छत्तीसगढ़ » कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 10 नवम्बर। बाघ की मौत को लेकर कोरिया वन मंडल और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ने विज्ञप्ति जारी कर बाघ की मौत का संभावित कारण जहरखुरानी बताया है।
मृत बाघ के स्किन, नाखून, दांत एवं सभी अंग सुरक्षित थे, किसी भी प्रकार का अंग-भंग नहीं पाया गया। बाघ मृत्यु के सभी संभावित कारणों की विवेचना की जा रही है। परंतु विभाग प्रेस के सवालों से अब भी भाग रहा है। वहीं कई अनसुलझे सवालों का जवाब विभाग के अफसरों के पास नहीं है।
कोरिया वन मण्ड़ल और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया है कि आठ नवंबर को दोपहर एक बजे ग्रामीणों से परिसर रक्षक गरनई को सूचना मिली कि ग्राम कटवार के पास खनखोपड़ नाला के किनारे एक बाघ की मृत्यु हुई है। घटना स्थल बीट गरनई, सर्किल रामगढ़, परिक्षेत्र सोनहत, कोरिया वनमण्डल के असीमांकित वनक्षेत्र (कक्ष कमांक पी 196) के समीप है। संबंधित वनरक्षक के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
तत्काल वनमण्डलाधिकारी कोरिया, संचालक गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुन्ठपुर, उपवनमण्डलाधिकारी उत्तर बैकुन्ठपुर, मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वन वृत्त अम्बिकापुर, वन संरक्षक (वन्यप्राणी) सरगुजा मौके पर पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारियों की टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास 1.5 से 2 कि.मी. परिधि में तलाशी की गई।
प्रथम दृष्टया शव 2-3 दिन पुराना प्रतीत होता है। दिनांक 09.11.2024 को वन विभाग, पुलिस विभाग, एनटीसीए प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में 4 सदस्यीय पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा शव विच्छेदन (पोस्टमार्टम) किया गया। उक्त टीम के अभिमत अनुसार बाघ की मृत्यु का कारण जहरखुरानी संभावित है। शव विच्छेदन उपरांत शव को नियमानुसार दाह संस्कार किया गया।
शव विच्छेदन के दौरान मृत टाईगर के आवश्यक अंगों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए प्रिजर्व किया गया। घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में गोमार्डा अभ्यारण्य के डॉग स्क्वायड टीम द्वारा पतासाजी किया गया तथा कोरिया वनमण्डल एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुन्ठपुर की संयुक्त टीम के 4 दलों के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर उपस्थित रहे एवं समस्त वन अधिकारियों / कर्मचारियों को अपराधियों की पतासाजी करने एवं वाईल्ड लाईफ काईम नियंत्रण के लिए निर्देश दिया गया।
सीसीएफ पहुंचे रात 8 बजे
एक ओर विज्ञप्ति ने अधिकारियों के तत्काल पहुंचने की बात बताई जा रही है, जबकि मौके पर उपस्थित और एकमात्र मीडिया के रूप में उपस्थित ‘छत्तीसगढ़’ की टीम के सामने सीसीएफ रात 8 बजे मौके पर पहुंचे।
कब और कितने दिन पुरानी घटना
वन विभाग की विज्ञप्ति में बाघ की मौत का समय दिन नहीं बताया गया है, क्योंकि बाघ के शव की दुर्गंध एक किमी के क्षेत्र में फैली हुई थी, जिससे साफ है कि बाघ की मौत दो से तीन दिन पूर्व हो चुकी है। परंतु विभाग बाघ की मौत की सही जानकारी छुपाने की कोशिश कर रहा है।
नाखून दांत को लेकर संशय
वन विभाग के वर्तमान सीसीएफ पर पशु विभाग के डायरेक्टर रहते भ्रष्टाचार के कई मामलों को दबाने का आरोप लगता रहा है। यही कारण है कि उनके द्वारा बाघ को मीडिया की नजऱों से दूर रखा, ताकि नाखून दांत मूंछे के गायब होने की जानकारी सामने न आ सके। सोशल मीडिया में आई बाघ की तस्वीरों से साफ देखा जा सकता है कि उसकी मूंछे दांत गायब दिख रहे हैं।
यही कारण हैं कि सीसीएफ ने मृत बाघ के पास कोई नही जा सके बैरिकेड्स लगवा दिए, मीडिया को मृत बाघ को नहीं दिखाया। जब बाघ के शव को आग के हवाले कर दिया गया, तब मीडिया को बुलाया गया।
बाघ के विचरण की जानकारी नहीं
प्रेस विज्ञप्ति में दोनों विभाग ने बाघ के विचरण की जानकारी छिपाई है। टाइगर रिज़र्व बनने के लिए अग्रसर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में बाघों के विचरण गतिविधियों की जानकारी में लापरवाही बरती जा रही है यही कारण है कि मृत बाघ की आवाजाही का रिकॉर्ड विभाग के पास नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंंठपुर, 9 नवंबर। इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग के आरोपी को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार थाना पटना, जिला कोरिया में एक युवती ने अपनी मां के साथ थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी पहचान इंस्टाग्राम ऐप के माध्यम से अंश देवांगन, निवासी पण्डरी थाना सूरजपुर, से हुई थी। प्रारंभिक बातचीत के बाद दोनों के बीच फोन नंबर और आईडी पासवर्ड का आदान-प्रदान हुआ। कुछ समय तक उनके बीच संबंध सामान्य रहे, लेकिन धीरे-धीरे अंश के शराब पीने की आदत और अन्य व्यवहार के कारण पीडि़ता ने उससे शादी से इंकार कर दिया और बातचीत बंद कर दी।
इसके बाद अंश ने पीडि़ता के साथ खींची गई तस्वीरों और बनाए गए वीडियो का दुरुपयोग करने की धमकी देना शुरू कर दिया। उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीडि़ता की तस्वीरें और वीडियो वायरल करना शुरू कर दिए। जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया, तो उसने उसे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। पीडि़ता ने इस घटनाक्रम की जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद थाना पटना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।
उक्त रिपोर्ट से पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया और एसडीओपी बैकुण्ठपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटना के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी अंश कुमार देवांगन को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उसके मोबाइल फोन से फर्जी आईडी बनाकर तस्वीरें और वीडियो वायरल करने के साक्ष्य भी बरामद हुए है।
जिस पर आरोपी अंश कुमार देवांगन निवासी पण्डरी देवनगर सूरजपुर के विरूद्ध थाना पटना में अपराध क्रमांक 309/2024 धारा 67 (ए), 66 (ग) (घ), आईटी एक्ट एवं 78(2), 319, बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 नवम्बर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगे महलपारा के खाल पारा में एक महिला नाराज होकर 33केवी के टावर में चढ़ गई, सूचना पर सिटी कोतवाली के पदस्थ आरक्षक विमल जायसवाल मौके पर पहुंचे और महिला की जान बचाई।
घटना 3 नवम्बर सुबह 11 बजे की है, बैकुंठपुर स्थित महलपारा के खाल पारा निवासी एक महिला नाराज होकर खुद की जान लेने पर आमादा हो टावर पर चढ़ गई, मौके पर पहुंचे आरक्षक विमल जायसवाल ने उसे काफी देर समझाया, वो बिजली के तार को हाथ लगाना चाहती, इधर नीचे से आरक्षक विमल जायसवाल उसे समझाते हुए खुद ऊपर चढऩे लगते, उन्होंने मामले की जानकारी वीडियो कॉल कर थाना प्रभारी को भी दी, इधर महिला को समझाते हुए उन्होंने उससे कहा कि वो अपनी समस्या बताए उसका हल निकाला जायेगा, ऐसे जिंदगी एक बार मिलती है उसे ऐसे गवांया नहीं जाता, अंतत: टावर पर चढ़ी महिला आरक्षक की बात मानकर नीचे उतर आई, उसके बाद आरक्षक ने उसकी पूरी बात ध्यान से सुनी, जिसके बाद महिला का गुस्सा शांत हुआ।
इधर, महिला को सुरक्षित टावर से नीचे लाने और उसकी जान बचाने की खबर पुलिस अधीक्षक कोरिया तक पहुंची उन्होंने आरक्षक की प्रशंसा की। उन्होंने आरक्षक के सूझबूझ को सराहा।
ज्ञात हो कि कोरिया जिले के बैकुंठपुर के खालपारा में बार-बार चरित्र पर शक व तानों से परेशान पत्नी अपने पति से झगड़ा कर आत्महत्या करने निकल गई। पति के रवैये से तंग आ चुकी महिला ने बताया उसका पति आए दिन चरित्र पर शक करते हुए झगड़ा करता है। परेशान होकर कुछ दिन पहले पति को बिना बताए वह मायके चली गई थी। इससे पति और भी नाराज हो गया। लौटने के बाद पति के ताने और झगड़ा बर्दाश्त नहीं हुआ तो टावर पर चढक़र कूदने की ठान ली। महिला बिजली के तार तक पहुंच पाती इससे पहले पुलिस पहुंच गई।
छत्तीसगढ़ी लोक गीतों व नृत्यों में झूमे कोरियावासी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 6 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में किया गया। छत्तीसगढ़ी लोक गीतों व नृत्यों में कोरियावासी झूमे।
मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह ने भारत माता की जय और छत्तीसगढ़ महतारी की जय के उद्घोष से अपना उद्बोधन शुरू की। उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों को राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के करीब तीन करोड़ लोगों के लिए यह जश्न मनाने का अवसर है। साथ ही यह पूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करने, उन्हें धन्यवाद देने का अवसर भी है।
गरीब प्रदेश की थी पहचान
उन्होंने कहा कि संयुक्त मध्यप्रदेश के समय छत्तीसगढ़ में जन्म लिया और बड़े हुए वे लोग तब और अब के फर्क को बहुत अच्छी तरह जानते हैं, उन्हें याद होगा कि किस तरह छत्तीसगढ़ में बार-बार अकाल पड़ता था, किसानों को रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करना पड़ता था, मजदूरों को आंदोलन करना पड़ता था, आदिवासयों का शोषण होता था, युवाओं को के पास रोजगार नहीं था, महिलाओ के पास अधिकार नहीं था, गांवो में गरीबी पसरी हुई थी, शहरो में गंदगी पसरी हुई थी।
अव्वल राज्यों में शामिल
विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की शुरूआत वर्ष 2003 से हुई। प्रदेश में हमारी सरकार बनी। यह सरकार लगातार 15 वर्षों तक रही। उन्हीं 15 वर्षों में विकास की मजबूत अधोसंरचना का निर्माण हुआ। हमारी सरकार ने ही इस राज्य को देश के अव्वल राज्यों में शामिल कराया।
विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक हमारी सरकार रही और उस दौर में आईआईटी, आईआईएम, एम्स और ट्रिपल आईटी जैसे शीर्ष स्तर के संस्थान छत्तीसगढ़ में स्थापित किए। आज छत्तीसगढ़ विकास की नई इबारत लिख रही है। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ और रेल मार्ग जैसी बुनियादी अधोसंरचना का निर्माण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।हमारी बसरकार ने ही राज्य में धान खरीदी की मजबूत व्यवस्था का निर्माण किया। पारदर्शी तरीके से सभी तक राशन की पहुंच सुनिश्चित की। खेती-किसानी का विकास हुआ। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू हुई। आज हमारा प्रदेश बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों पर गर्व करता है।
सुशासन हो और विकास की किरणें अंतिम व्यक्ति तक
उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अटल जी की सोच थी कि छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य हो जहां सुशासन हो और विकास की किरणें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार हो जो सभी वर्ग के लोगों के लिए समान दृष्टि से काम करें। राज्य में सभी नागरिकों के बीच सद्भाव हो।
डबल इंजन की सरकार
प्रदेश का सौभाग्य है कि आज यहां पर डबल इंजन की सरकार है। केन्द्र में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मजबूत नेतृत्व और मार्गदर्शन हम लोगों को प्राप्त है। प्रदेश में हम सभी को मुख्यमंत्री के रूप में श्री विष्णुदेव साय जी का क्षमतावान नेतृत्व मिला है। केवल 10 माह के कार्यकाल में इस सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की है, वह पिछले सरकार अपने 05 साल के कार्यकाल में भी हासिल नहीं कर पाई।
मोदी की गारंटियों को पूरा किया
श्रीमती सिंह ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि साय जी की सरकार ने मात्र 10 महीनों के अल्प समय में मोदी जी अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की गारंटी को पूरा करते हुए हमारी सरकार ने 145 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की।
महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त
उन्होंने कहा कि किसानों को दो वर्षों के बकाया बोनस के रूप में 3716 करोड़ रुपए का भुगतान किया। महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में हर महीने 70 लाख विवाहित माताओं-बहनों को एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। अब तक 9 किश्ते दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में महतारी सदन के निर्माण की शुरूआत भी की है। 179 महतारी सदनों के निर्माण के लिए 52 करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी गई है।
आदिवासियों और वन आश्रित परिवारों की आय में बढ़ोतरी के लिए तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4 हजार रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए मानक बोरा कर दी गई है। तेन्दूपत्ता संग्रहकों को बोनस का लाभ भी मिल रहा है।
राज्य के 18 लाख जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार ने अपने गठन के दूसरे ही दिन कैबिनेट में निर्णय ले लिया था। अब केन्द्र सरकार द्वारा भी योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लिए 8 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारी सरकार का मूलमंत्र है और रहेगा।
स्टॉलों का किया निरीक्षण
श्रीमती सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले इसके लिए लगातार आम लोगों को योजनाओं की जानकारी देते रहें। समाज कल्याण, स्कूल शिक्षा, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्यानिकी विभाग, जनसंपर्क विभाग सहित सभी विभागों के स्टालों का अवलोकन किया।
कोरिया को विकास की हर पायदान पर अव्वल स्थान दिलाने में सबकी भागीदारी जरूरी
इसके पहले स्वागत उद्बोधन में कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा सरकार की हर योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले इसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्यस्थापना दिवस की यह उत्सव जिलेवासियों और प्रदेशवासियों के लिए यादगार पल है । राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सबकी भागीदारी से ही कोरिया को स्वस्थ, स्वक्छ और विकास की हर पायदान पर अव्वल स्थान दिलाने में सहयोग करने की अपील भी की।
छत्तीसगढ़ी लोक गीतों व नृत्यों में झूमे कोरियावासी
राज्योत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ने जिलेवासियों को झूमने के लिए आतुर किया। पंथी, करमा, शैला, गेड़ी, ददरिया जैसी लोक पारंपरिक गीतों व नृत्यो की प्रस्तुति स्कूली विद्यार्थियों के अलावा खैरागढ़ संगीत विश्विद्यालय द्वारा भी मंच में मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी।
देर रात तक जिलेवासी आदर्श लोक कला मंच बैकुंठपुर के ममता एवं उनकी साथियों, रमेश गुप्ता द्वारा हारमोनियम एवं तबला की खनकदार आवाज और लोक कला मंच पायल साहू की टीम को सुनने के लिए पहुंचे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 29 अक्टूबर। कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने एकता दौड़ को हरी दिखाकर रवाना किया, उनके साथ अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी व जिला स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि हम हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करते हैं। दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। इसी तारीख को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में आज ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कुमार चौक पर ठीक 8 बजे कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, एकता दौड़ कुमार चौक से शुरू होकर मिनी स्टेडियम पहुंची, जहां कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। दौड़ में काफी संख्या में बच्चे, महिलाएं, मितानिनें, अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
बैकुंठपुर(कोरिया), 29 अक्टूबर। कोरिया जिले की नगर सेना में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ अफ़साना अंसारी अब सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हो गई है। कल आये परिणाम के बाद उनके माता-पिता सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने के बाद उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’ से बात करते हुए बताया कि मेरी इस उपलब्धि के पीछे मेरे माता-पिता का आशीर्वाद, भाई सलमान अंसारी जो अस्सिटेंट डायरेक्टर है सीटीआई में, उन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया, मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा सामने आया है। मैं युवाओं को कहना चाहती हूं कि खुद को कभी कमजोर मत समझो, प्रयास जारी रखना चाहिए और धैर्यता में साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना चाहिए। वे बताती हंै कि परिणाम निकलने की देरी को लेकर सभी ने धरना प्रदर्शन किया, बड़ा संघर्ष करना पड़ा, तब जाकर परिणम आ पाया।
