छत्तीसगढ़ » सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 6 दिसंबर। रामानुजगंज में बुधवार की सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर यहां देखने को मिल रहा है। बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। तेज हवाओं के साथ ही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,ठंड से राहत पाने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।
रामानुजगंज नगर पंचायत के तरफ से चौक-चौराहों पर फिलहाल अलाव की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है,जिससे लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। नगर के प्रमुख चौक-चौराहों,बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के आसपास अलाव की व्यवस्था करने की जरूरत है,लेकिन नगर पंचायत निष्क्रिय नजर आ रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 6 दिसंबर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश अयोध्या से बुधवार को दोपहर में पहुंचा, जिसका स्वागत नगरवासियों ने बाजे-गाजे के साथ किया एवं नगर भ्रमण करते हुए राममंदिर में स्थापित किया, जिसे अगले दिनों से अन्य गांवों में भेज जाएगा।
ज्ञात हो कि अयोध्या में निर्माण हो रहे भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होना सुनिश्चित हुआ है। इसी तारतम्य में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हेतु अक्षत कलश पूरे देश में घुमाया जा रहा है। इसी दौरान आज नगर में अक्षत कलश का आगमन हुआ, जिसका स्वागत बाजे-गाजे के साथ नगरवासियों के द्वारा पावर हाउस हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना से प्रारंभ कर के नगर भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर, मां महामाया मंदिर से होते हुए श्री राम मंदिर में अक्षत कलश स्थापित किया गया जिसे अगले दिन से अन्य गांवों में भेज जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 दिसंबर। पैसे को लेकर विवाद करते हुए बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला टिकरापारा का है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जमगला टिकरापारा में रविवार की सुबह करीब 6 बजे तेली राम सोनवानी ने अपने पिता हीरालाल सोनवानी से पैसे मांगे। हीरालाल ने अपने पुत्र को चावल खरीदने सौ रुपये दिए। वह पिता से और पैसे की मांग करते हुए विवाद करने लगा और क्रोधावेश में आकर अपने पिता हीरालाल सोनवानी के सिर एवं शरीर के दूसरे हिस्से को डंडे से जमकर पीट दिया,जिससे हीरालाल की मौत हो गई। इसकी जानकारी गरजू सोनवानी ने नन्दलाल सोनवानी को दी। नंदलाल सोनवानी ने मौके पर जाकर देखा हीरालाल सोनवानी मृत हालत में ज़मीन पर पड़ा हुआ है। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी हुई है। लखनपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 4 दिसंबर। आज संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के तत्वावधान में सैकड़ों ठेका मजदूर अपनी मांगों को लेकर एकत्रित होकर तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल प्रारम्भ की।
मजदूरों का आरोप है कि बिश्रामपुर कोल इंडिया की पहली एमडीओ मोड़ की खदान में ठेका मजदूरों का आर्थिक, शारीरिक शोषण हो रहा है, जिसके विरोध में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की है। क्रमिक भूख हड़ताल के पहले दिन 5 ठेका मजदूर क्रमश: श्रवण कुमार साहू, संजय देवांगन, राजेश सिंह,रोहित कुमार एवं तारकेश्वर भूख हड़ताल पर बैठे।
सभा स्थल पर उपस्थित ठेका श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए अजय विश्वकर्मा, केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि एसएमएस प्रबंधन एवं एसईसीएल प्रबंधन द्वारा किये गए अनुबंध के अनुसार केतकी भूमिगत के श्रमिकों को कोल इंडिया हाई पावर कमेटी द्वारा तय वेतनमान का भुगतान किया जाना है, लेकिन प्रबंधन और ठेकेदार मिलीभगत से विगत एक वर्ष से ठेका श्रमिकों को 400/- से 500/- रुपये का भुगतान कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एटक के नेतृत्व में ठेका श्रमिकों को तय वेतन, वेतन पर्ची एवं सीएमपीएफ कटौती का विवरण माँगा गया तो प्रबंधन द्वारा अचानक से 15 नवंबर 2023 को सभी ठेका श्रमिकों को काम से बैठा दिया।
