छत्तीसगढ़ » रायगढ़
राशन डकारने का आरोप लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 दिसंबर। खरसिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत औरदा में इन दिनों गांव की जनता ने पंच, सरपंच, सचिव के विरुद्ध ग्रामीणजनों ने मोर्चा खोल दिया हैं। ग्रामीण का कहना है गांव के पंच सरपंच के मिलीजुली जुगलबंदी के चलते गांव के 500 से 600 राशनकार्ड धारकों के साथ अन्याय हो रहा हैं।
सरपंच सचिव की मनमानी चरम सीमा पर है। हितग्राहियों का आरोप है कि राशन वितरण किए बिना ही हितग्राहियों को गुमराह कर बायोमैट्रिक में घर घर जाकर अंगुठे ले कर कहा जाता हैं कि हमने तुमन के अंगुठा ल आनलाइन अपडेट कर दिए हैं। अब जब भी राशन आप लोगो के नाम का आएगा आप सभी को सुचित कर राशन वितरण के लिए सूचना दे दिया जाएगा कहते हुए गांव के पंच- सरपंच और सचिव अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
ग्रामीण हितग्राही हर माह यही बात सुन सुन कर त्रस्त होकर बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे। रायगढ़ कलेक्टर को अपनी आप बिती बताते हुए दोषियों के उपर कड़ी से कड़ी दण्ड देकर दण्डित करने की गुहार लगाते हुए ग्रामीण हितग्राहियों ज्ञापन सौंपा है, जिसमें जिला कलेक्टर द्वारा जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
रायगढ़,7 दिसंबर। रायगढ़ विधानसभा ओपी चौधरी की ऐतिहासिक जीत पर वार्ड क्रमांक 08 की महिलाओं ने भाजपा नेता अमित शर्मा के आवास पहुंच कर बधाई दी। अमित शर्मा ने कहा वार्ड क्रमांक 08 में भारी मतो से भाजपा प्रत्याशी को बढ़त हासिल हुई है। अमित शर्मा ने इस जीत की मातृ शक्ति की जीत निरूपित करते हुए कहा ओपी की जीत पर महिलाओं द्वारा मेरे निवास में आकर बधाई देना मेरा लिए खुशियों का पल है। सभी मातृ शक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए अमित ने इस जीत के लिए आभार जताया एवं भविष्य में विकास कार्यों के लिए तत्पर रहने के लिए आवश्वस्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 दिसंबर। मदनपुर, खरसिया में रहने वाले तुरिन्दर बघेल (27) द्वारा मंगलूडीपा कोतरारोड़ में रहने वाले शशिभूषण महेंद्र के विरूद्ध एनटीपीसी लारा में जूनियर इंजीनियर के पर नौकरी के नाम पर 2 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
रिपोर्टकर्ता तुरिन्दर बघेल ने बताया कि वर्ष 2018 में रायपुर में बी.ई. की पढ़ाई कर रहा था। जहां साथ में खैरपुर रायगढ का यशवंत महतो, मालखरौदा का मुकेश सिदार, धमतरी का चद्रकांत यादव और जांजगीर चांपा का लिलेद्र कुमार भी पढ़ रहे थे। यशवंत महतो से मिलने उसका दोस्त शशीभूषण महेन्द्र जो मंगलूडीपा ईला माल रायगढ़ में रहता था अक्सर रायपुर आता था, जिससे सभी का बातचीत होता था।
शशीभूषण ने बताया कि उसकी गाडियां लारा एन.टी.पी.सी. में चलती है तथा वहां के अधिकारियों से उसकी अच्छी जान पहचान है। उसने बताया कि एन.टी.पी.सी. लारा में जूनियर इंजीनियर का वेकेन्सी निकला हुआ है, आप लोग वहां जॉब करना चाहते हो तो नौकरी लगवा दूंगा। उसकी बातों में आकर नौकरी लगाने की एवज में चारों लोग मिलकर 50,000 प्रति व्यक्ति कुल 2 लाख एडवांस में उसके घर ईला माल में दिये थे। शशिभूषण बोला कि एक सप्ताह बाद सभी को ज्वानिंग के लिये फोन करूंगा तब आना।
ज्वाईनिंग के 06 माह की ट्रेनिंग दौरान 16,000 रूपये मासिक वेतन मिलेगा और ट्रेनिंग के बाद वेतन में वृद्धि हो जायेगा। एक सप्ताह व्यतीत होने के बाद शशिभूषण का कोई फोन नहीं आया। तब शशिभूषण से पूछे, उसने अभी गेट पास जारी नहीं बना है कहकर टाल मटोल किया। शशिभूषण से कई बार संपर्क किये पर शशिभूषण नौकरी नहीं लगा पाया और एक साल में रूपये वापस कर दूंगा कहकर बोला पर अब तक रूपये वापस नहीं किया है। पीडि़त के लिखित आवेदन पर आरोपी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 दिसंबर। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम जुनाडीह स्कूल में जाम छलकाते एक प्रधानपाठक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और शराब के नशे में धुत्त प्रधानपाठक को पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बगैर किसी प्रकार की कार्रवाई किये बिना उसे घर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा से लगे ग्राम जुनाडीह के शासकीय प्राथमिक शाला का है, जहां ग्रामीणों के बताए अनुसार स्कूल में पदस्थ प्रधानपाठक धर्मेंद्र भाटिया आदतन शराबी है और सदा नशे में स्कूल आता है। हद तो तब हो गयी जब प्रधानपाठक भाटिया ने स्कूल को ही मधुशाला बना डाला और स्कूल में ही जाम छलकाने लगा इसकी भनक ग्रामीणों को पड़ी तो ग्रामीणों ने स्कूल में दाखिल होकर प्रधानपाठक भाटिया को रंगे हाथों जाम छलकाते पकड़ लिया। इसके बाद नशे में धुत्त भाटिया को ग्रामीणों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सौंप दिया।
बिना कार्रवाई पुलिस ने छोड़ा
इस मामले में बकायदा ग्रामीणों द्वारा 112 बुलाकर स्कूल में शराब पीते मिले शिक्षक को पुलिस को सौंपा पर पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के प्रधान पाठक को यूं ही छोड़ दिया।
शराबी प्रधानपाठक धर्मेंद्र भाटिया द्वारा नशे में स्कूल आने की शिकायत गत नवम्बर में ही जुनाडीह के ग्रामीणों ने लिखित रूप में जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर से की थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई नतीजतन आदतन शराबी प्रधानपाठक का हौसला और बढ़ा और आज स्थिति यहां तक आ पहुंची की स्कूल परिसर में जाम छलकाने में भी भाटिया को कोई गुरेज नहीं है।
शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होने से जुनाडीह के ग्रामीण रुष्ट हैं और स्कूल जैसे जगह में वहीं के पदस्थ प्रधानपाठक की नशाखोरी को लेकर अब आंदोलन के मूड में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द शराबी प्रधानपाठक भाटिया को नहीं हटाया गया तो हमे आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 दिसंबर। प्रतिबंधित और नशीली दवाएं बेचने वाले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी से 6 बॉक्सों में रखी 1140 प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप जब्त की।
एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पूर्व में घरघोड़ा, तमनार और लैलूंगा क्षेत्र अवैध रूप से नशीली दवाओं (प्रतिबंधित कैप्सूल और सिरप) के अवैध बिक्री की सूचनाओं पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर अभियान चलाकर इस अवैध कारोबार से जुड़े आरोपियों पर कार्रवाई कर अंकुश लगाया गया तथा क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण मुखबिर व स्टाफ लगाकर निगाह रखा जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को उनके लगाए मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा में रहने वाला दीपक वारे अपने घर पर अवैध बिक्री के लिए भारी मात्रा में नशीली सिरप छिपाकर रखा हुआ है। थाना प्रभारी द्वारा सुनियोजित तरीके से रात्रि करीब 9 बजे संदेही के घर अपने स्टाफ के साथ रेड कार्रवाई किया गया।
पुलिस टीम की छापेमारी में संदेही दीपक वारे के आंगन शौचालय के बगल में 6 कार्टूनों में भारी मात्रा में कफ सिरप रखा हुआ मिला। विवेचक द्वारा दीपक वारे को सिरप का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिसके पास प्रतिबंधित सिरप की बिक्री व रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था। पुलिस टीम द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक वारे (24) के कब्जे से कुल 1140 नशीली कफ सिरप कीमत करीब 2 लाख जब्त किया गया है। आरोपी पर थाना घरघोड़ा में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी दीपक वारे पर पूर्व में भी आबकारी व एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई घरघोड़ा पुलिस द्वारा की गई है। आरोपी की गतिविधियों को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा अपने स्टाफ व मुखबिर आरोपी पर निगाह रखने लगाये हुए थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 दिसंबर। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के समक्ष कलेक्टर चेम्बर में आज दो पैरेन्टस ने मातृ निलियम संस्था के दो बच्चों को गोद लिया। इस मौके पर कलेक्टर श्री गोयल ने दोनों पालकों को बधाई देते हुए कहा कि माता-पिता के लिए अपने बच्चे की जिम्मेदारी बड़ी होती है, इसे आप बखूबी निभाएं और अपने बच्चों का बेहतर लालन-पालन करें। कलेक्टर श्री गोयल ने दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।उन्नायक सेवा समिति के संचालक सिद्धांत शंकर मोहंती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्था में अनाथ, एकल पालक, घुमन्तू, गुमशुदा, दिव्यांग, नशाशक्त, अभ्यर्पित बच्चों का यहां देखभाल किया जाता है। उक्त संस्था बच्चों के माता-पिता की खोज के लिए समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी करने के साथ-साथ सभी आवश्यक प्रयास करती है। माता-पिता की जानकारी नहीं मिलने पर संस्था द्वारा दत्तक ग्रहण के लिए बच्चे को विधिक रूप से स्वतंत्र घोषित कराया जाता है। विधिक रूप से स्वतंत्र होने के पश्चात ही बच्चे को गोद दिया जाता है। बच्चे को गोद लेने वाले व्यक्तियों के लिए यहां आनॅलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जाती है। जिसके पश्चात गोद लेने वाले इच्छुक पैरेन्ट्स को यहां के बच्चों को पूरे डाक्यूमेन्ट के साथ गोद दिया जाता है।
उक्त संस्था से बुधवार को तक कुल 102 बच्चों को पैरेन्ट्स ने गोद लिया है। यहां अभी वर्तमान में 15 बच्चे है।
इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी अतुल दाण्डेकर, मातृ निलियम संस्था के संयोजक मीना जायसवाल, उन्नायक सेवा समिति के संचालक सिद्धांत शंकर मोहती एवं संयोजक रूपाली रवानी, स्टूनो टू कलेक्टर सूरज खर्रा, संदीप यादव उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 दिसंबर। धरमजयगढ़ रोड स्थित सेंट्रल बैंक घरघोड़ा का अलार्म मंगलवार की सुबह अचानक बजने लगा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही घरघोड़ा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी घरघोड़ा शरद चन्द्रा को सूचना देकर बैंक के लिये रवाना हुये। तत्काल मौके पर टीआई शरद चन्द्रा अपने स्टाफ के साथ पहुंचे और सुरक्षा उपाए अपनाते हुये पूरे बैंक परिसर को चेक किये।
इस दौरान बैंक के मुख्य शटर में एक ताला लगा हुआ और एक ताला खुला हुआ मिला। बैंक पर सिक्युरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। टीआई घरघोड़ा द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना देकर बैंक स्टाफ को मौके पर बुलाये। कुछ देर बाद बैंक मैनेजर और उनका कुछ स्टाफ बैंक पहुंचा। पुलिस टीम और बैंककर्मियों बैंक अंदर जाकर तसल्ली पूर्वक निरीक्षण किया गया किसी प्रकार की सेंधमारी व अन्य घटना नहीं हुई थी। बैंक मैनेजर ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण सायरन बजी है। बैंक के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी।
