उतई, 9 जनवरी। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में 3 एवं 4 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढक़र एक झांकी मंडली ने अपने प्रस्तुति दिखाई एवं दर्शक दीर्घा का झांकी के माध्यम से मंत्र मुग्ध कर दिया।
शनिवार को शाम 6 बजे राजेश सिन्हा जस सम्राट एवं भवानी नायक के द्वारा माता रानी की संध्या कालीन आरती प्रस्तुति की गई एवं रविवार को शाम 6 बजे हेमंत साहू भजन गायक एवं जस गायक द्वारा माता रानी की आरती संपन्न किया गया। आरती पर महिलाओं ने अपने अपने घरों से थाल पर दीपक सजाकर लाए एवं माता रानी की आरती पर सशमिल हुए। जिससे पंडाल दीपक से जगमगा उठे एवं माता रानी की जयकारे पूरा धनोरा गूंज उठा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांव के गणमान्य नागरिक लुलेशवरी बंजारे सरपंच , संगीता सपरे उपसरपंच , कौशिल्या सेन पंच चंद्रशेखर बंजारेज़ पूर्व जनपद अध्यक्ष वासुदेव सपरेज़ पुर्व उपसरपंच राजेन्द्र त्यागी रायपुर से तारा सिंह चौहान रचनाकार , सुरेश ठाकुर अंतरराष्ट्रीय सूफी भजन गायक सरदार हरचरण सिंह आनंद एवं उनके साथी एवं क्रांति सेना के पदाधिकारियों गण उपस्थित रहे दरबार के भक्तों द्वारा इन सभी अतिथियों का गुलाल बेंच एवं श्री फल के द्वारा सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी शैलेष साहू का भी आगमन हुआ जिसका भी स्वागत किया गया।
दो दिन तक निरंतर चलने वाले इस कार्यक्रम में मंच को पीरो कर रखने वाले एवं हसा गुदगुदा कर अपने सुमधुर वाणी के जादू बिखेरने वाले डोरे दास भोले एवं तरुण साहू इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा ।
ग्राम धनोरा के समस्त ग्रामवासी एवं दरबार में आने वाले समस्त भक्त गण जिसने अपना तन मन धन देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे।
दरबार के लक्ष्मण बाबा , विनोद साहू , राजू यादव, मनसुखा साहू, मनोज पटेल, गुलाब साहू, योगेश साहू ,दिनेश साहू ,बाबूलाल साहू, ललित साहू, जीवराखन ठेकेदार, दिनेश यादव, रामु यादव ,ओमकार साहू ,टीकम ,गुमान साहू ,मारियल साहू ,वासुदेव, चेतन साहू ,तोमन गजपाल, डॉ. धनेशवर साहू ,रोहित,ललिता यादव, सुनीता साहू ,मितानिन कौशिलया सेन ,रुखमणि साहू, पार्वती मंडलिन, प्रभा साहू ,देवश्री ,अंजु देवांगन, संगीता सपरे ,गीता देवांगन ,मंजू साहू, पुष्पा देवांगन, टिकेशवरी साहू ,हितेश पटेल, लक्ष्मी साहू ,देवकी साहू, दुर्गा साहू इन सभी ने अपनी सेवा दी यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंन्द्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी