छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 28 सितम्बर। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 सितंबर को सांकरदाहरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने इसके लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिले में आ रहे केन्द्रीय पुलिस बल की पांच कंपनी के लिए आवास, पेयजल, भोजन सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्था के लिए पीडब्ल्यूडी तथा नगर निगम विशेष रूप से कार्य करेंगे। वहीं ग्रामीण एवं अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में भी सुविधाएं होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि स्ट्रॉग रूम के लिए सभी एसडीएम पूरी तैयारी रखें। उक्त निर्देश कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वीप अंतर्गत कलेक्टोरेट गार्डन में स्वीप गार्डन के रूप में मतदान जागरूकता के लिए पोस्टर-बैनर लगाएं।
कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वेब कास्टिंग के लिए तैयारी करने कहा। वहीं जिले में संगवारी मतदान केन्द्र में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी को प्रशिक्षण देने कहा। उन्होंने सभी विकासखंडों में ऑनलाईन कोचिंग प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सडक़ दुर्घटना को रोकने घुमंतू पशुओं को कांजी हाऊस में रखा जा रहा है। इसके साथ ही विकासखंड स्तर पर ऐसे लोगों का भी चिन्हांकन करें, जो घुमंतू पशुओं को रख सकते हैं। सडक़ दुर्घटना वाले क्षेत्रों में पशुपालकों, किसानों एवं ग्रामीणों को घुमंतू पशुओं को रखने व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रेरित करें और उनमें जागरूकता लाएं। नगरीय निकायों में कांजी हाऊस का निर्माण जारी है। वहीं अन्य अन्य स्थानों पर कांजी हाऊस का निर्माण करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में किसान पंजीयन की गति बढक़र 82 प्रतिशत हुई है, लेकिन इस पर ध्यान देते हुए विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति पर संतोष जाहिर किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को अनेकों सौगातें दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले में नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
सीएम ने 578.73 लाख रुपए की लागत से निर्मित 02 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 3176.96 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे 47 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 414.87 करोड़ रूपिए की लागत के नल जल योजना का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनी में निवेश किए गए 15 हितग्राहियों को 62101 रुपिए वापस किए। इन विकास कार्यों का निर्माण होने से जिलेवासियों को बड़ी सौगात मिलेगी। इससे नवनिर्मित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के सूरत और सीरत बदलने में कारगर साबित होगा। इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, कलेक्टर एस जयवर्धन,संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, चिटफंड के हितग्राहीगण लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के साक्षी बने।
इस अवसर पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश के विकास कार्यों को अमलीजामा पहना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप बहुत तेज गति से नवनिर्मित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का विकास हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितम्बर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के नागरिकों की समस्याओं और मांगों को सुनने के साथ ही उनसे आवेदन प्राप्त किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आमजनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उचित निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम जनता एक विश्वास और उम्मीद के साथ अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होते हैं। उन्होंने कहा कि आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकें, इस दिशा में अधिकारीगण आमजनता की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुने और निराकरण करें।
उन्होंने कहा कि जनता का प्रशासन पर भरोसा कायम हो, इस दिशा में अपने कर्तव्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। जनदर्शन कार्यक्रम में विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचायत भावसा के नागरिकों ने वार्ड 10 में जल आपूर्ति हेतु घरेलू नल कनेक्शन लगाने संबंधी आवेदन दिए। इस पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उचित कार्रवाई करने निर्देशित किया।
400 विद्यार्थियों की कराई जाएगी तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितम्बर। राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम विद्यालय के बाद अब इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए स्वामी आत्मानंद ऑनलाईन कोचिंग प्रारंभ की गई है। राजनांदगांव जिले में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह द्वारा सर्वेश्वरदास स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्वामी आत्मानंद ऑनलाईन कोचिंग का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए 400 विद्यार्थियों को ऑनलाईन कोचिंग दी जाएगी। जिले के सभी विकासखंडों में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में ऑनलाईन कोचिंग का संचालन होगा। प्रत्येक केन्द्र के लिए 50 मेडिकल एवं 50 इंजीनियरिंग कुल 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद ऑनलाईन कोचिंग का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षाणार्थी को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ऑनलाईन कोचिंग का संचालन प्रतिदिन अपरान्ह 4.30 बजे से 6.30 बजे तक किया जाएगा। जिसमें भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषय के विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला साक्षरता अधिकारी रश्मि सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी योगदास साहू, सहायक परियोजना समन्वयक प्रणीता शर्मा, आदर्श वासनिक, भौतिकी विषय विषय विशेषज्ञ जानकी वल्लभ तंबोली, रसायन विषय विशेषज्ञ धीरेन्द्र लहरे, जीव-विज्ञान विषय विशेषज्ञ नेहा साहू सहित अन्य शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितम्बर। भाजपा नेता नीलू शर्मा ने आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल सरकार ने मुख्यमंत्री आवास न्याय के नाम का नया ढोंग रचा है। अपने नेता को बुलाकर प्रदेश की जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं कि गरीबों के लिए 7 लाख मकान बनाए जाएंगे, जो मुख्यमंत्री प्रदेश के गरीबों को पक्का मकान से वंचित रखा। जिनके कच्चे मकान बारिश में ढह गए। ऐसे सभी पीडि़त परिवार भूपेश सरकार को सबक सिखाएंगे।