उल्लेखनीय है कि अफ़साना अंसारी सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल, फिर नगर सेना में और अब सब इंस्पेक्टर के पद पर पहुंची है, इनकी शिक्षा मनेन्द्रगढ़ में हुई, पिता खदान में मजदूर रहे, माता गृहणी, भाई अस्सिस्टेंट डायरेक्टर सभी का उनको भरपूर साथ मिला। उन्होंने पटेल ट्यूटोरियल और चंद्रा अकादमी बिलासपुर से कोचिंग प्राप्त की।
कड़ी मशक्कत के बाद कोरबा से बंदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 28 अक्टूबर। अपनी ही नाबालिग बेटी व सगी भतीजी के साथ रेप कर फरार हुए आरोपी को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। मोबाइल न रखने एवं जंगल पहाड़ में छुप जाने से 4 दिन की लगातार मेहनत के बाद कोरिया पुलिस की स्पेशल टीम ने कोरबा से पकड़ा।
पुलिस के अनुसार 22 अक्टूबर को 11 वर्षीय नाबालिग पीडि़ता ने थाना बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पिता 19 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे उसे जान से मारने की धमकी देकर घर के कमरे में उसके साथ बलात्कार किया है तथा 21 अक्टूबर की दोपहर लकड़ी लेने के बहाने गड़ा-बूढा जंगल में ले जाकर बलात्कार किया। उक्त रिपोर्ट पर पीडि़ता की उम्र 12 वर्ष से कम होने एवं आरोपी के संरक्षक होने के बावजूद अनैतिक कृत्य लैंगिक संभोग करने पर धारा - 64(2), 65(2), 87, 127 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उसी दिन 22 अक्टूबर को नाबालिग 12 वर्षीय पीडि़ता ने थाना बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका चाचा 21 अक्टूबर 2024 की शाम करीब 5 बजे जब वह घर में थी। उसी समय उसके हाथ को पडक़र जबरन खींचते हुए भूकभूकी जंगल के पहाड़ में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया है। उक्त रिपोर्ट पर पीडि़ता की उम्र 16 वर्ष से कम होने एवं आरोपी के द्वारा पीडि़ता के नातेदार होने के बावजूद अनैतिक कृत्य लैंगिक संभोग करने पर धारा - 64(2), 65(1), 87, 127 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त घटनाओं से पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा तत्काल आरोपी को पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया था।
चंूकि ऐसा जल्द नहीं होने पर उसके द्वारा ऐसे ही अन्य घटना को अंजाम देने की आशंका बन रही थी। आशंका इसलिए भी थी क्योकि आरोपी को पूर्व के बलात्कार के केस में आजीवन कारावास की सजा माननीय न्यायालय द्वारा दिया गया है, जो कि वर्तमान में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था और पैरोल पर छूट कर अपने घर आया हुआ था।
दोनों प्रकरणों में आरोपी एक ही था। कोरिया पुलिस की विशेष टीम आरोपी के रिश्तेदारों, पड़ोसियों एवं आस-पास के गांव वालों से पूछताछ कर लगातार आरोपी की पतासाजी कर रही थी। आरोपी घटना के बाद 21 अक्टूबर की रात्रि से ही फरार हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को पकडऩे के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा था।
आरोपी अपने पास मोबाइल नहीं रखा था, आरोपी के द्वारा एक दो बार अन्य व्यक्ति के मोबाइल का उपयोग किया गया था। साइबर सेल के टेक्निकल इनपुट एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को जिला कोरबा के थाना बांगो क्षेत्र के बुरनी झरिया, आम टिकरा एवं चौकी कोरबी (थाना पासान) क्षेत्र के पहाड़ी एरिया एवं उसके आसपास के क्षेत्र ग्राम बनेया (सरमहा) से 26 अक्टूबर की शाम को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 26 अक्टूबर। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में केंद्रीय मानक गुणवत्ता की टीम के द्वारा 22 और 23 अक्टूबर को (एसेसमेंट) निरीक्षण किया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल द्वारा दिए जा रहे सेवाओं का केंद्र के मापदंडों के मानक अनुरूप सेवाएं दी जा रही है या नहीं, इन सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में केंद्र सरकार के द्वारा दो निरीक्षणकर्ताओं को भेजा गया, जिनमें डॉ. आशुतोष मिश्रा एवं डॉ. विकास त्यागी (आसेसर)निरीक्षक के रूप में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में निरीक्षण करने के लिए आए थे। निरीक्षण में मुख्य भूमिका एवं अगुवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे द्वारा किया गया एवं उनके निर्देशों का पालन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन प्रसाद आनंद एवं उनके समस्त कर्मचारियों के द्वारा किया गया।
निरीक्षण में राज्य से राज्य कंसल्टेंट के रूप में कुमारी कृति का सहयोग मिला। राष्ट्रीय मानक गुणवत्ता के निरीक्षण में डॉ. पुष्पेंद्र सोनी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ.एस.कुजूर बी.एम.ओ एवं राकेश वर्मा शहरी कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सभी प्रकार का सहयोग निरीक्षणकर्ताओं को दिया गया।
सुस्त अफसरों पर कसावट का डोज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, 25 अक्टूबर। कोरिया जिले में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की पदस्थापना को तीन माह होने को है। बीते तीन माह में प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों में सक्रियता देखी जा रही है। जिन अधिकारियों की अब तक सुस्ती का नशा नहीं उतरा है उन्हें हटा कर डिप्टी कलेक्टरों को प्रभार देकर काम को गतिशीलता दी गई है।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी जिले में कुपोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील दिख रही हंै, आते ही नियम विरुद्ध काम करने पर लगातार कार्रवाई देखी जा रही है।
स्कूलों का निरीक्षण के साथ स्वास्थ्य के साथ शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इस पर उनका पूरा जोर देखा जा रहा है। कलेक्टर की पदस्थापना के 10 दिन बाद सबसे पहला विकेट तत्कालीन सीएमएचओ का गिरा, उसके बाद महिला बाल विकास अधिकारी और आगे और भी कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनको शासन की योजनाओं तक की जानकारी का पता नहीं है।
छात्र-छात्राओं की चिंता
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी जिले भर के छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को लेकर खास रणनीति बना कर काम कर रही हैं। उन्होंने सभी आश्रम छात्रावासों के औचक निरीक्षण के लिए सभी अधिकारियों को जिम्मा सौंपा है, बालिका छात्रावास में महिला अधिकारी तो बालक छात्रावास में पुरूष अधिकारियों को समय समय पर अचानक निरीक्षण कर उन्हें जानकारी देने के निर्देश दिए है, जिस पर एक्शन शुरू भी हो गया है।
अब जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी आसानी से मिल रही है किस आश्रम छात्रावास का अधीक्षक कितने समय तक वहां रहता है या किस तरह का भोजन बच्चो को दिया जा रहा है। वही इस विभाग के अधिकारी मौका मिलते ही मुख्यालय छोड़ दिया करते थे पर अब रात 8 बजे तक कार्यालय में देखे जा रहे है। पता नही कब कलेक्टर का बुलावा आ जाए।
शिकायत मिलते ही त्वरित एक्शन
अब ऐसा हो रहा है कि यदि कोई मामले की जानकारी व्हाट्सएप पर भी आ रही है तो उस पर जिला प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर रहा है, सोशल मीडिया पर विशेष नजऱ जिला प्रशासन बनाए हुए। अब तक बोला जाता कि कोई सुनने वाला नही है, पर अब एक्शन दिख रहा है, हाल में नगर निवेश कार्यालय को लेकर कलेक्टर से शिकायत हुई कि कई दिन से फ़ाइल को दबा के घुमाया जा रहा है, कलेक्टर ने तत्काल अधिकारी को निर्देश दिए काम तत्काल हो गया, पर ऐसी कितनी फ़ाइल दबा के रखी है जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं उंसके हिसाब का जिम्मा एक डिप्टी कलेक्टर को सौंप दिया। नगर निवेश कार्यालय के अधिकारी बाबू अब सकते में है।
नसिंग होम एक्ट के तहत जांच
