छत्तीसगढ़ » रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मई। वनांचल क्षेत्रों में वन संपदा आय का बहुत बड़ा साधन होता है। महुआ, चार, चिरोंजी, गोंद, तेंदूपत्ता से ग्रामीण अच्छा खासा लाभ अर्जित करते हैं। धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में भी तेंदूपत्ता बहुत ज्यादा मात्रा में होती है। जिसे बेचकर ग्रामीण बहुत ज्यादा लाभ कमाते हैं। लेकिन इस बार ठेकेदारों के मनमानी से कई फड़ो में खरीदी बंद कर दी गई है। जिससे ग्रामीण नाराज हैं। वहीं इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर रहे हैं।
अंचल के कई समितियों में तो मात्र तीन दिन खरीदी किया गया है। जिससे लक्ष्य का आधा भी खरीदी नहीं हो सका है। तेंदूपत्ता संग्रहण के समय कई गांवों में तो शादी विवाह या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करते हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्रहण कर सकें। वर्तमान सरकार द्वारा तेंदूपत्ता के लिए प्रति मानक बोरा 4 हजार रुपये निर्धारित की गई है। वहीं बाद में शासन द्वारा बोनस भी दिया जाता है। जिससे ग्रामीण कड़ी मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्रहण करने की कोशिश करते हैं। लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के कारण फड़ बंद कर दिया गया है। जिससे संग्राहक परिवार नाराज हैं।
तेंदूपत्ता खरीदी बन्द होने के बारे में वन विभाग धरमजयगढ़ के अधिकारी सीपी शर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि कई समिति में खरीदी बन्द होने की जानकारी मिली है। जिस पर ठेकेदारों से बात की गई तो उनके द्वारा संग्रहण केंद्र में खराब पत्ता आने की बात कही जा रही है। जिस पर कल संग्रहण केंद्र में निरीक्षण किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 मई। श्रमजीवी पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक वन विभाग विश्राम गृह में दिन के 11 बजे किया गया। जिसमें सभी पत्रकार साथियो को सदस्यता कार्ड प्रदान किया गया तथा ममुख्यमंत्री छग के सारंगढ़ आगमन कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।
पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार भवन एवं अन्य क्षेत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिए जाने का प्रस्ताव किया गया। संघ के बैठक में जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर, प्रदेश सदस्य अब्बास अली सैफी, जिला कोषाध्यक्ष भरत अग्रवाल, जिला महा सचिव गोल्डी नायक, वरिष्ठ पत्रकार ओंकार केशरवानी, राजमणि केशरवानी, लक्ष्मी लहरे , मुकेश साहू, भारत भूषण साहू,रामकुमार थुरिया के साथ ही साथ लगभग 50 पत्रकार उपस्थिति रहे । ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश रंजन त्रिवेदी द्वारा बैठक उपरांत भोजन की व्यवस्था करवाई गई थी । गोपेश रंजन द्विवेदी द्वारा सभी पत्रकारों का आभार प्रदर्शन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 मई। सारंगढ बिलाईगढ़ जिला निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं का योगदान प्रारंभ से ही रहा है, लेकिन वर्ष 2018 में तहसील अधिवक्ता संघ के आम चुनाव में प्रथम बार विजय तिवारी जाने माने क्रिमिनल लायर के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिला के मांग में गति आ गई और सर्वदलीय बैठक बुला कर बुलंदी से आर-पार की लड़ाई लडऩे का बिगुल फुक दिया तथा हर मंच पर अधिवक्ताओं के साथ सारंगढ़ जिले की मांग को प्रमुखता से रखी गई।
स्थानीय लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगडे ने भी बिना राजनीतिक स्वार्थ के क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग सारंगढ़ जिला को लेकर मुहिम सी छेड़ दी और प्रत्येक मंच से एक ही मांग रखी की हर हाल में सारंगढ़ जिला चाहिए। परिणामस्वरूप सारंगढ़ को वर्तमान छग शासन के मुखिया लोकप्रिय मुख्यमंत्री बघेल को घोषणा करना पड़ा।
जिला घोषणा के बाद अधिवक्ता संघ का चुनाव जिला अधिवक्ता संघ के तर्ज पर 7 मई को सम्पन्न हुआ, तहसील अधिवक्ता संघ के निर्वाचन वर्ष 2018 में निर्वाचित हुए अध्यक्ष, विजय तिवारी को ही पुन: अध्यक्ष निर्वाचित किया गया, संघ के इस प्रतिष्ठा पुर्ण अध्यक्ष पद पर विजय तिवारी सहित कुल चार प्रत्याशी रहे तिवारी को सबसे अधिक मत प्राप्त हुआ वे जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के रूप में प्रथम अध्यक्ष बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ है ।