भाजपा नेता नीलू शर्मा ने राजनांदगांव शहर के झुग्गी झुपडिय़ों में निवासरत ढाई सौ से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर मकान मोर आस के तहत मकान आवंटित नहीं करने पर बीते दिनों नगर निगम का घेराव को लेकर कहा कि अगर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इन गरीब परिवारों को मकान आवंटित किया होता तो आज सैकड़ों गरीब परिवार बेघर नहीं होते। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की ग्रामीण आवास योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास योजना के नाम पर 30 हजार हितग्राहियों को केवल स्वीकृति पत्र दिया गया है। 47 हजार पक्का मकान देने के लिए 1 हजार करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। एक पक्का मकान बनाने मात्र 21 हजार रुपए दिए जाएंगे, इतने पैसे में पक्का मकान कैसे बनेगा? यह न्याय योजना भी मकान बनने की आस लगाए गरीब भाइयों के साथ फरेब है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितम्बर। नगर निगम द्वारा गणेश विसर्जन के लिए मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में व्यापक व्यवस्था की जाती है। निगम द्वारा विसर्जन के लिए विसर्जन कुंड का निर्माण किया गया है। जिसमें गणेश,दुर्गा आदि सभी प्रतिमाएं विसर्जित की जाती है, जहां इस वर्ष भी गणेश प्रतिमा विसर्जित की जाएगी।
महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि नगर निगम द्वारा गणेश विसर्जन के लिए नगर सहित मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में प्रति वर्ष व्यापक व्यवस्था किए जाते है। जिसके तहत शहर में वॉच टावर का निर्माण, चौक चौराहों में लाईट की व्यवस्था के साथ-साथ सडक़ों का पेचवर्क, साफ सफाई व पानी टैंकर रखे जाते है। साथ ही शिवनाथ नदी के चारो ओर लाईट, बेरीकेटिंग आदि व्यवस्था की जाती है। इसी कड़ी में प्रतिमा विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी के पास निगम द्वारा निर्मित विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाना है। महापौर देशमुख ने बताया कि नदी व तालाब में मूर्ति विसर्जित करना प्रतिबंधित किया गया है। उक्त बात को ध्यान में रख कर निगम द्वारा विसर्जन कुण्ड का निर्माण किया गया है। जिसमेें प्रतिवर्ष सभी प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाता है। उन्होंने विसर्जन कुण्ड में प्रतिमा विसर्जित कर सहयोग करने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितम्बर। नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए जिलाधीश के निर्देशानुसार सभी विभागों में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार दोपहर 1.30 बजे नगर निगम सभागृह में आयोजित जन चौपाल में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर विभागीय प्रमुख नागरिकों की समस्या से अवगत हुए। जन चौपाल में राशन कार्ड, भवन नजूल, जल, लोककर्म, विद्युत, राजस्व,प्रधानमंत्री आवास, जन्म-मृत्यु एवं श्रद्धांजलि योजना सबंधी 21 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से राशन कार्ड के 2 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया।
आयुक्त गुप्ता के निर्देश पर इस मंगलवार भी नगर निगम के सभागृह में दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया। जिसमें 21 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें राशन कार्ड के 2, भवन नजूल के अतिक्रमण हटाने संबंधी 4, प्रधानमांत्री आवास के आबंटन एवं किश्त की राशि संबंधी 5, जन्म-मृत्यु जन्म प्रमाण पत्र बनाने संबंधी 1, जल विभाग के अमृत मिशन के तहत नल लगाने संबंधी 4, श्रद्धांजलि योजना में सहायता राशि देने के 1, राजस्व विभाग में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत दुकान आबंटन संबंधी 1, लोककर्म में मरम्मत संबंधी 2 एवं विद्युत विभाग से कन्हारपुरी में पोल में लाईट लगाने संबंधी 1 इस प्रकार कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमेें से राशन कार्ड में नाम जोडने के 2 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया। शेष 19 आवेदनों का अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। जन चौपाल में राजस्व अधिकारी दीपक अग्रवाल, सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। हुजूर पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर शांतिपूर्वक शहर भ्रमण करते भव्य जुलूस निकाली। गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों से मुस्लिम बंधु जुलूस में शामिल हुए। इससे पहले तीन दिनों से पर्व को मनाने के लिए समाज द्वारा तकरीर और बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।
जामा मस्जिद के नवनिर्वाचित सदर व अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने बताया कि हुजूर साहब के सिद्धांतों पर अमल करने का संकल्प समाज द्वारा लिया गया। मानव कल्याण के लिए मोहम्मद पैगम्बर साहब द्वारा किए गए कार्यों को जीवन में आत्मसात करने का भी संकल्प लिया गया।
उन्होंने बताया कि पैगम्बर साहब हमेशा दीन-दुखियों और गरीबों के उत्थान को लेकर कटिबद्ध रहे।
उन्होंने यह हमेशा संदेश दिया कि पड़ोसी के सुख-दुख में शामिल होना इंसानियत की पहचान है। इससे पहले शहर के जूनीहटरी, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन समेत अन्य मार्गों से निकली भव्य जुलूस में समाज ने आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