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने जिले भर में संचालित लैब, क्लीनिक, नसिंग होम की रैंडम जांच के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें अधिकारियों को ऐसे संस्थानों की नसिंग होम एक्ट के तहत जांच कर एक फॉर्म भरकर लाना होगा, इस जांच से निजी प्रैक्टिस करने वाले सरकारी चिकित्सक भी घबराए हुए हैं। परंतु अभी भी कई क्लीनिक ऐसे संचालित है जिसमें अपनी सास को संचालक बना दिया है चोरी छुपे सरकारी सर्विस वाले दामाद डॉक्टर है, दर्जनों ऑपरेशन कर रहे हैं, पर हिसाब किसी को नहीं दे रहे, अपने किसी संबंधी के नाम से लाइसेंस पर ब्रेक लगाने की जरूरत है और जारी किए गए लाइसेंस की नए सिरे से समीक्षा की जरूरत है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 17 अक्टूबर। कोरिया पुलिस ने शहरभर में गाडिय़ों के शीशे तोडऩे वाले गिरोह का खुलासा किया। पुलिस के अथक प्रयास व कड़ी मशक्कत से 48 घंटे के भीतर 25 से अधिक खड़ी गाडिय़ों के कांच तोडऩे वाले 3 आरोपी पकड़े गए।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी सचिन्द्र गुप्ता बैकुंठपुर ने थाना बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अक्टूबर की सुबह लगभग 7 बजे उसके बड़े भाई, संजय गुप्ता ने उसे सूचित किया कि उसकी स्कॉर्पियो का पीछे और बाएं तरफ का शीशा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विभिन्न स्थानों पर घरों के बाहर खड़ी कई फोर-व्हीलर वाहनों, जैसे गढ़ेलपारा निवासी कमलेश्वर सिंह की कार, शिव शंकर मिश्रा की अर्टिगा, संजय जामभुलकर की हुंडई, सतीश कुमार मिश्रा की अर्टिगा, देवेंद्र कुमार गुप्ता की कार, बावसपारा निवासी विष्णु साहू की कार, सुभाष साहू की स्कॉर्पियो, संदीप पटेल की अर्टिगा, खुटनपारा निवासी देवेंद्र जायसवाल की हुंडई क्रेटा, मिशन कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार वर्मा की टाटा सफारी इत्यादि का कांच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोडक़र नुकसान पहुंचाया गया है।
उक्त सूचना के आधार पर थाना बैकुंठपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 321/24, धारा 324(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
इसी प्रकार प्रार्थी मंतोष राजवाड़े, पिता शिवभजन राजवाड़े, निवासी चरचा गेट, मेन रोड ने थाना चरचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बाहर खड़ी कार का शीशा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर से तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, छिंदाड में इरफान अंसारी की नेक्सॉन टाटा और चरचा मस्जिद के पास अमन इस्लाम मिया की आई10 कार के शीशे को भी पत्थर से तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना चरचा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 237/24, धारा 324(6) बीएनएस दर्ज किया गया।
इन घटनाओं की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को दी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी कोरिया ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना चरचा, थाना बैकुंठपुर और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी तथा विभिन्न सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान किया जा रहा था।
पतासाजी के दौरान यह सूचना मिली कि नेपाल गेट निवासी संस्कार चौहान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है, और पूर्व में भी उस पर वाहनों के शीशे तोडऩे की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इस सूचना पर संदेह के आधार पर संस्कार चौहान से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि 13 अक्टूबर की रात वह अपने साथी विकास सिंह और करण के साथ करण की मोटरसाइकिल से श्रीनगर गया, जहाँ उन्होंने खड़े वाहनों के शीशे पत्थर से तोड़े। इसके बाद वे बैकुंठपुर आए और वहां करीब 20 गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। तत्पश्चात, वे छिंदाड और चरचा गए, जहाँ मेन रोड, चरचा बस स्टैंड और चरचा मस्जिद के पास खड़ी गाडिय़ों के शीशे भी पत्थर से तोड़ दिए।
संस्कार चौहान के बयान के आधार पर उसके अन्य साथी विकास सिंह उफऱ् तिवारी और करण को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, बजाज प्लेटिना, को पुलिस ने जप्त कर लिया है। तीनों आरोपियों संस्कार चौहान, करण कुर्रे, विकास सिंह उर्फ तिवारी तीनों निवासी चरचा जिला कोरिया के मेमोरेंडम कथन से तीनों के एक सामान बयान, वही रूट एवं समय में होना, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होना एवं आरोपी संस्कार द्वारा घटना के दौरान पहने गए कपडे को जप्त कर अपराध की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इसी के साथ इस प्रकरण में चेबर ऑफ कॉमर्स के स्थानीय पदाधिकारी द्वारा इस प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक कोरिया को ज्ञापन सौंपा गया था। जिनके माध्यम से एसपी कोरिया ने पुलिस ने नागरिकों एवं व्यापारियों से आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अपने घर एवं प्रतिष्ठान के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आव्हान किया है। वहीं उन्होंने एक कैमरा शहर सुरक्षा के नाम अपने संस्थान के बाहर आम रास्ते पर फोकस करते हुए लगाने के लिए भी अपील की है, ताकि नगर में होने वाली आपराधिक घटना को समय पर रोका जा सके और कानून व्यवस्था की स्थिति और बेहतर हो सके।
कांग्रेस के पार्षद उतरे विरोध में, जताई एसडीएम कार्यालय में आपत्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर,17 अक्टूबर। भाजपा के जिला अध्यक्ष द्वारा मानस भवन के बगल स्थित नजूल प्लाट को लीज पर लेने के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन किया है, जिसके संबंध में एसडीएम ने ईश्तहार जारी पर दावा-आपत्ति बुलाई है, जिसका अंतिम दिवस 18 अक्टूबर रखा गया। वहीं कांग्रेस के पार्षदों ने मामले में अपनी आपत्ति जताई है। आपत्ति जताने में नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव, नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह, संजय जायसवाल, ललिता सिंह, मनीष कुमार सिंह, मुशरत जहां, बॉबी,अंकित गुप्ता, सुनील गुप्ता और साधना जायसवाल शामिल हैं।
सौंपे आपत्ति पत्र में बताया है कि पूर्व में आवंटित भूमि का पर्याप्त होना:- भाजपा का जिला कार्यालय पहले से ही जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में स्थित है, जो 2009-10 में शासन द्वारा आवंटित भूमि पर निर्मित किया गया था। वर्तमान में, कोरिया जिले का विभाजन होने के बाद केवल एक विधानसभा (बैकुण्ठपुर) के कार्यकर्ताओं के लिए यह कार्यालय पर्याप्त है। इस प्रकार, नए प्लाट के आवंटन की आवश्यकता नहीं हैं।
संसाधनों की समीपता और शैक्षणिक संस्थान की स्थिति: जिस भूमि की मांग की जा रही है, उसके सामने शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में स्थित है। यदि इस भूमि का उपयोग पार्टी कार्यालय हेतु किया जाता है, तो यह विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न कर सकता है, जो कि छात्रहित में उचित नहीं है।
पूर्व में पालिका बाजार हेतु भूमि का आरक्षण: उक्त भूमि को पहले ही पालिका बाजार के निर्माण हेतु आरक्षित किया गया है। बैकुण्ठपुर में यह भूमि एकमात्र ऐसी इन है, जहां सर्वसुविधायुक्त पालिका बाजार का निर्माण किया जा सकता है, जो शहर के बहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है। भूमि आवंटन के पिछले प्रयासों का विवरण, इससे पहले, उक्त भूमि को पुलिस अधीक्षक कार्यालय हेतु आवंटित करने का प्रस्ताव दिया गया था, किन्तु नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक 03.06.2022 को प्रस्ताव पारित किया गया था कि उक्त भूमि को 01 रूपया प्रति वर्ग फीट की दर से मांग कर भूमि नगर पालिका के नाम पर अंतरण कराते हुए पालिका बाजार निर्माण की कार्यवाही करने हेतु सर्व सम्मति से संकल्प पारित किया गया। सामान्य सभा की बैठक की सत्य प्रतिलिपि संलग्न है।सभी ने हस्ताक्षर कर कहा है कि नजूल प्लाट क्रमांक 84, 85, 86 में से 62 डिसमिल भूमि को पालिका बाजार के लिए सुरक्षित रखते हुए, इसे भाजपा के जिला कार्यालय के लिए आवंटित न किया जाए, क्योंकि भा.ज.पा. को पहले से ही जिला कार्यालय के लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है और उनका कार्यालय वर्तमान में संचालित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, 26 सितंबर। आज जिले में पहली बार अवैध मादक पदार्थों एवं नशे के व्यापार पर रोक लगाने जिला स्तरीय हृष्टह्रक्रष्ठ टीम द्वारा ठेले और गुमटियों पर कार्रवाई की है।
26 सितंबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला कोरिया की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों एवं नशे के व्यापार पर रोक लगाने जिला स्तरीय हृष्टह्रक्रष्ठ टीम द्वारा बैठक में लिए निर्णय के परिपालन में जांच टीम द्वारा कोरिया जिले के छिंदडांड, स्कूलपारा, महलपारा, ओडगी नाका, रामपुर स्थित स्कूल एवं कॉलेज के 100 गज दायरे के अंदर संचालित पान ठेला, किराना स्टोर, जनरल स्टोर एवं होटलों एवं मेडिकल स्टोर की जांच की गई।