ज्ञातव्य हो श्री तिवारी के पुन: अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बनने पर सभी अधिवक्ताओं पत्रकार प्रशासनिक अधिकारी एवं न्याय पालिका से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों एवं स्थानीय समाज सेवको व्यापारियों ने सैकड़ो के तादात में बधाई देते हुए शुभकामनाए दी। इसी कड़ी में विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने भी विजय तिवारी के बडे मठपारा स्थित निवास जाकर मिठाई खिला कर, पुष्प गुच्छ (बुके) भेंट कर बधाई दी है।
तिवारी के निवास में विधायक के आगमन दौरान संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र नाथ नंदे, दीपक तिवारी, अभय मिश्रा, देव प्रसाद, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक श्री गोपाल जी धर्मादा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बीपी तिवारी, भानु तिवारी लखन मैत्री, इन्जीनियर डी पी तिवारी आदि लोग बडी संख्या में उपस्थित रहे।
खरसिया चौकी क्षेत्र के महका की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 16 मई। आज सुबह खरसिया चौकी क्षेत्र के ग्राम महका स्थित तालाब में डूबने से 2 नाबालिग भाईयों की मौत हो गई। एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। इस घटना के बाद परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह मुकेश शर्मा के बेटे श्याम कुमार शर्मा (12 वर्ष) व सागर कुमार शर्मा (10 वर्ष) तालाब में नहाने गए। नहाने के दौरान गहराई में चले जाने से डूबने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिगों को तैरना नहीं आता था।
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, तत्काल दोनों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक जांच में मृत घोषित कर दिया।
खरसिया चौकी पुलिस ने पंचनामा करके भी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रायगढ़, 15 मई । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में पुसौर की छात्रा कुंती साव 98.20 फीसदी एवं दसवीं की परीक्षा में बरमकेला की छात्रा सुमन पटेल 98.67 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में टॉपर बनाने पर रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने फोन कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही रायगढ़ एवं जशपुर जिले की प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उन सभी 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप इसी प्रकार से सफलता के नए आयाम स्थापित करें और प्रदेश देश का नाम रोशन करें। और जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम नहीं प्राप्त हुआ है, वो आगे अच्छी मेहनत करें। क्योंकि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मई। जिले के श्रमिक नेता शाहनवाज खान शुक्रवार को नहरपाली में स्थित जेएसडब्ल्यू प्लांट में गर्म भाप से फैक्ट्री कर्मियों के बुरी तरह से झुलसने की खबर मिलते ही तत्काल जिंदल अस्पताल पहुंचकर उनका हाल चाल जाना और वहां मौजूद कर्मचारियों एवं परिजनों से बातचीत की। इस दौरान इंटक नेता के वहां पहुंचते ही अस्पताल में मौजूद जेएसडब्ल्यू प्रबंधन के लोग वहां से चलते बने।
विदित रहे कि शाहनवाज ने दो माह पहले ही जेएसडब्ल्यू में हुई बड़ी घटना में प्रबंधन को सीधे तौर पर चेतावनी दी थी कि इस तरह की घटना दोबारा न घटित हो इसके लिए प्रबंधन तत्काल प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सुरक्षा मानको का पालन करवाए एवं यह सुनिश्चित करें कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण भविष्य में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना दोबारा न घटे। परंतु यह घटना तो दो माह में ही फिर से घट गई। यह इस बात की ओर ईशारा करता है कि कंपनी प्रबंधन को कर्मचारियों की जान की जरा भी परवाह नही। इंटक अध्यक्ष शाहनवाज खान के साथ घायलों से मिलने कार्यकारी अध्यक्ष रेलवे मजदूर कांगे्रस के केन्द्रीय पदाधिकारी जनाब शेर खान एवं युवा इंटक नेता अजीम सैफी, चाहत सिंह, विकास, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।
अजीम सैफी ने स्पष्ट किया है कि इस विषय में संगठन की बात औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी से हो रही है। श्रमिक संगठन की ओर से इंटक नेता ने कहा कि झुलसे हुए कर्मचारियों व परिजनों के साथ कोई भी अन्याय संगठन बर्दाश्त नही करेगा। उन्हें हर जरूरी सुविधा और व्यवस्था में खामी के चलते हुई क्षति का वाजिब मुआवजा दिलाने के लिए भी संगठन प्रबंधन के लोगों से चर्चा करेगा। जिसके बाद कर्मचारियों से बात करके आगे कड़े कदम उठाने की रूप रेखा तैयार की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ऱायगढ़, 15 मई। रायगढ़ शहर के तकरीबन 8 किलोमीटर दूर ग्राम खैरपुर में स्थित टीपाखोल में कल शाम एक बोटिंग नाव डूब गई, लाईफ जैकेट पहनने की वजह से उसमें सवार लोग बच गए, अन्यथा यहां कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि घटना के समय बोट में तीन से चार लोग सवार थे।
