छत्तीसगढ़ » कोण्डागांव
भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक
कोण्डागांव, 28 जून। मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक रखी गई। इस बैठक में भाजपा जिला प्रभारी श्रीनिवास राव मद्दी, सह प्रभारी विद्याशरण तिवारी अतिथि के रूप में शामिल रहे।
श्रीनिवास राव मद्दी ने समस्त मंडलों की बैठक में किए गए कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा आगामी चुनाव में मजबूती के साथ सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करने को कहा तथा सहप्रभारी ने जिले के समस्त मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से परिचय लिया तथा बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को सलाह दी गई, साथ ही दिलावर कपाडिय़ा को भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा के द्वारा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया।
श्रीनिवास राव मद्दी के जिला प्रभारी बनने के बाद यह प्रथम कार्यसमिति बैठक थी। इस दौरान जिले के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मद्दी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, प्रवीण बदेशा, ओम प्रकाश टावरी, गोपाल दीक्षित, संगीता पोयम, सेवक नेताम, अंजोरी नेताम, तरुण साना, संजय मोदी, आकाश मेहता, जसकेतु उसेंडी, जितेंद्र सुराना, जयनेंद्र ठाकुर, सुभाष पाठक, कमलेश मोदी, प्रेमसिंह नाग, लक्ष्मी ध्रुव,प्रतोश त्रिपाठी, विक्की रवानी,बिट्टू पाणिग्रही,संजू पोयाम,संजू ग्वाल, सोमा दास,गणेश दुग्गा,हरिशंकर नेताम, ललित देवांगन,प्रशांत पात्र,वीरेंद्र बघेल,महेंद्र पारख, बंटी नाग,नागेश देवांगन,विकास दुआ,बालसिंह बघेल,यतिंद्र सलाम,संतोष नाग,तेज देवांगन एवम भाजपा के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 जून। बाबा साहेब सेवा संस्था कोण्डागांव ने छत्रपति साहू जी महाराज का जन्मदिन मनाया। बाबासाहेब सेवा संस्थान के सदस्यों ने उनके छत्रपति शाहूजी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि जगदीश महेशकर, विशेष अतिथि पंचू सागर, तिलक पांडे ने उनकी जीवनी प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक पंचुराम सागर छत्तीसगढ़ शिल्पकार, तिलक पाण्डेय अधिवक्ता, जगदीश महेशकर, पी पी गोडाने, रमेश पोयाम सचिव, पुष्कर मंडावी, विरेन्द्र टण्डन, ललित कोर्राम, ओमप्रकाश नाग मुकेश मारकंडेय उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 जून। हत्या के आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई थी। इस प्रकरण में शासन की ओर दिलीप जैन लोक अभियोजक ने पैरवी की।
प्रकरण के संबंध में लोक अभियोजक दिलीप जैन ने बताया कि आरोपीमकुन्दराम नेताम (42)के विरूद्ध धारा 302 के अंतर्गत आरोप है कि उसने 2 जून 20 को सुबह लगभग 9:30 बजे घटना स्थल ग्राम कुकाडगारकापाल कोण्डागांव में सुक्कुराम को डण्डा व पत्थर से चोटें पहुंचाकर उसकी हत्या की।
प्रकरण के संबंध में लोक अभियोजक दिलीप जैन ने विस्तृत तौर पर बताया कि प्रार्थी बुधवर बघेल के द्वारा थाना कोण्डागांव में इस मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 2 जून को सुबह 10 बजे उसकी पत्नी बतीता ने फोन करके बताया कि उसके मामा (ससुर) को अभियुक्त मकुन्द डंडा एवं पत्थर ने सिर में मार दिया है, गहरा घाव है, मामा को घर में लाये हैं, जल्दी आओ, तब प्रार्थी 11 बजे घर पहुंच देखा कि उसके पिताजी सुक्कूराम के सिर से खून निकल रहा था और उनकी मौत हो चुकी थी।
उसे बबीता ने बताया कि सुबह 9:30 बजे के करीब वह मामा (ससुर) के घर में झाडू लगाकर पुराने घर की तरफ जा रही थी, तभी मुकुन्द अपने घर से डण्डा लेकर दौड़ते हुए आया और आज तेरे को जान से मार दूंगा कहते हुए डण्डा से सिर में मारा जिससे उसके मामा गिर गये, तब वहां पत्थर से सिर में मारने लगा, इतने में वे लोग चिल्लाते हुए दौड़े तो आरोपी वहां से भाग गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
जमीन विवाद को लेकर उन लोग का अभियुक्त मकुन्द से कई बार झगड़ा हो चुका है । जमीन विवाद को लेकर आरोपी मकुन्द ने उसके पिताजी सुक्कुराम की डण्डा और पत्थर से मारपीट कर हत्या कर दी है। संपूर्ण विवेचना उपरांत धारा 302 भादवि के अपराध में अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया।
कोण्डागांव जिले के अपर सत्र न्यायाधीश पी. पॉल होरो ने प्रकरण का विचारण कर आरोपी मकुन्दराम नेताम को धारा 302 के आरोप में आजीवन सश्रम करावास एवं रूपये 1000 के अथर्दण्ड, अथर्दण्ड के व्यतिक्रम पर 1 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास पृथक से भुगताने का निर्णय पारित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 जून। बढ़ती मंहगाई और लंबे समय से मांगों को शासन द्वारा अनसुना करने के कारण शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट चुका है।