विरोध स्वरुप ठेका श्रमिकों ने कई बार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए मांग की कि काम से बैठाये गए ठेका श्रमिकों को तत्काल काम पर वापस लेते हुए कोल इंडिया हाई पावर कमेटी द्वारा तय मजदूरी का भुगतान किया जाए। वेतन का वेतन पर्ची प्रदान किया जाए। उनके वेतन से कटौती होने वाले सीएमपीएफ का नंबर तथा फंड का विवरण प्रदान किया जाए। ताकि श्रमिकों का जीवन सुधर सके।
विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि वर्तमान प्रक्रिया में ठेकेदार एवं एसईसीएल प्रबंधन के लोग वेतन में भारी भ्रष्टाचार कर पूर्ण वेतन का लाभ कामगारों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं मजदूरों की जायज मांगों पर एसएमएस प्रबंधन एवं एसईसीएल प्रबंधन को त्वरित कार्रवाई करने को कहा अन्यथा आंदोलन का और भी विस्तार किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी एसएमएस प्रबंधन एवं एसईसीएल प्रबंधन की होगी। जब तक ठेका श्रमिकों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक खदान में एक भी ठेका श्रमिक काम पर नहीं जाएगा।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष हीरालाल, वी सी जैन, राजेश सिंह,सजल मित्रा, के के सिंह, सोमार साय के साथ कई ठेका श्रमिकों ने भी अपने-अपने विचार रखे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,1 दिसंबर। स्थानीय साईधाम मे साँई बाबा का पांचवा प्राण प्रतिष्ठा स्थापना-समारोह शनिवार को संपन्न होगा,जिसमें विविध आध्यात्मिक कार्यक्रम के निमित्त प्रात: 4.30 बजे से गणेशजी,दुर्गा माँ एवं साँई बाबा का अभिषेक, वस्त्र श्रृंगार, आरती प्रात: 8.30 बजे से देवताओं का आह्वान, वैदिक पाठ एवं हवन पश्चात् प्रसाद वितरण होगा।
दोपहर 2 बजे से साँई बाबा की पालकी शोभायात्रा साँई धाम से प्रारंभ होकर श्री गौरीशंकर मंदिर, बस स्टैंड,मेंन मार्केट होकर राधा कृष्ण मंदिर से वापस होते हुए बस स्टैंड अयप्पा मंदिर, जगन्नाथ मंदिर होते हुए साँई धाम में समापन होगा, भोग प्रसाद वितरण के बाद संध्या 5.30 बजे से सुंदरकांड का पाठ समिती के महिलाओं द्वारा की जाएगी।सुंदरकांड पाठ उपरांत महामंगल आरती, महाप्रसाद भोग एवं भंडारा का कार्यक्रम संपन्न होगा। समिति ने सभी भक्तों से उक्त सभी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उक्ताशय की जानकारी समिति के मीडिया प्रमुख महेश गुप्ता के द्वारा दी गई।
सीतापुर, 30 नवंबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कुनमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढागांव में कार्यरत जयंती एक्का आर.एच.ओ. (महिला) के द्वारा अधिवार्षिक आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमोश किंडो, डॉ. अमरनाथ उन्जन आयुष चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लेखापाल देवीदयाल सिंह चौधरी के द्वारा पेंशन अदायगी आदेश/समस्त स्वतत्वों का भुगतान/साल/श्रीफल प्रदाय किया गया। विगत 7 वर्षों से देवीदयाल सिंह चौधरी के द्वारा इस तरह का अनुकरणीय प्रहल किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान चैतन कुमार राठिया, दिलीप कुमार चंद्रा, सुरेश कुमार यादव, बलभद्र सिंह ठाकुर, जगमोहन मिंज, रंजन सिन्हा, निरंजन लाल कुर्रे, अनीता सिंह, संतोष कुमार नाग, भीमा राम, चंचल भगत, सेवती भानु, मेहमानी एक्का, शांति साहू, पिंटू लकड़ा, वीरेंद्र कुमार बखला, ललिता टोप्पो, पूनम पन्ना, उर्मिला पन्ना, सोनिया लकड़ा, राकेश कुमार तिर्की, रतिलो टोप्पो, आरती रितु टोप्पो, यशोदा भगत, नीरा लकड़ा, पुष्पा टोप्पो कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमिक भूख हड़ताल की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 27 नवंबर। ठेका श्रमिकों ने मांगों को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय बिश्रामपुर क्षेत्र के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। आंदोलन में केतकी खदान के काम से बैठाए गए सभी ठेका श्रमिक उपस्थित थे। चेतावनी दी गई कि आंदोलन के बाद भी प्रबंधन मजदूरों के मांग पर विचार नहीं करती है तो संघ जल्द ही तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल करेगा।