रायगढ़ से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम खैरपुर में स्थित टीपाखोल डैम में बोटिंग नाव शनिवार की शाम सेल्फी लेने के चक्कर डूब गई। इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है।
लाइफ जैकेट पहनने के कारण किसी भी प्रकार की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी मौके पर कोतरा रोड पुलिस पहुंची है।
विदित रहे कि पूर्व में रायगढ़ जिला कलेक्टर के द्वारा इस स्थल में बोटिंग बंद करने का आदेश जारी किया गया था।
सारंगढ़,15 मई। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया के आदेश पर शाखा अध्यक्ष मधु केजरीवाल के मार्गदर्शन पर महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के तहत गरीब युवती जिसका विवाह संस्कार होने जा रहा था। उसे कन्यादान स्वरूप सिलाई मशीन के साथ ही साथ नगद राशि देकर उक्त महिला को जीवन पथ में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष मधु केजरीवाल, सचिव बबीता केडिया, पूर्व अध्यक्ष पूनम शर्मा, आशा अग्रवाल, प्रांतीय प्रभारी नेत्रदान शीला गर्ग, सुमन केजरीवाल, विनीता गोयल के साथ ही साथ रज्जू अग्रवाल उपस्थित रही। हाथों में मेहंदी लगी, गालों में हल्दी लगी युवती को सिलाई मशीन प्रदान करते हुए मधु अग्रवाल ने कहा कि आप सिलाई कला में निपुण है इसके माध्यम से आप जीवन के संघर्ष को हंसी खुशी निर्वहन करें और अपने परिवार का भरण पोषण करें।
मुख्य आरोपी पहले ही चढ़ चुका है पुलिस के हत्थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मई। लैलूंगा पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मदन सिदार निवासी दियागढ़ थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी अपने गांव के मानसिंह के साथ अभिलाल सिदार को नाबालिग को उसके घर से भगा ले जाने में सहयोग किया था। लैलूंगा पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी अभिलाल सिदार और मानसिंह को पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था।
घटना के संबंध में पीडि़त बालिका के पिता द्वारा 11 मार्च 2021 को थाना लैलूंगा में उसकी नाबालिग बालिका को 8 मार्च 2021 के रात्रि अभिलाल सिदार द्वारा बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाने की शंका जाहिर कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, रिपोर्ट पर धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध कर बालिका को आरोपी अभिलाल के कब्जे से दस्तयाब कर बालिका का कथन कराया गया, जिसमें बालिका बताई कि अभिलाल शादी का प्रलोभन देकर उसके दो साथी मानसिंह और मदन सिदार के साथ गांव से भगाकर सारंगढ़ ले गया था, जहां अभिलाल सिदार जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
प्रकरण में धारा 366,376,34 भादवि 4,6,8,12 पास्को एक्ट जोडक़र आरोपी मुख्य आरोपी अभिलाल सिदार तथा सहयोगी मानसिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। आरोपी मदन सिदार पुलिस की पतासाजी की जानकारी पाकर गांव से फरार हो गया था और लुक छिप कर रह रहा था, जिसे 12 मई को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
छात्राओं व परिजनों को दी बधाई
रायगढ़, 15 मई। रायगढ़ को गौरवान्वित करने वाली स्टेट टॉपर सुमन पटेल व मेरिट टॉप 10 में स्थान बनाने वाली प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना तथा ओएसडी पुलिस राजेश कुकरेजा के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारीगण द्वारा मिलकर बधाई व शुभकामनाएं देकर उनका हौसला अफजाई किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित किया गया जिसमें बरमकेला क्षेत्र अंतर्गत निवासरत सुमन पटेल पिता देव कुमार पटेल, माता ममता पटेल द्वारा 98.67: अर्जित कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर अपने परिवारजन, शिक्षकगण सहित जिलेवासियों को गौरवान्वित की, वहीं टॉपर सुमन पटेल के साथ जिले के 17 मेघावी छात्र-छात्राएं मेरिट टॉप 10 में स्थान बनाया गया है। टॉपर सुमन पटेल मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल बरमकेला की छात्रा थी, इसी स्कूल में अध्ययनरत एक और छात्रा कुसुम साव पिता भुनेश्वर साव, माता रूकमणी साव भी 10वीं बोर्ड में 96.83: अर्जित कर 10वां स्थान प्राप्त किया गया है। इन मेघावी छात्राओं को शुभकामनाएं देने शिक्षक,अधिकारियों तथा शुभचिंतकों का घर पर तांता लगा हुआ है। वहीं क्षेत्र के थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल तथा थाना प्रभारी सरिया कमल किशोर पटेल द्वारा छात्रा सुमन पटेल एवं कुसुम साव के घर जाकर उनके माता-पिता परिजनों से भेंट कर छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाया गया वह उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मई। महिला समूह के सदस्यों से ठगी का मामला सामने आया है। सदस्यों ने तीन सगी बहनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुसौर पुलिस तीनों बहनों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
