छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 अक्टूबर। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार एक हाथी खेत खार को विचरण करते हुए कक्ष क्रमांक 70 चंदली डोंगरी में चला गया है। गांव में किया हाई अलर्ट जिसमें ग्राम पचपेड़ी, बोडरा बांधा, नागझर,अलर्ट ग्राम तुईयामुरा, पोंड, बरेठीन कोना, कुकदा संभवता आज रात्रि में गरियाबंद जिला से पैरी नदी पार कर धमतरी जिला में प्रवेश कर सकता हैं।
अलर्ट ग्राम जलकुंभी, हथबंद, रेंगाडीही है। वहीं विभागीय टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं।
गरियाबंद, 5 अक्टूबर। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम विशाल महाराणा ने बताया कि तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने कमला ठाकुर एवं उनके पुत्र योगेश सिंह ठाकुर अनाधिकृत रूप से 2 अक्टूबर से अनशन पर बैठे हैं।
उन्होंने बताया कि कमला ठाकुर की मांग है कि उनकी बहू मीना सिंह ठाकुर व उनके नाती रूद्राक्ष सिंह ठाकुर को फिगेंश्वर स्थित मकान से बेदखल किया जाये। यह मामला मुख्यत: पारिवारिक विवाद एवं पारिवारिक हिंसा से संबंधित है। न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम द्वारा पारित आदेश अनुसार मकान का ताला खुलवाकर कब्जा कमला ठाकुर को दिलाने का आदेश पारित हुआ था। राजस्व विभाग द्वारा मकान का ताला खुलवाकर आवेदिका कमला ठाकुर को तीन कक्षों का कब्जा दिया गया। व्यवहारिक व्यवस्था मानसून समय होने के कारण आवेदिका की बहु मीना सिंह ठाकुर को मकान के एक कक्ष में रहने दिया गया। वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम के आदेश पर उच्च न्यायालय बिलासपुर का स्थगन है। इसके अतिरिक्त आयुक्त, संभाग रायपुर एवं व्यवहार न्यायालय राजिम में भी इसी प्रकृति के वाद विचारणीय है। चूंकि प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में प्रचलित है। इसलिए राजस्व विभाग द्वारा अहस्तक्षेपित है।
राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा महिला का स्वास्थ्य परीक्षण तीन बार कराया जा चुका है और अनशन से हटने की कई बार सलाह दी जा चुकी है। उक्त प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन होने के कारण प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। आवेदिका कमला ठाकुर प्रशासन पर अनुचित दबाब बनाने के लिए अनशन पर बैठी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 अक्टूबर। नगरी क्षेत्र अंतर्गत माध्यमिक शाला बिलभद्दर में पोषण वाटिका बनाया गया है। यह वाटिका प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के माध्यम से स्कूल में प्रधान पाठक चंद्रहास सांडिल्य, सहायक शिक्षिका सावित्री साहू, लक्ष्मी पटेल और वंदना गजपाल एवं बच्चों के सहयोग से तैयार किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे एवं सब्जी बीज रोपण किया गया।
बच्चों की मेहनत और टीचर्स के आर्थिक सहयोग से यह पोषण वाटिका तैयार की गई है। यह शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों के लिए नया अनुभव रहा। जमीन में काफी घास फुस होने के कारण मन में संशय था लेकिन शिक्षिकाओं और बच्चों ने हार नहीं मानी। वे अपने कामों को बेहतर बनाने के लिए जुट गए और सभी ने मिल कर सुंदर पोषण वाटिका तैयार किया। इस पोषण वाटिका में पौधे और बीज का रोपण किया गया। जहां बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का एहसास दिलाया गया। शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न होती हैं, बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश फैलता हैं। उन्होंने बच्चों को पोषण वाटिका के महत्व भी बताए तथा नियमित रूप से इन पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी स्कूल स्टाफ और बच्चों को दिया।
इस कार्यक्रम पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से एसआरजी विकास गुप्ता, पंकज पटेल, संजय सेठिया, ईश्वर सोनवानी, निलेश यादव समेत स्कूल स्टाफ व स्कूली बच्चे उपस्थित थे। बच्चों ने भी पोषण वाटिका में पौधारोपण कर सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आई. टी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह 6 अक्टूबर को 12 बजे से आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम माँ कर्मा धाम कृष्ण नगर रायपुर में रखा गया है।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन उपमुख्यमंत्री अरुण साव, अध्यक्षता पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, विशिष्ट अतिथि विधायक मोतीलाल साहू एवं साहू समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व कसडोल विधायक संदीप साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, भाटापारा विधायक इंद्र साव, धमतरी विधायक ओंकार साहू होंगे।
