल्र्ड रिकार्ड से गौरवान्वित करेगा।
ज्ञात हो कि खेलगांव पुरई के फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी के ईश्वर ओझा एवं चंद्रकला ओझा वल्र्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं तथा कोच ओम कुमार ओझा को भी सबसे कम उम्र के कोच होने का गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड का खिताब मिल चुका है।
संरक्षक - हर्ष साहू, केशव बंटी हरमुख, विकास जयसवाल, प्रमोद जैन, उमा रिगरी ने अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम का बड़ा बयान
कहा- इस बार सर्व आदिवासी समाज उतरेगा चुनावी रण में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 सितंबर। आज गोंडवाना समाज के कार्यक्रम में दुर्ग पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने दावा किया है कि पिछले चुनाव में सर्व आदिवासी समाज ने कांग्रेस को समर्थन दिया था, तभी बस्तर की सीटों के दम पर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। इस बार आदिवासी समाज खुद चुनावी भागीदारी में है तो दो सांडों की लड़ाई में जनता इस बार नये दरवाजे जरूर चुनेगी।
श्री नेताम ने कहा कि पहली बार आदिवासी समाज की समस्याओं को आधार बना कर सर्व आदिवासी समाज को चुनाव में उतार रहे हैं। हमारे संवैधानिक अधिकार खतरे में हैं, हमारे लिए बने कानून की खिलाफत कर रहे हैं। लंबे समय से आदिवासियों की 23 सूत्रीय मांग पर न तो पहले की भाजपा सरकार ने और न ही अब की कांग्रेस सरकार ने विचार किया है।
आगे कहा कि कांग्रेसी या तो भूल गए हैं या फिर जानबूझकर बिसराना चाहते हैं कि पिछली बार सर्व आदिवासी समाज ने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन किया था और तब कांग्रेस को समर्थन करने की स्थिति में आदिवासी बाहुल्य बस्तर सहित छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विजयी हुई थी। इस बार न कांग्रेस और न भाजपा, सर्व आदिवासी समाज खुद चुनावी मैदान में है।
चपेट में आई महिला अस्पताल में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 सितंबर। नंदिनी रोड पावर हाउस भिलाई में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में कल शाम आग लग गई। आग लगने से वहां रखी बैटरी में ब्लास्ट हो गया और मौके पर काम कर रही एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। महिला को भर्ती कराया गया है। छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छावनी पुलिस के मुताबिक रविवार शाम उन्हें सूचना मिली कि नंदिनी रोड में स्थित प्रीत हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे पहले की पुलिस वहां पहुंचती, आग की चपेट में आने से एक-एक कर वहां रखी 5 बैटरी ब्लास्ट हो गईं।
बार-बार फोन करने के बाद भी जब फायर ब्रिगेड की टीम वहां नहीं पहुंची तो आसपास मौजूद लोगों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद जब वहां एक-एक करके बैटरी ब्लास्ट होने लगी, तो उससे आग और भडक़ गई। इससे वहां काम करने वाले कर्मी भागने लगे और खुर्सीपार निवासी सुभद्रा झुलस जाने भाग नहीं सकी। वो अपनी जान बचाने के लिए बाथरूम में घुस गई।
जब व्यापारियों और आम लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया तो उसके बाद महिला को बाथरूम से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया। महिला का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
छावनी पुलिस आग का कारण जानने के लिए जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।
दुकान संचालक ने बताया कि दुकान के ऊपरी फ्लोर में शाम को अचानक धुंआ निकलता हुआ कुछ लोगों ने देखा। जब तक वो लोग ऊपर जाकर देखते ऊपर से बैट्री ब्लास्ट की आवाज आई और कर्मचारी भागने लगे।
अभनपुर, 25 सितंबर। भाजपा महिला मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण जिला महामंत्री चेतना गुप्ता ने संसद में नारी शक्ति वंदन विधेयक व महिला आरक्षण बिल को महिला सशक्तकरण की दिशा में अभूतपूर्व कदम बताया है।