पुसौर ब्लाक में लारा की रहने वाली जयंती गुप्ता द्वारा उनके महिला समूह ग्रुप की सदस्यों के साथ गांव की तीन बहनों द्वारा धोखाधड़ी कर बैंक से ऋण निकालने एवं किस्त जमा नहीं करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि महिला समुह द्वारा आपस में एक दूसरे के आर्थिक सामाजिक उत्थान के लिए जरूरत पडऩे पर एक दूसरे का सहयोग करते थे एवं समूह का सदस्य सुनैना निषाद, कल्पना निषाद सुलोचना निषाद तीनों बहन अविवाहित है।
महिला समूह का बैंक से रूपये उधारी लेन देन सदस्यों को बैक ले जाकर लोन संबंधी कागजात बैंक में जमा करते थे। सभी सदस्यगण तीनों बहनों पर विश्वास करते थे। इसी विश्वास को लेकर सुनैना निषाद, कल्पना निषाद सुलोचना निषाद के द्वारा बेईमानी एवं छल पूर्वक सभी सदस्यों को धोखे में रख कर रायगढ़ एवं पुसौर स्थित आरबीएल बैंक, आर्शीवाद बैंक, यम शक्ति बैंक, स्पंदना बैंक, फिनकेयर बैंक, प्रगति बैंक, भारत माइको फाइनेंश बैंक, जना बैंक में महिला सदस्यों को एक दूसरे को मत बताना कहकर महिला समूह अलग-अलग ग्रुप बनाकर बचत खाता खोलवाकर विभिन्न बंैकों से उधारी लोन निकालवा लिये एवं किस्त पटायेंगे कहते हुये धोखाधडी किये है।
तीनों बहनों ने जयंती गुप्ता के नाम से जना बैक शाखा रायगढ से 40000 एवं स्पंदना बंैक शाखा पुसौर से 30000-30000 रूपय का दो किस्त निकलवा लिये और कुछ किस्त को पटाये एवं बैंक का किस्त को जमा नहीं करने पर बंैक से कर्मचारी ग्राम लारा कर महिलाओं को रूपये जमा करने का नोटिस दिए। तब तीनों बहनों और बैंकों में जाकर पता करने पर कुल राशि 14 लाख 68 हजार 800 रूपये का लोन लिया जाना और गांव की लक्ष्मी पति जुगेश्वर से सोना लेकर उसे कहीं और गिरवी रखकर 15,000 रू को अपने उपयोग में ले लिये है।
गांव में बैठक बुलाकर पुछताछ करने धोखाधडी करना स्वीकार करते हुये सभी सदस्यों के लोन के किस्त को पटा देना स्वीकार किया गया एवं नहीं पटाने पर 23 सितंबर 2021 को एवं 30 नवंबर 2021 को करारनामा स्टांप पेपर पर तीनों बहन सुनैना निषाद, कल्पना निषाद, सुलोचना निषाद लिखा पढी किये कि अपनी खेती जमीन के तीनों के बटवारा जमीन को महिला समूह को विक्रय करवाकर सभी सदस्यों के किस्त को पटाने का करारनामा सभी सदस्यों के समक्ष निष्पादित किया गया है। इसके बाद भी अभी तक ना ही जमीन देने को तैयार है ना ही किस्त पटाने को तैयार है। कुछ दिन पूर्व पुन: मिटिंग बुलाने पर महिला समुह के सदस्य को तीनों बहनों द्वारा मारपीट भी किया गया। थाना पुसौर में तीनों बहनों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मई। घरघोड़ा के जय स्तंभ चौक में सरेराह चाकूबाजी करके युवक को घायल करने के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया है।
बीते कुछ हफ्ते पहले जने कुर्रे और उसके साथियों द्वारा जय स्तंभ चैक के पास घरघोडा वार्ड क्रमांक 13 निवासी विकास ठाकुर पर जानलेवा हमला करते हुए चाकूबाजी किया गया था जिस पर विकास ठाकुर के चेहरे पर चाकू से वार किया गया था जिसमे उसे गम्भीर चोट आई थी। जिसकी रिपोर्ट घरघोड़ा थाना में दर्ज की गई। जिस पर घरघोड़ा पुलिस ने जने कुर्रे सहित अन्य के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं के साथ अपराध पंजीबद्ध किया था और आरोपियों की खोजबीन की जा रही थी।
11 मई को मुखबिर की सूचना पर घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह के निर्देश पर एएसआई मसीह, आरक्षक नरेंद्र पैंकरा,नंदू पैंकरा,दीपक भगत,सीमा लकड़ा पुलिस स्टाफ द्वारा घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 4 से जने कुर्रे एवं बबलू वारे को गिरफ्तार किया गया।
आदतन अपराधी जने कुर्रे एवं उसके साथी युवा संगठन बनाकर पूर्व में भी कई बार तलवार बाजी,लूटपाट,चोरी,सहित अन्य घटना को अंजाम दे चुके हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मई। थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा खुडुभांठा के चन्द्रदीप कुर्रे द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना पर चन्द्रदीप कुर्रे के घर जाकर रेड किया गया। जांच के दौरान 100 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम लाकर दिखाए गया, जिसमें करीब 70 लीटर अवैध शराब किमती 14,000 रूपये जब्त किया गया।