ईद के मौके पर सामाजिक बंधुओं को मुबारकबाद देने के लिए पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा समेत अन्य लोग शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई को उनके पार्टी के प्रति बेहतर क्रियाकलाप को देखते राजनांदगांव लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी सुश्री शैलजा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सांसद सप्तगिरि उल्का, विजय जांगिड़ की सहमति से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आगामी चुनाव को देखते राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत तीन जिलों जिसमें कवर्धा, पंडरिया, खैरागढ़ एवं मोहला मानपुर विधानसभा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के डोंगरगढ़, राजनंदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी विधानसभा की जिम्मेदारी पूर्व सांसद पीआर खूंटे को प्रदान की गई है।
यहां यह बताना लाजिमी है कि शाहिद भाई लगातार दूसरी बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री बने हैं। वहीं कोरबा जिला कांग्रेस संगठन के प्रभारी के रूप में बेहतर कार्य कर वर्तमान में बालोद जिला कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। पार्टी की रीति-नीति सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करने में माहिर शाहिद अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निर्वाह करते हैं। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा और लोकसभा को ध्यान में रखते यह जिम्मेदारी उन्हें प्रदान की है।
शाहिद के नियुक्ति से संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह का संचार हुआ है। साथ ही शाहिद को लगातार बधाइयां प्रेषित कर शुभकामनाएं दी जा रही है। शाहिद ने इस जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए प्रदेश प्रभारी शैलजा, सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सांसद सप्तगिरि उल्का, विजय जांगिड़, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु के प्रति आभार व्यक्त किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। तेज रफ्तार व लापरवाह कार चालक ने सडक़ पार कर रहे एक मासूम को अपनी चपेटे में ले लिया। वहीं बालक कार में फंसकर 50 मीटर तक कार के साथ घसटाते रहा। वहीं परिजनों ने बालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस भी घटन की सूचना के बाद वाहन चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन में चौकी प्रभारी प्रतिभा लहरे एवं स्टाफ द्वारा तत्काल कार्रवाई करते तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले आरोपी को चंद मिनटों के भीतर ही गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को प्रार्थी पुनेश्वर साहू अपने घर के पास सडक़ किनारे विराजित गणेश पंडाल के पास जाकर गणेश प्रतिमा का दर्शन कर रहा था। वहीं पड़ोस का लडक़ा यश कुमार साहू 6 साल भी खड़ा था। यश अपने घर जाने के लिए सडक़ पार कर ही रहा था कि उसी समय खैरागढ़ से जलबांधा की ओर जा रही इनोवा कार का चालक पृथ्वीराज सिंह अपनी कार को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते सडक़ पार कर रहे यश को अपनी चपेट में ले लिया तथा लगभग 50 मीटर मासूम को घसीटते आगे तक ले गया। मासूम गाड़ी से छिटककर रोड किनारे गिरा, तब परिजन और पुलिस मासूम को इलाज के लिए सिविल अस्पताल खैरागढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के आरोपी इनोवा कार का चालक पृथ्वीराज सिंह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 432/2023 धारा 279, 337, 304 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय सीजेएम न्यायालय खैरागढ़ में पेश किया गया।
छह सौ जवान चप्पे-चप्पे पर रहेंगे तैनात, लाखों श्रद्धालु करेंगे रतजगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। प्रदेश में ख्याति प्राप्त राजनांदगांव की गणेश विसर्जन पर परंपरागत झांकियों की एक झलक पाने के लिए गुरुवार-शुक्रवार की रात लाखों लोग रतजगा करेंगे। झांकियों को लेकर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके राजनांदगांव में परंपरानुसार करीब तीन दर्जन झांकियां पूरी रात मुख्य सडक़ों में होकर गुजरेगी। शहर के प्रमुख गणेश समितियों द्वारा सालों से भव्य झांकियां निकाली जाती है। इस साल भी करीब तीन दर्जन झांकियां पौराणिक गाथाओं के आधार पर भक्तों का ध्यान आकर्षित करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक तिरंगा मंडल अशोक स्तम्भ चौक कमल टॉकीज की झांकी में 60 फीट की विशाल व आकर्षक ढंग से लोक संस्कृति व धार्मिक प्रसंगों का समावेश बनाई गई है। आज रात निकलने वाली झांकियों में मां पाताल भैरवी, भगवान राम सहित शिवशंकर श्री हनुमान-अहिरावण युद्ध व महाकाल की झलक नजर आएगी। झांकी प्रभारी व संयोजक जीतेश सिमनकर व झानेश्वर मेश्राम ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी, राजधानी, न्यायधानी, धर्मनगरी में उत्कृष्ट व सर्वश्रेष्ट झांकी का पुरस्कार प्राप्त कर चुकी तिरंगा मंडल द्वारा निर्मित झांकी जनसामान्य के लिए आकर्षण का केन्द्र रहती है।
इस वर्ष भी संस्था द्वारा भव्य आकर्षक व नयनाभिराम चलित झांकी का निर्माण लोक संस्कृति व धार्मिक प्रसंगों का समावेश करते तैयार की गई है, जिसमें काली स्वरूपनी मां पाताल भैरवी की हूबहू व आकर्षण व विशाल प्रतिमा आर्च के सामने होगी। इसके सामने भगवान भोलेनाथ नृत्य मुद्रा में हनुमानजी राम, लक्ष्मण को कंधे में बैठाकर पाताल लोक से वापस लाते दिखेंगे। माता के सामने छत्तीसगढ़ के भांचा राम व लक्ष्मण जोत-ज्वारा बोए दिखाई देंगे। वही झांंकी के सामने हिस्से में विशालकाय में अहिरावण और हनुमानजी के मध्य युद्ध का चलायमान दृश्य होगा। अहिरावण द्वारा राम-लक्ष्मण को पाताल लोक लाने व हनुुमान द्वारा अहिरावण का वध करने मां पाताल भैरवी द्वारा बताये श्री शंकरजी की पंचभूत आरती करते हनुमानजी दिखाई देंगे।
झांकी के सामने गरुडज़ी, विष्णुजी, लक्ष्मणजी, के साथ ही वनराज जामवंत व अंगद की चलित प्रतिमाएं लोगों को आकर्षित करेंगी। झांकी का आर्च भव्य रंग-बिरंगे रोशनी से सरोबर व आकर्षक है। वहीं प्लेटफार्म में छत्तीसगढ़ की प्रमुख देवियों के दर्शन लोगों को होंगे। पूरी झांकी भव्य आकर्षण व संगीत प्रधान होने के साथ ही चलायमान होगी, जो कि सभी को पसंद आएगी व आकर्षण का केन्द्र होगी। इधर शाम होते ही शहर की सडक़ें और मुख्य चौराहों पर लोगों का मजमा लगना शुरू हो जाएगा।
मौसम साफ होने की वजह से लाखों लोगों के आने की संभावना है। जनसैलाब उमडऩे के चलते आज रात पुलिस को भी तगड़ी मोर्चाबंदी करनी पड़ेगी। शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों में शाम होते ही मोटर साइकिल व बड़े वाहनों के दाखिल होने पर रोक लगा दी जाएगी।
बताया जाता है कि सभी समितियां निर्धारित समय के बाद झांकी लेकर शहर में प्रवेश करेंगी। सुबह झांकियों को विसर्जित करने के लिए मोहारा तट ले जाया जाएगा। इधर राजनांदगांव पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोस्त किए हैं। इधर करीब 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस की सहायता के लिए एनसीसी कैडेटों को भी तैनात किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों से हर साल लाखों लोग रातभर हर झांकी का लुत्फ उठाते हैं। रात 12 बजे से सुबह तक भीड़ उमडऩे लगती है। लिहाजा आज पूरी रात शहर अलग-अलग झांकियों के साथ झूमता नजर आएगा।
पुलिस विभाग ने दी समझाईश
गणेश विसर्जन/झांकी के एक दिन पहले पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल द्वारा डीजे संचालकों का बैठक लिया गया। बैठक में डीजे संचालकों से ध्वनि का निर्धारण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने कहा कि संयमित गाना चयन कर डीजे बजाए और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग निरधारीत सीमा से अधिक नहीं रखा जाएगा।
उल्लंघन और शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे वाहन को चलाने वाला व्यक्ति के पास ड्राईविंग लाईसेंस हो, उसके द्वारा किसी प्रकार का नशे की स्थिति में न हो, डीजे वाहन छोडक़र इधर-उधर न जाए। बैठक में डीजे संचालकों के तरफ से बात कही गई की सभी डीजे झांकी के साथ-साथ चलेंगे और एक डीजे में छह डबल बेस बाक्स या 12 सिंगल बेस बाक्स रहना चाहिए जिसकी चौड़ाई करीबन 12 फीट, ऊंचाई 14-15 फीट होगी।
नेता करेंगे भक्तों का स्वागत
संस्कारधानी की गणेश विसर्जन झांकियों में पहुंचने वाले लोगों का राजनीतिक दल के पदाधिकारी जोरदार स्वागत करेंगे। पिछले कुछ अरसों से भक्तों का फूलों से जहां स्वागत किया जाता है। वहीं आला नेता रातभर लोगों का अभिनंदन करते हैं। राजनीतिक पार्टी के नेताओं द्वारा रात को गुजरने वाले श्रद्धालुओं का फूलों से स्वागत किया जाएगा।
खाद्य विभाग की शिकायत पर छुरिया पुलिस जांच में जुटी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। छुरिया क्षेत्र के गोपालपुर के एक व्यक्ति के घर से सरकारी चावल की एक बड़ी खेप खाद्य विभाग ने जब्त की है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के चावल की खेप मिलने से एक बड़ा घोटाला का खुलासा होने की संभावना है। विभाग की शिकायत पर छुरिया पुलिस ने ग्रामीण के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस से कार्रवाई करने विभाग ने लिखित आवेदन दिया है। विभाग ने जिस घर से सरकारी चावल बरामद किया है वह छुरिया के वेयर हाउस में पदस्थ चालक का मकान है।
मिली जानकारी के मुताबिक गोपालपुर के दिलीप पड़ौती के घर अवैध रूप से भंडारित शासकीय चावल की खेप को खाद्य विभाग ने बरामद किया है। 26 सितंबर को खाद्य निरीक्षक सिद्धांत मिश्रा ने अवैध रूप से 48 कट्टा पीडीएस चावल और 274 कट्टा पीडीएस का खाली बारदाना जब्त किया है। विभाग ने पंचनामा कर माल को जब्त कर लिया और वहीं शासकीय उचित मूल्य दुकान पेंड्रीडीह के विक्रेता संजय रावटे को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस को लिखित शिकायत में विभाग द्वारा बताया गया है कि पीडीएस चावल का भंडारण करना छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 की धारा 5(1) का उल्लंघन है। विभाग का कहना है कि जब्तशुदा बोरों में राजनांदगांव के विभिन्न मार्का व फ्लैग पाया गया है। जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त चावल पीडीएस का ही है। इस संबंध में खाद्य निरीक्षक सिद्धांत मिश्रा ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि पुलिस से कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन दिया गया है। जांच में बड़े तथ्यों का खुलासा हो सकता है।
कलेक्टर को 19 भाजपा पार्षदों ने सौंपा पत्र
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। राजनांदगांव नगर निगम में एक सियासी घटनाक्रम में विपक्षी भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर को पत्र सौंपा है। कलेक्टर से भाजपा पार्षदों ने जल्द समय निर्धारित करने और महापौर के खिलाफ मतदान कराने की मांग की है। कलेक्टर ने विपक्षी पार्षदों से मुलाकात कर पत्र को फिलहाल स्वीकार किया है। उनकी ओर से कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है।
भाजपा पार्षदों ने ऐसे वक्त में अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है, जब विधानसभा चुनाव के मुहाने पर राजनीतिक दल खड़े हुए हैं। महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कवायद लंबे समय से विपक्षी पार्षद कर रहे थे। बताया जा रहा है कि विपक्षी पार्षदों ने कांग्रेस के कुछ पार्षदों से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। भाजपा पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंपने के दौरान कलेक्टर को जानकारी देते बताया कि महापौर ने अपने कार्यकाल में शहर की मूलभूत आवश्यकताओं एवं अन्य समस्याओं के निराकरण को छोड़कर निगम के संसाधनों का दुरुपयोग किया है। उन पर निगम में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप भी लगाए गए हैं।
अविश्वास प्रस्ताव सौंपे जाने के दौरान तरुण लहरवानी, हर्ष रामटेके की उपस्थिति में शिव वर्मा, विजय राय, मणीभास्कर गुप्ता, पारस वर्मा, शरद सिन्हा, गप्पु सोनकर, गगन आईच, मधु बैद, रानू जैन, कमलेश बंधे, अरुण देवांगन, रंजू मंटू यादव, जया यादव, उत्तरा अरुण दामले, सीताबाई डोंगरे, खेमिन राजेश यादव, टुमेश्वरी सेवक उइके, भानू साहू मौजूद थे।
भाजपा का विफल अभियान-मेयर
भाजपा के कदम को षडयंत्रकारी करार देते महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि समूचे राज्य में भाजपा कांग्रेस शासित निगमों में अविश्वास प्रस्ताव की मुहिम में जुटी हुई है। भाजपा बौखलाहट में है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। भाजपा के ऐसे अभियानों से कांग्रेस सरकार और संगठन दोनों मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह अभियान पूरी तरह से विफल रहेगा।