लंबित मंहगाई भत्ता और सातवें वेतनमान अनुसार गृहभाड़ा भत्ता के लिए 29 जून को होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों की तैयारी पूरे जोरों पर है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद किया गया है, जिसमें लगभग सभी संगठनों ने आंदोलन को सफल बनाने पूरा जोर लगा रही है। इसके लिये छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने भी आंदोलन को शत प्रतिशत सफल बनाने पूरी ताकत झोंक दी है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष पवन साहू, प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश घृतलहरे, पुष्पा मांडरिक, महामंत्री हेमकांत यादव, प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव, कोषाध्यक्ष प्रकाश वैष्णव, प्रांतीय प्रवक्ता श्यामलाल सितारे प्रांतीय संयुक्त सचिव श्रीमती दीपमाला वैष्णव, प्रान्तीय मीडिया प्रभारी रमेश कुमार साहू, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नारायण सिंह वर्मा, श्रीमती गीतांजलि देवांगन ,मनोज सिंह मंडावी बस्तर संभाग प्रभारी संतोष निषाद, जीवन पांडे सहित सभी प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारियों ने बताया कि इतनी बढ़ती मंहगाई में भी सरकार मंहगाई भत्ता और गृहभाड़ा भत्ता पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं ले रही है। शिक्षक एवं कर्मचारियों को हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान इसके कारण उठाना पड़ रहा है।
कोरोना काल में हर क्षेत्र में पूरी निष्ठा पूर्वक कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने का भी सरकार कोई मोल नहीं समझ रही है। शासन के इस प्रकार की उपेक्षा पूर्ण रवैये के कारण कर्मचारियों का सब्र अब जवाब दे चुका है।
प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर ,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष पवन कुमार साहू सहित सभी पदाधिकारियों नें शिक्षकों एवं कर्मचारियों से संघीय भावनाओ से ऊपर उठ कर इस जायज मांग के लिए एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर धरना स्थल पर उपस्थिति देकर प्रत्यक्ष रूप से सहयोग देकर आंदोलन को पूर्ण रूप से सफल बनाने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जून। होनावंडी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से हुआ। नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर एवं खीर खिला मुंह मीठा करवाकर गणवेश एवं नि:शुल्क पाठयपुस्तक का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि दो साल से शिक्षा विभाग में शालाएं एवं उनमें अध्ययनरत बच्चे कोरोना महामारी के कारण बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं एवं शिक्षा व्यवस्था चरमरा सी गई है। इस दो साल के अव्यवस्थित पठन-पाठन के बाद अब नियमित शालाएं लगेगी।
जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि संकुल केंद्र होनावंडी, विकासखंड- बड़ेराजपुर,जिला-कोंडागांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पहली,छठवीं एवं नौवीं में नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर एवं खीर खिला मुंह मीठा करवाकर राज्य शासन से प्राप्त गणवेश एवं नि:शुल्क पाठयपुस्तक का वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मन्नाराम मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत होनावंडी, विशेष अतिथि हेमलाल मंडावी शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष हायर सेकेण्डरी होनावंडी, बिसनाथ मरई शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष माध्यमिक शाला होनावंडी, प्रभुराम मरकाम शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रा.माध्यमिक कुर्रुभाट,अध्यक्षता संकुल प्रभारी प्राचार्य सगराम कोर्राम,जीवनलाल मरकाम संकुल समन्वयक होनावंडी,संकुल अंतर्गत समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/हायर सेकेण्डरी शालाओं में पदस्थ शिक्षक/शिक्षिकाएं, अध्ययनरत बच्चे एवं उनके पालकगण,महिला स्व सहायता समूह के सदस्य,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य,शाला ग्राम के वरिष्ठजन एवं माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
पेयजल प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जून। सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला जल स्वच्छता मिशन द्वारा आईएसए एवं उनके सदस्यों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत शिवलाल मंडावी, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम उपस्थित रहे।
जिला पंचायत में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम जल स्वच्छता समिति सदस्य, पंचायती राज संस्था प्रतिनिधि तथा सहयोगी एजेंसी के सदस्यों को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा पेयजल प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी, जल जीवन मिशन के उद्देश्य, पेयजल के संबंध में स्थानीय स्वशासन के दायित्व, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्यों के संबंध में भी चर्चा की गई।
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी योजना के सफलता के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करें और लोगों को जागरूक कर योजना को सफल बनाएं। कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता डीसी नारनोरे, सुनील सोनी, शिवा रेड्डी, अजहर कुरैशी एवं राजू राठोर मौजुद रहें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 27 जून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशनुसार जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कोंडागांव विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह आंदोलन छ ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम के नेतृत्व में ग्राम दहिकोंगा में आयोजित किया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधिगण, एवं वक्ताओं ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार कोई भी योजना बिना किसी व्यापक परामर्श के लागू कर देती है। आतंकवाद भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए रातोंरात नोटबंदी किया जिससे कोई लाभ नहीं हुआ। किसानों के लिए कृषि कानून लागू किया, जिसका पूरा देश के किसानो ने विरोधी किया तब केंद्र की मोदी सरकार इस योजना को गलत बताकर यह कानून वापस लिया। अब केंद्र की मोदी सरकार बेरोजगार को छलने के लिए ठेका प्रथा में नौकरी अग्निपथ योजना के नाम से लेकर आयी है जिसके खिलाफ पूरा देश के युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन युवाओं का साथ अब कांग्रेस भी देगी और योजना को बंद करवाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