पुसौर व कोसीर में भी पकड़ाया शराब
थाना केडार पुलिस टीम ने ग्राम बरभांठा में शराब रेड कार्रवाई दौरान, जीवन कुर्रे बरभांठा के घर परछी में छुपाकर रखा 30 लीटर महुआ शराब की जब्ती की है। वहीं कोसीर पुलिस द्वारा आरोपी रामदयाल बनज दहिदा थाना कोसीर के कब्जे से 02 जरीकेन में 10 लिटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी पर धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव एवं स्टाफ द्वारा आज शराब रेड कार्रवाई दौरान एक व्यक्ति को बालपुर टपरदा की ओर से पैदल एक थैला में शराब लाते हुये मुखबिर सूचना पर ग्राम रायपाली चैपाल के पास पकड़ा गया है। पूछताछ पर आरोपी अपना नाम दयासागर यादव रायपाली थाना पुसौर जिला रायगढ का निवासी होना बताया जिसके पास थैला अंदर पालिथिन में 10 लीटर महुआ शराब पाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मई। पूर्व प्रेमिका को शादी का झांसा देकर रेप करने के बाद दूसरी शादी की तैयारी कर रहे युवक को पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना कापू क्षेत्र के रैरूमा खुर्द चैकी की है।
कल पुलिस चैकी रैरूमाखुर्द में चौकी क्षेत्र की नाबालिग अपने परिजनों के साथ आकर उसके गांव के पंकज मांझी (उम्र 21 वर्ष) के द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व अब शादी से इंकार करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
पीडि़ता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर रह कर पढ़ाई कर रही है। नौ दिसंबर 2020 की रात पंकज माझी घर के परछी से उठाकर अपने खाली मकान में ले गया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया, इस घटना से जब बालिका का स्वास्थ्य खराब हुआ। तब घर परिवार के लोग गांव में मीटिंग कराएं मीटिंग में पंकज माझी, बालिका के बालिग हो जाने पर शादी करूंगा बोला परंतु अब दूसरी लडक़ी से शादी तय कर शादी की तैयारी कर रहा है जिसे समझाएं पर नहीं माना।
पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी पंकज मांझी पर धारा 376 आईपीसी, 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चैकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उपनिरीक्षक जेम्स कुजूर आरोपी पंकज मांझी की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया है जिसकी गिरफ्तारी कर शीघ्र न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।
रायगढ़, 13 मई। चक्रधर नगर क्षेत्र के अतरमुड़ा के चोरों ने एक मकान के छत की शीट उखाडक़र हजारों रूपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर लिया है।
कल थाना चक्रधरनगर में बड़े अतरमुड़ा में ज्वेलरी दुकान के संचालक प्रशांत मंडल ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्टकर्ता प्रशांत मंडल पिता सिद्धी नाथ मंडल उम्र 37 वर्ष निवासी चक्रधरनगर बडे अतरमुडा मांझापारा जिला रायगढ़ ने बताया कि उसका मूल निवास ग्राम निस्चींतपुर वेस्ट बंगाल जिला वेस्ट मैदनीपुर थाना दासपुर है , रायगढ़ टीव्ही टावर रोड में बी एस एन एल कालोनी के सामने मां ज्वेलर्स नाम से दुकान है सोनारी काम करता है। 28 अपै्रल को घरेलू काम से दोनो पती पत्नी घर में ताला लगाकर अपने मूल निवास वेस्ट बंगाल चले गये। दस मई को प्रशांत मंडल अकेले घर वापस आया देखा, घर के समान अस्त व्यस्त बिखरे पड़े थे, अलमारी और घर में अपने सामानों की जानकारी ली तो घर में रखे सोने का डल्ला , सोने के जेवर गले का मोती माला, लॉकेट सोने का , कान का टाप्स, शंखा चूड़ी सोने का डिजाईन किया हुआ एवं चांदी का पायल लगभग 400 ग्राम को कोई चोर घर के छत के सीट को उठा कर घर अंदर घुस कर चोरी कर ले गया है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मई। इंजीनियर को धमका कर 15 लाख मांगने वाले आरोपी ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 19 जनवरी को हंडी चैक रायगढ़ में रहने वाले नवीन शर्मा द्वारा थाना कोतवाली रायगढ़ में रायपुर के फर्म श्याम कंन्ट्रक्शन के प्रोपराइटर-पेटी ठेकेदार धीरज मित्तल द्वारा स्वयं को नुकसान पहुँचाकर झूठी रिपोर्ट लिखकर फंसा देने की धमकी देकर 15 लाख रूपये की मांग करने के संबंध में आवेदन दिया गया, साथ ही रिपोर्टकर्ता बताया कि प्रोपराइटर पेटी ठेकेदार धीरज मित्तल द्वारा इसकी कम्पनी से पहले ही 24,75000 रूपये प्राप्त कर चुका है। रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पर आरोपित धीरज मित्तल के विरूद्ध धारा 294, 506, 385 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध पंजीबद्ध के बाद से कोतवाली पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दिया जा रहा था जो गिरफ्तारी के भय से भूमिगत था। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा आरोपी गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाकर रखा गया था, जिनके द्वारा सूचना दिया गया कि आरोपी धीरज मित्तल कम्पनी के इंजीनियर नवीन शर्मा से समझौता कराने के लिये रायगढ़ आया हुआ है, जिसे तत्काल टीआई मनीष नागर द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