अं. चौकी के मुस्लिम परिवार में छाया मातम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। अंबागढ़ चौकी के एक मुस्लिम परिवार के युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत होने से ईद की खुशी मातम में बदल गई। ईद मनाने के लिए भिलाई से घर लौट रहे 19 साल के युवक की बस की ठोकर से जान चली गई। गैंदाटोला पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आरोपी बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ईद पर्व मनाने के लिए अंबागढ़ चौकी के रहने वाले 19 साल के मेराजुद्दीन खान अपनी मोटर साइकिल से 26 सितंबर की शाम को घर लौट रहा था। इस दौरान घुपसाल गांव के नजदीक सामने से आ रही एक महेन्द्रा टे्रव्लर्स की बस ने युवक को चपेटे में ले लिया। हादसे में जख्मी युवक को डोंगरगांव अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक भिलाई में सीए की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाने के लिए वह अपने घर लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि मानपुर से रायपुर जा रही बस काफी रफ्तार में थी। सामने से आ रहा युवक बस के चपेटे में आ गया। परिजनों को अस्पताल में भर्ती करने की खबर जैसे ही मिली, तो पहुंचने पर युवक की जान चली गई थी। उधर बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जमानती धाराओं के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। ईद पर्व की खुशियां मनाने में जुटे परिवार घर के होनहार युवक की जान जाने से सदमे में है।
समिति अध्यक्ष ने कहा चेयरमेन फौरन संज्ञान ले, मांग पूरी नहीं होने पर 3 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। जिला सहकारी समिति के कर्मियों ने बुधवार को सहकारी बैंक मुख्यालय के सामने धरना देकर वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों पर फौरन स्वीकृति देने की मांग की। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर तले धरना देने वाले कर्मियों ने अपनी माली हालत को लेकर चिंता जताई। जिसमें कई सालों से समितियों में विभिन्न पदों पर कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों की वेतन वृद्धि नहीं किए जाने को लेकर अपनी आवाज मुखर की। पिछले 10 सालों से समिति के कर्मियों के तनख्वाह में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। जबकि बैंकों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों की नियमित तौर पर पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी हो रही है।
संघ अध्यक्ष ईश्वर श्रीवास के नेतृत्व में एक ज्ञापन के जरिये बैंक अध्यक्ष से मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष श्रीवास का कहना है कि प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन में स्थानीय समिति कर्मियों ने भाग नहीं लिया था। बैंक अध्यक्ष द्वारा किसानों को परेशानी होने का हवाला देकर हड़ताल में नहीं जाने की अपील की थी। अध्यक्ष के आग्रह पर हड़ताल में कर्मचारी शामिल नहीं हुए। संघ के सहयोग के बावजूद उनकी मांगों पर बैंक मुख्यालय द्वारा विचार नहीं किया गया है।
समिति के अध्यक्ष ने विशेषकर डोंगरगांव, एलबी नगर एवं राजनंादगांव शाखा प्रबंधक के कार्यशैली को लेकर आपत्ति जताई थी। इस बीच धरना देने वाले कर्मियों ने साफतौर पर कहा कि सिलसिलेवार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कड़ी में आज बैंक मुख्यालय का घेराव करना शामिल है। 28 सितंबर को समिति कार्यालयों में काली पट्टी लगाकर विरोध किया जाएगा। तथा मांग पूरी नहंी होने पर 3 अक्टूबर से संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन का रूख करेगा। इधर बैंक मुख्यालय के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। समिति में कार्यरत सहायक प्रबंधक से लेकर कम्प्यूटर आपरेटर, लिपिक, चौकीदार समेत अन्य कर्मचारी धरना में शामिल हुए।
अध्यापकों ने मॉडल तैयार कर किया प्रदर्शन, पुष्पांजलि को मिला प्रथम पुरस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह एडीएमसी सतीश ब्यौहरे के मार्गदर्शन तथा मो. रफीक अंसारी, पीआर झाड़े सहायक परियोजना समन्वयक की उपस्थिति में 25 सितंबर को स्थानीय डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र हायर सेकंडरी स्कूल बसंतपुर में जिला स्तरीय टीएलएम मेले तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 4 विकासखंड के 16 प्रतिभागी शिक्षक एवं बच्चे शामील हुए।
विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता कबाड़ सामग्री से विभिन्न प्रकार के मॉडल के निर्माण से संबंधित थी। प्रतियोगिता प्रारंभिक स्तर के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में शिक्षकों द्वारा विज्ञान तथा गणित विषय पर उनके प्रभावी तथा सरल तरीके से प्रदर्शन हेतु मॉडल तैयार किए गए थे। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रारंंिभक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए पृथक पृथक किया गया।
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दो चक्र में किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर से 4 विकासखंडों से 80 छात्र छात्रों ने भाग लिया। कबाड़ से जुगाड़ मेले में गणित विषय पर आधारित टी एलएम में प्रथम स्थान राकेश सोनी, द्वितीय गिरधारी राम सहारे,व तृतीय कोनिका सोनी को प्राप्त हुआ। इसी तरह विज्ञान विषय पर आधारित टीएलएम में प्रथम स्थान सोमेश्वर साहू, द्वितीय धर्मेंद्र कुमार एवं तृतीय स्थान पर धर्मेंद्र श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ।
क्विज प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर से हिमांशी डोंगरे ने प्रथम, द्वितीय डिंपल सोनवान तथा रोशनी जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रारंभिक स्तर के बीच क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुष्पांजलि तथा द्वितीय संस्कार बांसोड़ तथा प्रतिभा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें से विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिताएं बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए आयोजित की गई है।
डीएमसी सतीश ब्यौहरे ने बताया कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देो बहुत ही उपयुक्त माध्यम है। कार्यक्रम का संचालन भगत सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में चेतना चंद्राकर, गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी, कुलदीप देवांगन, लक्ष्मी नारायण सिंह, मनोज श्रीवास, खिनेंद्र गौतम, अमिताभ सक्सेना, रोशन बेग मिर्जा आदि ने योगदान दिया।
पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग, जवानों से झड़प के बीच किया पुतला दहन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ (पीएससी) की भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला भाजयुमो ने मंगलवार को आक्रामक प्रदर्शन किया। जिला युवा मोर्चा और मंडल पदाधिकारियों ने महावीर चौक से मानव मंदिर चौक तक विरोध प्रदर्शन करते छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाली। अंत में पुलिस से झड़प के बीच भाजयुमो नेताओं ने पुतला दहन भी किया।
जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर ने प्रदर्शन के बाद कहा कि प्रदेश में हालात अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हैं। आयोग के पूर्व चेयरमेन टामन सोनवानी के परिवार के पांच सदस्यों को अधिकारियों की श्रेणी में स्थान दिया गया है। उनका चयन किसी संयोगवश नहीं हुआ है। यह भी प्रमाणित हो चुका है। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में तल्ख टिप्पणी की है। न्यायाधीशों के लिए भी पीएससी के नतीजे आश्चर्यजनक हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं में सरकार और उनके नुमाईंदों के खिलाफ जमकर आक्रोश है। इस सरकार ने पहले तो युवाओं से बेरोजगारी भत्ता के लिए झूठ बोला और अब लगातार दो सालों के पीएससी नतीजों में भ्रष्टाचार के तथ्य सामने हैं। इस मामले में सरकार अपने ही प्रपंच के जांच का दावा कर रही है, लेकिन यह स्वीकार नहीं है। एक अपराधी को ही उसके अपराध की जांच आखिर कैसे सौंपी जा सकती है। हमारी मांग है कि इन मामलों की जांच सीबीआई से करवाई जाए।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश मंत्री आलोक श्रोती, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, महामंत्री गोलू सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष, नोमेश वर्मा, देवा झा, उज्जवल कसेर, शिवम यादव, संयम शर्मा, साहिल गोलछा, आशुतोष सिंह, कमलेश प्रजापति, अंकित गरेवाल, मंडल अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन ठाकुर, पैमन अग्रवाल, साकेत वैश्नव, चेतन यादव, सूरज नायक, कमलेश लहरे, आशीष जैन, राघव ठक्कर, नितेश नायक, हिमांशु सोनवानी, अभिषेक पांडेय, सुवितेश श्रीवास्तव, अमितेश झा, आशु कसार, कृष्णा निषाद, रवि बंजारे, जैकी सोनकर, विकास साहू, संयम जैन, प्रज्वल गुप्ता, रोहित सिन्हा, आशीष सिन्हा, सूरज सिंह राजपूत, सागर सोनी, हरीश सोनवानी, निषाद खान, अभिषेक झा, तरूण सेठिया, नीलेश पंसारी, सौरभ सिंह राजपूत, प्रथम जैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में पदस्थ अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव हांगझाऊ चीन में आयोजित एशियन गेम्स में आब्सर्वर बनाए गए हैं। इसके लिए वे हांगझाऊ पहुंच गए हैं।
कालवा राजेश्वर राव पहले इस एशियन गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम के प्रशिक्षक के रूप में भाग लेने वाले थे।
भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव एवं बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव को एक और उपलब्धि प्राप्त हुई है। श्री राजेश्वर राव एवंं राधा राव ने राजनांदगांव के बास्केटबॉल को नई ऊंचाई दी है। वे वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रॉ टेलेंटेड बालिकाओं को चयनित कर उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय औऔर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाते रहे हैं।
श्री राव व उनकी पत्नी राधा राव ने कोरोना में भी बास्केटबॉल खिलाडिय़ों को घर में भी नहीं बैठने दिया, उन्हें आनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की। राव दंपति ने कई खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया एवं इन खिलाडिय़ों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का प्रयास किया। उनकी इस उपलब्धि पर राजनांदगांव के खेल प्रेमियों ने बधाईयां दी है।
तीन दर्जन झांकियों में धार्मिक और वर्तमान परिदृश्य का दिखेगा नजारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। प्रदेश में ख्यातिप्राप्त संस्कारधानी राजनांदगांव के गणेशोत्सव के विसर्जन झांकी में अलौकिक गाथाओं की झलक नजर आएगी। बेहद आकर्षक और भव्य रूप से शहर के अलग-अलग समितियां झांकियां तैयार कर रही है। तकरीबन तीन दर्जन झांकियों में धार्मिक और वर्तमान परिदृश्य का समावेश आकर्षण का केंद्र होगा।
छत्तीसगढ़ ने राजनांदगांव की झांकियों का एक अलग महत्व है। परंपरागत तरीके से गणेशोत्सव पर्व की शहर में धूम मची हुई है। देवी-देवताओं की गाथाओं से जुड़ी झांकियां भक्तों का ध्यान खींचेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक तिरंगा मंडल अशोक स्तम्भ चौक कमल टॉकीज की झांकी इस बार भी 60 फीट की विशाल व आकर्षक ढंग से लोक संस्कृति व धार्मिक प्रसंगों का समावेश बनाई गई है। संस्कारधानी में विराजित विश्व प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी भगवान राम सहित शिवशंकर श्री हनुमान अहिरावण युद्ध का चलायमान दृश्य झांकी में लोग देखेंगे। संस्था के झांकी प्रभारी व संयोजक जीतेश सिमनकर व झानेश्वर मेश्राम ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी, राजधानी, न्यायधानी, धर्मनगरी में उत्कृष्ट व सर्वश्रेष्ट झांकी का पुरस्कार प्राप्त कर चुकी तिरंगा मंडल द्वारा निर्मित झांकी जनसामान्य के लिए आकर्षण का केन्द्र रहती है। इस वर्ष भी संस्था द्वारा भव्य आकर्षक व नयनाभिराम चलित झांकी का निर्माण लोक संस्कृति व धार्मिक प्रसंगों का समावेश करते बनाया जा रहा है। जिसमें काली स्वरूपनी मां पाताल भैरवी की हूबहू व आकर्षण व विशाल प्रतिमा आर्च के सामने होगी। इसके सामने भगवान भोलेनाथ नृत्य मुद्रा में हनुमानजी राम, लक्ष्मण को कंधे में बैठाकर पाताल लोक से वापस लाते दिखेंगे। माता के सामने छत्तीसगढ़ के भांचा राम व लक्ष्मण जोत-ज्वारा बोए दिखाई देंगे। वही झांंकी के सामने हिस्से में विशालकाय में अहिरावण और हनुमानजी के मध्य युद्ध का चलायमान दृश्य होगा। अहिरावण द्वारा राम-लक्ष्मण को पाताल लोक लाने व हनुुमान द्वारा अहिरावण का वध करने मां पाताल भैरवी द्वारा बताये श्री शंकरजी की पंचभूत आरती करते हनुमानजी दिखायी देंगे। झांकी के सामने गरुडज़ी, विष्णुजी, लक्ष्मणजी, के साथ ही वनराज जामवंत व अंगद की चलित प्रतिमायें लोगों को आकर्षित करेंगी। झांकी का आर्च भव्य रंग-बिरंगे रोशनी से सरोबर व आकर्षक है। वहीं प्लेटफार्म में छत्तीसगढ़ की प्रमुख देवियों के दर्शन लोगों को होंगे। पूरी झांकी भव्य आकर्षण व संगीत प्रधान होने के साथ ही चलायमान होगी, जो कि सभी को पसंद आएगी व आकर्षण का केन्द्र होगी।
