छत्तीसगढ़ » सूरजपुर
सूरजपुर, 10 अक्टूबर। शिक्षक एलबी संवर्ग की समस्याओं को लेकर टीचर्स एसोसियेशन का प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत सीईओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी आर एल पटेल से मुलाकात कर क्रमोन्नत आवेदन के साथ साथ पंचायत अवधि का लंबित एरियर्स राशि की गणना करने के साथ प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर शीघ्र पदोन्नति देने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह प्रदेश पदाधिकारी अजय प्रताप सिंह,मुकेश मुदलियार, सूरजपुर जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारियों से क्रमोन्नति हेतु प्राप्त आवेदन का त्वरित निराकरण करने,पंचायत अवधि का लंबित पुनरीक्षित वेतनमान,महंगाई भत्ता,वेतन वृद्धि,वेतन सहित अन्य का एरियर्स गणना कर सूचना पटल पर प्रकाशित करने के साथ ही रिक्त प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नति प्रदान करने की मांग की है।
प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने बताया कि क्रमोन्नति हेतु आवेदन सभी एलबी संवर्ग के शिक्षकों द्वारा नियोक्ता को दी गई है उक्त विषय पर कार्यवाही जल्द करने का मांग किया गया है प्रदेश में अत्यधिक संख्या में आवेदन दिए गए है जिस पर आवश्यक कार्यवाही अपेक्षित है इन्होंने बताया कि पंचायत अवधि का एरियर्स राशि अभी भी अप्राप्त है जिसकी गणना हेतु संघ द्वारा कई बार मांग किया गया है परंतु गणना की गति एक दम धीमा है किसी भी विकास खण्ड में कितनी राशि एरियर्स की लंबित है शिक्षकों को नहीं बताया गया है,जो उचित नहीं हैं शिक्षको के लंबित समस्त एरियर्स की गणना कर जानकारी शिक्षको को देना चाहिए जिससे शिक्षक भी जान सके कि कितना राशि एरियर्स के रूप में उनका लंबित है ।
जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ने बताया कि जिले में रिक्त प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पदों पर वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर जल्द पदोन्नति प्रदान करने की मांग किया गया है इन्होंने बताया कि जिले में एक सौ पचास से ज्यादा प्रधानपाठक के पद रिक्त है ऐसी स्थिति में एक अप्रैल चौबीस की स्थिति में वरिष्ठता सूची तैयार कर पदोन्नति प्रदान करना चाहिए,जिला शिक्षा अधिकारी आर एल पटेल ने बताया कि जल्द ही पदोन्नति प्रक्रिया आरंभ की जाएगी इन्होंने बताया कि जल्द वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर दावा आपत्ति आमंत्रित की जाएगी ।
भटगांव, 10 अक्टूबर। नगर पंचायत भटगांव में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर में दुर्गा पंडाल सजे हैं। देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए हैं। प्रतिदिन जस गीत, भजन कीर्तन चल रहा है। यहीं भक्तों का तांता लगा रहता है।
भैयाथान, 5 अक्टूबर। विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत 78 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 4 हजार 3 सौ पन्द्रह हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त राशि जारी किया गया।
जनपद स्तरीय ग्राम मोहली, सत्यनगर, भैयाथान, झिलमिली, रजबहर,पटियाडाड़ में आवास चौपाल सह उन्मुखीकरण के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भूमिपूजन, ले आउट, गृह प्रवेश के साथ ही पूर्ण किए गए आवासों के हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र के साथ ही उनको घर चाबी वितरण किया गया। विकासखण्ड समन्वयक अमित कुमार खैरवार के द्वारा 2024-25 के तहत स्वीकृत किए गए आवासों के हितग्राहियों को जल्द निर्माण कार्य चालू कर अगली कि़स्त की राशि 60 हजार रुपए प्राप्त करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान तकनीकी सहायक संजय सहित सभी ग्रामो के सरपंच, सचिव ,रोजगार सहायक सहित हितग्राहियों के अलावा ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।
सूरजपुर, 2 अक्टूबर। कलेक्टर रोहित व्यास ने महात्मा गांधी की जयंती पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर में सयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नगर पालिका सूरजपुर के सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। आज स्वच्छ भारत दिवस अंतर्गत स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास ने स्वच्छाग्रहियों को श्रीफल, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर आज शहर में स्वच्छता श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ नया बस स्टैंड सूरजपुर एवं अग्रसेन चौक पर आयोजित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 1 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सूरजपुर जिले में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