अन्य अतिथि गण में युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मोहन कुमारी साहू, कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू, हलधर साहू, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजीका शीलू साहू सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के स्वागतोत्सुक में प्रमुख रूप से द्वारिका साहू प्रदेश संयोजक आई. टी. प्रकोष्ठ एवं मनीष कुमार साहू प्रदेश प्रभारी महामंत्री आईटी प्रकोष्ठ, उत्तम साहू, डॉ.लीलाराम साहू, दानेश साहू, परमानंद साहू, ईश्वर साहू, हेमंत साहू, नितिन साहू उपस्थित रहेंगे।
नवापारा, 5 अक्टूबर। नगर के धार्मिक, सामाजिक जनकल्याण संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति द्वारा हरिहर स्कूल के छात्रों की बोर्ड परीक्षा की फीस दी गई। समिति द्वारा 19 छात्रों ने 13 हजार 180 रुपए की परीक्षा फीस जमा की गई। संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि हरिहर शाला की व्या. प्रशिक्षिका सोमा शर्मा द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि हरिहर शाला के होनहार 19 छात्र बोर्ड की परीक्षा फीस जमा करने में असक्षम है। समय पर फीस जमा न होने पर ये छात्र बोर्ड की परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। काबरा और सालासर समिति के सदस्यों को इस बात की जानकारी होने पर तुरंत संस्था के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू एवं कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी ने शाला पहुंचकर 19 छात्रों की 13180 रुपये परीक्षा फीस जमा करवाई। समिति के इस सहयोग के लिए शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन, प्राचार्य संध्या शर्मा, पीटीआई एसएन देवांगन, मीडिया प्रभारी सोमा शर्मा सहित शाला परिवार ने समिति को धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 अक्टूबर। शुक्रवार को प्राथमिक शाला पितईबंद रोड राजिम में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के संगठन मंत्री बलराम साहू एवं भारती साहू के द्वारा नेवता भोज का आयोजन किया गया। नेवता भोज का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार जोशी, बीआरसी सुभाष शर्मा, संकुल समन्वय धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं सामाजिक नेता रामकुमार साहू के द्वारा छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर किया गया। नेवता भोज में छात्र-छात्राओं के लिए खीर पुरी जलेबी विशेष रूप से परोसा गया एवं पंडित जी के मंत्रोपचार से छात्राओं की कन्या पूजन कर कॉपी पेन कंपास एवं पूजन सामग्री प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान अध्यापिका अंजनी यादव, खेमिन साहू, राजेंद्र सिंग पाल, सीमा ननवरे, कंचन शर्मा, उमाकांत साहू एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 अक्टूबर। मैनपुर विकास खंड भूतबेड़ा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम भीमाटिकरा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक और स्कूल भवन की कमी के चलते मजबूरी में बाहर पेड़ के नीचे पढऩे के लिए मजबूर वहीं प्रधान पाठक बाथरूम में ऑफिस का संचालन की खबर मीडिया में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करते हुए वर्तमान में संकुल समन्यवयक संकुल केन्द्र भूतबेड़ा, राजेश कुमार दौरा सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला कुचेंगा को अपने संकुल अधीन शालाओं का नियमित अकादमिक कार्य नहीं करने के कारण शासकीय प्राथमिक शाला भीमाटिकरा के स्कूल संचालन कि जो स्थिति निर्मित हुई, जो समाचारों में प्रकाशित हुई है, जिसके कारण विभाग एवं प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। दौरा का उक्त कृत्य छ. ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-1 (क) (अ.ब.स) के विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर में नियत किया जाता हैं एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अक्टूबर। क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने अपने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुए तथा लोगों के शिकायत के अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निदान करवाया।
