छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 30 नवंबर। शराबी पति से परेशान पत्नी ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। हत्या की साजिश को छुपाने परिवार व गाँव में मृतक को खेत में गिरने से सिर पर चोट लगने से मृत्यु होना बताकर पारंपरिक तौर से शव का कफन दफन कर दिया। कुकदुर पुलिस ने हत्या का मामला सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुझे 29 नवंबर को जानकारी मिली कि ग्राम कड़मा के रामप्रसाद मरकाम को उनका बेटा जगेश्वर मरकाम एवं पत्नी कौशिल्या बाई के साथ वाद विवाद लड़ाई झगड़ा हुआ है। जिससे कौशिल्या बाई एवं उनका बेटा जगेश्वर मरकाम द्वारा मिलकर रामप्रसाद को लोहे के राड से सिर में मारकर हत्या कर दिये हैं।
घटना को छिपाने के लिये गाँव वालों को बताये कि रामप्रसाद रात में खेत गया था। खेत में फिसल कर गिरने से उसके सिर में चोट आ गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है, बताकर गाँव के श्मशान घाट में कफन दफन कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 174 जा.फौ. तथा अपराध क्रमांक 102/2023 धारा 302, 201, 34 भा.द.वि. कायम कर, मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में अपराध विवेचना हेतु थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक सावन कुमार सारथी को थाने में टीम गठित कर अपराध विवेचना हेतु ग्राम कड़मा रवाना होकर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया।
जांच दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी पण्डरिया द्वारा शव उत्खनन करने कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त करने पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा मौका पंचनामा तैयार कर विधिवत शव उत्खनन कराया गया।
शव मिलने पर बरामद कर पहचान पंचानामा मौका पर तैयार किया गया। शव पंचनामा बाद मृतक रामप्रसाद पिता रम्हऊ मरकाम (52) कड़मा थाना कुकदुर के शव का पीएम कराया गया। विवेचना दौरान आरोपी जगेश्वर मरकाम का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत् मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
आरोपी बेटे ने बताया कि मेरे पिता रामप्रसाद मरकाम द्वारा आये दिन शराब पीकर घर वालों से मारपीट करते थे, जिससे परेशान होकर अपनी मां कौशिल्या बाई के साथ मिलकर हमेशा के लिए छुटकारा पाने पिताजी रामप्रसाद के सिर को लोहे के सरिया राड मारकर हत्या कर घटना की बात को छिपाने के लिए पिता रामप्रसाद को 26 नवंबर को रात में खेत गये थे, खेत में गिरने से उनके सिर में चोट आने से मृत्यु होना परिवार व गाँव वालों को बताकर गाँव के श्मशान घाट में कफन दफन कर दिया।
आरोपियों के द्वारा अपराध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया तथा उचित वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक डिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 28 नवंबर। बोड़ला पुलिस ने अंतरराज्यीय डीजल चोरों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी 3 वाहनों से 500 लीटर डीजल, किमती 47500/रु. को सफेद रंग की बोलरो में लेकर फरार हो गए थे ।
कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला में प्रार्थी महीपाल राजस्थान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं ड्रायवरी का काम करता हूँ, स्वयं का ट्रेलर चलाता हूँ, 19 अप्रैल 23 को रायपुर से स्वयं का ट्रेलर वाहन क्रमांक- आरजे/48/जीबी/0438 में लोहे का चैनल का सामान रखकर जबलपुर मांडर ले जा रहा था। कि 20 अप्रैल की रात करीब 12 बजे आशा फ्युलस नेउंरगाँव खुर्द पेट्रोल पंप के पास रात्रि होने से गाड़ी को खड़ी कर आराम कर रहा था। सुबह करीबन 6 बजे उठकर देखा तो मेरे ट्रेलर का डीजल टंकी ढक्कन खुला था, टंकी को देखा डीजल नहीं था।
आशा पेट्रोल पंप में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को चेक करने पर पता चला कि एक सफेद रंग का बोलरो वाहन में आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन गाडिय़ों से डीजल निकालकर प्लास्टिक जरीकेन में भरकर चोरी करते दिखे, मेरे ट्रेलर से करीब 200 लीटर व वाहन चालक जयशंकर उत्तरप्रदेश के वाहन से करीब 50 लीटर, तथा वाहन चालक फुलसिंग मध्य प्रदेश के वाहन से करीब 250 लीटर डीजल तीनों वाहनों से कुल 500 लीटर डीजल किमती 47500/रू को सफेद रंग के बोलरो के अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। विवेचना दौरान सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर सफेद रंग के बोलेरो वाहन एवं अज्ञात तीन-चार आरोपी को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था एवं टीडीआर/एसडीआर/सीडीआर के आधार पर संदेही जगनंदन प्रसाद लुनिया (32) सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेड्रा से पूछताछ की गई। आरोपी ने बताया कि 19 अप्रैल की शाम को बोलेरो वाहन एमपीटी 1164 से डीजल चोरी करने अपने साथी गाँव के रोहित लुनिया एवं ग्राम सिरपुर थाना कोतमा जिला अनपपुर म.प्र. के निवासी कालिका लुनिया के साथ बोड़ला क्षेत्र आये थे। आशा पेट्रोल पंप में खड़े तीन ट्रेलर के डीजल टंकी का लॉक को तोडक़र पाईप की मदद से डीजल चोरी कर 8 बड़े-बड़े प्लास्टिक जेरीकेन में भरकर बोलेरो वाहन क्र. एमपी 65 टी. 1164 में लोडकर वहां से भाग गये।
चोरी गई डीजल को रमेश गुप्ता (26) खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर मप्र के पास बेचना स्वीकार किये।
मेमोरेण्डम कथनानुसार आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 1164 को प्रभात शुक्ला आटोडील शॉप जैतहरी रोड अनुपपुर से बरामद किया गया है।
