छत्तीसगढ़ » कोण्डागांव
कोण्डागांव, 30 जनवरी। आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा। इस दिशा में कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंग सहित स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई। इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के दौरान सरपंचों के माध्यम से शपथ ग्रहण कराया जाएगा, वहीं जिले के सभी विकासखण्ड में रैली का आयोजन करने सहित स्कूलों में शपथ ग्रहण के माध्यम से कुष्ठ उन्मूलन का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिससे कुष्ठ रोगियों में भ्रम एवं भ्रांतियां मिट जाये और वे स्वयं आगे आकर अपना उपचार कराने के लिए प्रोत्साहित हो सकें।
कोण्डागांव, 30 जनवरी। 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा कोण्डागांव, धमतरी एवं बस्तर जिले में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन के निर्देशन में किया गया।
जोबा में युद्धवीर सिंह टोकस, उप कमाण्डेन्ट 188वीं वाहिनीं के.रि.पु.बल के नेतृत्व एवं देखरेख में ग्राम जोबा, बड़ी उसरी, नयापारा, डोंगरीपारा और करजींपानी में सिविक एक्षन प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्रामीणों को वाटर फिल्टर 15 लिटर का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में 188वीं वाहिनीं सी.आर.पी.एफ. के निरीक्षक सुरेश कुमार देवरिया एवं कम्पनी के जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत जोबा के सरपंच सुदरू राम कश्यप, उपसरपंच सुंदर राम एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। केशकाल में गुफरान अहमद सहा.कमा., के नेतृत्व में बी. 188 समवाय सी.आर.पी.एफ. द्वारा ग्राम पंचायत ग-संजय धनौरा एवं बावनी मारी में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके दौरान ग्राम ग-संजय धनौरा एवं बावनीमारी में ग्रामीणों को सामाजिक कार्यक्रमों में काम आने वाले सामानों का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम 188वीं वाहिनीं सी.आर.पी.एफ. के निरीक्षक नारायण सिंह, उपनिरीक्षक जीडी हरफूल सिंह एवं समवाय के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ग-संजय धनौरा की वर्तमान सरपंच मीना कुमारी एवं तथा बावनीमारी की वार्ड पंच मैनीवाई एवं बड़ी संख्या ग्रामीण महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे। विश्रामपुरी में, अभिजीत काले, उप कमांडेंट 188 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल के नेतृत्व एवं देखरेख में किया गया।
इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला गोविंदपुर शासकीय प्राथमिक शाला, नयापारा, गोविंदपुर, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला, गोविंदपुर और शासकीय प्राथमिक शाला, नयापारा (हातमा) के सभी स्कूली बच्चों को स्कूल किट इत्यादि का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम मे निरीक्षक सुधीर कुमार समवाय अधिकारी डी 188वीं एवं समन्वय के जवानों की मौजूदगी मे आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में रवि ध्रुव थाना प्रभारी विश्रामपुरी ग्राम पंचायत कुसमी के वर्तमान सरपंच चेतराम मरकाम, ग्राम पंचायत हातमा के सरपंच फूलमती मरकाम शासकीय प्राथमिक शाला गोविंदपुर के प्रधानाध्यापक सियाराम नागेश शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा गोविंदपुर के प्रधानाध्यापक नगीना कोर्राम आदि उपस्थित रहे।
पुस बालाघाट में बन्ना राम सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में एफ 188 समवाय सी.आर.पी.एफ. द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत पुष्पा, पालम, महिमा, ककनार, रतेंगा व तिरथा मे युवा मितान समिति प्राथमिक मिडिल हाईस्कूल के छात्र-उच्च छात्राओं व बालक आश्रम के विद्यार्थियों के बीच कैरम बोर्ड, स्किपिंग रोप, फुटबाल, बोलीबाल, बैडमिंटन एवं क्रिकेट किट का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम मे एफ 188 वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं युवा मितान समिति, प्राथमिक मिडिल हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक शैलजा सिंह परिहार तथा स्कूली बच्चे एवं रतेंगा के सरपंच शांति कश्यप व ग्रामीण उपस्थित रहें। बोरई में, अभिजीत काले, उप कमांडेंट 188 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मेनपुर, एवं बनियाडीह, में सिविक एक्शन प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्राम पंचायत मानपुर, एवं बनियाडीह, के ग्रामीणों का वाटर फिल्टर 15 लीटर का वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में 188वीं वाहिनीं सी.आर.पी.एफ. के निरीक्षक जीडी विनोद कुमार समवाय अधिकारी 188 एवं समवाय के अन्य जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मैनपुर, एवं बनियाडीह, सरपंच भुवनेश्वर एवं ग्रामीण महिलाएं, पुरुष एवं नवयुवक उपस्थित थे। इस अवसर पर अधिकारियों ने अपने संबोधन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य बताया की सी.आर.पी.एफ की देश के नागरिकों की रक्षा के साथ-उंचे साथ ग्रामीणों और जवानों के बीच भाईचारे का संबंध स्थापित करना है जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है तथा क्षेत्र के लोगों मे के.रि.पु.बल के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही हैं। सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं गांव को स्वच्छ रखने की सलाह दी साथ ही गांव के युवा छात्रो को बल में भर्ती होने हेतु भर्ती के प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।