थाना प्रभारी घरघोड़ा ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर आपत्ति जताते हुए बैंक मैनेजर को सुरक्षा व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 दिसंबर। जिले के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर में आपसी विवाद के बाद सोमवार की शाम एक युवक की धारदार टांगी मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुर निवासी संजय पिता कार्तिकराम प्रधान (28) साल की सोमवार की शाम गांव में खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के गले में टांगी के वार से गहरे निशान दिखाई दे रहे थे। गांव के ग्रामीणो ने हत्या की घटना से कापू पुलिस को अवगत कराया जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद कापू पुलिस के अनुसार हत्या का यह मामला जमीन संबंधी विवाद के कारण हो सकता है। बहरहाल कापू पुलिस अज्ञात आरोपी तक पहुंचने गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 दिसंबर। जिले में धान खरीदी के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा वर्चुअल मीटिंग में थाना प्रभरियों तथा साइबर सेल की टीम को सीमावर्ती ओडिशा राज्य से जिले में धान लाकर मंडियों में खपाये जाने को लेकर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के पालन में थाना प्रभारियों द्वारा अवैध धान के आवक को रोकने मुखबिर लगाकर सूचनाओं प्राप्त की जा रही है।
इसी क्रम में मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कनकतुरा ओडिशा की ओर से दो ट्रैक्टरों में 4 व्यक्ति धान लेकर रायगढ़ मंडी की ओर निकले हैं। थाना प्रभारी द्वारा खाद्य अधिकारियों को सूचना देकर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही साइबर सेल की टीम को साथ लेकर एकताल बैरियर पहुंचे।
मौके पर चक्रधरनगर पुलिस, साइबर सेल और खाद्यविभाग की संयुक्त टीम द्वारा दो ट्रैक्टर सीजी 13 ए- 2475 एवं सीजी 13 वाई- 5158 में कुल 120 कट्टा धान करीब 50 क्विंटल धान रखा हुआ पाया गया, पूछताछ में ट्रैक्टर में मौजूद व्यक्ति- मनोज कुमार चौहान निवासी धनवारडेरा, भोजराज तंटी निवासी जरायबोगा सुंदरगढ़, अनिल सिदार एकताल डिपापारा और तेजसन सिदार एकताल डिपापारा द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर खाद्य अधिकारियों द्वारा अवैध धान मय ट्रैक्टर समेत जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में फूड इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राव और उनकी टीम तथा पुलिस टीम से टीआई निरीक्षक प्रशांत राव अहेर थाना प्रभारी चक्रधरनगर, थाना चक्रधरनगर के सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी, आरक्षक सुशील मिंज और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर, आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवार, धनंजय कश्यप शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन व भाजपा नेता सुनील रामदास, ओ.पी. चौधरी के स्वागत सभा व रैली में सम्मिलित हुए और अपने मित्रों व समर्थकों के साथ ओ.पी. चौधरी का स्वागत किया और उन्होंने ओ.पी. चौधरी के जीत पर रागयढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं व रायगढ़ के जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रायगढ़ सहित प्रदेश की जनता ने अपना ऐतिहासिक निर्णय सुनाया है, जो कि प्रणम्य है।
सुनील के प्रयासों को भी जनता ने दिया समर्थन
सुनील रामदास द्वारा चुनाव के पूर्व से भाजपा को जीताने के लिए पिच तैयार किया गया। उनके द्वारा किए गए प्रयास परिणाम में भी देखने को मिले। सुनील रामदास ने भाजपा के चुनाव प्रभारियों के साथ रायगढ़ के होटल ट्रिनिटी में व्यापार जगत के बड़े व्यापारी बंधुओं और उद्योगपतियों के साथ ऐतिहासिक बैठक करवाई थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने चुनाव प्रभारी रहे केन्द्रीय मंत्री का होटल अंश में ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कराया, जिससे कि जनता तक कांग्रेस के भय और भ्रष्टाचार की सूचना पहुंच पाई। वहीं चुनाव के दो दिन पहले दीपावली मिलन समारोह के माध्यम से भाजपा की ओर रायगढ़ के व्यापारी बंधुओं और उद्योगपतियों सहित सर्वसमाज के वरिष्ठ लोगों का रूझान बढ़ाने का कार्य किया।
सुनील रामदास, रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के माध्यम से पौधरोपण का कार्य गत कई वर्षों से करते आ रहा है। यह कार्य भी समाज के जनतम को भाजपा की ओर आकर्षित करने का कार्य करता है। चूंकि उनके द्वारा पौधरोपण के हर कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के कार्य को हिन्दू जीवन पद्धति का हिस्सा बताया जाता है और हिन्दू जीवन पद्धति पर आधारित हर कार्यक्रम भाजपा की ओर लोगों में जनमत तैयार करने का कार्य करता है।
स्वागत सभा और जीत की रैली में सम्मिलित हुए
सुनील रामदास, ओ.पी. चौधरी के स्वागत सभा और जीत की रैली में शामिल होकर उनको बधाई दी। विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने मित्रों व समर्थकों के साथ सुनील रामदास ने ओ.पी. चौधरी का स्वागत किया। उसके पश्चात् ओ.पी. चौधरी की निकली विजय रैली में आरम्भ से अंत तक सुनील रामदास बने रहे। उन्होंने नगर में भ्रमण के दौरान नगरवासियों सहित विधानसभा से आए हर कार्यकर्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस विषय में उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है, जिसमें विधानसभा के हर कार्यकर्ता और हर मतदाता के प्रयास से मिली जीत है।
बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान की- विजय अग्रवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में जहां राजधानी रायपुर की एक सीट से बृजमोहन ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है, वहीं रायगढ़ विधानसभा सीट से ओपी चौधरी ने भी बड़ी जीत हासिल करके छत्तीसगढ़ में दूसरी बड़ी फतह पाई है।
बताया जा रहा है कि रायगढ़ विधानसभा सीट पर पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी की रिकार्ड मतों से जीत के पीछे रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। पार्टी ने उन्हें इस चुनाव का न केवल प्रभारी बनाया था, बल्कि उन्हें इस बात की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि ओपी चौधरी के चुनाव में पूरी एकजुटता के साथ काम करके उन्हें जीताकर विधानसभा भेजना है।