मोहन मरकाम ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप के गोबर बटोरने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 15 साल मंत्री रहते हुए केदार कश्यप जी ने आउट सोर्सिंग के माध्यम से दूसरे प्रदेशों के लोगों को भर्ती करवाकर छग के युवाओं के हक पर डाका डालने का काम किया और यदि उन्हें और भाजपा के नेताओं को अग्निपथ योजना इतनी बेहतर लग रही है तो क्यों नहीं वो अपने परिवार के सदस्यों को अग्निपथ के माध्यम से भर्ती करके उन्हें अग्निवीर बनाकर उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
आज देश के लाखों युवा देश सेवा का सपना मन में संजोए हुए थे और भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर आगे का प्रयास कर रहे थे, उनके ऊपर कुठाराघात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने उनके पिछले सभी प्रयासों को निरस्त कर दिया और आदेश जारी कर दिया कि अग्निपथ के माध्यम से ही भर्ती होगी और पूर्व के उनके द्वारा सेना भर्ती के लिए दिए गए टेस्ट का कोई महत्व नहीं रहा। क्यों नहीं वे केंद्र की उनकी पार्टी के मुखिया मोदी जी से इसके लिए कोई सवाल कर रहे हैं।
कार्यक्रम के बाद अग्निपथ योजना को तत्काल रद्द करने के लिए राज्यपाल के नाम तहसीलदार कोंडागांव को ज्ञापन सौंपा गया।
सत्याग्रह आंदोलन में जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम,प्रदेश कार्य सदस्य कैलाश पोयम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल,जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी,उपाध्यक्ष मनोज सेठिया,गौतम साहू,,ब्लाक अध्यक्ष भरत देवांगन,शंकर मंडावी,तरुण गोलछा,तब्बसुम बानो,विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम,सगराम मरकाम,गजेंद्र राठौर, संसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम,जिला महामंत्री गीतेश गांधी,कपिल चोपड़ा,सकुर खान,उमा दीवान,एम यूसफ़ रजवी,बिरस साहू,शाकम्भरी बोर्ड सदस्य,अनुराग पटेल,जिला पंचायत सदस्य रमिला मरकाम वेदवती पोयाम,हेमा देवांगन, माकड़ी ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष हेमलाल वट्टी,जनपद सदस्य उमा नाग, भिंगुराम कश्यप,तरुण देवांगन, सुब्रत राय,शिल्पा देवांगन, पार्षद शांति पांडे,प्रीति भदौरिया,नंन्दू दीवान,दहिकोंगा उपसरपंच संतोष नाग, गोकुल भारती, मंछा भारती शहीत भारी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी, कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य सरपंच पंच व कोंडागांव विधानसभा के सभी ब्लाकों से आये कार्यकर्ता, वरिष्ठ कांग्रेजन उपस्थित रहे।
कोंडागांव, 27 जून। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव में निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को बस्तर फाइटर की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए प्राचार्य शिव लाल शर्मा के द्वारा प्रतिदिन विकास नगर स्टेडियम में सुबह 5.30 से 7.30 बजे तक निशुल्क कोचिंग दिया जा रहा है, जिससे कि बच्चे लिखित परीक्षा में पास होकर देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे सके।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव प्राचार्य शिव लाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हैं, जो अपना कीमती समय निकालकर बच्चों को निशुल्क कोचिंग दे रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जून। घर में घुसे तेंदुआ को वन विभाग ने सुरक्षित रात में बाहर छोड़ा गया।
रविवार सुबह जिले के वन परिक्षेत्र माकड़ी के लुभा गांव में नीलगिरी पेड़ के नीचे के तेंदुआ सोया हुआ दिखा। इसे देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की भीड़ को देखकर तेंदुआ घबराकर भागता हुआ सूरज के खाली घर के अंदर घुसकर पटाव के उपर चढ़ गया। ग्रामीणों को द्वारा घर को बाहर से ताला बंद कर दिया गया।
ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग और थाना प्रभारी माकड़ी को दी गई।
वन विभाग के अफसर और थाना प्रभारी माकड़ी अपने पुलिस बल के साथ स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को बाहर न निकलने की समझाइश देकर सतर्क रहने एवं उक्त स्थल से दूर हटाया गया तथा बेरिकेट्स लगाया गया।