कोण्डागांव, 30 जनवरी। शहर कांग्रेस कमेटी कोंडागाँव के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जामकोट पारा वार्ड में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि गरिमा व सादगी के साथ शाला के छात्र-छात्राओं के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पोयाम शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा जिला महामंत्री गीतेश गांधी जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन शिल्प बोर्ड सदस्य शंकर विश्वकर्मा, पार्षद गण योगेंद्र पोयम इरशाद खान,कामदेव कोर्राम जिला सचिव शकूर खान पूर्व पार्षद राजेंद्र देवांगन झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आसिफ मेमन गन्नू पोयाम, आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा बुधराम मरकाम सहीत वार्डवासी भी उपस्थित रहे।
कोंडागांव, 30 जनवरी। छत्तीसगढ़ शोतोकॉन कराते-डो एसोसिएशन व जिला कराटे संघ के सयुंक्त तत्वावधान में स्थानीय समुदायिक भवन फरसगांव में कराटे टेक्निकल सेमिनार तथा बेल्ट टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् कोण्डागांव के सदस्यो को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जिले के कराटे खिलाडिय़ों ने आत्मरक्षा के तहत जूडो कराटे की टेक्निक का प्रशिक्षण लिया। सेंसेई सरजीत सिंह बख्शी अध्यक्ष, मुख्य प्रशिक्षक छत्तीसगढ़ सोतोकान कराटे-डो एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में जिले के खिलाडियों को पंच, किक, ब्लॉक, प्रतिद्वंदी को लॉक करते हुए प्रहार करने, काता, कुमिते के टेक्निक सिखाया गया।
प्रशिक्षण उपरांत कराटे खिलाडिय़ों का बेल्ट टेस्ट भी लिया गया। जिसमें 26 येलो बेल्ट, 7 ग्रीन बेल्ट, 1 ब्लू बेल्ट, 4 परपल बेल्ट और 13 खिलाड़ी ने ब्राउन बेल्ट प्राप्त किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य पूर्व सैनिक बलदेव नेताम, प्रशिक्षक राकेश कुमार ने भी सभी खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहर, पर्यटन स्थल सहित विकास को करीब से जानेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जनवरी। 29वीं वाहिनी द्वारा 27 जनवरी को सी.ओ.बी. ने लवाड़ जिला नारायणपुर में 14वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत समर बहादुर सिंह सेनानी 29वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में सहायक सेनानी जी.डी अखो यु द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की समय सारणी के अनुसार आदिवासी युवाओं के प्रथमदल की बस को भारत भ्रमण के लिए पणजी गोवा हेतु हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
नक्सल प्रभावित इलाके से युवा भारत भ्रमण करते हुए भारत के विभिन्न सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहर, पर्यटन स्थल सहित विकास को करीब से जानेंगे। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होकर वहां के युवाओं से सांस्कृतिक साझेदारी कर मुख्यधारा से जुड़ेंगे। यह संभव हो पाया है नेहरू युवा केन्द्र स्वायत्तशासी संस्था के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत आयोजित 14वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल राष्ट्रीय अध्यक्ष मतदाता जागृति मंच अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 26 जनवरी को कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायत कुशमा में पहुंचे।
पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल किसान का बेटा है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जैसे नरवा घुरवा बाड़ी गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद विभिन्न कार्य योजना चलाए जा रहे हैं। भूपेश बघेल को पुन: राज स्थापित करने का निवेदन किये।
ग्राम पंचायत में विभिन्न मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। श्री बघेल ने सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसटी एससी ओबीसी को संगठित रहने पर जोर दिया।
इस अवसर पर ने क्रांति साहू झारखंड प्रभारी मतदाता जागृति मंच आतिश वर्मा अखिलेश रात्रि सतनामी समाज संरक्षक उदयलाल मारकंडेय ग्राम प्रमुख सरपंच संतुराम कोर्राम उपसरपंच जोगेंद्र डेहरिया भुवन लाल मारकंडेय जिला अध्यक्ष समाज सोनू मारकंडेय ग्राम सिरहा मांझी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कोण्डागांव, 28 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में चल रहे आकांक्षी जिला प्रोग्राम में नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड बड़े राजपुर के बीआरसी भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लर्निंग गैप और लर्निंग लॉस से प्रभावित बच्चों को अभी शुरुआत में कोण्डागांव जिले में 7200 बच्चों को चिन्हांकित किया गया है। इन बच्चों के लिए विद्यालय से घर जाने के बाद अतिरिक्त टूल के रूप में माइंडस्पार्क ऐप का लाइसेंस वर्जन नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है, इस ऐप में शिक्षण सामग्री और प्रश्नों के स्तर को बच्चों के कक्षा स्तर के अनुरूप रखा गया है एवं बच्चों के लेवल चेक करते हुए उनके स्तर को सुधार कर ऊपर उठाने का प्रयास किया गया है।
शिक्षा विभाग कोण्डागांव में इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल,जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे मार्गदर्शन में सहायक कार्यक्रम समन्वयक रूपसिंह सलाम के नेतृत्व में पीरामल फाउंडेशन से एडीसी प्रदीप राव की सहायता से संचालित किया जा रहा है। एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में विकासखंड स्रोत समन्वयक फूल सिंह मरकाम,चयनित शालाओं के नोडल शिक्षक और संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में कलेक्टर सोनी ने विद्यालय के बच्चों हेतु खेल मैदान विकसित करने सहित बाउण्ड्रीवाल मरम्मत करने की स्वीकृति दी। वहीं कक्षा 8वीं के बच्चों के बैठक व्यवस्था हेतु फर्नीचर की सुलभता के लिए आश्वस्त किया।