आंदोलन में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव पंकज गर्ग ने कहा कि एसएमएसएल केतकी एमडीओ प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा खदान में कार्यरत् मजदूरों को तय मजदूरी से कम मजदूरी का भुगतान कर भारी भ्रष्टाचार किया गया है। जब कामगारों के द्वारा अपने पूर्ण वेतन, वेतन पर्ची, सीएमपीएफ संबंधी गड़बड़ी में सुधार को लेकर प्रबंधन के समक्ष मांग रखी तो सभी ठेका श्रमिकों को काम से बैठा दिया गया। जिसका संघ घोर विरोध करती है।
संघ मांग करता है कि सभी ठेका मजदूरों को कोल इंडिया हाई पावर कमेटी द्वारा तय मजदूरी का भुगतान करते हुए, वेतन पर्ची, सीएमपीएफ विवरण एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए।
श्री गर्ग ने यह भी बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में केतकी भूमिगत खदान के गेट के समक्ष 24 नवंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था, इसके बाद भी प्रबंधन ने अभी तक मजदूरों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
आंदोलन के बाद भी प्रबंधन मजदूरों के मांग पर विचार नहीं करती है तो संघ जल्द ही तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल करेगा। श्रमिक कभी भी अपनी इच्छा से आंदोलन नहीं करना चाहते परंतु प्रबंधन के अडिय़ल रवैया के चलते श्रमिकों को आंदोलन पर जाना पड़ता है।
आंदोलन में अखय साहू, के के सिंह,बिरेन्द एवं अन्य नेतृत्वकर्ता साथी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,24 नवंबर। कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी को मनाया जाने वाला देवउठनी का पर्व पूरे क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया।
गौरतलब है कि देवशयनी एकादशी के उपरांत देवउठनी एकादशी तक मांगलिक कार्यक्रम पर रोक रहती है। पुराणों के अनुसार इस अवधि में भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन करते हैं। कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान निद्रा से जागते हैं और शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम भगवान विष्णु-मां तुलसी के विवाह के पश्चात प्रारंभ होते हैं।
इस दिन गन्ने का मंडप बनाकर विधि विधान से भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विधि पूर्वक विवाह संपन्न कराया जाता है।
इस दिन भगवान विष्णु और माता तुलसी की विधि पूर्वक विवाह पूजन करने से वर्ष भर मंगल होते रहता है सुख-शांति समृद्धि आती है व भगवान विष्णु-माता तुलसी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
तुलसी विवाह करने से कन्यादान के समान फल की प्राप्ति होती है, इसलिए यदि किसी की कन्या न हो तो उसे अपने जीवन में एक बार तुलसी विवाह करके कन्यादान करने का पुण्य अवश्य प्राप्त करना चाहिए।
लखनपुर, 24 नवंबर। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के द्वारा मा. शाला लोसंगा और प्राथमिक शाला बनखेता विकासखंड लखनपुर जिला सरगुजा में राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू के द्वारा रैली, बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दोनों स्कूलों में बाल सभा के दौरान बच्चों के अधिकार,बालक कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड लाईन 1098, बाल गृह, बालिका गृह, मिसन वात्सल्य, निशुल्क शिक्षा का अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मां शाला लोसंगा के प्रधान पाठक विनोद सोनी,शिक्षक शिवकुमार नागेश,मो मतीन अख्तर,अंचना टोप्पो, प्राथमिक शाला बनखेता के दिनेश्वर सिंह, नन्द राम दोहरे, घनश्याम प्रसाद सहित छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के कार्यकर्ता अंचल सिंन्हा आकाश साहू, अधिवक्ता राजेश सराठे, अधिवक्ता भारती साहू के द्वारा भी बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर, 24 नवंबर। काम से बैठाने एवं अन्य मांगों को लेकर केतकी भूमिगत खदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। आंदोलन में केतकी खदान में काम से बैठाए गए सभी ठेका श्रमिकों के साथ अजय विश्वकर्मा, पंकज गर्ग, आरके द्विवेदी, राजेश सिंह आशीष पांडे, बेनुगोपाल सिंह ,नरेंद्र यादव एवं अन्य प्रमुख उपस्थित थे।