इसे दोनों सदनों में पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। यह विधेयक पास करवाकर मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सपनों को साकार किया है।
उन्होंने कहा है कि महिला आरक्षण बिल पास हो जाने से लोकसभा एवं विधानसभा में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जो भारत देश के इतिहास में महिला सशक्तीकरण व लिंग आधारित समानता की दिशा में केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा शासन का क्रांतिकारी कदम है। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी के भागीरथ प्रयासों को जाता है। अपने बयान में भाजपा नेत्री चेतना ने कहा है कि पीएम मोदी सदैव ही महिलाओं के अधिकार, अस्मिता एवं आत्मनिर्भरता के पक्षधर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 25 सितंबर। ज्ञान भारती शिक्षण समिति अभनपुर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर के संचालक मंडल के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी निर्वाचित हुए। संरक्षक अशोक बजाज, अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष जगजीत गांधी, उपाध्यक्ष चेतन गुप्ता, सचिव प्रदीप शर्मा, सहसचिव सुधीर लेकुरवाले, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल।
संस्थान की ओर से निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण राव मगर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी घनश्याम साहू की उपस्थिति में निर्वाचन की कार्रवाई संपन्न की गई।
निर्वाचन उपरांत अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि जन सहयोग से स्कूल भवन का कायाकल्प किया जाएगा ,बाल वाटिका से लेकर कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण एवं उच्च शैक्षणिक स्तर विद्यार्थियों को प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 24 सितंबर। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा रायपुर स्थित एक निजी होटल में 23-24 सितंबर को दो दिवसीय सातवें प्रातीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, अध्यक्षता कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए साहित्यकारों द्वारा स्वलिखित पुस्तकों का विमोचन किया गया।
दुर्ग जिला निवासी बद्रीप्रसाद पारकर सेवानिवृत्त शिक्षक भिलाई इस्पात संयंत्र, समाजसेवी, कृषक द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘बिसरे दिन के सुरता’’ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
पुस्तक विमोचन पर बधाई देने वालों में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दीनदयाल साहूजी, मुनीलाल निषाद, प्रदीप पारकर, शैलेन्द्र पारकर, प्रकाश निषाद, जगतराम निषाद एवं रामेश्वर निषाद रायपुर आदि हैं।
दुर्ग, 25 सितम्बर। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र अंतर्गत चल रहें निर्माण कार्य अप्रारंभ कार्य,सहित सभी कार्यो की समीक्षा की।
आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि समस्त स्वीकृति कार्य प्रारंभ कर निर्माण कार्यो को आचार सहिंता के पहले पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के कार्यो को गम्भीरता से लेते हुए फील्ड में रहकर कार्य को पूरा करते रहे। निर्माण कार्यो में तेजी लाये समय-सीमा में कार्य को पूर्ण कराये तथा निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
घंटों चली मैराथन बैठक आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में चल रहें कार्य का जोनवार समीक्षा करते हुए कहाँ जो अभी नये वर्क आर्डर हुआ है उसको शीघ्र शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम रोड में सडक़ चौड़ीकरण कार्य,गौरवपथ निर्माण कार्य, गंजपारा मंच निर्माण, शेड, सीमेंटीकरण सडक़, सडक़ों का डामरीकरण, पेयजल हेतु राईजिंग पाईपलाईन बिछाने का कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण आदि कार्यों का जोनवार एवं वार्डवार समीक्षा कर कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी मांगी और बचे हुए कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता जितेंद्र समैया,भवन अधिकारी प्रकाशचंद्र थवानी,वीपी मिश्रा,आरके पालिया सहित सहायक एवं उप अभियंता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 सितंबर। सेल की इकाई भिलाई स्टील प्लांट की चिकित्सा व्यवस्था में जल्द सुधार होने के संकेत मिले हैं। आपको बता दें कि चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 भिलाई में जल्द ही नए चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। सेल और बीएसपी मैनेजमेंट ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।