उन्होंने बैठक के दौरान केंद्रीय विद्यालय में दर्ज बच्चों की संख्या सहित मानव संसाधन की उपलब्धता के बारे में पूछा और बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु शैक्षणिक पदों के साथ ही कार्यालयीन स्टाफ की नियुक्ति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय कोण्डागांव के नये भवन निर्माण के बारे में जानकारी ली तथा भवन निर्माण की प्रगति समीक्षा करने हेतु आगामी बैठक में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अभियंता एवं संबंधित ठेकेदार की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने कहा।
केन्द्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 8वीं कक्षा का शिक्षण कार्य प्रारंभ करने, विद्यालय विकास निधि से कक्षा 8वीं के लिए ग्रीन बोर्ड एवं प्रोजेक्ट का कार्य करने सहित शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शिक्षण कार्य के लिए संविदा शिक्षकों की नियुक्ति करने तथा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पहली कक्षा में प्रवेश हेतु पंजीकरण के लिए अनुमोदन किया गया। आरंभ में कलेक्टर सोनी सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक की विधिवत कार्यवाही शुरू की। वहीं विद्यालय के छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर कलेक्टर विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन खेल मैदान, ग्रंथालय, खेल सामग्री के बारे में जानकारी ली तथा खेल मैदान को बच्चों के लिए उपयोगी बनाने हेतु समतलीकरण कर घास लगाने के साथ ही विकसित किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मनोज केसरिया, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य जीआर जांगड़े, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे सहित लोक निर्माण, शिक्षा विभाग के अधिकारी और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे।
कोण्डागांव, 28 जनवरी। प्राथमिक विद्यालय जोंधरा पदर में बसंत पंचमी व महाकवि निराला जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय बृजलोक अकादमी ट्रस्ट द्वारा मधु तिवारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला जोंधरा पदर को उनके साहित्य साहित्य सृजन एवं साहित्य गतिविधियों सांस्कृतिक सामाजिक गतिविधियों में निरंतर व रचनात्मक योगदान देने के लिए संस्था द्वारा महाकवि निराला की जयंती पर आयोजित ऑनलाइन व ऑफलाइन साहित्यिक कार्यक्रम में मां शारदे सेवा सम्मान से विभूषित किया गया। सम्मानित किए जाने पर शाला प्रबंधन समिति स्कूल द्वारा नवनियुक्त प्रधान अध्यापक का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय जोन्दर पदर में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया किया गया।
कोण्डागांव, 28 जनवरी। संचालनालय आयुष छग के सौजन्य एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ जे आर नेताम के मार्गदर्शन में योग वेलनेस सेंटर कोण्डागांव द्वारा निकट के तीन ग्रामों में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण में ग्राम बम्हनी में 27 जनवरी से शुरू हुए योग प्रशिक्षण शिविर में ग्रामीणों सहित भारी संख्या में स्कूली बच्चों को योग चिकित्सक डॉ जननी सिदार द्वारा पांच दिन तक योगाभ्यास कराया जा रहा हैै तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों मे भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है रोज सुबह सबेरे लोग योग करने जुट रहे हैं।
योग शिविर उपरांत प्रतिदिन सभी को आयुष काढ़ा भी पिलाया जा रहा है। जिससे मौसमी रोगों मे लाभ होने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। जिला प्रशासन कोण्डागांव की महत्वाकांक्षी एनीमिया मुक्त कोण्डागांव योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रभान वर्मा ने बताया कि आहार विहार के साथ ही नियमित योग करने से भी एनीमिया में लाभ होता है।
योग शिविर में योगाभ्यास के साथ ही बच्चों और ग्रामीणों को घर में पोषण वाटिका बनाने और हरी पत्तेदार सब्जी, लाल पीले और मौसमी फल जैसे पपीता ,अमरूद आदि के सेवन से एनीमिया मुक्त होने की सलाह दी जा रही है। बम्हनी के बाद चिपावंड, दहिकोंगा आदि जगहों पर भी चरणबद्ध तरीके से पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कोण्डागांव, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोण्डागांव के पेंशनर भवन में प्रात: 8.10 बजे 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके पेंशन धारी कल्याण संघ कोण्डागांव के कोषाध्यक्ष विश्वनाथ भट्टाचार्य ने ध्वजारोहण किया।
इसके बाद भवन में एकत्रित होकर सभी पेंशनर्स ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण के पश्चात समूह में गीत गाकर वंदना किया। इस अवसर पर विश्वनाथ भट्टाचार्य को संघ के वरिष्ठ सदस्य आर एस पांडे, आरके श्रीवास्तव ,जीजी देवांगन द्वारा हार पहनाकर शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
संघ के अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एस पी विश्वकर्मा ने संघ को एकजुटता प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ी में गीत पेंशनधारी सब संग चलो रे गाकर सबको एक साथ रहकर पेंशनरों के हित में कार्य करने हेतु प्रेरणा दिया। इसके बाद सम्मानित संघ कोषाध्यक्ष विश्वनाथ भट्टाचार्य ने भी उनके द्वारा संघ हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया।