आंदोलन में अजय विश्वकर्मा ने बताया कि एसएमएस कंपनी के द्वारा खदान में कार्यरत मजदूरों को तय मजदूरी से कम वेतन का भुगतान किया गया। वेतन पर्ची, सीएमपीएफ संबंधी गड़बड़ी को लेकर जब ठेका श्रमिकों के द्वारा पूर्ण भुगतान के साथ अन्य सुविधाओं को लेकर मांग की गई तो उन्हें काम से बैठा दिया गया। जिसका संघ विरोध करते हुए एसएमएस कंपनी को आगाह करते हुए कहा कि तत्काल बैठाए गए कामगारों को वापस लिया जाए। उक्त अवधि का कम भुगतान हुए वेतन का एरियर भुगतान किया जाए। हाई पावर कमेटी द्वारा तय मजदूरी का भुगतान किया जाए एवं सीएमपीएफ संबंधी रिकॉर्ड को दुरुस्त करते हुए सभी कामगारों को विवरण प्रदान किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि एसईसीएल प्रबंधन एवं एसएमएस प्रबंधन द्वारा उक्त मांगों पर तत्काल विचार नहीं किया जाता है तो 27 नवंबर को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन आंदोलन कर विरोध दर्ज कराया जाएगा। आंदोलन में पंकज गर्ग, राजेश सिंह, के के सिंह, आरके द्विवेदी, आशीष पांडे ने भी सभी को संबोधित कर अपनी-अपनी बात रखी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 24 नवंबर। सत्य साँई बाबा के जन्मोत्सव पर अन्ठानबे अवतरण दिवस साँई धाम बिश्रामपुर में धूमधाम से मनाया गया।
संगठन के द्वारा बाबा के जन्मोत्सव को साँई सप्ताह के रूप में मनाया गया, इस निमित्त 17 से 23 नवंबर तक साई धाम में विविध कार्यक्रम संपन्न हुए, 17 नवंबर से प्रतिदिन नगर संकीर्तन(प्रभात फेरी)एवं शाम को साँई भक्तों के यहां विशेष भजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। नारायण सेवा के अंतर्गत गरीबों को भोजन कराया गया।
22 नवंबर को रक्तदान महादान, रक्तदान जीवन दान, कार्यक्रम के निमित्त 18 साँई भक्तों ने सूरजपुर जिला चिकित्सालय जाकर रक्तदान किया। 23 नवंबर को बाबा के जन्मोत्सव के विशेष अवसर पर साँई धाम से प्रात: 5 बजे नगर संकीर्तन(प्रभात फेरी) साँई भक्तों के द्वारा निकाली गई, शाम को संध्या भजन पश्चात दया, अहिंसा एवं शांति ग्रुप के बाल-विकास बच्चों द्वारा राष्ट्रीय एवं मानवीय मूल्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोरम प्रस्तुति दी गई।
बाबा जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रांतीय सेवा प्रमुख विजय मिश्रा ने कहा कि संगठन के बहुत सारे सेवा प्रकल्प चलते हैं जिसमें आप शामिल होकर राष्ट्र नवनिर्माण हेतु धुरी बन सकते हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजयन पानीकर ने संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया। प्रांतीय सेवा प्रमुख विजय मिश्रा के द्वारा बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया।
जन्मोत्सव पर बच्चों के द्वारा केक काटकर खुशियां मनाई गई। महामंगल आरती एवं भोग प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सेवा प्रभारी महेंद्र लान्डेय तथा मीडिया प्रमुख महेश गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी साँई भक्तों का कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी साँई भक्तों का विशिष्ट योगदान रहा।
बच्चों से की बात, अनुशासित होकर शिक्षा लेने की दी सीख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर 24 नवंबर। कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने गुरुवार को लखनपुर विकासखंड अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल निम्हा का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी ने स्कूल का सघन निरीक्षण किया और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी स्कूल प्राचार्य से ली। उन्होंने इस दौरान बच्चों से भी सीधे संवाद किया और उनकी आवश्यकताओं से रूबरू हुए।
कलेक्टर श्री कुन्दन और एसपी श्री सुनील ने खेल के मैदान में हायर सेकंडरी के छात्र छात्राओं से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर शिक्षा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन में रहना बेहद जरूरी है। ये आगे के जीवन में आपका मददगार साबित होता है। इस दौरान बच्चों ने भी खुलकर अपनी बातें कलेक्टर-एसपी के समक्ष रखी।