कॉलेज एवं स्कूल के पास स्थित ठेला, किराना स्टोर में सिगरेट और तम्बाकू पदार्थ का विक्रय कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4/6 का उल्लघंन करते पाए जाने पर 12 पान गुमटियों, ठेला से क्रमश: 2400 राशि का जुर्माना/चलानी कार्रवाई की गई।
पहली बार लगे पोस्टर
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू एवं सिगरेट नहीं बेचने संबंधी पोस्टर ठेला एवं गुमटियों में लगवाए गए एवं जनजागरूकता अभियान के तहत खरवत, बैकुंठपुर के शासकीय स्कूलों में स्कूल परिसर को धूम्रपान मुक्त घोषित किए जाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया तथा अनिवार्य रूप से धूम्रपान मुक्त स्कूल संबंधी पोस्टर लगवाने के लिए निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिए गए।
कहा- विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में लोग स्वमेव जुड़ते चले जा रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, 22 सितंबर। चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में आयोजित हुई भाजपा मंडल की बैठक में पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके ही अथक मेहनत की बदौलत मैं विधायक बना, प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री बना, आपने ही केंद्र में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है और अब बारी अपने घर की है।
श्री जायसवाल ने कहा कि आप खाने में कितना भी वेरायटी मेंटेन कर ले अगर खाना बनाने वाली ठीक नहीं है तो स्वादिष्ट खाने की उम्मीद नहीं कर सकते है और खाना बनाने का काम हमारा नगरीय निकाय है, इसलिए भाजपा 40 वार्डों समेत महापौर के लिए कमर कसी है। आप सभी चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने के लिए सबसे पहले सदस्यता अभियान में तेजी लाएं और लक्ष्य से ज्यादा सदस्यता बनाने की पहल करें।
मंत्री में यह भी कहा कि 100 से ज्यादा सदस्यता बनाने वाले कार्यकर्ताओं को धार्मिक यात्रा में शामिल होने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एक बार फिर विधानसभा में विकास कार्यों के लिए हुई स्वीकृतियों को कार्यकर्ताओं के समक्ष आम जनता के बीच में रखने का आह्वान किया। उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं 12 से 16 घंटे काम कर रहा हूं तो यह आपकी ऊर्जा है और आप लोगों के सम्मान में कोई कमी न हो, इसलिए करता हूं लेकिन निकाय चुनाव जीतना क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है। इसके साथ ही एक बार फिर महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिला स्वसहायता समूह निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करा लेने की बात पर जोर दिया।
भाजपा महिला मोर्चा को नवरात्रि में तीन दिन भव्य रूप से आयोजित होने वाले डांडिया के टीम को तैयार करने रूपरेखा बनाने जवाबदारी दी।
इससे पहले बैठक में पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भाजपा के पुरोधा सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा, महिला मंडल, मंडल पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों और भाजपा कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष डमरू बेहरा संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है। यह तभी संभव हो पाया है जब भाजपा के एक एक कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर अपना काम किए थे लेकिन आज हम अपने मंडल में वो ऊर्जा नहीं देख रहे हंै। सामने निकाय चुनाव है और हमें पूरी ताकत के साथ सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करना है। इस बार सिस्टम में भी फेरबदल हुआ है। मिस काल, रेफरल कोड और पूरा परिचय भरकर देना है और सक्रिय सदस्यता के लिए कम से कम 50 लोगों को भाजपा की सदस्यता अपने रिफरल कोड से भरवाना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में पार्षद और पार्टी में पद के इच्छुक इस बात को गांठ बांध ले कि वो तभी अपना दावा कर सकेंगे जब वे सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में 50 लोगों को सदस्यता दिलाए होंगे।
कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष से लेकर भाजपा के विभिन्न मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारी, मंडल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 22 सितंबर। प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया में रेड क्रॉस के तत्वावधान में प्राथमिक उपचार कैम्प का आयोजन किया गया। एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ मनीष कुर्रे ने विशेष योगदान देकर पत्रकारों को इसका प्रशिक्षण दिया।
रविवार को प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के द्वारा प्रेस भवन में रेडक्रॉस सोसायटी के तहत पत्रकारों को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण दिया गया। दरअसल, हर घर जीवन रक्षक की थीम के तहत यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें यदि कोई व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ जाए, कहीं कोई डूब जाए, अचानक गिर कर बेहोश हो जाये या बिजली गिरने पर अचेत हो जाने की दशा में सबसे पहले उसकी कैसे प्राथमिक उपचार दिया जा सके, इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डर कुर्रे ने बताया कि यह प्रशिक्षण आपके पास एक छुपा हुआ ऐसी दवा है जिसे आप स्वयं किसी की जान बचा सकते है।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीन्द्र सिंह, महासचिव योगेश चंद्रा, संरक्षक चंद्रकांत पारगीर, सह सचिव दीपक सिंह, विशाल सिंह के साथ प्रमिल सिंह, प्रशांत शिवहरे समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जान बचाने छोटा सा उपचार
डॉ. मनीष कुर्रे ने बताया कि जब भी कोई दुर्घटना हो किसी का एक्सीडेंट हो जाए तो सबसे पहले उसे सडक़ से किनारे सुरक्षित जगह उठाकर लाए, आसपास लोगो से मदद के लिए चिल्लाए, उसके बाद तत्काल 112 पर कॉल करे, उसके बाद गले के नीचे राइट लेफ्ट अपने हाथों की उंगलियों से चेक करें कि प्लस चल रही है नही, उसके घायल व्यक्ति के पर घुटनो के बल बैठकर दोनों हाथ से छाती के बीचों बीच दबाए, एक बार मे 30 बार करते 5 बार करना चाहिए। ऐसे में किसी की आप जान बचा सकते है।
जिले में जारी है प्राथमिक उपचार
कोरिया कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेड कोर्स सोसायटी के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिले भर में अब तक 300 लोगों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जा चुका है, डॉ मनीष कुर्रे, डॉअंकित परिहार, रेडक्रॉस शाखा प्रभारी तारा मारवी के द्वारा विभिन्न कार्यालयों में जाकर इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, 22 सितंबर। रविवार को कोरिया जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की, उन्होंने खुद सफाई करके लोगो को स्वच्छ रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
रविवार की सुबह 8 बजे वार्ड नंबर 16 और प्रेमाबाग प्रांगण में श्रम दान का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे कलेक्टर श्रीमति चंदन त्रिपाठी, एसपी सूरजसिंह परिहार, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक सौरभ सिंह, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष नमिता शिवहरे, डीईओ जितेंद्र गुप्ता, सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह, नगर पालिका सीएमओ संजय दुबे के साथ देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे , वार्ड पार्षद अन्नपूर्णा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी के साथ सभी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की, प्रेमाबाग परिसर की सफाई के बाद वो मंदिर परिसर के अंदर पहुंची जहां उन्होंने सफाई की, उंसके बाद उन्होंने सभी को स्वच््ता शपथ दिलाई, उंसके उपरांत उन्होंने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वच्छता दीदी और स्काउट गाइड के बच्चो को पुष्प गुच्छ देकर उनका हौसला बढ़ाया, पूरे कार्यक्रम में कलेक्टर बेहद सरलता से हर किसी को अपने साथ कर लिया और सफाई करने के लिए प्रेरित किया।
सफाई के दौरान स्काउट गाइड के छात्र, स्वच्छता दीदी, जिला अस्पताल के सफाई कर्मी ने भी इस कार्य मे विशेष श्रम दान किया, साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई।
नो प्लास्टिक प्लीज