इस दौरान ग्राम तर्री से महिला ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे थे।
ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म नहीं देने की शिकायत विधायक साहू से की। जिस पर विधायक साहू ने तुरंत सरपंच-सचिव से मोबाइल पर चर्चा कर हितग्राहियों को तत्काल फॉर्म उपलब्ध करा कर जमा लेने की निर्देश दिए।
विधायक साहू ने सभी ग्रामीण, सरपंच एवं ग्राम सचिवों से अपील की है कि सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाएं। फॉर्म जमा कर स्वीकृति हेतु आगे भेजें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस अति महत्वाकांयोजना को सभी हितग्राहियों तक हमें पहुंचना है। उन्होंने कहा कि आवास योजना के लिए गरीबी रेखा पात्रत्रा अनिवार्यता नहीं है। जिस किसी भी का कवेलू या कच्ची मकान है वह सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राही होंगे। इस अवसर पर पार्षद गण प्रसन्न शर्मा, बाबी चावला, मायाराम साहू, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, दिनेश सांखला, संजय साहू, चंद्रिका साहू, रतिराम साहू, प्रेमलाल साहू, मनीष देवांगन, अनुज राजपूत, फेकनू साहू, धीरज साहू, कैलाश तिवारी, कमलेश कहार, राजू रजक, अनुज राजपूत, अंकित मेघवानी, अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, साधना सौरज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अक्टूबर। परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर के तत्वाधान में प्रतिभावान छात्र - छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम मुख्य अतिथि परिक्षेत्र साहू समाज के संरक्षक एवं अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू शामिल हुए। कार्यक्रम में परिक्षेत्र साहू समाज के द्वारा विगत 22 वर्षों से प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन आयोजित किया जाता है। इस दौरान 157 विद्यार्थी का सम्मान किया गया। जिसमें 10वीं-12वीं के मेधावी छात्राओं का सम्मान दिया गया।इस अवसर पर विधायक जी ने विकसित भारत के सपने को साकार करने सभी छात्राओं एवं सामाजिक गणों को संबोधित किया। इस अवसर पर अभनपुर परिक्षेत्र के संरक्षक राघवेंद्र साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष भोजराम साहू, उपाध्यक्ष पवन गुरु पंच, महिला उपाध्यक्ष हेमलता साहू, सचिव टेकचंद साहू, जनपद सदस्य सूरज साहू, संतराम साहू, नगर अध्यक्ष सुखदेव साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सागर साहू एवं परिक्षेत्र के सभी पदाधिकारी सहित अन्य लोग शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 अक्टूबर। गुरुवार को राजिम विधायक निवास में छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के पदाधिकारीगण व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका बड़ी संख्या में विधायक रोहित साहू से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाकर तथा प्रत्येक स्तर पर उनका हल करवाने का प्रयास करेंगे।
विधायक ने कहा कि जब से प्रदेश में विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तब से सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उनकी मांगों पर भी सरकार जरूर ध्यान देगी। मोदी जी ने गारंटी पत्र में जिन बिंदुओं का उल्लेख किया था उन बिंदुओं का अक्षरश: पालन हमारी सरकार कर रही है और जल्द ही आप सबकी समस्याओं का निदान किया जायेगा। मांग पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया उनकी ड्यूटी अन्य विभाग के कार्यों में न लगाया जाए, विधानसभा व लोकसभा चुनाव में किए गए चुनाव कार्य का अप्राप्त मानदेय तत्काल दिलाई जाए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी एल. डब्ल्यू. ई. सर्वे में न लगाई जाए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी बीएलओ के रूप में न लगाई जाए। विधायक रोहित साहू ने सभी समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान संघ की ओर से अध्यक्ष दुलारी साहू, उपाध्यक्ष शीला तारक, सचिव मंजुला तिवारी, कोषाध्यक्ष केसर साहू सहित सभी सेक्टर अध्यक्ष व संघ के पदाधिकारी शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 अक्टूबर। राजिम के एसडीएम कार्यालय के बाहर फिंगेश्वर की रहने वाली सीनियर सिटीजन महिला आमरण अनशन पर बैठ गई है। महिला ने बताया कि वह शासकीय प्रक्रिया से परेशान हो चुकी है। एसडीएम द्वारा उनके मकान का ताला खोलकर कब्जा देने आदेश भी पारित किया गया। बावजूद साढ़े तीन महीना बीत जाने के बाद भी कब्जा नहीं मिला।