हरेंद्र यादव द्वारा सब एकजुट रहें एवं संघ हित में काम करने का प्रेरणा दाई संदेश दिया तथा सभी पेंशनरों ने अपने अपने विचार आदान प्रदान किए। इसके पश्चात स्वल्पाहार ग्रहण कर संघ सचिव द्वारा आभार ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
इस अवसर पर संघ के सह सचिव पीपी गोंडाने संग्राम सिंह यादव रूप धर तथा नोहर सिंह ठाकुर पेंशनरों का सक्रियता पूर्वक विशेष सहयोग रहा, इनके कार्यों की सराहना भी संघ के सभी सदस्यों एवं अध्यक्ष विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 जनवरी। केशकाल के स्कूलों, महाविद्यालय समेत सभी शासकीय एवं निजी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसी क्रम में नगर के माध्यमिक शाला बोरगांव में युवा कांग्रेस महासचिव व नगर पंचायत के पार्षद यासीन मेमन ने भी ध्वजारोहण कर समस्त नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पार्षद यासीन मेमन के द्वारा जवाहर बाल मंच के तहत स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सभी बालक बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को यासीन मेमन के द्वारा पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान जुनैद मेमन, मेहरोज खत्री, प्रदीप यादव, संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कोण्डागांव, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के दिन हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत कोण्डागांव विधानसभा के कोण्डागांव शहर में महात्मा गांधी वार्ड से व कोण्डागांव ग्रामीण ब्लॉक के डोंगरिगुड़ा मंडल से प्रारंभ किया गया।
बताया गया कि यह यात्रा कोण्डागांव जिले के हर ब्लॉक से निकलेगी और आगामी 2 माह के अंदर प्रत्येक घर तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान कांग्रेस के पदयात्रियों द्वारा छग की भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में किये गए विकास कार्यो व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम के द्वारा कोण्डागांव विधानसभा में किये गए विकास के कार्यों को जनता तक पहुंचायेगी। यात्रा में कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम के द्वारा किये गए विकास कार्यों को परिलक्षित करती हुई गढ़ता कोण्डागांव शीर्षक से निर्मित वार्षिक कैलेंडर भी घर घर पहुंचाया जा रहा है।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुभारंभ के अवसर पर अपेक्स बैंक के सदस्य पूर्व मंत्री शंकर सोढ़ी जिलाध्यक्ष झुमुक लाल दीवान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पोयाम नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव,जिला महामंत्री गीतेश गांधी जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन शहर मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह,शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा तबस्सुम बानो ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव हेमा देवांगन, प्रभारी व मनोज सेठिया, सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम जी अनुराग पटेल सदस्य शाकम्भरी बोर्ड, शिल्प बोर्ड सदस्य शंकर विश्वकर्मा, अनीता पोयम कामदेव कोर्राम योगेंद्र पोयम शांति पांडे इरशाद खान उपस्थित रहे ।
जिपं अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 जनवरी। कोंडागांव जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने शनिवार को जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत खालेमुरवेंड एवं डोंण्डेरापाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गांयता पुजारी एवं अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इसके तहत ग्राम ग्राम पंचायत डोंण्डेरापाल में मनरेगा एवं जिला खनिज न्यास निधि से 49.95 लाख रुपए की लागत से स्टॉप डैम सह पुलिया निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत खालेमुरवेंड में 72 लाख रु से मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य शामिल हंै।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि ग्राम डोंण्डेरापाल के ग्रामवासियों की लंबे समय से मांग थी कि यहां पुलिया का निर्माण करवाया जाए। ग्रामवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए हमने पुलिया के साथ -साथ स्टॉप डैम के निर्माण कार्य की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही यह कार्य पूर्ण होगा और गांव के लोगों को आवागमन में सुलभता मिलेगी।
देवचंद मातलाम में बताया कि सीएम भूपेश बघेल ने खालेमुरवेंड स्थित लिमदरहा मिडवे रिसोर्ट के उद्घाटन के दौरान मिनी स्टेडियम का निर्माण करवाने की घोषणा किये थे। जिसके परिपालन में आज हमने 72 लाख रु से बन रहे स्टेडियम निर्माण हेतु भूमिपूजन किया है। खाले मुरवेंड में स्टेडियम का निर्माण होने से बावनीमारी एवं मुरवेंड क्षेत्र के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से जनपद सदस्य संतोषी मरकाम, खालेमुरवेंड सरपंच कमीला आँचला, संतकुमार नरेटी, मेघराज सलाम, तुलसी सलाम, सन्त वट्टी, मनेश कौडो, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, जनपद सीईओ के.एल फाफा, आरईएस एसडीओ आशीष अग्निहोत्री, राजीव सिंह समेत स्थानीय पंचगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 जनवरी। सीआरपीएफ ने गढ़धनौरा एवं बावनीमारी में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। इस दौरान गढ़धनौरा एवं बावनीमारी में ग्रामीणों को सामूहिक कार्यक्रमों में काम आने वाले सामानों का वितरण किया गया।