दिन में बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने के कारण बाहर निकालना संभव नहीं था इसलिए रात का इंतजार किया गया। इसके बाद रात साढ़े 10 बजे उक्त घर का दरवाजा खोला गया और तेंदुआ को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। तेंदुआ को वन विभाग द्वारा सुरक्षित रात में बाहर छोड़ा गया। इसके बाद आसपास के गांवों में कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाकर समझाईश दी गई कि रात में घरों से न निकलें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 जून। जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण कोडा गांव तहसील कोंडागांव जिला कोंडागांव के संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन, सोसाइटी की विशेष साधारण सम्मेलन 26 जून में कराया जाकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सहकारी समिति सोसायटी के प्रतिनिधियों का निर्वाचन विधिवत संपन्न कराया गया। जिसके अंतर्गत धनसु राम ग्राम पल्ली अध्यक्ष पद पर एवं मंगलू पोयम उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इसके साथ ही श्री सुखलाल (बयानार), कांतूराम नेताम(लखापुरी,) पीला राम(कुलझर) , मंगलू राम सोरी(छोटे भीरावंड), जोहरु मरकाम(बालोंद), श्री हेमलाल वट्टी(मकड़ी), श्री सुखनाथ(किबाइबलेंगा) संचालक पद पर एवं महिला संचालक पद पर श्रीमती सुमित्रा नेताम(संबलपुर) एवम श्रीमती मोतीबाई (कालीबेड़ा) महिलासंचालक के रूप में निर्वाचित किया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ रायपुर में श्रीमती सुमित्रा नेताम एवं श्री सुखलाल को प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित किया गया है ।इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष एवं कोडागांव के विधायक मोहन मरकाम ने स्वयं निर्वाचित प्रतिनिधियों को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उनके जीत में शामिल होकर उनकी खुशी को दोगुना किया। समस्त कांग्रेसियों में खुशी का माहौल रहा। समस्त कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर के जीत का जश्न मनाया ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष झुमुक लाल दीवान , शहरअध्यक्ष तरुण गोलछा, ब्लॉक अध्यक्ष भरत देवांगन ,शहर महिला अध्यक्ष तबस्सुम बानो, जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, भंगी पटेल, शकूर खान, सुब्रत शाह, तरुण देवांगन, योगेंद्र पोयम सहित समस्त ग्रामीण एवं शहर के कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 जून। कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, मंत्रालय रायपुर द्वारा स्वीकृत स्वस्थ-तन स्वस्थ-मन (स्वास्थ्य सुरक्षा) योजना 2007 में निहित निर्देशानुसार कोण्डागांव जिला अंतर्गत संचालित विभागीय छात्रावास, आश्रमों में निवासरत् विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मान्यता प्राप्त चिकित्सक (एमबीबीएस अथवा बीएएमएस डिग्रीधारी) से 05 जुलाई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
अनुबंधित निजी प्रेक्टिश्नर चिकित्सक को माह में कम से कम दो बार संस्था में निवासरत् विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना होगा। प्रति परीक्षण 50 सीटर संस्था हेतु रू. 750 तथा 100 सीटर संस्था हेतु रू. 1200 तक नियमानुसार मानदेय दिया जायेगा। निजी प्रेक्टिश्नर चिकित्सक अपने लेटर पेड में एक या एक से अधिक संस्था हेतु अर्जित डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोण्डागांव में 05 जुलाई 2022 तक पंजीबद्ध डाक अथवा सीधे जमा कर सकते हैं। नियम, अनुबंध एवं शर्तों तथा संस्थाओं की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कोण्डागांव से कार्यालयीन दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 जून। हत्या के आरोपी को अजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस प्रकरण में शासन की ओर दिलीप जैन, लोक अभियोजक ने पैरवी की।
प्रकरण के संबंध में लोक अभियोजक दिलीप जैन ने बताया कि घटना मृतिका सतबती अभियुक्त चन्द्रहास नेताम की पत्नी थी। दिनांक 25 जुलाई 2018 को प्रार्थी एवं मृतिका के पिता आसमन सोरी को करीबन 12 बजे मोबाईल फोन के माध्यम से सूचना मिली की उसकी पुत्री सतबती की तबियत खराब है, तब प्राथी अपने पुत्र संतुराम सोरी पत्नी सतन्तीन सोरी को सलना डुमरापारा मृतिका के पास भेजा जहां से प्रार्थी के पुत्र ने प्रार्थी को बताया कि उसके जीजा आरोपी चन्द्रहास नेताम ने अण्डा सब्जी नहीं बनाने पर आवेश में आकर मिट्टी के तेल को मृतिका सतबती के उपर डालकर माचिस से आग लगा दिया। प्रकरण के प्रार्थी एवं मृतिका के पिता आसमन सोरी के द्वारा घटना के संबंध में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया जिस आधार पर थाना विश्रामपुरी में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के संबंध में दिलीप जैन लोक अभियोजन ने विस्तृत तौर पर बताया कि मृतिका सतबती एवं आरोपी चन्द्रहास नेताम की लगभग दो वर्ष पूर्व शादी हुयी थी जिनका पांच माह का एक बच्चा है। आरोपी नियमित रूप से पीने खाने की आदत रखता है प्रतिदिन सुबह.शाम पीकर पत्नी व घर वालों से मारपीट व गाली.गलौज करता है । घटना 25 जुलाई 2018 को करीबन 11 बजे की है। घटना दिनांक को आरोपी अण्डा लेकर घर पहुंचा तथा बनाने को बोलाए मृतिका टीवी देख रही थी मृतिका के द्वारा आरोपी से कहा गया कि मुझे बुखार है इस पर आरोपी गुस्से में मृतिका का गला दबाया तथा मिट्टी तेल लाकर मृतिका के उपर एवं खटिया पर डाल दिया तथा आग लगा दिया। मृतिका बाहर की ओर दौडी जहां पर बाहर के कुछ लोगों के द्वारा पकडक़र आग बुझायी गयी तथा विश्रामपुरी चिकित्सालय ले जाया गया विश्रामपुरी से कोण्डागांव अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से उचित उपचार हेतु कोण्डागांव से महारानी अस्पताल जगदलपुर रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, जगदलपुर में ले जाकर भर्ती किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण से संबंधित समस्त साक्षियों के कथन लेखबद्ध किए गये।