छत्तीसगढ़ » मुंगेली
महासमुंद, 28 अगस्त। जिले में आगामी आम विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में मतदान का प्रतिशत शत-प्रतिशत पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में महासमुंद जि़ले की विधान सभा क्षेत्र खल्लारी में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार, भुंजिया नागरिकों का मतदाता सूची में शतप्रतिशत पंजीयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर 9 मतदान केंद्र खुटेरी, खम्हरिया, आमाकोनी, अमलीडीह,तमोरा, ढोंड, धरमपुर, अमेठी में किया गया। मतदान केंद्र कमरौद में बीएलओ द्वारा में दो नवविवाहित जोड़े सिकंदर कमार,रजनी कमार, दीपेश कमार, रेवती कमार का फॉर्म छह भरकर नए मतदाता के रूप में पंजीयन किया गया।
इसी प्रकार कल शिविर में 23 कमार जाति के मतदाताओं को पंजीयन फॉर्म 06 भराकर उन्हे निर्भीक एवं जागरूक होकर मतदान करने की शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
शिविर कार्यक्रम में बीएलओ कांती ध्रुव, हिरा बाई साहू, लता बाई बघेल, मीना बाई यादव, देवंतीन बाई ठाकुर, श्यामा कुर्रे, भारती तांडे, कांति बाई ध्रुव, सरोज चंद्राकर, अभिहित अधिकारी चमन लाल साहू, सुपरवाइजर रामकुमार साहू, तहसीलदार बागबाहरा बी.एस.साव, इलेक्शन सुपरवाइजर खल्लारी राजेश कौशिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 अगस्त। जैन समाज ने शुक्रवार को भव्य वरघोड़ा निकाला, जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न शहरों के लोगों ने हिस्सा लिया। वरघोड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुन:जैन मंदिर पहुंचा। जहां मासक्षमण के तपस्वी ललिता झाबक, सुषमा गोलछा, कुमारी रिया गोलछा एवं सिद्धि तप के तपस्वी दीपाली लूनिया के साथ-साथ तपस्वियों का बहुमान कार्यक्रम वल्लभ भवन में आहुत हुआ।
इस अवसर पर नन्हीं पूर्वी बोथरा और काव्या मालू ने एक नाट्य के माध्यम से परिवार को मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। विगत 31 दिनों से वीर मैराथन का कार्यक्रम संपादित कर रही युवा टीम का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पलक बरडिय़ा ने किया। इस कार्यक्रम में सरिता कोचर, हेमंत झाबक,धरमचंद श्रीश्रीमाल, त्रिलोकचंद सांखला ने तपस्वियों की अनुमोदना में अपने भाव व्यक्त किए। अंत में परम पूज्या संवरबोधी जी मसा ने समस्त श्रावक श्राविकाओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम के पश्चात स्वामी वात्सल्य की व्यवस्था श्री शांतिनाथ भवन में रखी गई। स्वामी वात्सल्य के मुख्य लाभार्थी गणेशमल, सुरेश, प्रदीप, मोहनलाल, रूपचंद, एवम सहदृलाभार्थी कस्तूरचंद, पीयूष, विनय चंद, प्रसन्न तथा प्रकाशचंद अशोक चोपड़ा परिवार थे। शाम को प्रभु से मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परम पूज्य शौर्यबोधि मसा के मुखारविंद से प्रभु के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
उपस्थित सभी जनों को भावनात्मक रूप से परमात्मा से मिलाया गया। इस आयोजन में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोमाखान, धमतरी, बालघाट,चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद,संबलपुर आदि अनेक जगह से लोग पहुंचे थे। यह जानकारी जैन श्री संघ के सचिव रितेश गोलछा ने दी और बताया कि आगामी 2 एवं 3 सितंबर को जयपुर के ख्यातिप्राप्त योगगुरु का महासमुंद आगमन हो रहा है। जिनकी योग एवम साधना शिविर डॉ.भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन, सितली नाला के आगे, बागबाहरा रोड में होगा।
संसदीय सचिव ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद ,27 जुलाई। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम झालखम्हरिया और कोसरंगी में सीसी रोड के साथ ही किसान कुटीर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि किसानों को सुविधाएं मुहैया कराने भूपेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।
कल बुधवार की शाम ग्राम पंचायत झालखम्हरिया और कोसरंगी में किसान कुटीर व सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, मंडी उपाध्यक्ष गोविंद साहू, यदुनाथ पांडे, कृषि सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष परमेश्वर साहू, किशन देवांगन, सरपंच यशवंत साहू, उमा सुरेश साहू, रेखराज पटेल मौजूद थे।
पूजा अर्चना पश्चात संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने किसान कुटीर व सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने निर्माण कार्यों की सौगात मिलने पर किसानों को बधाई देते हुए कहा कि भूपेश सरकार द्वारा किसानों को सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कुटीर भवन बनाने भूपेश सरकार के सकारात्मक पहल से किसानों को राहत मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी फैसलों व योजनाओं से पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान किसानों और ग्रामीणों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है। शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा किसानों का ऋण माफ करके तथा बकाया सिंचाई कर माफ करने से किसानों में उत्साह है।
उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना संचालित की जा रही है। इसके माध्यम से चार किश्तों में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। किसानों को उचित समय पर इनपुट सब्सिडी मिलने से खेती.किसानी में उन्हें आसानी हुई है। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी की सीमा में वृद्धि करते हुए अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीवन यादव, सुरेश साहू, वीर सिंह निषाद, रामशरण साहू, गणेश साहू, भोजराम साहू, कांशीराम यादव, सेवाराम धीवर, बिरसूराम, उपदेश साहू, चैनसिंह ध्रुव, इंद्रजीत साहू, बोधीराम चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन
ग्राम पंचायत कोसरंगी में तीन लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन बनने के बाद विभिन्न आयोजनों में सहुलियत हो सकेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 24 जुलाई। किराये का मकान देखने आई एक युवती ने 30 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग पार कर दिया। पुलिस ने चार घंटे में उसे गिरफ्तार भी कर लिया।
शिक्षक नगर के कोमल सिंह ठाकुर के घर एक युवती किराये का मकान देखने के लिए शनिवार को पहुंची। इस समय घर के लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में अपने पैतृक गांव जाने की तैयारी कर रहे थे। सूने घर में कीमती सामान नहीं छोडऩे के इरादे से वे बैग में जेवर और रुपये पैक कर रहे थे। युवती मकान देखकर वापस लौट गई। घर के लोग बैग को सामने के कमरे में छोडक़र दूसरे कमरे में जाकर तैयारी में व्यस्त हो गए। इसी बीच उन्होंने पाया कि बैग गायब हो चुका है। बैग में 3.90 लाख रुपये नगद और 25.72 लाख रुपये के गहने थे। युवती पर संदेह हुआ तो वे घर के बाहर ढूंढने के लिए निकले और पुलिस को खबर की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने टीम को तुरंत खोजबीन में लगाया। सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि उक्त युवती चेहरे में स्कार्फ बांधे बैग लेकर पैदल ही एक गुपचुप ठेले तक पहुंची है। गुपचुप ठेले वाले ने बताया कि यहां महिला कुछ देर बैठी थी बाद में डेयरी वाले एक लडक़े से उसने अपने घर तक छोडऩे के लिए कहा है। वह मोटरसाइकिल में बिठाकर उसे सिविल लाइन वार्ड छोड़ आया था। पुलिस ने वहां दस्तक दी तो युवती घर पर मिल गई और कुछ ही देर में उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसने छज्जे में छिपाकर रखा जेवर व नगदी से भरा बैग पुलिस को सौंप दिया। आरोपी महिला प्रतीक्षा ठावरे (23 वर्ष) पति प्रेमांश राव को धारा 454, 380 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया। वह बालाघाट से आकर यहां किराये के मकान में रहती थी। प्रार्थी के घर पर उसने बैग में जेवर नगदी भरते देखा था, जिससे उसकी नीयत बिगड़ गई। वह दोबारा लौटकर बैग उठाकर ले गई। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि बाहर से आकर रुकने या किराये का मकान लेकर रहने वालों के बारे में अनिवार्य रूप से पुलिस को सूचना दें। गिरफ्तार युवती से पूछताछ की जा रही है कि वह पहले किसी घटना में शामिल थी या नहीं।
मुंगेली, 15 जुलाई। लोरमी कोटा मुख्य मार्ग पर एक खेत के पास बिजली के खंभे पर भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल की लाश लटकी हुई पाई गई। इसे देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। लोरमी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम भाजपा नेता और पूर्व एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल का शव बिजली के खंभे पर फंदे से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसे देखा तो कोटवार को सूचित किया। कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शरीर में किसी तरह की चोट नहीं है। फांसी लगाने से मृत्यु होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
आरोपी 40 दिन बाद कानपुर से गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 22 अक्टूबर। बीते महीने हुई 9 साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके सौतेले पिता को कानपुर से गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि बच्ची के बीमार होने के कारण परेशान होकर घटना को अंजाम दिया।
मुंगेली जिले के झगरकट्टा गांव में पिछले माह एक बच्ची की लाश बोरी में अर्धनग्न अवस्था में बंद मिली थी। पुलिस की छानबीन से उसकी पहचान संध्या के रूप में हुई। उसकी मां लक्ष्मी की 2 साल पहले मौत हो गई थी और वह अपने सौतेले पिता मनोज कुर्रे के साथ रहती थी। बच्ची के पिता राजू की भी 4 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी लक्ष्मी और आरोपी मनोज साथ रहने लगे थे।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि सौतेला पिता मनोज घर से भाग गया है। हत्या मैं उसी का हाथ होने की आशंका के बाद पुलिस ने जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि वह पहले कमाने खाने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर जा चुका है। इस बार भी वही गया होगा। पुलिस को यह भी मालूम हुआ कि वहा वह रिक्शा चलाता था। पुलिस की टीम आरोपी का फोटो लेकर कानपुर पहुंच गई और वहां उसके किराए के घर को ढूंढ लिया। घर में वह नहीं मिला तो अगले दिन उसे रिक्शा गैरेज से पकड़ लिया गया।
आरोपी मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी की मौत के बाद सौतेली बेटी संध्या की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उसी पर आ गई थी। संध्या विकलांग थी वह चल फिर नहीं पाती थी। उसे नहलाना धुलाना, खाना खिलाना सभी उसे करना पड़ता था। उसके खुद अपने रहने खाने का इंतजाम मुश्किल से हो रहा था। इसलिए उसने बच्ची की हत्या का इरादा बना लिया। घटना के दिन 13 सितंबर को उसने एक कपड़े से संध्या का गला घोट दिया और बोरी में भरकर लाश को गांव से बाहर खेत में फेंक कर आ गया। उसके बाद कानपुर भाग गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,22 अक्टूबर। राजीव किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त निकालने बैंक पहुंचे जिले के किसानों को भुगतान में विलंब हुआ तो सीधे विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर तक बात पहुंची वे। वे अविलंब बैंक पहुंचे और खाताधारक किसानों के लिए तीनों काउंटरों से लेनदेन की व्यवस्था कराई। साथ ही यहां किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। जब वे बैंक पहुंचे, जिला सहकारी बैंक में किसानों की ऐसी भीड़ लगी हुई थी कि वहां पांव रखने की जगह नहीं थी। सडक़ के दोनों किनारे वाहनों की कतार लगी थीं। रकम निकालने सुबह बैंक खुलने से पूर्व ही किसानों की भीड़ बैंक पहुंची थी। लेकिन किसानों को भुगतान में काफी परेशानी हो रही थी।
लिहाजा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुंद पहुंचे किसानों ने भुगतान को लेकर हो रही परेशानियों से संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर को अवगत कराया। जिस पर तत्काल संसदीय सचिव श्री चंद्राकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुंद पहुंचे और किसानों से चर्चा की। किसानों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि खाताधारकों को भुगतान में काफी विलंब किया जा रहा है। एक ही काउंटर से लेनदेन किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं है। वहीं काफी समय तक किसानों को यहां रुकना पड़ रहा है। पेयजल की भी माकूल व्यवस्था नहीं है।
जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही तीनों काउंटरों से लेनदेन शुरू कर किसानों को राहत पहुंचाने निर्देश दिए।
आरोपी 40 दिन बाद कानपुर से गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 21 अक्टूबर। बीते महीने हुई 9 साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके सौतेले पिता को कानपुर से गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि बच्ची के बीमार होने के कारण परेशान होकर घटना को अंजाम दिया।
मुंगेली जिले के झगरकट्टा गांव में पिछले माह एक बच्ची की लाश बोरी में अर्धनग्न अवस्था में बंद मिली थी। पुलिस की छानबीन से उसकी पहचान संध्या के रूप में हुई। उसकी मां लक्ष्मी की 2 साल पहले मौत हो गई थी और वह अपने सौतेले पिता मनोज कुर्रे के साथ रहती थी। बच्ची के पिता राजू की भी 4 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी लक्ष्मी और आरोपी मनोज साथ रहने लगे थे।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि सौतेला पिता मनोज घर से भाग गया है। हत्या में उसी का हाथ होने की आशंका के बाद पुलिस ने जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि वह पहले कमाने खाने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर जा चुका है। इस बार भी वही गया होगा। पुलिस को यह भी मालूम हुआ कि वहां वह रिक्शा चलाता था। पुलिस की टीम आरोपी का फोटो लेकर कानपुर पहुंच गई और वहां उसके किराए के घर को ढूंढ लिया। घर में वह नहीं मिला तो अगले दिन उसे रिक्शा गैरेज से पकड़ लिया गया।
आरोपी मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी की मौत के बाद सौतेली बेटी संध्या की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उसी पर आ गई थी। संध्या विकलांग थी वह चल फिर नहीं पाती थी। उसे नहलाना धुलाना, खाना खिलाना सभी उसे करना पड़ता था। उसके खुद अपने रहने खाने का इंतजाम मुश्किल से हो रहा था। इसलिए उसने बच्ची की हत्या का इरादा बना लिया। घटना के दिन 13 सितंबर को उसने एक कपड़े से संध्या का गला घोट दिया और बोरी में भरकर लाश को गांव से बाहर खेत में फेंक कर आ गया। उसके बाद कानपुर भाग गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 10 अक्टूबर। महासमुंद कोतवाली में पिछले दो महीने से बाहरी आमद वाले लोगों की मुसाफिरी बंद और इन दिनों बड़ी संख्या में बाहरी लोग व्यवसाय करने के बहाने आकर महासमुंद शहर में रह रहे हैं। सोने-चांदी के कंगन साफ करने, जड़ी-बूटी बेचने, राशि वाला नग बेचने का धंधा करने वाले घूम रहे हैं। ऐसे लोग किराए का मकान लेकर या फिर खुले स्थानों में तंबू लगाकर रह रहे हैं। इनमें से अधिकांश लोग दुकानों और मकानों की रेकी कर चोरी करने के बाद आसानी से फरार हो जा रहे हैं। अत: इन्हें पकडऩा पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है।
महासमुंद जिला मुख्यालय में लगातार छिटपुट चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इनमें से कई चोरी की शिकायतें थाने तक नहीं पहुंचती। वहीं जिन चोरियों की शिकायतें आती भी हैं। उनमें चोरों तक पुलिस पहुंच नहीं पाती। महासमुंद में चोरी के लिहाज से एसपी कार्यालय के पीछे का इलाका, गृह निर्माण मंडल का इलाका, अधिकारी कोलानी,इमली भांठा, जगत विहार कालोनी, अयोध्या नगर, वर्धमान नगर व नया पारा इलाका सेंसिटिव जोन है, जिनमें आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। 0इस संबंध में महासमुंद थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर का कहना है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 2 माह से मुसाफिरी दर्ज कराना बंद है। मगर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही अवांछित लोगों को क्षेत्र से बाहर भी भेजा जा रहा है।
सामान्य दिनों में प्रतिदिन 10 से 15 मुसाफिरी दर्ज की जाती है। वर्तमान में कोटवारों को अपने गांव में आने जाने वालों का विवरण रखने और पूछताछ करते रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।
झमाझम बारिश के बीच भजन-कीर्तन के साथ श्रद्धालु गर्भगृह तक साथ गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 जुलाई। प्रभु जगन्नाथ, दाऊ बलराम और बहन सुभद्रा के साथ आतिशबाजी व गाजे-बाजे के बीच रथ पर सवार होकर गुंडिचा मंडप सुभाष नगर स्थित जगन्नाथ भवन से श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे। प्रभु जगन्नाथ की जयघोष के साथ काफी संख्या में भक्तों ने रथ खींचकर मंदिर तक पहुंचाया। मंदिर पहुंचने के बाद प्रभु को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कराया गया। मालूम हो कि गुंडिचा मंडप से मंदिर तक पहुंचने वाली यात्रा को ही बहुड़ा यात्रा कहा जाता है। शहर के मोहंती समाज सहित सर्व समाज के लोग बड़े धूमधाम से इसे मनाते हैं। पर्व के मद्देनजर मोहंती समाज के लोगों ने तैयारियां कर रखी थी। दिन भर भजन पूजन के साथ कल शाम होते ही भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भैया बलराम को सुभाष नगर स्थित जगन्नाथ भवन से रथ में बिठाया गया। बहुडा़ यात्रा यहां से शुरू हुई।