आरोपी से पूछताछ पर अपराध कबूल किया गया है जिससे उसके मोबाइल की जप्ती की गई है जिस पर इंजीनियरध्पीडित नवीन शर्मा को व्हाटसअप ध्मैसेज पर दिये गये धमकी भरे चैट सुरक्षित है, इस महत्वपूर्ण साक्ष्य की जप्ती कर प्रकरण में धारा 386 धारा विस्तारित कर आरोपी धीरज मित्तल (31 वर्ष) निवासी रायपुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता नवीन शर्मा बताया कि मेसर्स सुनील कुमार अग्रवाल के प्रोजेक्ट रायगढ़ से झारसुगडा चैथे रेल्वे लाईन विस्तार निर्माण कार्य में इंजीनियर व साईट इंचार्ज का कार्य विगत 6 माह से कर रहा है। फर्म श्याम कंन्ट्रक्शन के प्रो. धीरज मित्तल जो पेटी कांटेक्टर है, रायगढ़ से हिमगिर तक रेल्वे लाईन में पुलिया निर्माण के कार्य के लिये बात करके कार्य प्रारंभ किया था उसे जितना काम करेगा उसके हिसाब से भुगतान करने की बात हुई थी लेकिन धीरज मित्तल द्वारा निर्माण कार्य समय पर नहीं किया जा रहा था और अनावश्यक रूप से धमकी देकर रूपयों की मांग करता था। धीरज मित्तल के पास निर्माण सामाग्री नहीं होने पर उसे मेसर्स सुनील कुमार अग्रवाल की कम्पनी निर्माण सामाग्री उपलब्ध कराया गया।
धीरज मित्तल द्वारा धमकी देकर रूपये की मांग करने पर सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा 14 जनवरी को 4,75000 रूपये धीरज मित्तल के फर्म श्याम कंसट्रक्शन के एकाउंट इंडसइन बैंक लिमिटेड बिलासपुर के खाता में ट्रांसर्फर किया गया था। उसके बाद भी धीरज मित्तल द्वारा अपने कार्य को समय पर पूरा नहीं किया जा रहा था और रूपयों की मांग कर रहा था। 19 जनवरी को धीरज मित्तल अपने बिमारी के इलाज के लिये रूपयों की जरूरत है कहकर बहाना करके धमकी दिया कि तुरंत 15 लाख रूपये नहीं देने पर कोई भी घटना कर अपने आप को नुकसान पहुँचाकर झूठी रिपोर्ट लिखाकर फंसा देगा। रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पर आरोपी धीरज मित्तल पर उद्दापन का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मई । रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक में जंगली सुअर के हमले से एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा क्षेत्र के बाइहामुड़ा की रहने वाली महिला अमरीन बाई पति सूख सागर (74) जो कि 6 मई की सुबह तकरीबन 8 बजे तेंदू पत्ता तोडऩे जंगल गई हुई थी, इसी दरम्यान जंगल के झाडिय़ों में छिपे जंगली सुअर ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
अचानक हुए इस हमले में महिला के हाथ और पेट मे गंभीर रूप से चोट आने पर परिजनों के द्वारा सर्वप्रथम उसे घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हालात में सुधार नहीं होने पर उसे 10 मई को रायगढ़ जिला चिकित्सालय में रिफर किया गया था।
इस दौरान बुधवार की शाम घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई, पुलिस के द्वारा इस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को घरघोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मई। पत्नी को षडय़ंत्रपूर्वक मायके भेजने के उपरांत पति द्वारा दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
शिकायत पत्र से मिली जानकारी के अनुसार गंगा चौहान जिनकी विवाह लगभग 5 साल पूर्व 16 अपै्रल 2017 को ग्राम कुसमुरा के निवासी शैलेन्द्र चौहान थाना कोतरा रोड रायगढ़ के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक था परन्तु कुछ ही समय बाद मार पीट करना प्रताडि़त करना व खाना ना देना का सिलसिला चलता रहा।
विगत 6 माह पूर्व गर्भपात के दौरान उपचार हेतु जब वह अपने मायके आई और पांच माह तक टाल मटोल करने पर भी जब पति द्वारा लेने नहीं आने पर पत्नी को मालूम चला कि पति ने दूसरी शादी कर ली है, जिसकी सूचना व कार्रवाई की गुहार कोतरा रोड थाने में शिकायत की गई। कार्रवाई के अभाव में गंगा की मुलाकात सर्व धर्म महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष पंकज लता यादव से हुई। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग से संपर्क किया गया व थाने जाकर एफ आई आर दर्ज करवाया गया।