कमला ठाकुर (68) ने बताया कि वह गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वार्ड नं. 05 परशुराम पारा की रहने वाली है। महिला ने बताया कि उनके स्वामित्व के मकान में बलपूर्वक कब्जा करने के संबंध में माता-पिता एवं वरिष्ट नागरिक का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत प्रकरण प्रस्तुत करते हुए एसडीएम कार्यालय में शिकायत की थी। जिस पर एसडीएम राजिम द्वारा 14 जून 2024 को तहसीलदार को आदेशित करते हुए मकान में काबिज मीना सिंह ठाकुर से मकान का ताला खोलकर मुझे कब्जा देने आदेशित किया गया है, लेकिन लगभग 4 माह बीतने के बाद भी कब्जा नहीं मिला।
पीडि़ता ने बताया कि वह पिछले 7 माह से भटक रही है। रिश्तेदारों के घर पर रह रही है। हक के लिए राजस्व न्यायालय का सहारा भी लिया है फैसला भी कमला बाई के हक में आया हैं। मकान से कब्जा हटाने सुनवाई हुई, लेकिन इस आदेश का अब तक पालन नहीं हो पाया है।
एसडीएम के आदेश के बाद नायब तहसीलदार फिंगेश्वर मौके पर पहुंचे, लेकिन उचित कार्रवाई करने में टालमटोल कर वापस लौट आए। उन्होंने बताया कि वह शासकीय प्रक्रिया से परेशान हो चुकी है। जिम्मेदारों द्वारा यह टालमटोल किया जा रहा है। उचित न्याय नहीं मिलने के कारण वह दर-दर भटक रही है। जिसके कारण गांधी जयंती 2 अक्टूबर को 10 बजे से राजिम एसडीएम कार्यालय के सामने अपने परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ गई है। पीडि़ता ने बताया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, उनके परिवार का अनशन जारी रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 अक्टूबर। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशानुसार शासकीय राजीवलोचन स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजिम एवं पंडित रामबिशाल पांडे उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस राजिम के 112 छात्र सैनिकों ने संयुक्त रूप से नगर में अभियान चलाया गया।
सेजेस राजिम के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया कि इस संयुक्त अभियान में सीनियर डिविजन एवं सीनियर विंग के 56 तथा जूनियर डिविजन व जूनियर विंग के 56 छात्र सैनिक शालिम रहे व पूरे देश में इस महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत चल रहे।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिवस गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर सर्वप्रथम समस्त छात्र सैनिकों ने एनसीसी अधिकारी द्वय कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा एवं सेकंड ऑफिसर सागर शर्मा के मार्गदर्शन में तथा बटालियन से पहुंचे पीआई स्टाफ हवलदार दलजीत सिंग की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ लेकर संकल्प लिया।
राजिम, 3 अक्टूबर। शा. प्रा. शाला प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष जगत राम साहू ने अपने पिता स्व. बली राम एवं दादा राम दयाल साहू के सुक्ष्म सानिध्य में न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें चावल, दाल, खीर, पुरी, बड़ा, आचार, पापड़ के साथ खोया मिठाई और पितृ पक्ष की खास सब्जी तोरयी चना दाल के साथ आलू चना परोसा गया। इस पौष्टिक भोजन का शानदार आनंद सभी बच्चों ने लिया। यह आयोजन जगत राम साहू, पूर्णिमा साहू, युगल दंपति के साथ दामाद हीरा राम साहू, संस्था के प्रधान पाठक मनोहर राम साहू, देवनारायण सेन, गायत्री ध्रुव, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता गीता ध्रुव, ऊषा ध्रुव, शिव बाई, उमंग सिन्हा आदि उपस्थित थे।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई राजनेताओं को किया जाएगा आमंत्रित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा को इस बार बहुत ही जोर-शोर से मनाने का निर्णय ब्राम्हण समाज ने बुधवार को एक बैठक आयोजित कर लिया है। यह बैठक शहर के सुप्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज के लोग उपस्थित हुए।