उन्होंने बच्चों को सभी सुविधाएं देने और स्कूल में जरूरी सुधार करने अधिकारियों एवं स्कूल प्राचार्य को निर्देशित किया है। उन्होंने स्कूली व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने आवश्यक सुधार कराए जाने की जानकारी संज्ञान में आने पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश स्कूल प्राचार्य को दिए।
ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री कुन्दन द्वारा सभी जिला अधिकारियों को छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक एवं आवासीय सुविधाओं के मद्देनजर स्कूल, आश्रम छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्रों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ उन्होंने जिले के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी, संप्रेक्षण गृहों आदि के निरीक्षण कर भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 23 नवंबर। विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न गांवों में मितानिन दिवस के अवसर पर गुरुवार को कार्यक्रम कर मितानिनों का सम्मान किया गया। मितानिनों के उनके बेहतर योगदान के लिए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सचिव आंनद सिंह ने कहा कि मितानिन सालों से निस्वार्थ भाव से अपना काम कर रही हंै। मितानिन गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं। ये स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है।
ग्रामीणों व मितानिनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मितानिनों के कारण ही प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है, वहीं नियमित टीकाकरण हो रहा है। मितानिन बारिश, धूप, ठंड में भी अपना कार्य बखूबी कर रही है।
ग्राम दर्रीपारा के सरपंच पारसनाथ सिंह ने मितानिनों के कार्यों की सराहना की। इस दौरान काफी संख्या में मितानिन व ग्रामीण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 21 नवंबर। सूर्य उपासना का महापर्व छठ आस्था के साथ मनाया गया। सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने परिवार की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की और 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण किया।
ऐतिहासिक धरोहर हजारों वर्ष पुराना छत्तीसगढ़ का इकलौता हनुमान मंदिर एवं सूर्य मंदिर स्थानीय पक्की तालाब में छठ महापर्व की सुबह भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
स्थानीय सूर्य मंदिर पक्की तालाब में व्रती महिलाओं ने छठी मईया के पारंपरिक गीतों के साथ पूजन किये। व्रती महिलाओं के साथ बच्चे बूढ़े जवान सभी बढ़-चढक़र छठ घाट में पहुंचे, जहां हवन पूजन के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हुआ। समिति के माध्यम जहां लोगों का सक्रिय योगदान रहा।
पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह ने भी छठ महापर्व की बधाई दी। कंचन सोनी राजकुमार गुप्ता सोमेश्वर गुप्ता मुकेश गुप्ता राजेश गुप्ता, मुकेश तायल नवीन जायसवाल नरेंद्र गर्ग मुकेश गर्ग भजन सिंह मरावी रवि मेहता बिपिन जयसवाल रामानंद गुप्ता, निशांक शुक्ला अमित पांडे कौशल दुबे प्रियंकल तिवारी विकाश गुप्ता, राहुल तिवारी, तथा बजरंग दल के द्वारा पूरी रात चाय एवं बिस्किट का इंतजाम रहा, जिसमें समर कश्यप विक्रम नामदेव विक्रम प्रताप सिंह थाना प्रभारी किशोर ककेरकेट्टा दलबल सहित भारी संख्या में लोग सक्रिय रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 19 नवंबर। सूर्य उपासना का महापर्व छठ आस्था के साथ मनाया गया। रविवार को रेण नदी में छठ पूजन के दौरान श्रद्घालुओं ने डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर सुख-समृद्घि की कामना की। व्रती महिलाओं ने पानी में उतरकर सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की। यहां मेले जैसा माहौल रहा। वहीं सोमवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देकर छठव्रतियां पारण करेंगी।