जिले की तीन विधानसभा सीटों पर कांगे्रस की जीत के बाद अकेले रायगढ़ विधानसभा से भाजपा की जीत पर पूर्व विधायक का कहना था कि कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता के बीच ओपी चौधरी यूथ आईकॉन के नाम से जाने जाते हैं और पार्टी पूरी एकजुटता के साथ उनको जीताने के लिए जुटी हुई थी और उसी का नतीजा है कि यह बड़ी जीत मिली।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने जनता से जो अपील की थी कि वे उनको जीताये और बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी उनकी के सवाल पर विजय अग्रवाल का कहना था कि पार्टी की अपनी रणनीति का यह हिस्सा था और रायगढ़ की जनता भी चाहती है कि ओपी चौधरी को बड़ा दायित्व मिले और यह बड़ा दायित्व होगा, यह पार्टी हाईकमान पर निर्भर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। पूर्व विधायक एवं रायगढ़ विधानसभा के चुनाव संचालक विजय अग्रवाल ने कहा कि रायगढ़ विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी ओपी चौधरी के ऐतिहासिक वोटो से जीतकर विधायक बनने पर पर बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर आम जनता एवं कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तीन राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 140 करोड़ जनता जनार्दन का अटूट विश्वास और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत बताया।
उन्होंने इस जीत के लिए इन तीनों राज्य के जनता और कार्यकर्ता को बधाई देते हुए कहा कि देश के लोग मोदी सरकार द्वारा देशभर में गरीब, किसान, महिला एवं युवा के कल्याण के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति और मोदी की विकास की गारंटी वाली राजनीति पर पूर्ण भरोसा करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र की विकास और जोडऩे करने की बात करते है। विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म को नीचा दिखाने और बदनाम करने की कोशिश में लगा हुआ है, वहीं प्रधानमंत्री सनातन संस्कृति का झंडा देश सहित विश्वभर में स्थापित करने का कार्य कर रहे है। देश की जनता गठबंधन के खोखले और लोक लुभावन वादे और झांसे में आने वाली नहीं है पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है वहीं वैश्विक स्तर पर भी एक सशक्त राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। छत्तीसगढ़ के लोग भी राज्य की कांग्रेस वाली सरकार से त्रस्त हो चुकी है।
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि ओपी चौधरी के विधायक बनने पर अब रायगढ़ नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी विकास, रोजगार, सिंचाई सुविधा बढ़ेगी जरूरतमंद गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास दिलाने , किसानों के हित के लिए व्यापारियों, आम जनता के हित के लिए काम करेगी। ओपी चौधरी जी ने रायगढ़ के विधानसभा के जनता के लिए जो वादा किए हैं वह पूरा करेंगे। मोदी की गारंटी की घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं भाजपा सरकार पूरा करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। जिले की ओडिशा सीमा से लगे ग्राम नेतनागर में एक महिला व उसके दस साल के बच्चे की लाश को जलाने के मामले में रायगढ़ पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी कार तथा लाखों के गहने तथा करीब 3 लाख रूपये नगद जब्त किये हैं।
आरोपी राजधानी रायपुर के हिमालया हाईट्स देवपुरी का रहने वाला है और वह अपनी दूसरी पत्नी निधी ओरसिया के साथ शांति नगर बिलासपुर में कुछ दिनों से रहता था। आपसी विवाद के दौरान आरोपी सूरज गुप्ता ने निधी व उसके बच्चे को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतारने के बाद दो दिन तक लाश को अपनी गाड़ी में छुपाकर घुमते रहा और बाद में उसने रायगढ़ जिले की सीमा से लगे नेतनागर गांव में जलाकर फरार हो गया था। इस पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर लिये हैं कि कैसे वह 28 वर्षीय दूसरी पत्नी व उसके बच्चे को मारकर लाश को घसीटते हुए कार में डाला था।
फिल्मों में तो हत्या की कई वारदातों को आपने देखा होगा लेकिन हकीकत में बिलासपुर स्थिति शांति नगर में दोहरे हत्याकांड की वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस के रोंगटे उस वक्त खड़े हो गए जब सूरज गुप्ता नाम के व्यक्ति ने एक शादीशुदा महिला से पहले संबंध बनाये उसके बाद उससे शादी करते हुए जीवनसाथी बनाया पर कुछ दिनों बाद दोनों के बीच न केवल विवाद बढ़ा बल्कि रिश्तों में ऐसी खटास आ गई कि 25 नवंबर की रात अचानक सूरज ने चाकू पेचकस की मदद से पहले निधि को मौत के घाट उतारा और जब उसका 10 साल का बच्चा रोने लगा तो उसे भी छाती में पांव रखकर पहले दबाया उसके बाद उसकी भी गर्दन काटकर चाकू से गोद डाला। इतना ही नहीं इस जघन्य हत्याकांड को छुपाने के लिये उसने बाजार से लाश को छुपाने के लिये कई सामान खरीदकर दोनों की लाश को लपेटा और उसे अपनी कार में डालकर दूसरी जगह फेंकने की योजना बनाई। पुलिस को उसके घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से वो महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे, जिसमें वह दोनों लाश को घसीटकर गाड़ी में डालते हुए कैद हो गया।