बीएसपी से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसपी कर्मियों को उनके मुख्य अस्पताल सेक्टर 9 में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की कमी से परेशान होना पड़ रहा था। इसलिए यहां नए चिकित्सकों की भर्ती के लिए काफी दिनों से जद्दोजहद चल रही थी। बीएसपी के कारपोरेट ऑफिस में इसके लिए मांग पत्र भी भेजा गया था। इसके बाद वहां से 50 नए डॉक्टरों की भर्ती के लिए मंजूरी मिल गई है। जल्द ही नियुक्ति के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब हो कि बीएसपी ने कारपोरेट कार्यालय को जितने डॉक्टरों की भर्ती के लिए डिमांड लेटर दिया था फिलहाल वहां से सिर्फ आधे के लिए ही मंजूरी मिली है। बीएसपी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल के साथ ही सेक्टर के अन्य अस्पताल और माइंस एरिया के अस्पतालों में भी इसी स्वीकृति के तहत डॉक्टरों को नियुक्त करना है इसलिए उन्होंने अभी और डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की है।
बताया जा रहा है कि अभी सिर्फ 11 डॉक्टरों की स्थाई नियुक्ति के लिए ही मंजूरी मिली है तथा शेष नियुक्तियां वो संविदा आधार पर की जाएंगी। सेल से केवल 7 विशेषज्ञ और 4 चिकित्सा अधिकारियों की ही स्थाई नियुक्ति की अनुमति दी गई है। इसके अलावा बीएसपी ने ठेका श्रमिकों के दुर्घटना बीमा को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। यहां जल्द ही इन श्रमिकों के लिए 10 लाख रुपए तक की दुर्घटना बीमा योजना शुरू होने जा रही है। इस साल पहली बार ठेकेदार द्वारा बीमा की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद ठेका लेते समय ठेकेदार बीमा की राशि को जोडक़र टेंडर डालेगा। बीमा का कवरेज ठेका श्रमिक और सुपरवाइजर दोनों को मिलेगा।
पौने 3 लाख शासकीय कैरोसिन बिक्री की रकम भी गई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 सितंबर। स्मृति नगर चौकी अंतर्गत चंद्रनगर निवासी महिला अपनी बेटी के साथ घर में ताला लगा रविवार को दुर्ग गई और शाम को लौटने पर उनके घर के मेन गेट पर लगा ताला सही सलामत था, लेकिन घर के भीतर और आलमारी तथा लाकर के सारे ताले टूटे मिले। दिनदहाड़े चंद्रनगर सडक़ 19 के पास स्थित राजपूत परिवार के मकान में अज्ञात चोर भीतर घुसे और लगभग 4 लाख कैश लेकर निकल भागे हैं। पीडि़त परिवार ने बताया कि चोरी हुए रुपयों में लगभग पौने 3 लाख शासकीय मिट्टी तेल बिक्री की रकम है, जो राजकीय कोष में जमा होनी थी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंद्र नगर कोहका निवासी सोहन सिंह राजपूत (53 वर्ष) पेशे से टैंकर चालक है। उनकी बेटी तीज त्यौहार होने से मायके आई हुई हैं और सोहन सिंह सुबह साढ़े 5 बजे टैंकर सीजी 07 सी-3236 से शासकीय मिट्टी तेल छोडऩे बेमेतरा गए हुए थे। केरोसिन छोडऩे के बाद वो जामुल पहुंचे थे, तभी उनकी पत्नी सुशीला ने फोन कर बताया कि वो अपनी बेटी के साथ रविवार सुबह 10.30 बजे दुर्ग गयी थीं। शाम 6.30 बजे वापस घर आकर देखी तो बाहर मेन गेट का ताला लगा हुआ था, जिसे खोल कर वो अंदर गयीं तो मेन कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
अंदर जाकर देखी तो अलमारी व लाकर भी टूटा हुआ था। लाकर में रखे शासकीय केरोसिन बिक्री की रकम 2 लाख 68 हजार 290 रूपये एवं निजी रकम लगभग सवा लाख रूपये चोरी हो गए थे। स्मृति नगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 और 454 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।