रविवार को रेण नदी में डूबते हुए सूर्य को अघ्र्य देने के लिए सैकड़ों की संख्या में छठव्रतियां अपने परिजन के साथ 4 बजे से ही रेण नदी घाट पहुंचने लगी थीं। इस बीच जैसे ही सूर्य की लालिमा कम हुई तो उन्होंने नदी के पानी में उतरकर विधि-विधान से सूर्यदेव का पूजन किया।
महिलाओं ने बांस के सूफा एवं टोकनी में फलों एवं पूजन सामग्री को रखकर शाम 5:20 बजे डूबते हुए सूर्य भगवान को प्रसादी का भोग लगाकर परिवार की सुख-समृद्घि की प्रार्थना की।
व्रती महिलाओं ने सुहागिनों की रस्मानुसार मांग भरकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद दिया, वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने व्रतियों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर 19 नवंबर। वन्य प्राणी साही के शिकार के लिए गुफा से बाहर निकालने जहरीला धुंआ करने पर शिकारी खुद शिकार हो गया। सुरंग नुमा गुफा के भीतर उसकी मौत हो गई। यह घटना रमकोला थाना क्षेत्र के जंगल में हुई। डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने गुफा से शव को बाहर निकालने में सफलता पाई।
घटना के संबंध में एसडीआरएफ टीम के मुताबिक अलय कुमार अगरिया (22 वर्ष) घटना दिनांक 17 नवंबर को रमकोला जंगल में साही के शिकार के लिए गया था। सुरंग नुमा गुफा नजर आने पर वह भीतर साही होने की उम्मीद में बाहर निकालने जहरीला धुंआ करने लगा।
काफी देर बाद भी किसी जंतु के बाहर नहीं निकलने पर वह गुफा में घुस गया, पर बाहर नहीं निकल पाया। उसके साथ में मौजूद अन्य ग्रामीणों के द्वारा दो दिन बाद घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी।
सूचना पर 19 नवंबर को सूरजपुर जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से नाइट विजन कैमरा, बीए सेट के साथ एवं अन्य उपकरण की मदद से टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता, बृज बिहारी गुप्ता, धनसाय, बेला प्रताप, देवनारायण, कृष्णा महबूब के द्वारा रेसक्यू कर शव बाहर निकाल रामकोला पुलिस को सुपुर्द किया गया।
अनुमान लगाया जा रहा है कि जहरीले धुएं की वजह से उसकी मौत हुई होगी। गुफा में दो दिन तक फंसे होने के कारण शव सीधा और अकड़ा हुआ था।
एक ही दुपट्टे से लटकी मिली दोनों की लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,19 नवंबर। एसईसीएल बिश्रामपुर के विस्थापित ग्राम करमपुर स्थित बडक़ापारा पुरानी बस्ती के पास स्थित बरगद पेड़ में शनिवार को प्रेमी जोड़े की लाश लटकी मिली। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना बिश्रामपुर पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
बताया गया कि करमपुर बडक़ापारा पुरानी बस्ती स्थित बरगद पेड़ में प्रेमी जोड़े की लाश एक ही दुपट्टे में लटकी मिली। दोपहर में जब बस्ती वालों को मामले का पता चला तो वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।
फंदे में लटके युवक की पहचान करमपुर निवासी देव साय टोप्पो के पुत्र मुनेश्वर टोप्पो अठारह वर्ष के रूप में की गई है, जबकि युवती सरगुजा के लुंड्रा उदारी निवासी बताई गई है।
बताया गया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची थी, तभी युवती के परिजन भी घटना स्थल पहुंच गए। जहां युवती के परिजनों द्वारा हंगामा करने से शव को फंदे से नहीं उतारा जा सका। पुलिस ने मौके पर परिजनों को समझाईश व शांत करा शव का पंचनामा कराया।
बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा ने बताया कि युवक व युवती किन कारणों से दोनों ने खुदकुशी की है, इसकी फिलहाल जांच की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,18 नवंबर। प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी छठी मैया के श्रद्धालुओं के लिए नगर के गेउर नदी के तट पर छठ पूजा सेवा समिति द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। समिति द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई सहित टेंट पंडाल लाइट एवं अन्य साधनों की व्यवस्था की जा रही है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ व्रतियों के लिए छठ पूजा सेवा समिति द्वारा छठ पूजा हेतु श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है। छठ पूजा सेवा समिति द्वारा नगर के गेउर नदी तट पर छठ घाट की साफ-सफाई सहित टेंट पंडाल व लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। छठ व्रत की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए इस वर्ष छठ पूजा समिति द्वारा 45 पंडालों की व्यवस्था की गई है। इस वर्ष छठ घाट पर लगाए गए पंडालों को विशेष तौर पर वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है, जहाँ महिलाओं के लिए प्रत्येक पंडाल में कपड़े बदलने हेतु अलग से व्यवस्था की गई है।