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में डॉक्टर के द्वारा मृतिका का मृत्युकालिक कथन दिए जा सकने के संबंध में प्रमाणीकरण करने पर नायब तहसीलदार बडेराजपुर के द्वारा डॉक्टर एवं अन्य साक्षियों की उपस्थिति में लेखब किया गया । जहां उपचार के दौरान लगभग 20 दिन पश्चात् मृतिका की मृत्यु हो गयी। प्रकरण का आरोपी चन्द्रहास नेताम घटना के तत्काल पश्चात से फरार था जिसे भूमका मोहलई गांव ओडिसा से लगभग दो वर्ष पश्चात् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत धारा 302 भादवि के अपराध में अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
कोण्डागांव जिले के अपर सत्र न्यायाधीश पी पॉल होरो ने प्रकरण का विचारण कर समस्त साक्षियों के न्यायालयीन कथन एंव मृतिका के मृत्युकालिक कथन को मुख्य आधार मानते हुए अभियुक्त को धारा 302 के आरोप में आजीवन सश्रम करावास एवं रूपये 1000 के अथर्दण्ड से दण्डित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,25 जून। शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला मुरारीपारा में धूमधाम से शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।
शनिवार को शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंद्री में मुख्य अतिथि नडग़ूराम नाग, विशेष अतिथि सुगंतीन नाग, रामदयाल मानिकपुरी, कार्यक्रम अध्यक्ष बी आर तुरकर ,प्रधानाध्यापक पवन कुमार साहू ,शिक्षक परमानंद पटेल, गायत्री ध्रुव ,सुखदेव भारद्वाज, उत्तरा साहू , तुलसीबती बघेल, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, स्व सहायता समूह के सदस्य गण , पालकगण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर समस्त नवप्रवेशी छात्र -छात्राओं को तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया । इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को नियमित स्कूल आने हेतु प्रेरित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,25 जून। अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में रानी दुर्गावती की 458 वां बलिदान दिवस मनाया गया।
सर्वप्रथम वीरांगना रानी दुर्गावती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया एवं उपस्थित बाबा साहेब सेवा संस्था जिला कोंडागांव के सभी सदस्यों द्वारा पुष्पार्पित कर उनकी जीवनी पर जगदीश महेशकर ने अपने उद्बोधन में गोंडवाना साम्राज्य की तथा भारत खंड के अद्वितीय महिला शासक की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बाबा साहेब सेवा संस्था के सदस्य बुध सिंह नेताम(जिला अध्यक्ष गोंडवाना समाज समन्वय समिति), पी .पी .गोड़ाने, बिरेंद्र नेताम, डिंपल नेताम, पुष्कर सिंह मंडावी, संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश मार्कंडेय, देवानंद चौरे, देवेंद्र कुमार देहारी, मुकेश नरेटी, नरसिंह देव मंडावी, नीता मंडावी आदि उपस्थित रहे।
जगदीश महेशकर ने कहा कि रानी दुर्गावती का नाम भारत की उन महानतम वीरांगनाओं की सबसे अग्रिम पंक्ति में आता है, जिन्होंने मातृभूमि और अपने आत्मसम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया।
वर्तमान में जबलपुर जिले में जबलपुर और मंडला रोड पर स्थित बरेला के पास नारिया नाला वह स्थान है जहां रानी दुर्गावती वीरगती को प्राप्त हुईं थी। अब इसी स्थान के पास बरेला में रानी दुर्गावती का समाधि स्थल है। प्रतिवर्ष 24 जून को रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर लोग इस स्थान पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,25 जून। जोबा में शुक्रवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। नव प्रवेशी कक्षा पहली, छठवीं,नवमीं के छात्र/ छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। निशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक कॉपी, पेन व मिठाई वितरण किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सुदरू राम कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत जोबा के मुख्य आतिथ्य व सुदर राम कश्यप उप सरपंच ग्राम पंचायत जोबा के विशिष्ट अतिथि व पंच विदेश्वर बघेल के आतिथ्य व संकुल प्राचार्य संत कुमार शोरी,संकुल स्त्रोत समन्वयक रामू राम सिन्हा की उपस्थिति में संकुल केंद्र जोबा, विकासखंड कोंडागांव, जिला-कोंडागांव में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन माँ सरस्वती के छाया चित्र में दीपक प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नव प्रवेशी कक्षा पहली, छठवीं,नवमीं के छात्र/ छात्राओं को तिलक लगा कर स्वागत किया गया व निशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक कॉपी, पेन व मिठाई वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जोबा के पालक गण संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी संस्था के प्रधान अध्यापक शिक्षक शिक्षिका एवं अध्ययनरत बच्चे उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 25 जून। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संकुल डीहीपारा विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने समूचे प्रदेश में चल रहे प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के पश्चात नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का अतिथियों के द्वारा तिलक वंदन, मुंह मीठा कर गणवेश और पुस्तक देकर सम्मान किया गया।
इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पार्षद यासीन मेमन से माइक सेट की मांग की गई। पार्षद यासीन मेमन ने इस मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए तत्काल माइक सेट उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व में भी यासीन मेमन द्वारा बोरगांव के बच्चो के द्वारा पहली क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक के उत्कृष्ट अंकों से प्राप्त होने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया था।
इस संबंध में बच्चों से बातचीत करते हुए पार्षद यासीन मेमन ने बताया कि मेरा हमेशा से प्रयास रहता है कि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कमी न हो और मेधावी बच्चों का सम्मान हो। इसके तहत मैं बोरगांव के उत्कृष्ट नंबरों से प्राप्त होने वाले बच्चों को सम्मानित किया हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा।
इस अवसर पर पार्षद सुनीता ध्रुव, शाला समिति के अध्यक्ष भागीरथी ध्रुव, बीइओ सी.एल मण्डावी, एबीईओ मनोज दुबे, माखन कोमरा, संकुल प्राचार्य राकेश विश्वकर्मा, संकुल समन्वयक दिनेश नाग, शाला के समस्त शिक्षिक-शिक्षिकाएं व पालकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी प्रकाश साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,25 जून। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने आपातकाल की अवधि को विस्तार से बताया। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने तक भारत में आपातकाल घोषित था। तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन आपातकाल लगा दिया था। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे अलोकतांत्रिक काल था। आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने इसे भारतीय इतिहास की सर्वाधिक काली अवधि कहा था।
प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने बताया कि इस काली अवधि के समय कई गैर कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी शुरू कर दी थी, जिसमें प्रमुख रूप से लोकनायक जयप्रकाश नारायण, मोरार जी देसाई,अटलबिहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी एवं कई नेताओं को गिरफ्तार कर प्रताडि़त किया गया। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने भाईयों समेत तथा स्व. बद्रीधर दीवान समेत सैकड़ों लोगों पर आपातकाल का कहर किस हद तक टूटा था, यह आज इतिहास बन कर रह गया है, उनको यह भी नहीं पता था आपातकाल कब हटेगा और उनकी रिहाई कब होगी।
प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव, नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी , जितेंद्र सुराना, मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर, मीनू कोर्राम, प्रतोष त्रिपाठी, संजय मोदी, दिलावर कपाडिय़ा, पार्षद ललित देवांगन,तेज देवांगन, मोहिता पटेल,बबिता मरकाम,रेखा साहू, बसंती ठाकुर, पोल्टु चौधरी,बंटी नाग, विक्की रवानी,नागेश देवांगन,रौनक पटेल, बालसिंह बघेल,यतिंद्र सलाम,संतोष नाग, अशोक ब्रम्ह,निखिल विश्वास, विश्वजीत, विमान हलधर आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,25 जून। अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का सत्याग्रह आंदोलन सोमवार को प्रात: 10 बजे से दहिकोंगा में किया जाएगा।
जिला/ब्लाक/शहर कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना से देश सेवा का मन में सपना संजोए और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे देश के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है।
अग्निपथ योजना के विरोध में छ ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम के नेतृत्व में विधानसभा कोंडागांव स्तरीय सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। अत: कोंडागांव विधानसभा के स्थानीय प्रदेश पदाधिकारी/जिला/ब्लाक/शहर कांग्रेस के पदाधिकारी/मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, महिला कांग्रेस/सेवादल/युवा कांग्रेस/एन एस यू आई, सोसल मीडिया के पदाधिकारियों/नगरीय-निकाय, त्रि स्तरीय पंचयात के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों वरिष्ठ कांग्रेसजनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव/केशकाल, 25 जून। नशे में हर रोज विवाद करने वाले पिता की बेटे ने कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी। धनोरा थाना पुलिस ने आरोपी बेटे को मां की शिकायत पर गिरफ्तार किया।
केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाटचपई में निवासी प्रार्थिया मसाय ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि23 जून की रात 9 बजे उसका पति रैनूराम नशे की हालत में घर आया। वह खाना ठीक नहीं बनने की बात को लेकर प्रार्थिया से मारपीट करने लगा। मारपीट होती देख उसका बेटा अस्सीराम आकर बीच बचाव करने लगा। पिता द्वारा आए दिन शराब के नशे में घर आकर झगड़ा करने से आक्रोशित बेटे ने टंगिया से अपने ही पिता के सिर में दो बार मारकर उनकी हत्या कर दी।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धनोरा पुलिस ने आरोपी का कृत्य अपराध धारा 302 भा.द.वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी भूपतसिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह पुजारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना धनोरा से टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु रवाना की गई।