श्री साय ने लोक निर्माण विभाग सूरजपुर अंतर्गत 68.7725 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 7 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास और 57.1634 करोड़ की लागत से निर्मित 27 कार्यों का लोकार्पण किया।
हितग्राहियों को सामग्री व ऋण राशि चेक का वितरण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सूरजपुर प्रवास के दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विभागीय स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य पालन, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए।
श्री साय ने सभी स्टॉल का अवलोकन किया और स्टॉल में मौजूद हितग्राहियों को सामग्री एवं राशि चेक का वितरण किया। श्री साय ने जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित सार्थक सूरजपुर के तहत आवासीय वॉलीबॉल अकादमी की छात्राओं को ट्रैक सूट वितरण एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान मत्स्य विभाग से 5 हितग्राहियों को जाल और आइस बॉक्स और दो हितग्राही को केसीसी कार्ड का वितरण, पशुपालन विभाग से दो हितग्राही में से एक हितग्राही को राज्य डेयरी उद्यमिता के तहत सब्सिडी राशि साठ हजार का राशि चेक और एक हितग्राही को मुर्गीपालन हेतु केसीसी कार्ड, कृषि विभाग से दो हितग्राही को इलेक्ट्रिक पंप और उद्यानिकी विभाग से दो हितग्राहियों को केसीसी कार्ड का वितरण किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत हितग्राहियों में सक्षम महिला योजना के तहत हितग्राही रूमा तिवारी को एक लाख बीस हजार राशि और महिला कोष से हितग्राही समूह चेतना महिला समूह को पचास हजार राशि चेक ऋण वितरण, दो गर्भवती माताओं की गोद भराई, दो बच्चों का अन्नप्राशन, एक एनीमिया मुक्त महिला आशा कुशवाहा और एक कुपोषण मुक्त बच्चा चार वर्षीय मयंक विश्वकर्मा बच्चे को सुपोषण टोकरी का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग के तहत छह हितग्राहियों को व्हीलचेयर एवं छड़ी का वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सक्षम सूरजपुर अतंर्गत डिजिटल साक्षरता अभियान की डिजिटल बस का अवलोकन भी किया।मुख्यमंत्री स्वच्छता की प्रतिज्ञा के लिए आयोजित हस्ताक्षर अभियान में भी शामिल हुए। उन्होंने स्वच्छता की प्रतिज्ञा के कैनवास बोर्ड पर हस्ताक्षर कर और लोगों से भी स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 1 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सूरजपुर में आयोजित सियान सम्मान समारोह में जिले के अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों से एक-एक हितग्राहियों को आवास की चाभी सौंपकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों अपने पक्के आवास की चाबी पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिल गए।
अपने आवास की चाबी पाकर प्रतापपुर, प्रेमनगर एवं ओडग़ी के हितग्राही क्रमश: देवशरण, वीरसाय एवं बृजलाल ने ख़ुशी जताते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास हमारे लिए बहुत सार्थक सिद्ध हो रहा है, अब हमारे पास अपना पक्का मकान है।हमारा निवास क्षेत्र हाथियों के विचरण से प्रभावित होने के कारण मन के एक कोने में हमेशा चिंता बनी ही रहती थी, जो अब पूरी तरह ख़त्म हो गई है।
भैयाथान, रामानुजनगर एवं सूरजपुर के हितग्राही संतोष कुमार, सुखमनिया एवं बरातू ने बताया कि हर वर्ष दीवार में सीलन, छानी ठीक करने, घर में पानी टपकने जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ता था जो अब दूर हो गई है।घर में होने वाली परेशानियां दूर होने से आर्थिक बचत हो रही है, जिसका उपयोग बच्चो की पढ़ाई-लिखाई, घर का राशन व अन्य कार्यों में कर पा रहे हैं। हितग्राहियों ने बताया कि यह योजना बहुत अच्छी है कि इसका पैसा सीधे हमारे खाते में आता है, किसी बिचौलिए या राशि नहीं मिलने जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। राशि पाकर केवल हमें निश्चित स्तर तक का काम कराना होता है। हम माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी का बड़े सम्मानपूर्वक पीएम आवास योजना जैसी सुंदर योजना लागू करने के लिए आभार व्यक्त करते हंै।
जिले में अब तक 35254 हितग्राहियों के ऐसे सपने पूरे हो चुके हैं, जो इन आवासों को पूर्ण कराकर इसमें रह रहें हैं। इनके खातों में 505 करोड़ रुपये भेजी का चुकी है।
साथ ही विगत 10 दिन पहले 20000 से अधिक के आवास के हितग्राहियों को अपने आवास की निर्माण शुरू करने के लिए लगभग 80 करोड़ से अधिक की राशि हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित कर आवास निर्माण शुरू किया जा रहा है। शेष 7000 हितग्राहियों के भी स्वीकृति करने का कार्य जोरों से जारी है।
आवास प्राप्त होने का आधार एसईसीसी 2011 एवम् आवास प्लस 2018 की सूची है, इन दोनों सूचियों में यदि जिन पात्र हितग्राहियों के नाम छूट गए हैं उन्हें जल्द ही आवास प्लस 2024 के माध्यम से आवास के लिए जोड़े जाएंगे।