इस मौके पर गुफरान अहमद सहा.कमा. ए 188वीं वाहिनीं सी.आर.पी.एफ. द्वारा आम जनता को यह संदेश दिया गया कि सी.आर.पी.एफ के जवान आप सभी की सुरक्षा के लिए है तथा आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य में ग्रामीणों और जवानों के बीच परस्पर विश्वास एवं बन्धुत्व की भावना को आगे बढ़ाना है, जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है तथा क्षेत्र के लोगों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही है। सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं गांव को स्वच्छ रखने की सलाह दी गयी। साथ ही साथ गांव के युवा छात्रों को बल में भर्ती होने हेतु भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम में 188वीं वाहिनीं सी.आर.पी.एफ के निरीक्षक नारायण सिंह, उपनिरी. जी.डी हरफूल सिंह एवं समवाय के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गढ़धनौरा की सरपंच मीना कुमेटी एवं तथा बावनीमारी की वार्ड पंच मैनीवाई एवं बड़ी संख्या ग्रामीण महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत ग्रामीणों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी तथा बच्चों को टॉफी व चॉकलेट आदि वितरित किये गये।
कार्यक्रम के लिए गढ़धनौरा की सरपंच मीना कुमेटी तथा बावनीमारी की वार्ड पंच मैनीवाई ने सी.आर.पी.एफ. को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 जनवरी। कोंडागांव जिले में एक युवक ने अपने पहचान की युवती को शादी में ले जाने की बात कहते हुए उसे अपने खेत में ले जाकर रेप किया, उसके दूसरे दिन अन्य 3 साथियों को भी बुलाकर ले आया, जहां उन्होंने भी बारी-बारी से रेप किया। पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोंडागांव थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि 26 जनवरी को पीडि़ता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 जनवरी के रात्रि देवडोबरा का रहने वाला राजेश सोरी ने युवती को शादी कार्यक्रम में जाना है कहकर पीडि़ता को अपने बाइक से देवडोबरा ले गया। ग्राम देवडोबरा में आरोपी राजेश ने पीडि़ता को बहला फुसलाकर अपने खेत ले गया और उसे बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया।
अगले दिन राजेश सोरी ने गांव के अपने 3 अन्य साथी नमाजी, साधु एवं बंशी को भी वहां बुलाया। जिन्होंने भी पीडि़ता के साथ रेप किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीडि़ता के रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में धारा 342, 376 (घ), 506, 34 भादवी का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। जिले में सामूहिक बलात्कार मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के साथ ही एसडीओपी कोंडागांव निमीतेश सिंह परिहार व अन्य लोगों की टीम गठित कर आरोपियों के ठिकानों के लिए भेजा गया।
टीम द्वारा ग्राम चिलपुटी, देवडोबरा पारा में घेराबंदी कर सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को 27 जनवरी को न्यायालय के सामने पेश किया गया, जहां न्यायालय के आदेश से सभी 4 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जनवरी। जिले में 74वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके साथ ही कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के साथ परेड का निरीक्षण किया। वहीं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा उत्साह के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना के जवानों सहित नेशनल केडेट कोर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेटों ने देश सेवा की जज्बे के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया।
इस अवसर पर संतराम नेताम ने कहा कि कोण्डागांव की पवित्र धरती और जिले के शिल्प कौशल को नमन करता हँू, जिसने छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरे देश में कोण्डागांव को नई पहचान दिलायी है। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सम्मिलित देशभक्तों एवं अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं एवं महापुरुषों के अथक परिश्रम से भारत के संविधान का निर्माण हुआ। आज आवश्यकता है कि हमारे इन महापुरुषों और पुरखों के सपने को साकार करने की दिशा में एक नये युग के सूत्रपात करने के लिए हम सभी संपन्न-शिक्षित और स्वर्णिम भारत के सृजन करने हेतु सक्रिय योगदान निभायें।
कलेक्टर दीपक सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया, वहीं शहीद जवानों के परिजनों से भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया। इस दौरान तीन दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी और जिला एवं सत्र न्यायधीश उत्तरा कुमार कश्यप एवं सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ कोण्डागांव आरके जांगड़े, डीएफओ केशकाल एन गुरूनाथन सहित केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल महात्मा गांधी वार्ड के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत पर समूह नृत्य को प्रथम, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य को द्वितीय तथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं की आकर्षक छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य प्रस्तुति को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं परेड प्रदर्शन हेतु सीनियर वर्ग में जिला महिला पुलिस बल को प्रथम एवं आईटीबीपी 29 वीं बटालियन को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया और जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम तथा नेशनल कैडेट कोर जूनियर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस मौके पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, आदिवासी विकास, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन और पुलिस विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गयी।