यहां से समाज के लोग और शहर के श्रध्दालु अपने हाथों से रथ को धीरे.धीरे खींचते हुए शहर के प्रमख-चौक चौराहों से होकर श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचाया। इस दौरान समाज की महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। इस यात्रा की अगुवाई कोसरंगी गुरुकुल के बच्चों ने की। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह शौर्य प्रदर्शन किया। इनके पीछे दुर्गा वाहिनी की बहनें थी।
सुभाष नगर स्थित जगन्नाथ भवन में शनिवार रात को प्रभु को यहां लाया गया। सुबह मंगला आरती हुई। इसके बाद दोपहर को महाआरती के साथ छप्पन भोग का आयोजन हुआ। शाम को फिर आरती के बाद प्रभु को मंदिर ले जाने रथ में विराजित किया गया। रथ यात्रा के दौरान बारिश नहीं हुई, लेकिन कल बहुड़ा यात्रा के दौरान झमाझम बारिश हुई।
अब भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बड़े भैया बलराम अपनी मौसी के यहां से मंदिर पहुंच गए हैं। आज से चार महीने के प्रभु झीरसागर में शयन करेंगे। उनके इस शयन से अगामी चार महीने तक मांगलिक कार्यक्रम नहीं होंगे। इन कार्यों पर विराम लग गया है। सीधे देवउठनी एकादशी के दिन ही प्रभु नींद से जागेंगे। इस वक्त जैन समुदाय का चातुर्मास की शुरू हो गया है।
महासमुंद, 16 जून। जिला पैरा स्पोर्टस संघ महासमुंद द्वारा जिले के दिव्यांग खिलाडिय़ों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए 5 दिनी आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 22 से 26 जून तक जिला मुख्यालय के वन विभाग परिसर में रखा गया है। खिलाडिय़ों के ठहरने के लिए व्यवस्था वन विभाग के छात्रावास में की गई है और खेल मैदान में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
इसमें विभिन्न खेल विधाएं जैसे कि रेस 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर, रिंग रेस, गोला फेंक, तवा फें क, लंबीकूद, भाला फेंक आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में 50 दिव्यांग खिलाड़ी व 10 सहयोगी प्रशिक्षक शामिल होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लोरमी, 12 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। विद्यालय में कोरोना के 24 मरीज मिले हैं। संक्रमितों में 19 छात्र और 5 शिक्षक शामिल हैं। विद्यालय को तत्काल सील कर दिया गया है। संक्रमितों को उपचारार्थ स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में हास्पिटलाईज किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 18 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहायक शिक्षकों के आंदोलन को लेकर मीडिया के सवालों पर कहा कि रास्ता बातचीत से निकलता है। आज जो परिस्थितियां हैं वैसे भी साल डेढ़ साल कोरोना की वजह से स्कूल बंद रहे, ऐसे में शिक्षकों को हड़ताल करना क्या उचित लगता है? क्या हड़ताल करने से समस्या हल हो जायेगी? गुरु घासीदास जंयती समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों को बातचीत करनी चाहिये।
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पर पूछे गये सवाल पर कहा कि आज तो चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, सारे लोग प्रचार में लग गये हैं। पार्टी तो लगी है, हमारे साथ जनप्रतिनिधि मंत्री, विधायक लगे हुए हैं। जैसे पिछले समय में दसों नगर-निगम चुनाव हम जीते थे, उसी तरह ये जो चार नगर निकायों के चुनाव हो रहे हैं, उसमें हमें सफलता मिलेगी।
यूपी में आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, उसको लेकर कितने आश्वस्त हैं आप, पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि वहां प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर आम जनता के मुद्दे- चाहे वह किसान हो, दलित हो, महिला हो, सबको लेकर हम लोग चल रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यूपी में हमें जबरदस्त सफलता मिलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 16 दिसंबर। मुंगेली जिले के एक स्कूल में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक छात्र वहां तलवार लेकर पहुंच गया। गालियां देते हुए वह काफी देर तक तलवार लहराता रहा और एक शिक्षक पर हमला भी कर दिया। नाबालिग छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
घटना मंगलवार की है। बताया गया है कि सरगांव के बावली ग्राम स्थित स्कूल में उक्त छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा में अपने छोटे भाई के लिये की गई बैठक व्यवस्था से नाराज था। परिसर में वह अचानक तलवार लेकर पहुंचा और तलवार लहराते हुए शिक्षकों को गाली देने लगा। उस वक्त स्कूल में महिला टीचर भी थीं। एक शिक्षक पर उसने हमला भी कर दिया, हालांकि उनको ज्यादा चोट नहीं आई। भयभीत होकर उन्होंने स्कूल का दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद छात्र वहां से अपने आप चला गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने नाबालिग छात्र को हिरासत में लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 9 दिसंबर। मुंगेली नगरपालिका परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब वहां प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं में से किसी ने नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी की नेम प्लेट पर स्याही फेंक दी।
भारतीय जनता पार्टी के संतूलाल सोनकर की अध्यक्ष पद से बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस के पार्षद हेमेंद्र गोस्वामी को नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश पर कार्यवाहक अध्यक्ष का प्रभार दिया गया है। भाजपा इस नियुक्ति के विरोध में है। उनका कहना है कि जब उपाध्यक्ष ने प्रभारी अध्यक्ष का कार्य संभाला था तो उन्हें रहने देना था। कांग्रेस ने साजिश के तहत सोनकर को बर्खास्त किया। उनके विरुद्ध अपराध सिद्ध नहीं हुआ है। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले के नेतृत्व में आज इसी कड़ी में नगरपालिका के सामने प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान गोस्वामी के नेम प्लेट पर किसी ने स्याही फेंक दी। इस घटना पर कांग्रेस पार्षदों ने रोष जताया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 1 जून। सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत 31 मई को मुंगेली जिला के 9 मंडलों के एक-एक बूथ एवं गांव-गांव जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मास्क,सेनेटाईजर एवं फल राशन वितरण किया।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ,विधायक पुन्नूलाल मोहले,पूर्व विधायक विक्रम मोहले,तोखन साहू,जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक सहित सभी जन प्रतिनिधि गण, भाजपा पदाधिकारी गण अपने शक्ति केंद्रों का दौरा कर सेवा ही संगठन कार्यक्रम को संचालित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल का 7 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह रहा।
कार्यकर्ताओं ने जिले की विभिन्न शक्ति केन्द्रों के विभिन्न बूथों में जाकर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत मास्क, सेनेटाईजर, सुखा राशन,फल आदि वितरित किया । साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 25 मई। सोमवार को काँग्रेस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने जिले के 9 मण्डलों के भाजपा कार्यकर्ता निकटतम पुलिस थाने पहुंचे। थाने के सामने धरना देकर भाजपा नेताओं ने टूलकिट मामले के खुलासे के बाद कांग्रेस की कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए विरोध प्रकट किया।
कांग्रेस के तानाशाही रवैये के विरोध में कल भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंगेली नगर सहित जिले के विभिन्न थानों के सामने धरना प्रदर्शन किया। मुंगेली में जिले के पूर्व महामंत्री मोहन भोजवानी, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम आर्य,जिला मंत्री दीनानाथ केशरवानी, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ,मुंगेली ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने धरना प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन में नियमों का पालन करते हुए केवल 5 कार्यकर्ता बैठे।
इस अवसर पर समर्थन देकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने हेतु विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिलाभाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, कोटूमल दादवानी ने जरहागांव , मुंगेली, सेतगंगा, चिल्फी,लोरमी, लालपुर का दौरा किया। मुंगेली में प्रदेश भाजपा सदस्य गिरीश शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी सुनील पाठक, रामशरण यादव, प्रदीप पाण्डेय, अमितेश आर्य, अनीश जैन, जितेंद्र दावड़ा, उदय जायसवाल, कलीम बागड़ी आदि भी हौसला बढ़ाने पहुँचे।
इसी तरह जरहागांव थाना,सेतगंगा थाना,लालपुर थाना,लोरमी,चिल्फी, खुडिय़ा, पथरिया, सरगांव व साकेत चौकी के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।
आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने 3 दिन के भीतर न हटाने पर टीकाकरण रोकने दी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 मई। मुंगेली जिले में अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली नवीन भगत के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों ने एकजुट होकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि 3 मई को जरहागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान टीकाकरण नहीं किये जाने पर एसडीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों राजकुमार साहू व सुनीता मेहर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए तो बात की ही, सीएमएचओ को दो थप्पड़ लगाने तक की बात कह दी। इससे स्वास्थ्यकर्मी आक्रोशित हो गए है और वे नवीन भगत को हटाने की मांग कर रहे हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित कर्मियों द्वारा टीकाकरण नहीं करने के लिए शासन के ही निर्देश का हवाला देने पर भगत यहां तक कह गए कि टीका लगाना कौन सी बड़ी बात है। यह कार्य तो मैं या मेरे चपरासी भी कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को घर-घर जाकर टीका लगाने की बात भी कही, जबकि शासन ने निर्धारित टीकाकरण केंद्रों के ही टीकाकरण किये जाने का निर्देश जारी किया है।
अनुविभागीय अधिकारी ने एक भी हितग्राही के आने पर टीका लगाने की बात कही जबकि ऊपर से निर्देश है कि वायल तब ही खोले जाये जब कम से कम 8 से 10 हितग्राही उपस्थित हों क्योंकि वायल खुलने और उपयोग नहीं होने पर वैक्सीन खराब हो जाता है। जब नवीन भगत को इस बात से अवगत कराया गया तो उल्टे स्वास्थ्य कर्मियों को नियम कानून बताने की बात कहकर डांट दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिवस में अनुविभागीय अधिकारी के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो समस्त अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी कोविड 19 टीकाकरण से समस्त दायित्वों से मुक्त हो जायेंगे जिसका सारा उत्तरदायित्व शासन पर होगा।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश कश्यप, स्वास्थ्य एवं बहुउद्देश्यीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजाराम गोयल तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के अमित दुबे शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 24 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी मुंगेली ग्रामीण मण्डल के बूथ,शक्तिकेन्द्र व मण्डल पदाधिकारियों की बैठक जिले के सह प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने मण्डल प्रभारी पूर्व विधायक विक्रम मोहले के साथ ली।
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला भाजपा सह प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि बूथ या वार्ड में कार्य करने वाला कार्यकर्ता ही आगे बढक़र बड़ा नेता बनता है और पार्टी को आगे बढ़ाता है। मतदाताओं से सीधा संपर्क हमारे बूथ के कार्यकर्ताओं का ही होता है। भारतीय जनता पार्टी में इसी कारण बूथ के कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण माना जाता है। श्री शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन का कार्य तन मन धन लगाकर करें। जिला सह प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठनात्मक कार्यों में एक एक कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। पार्टी के कार्यक्रमों का बूथ,शक्तिकेन्द्र व मण्डल स्तर पर कुशल क्रियान्वयन करें। पार्टी के 6 कार्यक्रमों का आयोजन हर बूथ में करें। जिला स्तर से मण्डल व मण्डल से शक्तिकेन्द्र फिर शक्तिकेन्द्र से बूथ स्तर तक पदाधिकारी दौरा कर पार्टी को सक्रिय बनाएं रखें। मोर्चा व प्रकोष्ठों की घोषणा शीघ्र करने का निर्देश दिया। मण्डल प्रभारी एवं पूर्व विधायक विक्रम मोहले ने ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ताओं का वृत्त लिया। इससे पूर्व मुंगेली ग्रामीण मण्डल भाजपा अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण में मण्डल की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन शंकर सिंह ने एवं आभार महामंत्री राजीव श्रीवास ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला संगठन के सह प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ,मंडल के प्रभारी विक्रम मोहले,मंडल के अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर, कृष्ण कुमार तिवारी, लोकनाथ सिंह ,मानस सिंह बैस,मनी सिंह,विनय पांडेय,शैलेन्द्र तिवारी,महामंत्री द्वय राजीव श्रीवास, नितेश भारद्वाज,दानी साहू , बबली चंद्राकर, पंकज सिंह, जीवन पटेल, प्रफुल्ल शुक्ला, जितेंद्र दिवाकर, सरस्वती ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, रजनी यादव, अनामिका श्रीवास, दुर्गा साहू, उमाशंकर बघेल, बराती साहु ,केशव साहू , गणपत साहू , शिव कुमार पटेल, चंद्रेश पटेल, डॉ सुरेश, धर्मेंद्र सिंह ,संतु सिंह ,ताराचंद टंडन, डॉ जोशी,राजेस्वर टंडन के साथ ही ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 23 जनवरी। किसान व जनता स्वयं को ठगा एवं असहाय महसूस कर रही है,धान खरीदी के नाम पर प्रताडि़त होकर आत्महत्या करने विवश है। भूपेश बघेल सरकार को किसानो को उनका हक देना होगा ।
कांग्रेस ने गंगा जल की कसम खाकर प्रदेश के अन्नदाता किसानों से उनका दाना-दाना धान खरीदने समेत अनेक वादे किये थे। परंतु सत्ता में आने के बाद कांग्रेस हमेशा की तरह अपने लगभग सभी वादों से मुकर कर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। उक्त बातें विधायक एवं पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने करही हनुमान मंदिर के सामने मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टोरेट घेराव कार्यक्रम में किसानों व आम जनता को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टोरेट का घेराव कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं पूर्व सांसद लखनलाल साहू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी।
शुक्रवार को मुंगेली में आयोजित जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में विधायक पुन्नूलाल मोहले ने आगे कहा कि किसानों के धान के रकबा गिरदावरी के नाम पर काटा गया। रकबा कम होने से निराष किसान आत्महत्या कर रहे है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने बारदाना खरीदी हेतु सही समय पर कदम नहीं उठाया इसके कारण किसान परेशान हैं। बारदाने की कमी का बहाना बनाकर सरकार धान खरीदी से बच रही है और किसानों को गुमराह कर रही है।
पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने न तो किसानों, न बेरोजगारों,और न महिलाओं के उत्थान लिए कोई प्रयास किया है। गोबर बेचने से किसी को कोई लाभ नहीं मिला। पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर ने कहा कि नरवा, घुरूवा, गरूवा, बाड़ी, यह एक केवल जुमला बनकर रह गया। मुख्यमंत्री जगह-जगह जाकर कभी गिल्ली डण्डा, कभी गेड़ी, भवरा, बांटी, बैडमिंटन खेलकर किसानों व जनता को बहला रहे हंै। पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा कि कांग्रेस की कुनीतियों के खिलाफ भाजपा किसानों के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है। कांग्रेस सरकार की बहानेबाजी, षडय़ंत्र और वादीखिलाफी को सहन करने वाली नहीं है।
प्रदेश भाजपा मंत्री अंजू सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस को जनता ने छप्पर फ ाडक़र वोट दिया था किन्तु उनकी वादाखिलाफी, बहानेबाजी से तंग आकर इस बार जनता झाडू माकर कांग्रेस का सफाया कर देगी। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष पाठक ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने सभी वादे से मुकर कर जनता व किसानों को दुविधा में डाल दी है। किसान प्रताडि़त होकर आत्महत्या तक कर रहे हंै।