अस्सीराम (19 वर्ष) को कुछ ही घंटे में 24 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष 25 जून को पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव, 25 जून। कोंडागांव में ज्यादातर अधिकारी कर्मचारियों को शासकीय भवन नहीं मिल पाया, जिसके चलते कर्मचारियों को किराए की भवन में रहने की मजबूरी है। जिन कर्मचारियों को पुराने जर्जर आवास की सुविधा मिल रही है, वह बारिश में परेशानी का सबब बना हुआ है।
गौरतलब है कि फरसगांव नगर में अधिकांश शासकीय कर्मचारी भवन सालों पुराने होने से इनकी हालत बहुत खराब हो चुकी है। इनमें से कई भवन क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुंच गए हैं, तो कई भवनों की दीवारों में दरारें देखने को मिल रही हैं।
पिछले चार साल से अधिक समय से फरसगांव जनपद कार्यालय के पीछे सर्व सुविधा युक्त अधिकारी कर्मचारी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन आज तक पुरा नहीं हो पाया। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग कोंडागांव द्वारा उक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है। इतने समय के बाद भी आज तक उक्त निर्माणाधीन भवन के सामने कोई जन सूचना बोर्ड लगाए नहीं है, साथ ही निर्माणाधीन भवन बनने से पहले ही जर्जर हो रही है।
दो साल में बनने वाला भवन पांच साल में भी पुरा नहीं हो पाया
गृह निर्माण मंडल कार्यालय कोंडागांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त भवन 04, करोड़ 88 लाख रुपए लागत की है तथा विनोद कुमार जैन नामक ठेकेदार द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है। उक्त भवन का निर्माण प्रारंभ अगस्त 2017 से शुरू हुआ और 2 वर्ष के अंदर इसका निर्माण पूरा होना था। लेकिन आज लगभग पांच वर्ष के बाद भी भवन अधूरा पड़ा हुआ है। इस भवन पर कोई जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान अब तक नहीं गया और न ही ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की गई
हाऊसिंग बोर्ड के ईई पीएल साहू से कर्मचारी भवन निर्माण में देरी के संबंध में बात करने पर उन्होंने कहा कि उक्त निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार के पास और भी निर्माण कार्य है। कांकेर में भवन पूरा करने के बाद फिर फरसगांव का कर्मचारी भवन पूरा करेंगे। निर्माण से पूर्व जर्जर स्थिति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि काम अभी चल रहा है इसलिए ऐसी स्थिति है काम पूरा होने के बाद उसमें सुधार कर दिया जाएगा। जन सूचना बोर्ड के बारे में पूछने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव, 25 जून। जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसके साथ ही कृषि कार्यों में भी अब तेजी शुरू हो गई है। किसान मानसून के पहुंचने के पहले ही तैयारी में जुट गए थे। बारिश होने के बाद अब किसान खेत में नजर आ रहे हैं। मानसून के आगमन के साथ किसानों ने धान की बोआई व नर्सरी लगानी शुरू कर दी है। लेकिन खाद बीज की किल्लत से किसानों की समस्या बढ़ गई है, बड़ी संख्या में किसान ऐसे हैं, जो अब भी खाद बीज के लिए लेंपस के चक्कर काट रहे हैं।
कोंडागांव जिले में पर्याप्त खाद का भंडारण नहीं किये जाने से इस बार भी खरीफ फसल की तैयारी में जुटे किसानों को खाद-बीज के लिए अभी से ही भटकना पड़ रहा है। मांग के अनुसार यूरिया, डीएपी व पोटाश खाद का भंडारण नहीं कराए जाने से किसानों को अग्रिम खाद-बीज का उठाव करने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है।
मिली जानकारी अनुसार जिले की सोसायटियों में अभी अभी शुरुआत से ही यूरिया, डीएपी तथा पोटाश खाद का संकट बना हुआ है, बताया जा रहा है कि वर्ष 2022-23 में किसानों को भरपूर डीएपी व पोटाश खाद की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त भंडारण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इसके एवज में डीएपी व पोटाश खाद का पर्याप्त भंडारण नहीं हो पाने से जिले में इस वर्ष भी किसानों को खाद की किल्लत झेलना पड़ रहा है। सहकारी समिति किसानों को खाद की आपूर्ति करने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते प्रतिदिन किसानों को सोसाइटी के चक्कर काटना मजबूरी है।
बाजार से महंगे दाम पर खाद बीज लेना मजबूरी
क्षेत्र में मानसून के पहुंचने के साथ ही किसान कृषि कार्य में जूट गए हैं, लेकिन खाद की किल्लत किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सप्लाई की कमी के चलते इस बार लेंपस में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं है। फरसगांव लैंप्स के अंतर्गत बोरगांव, पांडेआठगांव, गट्टी पलना, सिंगारपूरी, चुरेगांव के कृषकों ने बताया कि वे यूरिया सहित अन्य खाद लेने के लिए आए हुए थे, लेकिन लेंपस में खाद नहीं होने के चलते दुकानों से अधिक दर पर खाद लेना पड़ेगा।
डीएमओ रविकांत नेताम का कहना है कि खाद की किल्लत तो बनी हुई है, क्योंकि मांग के अनुरूप ऊपर से खाद की सप्लाई नहीं होने के कारण किसानों को भटकना पड़ रहा है।