पीडि़ता का आरोप है कि पुलिस विभाग द्वारा संतोषजनक कार्रवाई आज तक नहीं की गई है। वहीं इस मामले को लेकर सर्व धर्म महिला कल्याण समिति आवाज बुलंद करेगी एवं जरूरत पडऩे पर आंदोलन करने पर भी विचार किया गया है।
इस अवसर पर सर्व धर्म कल्याण समिति के प्रमुख पदाधिकारी अध्यक्ष श्रीमती पंकज लता यादव, रूबी जहा सचिव, चंद्रप्रभा पटेल, जयंती केसरिया, स्नेहा मिश्रा, गंगा चैहान आदि उपस्थित रहे।
हितग्राही ने की योजना की प्रशंसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 मई। मितान योजना के लाभार्थी को उनकी नवजात बिटिया का जन्म प्रमाण-पत्र नगर निगम कमिश्नर संबित मिश्रा ने उनके घर पहुंच कर प्रदान किया। इस दौरान कमिश्नर श्री मिश्रा ने हितग्राही से योजना के संबंध में फीडबैक लिया। हितग्राही ने योजना को नागरिकों के लिए कई मायनों में अत्यंत सुविधाजनक बताते हुए इसकी सराहना की।
टीवी टावर दीनदयाल पुरम एमआइजी-27 निवासी सुशील मिश्रा पत्नी पारुल अवस्थी को 29 अक्टूबर 2021 को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई, जिसका नाम उन्होंने गार्गी मिश्रा रखा है। रविवार को उन्होंने मितान योजना के टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर कर जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन किया था। इस दौरान मितान ने कॉल पर उनके घर पहुंचकर जन्म प्रमाण से संबंधित दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड किया। इसके बाद बुधवार को गार्गी मिश्रा का जन्म प्रमाण पत्र बन गया।
इस पर कमिश्नर संबित मिश्रा मितान मोहन के साथ टीवी टावर दीनदयाल पुरम स्थित हितग्राही के निवास पर जाकर पुत्री की माता पारुल अवस्थी को जन्म प्रमाण पत्र दिया।
इस दौरान कमिश्नर श्री मिश्रा ने योजना के संबंध में फीडबैक भी लिया। इस पर हितग्राही श्रीमती पारुल अवस्थी ने कहा कि योजना की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। इसमें लोगों को निगम व राजस्व से संबंधित प्रमाण पत्र घर पहुंचा कर दिया जा रहा है। इस दौरान कार्यपालन अभियंता नित्यानंद उपाध्याय, सहायक अभियंता सूरज देवांगन, मितान नोडल अधिकारी ऋषि राठौर एवं मितान मोहन उपस्थित थे।
सारंगढ़, 12 मई । नगर के प्रतिभावान होनहार छात्रा भावना जायसवाल इन दिनों महाराष्ट्र अमरावती के फिजिकल कॉलेज श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती डिग्री कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन में बीपीएड की पढ़ाई कर रही है।
हाल ही में कॉलेज से 16 वीं आईएसएएफएफ इंडिया नेशनल एरोबिक चैंपियनशिप 2022 शिर्डी महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था। वहां भावना जायसवाल ग्रुप ने स्टेप एरोबिक सीनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय लेवल के लिए चयनित हुए है। भावना जायसवाल गेम के साथ ही साथ पढ़ाई के क्षेत्र में भी अवल रही है। भावना इस तरह से न सिर्फ सारंगढ़ का बल्कि रायगढ़ सहित पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। भावना पूर्व पार्षद मनोज जायसवाल की सुपुत्री है।
सारंगढ़, 12 मई । नगर के पवन ट्रेडर्स प्रतापगंज के पास ललिता पवन अग्रवाल के द्वारा ब्रम्हकुमारिज नए सेवा केंद्र का फीता काटकर विधायक उत्तरी गनपत जाँगड़े ने शुभारंभ किया। विधायक का ब्रम्हकुमारी दीदियों ने स्वागत किये, निश्चित ही ब्रम्हकुमारिज के नए सेवा केंद्र खुलने से अधिकाधिक लोगों को लाभ मिलेगी जो सराहनीय है।
नए सेवा केंद्र खुलने के साथ-साथ दया, करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण राजयोग मेडिटेशन 12 दिवसीय आंतरिक विकास शिविर का भी आयोजन की जा रही है, जिसमें अधिक से अधिक भाई-बहन शामिल होकर लाभ लें सकते है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे, पार्षद अमित तिवारी, अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष रमेश केडिया, बीके राधिका दीदी रायगढ़, राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी कंचन बहन बड़े मठ एवं नगर के गणमान्य व बड़ी संख्या में बहनें उपस्थित रही।
रायगढ़, 12 मई । नया शनि मंदिर के सामने से जेल परिसर के केलो पुल तक डीआई पाइप लाइन बिछाया जाना है, जो कि पुराना बड़पारा स्थित मेन पंपिंग स्टेशन से 25 एमएलडी मेन सीवर लाइन तक जाएगा। इस कार्य को करने के लिए 11 मई से 16 मई तक आंशिक एवं कुछ निर्धारित समय अवधि के दौरान पूर्णता मार्ग बंद रहेगा। इसके लिए आवागमन करने वाले वैकल्पिक मार्ग सर्किट हाउस से खर्रा घाट होते हुए बोईरदादर मुख्य मार्ग एवं शहीद चौक से हेमू कलानी चौक होते हुए जूटमिल मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 मई। पुलिस जन चौपाल में टोनही संबंधी प्राप्त शिकायत पत्र की जांच पर कल थाना धरमजयगढ़ में आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है, वहीं एक फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।
एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को मीडिया के माध्यम से 8 मई को थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत धौंराभांठा में एक परिवार के लोगों को टोनही कहकर प्रताडि़त किये जाने की जानकारी मिली। जिसे गंभीरता से लेते हुए धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा थाना धरमजयगढ़ के स्टाफ के साथ गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने धौंराभांठा पहुंचे। गांव में पुलिस जनचौपाल लगाकर एसडीओपी दीपक ने ग्रामीणों से चर्चा की।
ग्रामीणों को एसडीओपी धरमजयगढ़ वर्तमान में हो रहे ऑनलाइन ठगी के संबंध में जानकारी देकर जागरूक करते हुए उनसे बचाव के संबंध बताया गया। मेडिकल तथा पुलिस सहायता के लिये महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गई।
चर्चा के दौरान टोनही प्रताडऩा की शिकायत मिली, जिसका शिकायत आवेदन लिया गया और शिकायत पत्र पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को जांच कर वैधानिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
एसडीओपी धरमजयगढ़ ने गांववालों को बताया कि जादू-टोना जैसी अंधविश्वासों से दूर रहें, गांव में कोई बीमार होता है तो उसका उचित ईलाज करावें, अनावश्यक झगड़ा विवाद न करें। वे बताया कि किसी को टोनही कहना मात्र ही टोनही प्रताडऩा के तहत अपराध की श्रेणी में आता है जिसमें दंड का प्रावधान है, यह एक प्रकार की समाजिक बुराई है, इससे दूर रहें।
एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा ग्रामीणों को चौपाल में गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा जुआ, शराब या अन्य प्रकार की सूचनाएं तत्काल पुलिस को दिये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
चौपाल में टोनही संबंधी प्राप्त शिकायत पत्र की जांच पर कल थाना धरमजयगढ़ में अनावेदकों के विरूद्ध धारा 4, 5 छत्तीसगढ़ टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम 2005 के तहत अपराध अनावेदकों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी काशीराम पण्डो (उम्र 26 वर्ष) निवासी ग्राम धौंराभांठा थाना धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है। आरोपी शिवप्रसाद पण्डो फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 मई । जंगली सुअर के हमले से घायल वृद्धा की चार दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना घरघोड़ा ब्लॉक के बैहामुडा गांव की है। 74 वर्ष की अमरीन बाई 6 मई की सुबह तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान झाडिय़ों के बीच छिपे एक जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया। हमले से महिला।के हाथ पैर और पेट में गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए घरघोडा अस्पताल में दाखिल कराया गया था। हाल बिगडऩे पर 10 मई को उसे रायगढ़ जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 11 मई को उसकी मौत हो गई।
घायल युवक की मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 मई। मछली पकडऩे से मना करने पर एक युवक की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला केडार थाना क्षेत्र के गंजइभौना गांव का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 2 मई की रात मृतक केशव सिदार अपने दो साथियों के साथ गांव के तालाब के किनारे बैठा था। इस दौरान गांव का ही रहने वाला भोंदू सारथी मछली पकडक़र आ रहा था। केशव सिदार (36) ने उसे मना किया, कहा- यहां मछली मत पकड़ा करो तालाब से बदबू आती है। जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। इस बात की जानकारी मिलते ही भोंदू का रिश्तेदार हरिलाल सारथी डंडा लेकर मौके पर आया और केशव की पिटाई कर दी। जिससे केशव को गंभीर चोट आई।
पांच दिन तक पीडि़त अस्पताल नहीं गया, अंदरूनी चोट की वजह से दर्द बढ़ा, तब 7 मई को इलाज कराने के लिए बिलाईगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां तबियत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर हास्पिटल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान केशव सिदार की मौत हो गई।
इस संबंध में केडार थाना प्रभारी झामलाल मार्को ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट नहीं आई है, अभी मर्ग कायम किया गया है।