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरी वारदात की जांच के बाद सूरज गुप्ता घटना के चौथे दिन ही पुलिस की नजर में आ गया था। और इस घटना के बाद से आरोपी सूरज गुप्ता ओडिशा, नागपुर व मुंबई भी भाग गया था, लेकिन पुलिस ने उसे कल दुर्ग से गिरफ्तार करके जब पूछताछ की तब उसने दोनों की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़ा गया आरोपी प्रापटी डीलिंग का काम करता था और कंपनी के कई लाख लेकर गबन कर चुका था और उसी पैसे से वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था। अपनी दूसरी पत्नी व दस साल के बच्चे को चाकू और पेचकस से गोदकर मारने वाले आरोपी ने बताया कि वह अपनी दूसरी पत्नी से खासा परेशान था वह रोज उसके साथ झगड़ा करके मानसिक तनाव देती थी, जिसके कारण गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। वहीं पूरी टीम के प्रमुख नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के घर से लाखों के गहने व नगदी बरामद की गई है और उसे जब्त करके आगे की पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब्त गहने मृतक निधी के नाम से हैं जिनके बिल भी पुलिस को मिले हैं।
बहरहाल फिल्मी अंदाज में अपनी पहली पत्नी को छोडक़र दूसरी पत्नी के साथ रहने वाले आरोपी ने परेशान होकर जिस प्रकार उसे व उसके बच्चे को मौत के घाट उतारकर लाश को घसीटते हुए गाड़ी में डालकर तीन दिन तक उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाता रहा उससे लगता था कि आरोपी पुलिस से बच जाएगा, लेकिन मौके पर छोड़े गए सुराग तथा आरोपी के मोबाईल के साथ-साथ बिलासपुर स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने सभी राज खोल दिये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। जिले की ओडिशा सीमा से लगे ग्राम नेतनागर में एक महिला व उसके दस साल के बच्चे की लाश को जलाने के मामले में रायगढ़ पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी कार तथा लाखों के गहने तथा करीब 3 लाख रूपये नगद जब्त किये हैं।
आरोपी राजधानी रायपुर के हिमालया हाईट्स देवपुरी का रहने वाला है और वह अपनी दूसरी पत्नी निधी ओरसिया के साथ शांति नगर बिलासपुर में कुछ दिनों से रहता था। आपसी विवाद के दौरान आरोपी सूरज गुप्ता ने निधी व उसके बच्चे को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतारने के बाद दो दिन तक लाश को अपनी गाड़ी में छुपाकर घुमते रहा और बाद में उसने रायगढ़ जिले की सीमा से लगे नेतनागर गांव में जलाकर फरार हो गया था। इस पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर लिए हैं कि कैसे वह 28 वर्षीय दूसरी पत्नी व उसके बच्चे को मारकर लाश को घसीटते हुए कार में डाला था।
फिल्मों में तो हत्या की कई वारदातों को आपने देखा होगा लेकिन हकीकत में बिलासपुर स्थिति शांति नगर में दोहरे हत्याकांड की वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस के रोंगटे उस वक्त खड़े हो गए जब सूरज गुप्ता नाम के व्यक्ति ने एक शादीशुदा महिला से पहले संबंध बनाये उसके बाद उससे शादी करते हुए जीवनसाथी बनाया पर कुछ दिनों बाद दोनों के बीच न केवल विवाद बढ़ा बल्कि रिश्तों में ऐसी खटास आ गई कि 25 नवंबर की रात अचानक सूरज ने चाकू पेचकस की मदद से पहले निधी को मौत के घाट उतारा और जब उसका 10 साल का बच्चा रोने लगा तो उसे भी छाती में पांव रखकर पहले दबाया उसके बाद उसकी भी गर्दन काटकर चाकू से गोद डाला। इतना ही नहीं इस जघन्य हत्याकांड को छुपाने के लिये उसने बाजार से लाश को छुपाने के लिये कई सामान खरीदकर दोनों की लाश को लपेटा और उसे अपनी कार में डालकर दूसरी जगह फेंकने की योजना बनाई। पुलिस को उसके घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से वो महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे, जिसमें वह दोनों लाश को घसीटकर गाड़ी में डालते हुए कैद हो गया।
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरी वारदात की जांच के बाद सूरज गुप्ता घटना के चौथे दिन ही पुलिस की नजर में आ गया था। और इस घटना के बाद से आरोपी सूरज गुप्ता ओडिशा, नागपुर व मुंबई भी भाग गया था, लेकिन पुलिस ने उसे कल दुर्ग से गिरफ्तार करके जब पूछताछ की तब उसने दोनों की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़ा गया आरोपी प्रापटी डीलिंग का काम करता था और कंपनी के कई लाख लेकर गबन कर चुका था और उसी पैसे से वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था।
अपनी दूसरी पत्नी व दस साल के बच्चे को चाकू और पेचकस से गोदकर मारने वाले आरोपी ने बताया कि वह अपनी दूसरी पत्नी से खासा परेशान था वह रोज उसके साथ झगड़ा करके मानसिक तनाव देती थी, जिसके कारण गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। वहीं पूरी टीम के प्रमुख नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के घर से लाखों के गहने व नगदी बरामद की गई है और उसे जब्त करके आगे की पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब्त गहने मृतक निधी के नाम से हैं जिनके बिल भी पुलिस को मिले हैं।
बहरहाल फिल्मी अंदाज में अपनी पहली पत्नी को छोडक़र दूसरी पत्नी के साथ रहने वाले आरोपी ने परेशान होकर जिस प्रकार उसे व उसके बच्चे को मौत के घाट उतारकर लाश को घसीटते हुए गाड़ी में डालकर तीन दिन तक उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाता रहा उससे लगता था कि आरोपी पुलिस से बच जाएगा, लेकिन मौके पर छोड़े गए सुराग तथा आरोपी के मोबाईल के साथ-साथ बिलासपुर स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने सभी राज खोल दिये।
—-
रायगढ़, 5 दिसंबर। रायगढ़ जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ओपी चौधरी की प्रचंड जीत जनता के भरोसे की जीत है।
भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि राज्य के जागरुक मदादाताओं ने सिरे से मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी कांग्रेस शासित सरकार पर अविश्वास जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और केंद्र की भाजपा सरकार के नौ सालों के कार्यों पर भरोसा जताया है। आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि चुनाव के परिणाम से एक बात साफ है कि छग की जनता ने भूपेश बघेल की बातों और वायदों को सिरे से नकार दिया है और भाजपा को जनता ने पूरा आशीर्वाद और समर्थन दिया है। जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व और गारंटी पर भरोसा जताया। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो समय दिया और बीजेपी सरकार की जो साढ़े 9 साल की उपलब्धियां हैं, जनता ने उस पर भरोसा जताया है।
बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान की- विजय अग्रवाल
रायगढ़, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में जहां राजधानी रायपुर की एक सीट से बृजमोहन ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है, वहीं रायगढ़ विधानसभा सीट से ओपी चौधरी ने भी बड़ी जीत हासिल करके छत्तीसगढ़ में दूसरी बड़ी फतह पाई है।
बताया जा रहा है कि रायगढ़ विधानसभा सीट पर पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी की रिकार्ड मतों से जीत के पीछे रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। पार्टी ने उन्हें इस चुनाव का न केवल प्रभारी बनाया था, बल्कि उन्हें इस बात की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि ओपी चौधरी के चुनाव में पूरी एकजुटता के साथ काम करके उन्हें जीताकर विधानसभा भेजना है।
जिले की तीन विधानसभा सीटों पर कांगे्रस की जीत के बाद अकेले रायगढ़ विधानसभा से भाजपा की जीत पर पूर्व विधायक का कहना था कि कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता के बीच ओपी चौधरी यूथ आईकॉन के नाम से जाने जाते हैं और पार्टी पूरी एकजुटता के साथ उनको जीताने के लिए जुटी हुई थी और उसी का नतीजा है कि यह बड़ी जीत मिली।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने जनता से जो अपील की थी कि वे उनको जीताये और बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी उनकी के सवाल पर विजय अग्रवाल का कहना था कि पार्टी की अपनी रणनीति का यह हिस्सा था और रायगढ़ की जनता भी चाहती है कि ओपी चौधरी को बड़ा दायित्व मिले और यह बड़ा दायित्व होगा।
यह पार्टी हाईकमान पर निर्भर है।
सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह हुई बारिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही चक्रवात के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है और सोमवार से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा रायगढ़ जिले में बारिश के आसार बना हुआ था, जिसके तहत सोमवार की रात के अलावा मंगलवार की सुबह रायगढ़ शहर में बारिश भी हुई।
बस्तर संभाग के अलावा बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में चक्रवात के असर देखा आने वाले दो दिनों तक देखा जा सकता है। जिसके तहत कुछ जिलों में बारिश होनें की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। 06 दिसंबर के बाद मौसम खुलते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। प्रात: 10 बजे श्री राम मंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन रामगुड़ी पारा स्थित प्राचीन राम मंदिर में किया गया एवं तदपश्चात शोभा यात्रा के साथ कलश को समर्पण कुंज कार्यालय लाया गया।
रामगुड़ी पारा से निकल के कलश सर्व प्रथम गाँजा चौक आया जहां पर उसका स्वागत स्थानीय लोगों के द्वारा सह परिवार किया, फिर यह कलश हटरी चौक, हांडी चौक, घड़ी चौक होते हुए सतिगुड़ी चौक पहुंचा, जहां पर इसका स्वागत सह परिवार किया गया, तद पश्चात यह कलश सावित्री नगर पहुँचा, जहां पर इस कलश का स्वागत सभी मातृशक्तियों ने किया।
कलश को अपने सिर पर धारण करके नगर की सभी मातृशक्तियों के द्वारा समर्पण कुंज कार्यालय लाया गया। कार्यालय में कलश का सर्व प्रथम शंखनाद के साथ स्वागत किया गया एवं भारत माता के मंदिर में इसे स्थापित करके पूजन किया गया। संघ रचना के अनुसार अब अभिमंत्रित अक्षतों को सभी ग्राम मंडलों एवं बस्तियों में लेजाने के लिए 140 कलश तैयार होंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति के विनोद अग्रवाल , डॉ राजकुमार भारद्वाज, प्रदीप शृंगी, चक्रधर पटेल, अरुण कातोरे, अनुषा कातोरे, आरती तिवारी, भारत लाल साहू, तुषार तिवारी, सुजाता साहू, रिकेश सोनी, उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय में रविवार की रात तेज रफ्तार बाईक डिवाईडर से टकरा जाने की घटना में बाईक में पीछे बैठे एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य युवक घायल हो गए हैं जिनका उपचार जारी है। मामला कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सांगीतराई निवासी आकाश महंत 21 साल रविवार को अपने परिजनों से कहकर निकला था कि वह अपने दो दोस्तों राजू साहू और रामप्रसाद बंजारे के साथ मूवी देखने जा रहा है। लेकिन ये तीनों मूवी न जाकर उधार का पैसा लेने किरोड़ीमल नगर पहुंच गए थे।
इस दौरान वहां से घर वापसी के दौरान रात करीब 9 बजे जब वे सीएमओ तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि उनकी मोटर सायकल तेज गति होने के कारण डिवाईडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाईक सवार तीनों युवकों को काफी चोट आई थी जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा संजीवनी 108 की सहायता से उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया था जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर उपस्थित डाक्टर ने आकाश महंत को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य युवकों का उपचार जारी है। बहरहाल इस घटना के बाद कोतरा रोड पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों सौंपते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र के बांधापाली के सरकारी जमीन पर अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंप किए जाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में जबरदस्त नाराजगी है। कथित तौर पर टीआरएन कंपनी के द्वारा इस औद्योगिक राख को वहां डाल दिया गया है। इस राख में आए दिन किसानों के मवेशियों के फंसने की घटना सामने आ रही है। बीते रविवार को एक बार फिर इस राख में एक मवेशी बुरी तरह फंस गया। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी इस जगह पर एक मवेशी धंस गया था।