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग नही करना है। दरअसल, प्लास्टिक हवा, पृथ्वी और पानी को प्रदूषित करता है क्योंकि उनमें जहरीले रसायन होते हैं। एथिलीन ऑक्साइड, बेंजीन और ज़ाइलीन अत्यधिक जहरीले होते हैं और ये मुख्य रसायन हैं जो प्लास्टिक बनाने में जाते हैं और पृथ्वी पर सभी प्रजातियों के जीवित प्राणियों के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं। इसलिए कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करने के लिए शपथ दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, 1 सितंबर। कोरिया जिले के चितमारपारा पटना स्थित मेसर्स मंगल राइस मिल में अपर कलेक्टर अरुण मरकाम और जिला खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। निर्धारित मात्रा से कम चावल जमा करने पर तीन दिनों के भीतर जवाब देने का नोटिस जारी किया है।
मेसर्स मंगल राइस मिल द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में निर्धारित मात्रा से कम चावल जमा किया गया था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए खाद्य अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने मिल का भौतिक सत्यापन किया।
जांच में पाया गया कि मिल द्वारा एफसीआई और नान से 3,895 मे.टन धान उठाया गया था, जिसके बदले 2,635.74 मे.टन चावल जमा किया जाना था। हालांकि, जांच के दौरान मात्र 28.98 मे.टन चावल जमा पाया गया और मिल में धान एवं चावल की शेष मात्रा शून्य पाई गई। इसके साथ ही, मिल के प्रतिनिधियों द्वारा इस संदर्भ में कोई संतोषजनक जवाब या प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
मेसर्स मंगल राइस मिल की इस गतिविधि को छत्तीसगढ़ शासन की कस्टम मिलिंग नीति और चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन माना गया है, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अपर कलेक्टर एवं खाद्य अधिकारी ने मिल की संचालिका कमला ठाकुर को तीन दिनों के भीतर जवाब देने का नोटिस जारी किया है। यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ की एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश, सरगुजा अटैच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया) 1 सितंबर। शासन की जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी करने वालों पर निरंतर कठोर कार्रवाई जारी है। जिला प्रशासन कोरिया की अनुशंसा पर सरगुजा सम्भाग आयुक्त जी आर चुरेंद्र ने निर्माण में अनियमितता मामले पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने सोनहत के कैलाशपुर ग्राम पंचायत मामले में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जगन्नाथ सिदार को सोनहत से हटाते हुए एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं।
सरगुजा आयुक्त कार्यालय से हुई इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि गत दिवस महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत सोनहत जनपद पंचायत के ग्राम कैलाशपुर में मनरेगा और पन्द्रहवें वित्त के अभिसरण से एक पक्की नाली बनाने का कार्य स्वीकृत किया गया था।
ग्राम पंचायत में बनने वाली पक्की नाली के निर्माण में भारी अनियमितता का मामला संज्ञान में आया था। इसके तुरंत बाद जांच टीम बनाकर कार्यों की भौतिक गुणवत्ता जांच कराई गई थी। नाली निर्माण कार्य को तोडऩे के साथ ही निर्माण कार्यों में अनियमितता करने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की गई।
पहले सचिव रामप्रकाश को निलंबित किया गया था, फिर सरपंच रूपवती चेरवा को पद से पृथक करने की कार्रवाई शुरू की गई।
कैलाशपुर में पक्की नाली निर्माण कार्य में सप्लाई करने वाली फर्म को काली सूची में दर्ज कर दिया गया है। तकनीकी रूप से जवाबदार तकनीकी सहायक सुरेश कुर्रे को पद से ही पृथक कर दिया गया था और इसी मामले में एसडीओ आरइएस के निलंबन की अनुशंसा आयुक्त सरगुजा सम्भाग को प्रेषित की गई थी।
आयुक्त सरगुजा सम्भाग श्री चुरेंद्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले संबंधित से जवाब मांगा, और जवाब से असंतुष्ट होकर एसडीओ आरईएस जनपद पंचायत सोनहत जगन्नाथ सिदार को सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10(4) के तहत दोषी पाते हुए सोनहत एसडीओ के पद से हटाकर सरगुजा अटैच कर दिया है।
उक्त आदेश के तहत श्री सिदार को अधीक्षण अभियंता सरगुजा कार्यालय में सम्बद्ध किया है। साथ ही आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया) 22 अगस्त। कांग्रेस के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद प्रदेश में कांग्रेसी एकजुट होकर आवाज उठा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस वार्ता ली। पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव ने बताया कि बलौदाबाजार के मामले में साय सरकार अपनी नाकामी और पूरे देश में हुई बदनामी को छुपाने विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है। यह विपक्ष को बदनाम करने की साजिश है। विधायक देवेन्द्र यादव बलौदाबाजार में न भाषण दिये और न ही कलेक्टर ऑफिस प्रदर्शन में शामिल हुये। वे भीड़ में पांच मिनट रुक कर वापस आ गये थे। कहीं भी किसी हिंसक घटना में उनके संलिप्तता का कोई भी साक्ष्य नहीं और न ही वे किसी भी प्रकार की घटना में शामिल थे। पुलिस ने उनको गलत तरीके से गिरफ्तार किया है।
सरकार, पुलिस बताये किन भाजपा नेताओं को नोटिस दिया, पूछताछ की गयी। न्याय संगत कार्यवाही होनी चाहिये। भाजपा सरकार का चरित्र और व्यवहार 8 माह में ही अलोकतांत्रिक हो गया है। पत्रकारों को गलत तरीके से फंसाने उनकी गाड़ी में गांजा रखा जाता है। विपक्ष के विधायक को झूठे मुकदमे में फंसा कर गिरफ्तार किया गया बलौदाबाजार के मामले में सतनामी समाज और कांग्रेस के लोगों को चिन्हांकित करके उनको जेलों में डाला गया। कांग्रेस भाजपा सरकार के इस आताताई चरित्र से डरने वाली नहीं। इस प्रकार के कृत्यों से हमारा कार्यकर्ता और मजबूती से सरकार के खिलाफ जनता की आवाज उठायेगा।
आगे कहा कि बलौदाबाजार में हुई आगजनी की भयावह घटना शासन प्रशासन की बड़ी लापरवाही व सरकार की इंटेलीजेंट के फैल हो जाने के कारण हुई। समय रहते सरकार व प्रशासन सचेत हो जाता व समाज के द्वारा सीबीआई जांच की मांग को पूर्व में ही मान लेता तो प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना से बचा जा सकता था।
पूरी घटना के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार दोषी है। लचर कानून व्यवस्था और प्रशासन की निरंकुशता व लापरवाही से बलौदाबाजार में सतनामी समाज के आंदोलन में असामाजिक तत्वों की घुसपैठ हुई और इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया, जिसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह दोषी है। साय सरकार की अकर्मण्यता के चलते ही बलौदाबाजार में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। यदि समय रहते जैतखाम को क्षति पहुंचाने वालों पर कार्यवाही की गई होती और आहत समाज से संवाद किया गया होता तो ऐसी अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं होती। धार्मिक भावनाएं आहत होने पर आंदोलित समाज को विश्वास में लिया गया होता तो ऐसे विध्वंसक प्रतिक्रिया नहीं होती।
उन्होंने कहा कि इस पूरे आंदोलन में भाजपा के जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच हो। धरना प्रदर्शन को कलेक्टर से परमीशन दिलाने वाला कौन था? रैली में आने वाले हजारों लोगों के लिये भोजन, मंच, पंडाल, माईक के लिए रूपयों की व्यवस्था किसने किया? इतनी बड़ी घटना के बाद भडक़ाऊ भाषण देने वाले की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? नागपुर से 250 से अधिक लोग आये थे वो कौन थे? सरकार ने उन पर नजर क्यों नहीं रखा था? रैली की शुरूआत से ही उपद्रव शुरू हो गया था उसके बावजूद लोगों को कलेक्ट्रेट क्यों जाने दिया गया?भीड़ को रोकने की कोशिश क्यों नहीं हुई? आम जनता के वाहन जलाये जा रहे थे, लोगों को दौड़ा कर पीटा जा रहा था तब पुलिस कहां थी? एसपी किसके इशारे पर शांत बैठे हुये थे? घटना को रोकने के बजाय पलायन क्यों कर गये?
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, नजीर अजहर, योगेश शुक्ला, बेदान्ति तिवारी, अजय सिंह, मुख्तार अहमद, चंद्रप्रकाश राजवाड़े, बृजवासी तिवारीज़ बिहारी राजवाडेज़ विकास श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंबिकापुर में बदले की कार्रवाई क्यों?