इन झांकियों में स्कूल शिक्षा विभाग को प्रथम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को द्वितीय तथा आदिवासी विकास विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इसके साथ ही एनीमिया मुक्त कोण्डागांव अभियान में योगदान निभाने वाले नवोदय कोण्डानार चैंप्स स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम संचालन हेतु व्याख्याता श्री शिवलाल शर्मा एवं शिक्षिका मधु तिवारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
कोण्डागांव, 25 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पर सतत निगरानी रखें-कलेक्टर सोनी और राजस्व प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। वहीं समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सतत निगरानी रखे जाने सहित अंतिम दिवस पर धान के स्टॉक, खाली बारदाने, उठाव स्थिति का सत्यापन किये जाने कहा।
श्री सोनी ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व सम्बन्धी अपने मूल कार्य को पूरी तरह सजगता के साथ संपादित करें। डायवर्सन, सीमांकन, बंटवारा-नामांतरण इत्यादि को नियत समय-सीमा में निराकरण करें। वहीं ग्रामीण सचिवालय सहित संवाद एवं समाधान शिविरों में बी-वन का वाचन कर भूमि स्वामियों के मांग के अनुसार फौती-नामांतरण किये जाने कहा। इसके साथ ही त्वरित रूप से अभिलेख दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिये। इस दिशा में सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक और पटवारियों के द्वारा बेहतर ढंग से कार्य सम्पादित कराये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज कर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। वहीं जाति प्रमाण पत्र प्रदाय हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर अभियान चलाये जाने कहा।
कलेक्टर सोनी ने शासन की मंशानुरूप समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के तहत अंतिम दिवस तक पंजीकृत किसानों से धान खरीदी करने पर बल देते हुए इस ओर सतत निगरानी रखे जाने कहा। उन्होंने इस दौरान अवैध धान की आवक रोकने के लिए बिचौलियों एवं अन्य व्यवसायियों के खरीदी तथा उनके स्कंध इत्यादि की जांच करने के निर्देश दिये। वहीं धान खरीदी केंद्रों पर अंतिम दिवस पर सत्यापन के दौरान नोडल अधिकारियों को सत्यापित दस्तावेज में लैम्प्स प्रबंधक, धान खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं समिति के कर्मचारियों के हस्ताक्षर कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निरंतर सजग रहने कहा और शांति एवं कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने ग्रामीण इलाकों में परम्परागत प्रमुखों पटेल से सतत संवाद रखे जाने सहित उनका सहयोग इस हेतु लेने कहा। वहीं कोटवारों की नियमित तौर पर बैठक लेकर गांवों में शांति एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली जाए और इस दिशा में आवश्यक पहल किया जाये। कलेक्टर सोनी ने इस ओर क्विक रिस्पांस टीम तथा युवा मितान क्लब का उपयोग भी बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने कहा। बैठक के दौरान नगरीय क्षेत्रों में वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदाय, राजीव गांधी आश्रय योजनान्तर्गत आवासीय पट्टा प्रदाय,व्यवस्थापन पट्टे इत्यादि की विस्तृत समीक्षा कर इस ओर अद्यतन प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार मौजूद थे।
कोण्डागांव, 25 जनवरी। बुधवार को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप के मुख्य आतिथ्य सहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान नवीन मतदाताओं को बैज एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर और दिव्यांग मतदाताओं तथा तृतीय लिंग मतदाताओं को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले बूथ लेबल अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय योगदान देने वाले कैम्पस एम्बेसडर युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
श्री कश्यप ने उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने सहित लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के आरंभ में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के राष्ट्रीय मतदाता दिवस संदेश का वर्चुअल श्रवण किया गया। इस मौके पर श्री कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हम सभी मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था रखने सहित इसे मजबूत बनाने के लिए सभी निर्वाचनों में मतदाताओं की व्यापक भागीदारी बढ़ाने के दृष्टिकोण से ही निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस को मतदाता दिवस के रूप में समर्पित किया गया है।