बांधापाली गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक टीआरएन पावर एनर्जी कंपनी के चारमार भेंगारी स्थित प्लांट द्वारा उत्सर्जित औद्योगिक राख का निपटान धरमजयगढ़ ब्लॉक के छाल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाँधपाली गांव के शासकीय राजस्व भूमि पर कर दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि तमाम नियम कायदों को दरकिनार कर संबंधित ठेकेदार द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीणों के विरोध को कुचलते हुए बलात पूर्वक निपटान कर दिया गया है। इसके अलावा संबंधित कंपनी पर्यावरण के नियमों को दरकिनार कर हजारों टन उत्सर्जित धीमी जहर रूपी राख का भंडारण कर अपना और अपनों का स्वार्थ सिद्ध कर रही है। इस फ्लाई एश के ढेर में आये दिन बेजुबान जीव जन्तुओं के दलदल में फसने की सिलसिला जारी है। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के ग्रमीणों में आक्रोश व्याप्त है। जो कभी भी फुट कर सामने आ सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि जरुरत पडऩे पर एक बार फिर इस समस्या के लिए सडक़ पर उतरने के लिए तैयार हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर। विधानसभा चुनाव में धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है। घरघोड़ा क्षेत्र के युवाओं ने अपने चहेते नेता को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस जीत के बाद युवाओं में भारी उत्साह भी देखा जा रहा है।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा सीट में इस बार के चुनाव में खास कर युवाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिन व रात कड़ी मेहनत करते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर घर गांव-गांव पहुंचा अपने चहेते नेता लालजीत राठिया के पक्ष में आम जन का समर्थन मांगा। जनता ने भी तमाम गीले शिकवे भुला कर अपने अपने घरों से निकलकर लालजीत राठिया के पक्ष में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसका नतीजा भी सुखद रहा और लालजीत राठिया तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए। इस जीत के बाद घरघोड़ा क्षेत्र के युवाओं में खुसी की लहर देखी जा रही है और उन्होंने पटाखे फोडक़र एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जीत का जश्न मनाया।
इस दौरान युवाओं का कहना था वे अपने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक लालजीत के पक्ष में सदैव खड़े रहेंगे और उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पार्टी के हित में कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में कार्य करते रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 दिसंबर। बीती रात तमनार क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरपुर में मुख्य मार्ग पर सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर को दूसरे ट्रेलर के द्वारा ठोकर मारे जाने के कारण खड़ी ट्रेलर घर में घुस गई। इस घटना में घर में मौजूद लोग बाल-बाल बचे, वहीं ठोकर मारने वाले ट्रेलर का चालक भी इस घटना में घायल हुआ है।
पुलिस के अनुसार तमनार के ग्राम पंचायत हमीरपुर में हीरा बारिक के घर के सामने वाहन नं. ओ डी 23 बी 8272 को हीरा बारिक के ड्राइवर सुभाष परजा ने बीती रात 11 बजे खड़ा कर भोजन करने गया था। रात करीब 12 बजे अचानक तेज आवाज ट्रेलर का सुनाई दी। सुरेश मांझी ने जोर से पुकारा कि ट्रेलर घर में घुस रहा है हीरा बाहर निकलो तभी घर के लोग बाहर निकलकर देखा तो एक ट्रेलर वाहन न ओ डी 16 के 9454 ने घर के सामने रोड में खड़े वाहन को ठोकर मारकर घर के बरामदा को चीरते खड़ा था। ड्राइवर बेहोश था मुंह से खून निकल रहा था जो अपने सीट पर दब गया था, उसे आसपास के लोगों के सहयोग से निकाला गया। फिर 112 को डायल कर तमनार पीएससी भेजा गया। वाहन मालिक को फोन में सूचना दी गई। यह बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। घर में सब लोग सो रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात का समय होने से मुख्य मार्ग होने के कारण हर समय भारी वाहनों एवं आम नागरिकों का आना जाना रहता है। हमारे क्षेत्र में आए दिन इस प्रकार के घटना को अंजाम दे रहे हैं। रात को नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हंै। हम रोड किनारे घर वालों को हमेशा भय के साए में जीना पड़ रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 दिसंबर। कापू और धरमजयगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मानव तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए 4 नाबालिग लड़कियों को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराकर उनके परिवार को सौंपा है। इस मामले में कापू पुलिस ने 3 आरोपियों को अपहरण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को गत दिनों ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम पारेमेर का पुनाराम यादव, दुर्जन यादव और पुनाराम का लडक़ा खीरो सागर कुछ गांव में लडक़े-लड़कियों को महानगरों में अच्छा काम दिलाने को लेकर चर्चा किया है।
थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को उनके झांसे में न आकर पुनाराम और उनके साथियों पर निगाह रखने कहते हुए उच्च अधिकारियों को जानकारी से अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को अनुविभाग के थानों की टीम बनाकर संदेहियों को तत्काल हिरासत में लेकर विधि अनुरूप कार्यवाही का निर्देश दिया गया।
इसी बीच 30 नवंबर की सुबह थाना प्रभारी कापू को पुनाराम यादव और उसके साथियों द्वारा क्षेत्र की 4 नाबालिक लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर लाकर गांव से ले जाने की सूचना मिली। थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों पर अपहरण एवं मानव तस्करी की धाराओं के तहत अपराध कायम कर तत्काल थाना प्रभारी कापू द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अंतराल के थाने धरमजयगढ़, पत्थलगांव, घरघोड़ा, छाल, लैलूंगा, चैकी रैरूमाखुर्द को नाबालिक लड़कियों एवं संदेहियों की जानकारी देकर पतासाजी हेतु कहा गया।
थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी थाने की टीम के साथ तत्काल धरमजयगढ़ बस स्टैंड पहुंचे। जहां 3 व्यक्तियों के साथ 4 नाबालिगलड़कियां बस का इंतजार करते मिली, जिन पर संदेह होने से थाना प्रभारियों द्वारा तीनों व्यक्यिों से पूछताछ की गई, जिनका जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं होने पर महिला कांस्टेबल द्वारा लड़कियों को अपने विश्वास में लेकर पूछताछ कीगई।
लड़कियों ने बताया कि वे तीन व्यक्ति उन्हें काम दिलाने के लिए बस से रायगढ़ और रायगढ़ से दूसरे शहर लेकर जा रहे हैं । थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा थाना प्रभारी कापू को संदेहियों को हिरासत में लिये जाने की जानकारी साझा करने पर थाना प्रभारी कापू द्वारा गवाहों एवं बालिकों के परिजनों के समक्ष बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके उम्र संबंधी दस्तावेजों की जांच किया, जिसमें सभी लड़कियां नाबालिक पाई गई जिन्हें उनके परिजनों की सहमति के बिना आरोपियों द्वारा बहला-फुसलाकर अन्यत्र स्थान ले जाना पाया गया। थाना प्रभारी कापू द्वारा अपहरण एवं मानव तस्करी के अपराध में तीनों आरोपी दुर्जन यादव उम्र 40 साल, खीरोसागर यादव उम्र 25 साल , पुनाराम यादव 50 साल सभी निवासी पारेमेर थाना कापू जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
विदित हो कि जिले के धरमजयगढ़ और लैलूंगा तहसील के कुछ गांव से युवक युवतियों एवं नाबालिकों को महानगरों में अच्छा काम दिलाने के बहाने प्लेसमेंट एजेंसियो के हवाले किये जाने की घटनाएं पूर्व में आती रही है जिन पर प्रशासन व पुलिस द्वारा कार्यवाही से इन घटनाओं पर अंकुश लगाया गया जिसमें पुलिस के आपरेशन मुस्कान की अहम योगदान रहा है। साथ ही पुलिस समय-समय पर गांव-गांव में जन चैपाल एवं चलित थाना जैसे कार्यक्रम कर ग्रामीणों को जागरुक कर रही है कि ऐसे प्रलोभन में ना आये और ऐसी कोई भी सूचना तत्काल नजदीकी थाने को दिया जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 दिसंबर। जिला मुख्यालय से लगे केलो डेम के पास शुक्रवार की सुबह एक तेजरफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से वाहन चालक फरार हो गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गेरवानी के पास स्थित सुनील इस्पात में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत विजयपुर निवासी सुरेन्द्र सोरेन 26 साल को उसके साथी शुक्रवार की सुबह 10 बजे मोटर सायकल से प्लांट छोडऩे जा रहे थे। बाईक सवार तीनों युवक जब रायगढ़-घरघोड़ा अभिशप्त मार्ग के केलो डेम के पास पहुंचे ही थे कि जर्जर सडक़ की वजह से अचानक उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और फिर सुरेन्द्र सडक़ में गिर गया जिससे पीछे की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रेलर की चपेट में आने से सुरेन्द्र सोरेने की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान मृतक के साथियों ने दौडाकर ट्रेलर चालक को पकडऩे का प्रयास किया परंतु इस दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक और तेज गति से वाहन चलाते हुए फरार हो गया।
बहरहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजते हुए आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी पतासाजी में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 दिसंबर। जिला मुख्यालय से लगे केलो डेम के पास शुक्रवार की सुबह एक तेजरफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से वाहन चालक फरार हो गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गेरवानी के पास स्थित सुनील इस्पात में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत विजयपुर निवासी सुरेन्द्र सोरेन 26 साल को उसके साथी शुक्रवार की सुबह 10 बजे मोटर सायकल से प्लांट छोडऩे जा रहे थे। बाईक सवार तीनों युवक जब रायगढ़-घरघोड़ा अभिशप्त मार्ग के केलो डेम के पास पहुंचे ही थे कि जर्जर सडक़ की वजह से अचानक उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और फिर सुरेन्द्र सडक़ में गिर गया जिससे पीछे की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रेलर की चपेट में आने से सुरेन्द्र सोरेने की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान मृतक के साथियों ने दौडाकर ट्रेलर चालक को पकडऩे का प्रयास किया परंतु इस दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक और तेज गति से वाहन चलाते हुए फरार हो गया।
बहरहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजते हुए आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी पतासाजी में जुट गई है।