विधायक छन्नी के प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा के बेटे का शव पानी में मिला
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। चिचोला के एक कॉलेज छात्र का शव बुधवार सुबह एक बैराज में तैरते हालत में मिला। छात्र पिछले दो दिनों से लापता था। बिना बताए वह घर से चला गया था। काफी खोजबीन के बाद चिचोला इलाके के खातूटोला बैराज में छात्र का शव पानी में नजर आया। चिचोला पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक खुज्जी विधायक छन्नी साहू के प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा का सुपुत्र है।
मिली जानकारी के मुताबिक चिचोला का रहने वाला प्रिसं सिन्हा 25 सितंबर से लापता था। पुलिस को छात्र के घर से गुम होने की शिकायत मिली थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने छात्र की काफी तलाश की। आखिरकार खातूटोला बैराज में छात्र की साइकिल लावारिस हालत में मिली। इसके बाद छात्र का शव पानी में तैरता दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि प्रिंस लालबहादुर नगर स्थित कॉलेज का छात्र था।
सूत्रों का कहना है कि कॉलेज के प्रथम वर्ष में संभवत: वह फेल हो गया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली। चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी उमेश बघेल ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि पृथम दृष्टया मामला खुदकुशी से जुड़ा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर छात्र के इस घातक कदम से परिजनों के होश उड़ गए हैं। माता-पिता सदमे में है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।
तीन दर्जन झांकियों में धार्मिक और वर्तमान परिदृश्य का दिखेगा नजारा
राजनांदगांव, 27 सितंबर। प्रदेश में ख्यातिप्राप्त संस्कारधानी राजनांदगांव के गणेशोत्सव के विसर्जन झांकी में अलौकिक गाथाओं की झलक नजर आएगी। बेहद आकर्षक और भव्य रूप से शहर के अलग-अलग समितियां झांकियां तैयार कर रही है। तकरीबन तीन दर्जन झांकियों में धार्मिक और वर्तमान परिदृश्य का समावेश आकर्षण का केंद्र होगा।
छत्तीसगढ़ ने राजनांदगांव की झांकियों का एक अलग महत्व है। परंपरागत तरीके से गणेशोत्सव पर्व की शहर में धूम मची हुई है। देवी-देवताओं की गाथाओं से जुड़ी झांकियां भक्तों का ध्यान खींचेगी। मिली जानकारी के मुताबिक तिरंगा मंडल अशोक स्तम्भ चौक कमल टॉकीज की झांकी इस बार भी 60 फीट की विशाल व आकर्षक ढंग से लोक संस्कृति व धार्मिक प्रसंगों का समावेश बनाई गई है ।
संस्कारधानी में विराजित विश्व प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी भगवान राम सहित शिवशंकर श्री हनुमान अहिरावण युद्ध का चलायमान दृश्य झांकी में लोग देखेंगे। संस्था के झांकी प्रभारी व संयोजक जीतेश सिमनकर व झानेश्वर मेश्राम ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी, राजधानी, न्यायधानी, धर्मनगरी में उत्कृष्ट व सर्वश्रेष्ट झांकी का पुरस्कार प्राप्त कर चुकी तिरंगा मंडल द्वारा निर्मित झांकी जनसामान्य के लिए आकर्षण का केन्द्र रहती है। इस वर्ष भी संस्था द्वारा भव्य आकर्षक व नयनाभिराम चलित झांकी का निर्माण लोक संस्कृति व धार्मिक प्रसंगों का समावेश करते बनाया जा रहा है। जिसमें काली स्वरूपनी मां पाताल भैरवी की हूबहू व आकर्षण व विशाल प्रतिमा आर्च के सामने होगी। इसके सामने भगवान भोलेनाथ नृत्य मुद्रा में हनुमानजी राम, लक्ष्मण को कंधे में बैठाकर पाताल लोक से वापस लाते दिखेंगे। माता के सामने छत्तीसगढ़ के भांचा राम व लक्ष्मण जोत-ज्वारा बोए दिखाई देंगे। वही झांंकी के सामने हिस्से में विशालकाय में अहिरावण और हनुमानजी के मध्य युद्ध का चलायमान दृश्य होगा।
अहिरावण द्वारा राम-लक्ष्मण को पाताल लोक लाने व हनुुमान द्वारा अहिरावण का वध करने मां पाताल भैरवी द्वारा बताये श्री शंकरजी की पंचभूत आरती करते हनुमानजी दिखायी देंगे। झांकी के सामने गरुडज़ी, विष्णुजी, लक्ष्मणजी, के साथ ही वनराज जामवंत व अंगद की चलित प्रतिमायें लोगों को आकर्षित करेंगी। झांकी का आर्च भव्य रंग-बिरंगे रोशनी से सरोबर व आकर्षक है। वहीं प्लेटफार्म में छत्तीसगढ़ की प्रमुख देवियों के दर्शन लोगों को होंगे । पूरी झांकी भव्य आकर्षण व संगीत प्रधान होने के साथ ही चलायमान होगी, जो कि सभी को पसंद आएगी व आकर्षण का केन्द्र होगी।
सोमनी क्षेत्र के बिरेझर गांव का मामला
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। सोमनी इलाके के एक गांव के एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते 25 हजार नगद समेत सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया है। चोरों ने घर में ताला लगने का फायदा उठाते घटना को अंजाम दिया। सोमनी पुलिस ने पीडि़त परिवार की शिकायत के बाद अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिरेझर के रहने वाले दिनेश कुमार साहू 26 सितंबर की सुबह काम के सिलसिले से उतई गया हुआ था। वहीं उसकी पत्नी सरिता साहू अपरान्ह 11 बजे पंचायत में बैठक में शामिल होने फूलझर गांव गई हुई थी। गांव में ताला लगाकर पत्नी बैठक में शामिल होने चली गई। वापस आकर देखा तो ताला टूटा हुआ मिला। वहीं घर के आलमारी अंदर रखे के सोने-चांदी के जेवरात मौजूद नहीं था।
पतासाजी करने पर यह बात सामने आई कि चोरों ने 10 ग्राम के एक जोड़ी सोने का टॉप, 14 ग्राम मंगलसूत्र, 3 जोड़ी 15 ग्राम के सोने के लॉकेट, 20 तोला वजनी तीन जोड़ी चांदी की पायल तथा नगद 25 हजार रुपए पार कर लिए। इस तरह सूने मकान में घुसे चोरों ने 80 हजार रुपए की कीमत के सामान और नगदी को चुरा लिया। सोमनी पुलिस शिकायत के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ पतासाजी कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितम्बर। कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्य संपादन के लिए सहायक ग्रेड-3 संविदा के 5 पद एवं कलेक्टर दर पर भृत्य के 6 पद पर भर्ती के लिए वर्गवार मेरिट सूची अनुसार दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा के लिए बुलावा-पत्र प्रेषित किया गया है।