उन्होने मतदाता पंजीकरण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए मतदाताओं को हरेक निर्वाचन में अपने बहूमूल्य मताधिकार का उपयोग कर देश को सशक्त बनाने में योगदान निभाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जिले में हरेक मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने की दिशा में व्यापक पहल किया जा रहा है। इस दिशा में युवा एवं महिला मतदाताओं, दिव्यांग मतदाता एवं तृतीय लिंग मतदाताओं को शत-प्रतिशत जोडऩे के लिए ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही सभी निर्वाचनों में मतदाताओं की व्यापक भागीदारी हेतु मतदाता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस ओर युवा मतदाताओं को ब्रांड एम्बेसडर बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश हरेक मतदाता तक पहुंचाने प्रयास किया जा रहा है, जिससे निर्वाचनों में मतदाताओं की सहभागिता निरंतर बढ़ सके।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा ने मतदाता पंजीकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए जिले के 17 से 18 वर्ष के मध्य आयु वाले युवाओं को अग्रिम पंजीयन कराये जाने कहा, जिससे 18 वर्ष की आयु पूरी होने के साथ ही उन्हे नवीन मतदाता पहचान पत्र प्रदाय किया जा सके। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर द्वय मनोज केसरिया एवं श्री भरत ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में मतदाताओं के साथ ही युवा मतदाता तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी साक्षर भारत वेणु गोपाल राव ने किया तथा आभार प्रदर्शन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ठाकुर ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष बनाए जाने तथा लगातार दूसरी बार उत्कृष्ट विधायक के रूप में चुने जाने के पश्चात केशकाल विधायक संतराम नेताम मंगलवार को अपने विधानसभा के धनोरा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान ग्राम सवाला, धनोरा, बेलगांव, तोड़ासी एवं पडडे समेत विभिन्न ग्रामों में ग्रामवासियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेसजनों के द्वारा विधायक संतराम नेताम का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही धनोरा में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौल कर विधायक संतराम नेताम का सम्मान किया। वहीं विधायक ने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर ग्रामीणों को अनेक विकासकार्यों की सौगात भी दी है।
जनता के प्यार की बदौलत मिला विस उपाध्यक्ष का दायित्व
इस संबंध में विधायक संतराम नेताम ने कहा कि केशकाल विधानसभा की जनता के प्यार और आशीर्वाद की बदौलत मुझे केशकाल विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक बनने का सौभाग्य मिला तथा जनता के प्यार को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत सभी विधायकों की सहमति से मुझे विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है, इसके लिए मैं सर्वप्रथम समस्त नेताओं को धन्यवाद देता हूं साथ ही इसका श्रेय अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को देना चाहता हूं। जिस प्रकार से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जनता अपने घर से निकल कर मुझे आशीर्वाद देने आ रही है निश्चित रूप से इसका व्यापक असर आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम में भी देखने को मिलेगा।
संतराम नेताम ने कहा-छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले 4 वर्षों में हमारी सरकार ने आम जनता किसान व्यापारी शासकीय कर्मचारियों समिति समूचे प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न अहम फैसले लिए हैं। धान की खरीदी, किसानों का कर्ज माफ, लघु वनोपजों की खरीदी, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार अपने कार्यों की बदौलत आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता का विश्वास जीतेगी और एक बार फिर छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर अहमद कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेसी लद्दूराम उइके, गिरधारीलाल सिन्हा, माहेश्वरी कोर्राम, रामशिला कोर्राम, यूनुस पारेख, प्रवीण अग्निहोत्री, रमेश बेलसरिया, रिंकू पांडे, घसिया सेठिया, सुलेन्द्र नेगी, जगेश पटेल, प्रवीण बरनवाल, शिव कुलदीप, रत्तीराम मरकाम, संतेर कोरचा, कपिल नाग, श्रीपाल कटारिया समेत समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी भाषा में कविताएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा के संरक्षण संवर्धन एवं संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर संभागीय स्तरीय साहित्यकार सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी एवं स्थानीय भाषा बोलियों की कवि सम्मेलन का आयोजन इक्कीस जनवरी को बस्तर आर्ट एंड लिटरेचर बादल आसना में किया किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन, पद्म धर्मपाल सैनी ,राजभाषा आयोग के सचिव डॉ अनिल भतपहरी जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप आदि की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में स्थानीय भाषा बोलियों एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में अंतर्संबंध पर आधारित विचार गोष्ठी में साहित्यकारों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर साहित्यकारों का सम्मान राजभाषा आयोग की ओर से सचिव डॉ अनिल भतपहरी सहित गणमान्य मंचस्थ अतिथि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में उपस्थित कवियों द्वारा छत्तीसगढ़ी हल्बी गोंडी व स्थानीय भाषाओं में काव्य पाठ कर खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में शशांक शेंडे, पूर्णिमा सरोज, भरत गंगादितय्य, रुद्र नारायण पाणीग्राही, नरेंद्र पाढ़ी, सुरेश विश्वकर्मा, मथु तिवारी ,एसपी विश्वकर्मा, बृजेश तिवारी सहित सुकमा, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, कोण्डागांव सहित सम्भाग भर के साहित्यकार उपस्थित थे।