छठ पूजा सेवा समिति द्वारा छठ घाट पर रुकने वाले श्रद्धालुओं एवं उनके परिजनों के लिए चाय की व्यवस्था सहित रात में ठंड को देखते हुए अलाव की भी व्यवस्था की गई है। छठ घाट पर आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। छठ पूजा सेवा समिति द्वारा पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी छठ घाट पर सूर्य देव की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है। वहीं छठ घाट पर जाने वाले व्रतियों के लिए इस बार नगर पंचायत के द्वारा सडक़ों की साफ सफाई सहित सडक़ पर पानी छिडक़ने के भी व्यवस्था की जा रही है। इस वर्ष छठ पूजा हेतु पंडालों में जगह का आरक्षण के लिए लगभग 135 लोगों ने अपना पंजीयन कराया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने वह छठ घाट की पूरी व्यवस्था हेतु छठ पूजा समिति के महेंद्र अग्रवाल, संतोष सिंह, विश्वास गुप्ता, नीरज तिवारी,भानु प्रताप प्रजापति,विकास बंसल, विद्यानंद दुबे, प्रवीण गुप्ता, सोनू सिंह, संजीव गुप्ता, दुर्गेश जायसवाल, आनंद मेहता, ननका सोनी एवं रवि सोनी पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं।
उदयपुर, 14 नवंबर। बीती रात उदयपुर थाना राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर भालू के हमले से एक प्रधान आरक्षक घायल हो गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवीश लकड़ा गश्त पर निकला था और वह राष्ट्रीय राजमार्ग 130 डूमरडी गांव गए होते हुए वापस 12 बजे के करीब उदयपुर थाना जाने निकला था कि अचानक सडक़ पर लघुशंका के लिए रुकने पर जैसे ही उसने मोटरसाइकिल खड़ा की और सडक़ के किनारे पहुंचा कि वहां घात लगाकर एक भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
भालू से लड़ते हुए उन्होंने उसे वहां से भाग दिया और घायल अवस्था में ही बुलेट मोटरसाइकिल चलाकर अकेले उदयपुर थाना पहुंचे, जहां स्टाफ ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
भटगांव, 14 नवंबर। नगर पंचायत भटगांव में दीपावली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और साथ ही साथ नगर के हर गली मुहल्ले में घरों घर दीपक की रौनक और पटाखों की गूंज हर गली मुहल्ले में देखने को मिली, वहीं नगर के वॉर्ड नंबर 13 के कदम चौक में देवनंदनी आदित्य ने आकर्षक रंगोली बनाई।
भैयाथान,7 नवंबर। पं. रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान में सोमवार को एनएसएस के छात्र- छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता अभियान में ग्राम जमड़ी में दीवार स्लोगन , नारा लेखन कर यहां के घरों में जा कर मतदान के लिए जागरूक किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से शिक्षक रामकुमार , घनश्याम सांडिल एवं शिवमती मिंज, सुप्रिमकला टोप्पो, पनेश्वरी पैकरा , खुशी कुशवाहा ,चंदा कुशवाहा, नीतू यादव, सुनीता राजवाड़े ,भोलेनाथ पटवा, हिमांशु , दिगम्बर बंजारे, नितिन कुशवाहा, सागर टोप्पो एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 6 नवंबर। पं. रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान में सोमवार को एनएसएस के छात्र- छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता अभियान में ग्राम जमड़ी में दीवार स्लोगन , नारा लेखन कर यहां के घरों में जा कर मतदान के लिए जागरूक किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से शिक्षक रामकुमार , घनश्याम सांडिल एवं शिवमती मिंज, सुप्रिमकला टोप्पो, पनेश्वरी पैकरा , खुशी कुशवाहा ,चंदा कुशवाहा, नीतू यादव, सुनीता राजवाड़े ,भोलेनाथ पटवा, हिमांशु , दिगम्बर बंजारे, नितिन कुशवाहा, सागर टोप्पो एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 