प्रकरण में आरोपी जगनंदन प्रसाद लुनिया (32) सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा, रमेश गुप्ता (26) खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर म.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में शेष आरोपी को गिरफ्तार करना शेष है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 27 नवंबर। बोड़ला पुलिस ने अंतरराज्यीय डीजल चोरों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी 3 वाहनों से 500 लीटर डीजल, किमती 47500/रु. को सफेद रंग की बोलरो में लेकर फरार हो गए थे ।
कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला में प्रार्थी महीपाल राजस्थान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं ड्रायवरी का काम करता हूँ, स्वयं का ट्रेलर चलाता हूँ, 19 अप्रैल 23 को रायपुर से स्वयं का ट्रेलर वाहन क्रमांक- आरजे/48/जीबी/0438 में लोहे का चैनल का सामान रखकर जबलपुर मांडर ले जा रहा था। कि 20 अप्रैल की रात करीब 12 बजे आशा फ्युलस नेउंरगाँव खुर्द पेट्रोल पंप के पास रात्रि होने से गाड़ी को खड़ी कर आराम कर रहा था। सुबह करीबन 6 बजे उठकर देखा तो मेरे ट्रेलर का डीजल टंकी ढक्कन खुला था, टंकी को देखा डीजल नहीं था।
आशा पेट्रोल पंप में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को चेक करने पर पता चला कि एक सफेद रंग का बोलरो वाहन में आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन गाडिय़ों से डीजल निकालकर प्लास्टिक जरीकेन में भरकर चोरी करते दिखे, मेरे ट्रेलर से करीब 200 लीटर व वाहन चालक जयशंकर उत्तरप्रदेश के वाहन से करीब 50 लीटर, तथा वाहन चालक फुलसिंग मध्य प्रदेश के वाहन से करीब 250 लीटर डीजल तीनों वाहनों से कुल 500 लीटर डीजल किमती 47500/रू को सफेद रंग के बोलरो के अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
विवेचना दौरान सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर सफेद रंग के बोलेरो वाहन एवं अज्ञात तीन-चार आरोपी को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था एवं टीडीआर/एसडीआर/सीडीआर के आधार पर संदेही जगनंदन प्रसाद लुनिया (32) सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेड्रा से पूछताछ की गई।
आरोपी ने बताया कि 19 अप्रैल की शाम को बोलेरो वाहन एमपीटी 1164 से डीजल चोरी करने अपने साथी गाँव के रोहित लुनिया एवं ग्राम सिरपुर थाना कोतमा जिला अनपपुर म.प्र. के निवासी कालिका लुनिया के साथ बोड़ला क्षेत्र आये थे। आशा पेट्रोल पंप में खड़े तीन ट्रेलर के डीजल टंकी का लॉक को तोडक़र पाईप की मदद से डीजल चोरी कर 8 बड़े-बड़े प्लास्टिक जेरीकेन में भरकर बोलेरो वाहन क्र. एमपी 65 टी. 1164 में लोडकर वहां से भाग गये।
चोरी गई डीजल को रमेश गुप्ता (26) खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर मप्र के पास बेचना स्वीकार किये।
मेमोरेण्डम कथनानुसार आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 1164 को प्रभात शुक्ला आटोडील शॉप जैतहरी रोड अनुपपुर से बरामद किया गया है।
प्रकरण में आरोपी जगनंदन प्रसाद लुनिया (32) सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा, रमेश गुप्ता (26) खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर म.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में शेष आरोपी को गिरफ्तार करना शेष है।
कवर्धा, 27 नवम्बर। संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर कलेक्टोरेट प्रांगण में भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पाठन किया गया। कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौडो ने अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी।
संयुक्त कलेक्टर ने संविधान में प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा कि भारतीय संविधान में सामाजिक, आर्थिक न्याय, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म एवं समता आदि के अधिकार प्रदान किए गए हैं। हमें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टोरेट अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ध्रुव सहित जिला कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 26 नवम्बर। संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर आज कलेक्टोरेट प्रांगण में भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पाठन किया गया। कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौडो ने अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी।
संयुक्त कलेक्टर ने संविधान में प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा कि भारतीय संविधान में सामाजिक, आर्थिक न्याय, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म एवं समता आदि के अधिकार प्रदान किए गए हैं। हमें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टोरेट अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ध्रुव सहित जिला कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 नवंबर। विधानसभा चुनाव में कवर्धा के कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कवर्धा के पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार ये कार्रवाई की गई है।
योगेश्वर राज ऊर्फ योगीराज सिंह ने कवर्धा सीट पर चुनाव में आप पार्टी के प्रत्याशी खडग़ राज सिंह का खुलेआम प्रचार किया था। यहां पर कांग्रेस से मंत्री मोहम्मद अकबर प्रत्याशी थे। मतदान होने के बाद ये आदेश जारी किया गया है।
कवर्धा, 8 नवंबर। कवर्धा के कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने कहा है कि चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कवर्धा से एकतरफा जीत का दावा किया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों के हित में कार्य किया है। कांग्रेस ने अपने वायदे को निभाया तथा 2018 के घोषणापत्र के बिंदुओं को पूरा किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया है। सरकार ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों की जेब तक पैसा पहुंचाया। कवर्धा में विकास के इतने बड़े बड़े कार्य हुए हैं कि इसको बताने में ही एक घंटा लग जाएगा।
कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने कहा कि पिछली बार की तरह ही कांग्रेस ने इस बार भी बहुत अच्छा घोषणापत्र लाया है। किसानों का कर्जा फिर माफ किया जाएगा, 32 सौ रुपये क्विंटल में प्रति क्विंटल धान खरीदा जाएगा। महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफ किया जाएगा।रसोई गैस सिलेंडर पर प्रति बार 5 सौ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। 2 सौ यूनिट तक की बिजली फ्री रहेगी। केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई नि:शुल्क रहेगी।
दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में सरकार पूरा इलाज नि:शुल्क कराएगी। गरीब परिवार को 10 लाख तथा एपीएल परिवार को 5 लाख रुपए तक की मेडिकल बीमा की सुविधा मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कांग्रेस कटिबद्ध
प्रदेश मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के हवाले से बताया कि प्रदेश में अभी जो योजनाएं चल रही हंै, वे योजनाएं आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कटिबद्ध है।
मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में भारी बहुमत से जीत का दावा करते हुए प्रदेश में अबकी बार 75 पार का कांग्रेस का नारा सही साबित होने का दावा किया। प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर के अनुसार 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस ने 18 में से 17 सीट जीती थी, इस बार प्रथम चरण की सभी 20 बीस सीटों में जीत की स्थिति है।
मतदाताओं को दिया धन्यवाद
यह पूछने पर कि इस बार उनकी कितने वोटों से जीत होगी, उनका कहना है कि विकास की जीत होगी। प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
कवर्धा, 8 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार गुप्ता, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे, रिटर्निंग अधिकारी और प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए उपयोग में लाई गई ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में सीलिंग की गई। इस पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफ़ी भी कराई गई।
सीलिंग के बाद स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार शटर में जहाँ ताला लगा है, उनके ऊपर तक सीमेंट से पैक भी किये है। इसके अलावा सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम को सीसी कैमरे से निगरानी भी रखी जा रही है।
गंदे पानी की सप्लाई से हुए बीमार-मरीज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 नवंबर। नगर पंचायत क्षेत्र में कल रात से ही डायरिया का मामला सामने आया, जिसमें कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, इनमें सभी आयु वर्ग के मरीज शामिल थे।
बच्चों से लेकर बड़ों में फैले डायरिया की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला वार्डों में सर्वे करने के लिए पहुंचा। नगर पंचायत की नल से दूषित पानी के चलते डायरिया का प्रकोप फैलने की आशंका नगर के लोगों के द्वारा जताई जा रही है।
इस विषय में नगर पंचायत की सीएमओ अनुराधा से बात करने पर उन्होंने बताया कि और किसी अन्य कारणों से डायरिया फैल सकता है. नगर पंचायत की अन्य सभी वार्डों में इन्हीं पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई की जाती है, ऐसे में सिर्फ तीन ही वार्डों में डायरिया कैसे फैल सकता है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 6,7,8के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है और टैंकर के माध्यम से वार्डों में पानी सप्लाई की जा रही है।
डायरिया के प्रकोप से नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2, 3, 7, 8 बुरी तरीके से प्रभावित हैं। सबसे पहले डायरिया का प्रकोप 7 व 8 वार्ड में देखने को मिला। वार्ड नंबर सात एवं आठ में डायरिया के मरीज ज्यादा मिले सभी आयु वर्ग की लोग शामिल थे। इन वार्डों के ओम निषाद पिता मुकेश निषाद (12 वर्ष) एवं नम्रता यादव पिता रामानुज यादव को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां अब उनकी हालत में सुधार है। इसके अलावा दुर्गेश यादव दिव्या कश्यप शारदा कश्यप राकेश मानिकपुरी भारती साहू गौकरण निर्मलकर जानव साहू हेमलता साहू मंजू साहू कुंवर सिंह राकेश दास रोशन यादव अभया यादव पार्वती साहू सहित 16 लोगों का इलाज जारी है।
वार्डों में किया गया सर्वे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के बीएमओ डॉ. विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि डायरिया के फैलने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगर पंचायत के चिन्हित वार्डों में सर्वे किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नगर पंचायत के लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह व नल से पानी नहीं पीने के हिदायत दी गई, साथ ही लोगों को ओआरएस व दवाइयां बांटी गई।
जिले से पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
नगर पंचायत क्षेत्र में डायरिया फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी दिखाई। जानकारी मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तत्काल ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में पहुंचाया गया, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज सुलभ हो पाया और लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल पाया है।
बीएमओ श्री चंद्रवंशी ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है और डॉक्टरों की जिला स्तरीय टीम के द्वारा इलाज किया जा रहा है। आज शाम को भी सर्वे किया जाएगा और लोगों को डायरिया से बचने के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा जानकारी दिया जाएगा। कल 16 लोगों को अस्पताल में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है, जिनकी हालत पहले से बेहतर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 नवंबर। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के वनांचल क्षेत्र के ढोल बज्जा, बैरख ,चोर भट्टी पंचायत के बूथ में मतदान करने लगी क्षेत्र के बैगा आदिवासी पुरुष और महिला मतदाताओं की कतारें। वे वोट डालने के लिए लाइन में खड़े होकर अपने पारी का इंतजार कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे एवं उनकी पत्नी शीतल महोबे ने कवर्धा के गंगानगर स्थित मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व पर जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोडला, 6 नवंबर। नगर पंचायत क्षेत्र में कल रात से ही डायरिया का मामला सामने आया, जिसमें कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, इनमें सभी आयु वर्ग के मरीज शामिल थे।
बच्चों से लेकर बड़ों में फैले डायरिया की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला वार्डों में सर्वे करने के लिए पहुंचा। नगर पंचायत की नल से दूषित पानी के चलते डायरिया का प्रकोप फैलने की आशंका नगर के लोगों के द्वारा जताई जा रही है।
इस विषय में नगर पंचायत की सीएमओ अनुराधा से बात करने पर उन्होंने बताया कि और किसी अन्य कारणों से डायरिया फैल सकता है. नगर पंचायत की अन्य सभी वार्डों में इन्हीं पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई की जाती है, ऐसे में सिर्फ तीन ही वार्डों में डायरिया कैसे फैल सकता है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 6,7,8के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है और टैंकर के माध्यम से वार्डों में पानी सप्लाई की जा रही है।
डायरिया के प्रकोप से नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2, 3, 7, 8 बुरी तरीके से प्रभावित हैं। सबसे पहले डायरिया का प्रकोप 7 व 8 वार्ड में देखने को मिला। वार्ड नंबर सात एवं आठ में डायरिया के मरीज ज्यादा मिले सभी आयु वर्ग की लोग शामिल थे। इन वार्डों के ओम निषाद पिता मुकेश निषाद (12 वर्ष) एवं नम्रता यादव पिता रामानुज यादव को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां अब उनकी हालत में सुधार है। इसके अलावा दुर्गेश यादव दिव्या कश्यप शारदा कश्यप राकेश मानिकपुरी भारती साहू गौकरण निर्मलकर जानव साहू हेमलता साहू मंजू साहू कुंवर सिंह राकेश दास रोशन यादव अभया यादव पार्वती साहू सहित 16 लोगों का इलाज जारी है।
वार्डों में किया गया सर्वे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के बीएमओ डॉ. विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि डायरिया के फैलने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगर पंचायत के चिन्हित वार्डों में सर्वे किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नगर पंचायत के लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह व नल से पानी नहीं पीने के हिदायत दी गई, साथ ही लोगों को ओआरएस व दवाइयां बांटी गई।
जिले से पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
नगर पंचायत क्षेत्र में डायरिया फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी दिखाई। जानकारी मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तत्काल ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में पहुंचाया गया, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज सुलभ हो पाया और लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल पाया है।
बीएमओ श्री चंद्रवंशी ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है और डॉक्टरों की जिला स्तरीय टीम के द्वारा इलाज किया जा रहा है। आज शाम को भी सर्वे किया जाएगा और लोगों को डायरिया से बचने के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा जानकारी दिया जाएगा। कल 16 लोगों को अस्पताल में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है, जिनकी हालत पहले से बेहतर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 6 नवंबर। लोकतंत्र के महापर्व में छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण में 7 नवम्बर को होने वाले स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान के लिए कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया और 72 कवर्धा के 804 मतदान केन्द्रों के लिए कृषि उपज मंडी बिलासपुर रोड़ कवर्धा में सामग्री वितरण किया गया। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित है। इसके बाद मतदान दलों को रवाना किया गया
इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 804 मतदान दल का गठन किया गया है। मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त किए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार गुप्ता, पुलिस प्रेक्षक राजेश खुराना, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने मतदान वितरण कार्यों और व्यवस्था का जायजा लिया।
पंडरिया और कवर्धा विधनसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी राजनीतिक दल के अभ्यर्थी एवं प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला गया। इसके बाद मतदान दल को सामग्री का वितरण प्रारंभ किया गया। सभी कार्यों का वीडियोग्राफी कराई गई है।
दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। इसमें विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के लिए 8 और विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के लिए 3 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है।
दोनों विधानसभा क्षेत्र के 804 मतदान दलों के मतदान केंद्र पहुंचने के लिए 187 रूट बनाए गए है। पंडरिया के 393 मतदान दल के लिए 90 रूट और कवर्धा के 411 मतदान दल के लिए 97 रूट बनाए गए हैं।
जिले में कुल 804 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों में 20 मतदान केंद्र को संगवारी मतदान केंद्र है। इसमें पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1, 2 और 3 सभी महिला कर्मचारी होंगे।
दोनों विधानसभा क्षेत्र में 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और 1-1 मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाए गए हंै। दिव्यांग मतदान केन्द्र में सभी अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग होंगे। इसी प्रकार युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों में सभी युवा अधिकारी होंगे।
कबीरधाम जिले में 02 विधानसभा क्षेत्र है क्रमश: विधानसभा-71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा है। जिले में 804 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 47 हजार 549 है। इसमें 3 लाख 22 हजार 336 पुरूष मतदाता, 3 लाख 25 हजार 210 महिला मतदाता और 03 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 5 हजार 543 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता 30 हजार 390 और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 5 हजार 576 है। जिले में जेंडर रेसियों 1008.92 है। विधानसभा 71 पंडरिया में 393 मतदान केन्द्र में 01 लाख 57 हजार 649 पुरूष मतदाता, 01 लाख 58 हजार 493 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर शून्य है। इस प्रकार कुल 03 लाख 16 हजार 142 मतदाता हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 29 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के अनुपालन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान कबीरधाम जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के निर्देश पर निर्वाचन की गतिविधियों की निगरानी के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल चेकपोस्ट, फ्लाइंग स्कॉड टीम सभी रूटो में भ्रमण कर कार्रवाई कर रही हैं। स्थैतिक निगरानी दल 11 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चेक पोस्ट चिल्फी, महका, नरोधी और दशरंगपुर में जांच के दौरान 24 लाख 02 हजार 335 रूपए नगद जब्ती की कार्रवाई की है। वहीं फ्लाइंग स्कॉड टीम द्वारा इस अवधि के दौरान कुकदूर में सामाग्री जब्त किया गया।
स्थैतिक निगरानी दल के जांच के दौरान चिल्फी चेकपोस्ट में 1 लाख 20 हजार रूपए, महका चेकपोस्ट में 15 लाख 22 हजार 975 रूपए, नरोधी चेकपोस्ट में 02 लाख 40 हजार 200 रूपए और दशरंगपुर चेकपोस्ट में 1 लाख 57 हजार 900 रूपए जब्त किया गया है। जब्ती की कार्रवाई के बाद 2 लाख 67 हजार रूपए की राशि विवरण प्रस्तुत करने के बाद वापस किया गया है।
कबीरधाम जिले में कवर्धा एवं पंडरिया में विधानसभा आम निर्वाचन संपादित करने के लिए जिले के विभिन्न मार्गों में स्थैतिक निगरानी दल, फ्लाइंग स्कॉड टीम का गठन किया गया जो चेकपोस्ट में 24 घंटे तैनात है।
स्थैतिक निगरानी दल निर्वाचन प्राक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्याधिक प्रचार व्यय, रिश्वत के रूप में नगद या वस्तु वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला, बारूद, शराब वितरण या परिवहन एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है।
स्थैतिक निगरानी दल 24 घंटा कार्यरत हैं। इसमें तीन पाली सुबह छह बजे से दो बजे, दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे और रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक ड्यूटी लगाई गई हैं। प्रत्येक टीम में एक अधिकारी और दो पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं।
स्थैतिक निगरानी दल चेकपोस्ट कापादाह, महका, कुकदूर, चिल्फी, दशरंगपुर, खारा और बिड़ोरा में तैनात हैं। इसी प्रकार फ्लाइंग स्क्वॉड टीम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया अंतर्गत तहसील पंडरिया, कुण्डा, कुकदूर, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 पंडरिया अंतर्गत तहसील कवर्धा, बोड़ला, पिपरिया, रेंगाखार और सहसपुर लोहारा के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, सहायक अधीक्षक और कृषि विकास अधिकारी सहित प्रत्येक टीम में 02 पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।
शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 29 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में सभी मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने विभिन्न आयोजन स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जा रहे हैं।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्र में किया जा रहा है। इसी क्रम में सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाजार चारभाठा, बिरेन्द्र नगर में स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
सहसपुर लोहारा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाजार चारभाटा, बिरेन्द्र नगर में पहुंचकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीणों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील एवं आग्रह किया गया।
ग्राम पंचायत बाजार चारभाठा में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत बिहान के दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्राम में रैली निकालकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। स्वीप टीम द्वारा उपस्थित मतदाताओं से मतदान दिवस को स्वयं मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता के संदेशों को अपने परिवार के सदस्यों व अन्य ग्रामीणजनों तक पहुंचाने एवं शत-प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 26 अक्टूबर। तीन साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी दुर्गेश को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बीती रात गाँव में दशहरा के समय का बताया जा रहा है। मामला गंभीर होने की वजह से पुलिस भी अभी मीडिया के सामने कुछ नहीं बता रही है।
हाल में ही कुछ समय पहले कवर्धा के स्कूल में एक बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग काफ़ी गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 21 अक्टूबर। देश की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के अमर वीर शहीदों को शनिवार को सुबह 9 बजे कबीरधाम जिले के पुराने पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में श्रद्धांजलि दी गई। शहीद झल्लू प्रसाद नेवले एवं शहीद चंद्र सिंह मरावी के परिजनों को जिलाधीश जनमेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सम्मानित किया।
डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 में लद्धाख में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा के लिये लद्दाख में हाट स्प्रिंग में तैनात किया गया था। कपंनी को टुकड़ी में बाटकर चौकसी करने को कहा गया था। जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल हाट स्प्रिंग में गश्त कर रहा था, तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया, तब भारतीय बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया व मातृभुमि की रक्षा के लिये लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानो ने अपने प्राणो का बलिदान देश के लिए दिया।
हमारे जवानों के लिये व हम सबके लिये यह गौरव की बात है, कि केन्द्रीय पुलिस संगठनों व सभी राज्यो की पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने - कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतिक है, तथा कर्तव्य निष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है। कहते हुए देश के प्रति प्राण न्यौछावर करने वाले देश के 188 वीर शहीद जवान जिसमें से छत्तीसगढ़ प्रदेश के 11 शहीद जवानों का नाम वाचन किये जाने के बाद, नामावली को लास्ट पोस्ट की धुन के साथ शहीद स्मारक पर सा सम्मान रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शहीद परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के नेतृत्व में वीर शहीद जवानों को सलामी एवं शोक शस्त्र कराया गया। जिसके पश्चात जिलाधीश जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं कबीरधाम पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्रवा पुष्पगुच्छ अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात जिलाधीश जनमेजय महोबे द्वारा वीर शहीद झल्लू प्रसाद नेवले के परिजन एवं वीर शहीद आरक्षक चंद्र सिंह मेरावी की बेटी संगीता मेरावी को शाल एवं श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा संजय ध्रुव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला संजय तिवारी, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, सेकंड कमांडर उप. निरीक्षक त्रिलोक प्रधान एवं कबीरधाम पुलिस के अधिकारी जवान अधिक संख्या में उपस्थित रहकर देश के लिए अपने प्राणों के बलिदान देने वाले वीर शहीदों को पुष्पचक्र/पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
कवर्धा, 21 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जमनेजय महोबे ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र, निपष्क्ष शांति पूर्ण निर्वाचन एवं निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता के लिए बनाई गई जिला स्तरीय मीडिया प्रमाण एवं अनुवीक्षण समिति की बैठक ली। बैठक से पहले कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्टर ने समिति द्वारा किए गए अब तक कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक खबर, समीक्षा खबर, लेख और किसी एक दल एवं एक अभ्यार्थियों की लगातार प्रकाशित होने वाले खबरों की गहन मॉनिटरिग करने के लिए कहा है।
बैठक में आदर्श आचार संहिता लागू होने से 19 अक्टूबर तक प्रकाशित लगभग 105 समाचार कतरों की समीक्षा की है। इसी प्रकार अभ्यार्थियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म 26 में उनके द्वारा दिए गए सोशल मीडिया, फेस बुक, ट्यूटर और इंटाग्राम पेज का गहन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि अभ्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन कराना अनिर्वाय है। साथ ही यहां यह भी बताया गया कि कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी या अन्य संस्था, व्यक्ति द्वारा मतदान एवं मतदान के एक दिवस पूर्व समिति के बिना प्रमाणीकरण के प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित नही करा सकता है।
आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से राजीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में जानकारी भी दी जा चूकी है। सोशल मीडिया में बिना प्रमाणन के अपलोड विज्ञापनों पर संबंधित अभ्यार्थियों को समिति के प्रस्ताव पर रिटर्रिंग आफिसर द्वारा नोटिस तामिल की जाएगी।
बैठक में समस्त निर्वाचन कार्यों के प्रशिक्षण जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल,समिति के सदस्य श्री स्वतंत्र नागरिक श्री एसएस सोम, एसडीओ दूरसंचार श्री चन्द्रभान तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री नभ वर्मा, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सचिव, जिला नोडल एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री गुलाब डड़सेना एवं मीडिया मॉनिटरिग कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने बताया कि जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले पेड न्यूज, भा्रमक न्यूज एवं फेक न्यूज की मॉनिटरिंग भी जा रही है। साथ ही अभ्यार्थियों एवं दल द्वारा जारी होने वाले विज्ञापनों पर नजर रखी जा रही है। राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थियों को टेलीविजन चैनल या केबल नेटवर्क पर विज्ञापन जारी करने के पहले निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी के समक्ष आवेदन करना होगा। इसके लिए राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित एवं प्रसारित करने के पूर्व जिला स्तरीय समिति से प्रमाणन कराना जरूरी होगा। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया एकाउंट विवरण नामांकन दाखिल करते समय फार्म 26 अनुलग्न तीन में प्रस्तुत करना होगा। आदर्श आचार संहिता सोशल मीडिया पर भी लागू होती है। सोशल मीडिया विज्ञापन पर किया गया व्यय चुनाव व्यय से सम्मिलित किया जाएगा। इसके अलावा संदेश, टिप्पणी, फोटो विडियो, ब्लाग, या सेल्फ एकाउंट, बेबसाईट पर अभिप्रामणन की आवश्यकता नहीं है,लेकिन सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता लागू होगा। ई-पेपर पर राजीतिक विज्ञापन का अधिप्रमाणन आवश्यक है।
निर्वाचन के दौरान भ्रामक एवं अनर्गल प्रचार-प्रसार तथा जाति-धर्म के आधार पर प्रकाशन नहीं होना चाहिए
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने बताया कि एमसीएमसी की टीम पेड न्यूज की मानिटरिंग कर सत्यापन करते हुए व्यय लेखा के समक्ष प्रस्तुत करेंगी। एमसीएमसी पेड न्यूज के मामलों में अभ्यर्थी को नोटिस प्रदान किया जाएगा। उनका सही समय पर प्राप्त उत्तर संतोषजनक होने पर पेड न्यूज का प्रकरण निराकृत माना जाएगा। असंतोषजनक पाये जाने पर तथा जांच करने पर सही पाये जाने पर पेड न्यूज का खर्च उनके व्यय लेखा में जोड़ा जाएगा। निर्वाचन के दौरान भ्रामक एवं अनर्गल प्रचार-प्रसार तथा जाति-धर्म के आधार पर प्रकाशन नहीं होना चाहिए। कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी या अन्य संस्था, व्यक्ति, मतदान के एक दिवस पहले बिना एमसीएमसी के प्रमाणीकरण के प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित नहीं करा सकेगा। सोशल मीडिया में संदेश, टिप्पणी, फोटो, वीडियो, ब्लाग या सेल्फ एकाउंट, वेबसाईट पर अधिप्रमाणन की आवश्यकता नहीं होगी। सोशल मीडिया विज्ञापन पर किया गया व्यय कंटेट, वेतन, इंटरनेट कंपनी को भुगतान चुनाव व्यय में सम्मिलित होगा। ई-पेपर पर राजनीतिक विज्ञापन का अधिप्रमाणन आवश्यक है। आयोग के आदेशानुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विज्ञापन में टीवी, चैनल, केबल के साथ रेडियो, एफएम, चैनल, सिनेमाघरों में प्रसारित राजनीतिक विज्ञापनों को भी जोड़ा जाएगा। सोशल मीडिया में शांति भंग करने, सामाजिक सौहार्द्र बिगाडऩे, देश के संविधान और कानून के विपरीत, नैतिकता, सदाचार के विपरीत और किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला कटेन्ट नहीं होना चाहिए। आदर्श आचार संहिता के विपरीत पाये जाने वाले किसी विज्ञापन को प्रकाशन, प्रसारण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कबीरधाम, 20 अक्टूबर। जिला चिकित्सालय कबीरधाम में सुरक्षित प्रसव और बेहतर उपचार के कारण ही जिले के आसपास के जिलों से भी प्रसव कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।
डॉ. महेश सूर्यवंशी ने बताया कि गत रात को जिला अस्पताल में नौ माताओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया। सभी बच्चे स्वस्थ्य एवं तंदरूस्त हैं।
इन नौ माताओं का सुरक्षित प्रसव हुआ- वंदना गंदर्व मानिकचौरी, ललिता साहू सिंघौरी, रामप्यारी ध्रर्वे कामठी, सोनिया कुंभकार खपरी मुंगेली, नीरा कौशिक पेंड्री खुर्द, पुष्पांजली श्याम बैजलपुर, लीना अनंत भरेवापुरन, रानी विश्वकर्मा कुरदा बेमेतरा, देवकुमारी बारमते रेंगाबोड से।
सुरक्षित प्रसव कराने में चिकित्सक टीम डॉ.गरिमा साहू, डॉ अंबालिका ठाकुर, डॉ आदेश बागडे, सोनिया रिचर्ड, प्रियंका सहारे, सुनिता पटेल, मुकेश पटेल, पुनीत साहू सहित स्टॉप ने कार्य संपादित किया।
अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के लिए संसाधनों की व्यवस्था के लिए आरएमओ डॉ पुरूषोत्तम राजपूत,डॉ. सलिल मिश्रा शिशुरोग विशेषज्ञ, निलेश गुप्ता हास्पिटल कंसलटेंट, स्मिता सीपी मेट्रन, सिम्मी सैजू के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है।
कवर्धा, 20 अक्टूबर। मंदिर की भूमि पर हुए धान की बिक्री के लिए पुजारी ने कलेक्टर से गुहार लगाई है।
पुजारी रमेश पिता व्यासनारायण ग्राम पाण्डातराई, तहसील पण्डरिया, जिला कबीरधाम ने कलेक्टर को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम पाण्डातराई, प.ह.नं. 42, रानिम, पंडरिया, जिला कबीरधाम छ.ग. में स्थित कृषि भूमि जिसका खसरा क्रमांक 268 रकबा 0.9100 हेक्टयर है , उक्त भूमि महादेव मंदिर सर्वराकार के नाम से जिसका संपूर्ण दायित्व एवं प्रबंधकीय कार्य मेरे द्वारा ही किया जाता है तथा उक्त मंदिर का कृषि भूमि से अर्जित फसल को प्रतिवर्ष मेरे द्वारा सेवा सहकारी सोसायटी पांडातराई से विक्रय किया जाता था।
पुजारी ने आवेदन में लिखा है कि भूमि का सेवा सहकारी समिति पांडातराई के द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीयन नहीं किया जा रहा है, उक्त भूमि से अर्जित फसल को विक्रय करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिये उक्त भूमि का फसल विक्रय करने के लिये आपके समक्ष आवेदक आवेदन पेश कर रहा है।
अनुमति देने की गुहार
आवेदन में आगे लिखा है कि ग्राम पांडातराई स्थित खसरा क्रमांक 268 की कृषि भूमि से अर्जित फसल को विक्रय करने हेतु सेवा सहकारी समिति पांडातराई अतिशीघ्र आदेशित करने की मांग की है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन के तीसरे दिन मंगलवार को कवर्धा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मो. अकबर ने नामांकन दाखिल किया।
17 नवम्बर को विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 9 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 5 नाम निर्देशन पत्र इस तरह से कुल 14 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया है। इसके पूर्व पहले और दूसरे दिन विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 12 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 14 नाम निर्देशन पत्र इस तरह से कुल 26 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया था। इन तीनों दिनों में दोनों विधानसभा से कुल 40 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया है।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 09 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवार में नीलकंठ चंद्रवंशी, मीनाबाई चंद्रवंशी, भावना बोहरा, संदीप तिवारी, सत्यप्रकाश बौद्ध, प्रदीप केंवट, अनिल कुमार नौरंग, चमेली कुर्रे और गोपाल साहू शामिल है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 05 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवार में बृजलाल देवांगन, लक्ष्मी सत्यवंशी, विपिन साहू, आशीष चंद्रवंशी, आकांक्षा सिंह शामिल है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की अधिसूचना अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में निर्वाचन होगा। पहले चरण में होने वाले निर्वाचन में कबीरधाम जिले के विधानसभा-71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा शामिल है। नाम निर्देशन पत्र का वितरण 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है।
नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन पत्र की संवीक्षा 21 अक्टूबर, नामांकन पत्र की वापसी 23 अक्टूबर, मतदान की तिथि 07 नवंबर और मतगणना की तिथि 03 दिसंबर निर्धारित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 अक्टूबर। कवर्धा विधान क्षेत्र क्रमांक 72 से 18 अक्टूबर बुधवार को विधानसभा सदस्य के लिए तीन अभ्यर्थियों ने रिटर्निग आफिसर पीसी कोरी के समक्ष नाम निर्देशन प्रस्तुत किया।
आज नाम निर्देशन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में अजय पाली, विजय शर्मा (भाजपा) एवं लक्ष्मी सत्यवंशी (स्वतंत्र) रूप से अपने अपने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर संबधित अभ्यर्थियों के प्रस्थापक उपस्थित थे। इस तरह से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से आज दिनांक 18-10-23 तक कुल 05 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 अक्टूबर। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से भावना बोहरा को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों में हर्ष का वातावरण है।
कवर्धा, 17 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ने कवर्धा प्रत्याशी घोषित करके अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा ने सांसद संतोष पांडे , जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू और प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपने प्रत्याशी विजय शर्मा के व्यवस्थित चुनाव संचालन के लिए विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालन कार्यालय का उद्घाटन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन के हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पण्डरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस वैकन्ना तेजावत ने पण्डरिया के पोलमी चेक पोस्ट एवं कवर्धा के अंतर्गत चिल्फी के चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री तेजावत ने पोलमी में उपस्थित तहसीलदार श्री सुनील पीपन्ना को तथा उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारी को आने वाले सभी वाहन को गंभीरता से निरीक्षण करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट में संधारित करने वाली पंजी का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।