विधानसभा उपाध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर एवं एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा।
गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के तैयारियों का अंतिम रिहर्सल मंगलवार को किया गया। इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी समयपूर्व सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका में कलेक्टर दीपक सोनी रहे,उन्होंने इस दौरान ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की कमान सूबेदार मनीष राजपूत कर रहे हैं,जो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, नगरसेना के जवानों और एनसीसी सीनियर एवं जूनियर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेटों की टुकडिय़ों को कमांड करते हुए मार्चपास्ट करेंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया जाएगा और वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन, उद्यानिकी इत्यादि विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों एवं विभागीय गतिविधियों पर आधारित आकर्षक झाँकी का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के अलावा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
अधिकारियों ने इस मौके पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति का अवलोकन कर इसे और बेहतर एवं सुरुचिपूर्ण ढंग से तैयारी किये जाने कहा गया।
कोण्डागांव, 24 जनवरी। सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कोण्डागांव जिले अंतर्गत केशकाल ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बनियागांव में पदस्थ प्रधान अध्यापक श्रवण कुमार ठाकुर को बगैर सूचना के कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण सम्बन्धित को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बन अवधि में सम्बन्धित का मुख्यालय कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल निर्धारित किया गया है, और निलम्बन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 जनवरी। नेशनल हाईवे 30 बहिगाँव के पास देर शाम एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मारी दी। हादसे में बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को फरसगांव अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के अनुसार फरसगांव वार्ड क्रमांक 03 निवासी देवेंद्र दर्रो पिता रामनाथ दर्रो और ग्राम अंजनी (कांकेर) निवासी योगेश्वर जैन पिता जीवन जैन बाइक से फरसगांव की ओर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप नेशनल हाईवे 30 पिपरा चौक के पास ठोकर मारकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर तत्काल फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन से फरसगांव अस्पताल में भिजवाया गया है ।
इस दुर्घटना में दोनों युवक को हाथ पैर व चेहरे पर गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात पिकअप पिपरा की ओर फरार हुई है, जिसकी फरसगांव पुलिस पतासाजी कर रही है। घटना की खबर लगते ही फरसगांव अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। फिलहाल दोनों घायल युवकों का उपचार जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जनवरी। आज ‘सबके लिए आवास योजना’ लाखों गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। ऐसी ही एक कहानी कोण्डागांव जिले के माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हाड़ीगांव के विजय पिता बलदास की है जो पीएमएवाई योजना से लाभान्वित होकर अपने पक्के आवास में खुशहाल जीवन बसर कर रहे हैं।
विजय बताते हैं कि वे पहले कच्चे मिट्टी वाले खपरे के मकान में रहते थे, जिसकी स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी थी। जब बरसात के दिनो में खप्पर से पानी टपकता था तब वे स्वयं ही उसका मरम्मत कर काम चला रहे थे। इसके अलावा दीवारों में सीलन व जमीन में नमी होने के कारण घर के ढह जाने एवं स्वास्थ्य संबंधी खतरा बना रहता था। वे एक कमजोर कृषक परिवार से हैं। कृषि कार्य एवं मजदूरी ही उनकी आय का एकमात्र साधन था।
ऐसे में स्वयं का पक्का घर बनाना किसी बड़े सपने से कम नहीं था। ऐसे में गांव के सरपंच से जानकारी प्राप्त कर पीएम आवास योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिसके तहत वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति हुई व 4 किश्तो में आवास निर्माण हेतु एक लाख 30 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई, जिससे मैंने अपना आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया। अब मैं चिंता मुक्त होकर खुशी से परिवार के साथ पक्के आवास में खुशहाल जीवन-यापन कर रहा हूँ। मेरा सारा परिवार अपना स्वयं का पक्का मकान पाकर बहुत खुश है, साथ ही सरकार के अन्य योजनाओं का भी भरपूर लाभ मिल रहा है।
इन सब के लिए हमारा पूरा परिवार शासन-प्रशासन को सहृदय धन्यवाद देता है। ज्ञातव्य है कि माकड़ी विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में स्वीकृत 1269 हितग्राहियों के बैंक खाते में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किश्त की कुल राशि 7 करोड़ 57 लाख 35 हजार रूपये जारी कर दी गई है। राशि मिलने के बाद कोरोना काल से लंबित आवासों के निर्माण में प्रगति आई है। 1269 आवासो में 583 आवास पूर्ण कर लिया गया है व निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण किये जाने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व संबंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों को आवास निर्माण पूर्ण किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।