प्रतापपुर,29 सितंबर। जिला सूरजपुर के जनपद पंचायत प्रतापपुर के 101 ग्राम पंचायतों में सूचना का अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त करने में कठिनाइयाँ सामने आई हैं। हाल ही में कई आवेदकों ने शिकायत की है कि उन्होंने रजिस्टर्ड डाक से आरटीआई आवेदन भेजे, लेकिन उन्हें न तो उचित उत्तर मिला है और न ही समय पर जानकारी प्रदान की गई है। इस देरी और जवाब से बचने की प्रवृत्ति से रोष है।
ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों पर जानबूझकर सूचना देने में देरी करने का आरोप लगाया जा रहा है। आवेदकों का कहना है कि उन्हें बार-बार बहाने देकर गुमराह किया जा रहा है, जबकि आरटीआई अधिनियम के तहत जानकारी देने की समय सीमा स्पष्ट रूप से निर्धारित है। जनपद पंचायत के उच्च अधिकारियों ने भी मामले को हल्के में लिया है, जिससे आवेदकों को गोलमोल जवाब दिए जा रहे हैं।
आवेदकों ने जिला प्रशासन और राज्य सूचना आयोग से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि आरटीआई का उल्लंघन कानूनी दृष्टिकोण से गलत है और यह आम जनता के बुनियादी अधिकारों का भी हनन है। उन्होंने पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सूचना के अधिकार के मामलों में हो रही लापरवाही और अनियमितताओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित जांच की आवश्यकता है। पंचायत स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नियमित ऑडिट और निगरानी की व्यवस्था की जानी चाहिए।
सूरजपुर, 26 सितंबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सूरजपुर का प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदनी साहू से मिल कर पंचायत अवधि का लंबित समस्त एरियर्स की गणना करने एवं क्रमोन्नति प्रदान करने की मांग की।
टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत सीईओ से चर्चा कर पंचायत अवधि का लंबित समस्त देयक का गणना कर भुगतान करने एवं क्रमोन्नति प्रदान करने का मांग किया गया ,इन्होंने बताया कि जिला पंचायत द्वारा पुनरीक्षित वेतनमान का एरियर्स गणना हेतु पत्र जारी किया गया है जब की इसके अतिरिक्त वेतन के साथ महंगाई भत्ता,वेतन वृद्धि एवं अन्य का भी एरियर्स राशि अप्राप्त है जिसकी गणना आवश्यक है जल्द गणना कराकर उसका सूचना पटल पर प्रकाशन किया जाए जिससे संबंधित शिक्षक देख कर जान सके कि कितना राशि एरियर्स के रूप में लंबित है इसके बाद मांग पत्र भेजकर आबंटन प्राप्त कर लंबित एरियर्स का भुगतान करने की जरूरत है।
प्रतिनिधिमंडल को जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदनी साहू ने बताया कि सभी विकास खण्डों में जल्द गणना के निर्देश दिए गए है उनकी बैठक भी बुलाया गया है जिसमें उनसे जानकारी प्राप्त कर आबंटन हेतु मांग पत्र राज्य कार्यालय को जल्द भेजा जाएगा।
,राशि प्राप्त होते ही भुगतान किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत अवधि का क्रमोन्नत वेतनमान प्रदाय करने हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में भी चर्चा किया जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने राज्य कार्यालय से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही, इस अवसर पर टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह, जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह,रामचंद्र सोनी,चंद्रविजय सिंह,बिजेंद्र साहू,सुरविंद गुर्जर,अनुज राजवाड़े,टेकराम राजवाड़े, मिथिलेश पाठक,दीपक झा,नागेंद्र सिंह,पीताम्बर मराबी,चंद्रदेव चक्रधारी,बिनोद केराम,रामबरन सिंह,जितेंद्र सिंह,अरविंद तिवारी,बिरेंद्र पंकज,शिव कश्यप, मूंज पात्रों,ईश्वर सिंह,विजय पैकरा,शिव सिंह,राम किशुन सिंह,राकेश गुर्जर,जनार्दन,शिवलाल,सुनीता गुप्ता,ज्वाला प्रसाद उरे,कैलाश सिंह,शिवधारी सिंह फ्रांसिस जेवियर तिर्की धर्मेंद्र गुप्ता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर 22 सितंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशानिर्देशन में जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर, कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, तालुका न्यायालय प्रतापपुर एवं जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायालय के कोर्ट कक्ष से अमितेन्द्र किशोर प्रसाद, उच्च न्यायालय बिलासपुर, गोविन्द नारायण जांगड़े, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संतोष शर्मा न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं बैंक अधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