यह जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता प्रसन्न शर्मा एवं समाज के वरिष्ठ कैलाश शुक्ला, नगर पालिका के पूर्व सभापति रमेश तिवारी ने बताया कि शरद पूर्णिमा इस बार वृहद रूप में मनाया जाएगा जिसकी तैयारी में समाज के लोग लग गए है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अभनपुर के विधायक इंद्रकुमार साहू, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा सहित कई राजनेताओं व समाज के वरिष्ठो को आमंत्रित किया जाएगा।
शरद पूर्णिमा का कार्यक्रम रायपुर रोड स्थित विप्र भवन में होगा जहां दिन भर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद का आयोजन होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन हरिभूमि के ब्यूरोचीफ समाज के वरिष्ठ श्यामकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में बनाया गया। जिसमें प्रसन्न शर्मा कै लाश शुक्ला, रमेश तिवारी, ज्ञानेश शर्मा, अजय तिवारी, सौरभ शर्मा, मनहरण शर्मा, कैलाश तिवारी, अशोक तिवारी, अनंत पुराणिक को रखा गया है।
बुधवार शाम को आयोजित यह बैठक देर रात तक चलता रहा जिसमें विशेष रूप से परमानंद मिश्रा, बृजमोहन मिश्रा, विनोद शर्मा, प्रफुल्ल दुबे, शिवकुमार तिवारी, कमलनारायण शर्मा, अजय तिवारी, चंद्रकांत मिश्रा, शिवकुमार पांडे, अशोक तिवारी, विजय शर्मा, चंद्रकांत मिश्रा, ललित पांडे, सुभाषिनी शर्मा, रेखा तिवारी, तनु मिश्रा, अनामिका तिवारी, रूचि शर्मा, रश्मि तिवारी, स्मृति शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा वर्ग एवं मातृशक्तियां मौजूद थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अक्टूबर। ग्राम पारागांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155वीं जयंती पर सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व यूथ रेडक्रॉस ने संयुक्त रुप से एक दिवसीय शिविर लगाया गया।
नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई रैली में शीशी बोतल तोड़ दो, दारु पीना छोड़ दो। बच्चे पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी ऐसे तेवर। दारु पीने के क्या शान, गली-गली में होते बदनाम। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, स्वच्छता ही सेवा हैं का संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरके रजक द्वारा गांव के गलियों में जाकर आम नागरिकों को नशा न करने हेतु जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने शराब के खिलाफ क्रांति छेडऩे से ही शांति आने की बात कही। सरपंच गिरवर रात्रे ने नशा से हो रहे सामाजिक आर्थिक पतन पर प्रकाश डाला। सभा को रोहित बांसवार, अविनाश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सचिव प्यारेलाल रात्रे, लक्ष्मीनारायण बांसवार, तोरण लाल साहू, विकास साहू, ठाकुर राम साहू, गोपी निषाद, पोखन ठाकुर, रेखचंद साहू, रोहित साहू ने हिस्सा लिया।
टोपी पहनकर शामिल हुए शिक्षक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 अक्टूबर। संविलियन के बाद फिर शिक्षकों के सबसे बड़े आंदोलन का आगाज हुआ है, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राजधानी रायपुर में शिक्षकों ने अपनी ताकत दिखायी।
जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत के नेतृत्व में तूता रायपुर में धरना प्रदर्शन कर सत्याग्रह पदयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने नारेबाजी करके सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। गांधी के भेष में शिक्षक एल बी को सामने बैठाकर सरकार को यह संदेश दिया कि हम अपनी मांगों को लेकर संघर्ष के लिए तैयार है।
टोपी में पुरानी पेंशन, पूर्ण पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, लंबित डीए लिखकर जोरदार नारेबाजी करते हुए मोदी की गारंटी शिक्षकों के लिए तत्काल लागू करने की मांग की।
मोदी की गारंटी में शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान देने व मंहगाई भत्ता देय तिथि से देने का उल्लेख है उसकी धरना प्रदर्शन में खूब चर्चा रही, मोदी की गारंटी लागू कराने नारेबाजी किया गया।
धरना प्रदर्शन व सत्याग्रह पदयात्रा में प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, सुधीर प्रधान, वाजिद खान, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, मनोज सनाढ्य, शैलेंद्र पारीक, बसंत कौशिक सहित हजारों एलबी शिक्षक शामिल थे।
जिन मांगों को लेकर सत्याग्रह पदयात्रा कर ज्ञापन सौंपा उसमें मोदीजी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया जाए। समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जाए। पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाए।
उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक डब्ल्यूए/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय 28 फरवरी 2024 के तहत सभी पात्र एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जाए। शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा एवं सम्पूर्णता अभियान का जिला स्तरीय समापन बुधवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू की उपस्थिति संपन्न में हुआ।
इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने आम नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए इस अभियान में अपनी शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू सहित जिले के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिक मौजूद थे।
इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया था। उन्होंने हर घर, हर गली हर मोहल्ले को स्वच्छ बनाए का सपना देखा था और देशवासियों से भी इसका आव्हान किया था।
इसके लिए वे स्वयं झाडू लेकर सडक़ में उतरे। लोगों को प्रेरित किया। मोदी जी के इस देशव्यापी अभियान को लेकर लोगों को लगता था कि ये संकल्प कैसे पूरा होगा। लेकिन आज हम गर्व के साथ कह सकते है कि नरेंद्र मोदी ने देश में जो स्वच्छता की अलख जगाई जो प्रयास किया आज उनकी सोच और संकल्प पूरा होते दिख रहा है।
घर-घर लोग स्वच्छता के लिए जागरूक हो रहे हैं और इसमें सहभागी भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हर घर स्वच्छ होगा, हर गली मोहल्ला स्वच्छ होगा तब यह देश भी स्वस्थ होगा।
कैम्प में स्वास्थ्य परीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर गरियाबंद के वन विभाग ऑक्सन हॉल में वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलेभर से लगभग 500 वृद्धजन शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल वृद्धजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही वृद्धजनों को वाकिंग स्टिक, सहायक उपकरण श्रवण यंत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम में वृद्धजनों द्वारा संचालित कोपरा के प्रभात भजन मंडली के सदस्यों ने शामिल होकर भक्तिमय भजन की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन विभोर कर दिया। कार्यक्रम में नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन एवं जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने शामिल होकर बुजुर्गों का सम्मान एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति फिरतुराम कंवर, जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, प्रेरक संस्था राजिम के अध्यक्ष रामगुलाल सिन्हा, सहित समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डी.पी. ठाकुर, जनपद पंचायत गरियाबंद सीईओ अमजद जाफरी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री मेमन ने कहा कि वृद्धावस्था में वृद्धजनों का देखभाल और सेवा-जतन की बहुत आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन माता-पिता के समान है। सभी को बुजुर्गों का आदर एवं मान-सम्मान बनाए रखना चाहिए। उन्होंने बुजुर्गों से अपील किया कि अपने नाती-पोते को लाड-दुलार के साथ बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी साझा करें। इससे बच्चों को भी अच्छे संस्कार और जानकारी मिलेगी।
इस अवसर पर श्री मेमन ने इंडोर स्टेडियम के नजदीक वृद्धजनों की सुविधा के लिए भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये एवं फर्नीचर तथा मनोरंजनयुक्त सामग्री के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में वृद्धजनों को विविध बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही इनसे बचाव के उपाय बताये गये।
आईपीएल कंपनी के सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 अक्टूबर। जिले के ग्राम पंचायत बेलटुकरी व आसपास के दर्जनों गांवों के किसानों ने धान की फसल में इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड की उत्पाद फफूंदनाशी दवाई सॉलिड के छिडक़ाव किया था, जिससे क्षेत्र में लगभग 20 एकड़ धान की फसल जलकर नष्ट हो गई है।
तेजराम विद्रोही महासचिव भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ ने कहा कि जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई, उनको तत्काल मुआवजा राशि दिया जाए और आईपीएल कंपनी की सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ।