उन्होंने अंबिकापुर में पत्रकार के खिलाफ जब उनके घर गमी का माहौल था तब कैसे कार्रवाई की गई, सरकार किस की आवाज दबा रही है? इसलिए साय सरकार पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 19 अगस्त। कोरिया जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने बैकुण्ठपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया, जिनका कोई नहीं ऐसे में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी को अपने बीच पाकर और उस पर उनके द्वारा राखी बांधते देख लोगों की आंखे नम हो गई।
रक्षाबंधन के दिन सुबह कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी बैकुण्ठपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंची, उन्होंने वृद्धजनों का हाल चाल जाना, और उनके साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया, पहले वृद्धजनों के माथे पर तिलक लगाया, उसके बाद राखी बांधी, पूछकर मीठा खिलाया कि आपको शुगर तो नहीं है, उसके बाद उनकी आरती उतारी। वृद्धजनों के मेडिकल चेक, बीपी शुगर के साथ उनके खाने रहने की व्यवस्था का जायजा लिया, पहले तो वृद्ध उनसे बात करने से कतरा रहे थे, बाद में एक मूकबधिर वृद्ध ने उनसे खूब बात की। उन्होंने आश्रम में वृद्धजनों के लिए पुस्तकें, सहित कई सुविधाएं खुद मुहैया कराने को कहा।
वृद्धजन की सेवा में लगे सामाजिक कार्यकर्ता के कार्यों की सराहना की, सभी वृद्धजनों को एकसाथ रहने को लेकर बधाई दी, कहा कि वो समय-समय पर जरूर उनको देखने आएंगी।
इस अवसर पर उनके साथ अपर कलेक्टर अरुण मरकाम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि ऐसा पहली बार देखा गया है कि जिले की कलेक्टर ने वृद्धाश्रम पहुंच कर वृद्धजनों के साथ न सिर्फ समय बिताया, उनको खुशी देने मिठाई और फल भी साथ लाई और उनके बारे में जरा जरा सी बात की जानकारी ली।
एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था सुधारने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर(कोरिया), 10 अगस्त। शुक्रवार की सुबह कोरिया कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए सुबह करीब 8 बजे पहुंची। उन्होंने इस दौरान विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने अस्पताल में पसरी गंदगी पर जिम्मेदार डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मरीजों को उचित दवाई और देखभाल करना आपकी जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन हर सुविधा मुहैया करा रही है, उसका लाभ मरीजों और आम लोगों को मिले, यह आपकी जिम्मेदारी है, लेकिन आप लोगों ने अपनी लापरवाही व उदासीनता के कारण अस्पताल की व्यवस्था चरमरा रही है।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने हर वार्ड का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में डस्टबिन डिब्बा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। परिसर व वार्डो में साफ-सफाई के आभाव, अस्पताल में लचर अव्यवस्था पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर को फटकार लगाई।
मरीजों से जाना हालचाल
कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने डायलिसिस कक्ष, शिशु वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी, सीटी स्कैन, लैब कक्ष आदि स्थानों पर पहुंचकर सीधे मरीजों व वहाँ कार्यरत कर्मियों से इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की, दवाई, टेस्ट, डॉक्टर की उपस्थिति के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की।
आवश्यक सुविधाएं और
सेवाएं उपलब्ध हो
औचक निरीक्षण कर कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता देखी। दवाओं की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध हैं और उन्हें समय पर प्रदान किया जाए।
साफ-सफाई को लेकर कोई समझौता नहीं
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। शौचालय व वार्डों की सफाई नियमित करने के निर्देश दिए।
रसोई प्रभारी को जमकर फटकार
कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी। मेनू कार्ड के अनुरूप फल, नाश्ता व भोजन नहीं देने पर प्रभारी लिपिक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मेन्यू के अनुसार मरीज़ो को समय पर भोजन, नाश्ता उपलब्ध कराएं अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
नाली को तत्काल साफ करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीज कक्षों का भी अवलोकन किया बेडशीट साफ नहीं मिलने पर तत्काल बदलने कहा। अस्पताल परिसर में नाली की पानी जमा होने पर मौके से ही नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि पानी निकासी की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल परिसर में आवारा मवेशियों के जमावड़ा पर सुरक्षा कर्मी को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में मवेशी न आए इस पर विशेष ध्यान रखें।
एक सप्ताह के भीतर आवश्यक व्यवस्था करना होगा
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सीएमएचओ को एक सप्ताह के भीतर शौचालय, पेयजल, पंखा, बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने, दवाई, उपकरण खरीदने व अन्य आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉ. सेंगर से कहा कि नियमित रुप से वार्डों का निरीक्षण करें, लापरवाही बिलकुल नहीं बरते।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 10 अगस्त। अपर सत्र न्यायाधीश विनय कुमार प्रधान द्वारा बैकुण्ठपुर के महल पारा में बुजुर्ग के अंधे कत्ल के मामले में एक महिला और एक पुरूष को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
फैसले में कहा गया कि अभियुक्त विक्की पनिका एवं सुशीला को धारा 302/34, 201/34 भा.दं.सं. के आरोप में दोषसिद्ध किया जाता है। मामले में तत्कालीन टीआई अश्विनी सिंह के मार्गदर्शन में एएसआई बालकृष्ण राजवाड़े ने सूक्ष्म विवेचना की थी, उनका सहयोग आरक्षक इसलियास कुजूर ने दिया था, मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
अंधे कत्ल में न्यायधीश ने तमाम गवाहों और सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि प्रकरण में अभियुक्त विक्की पनिका एवं सुशीला द्वारा ठाकुर प्रसाद की हत्या की गयी है। समस्त परिस्थितियों को देखते हुए अभियुक्त विक्की पनिका एवं सुशीला को धारा 302/34 भा.दं.सं. के आरोप में आजीवन कारावास एवं 50-50/- (पचास-पचास रुपये) के अर्थदण्ड से दण्डित किया जाता है तथा धारा 201/34 भा.दं.सं. के आरोप में तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं 50-50/- (पचास-पचास रूपये) के अर्थदण्ड से दंडित किया जाता है। अर्थदण्ड भुगतान के व्यतिक्रम में अभियुक्तगण को अपराध के लिए 15-15 दिन का सश्रम कारावास पृथक से भुगताया जावे। उपरोक्त दोनों कारावास से दंडनीय सजाएँ साथ-साथ भुगतायी जावें।
मृतक ठाकुर प्रसाद 60 वर्ष का व्यक्ति था। वह बैकुंठपुर में अकेले रहता था, उसका परिवार बिलासपुर में रहता था।
मृतक फारूक ढेबर के दुकान में काम करता था और शराब भी पीता था। वह सुशीला हरिजन के घर आना-जाना करता था। दिनाँक 1 जनवरी 2023 को वह घर से निकला था, 2 जनवरी 2023 को लगभग 11.30 बजे सुबह उसके भाई निर्मल कुमार सोनी को चचेरे भाई चंदू लाल सोनी ने बताया कि ठाकुर प्रसाद महलपारा खालपारा नहर के पास खेत के मेढ़ के गड्ढे में मरा पड़ा है।
निर्मल प्रसाद सोनी जाकर देखा ठाकुर प्रसाद सोनी मृत अवस्था में पड़ा था। उसके सिर व दाहिने पैर में खून निकला हुआ था। उसने थाना बैकुंठपुर को सूचना दिया, जिसके आधार पर थाना बैकुंठपुर द्वारा मर्ग इंटीमेशन दर्ज किया गया। मृतक का शव पंचनामा किये जाने के लिए गवाहों को नोटिस देकर नक्शा पंचायतनामा तैयार किया गया।
घटनास्थल का नजरी नक्शा तैयार किया गया। मृतक का शव परीक्षण जिला अस्पताल बैकुंठपुर में कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु मानव वध की प्रकृति का होना पाया था।
थाना बैकुंठपुर द्वारा सूरजपुर से पुलिस डॉग लाया गया जो शव को सुंघते हुए अभियुक्त महिला के घर तरफ गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एस. के. सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटनास्थल के पास जो रक्त गिरे थे, सूखे हुए पत्तों में रक्त को जब्त किया। मृतक के जेकेट में एक गुलाबी नीले रंग का ब्लाउज फंसा हुआ था।
घटनास्थल सुशीला हरिजन के घर में दीवाल में रक्त लगे पाये गये स्टील बर्तन में रक्त लगा हुआ था। एक बोरी में रखा चादर, टोपी, चप्पल, चाबी का गुच्छा पाया गया था। अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना बैकुंठपुर द्वारा धारा 302, 201 पंजीबद्ध किया गया था।
जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त सुशीला को अभिरक्षा में लेकर उसका मेमोरण्डम कथन दर्ज किया गया। जिसमें उसके द्वारा बताया गया था कि अभियुक्त को मारने के बाद घर में लगे हुए खून को साफ किये। जिस चादर से खून को साफ किये थे और मृतक का जैकेट, टोपी उसके घर की चाबी को खाली बोरी में डालकर पुराने टूटे घर में छिपाकर रख दी है। इसी प्रकार से विक्की पनिका को अभिरक्षा में लेकर उसका मेमोरण्डम कथन लिया गया, उसने बताया कि उसके पहने गये कपड़े में खून लगा है, उसे धोकर सूखा दिया है, जिस चादर से खून को पोछे थे वह चादर, सोनी का चप्पल, जैकेट का टोपी और चाबी पश्चात हत्या के अपराध के वैध दण्ड से स्वयं को प्रतिच्छादित करने के आशय से उसके शव को ले जाकर गड्ढे में डाल दिया तथा मृतक के चप्पल, जैकेट, टोपी, चाबी, खून लगा चादर को छप्पर के ऊपर छिपाकर साक्ष्य का विलोपन किया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर(कोरिया), 9 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार जिले में भी आज ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत स्वतंत्रता सप्ताह 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने किया।
सुबह 7 बजे बैकुंठपुर के फव्वारा चौक से शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक शाला, बैकुंठपुर तक कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी के नेतृत्व में तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शहरवासी, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
सम्मान के साथ झंडा फहराएं
कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि तिरंगा हर भारतीयों की शान है, लेकिन इसे कब, कहाँ, कैसे फहराया जाए इसका नियम है। इसीलिए ध्वज को बेहद सम्मान के साथ व सावधानी पूर्वक फहराना चाहिए। उन्होंने कहा झंडा कटा-फटा न हो, प्लास्टिक के झंडे का उपयोग बिल्कुल नहीं करना है, जमीन में नहीं गिराना है, उल्टा नहीं फहराना है। कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में समान अनुपात में तीन क्षैतिज पट्टियां हैं केसरिया रंग सबसे ऊपर, सफेद बीच में और हरा रंग सबसे नीचे है। ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 3:2 है। सफेद पट्टी के बीच में नीले रंग का चक्र है। उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा जान है, देश का शान है इसलिए सभी लोग अपने घरों में सम्मान के साथ झंडा जरूर लगाएं।
नारों से गूंजा बैकुंठपुर
इस दौरान झण्डा देश की शान है, हम सबकी पहचान है! झंडा ऊंचा रहे हमारा, भारत माता की जयघोष के साथ सभी वर्गों ने जोश व उत्साह के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।
भारत की आज़ादी के 77वें वर्ष के उपलक्ष्य में जिलेवासियों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘आज़ादी के अमृत’ महोत्सव के तत्वावधान में चलाया जा रहा अभियान है, जो 15 अगस्त तक यह कार्यक्रम चलेगी।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रैली में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, अंकिता सोम, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
गर्भवती होने पर खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 4 अगस्त। नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। गर्भवती होने पर परिजनों को रेप का पता चला। कोरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने एक अगस्त को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी बेटी रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। पिछले शुक्रवार को मेरी पत्नी ने बताया कि बेटी 4 महिने की गर्भवती है। पूछने पर बेटी ने बताया कि अप्रैल में वह स्कूल गई थी, शाम 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वापस घर जा रही थी। उसी रास्ते में संदीप चेरवा, तुजफान पनिका एवं रमिंद्र सिंह उफऱ् छोटू, बैल चरा रहे थे। वहीं रास्ता में मुझे रोककर खण्डहर में ले जाकर पहले संदीप, फिर तुजफान और आखिरी में रमिंद्र सिंह उफऱ् छोटू बारी-बारी से बलात्कार किये हैं और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिए है।
नाबालिग बेटी का स्वास्थ्य खराब हुआ, तब पता चला कि आरोपी संदीप चेरवा, तुजफान पनिका और रमिंद्र सिंह उफऱ् छोटू तीनों के बलात्कार से वह गर्भवती हो गई और आरोपी तुजफान पनिका ने गर्भपात कराने के लिए दवाई खिलाई है, जिससे बेटी की तबियत खराब हुई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पटना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल थाना पटना क्षेत्र का न होने पर भी पुलिस ने गंभीरता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए थाना पटना में जीरो में अपराध पंजीबद्ध कर संबंधित थाना को ट्रांसफर किया।
उक्त प्रकरण में तीनों आरोपियों को कोरिया पुलिस ने फरार होने से पहले दबिश देकर 2 अगस्त को हिरासत में लिया। उक्त तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है एवं 3 अगस्त को रिमांड पर जेल भेजा गया।
गर्भवती होने पर खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 4 अगस्त। नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। कोरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने एक अगस्त को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी बेटी रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। पिछले शुक्रवार को मेरी पत्नी ने बताया कि बेटी 4 महिने की गर्भवती है। पूछने पर बेटी ने बताया कि अप्रैल में वह स्कूल गई थी, शाम 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वापस घर जा रही थी। उसी रास्ते में संदीप चेरवा, तुजफान पनिका एवं रमिंद्र सिंह उफऱ् छोटू, बैल चरा रहे थे। वहीं रास्ता में मुझे रोककर खण्डहर में ले जाकर पहले संदीप, फिर तुजफान और आखिरी में रमिंद्र सिंह उर्फ छोटू बारी-बारी से बलात्कार किये हैं और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिए हैं।
नाबालिग बेटी का स्वास्थ्य खराब हुआ, तब पता चला कि आरोपी संदीप चेरवा, तुजफान पनिका और रमिंद्र सिंह उफऱ् छोटू तीनों के बलात्कार से वह गर्भवती हो गई और आरोपी तुजफान पनिका ने गर्भपात कराने के लिए दवाई खिलाई है, जिससे बेटी की तबियत खराब हुई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पटना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल थाना पटना क्षेत्र का न होने पर भी पुलिस ने गंभीरता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए थाना पटना में जीरो में अपराध पंजीबद्ध कर संबंधित थाना को ट्रांसफर किया।
उक्त प्रकरण में तीनों आरोपियों को कोरिया पुलिस ने फरार होने से पहले दबिश देकर 2 अगस्त को हिरासत में लिया। उक्त तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है एवं 3 अगस्त को रिमांड पर जेल भेजा गया।
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 24 जुलाई। बिना सरिया लगाए नाली निर्माण के मामले में जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया, साथ ही एसडीओ और इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तवित की गई है।
इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि गत दिवस महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत सोनहत जनपद पंचायत के ग्राम कैलाशपुर में बनने वाली पक्की नाली के निर्माण में अनियमितता का मामला संज्ञान में आया था। इसके तुरंत बाद जांच टीम बनाकर कार्यों की भौतिक गुणवत्ता जांच कराई गई और जैसे-जैसे जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि सबसे पहले जांच में पूरी तरह से गुणवत्ताहीन पाई गई नाली को तोडऩे के आदेश जारी किए गए, साथ ही जांच के दौरान सर्व संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सभी का जवाब लिया गया।
जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर कार्य की एजेंसी रहे ग्राम पंचायत कैलाशपुर में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव रामप्रकाश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एसडीओ सोनहत जगन्नाथ सिदार को निलंबित करने के लिए आयुक्त सरगुजा संभाग को अनुशंसा पत्र भेज दिया गया है। कार्य के लिए सीधे जिम्मेदार ग्राम पंचायत कैलाशपुर सरपंच रूपवती चेरवा के विरुद्ध पंचायती राज अधिनियम की धाराओं के तहत पद से पृथक करने की कार्यवाही एसडीएम सोनहत को प्रेषित कर दी गई है। कार्य में तकनीकी देखरेख के लिए जिम्मेदार तकनीकी सहायक सुरेश कुर्रे को चेतावनी पत्र जारी करते हुए अतिरिक्त भुगतान की राशि के वसूली के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला पंचायत कोरिया सीईओ डॉ. आशुतोष ने बताया कि भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। कलेक्टर कोरिया के निर्देशानुसार दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि सभी के लिए सबक हो सके। कैलाशपुर में पक्की नाली निर्माण कार्य में सप्लाई करने वाली फर्म को काली सूची में दर्ज करने के लिए महात्मा गांधी नरेगा के आयुक्त को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव राम प्रकाश साहू तथा एसडीओ आरईएस श्री सिदार के विरुद्ध विभागीय जांच भी संस्थित करने के आदेश जारी किए गए हैं। कुछ अन्य कार्यों की जांच भी प्रक्रियाधीन है, जिसमें प्रतिवेदन व जवाब आने के तुरंत बाद अन्य कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. आशुतोष ने कहा कि सभी निर्माण एजेंसी यह स्पष्ट तौर पर समझ लें कि जनहितकारी योजनाओं के तहत हो रहे प्रत्येक निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।