इस अवसर पर अंजना दास वैष्णव, शीलू साहू, शिवप्रताप सिंह, पवन पाण्डेय, महेन्द्र खत्री ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं धरना प्रदर्शन प्रभारी गिरीश शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर रवि शर्मा, विनय पाण्डेय, मानस बैस, शंकर सिंह, राणा प्रताप सिंह, सोम वैष्णव, नरेश पटेल, द्वारिका जायसवाल, मोहन भोजवानी, श्रीकांत पाण्डेय,पवन पाण्डेय, विश्वास दुबे, लक्ष्मी ठाकुर, सरस्वती ठाकुर,अंजना जायसवाल,चन्द्रकली पात्रे,माला गुप्ता, हेमा सोनी, निशा सोनी,पायल नायक, मिथिलेश केसरवानी, संदीप साहू, सहित बड़ी संख्या में जिले के सभी 9 मंडलों के कार्यकर्ता जिनमें मुंगेली नगर, मुंगेली ग्रामीण,सेतगंगा व जरहागांव मंडल लोरमी उत्तर, गोंडख़ाम्ही, देवरहट मंडल, पथरिया एवं सरगांव मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धरना प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम स्थल से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे और बेरीकैड तोड़ते हुए कलेक्टोरट के अंदर जाने का प्रयास किया जिस पर एसडीओपी तेजराम पटेल व नगर निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने उपस्थित सभी लगभग 2500 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की घोषणा की। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की बस में विधायक पुन्नूलाल मोहले, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक के साथ कार्यकर्ताओं को ले जाया गया, जिन्हें कुछ दूर ले जाने के बाद छोड़ दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़/मुंगेली श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी प्रदेश महा सचिव विश्व दीपक राई प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा की उपस्थिति मे पत्रकार मिलन समारोह 2021 के साथ जिला बॉडी का नवीनीकरण कार्यक्रम नवीन पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर पूरा किया गया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रहे कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई वही मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सहित कार्यक्रम के अध्यक्ष के स्वागत सत्कार करते शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया सभी नवीन पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए मोमेंटो और आई कार्ड का वितरण किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय मुंगेली के सदस्यों सहित मस्तूरी जिला बॉडी के साथ बिलासपुर बॉडी के सदस्यों का पेन डायरी और मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गयाष
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। इस पूरे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज मिश्रा प्रदेश सचिव भी उपस्थित रहे।
मुंगेली जिला के पत्रकारों के लिए यह एक विशिष्ट पल था क्योंकि इस कार्यक्रम के पूर्व कोरोनाकाल और लॉकडाउन के कारण साल भर से पत्रकारों के बीच किसी भी प्रकार का कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया था और अब 2021 की शुरुआत में ही पत्रकार मिलन समारोह के आयोजन से सभी पत्रकारों में नई ऊर्जा भरते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद अवस्थी ने बॉडी का नवीनीकरण किया इस दौरान मुंगेली जिला के नए अध्यक्ष राजकुमार यादव उपाध्यक्ष पुखराज सिंह जिला महासचिव जियाउद्दीन खान और जिला सचिव ईश्वर साहू को बनाया गया वही ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा भी इस दौरान की गई कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ संघ परिवार से लंबे अरसे से जुड़े हुए बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी परिवार संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने खुशी जाहिर की नववर्ष पत्रकार मिलन समारोह कार्यक्रम में मुंगेली जिला सहित प्रदेश के कई जिलो से पत्रकारों ने शिरकत किया कार्यक्रम में मंच संचालन सहित विशेष सहयोग ललित यादव जिसे प्राप्त हुआ।
मुंगेली, 11 जनवरी। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रोड डड़सेना ने बताया कि पथरिया थाना क्षेत्र अवैध कार्य में संलिप्त अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही।
इसी के तहत आज भी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केवटाडीह निवासी त्रिलोकी कोशले नामक व्यक्ति के द्वारा अपने मोटरसाइकिल से कच्ची शराब को खपाने के फिराक में घूम रहा इस सूचना पर थाना प्रभारी प्रोड डड़सेना के नेतृत्व में टीम तैयार कर घेराबंदी करते हुए आरोपी के मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर उसके पास थैले में करीब 7.5 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए आरोपी त्रिलोकी कोशले के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए एक मोटरसाइकिल और अवैध कच्ची शराब को जब्त किया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 6 जनवरी। बर्थडे मना रहे युवकों पर पडोस में रहने वालों से मामूली बहस विवाद होने पर आरोपियों ने युवको पर लाठी, राड से ताबड़तोड़ ़हमला कर दिया जिससे 3 के सर पर, एक युवक के हाथ पर गंभीर चोंटे आयी कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस ने दोनो पक्ष पर मामला दर्ज किया है आगामी जांच में एवं डाक्टरी रिपोर्ट के बाद धाराएं जोड़ी जाएंगी।
सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रारंभिक रूप से दोनेा पक्ष पर मामला दर्ज किया है परंतु प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियो पर विवेचना एवं डाक्टरी रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ाकर कार्यवाही की बात पुलिस ने कही है।
बीती रात प्रीतेश आर्य, विनोद यादव, विपिन, जग्गू, प्रदीप सचदेव सहित कुछ मित्र प्रीतेष आर्य की स्वयं की डेयरी में अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे तभी पडोस में रहने वाले सोनकर परिवार के नोहर, सत्तू, पप्पू, विजय, परदेशी सोनकर सहित अन्य साथियों ने लाठी, तब्बल से उन पर प्राणघातक हमला कर दिया हमले से प्रीतेष, विनोद, जग्गू, को गंभीर चोंटे आयी बाद में प्रीतेष केे भाई बिज्जू बीचबचाव करने पहुंचे तो उन पर भी लाठी डंडे राड से प्राणघातक हमला कर दिया गया जिससे बिज्जू आर्य को भी सर पर गंभीर चोंटे आयी विनोद यादव को सर, हाथ में हड्डी टूटने, चोंट आयी घटना के बाद नगर में दहषत का माहौल बना हुआ है सोनकर परिवार की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष पर भी मामला दर्ज किया है। सिटी कोतवाली टीआई विश्वजीत सिंह ने बताया कि विनोद यादव की रिपोर्ट पर आरोपी नोहर, सत्तू, पप्पू, विजय, परदेशी सोनकर पर धारा 294, 323, 147, 452 , के तहत मामला दर्ज किया गया है विनोद, अज्जू ,बिज्जू , जग्गू को गंभीर चोंटे आयी है डाक्टरी रिपोर्ट एव ंविवेचना के बाद अन्य धाराएं जोडी जायेंगी वहीं परदेशी सोनकर की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष पर भी उन्हीं धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुंगेली, 6 जनवरी। प्रदेश कांगेस कमेटी द्वारा शहरी व ब्लाक अध्यक्ष के पदाधिकारियों में परिवर्तन करते हुए नई नियुक्ति की गई है जिसमें स्वतंत्र मिश्रा को मुंगेली जिला का शहर अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं लोकराम साहू को ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है। इन नियुक्तियों से जिले के कांग्रेसियों ने पटाखे फ ोड़ कर, मिठाई बाट कर हर्ष व्यक्त किया है।
शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा व ग्रामीण अध्यक्ष लोकराम साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा के अनुसार कार्य करने का संकल्प दोहराया है।
संगठन को मजबूत करने पर जोर, कांगे्रस सरकार पर बोला हमला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 6 जनवरी। राष्ट्रीय भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन का भाजपा जिला कार्यालय मुंगेली आगमन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्तर के नेता को अपने बीच पाकर उमंग उत्साह के पंथी नृत्य, राम धुन टोली साथ बाजे गाजे, आतिशबाजी के साथ बाईक रैली निकाल कर शानदार स्वागत किया। नितिन नवीन के जिला भाजपा कार्यालय पहुंचने पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने तिलक, पुष्प वर्षा व आरती कर स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नवीन ने जिला पदाधिकारियों तथा जिले के सभी 09 मंडल के अध्यक्ष महामंत्रियों एवं नगरीय निकाय व पंचायत के जन प्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ नेताओं की बैठक विभिन्न चरणों में ली। उन्होंने संगठन के संबंध में प्राथमिक सदस्य, बूथ से लेकर मंडल प्रभारी के नियुक्ति की जानकारी ली। इसके पश्चात हुए जिले के मुंगेली नगर मंडल, मुंगेली ग्रामीण मंडल, सेतगंगा मंडल, जरहागांव मंडल,लोरमी उत्तर मंडल, देवरहट मंडल, पथरिया एवं सरगांव मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों से पिछले 6 महिनों में हुए कार्यक्रमों की जानकारी ली। ॉतृतीय चरण के बैठक में नगरीय निकाय एवं ग्रामीण निकाय के जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर प्रदेश में विपक्षी पार्टी की सरकार होने की स्थिति में अपने क्षेत्र के विकास के लिए कैसे कार्य करना चाहिए यह गुर सिखाएं। अपने जिला प्रवास के दौरान प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने जिला पदाधिकारियों, मंडल प्रभारियों, सहित जन प्रतिनिधियों की बैठक लेकर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया, संगठन महामंत्री पवन साय ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष पाठक ने स्वागत प्रतिवेदन देते हुए जिले का वृत्त प्रस्तुत किया। अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल एवं मोमेंटों देकर किया गया।
स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान नितिन नवीन ने कहा कि कहा जाता था कि हमारा देश भारत विश्व को दिशा देगा, निश्चित ही आज वो समय आ गया है, कोरोना के मामले में देश व विश्व को एकत्र कर कोरोना के विरूद्ध जो लड़ाई लड़ी। वैक्सीन के इंतजार में भारत अपना वैक्सीन बनाकर मानव क्षति को रोकने के लिए जो काम किया है जो कदम उठाया है। जिसका विश्व में स्वागत हो रहा है, उस पर भी कांग्रेस सवाल उठा रही है। प्रदेश में किसानों को हो रही समस्याओं और केन्द्र द्वारा प्रदेश सरकार के दिये गये राशि और प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर जमकर आलोचना की।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के बीच जाकर उनके बुनियादी हितो के लिए काम करना होगा वहीं केन्द्र सरकार ने नये धान खरीदी का 9000 करोड़ रूपए जारी कर दिया है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर जनता निराश है। जो वादा कांग्रेस ने किया था उसे पूरा करने में विफल रही है। धान का एक-एक दाना खरीदने से लेकर बारदाना तक इस सरकार की विफलता किसी से छिपी नही है। जनता इस सरकार को सही वक्त पर करारा जवाब देगी पिछले सीजन का 28 लाख मैट्रिक किस चेहते मंत्री के गोदाम में रखा है यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।
पिछले वर्ष का 28 लाख मैट्रिक टन चावल तीन बार समय बढ़ाने के बावजूद भी राज्य सरकार जमा नही कर पाई।
दिल्ली का कथित किसान आन्दोलन और कांग्रेस का समर्थन- कृषि कानून पर जिस तरह का डबल स्टेंडर्ड कांग्रेस ने दिखाया है, वह दुखद है। अगर छत्तीसगढ़ की ही बात करें तो यहां कांग्रेस ने मंडी टैक्स पूरी तरह खत्म करने की घोषणा अपने 2018 के घोषणा पत्र में किया था। लेकिन अब केन्द्रीय कृषि कानून का जिसमें स्वामीनाथन कमिटी की अनुशंसा के अनुरूप ,उपयोग न होने पर मंडी टैक्स नही लेने की बात है, उसका भी यह कहकर विरोध कर रही है कि मंडी खत्म हो जायेंगे। वहीं उन्होने मंडी टैक्स उलटे बढ़ा दिया है जाहिर है कि इसका बोझ किसानों पर ही पडेगा। यह उसी तरह वादाखिलाफी है जैसे शराबंदी का वादा कर शराब का होम डिलीवरी शुरू कर दिया। वैक्सीन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया, इस स्वदेशी टीकों के बाद। अपने दम पर पूरे देश में मुफ्त टीके देने की मोदी सरकार के निर्णय को उन्होने ऐतिहासिक बतलाया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, विधायक पुन्नूलाल मोहले, सांसद अरूण साव, प्रदेश मंत्री श्रीमती अंजू राजपूत, नरेन्द्र शर्मा, भाजपा संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार राय, जिला प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष पाठक, सुनील पाठक जिला मीडिय़ा प्रभारी सहित भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।