किसानों ने बताया कि चंद्रा कृषि केंद्र बेलटुकरी से आई पी एल कंपनी की फफूंदनाशक दवाई खरीदकर अपने धान की फसल में छिडक़ाव किया था जो पांच दिन बाद झुलसने लगा।
इसकी जानकारी दवाई विक्रेता दुकानदार डेनिस कुमार साहू के माध्यम से कंपनी के एरिया मैनेजर को दी गई।
वहीं कंपनी द्वारा दूसरे खेत में लगे धान फसल में प्रदर्शन के रूप में छिडक़ाव किया गया, जो करीब एक सप्ताह में जलना शुरू हो गया। उसके बाद कंपनी के लोग आना बंद कर दिए हैं, जिससे नाराज होकर बेलटुकरी व आसपास के किसानों ने कृषि विभाग में शिकायत की है।
नवापारा राजिम, 2 अक्टूबर। नगर पालिका गोबरा नवापारा द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सुबह 10 बजे से नगर पालिका गोबरा नवापारा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की गई।
इस कार्यक्रम में स्वच्छता ब्रांड एस्बेंडर डॉ राजेन्द्र गदिया,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू ,पर्यवेक्षकएल.पी.तारक, एम.एस.पाल, रामावतार यदु ,भारत देवांगन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा व कार्यालय के कर्मचारियों सफाई मित्र सहित नगर के आम नागरिकों का विशेष रूप से योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 अक्टूबर। लोक माता रानी अहिल्या बाई की जयंती के त्रिशताब्दी वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया। मुख्य अतिथि बतौर गिरीश दत्त उपासने प्रांत सह संयोजक कुटुंब प्रबोधन, कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर के सफाई कर्मियों का भारत माता छाया चित्र एवं फल से सम्मानित किया।
रविवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सभा कक्ष में अतिथियो ने सरस्वती माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया।
लोक माता अहिल्या बाई छोटे कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं जीवनी, संघर्ष के बारे मुख्य उपासने ने उनके विस्तार से व्याख्यान दिए , प्रांत संपर्क प्रमुख मीना नशने, प्रांत कार्यवाहिका प्राजक्ता देशमुख ने अपने सार्गभित व्याख्यान से उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर गरियाबंद द्वारा नगर के सफाई कर्मियों को भारत माता छाया चित्र व फल देकर सम्मानित किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अब्दुल जाहिद कुरैशी के निर्देशानुसार जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद में पदस्थ न्यायिक अधिकारीगण एवं समस्त तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों द्वारा बढ़-चढक़र हिस्सा लिया गया। तालुका विधिक सेवा समिति, गरियाबंद के अध्यक्ष यशवंत वासनीकर के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद के परिसर, न्यायालय कक्षों एवं अनुभागों की साफ-सफाई कराई गई एवं साथ ही समस्त कर्मचारियों को अपने-अपने न्यायालयों एवं अनुभागो को प्रतिदिन साफ एवं स्वच्छ रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद में पदस्थ न्यायिक अधिकारीगणों, न्यायिक कर्मचारियों एवं नगरपालिका गरियाबंद के सफाई कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अक्टूबर। शासन के निर्देशानुसार जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज नगर पालिका गरियाबंद द्वारा सफाई मित्रों का हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा शासन की योजना का लाभ देने विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीयन भी किया गया।
मेडिकल कैम्प में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत संचालित मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से लगभग 50 सफाई मित्रों तथा स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सलाह दिया गया। साथ ही आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं नगर को कचरा मुक्त बनाने में अपनी महती भूमिका निभाने वाली स्वच्छता दीदीयों ने स्वयं जागरूक होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। पंजीयन शिविर में श्रम विभाग की योजनाओं, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री सुक्षा बीमा योजना, आवास योजना, पेंशन योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसे अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सफाई मित्र व स्वच्छता दीदीयों को प्रदान करने के लिए पंजीयन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत कचरा मुक्त करने, कचरा पृथककरण, साफ सफाई के संबध में लोगों को समझाईश दिया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थलों, तालाबों, उद्यानों आदि में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अक्टूबर। वन परिक्षेत्र उत्तर उंदती के कोर क्षेत्र के कथा क्रमांक 02 में ग्राम बरगांव के 13.054 हे. वनभूमि में 15 महिला/पुरुषों द्वारा कटाई / सफाई कर अतिक्रमण कर खेती किए जाने का प्रयास करने वाले प्रारंभिक वन अपराध के तहत गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेजा गया।