4 नवंबर। सूरजपुर जिले के तमोर पिंगला अभ्यारण्य रमकोला के वन क्षेत्र बोंगा में जंगली हाथी के हमले से एक चौकीदार की मौत हो गई, वहीं एक वनपाल भी घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे तमोर पिंगला अभ्यारण्य रमकोला के वनपाल रामसाय राम उम्र 42 वर्ष तथा चौकीदार रामचंद्र राम पिता सुख साय उम्र 58 वर्ष दोनों मोटरसाइकिल से सेंचुरी क्षेत्र बोंगा धौलपुर की ओर जा रहे थे। तभी अचानक बोंगा से लगभग सात किलोमीटर दूर सेंचुरी क्षेत्र के झोरो - झिंटो जंगल के रास्ते में मौजूद हाकु नाला के पास अचानक उनका सामना जंगल में विचरण कर रहे 27 हाथियों के दल से हो गया।
अचानक हाथी दल को अपने सामने खड़ा देखकर दोनों मोटरसाइकिल से उतरकर एक दूसरे की विपरीत दिशा में भागने लगे, जिसमें वनपाल तो भागने में कामयाब हो गया, पर चौकीदार रामचंद्र भाग नहीं सका और दल के एक हाथी ने उसे अपनी सूंड़ में लपेटकर जमीन पर पटते हुए पैरों से कुचल दिया, जिसके कारण उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इधर, हाथियों के दल से बचकर निकलने में कामयाब हुए वनपाल रामसाय राम कई जगहों पर गिरते पड़ते घायल अवस्था में शाम सात बजे के आसपास बोंगा पहुंचा और घटना की सूचना तमोर पिंगला अभ्यारण्य रमकोला (सेंचुरी क्षेत्र) के अधिकारियों को दी।
सेंचुरी क्षेत्र के डिप्टी रेंजर अजय सोनी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पहले तो घायल वनपाल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, फिर तत्काल चौकीदार की तलाश करने रात में ही एक टीम बनाई गई, जिसमें सेंचुरी स्टाफ के साथ ही वन परिक्षेत्र घुई के स्टाफ, बोंगा के सरपंच राजकुमार नेटी, ग्रामीण व चौकीदार के स्वजनों को शामिल कर हाकु नाला पहुंचे तो बारीकी से खोजबीन करने पर हाकु नाला से लगभग 15 मीटर की दूरी पर चौकीदार का शव बरामद हुआ।
टीम ने रात भर शव की पहरेदारी की, फिर सुबह होते ही तमोर पिंगला अभ्यारण्य के अधिकारी कर्मचारी मृतक के शव को वाहन द्वारा सामुदायिक कर्मचारी मृतक के शव को वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर लेकर पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द करने के साथ ही तात्कालिक सहायता राशि के रूप में पच्चीस हजार नकद प्रदान किए गए।
डिप्टी रेंजर अजय सोनी ने बताया कि मृतक की मुआवजा राशि का प्रकरण भी बनाया जा रहा है। जल्द ही मुआवजा राशि भी स्वजनों को प्रदान कर दी जाएगी।
लखनपुर, 31 अक्टूबर। नगर पंचायत लखनपुर मां महामाया वार्ड क्रमांक 4 के कांग्रेस पार्षद अमित बारी ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ ओम माथुर के उपस्थिति में भाजपा प्रवेश किया।
वार्ड क्रमांक 4 के कांग्रेस पार्षद अमित बारी एवं आंधला के पूर्व सरपंच मोरध्वज सिंह ने भाजपा में मंडल अध्यक्ष लखनपुर दिनेश साहू के नेतृत्व में भाजपा के नीति सिद्धांतों से प्रभावित होकर भारतीय जनता में पार्टी में शामिल हुए।
शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर ,31 अक्टूबर। विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम झिरमिट्टी के वियन्नी इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूल द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया।
कलेक्टर सरगुजा के प्रयास से लगातार विकासखंड उदयपुर में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विद्यालय एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस अभियान में शामिल हो रहे हैं। शत प्रतिशत मतदान हो सके एक भी व्यक्ति मतदान से छूट न सके ऐसी प्रयास की जा रही है ।
इसी कड़ी में उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक द्वारा विद्यालय से झीरमिटी पूरे मोहल्ले में ग्राम भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। उक्त विद्यालय द्वारा यह दूसरा आयोजन है, जब विधानसभा निर्वाचन से पूर्व रैली निकालकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
आयोजन में विद्यालय के नेल्सन कुजूर प्राचार्य, प्रधानपाठक एलियस बेक, शिक्षक प्रफुल्ल टेटे, शुभम तिवारी, अनुज तिग्गा, मिस वर्षिता यादव सहित काफी संख्या में छात्र छात्रा सम्मिलित हुए।