कलेक्टर दर पर भृत्य की भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन 27 सितम्बर 2023 को जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 5 (वित्त शाखा) राजनांदगांव में किया जाएगा। इसी तरह सहायक ग्रेड-3 संविदा की भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा 30 सितम्बर 2023 को दो पालियों में शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राजनांदगांव में आयोजित की गई है।
सहायक ग्रेड-3 संविदा के 5 पद वर्गवार मेरिट सूची अनुसार 1 अनुपात 10 के मान से 50 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा तथा कलेक्टर दर पर भृत्य के 6 पद पर भर्ती के लिए वर्गवार मेरिट सूची अनुसार 1 अनुपात 10 के मान से 60 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलावा पत्र प्रेषित किया गया है।
दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
प्रकाशित वर्गवार मेरिट सूची का अवलोकन राजनांदगांव जिले की वेबसाईट पर किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित
कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्य संपादन के लिए सहायक ग्रेड-3 संविदा के 5 पद पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा हेतु बुलाये गए अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। प्रकाशित सूची का अवलोकन राजनांदगांव जिले की वेबसाईट पर किया जा सकता है।
सहकारी बैंक अध्यक्ष ने किया सामाजिक भवन और आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने सोमवार को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के खोभा में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के समाजिक भवन का भूमिपूजन किया। इसके अलावा वे छुरिया ब्लॉक के ग्राम भेजराटोला में कलामंच और आंगनबाड़ी केंद्र भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
इस दौरान नवाज ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार आदिवासी समाज की प्रगति के लिए लगातार काम कर रही है। समाज का मान बढ़ाने के साथ ही उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम सरकार ने किया है। पेसा कानून लागू कर उनके हितों को संवर्धित किया जा रहा है। आदिवासियों को उनके अधिकार दिए जा रहे हैं।
समाज प्रमुख ने कहा कि इससे पहले भी 2003 में जो भवन बना था, वो भवन भी नवाज भाई की ही देन है। बैंक अध्यक्ष नवाज के साथ सदस्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण सदस्य मनोज सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव राजकुमारी सिन्हा, आदिवासी ध्रुव गोंड अध्यक्ष मदन नेताम,नगर अध्यक्ष सुनील लारोकर,जिला अध्यक्ष आदिवासी लादूराम तुमरेकी,कंवर समाज अध्यक्ष लादूराम तुमरेकी,जनपद सदस्य मानसिंग चंद्रवंशी,सरपंच मुरली यादव सरपंच भक्तु राम चंद्रवंशी,अनिल बाघमारे,जीवनलाल खांडे,रेवाराम लाडेकर,मुरली यादव,जितेंद्र कुमार मंडावी,शिवनंदन सिन्हा,चंद्रिका साहु,राजकुमार साहु,ग्राम प्रमुख केजाऊ राम,शकर लाल यादव,बसंत उईके,संतराम यादव घासिया राम,जयकरण सेन,भानूराम चंद्रवंशी,सहदेव,चैनूराम कंवर,प्रेम कंवर, डेरहा राम हरदेव कतलाम अध्यक्ष खोभा,हेमंत यादव,सरपंच रेखा कुंजाम,गिरिजा कोर्राम,सुरेश उइके,रूखम कोर्राम,गणीराम कुंजाम, देवसिंग उईके,रोशन उईके , धनवाराम पड़ोती, समन सिंग,लखन कुंजाम, केजऊ कोर्राम खोभा जैतगुंडरा भेजराटोला के ग्रामवासी महिला पुरुष बच्चे सभी उपस्थित थे।
बरसते पानी में 32 गांवों के लोगों के किया स्वागत
नवाज भाई ने जैतगुंडरा में 30 लाख के भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैतगुंडरा पहुंचे नवाज का मदन नेताम कलीराम चंद्रवंशी के नेतृत्व पूरे ग्रामवासियों ने बरसते पानी में करीब 32 गांवों से पहुंचे हुए आदिवासी समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा आदिवासी समाज के मुखियाओं ने भी नवाज खान का स्वयं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नवाज ने आयोजन के दौरान समाज के लोगों के साथ ही ग्रामीणों से भी मुलाकात की।
आर्थिक रूप से बढ़ाने का किया काम
बैंक अध्यक्ष नवाज ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में आदिवासियों को शासन की योजनाओं से जोड़ा गया है। उनकी आर्थिक स्तर को उपर उठाने उन्हें रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है और जीवन स्तर में बदलाव भी आ रहा है। वनोपज की अधिक दर पर खरीदी के साथ वनांचल इलाकों में प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की गई है। इससे आदिवासियों को रोजगार के साथ उनके वनोपज संग्रहण और उत्पादन का अधिक मूल्य भी मिल रहा है।
आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के उत्थान की दिशा में काम किया जा रहा है। उनके मान-सम्मान को बढ़ाने के साथ गौरवशाली कला, संस्कृति को सहेजने और संरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। यह समाज बहुत ही न्याय प्रिय और प्रकृति के बहुत समीप रहकर उन्मुक्त जीवन जीने वाला लोकतांत्रिक समाज है। जो किसी अन्य समाज में दिखाई नहीं देता।
59 ने किया कांग्रेस प्रवेश
किरकाड़ी,जैतगुंडरा,गोपालपुर, चारभाटा के 59 लोगो ने बैंक अध्यक्ष नवाज के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। नवाज ने अपने संबोधन में बिलासपुर में आयोजित की गई सभा और उनमें शामिल होने आए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन, आवास योजना की जानकारी भी लोगों को दी।
राजनांदगांव, 26 सितम्बर। जिले में श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से पंजीकृत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी राजनांदगांव ने बताया कि विभिन्न योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 2 करोड़ 67 लाख 16 हजार 547 रूपए की राशि से लाभान्वित किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना अंतर्गत 5 हजार 41 हितग्राहियों को 1 करोड़ 87 लाख 26 हजार 937 रूपए, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना अंतर्गत 1 हजार हितग्राहियों को 34 लाख 49 हजार रूपए, राजमिस्त्री योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 18 हजार 110 रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना अंतर्गत 3 हजार 15 हितग्राहियों को 45 लाख 22 हजार 500 रूपए की राशि से लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना अंतर्गत 33 पंजीकृत हितग्राहियों को 33 लाख रूपए की राशि से लाभान्वित किया गया है। पंजीकृत हितग्राहियों से प्राप्त आवेदनों का ऑनलाईन एवं स्थल परीक्षण कर निराकरण किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।