मिली जानकारी अनुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी रायपुर छ.ग. सुधीर अग्रवाल एवं मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर छ.ग सतीविशा समाजदार और उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर वरूण जैन के कुशल मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र उत्तर उंदती के कोर क्षेत्र के कथा क्रमांक 2 में ग्राम बरगांव के 15 महिला/पुरुष के द्वारा 13.054 हे. वनभूमि में कटाई / सफाई कर अतिक्रमण कर खेती करने का प्रयास किया गया। रिकी जोशी गेमगार्ड द्वारा प्रारंभिक वन अपराध को संज्ञान में लेते हुए उनके विरुद्ध पी.ओ.आर प्रकरण क्रमांक 195/11 एवं 195/12 10 सितंबर के तहत् बन अपराध पंजीबध्द किया गया। आरोपियों के द्वारा 13.054 है। वनभूमि में कटाई/सफाई कर अतिक्रमण कर उक्त कृत्य से शासन को साढ़े सात करोड़ रुपये की क्षति हुई है।
विवेचना अधिकारी गंगाराम ठाकुर वनपाल सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जुगाड़ द्वारा सोमवार को सभी 3 महिला, 12 पुरुष को भा. वन अधि. 1927 की धारा 26(1) क. ड.छ. ज एवं वन्यजीव (संखाण) अधिनियम 1972 की धारा 27,29,31, 51 एवं 52 के तहत गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद, जिला गरियाबंद (छ.ग.) के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद, जिला- गरियाबंद (छ.ग.) के आदेशानुसार 12 पुरुष आरोपियों को जिला जेल गरियाबंद एवं 3 महिला आरोपियों को केन्द्रीय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 अक्टूबर। सीएम विष्णुदेव साय के नाम छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सोमवार को गरियाबंद के संयुक्त कलेक्टर अरविंद पांडे को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन पत्रकारो के सुरक्षा एवं हितो को लेकर था। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष श्यामकिशोर शर्मा, महासचिव रमेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर गोस्वामी ने सौपे गए ज्ञापन में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य अब 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है। वहीं यह राज्य संसाधनों एवं सुविधाओं से परिपूर्ण है जिससे समाज का हर वर्ग विकास की राह में अग्रसर हो रहा है। किन्तु समाज को दिशा देकर प्रजातंत्र में अपनी महती भूमिका निभाने वाला श्रमजीवी पत्रकार अपने आपको इससे वंचित पाता है।
ज्ञापन में मांग किया गया है कि पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर पांच लाख रूपए किया जाए। सम्मान निधि योजना में अधिमान्यता की शर्त समाप्त हो ताकि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारो को भी लाभ मिले। सम्मान निधि की राशि 15 हजार की जाए। पत्रकारों के सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक समिति गठित की थी उसका पुनर्गठन हो। उस समिति को अधिकार दिया गया था कि कोई भी पत्रकारो के विरुद्ध अपराध दर्ज होने पर बिना उच्चस्तरीय जांच के चालान पेश नही किया जा सकता। साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र के संपादक को भी अधिमान्यता दी जाए। प्रदेश में पत्रकारों के लिए टोल टैक्स फ्री हो, प्रदेश के विश्राम गृह में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा हो, शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी वर्ष में दो बार भ्रमण करवाया जाए। वेज बोर्ड के नियमो के अनुसार प्रदेश के पत्रकारों व ग्रामीण संवाददाताओं को मानदेय दी जाए। शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबारों, स्थानीय चैनल को प्राथमिकता दी जाए, रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय, कस्बों में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन दी जाए।
इस आशय का ज्ञापन देकर सीएम विष्णुदेव साय से आग्रह करते हुए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सभी मांगो को पूरा करने कहा है।