इसे जल्दी ही पूरा करने की कोशिश की जा रही है, जैसे ही खाद की सप्लाई आ जाएगा, लेंपसों में वितरण किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जून। फरसगांव पुलिस ने 5 लाख रुपए के अवैध गांजा समेत आंध्रप्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार 23 जून को मुखबिर की सूचना पर थाना फरसगांव क्षेत्रांतर्गत फरसगांव से बोरगांव के मध्य स्थित शिव मंदिर के पास एक गोल्डन रंग की कार क्र. सी.जी. 10 जेड.डी. 3880 को संदेह के आधार पर नाकेबंदी कर रोका गया। उक्त वाहन को रूकवाने के दौरान चालक द्वारा वाहन किनारे करते समय चालक वाहन से उतर कर तेजी से जंगल में भाग निकला, जिसे पुलिस द्वारा तत्काल पीछा करते हुए जंगल में तलाश किया गया, किन्तु उक्त आरोपी जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर मौके से फरार होने में सफल हो गया। चालक के साथ वाहन में बैठे सहयात्री को मौके पर हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिया गया व्यक्ति तेलगू भाषी होने से कायर्वाही में द्विभाषिये का उपयोग किया गया। आरोपी ने अपना नाम शीशा बोलदास (42) लबरू जिला विशाखापट्नम आंध्रप्रदेश का रहने वाला बताया गया। फरार आरोपी का नाम पूछने पर हिरासत में लिये गये व्यक्ति द्वारा बहादुर बताया गया।
मौके पर वाहन की तलाशी लिये जाने पर वाहन के पीछे डिक्की में भूरे रंग के सेलो टेप से पैक किया गया गांजा का 25 पैकेट बरामद हुआ, जिसका तौल किये जाने पर 107.130 कि.ग्रा. गांजा होना पाया गया।
आरोपी के कब्जे से गांजा एवं घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सी.जी. 10 जेड.डी. 3880 को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जून। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर गहन डायरिया में नियंत्रण पखवाड़े का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा शुभारंभ किया गया।
ज्ञात हो कि शासन के मार्गदर्शन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर के निर्देशानुसार जिले में गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से नर्सिंग कॉलेज कोण्डागांव के विद्यार्थियों के द्वारा लोगो मे डायरिया के प्रति जागरूकता लाने एवं इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए रैली निकाल कर डायरिया के रोकथाम का संदेश दिया।
इस रैली को जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन 21 जून से 5 जुलाई तक सभी विकासखण्डों में किया जा रहा है।
इस पखवाड़े हेतु जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्डागांव, फरसगांव, माकड़ी, केशकाल, विश्रामपुरी तथा समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, उप स्वास्थ्य केन्द्रो में ओआएस एवं जिंक कार्नर बनाया गया है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में ओआरएस एवं जिंक की पर्याप्त में व्यवस्था की गई है।
गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा हेतु जिला एवं विकासखण्डस्तर पर कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार 17 जून को किया गया था। जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रूद्र कश्यप, डायरिया नोडल अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर, डीपीएम सोनल ध्रुव, युनिसेफ कंसलटेंट सिमरन धंजल, जिला महामारी विशेषज्ञ झम्मन लाल वर्मा, जिला डाटा मैनेजर राहुल लिल्हारे, एमआई कंसलटेंट, एवं विकासखण्ड स्तर पर बीईटीओ, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, मितानिन समन्वयक, सेक्टर सुपरवाईजर आदि शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जून। जिले में इथेनॉल निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति मिलने के पश्चात् मां दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित द्वारा इथेनॉल संयंत्र की स्थापना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसके तहत् प्लांट निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया 20 जून को पूर्ण कर ली गई है। इसमें प्लांट में इंजीनियरिंग सामग्रियों की खरीद एवं निर्माण हेतु ठेकेदार का चयन किया गया है।
यह कार्य पुणे स्थित संस्था मौज इंजीनियरिंग सिस्टम लिमिटेड को निविदा के उपरांत दिया गया है। संस्था द्वारा निविदा के उपरांत जल्द से जल्द प्लांट मशीनरी की स्थापना एवं प्लांट निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जून। बुधवार को नशामुक्ति अभियान के तहत् विकासखण्ड माकड़ी के चिन्हित 10 गांवों की भारत माता वाहिनी समूहों को नशामुक्ति के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत हीरापुर, माकड़ी, केरावाही, एरला, बरकई, बालोण्ड, रांधना, शामपुर, सोड़मा एवं अनतपुर के समूहों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में महिलाओं को नशे एवं नशे से होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी देते हुए नशे की लत को दूर करने हेतु लोगों को प्रेरित करने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को वाद विवाद, चर्चा, निबंध लेखन आदि आयोजनों के द्वारा नशामुक्ति का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर टीएल नाग ने कहा कि गांवों में नशामुक्ति की महती आवश्यकता है। ऐसे में महिलाओं को नशामुक्ति हेतु अपनी अहम भूमिका को निभाना होगा। इसके लिए गांव के वरिष्ठ जनों, गायता, पुजारी एवं पटेल जैसे गणमान्य नागरिकों को भी शामिल कर इस अभियान को और भी प्रभावशाली बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण ललिता लकड़ा ने महिलाओं को स्वयं के घरों से ही इस जागरूकता अभियान को प्रारंभ कर जन-जन तक नशामुक्ति का संदेश देने हेतु प्रेरित किया।