नेशनल लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एव जिला परिवहन विभाग के समन्वय से जिला न्यायालय परिसर में लर्निंग लायसेंस बनवाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में कुल 76 लोगों ने लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपसी विवाद के मामले, व्यवहारवाद, मोटर दुर्घटना दावा पारिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में वर्षों से लंबित राजस्व प्रकरणों एवं बैंक ऋण विद्युत, जल के बकाया देयकों का प्री लिटिगेशन प्रकरण रखे गये थे। प्रकरणों के निराकरण हेतु जिले में कुल 32 खंडपीठ गठित किये गये थे।
नेशनल लोक अदालत में समस्त न्यायालयों से 5064 लंबित प्रकरण एवं 5645 प्री-लिटिगेशन प्रकरण विचारार्थ में रखे गये थे। जिसमें 4185 प्रकरण के पक्षकारों में आपसी समझौते के आधार पर सफलता पूर्वक निराकरण कर 3 करोड़ 96 लाख 14 हजार 139 रूपये का जिला सूरजपुर द्वारा अवार्ड पारित किया गया। लोक अदालत में 4185 प्रकरणों से संबंधित पक्षकारगण लाभान्वित हुये।
सूरजपुर,22 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम अंतर्गत आज नगर पालिका परिषद सूरजपुर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 छठ तालाब में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम किया गया। तालाब एवं पचरी की साफ सफाई कर, प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर रीसायकल करने के लिए एस.एल.आर.एम सेंटर बडक़ापारा ले जाया गया।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर,21 सितंबर। जिला वुशु संघ सूरजपुर एवं खेल युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन से जिले के वूशु खिलाड़ी प्रकाश सूर्यवंशी, अशोक साहू, लालजी यादव का चयन राष्ट्रीय स्तर हेतु हुआ है।
33वां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता उत्तराखंड देहरादून के महाराणा प्रताप इंडोर स्टेडियम में 21 से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित हुए है। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अच्छा खेल प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन खेल युवा कल्याण विभाग एवं जिला वूशु संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाडिय़ों द्वारा शुभकामना व अग्रिम बधाई दी गई।
सूरजपुर, 21 सितंबर। जनपद पंचायत प्रेमनगर के ग्राम पंचायत चन्दननगर सप्ताहिक बाजार परिसर में स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम के तहत स्वच्छता अभियान, सामूहिक श्रमदान एवं एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण किया गया, साथ ही रैली व स्वच्छता शपथ, मशाल रैली का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय ‘स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता’ था।
इस श्रमदान में उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन क्लस्टर कोर्डिनेटर, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाना एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए दुकानों में डस्टबीन रखने के लिए प्रेरित किया गया।
सूरजपुर, 21 सितंबर। कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के निर्देशानुसार विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पतरापाली में स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता’ के तहत पंचायत द्वारा बनाये गए। कूड़ादान एवं आसपास की साफ सफाई कर 1 घंटे का श्रमदान माध्यमिक शाला पतरापाली के शिक्षक एवं कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी योगेश साहू ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करने एवं स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को बढ़ावा देना था। ताकि वो अपने घरों के आसपास की साफ सफाई रख सकें। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक, प्रधानपाठक, शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे।
भटगांव,19 सितंबर। हर साल की तरह इस साल भी टैक्सी स्टैंड समिति द्वारा नगर पंचायत भटगांव में भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह आयोजित किया गया।
अस्पताल में फल वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर नगर में स्वच्छता रैली निकाली गई एवं भाजपा मंडल प्रतापपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में फल वितरण किया गया।
भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रतापपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को प्रधानमंत्री के आदर्शों के अनुरूप स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए नगर के मुख्य मार्ग पर सफाई करते हुए स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर के मरीजों के बीच फल वितरित कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रतापपुर अक्षय तिवारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अंबिका जायसवाल, पूर्व मंडल महामंत्री प्रफुल्ल गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक मुकेश अग्रवाल, भाजयुमो अध्यक्ष विक्रम नामदेव, अरविंद जयसवाल आदि उपस्थित थे।
जरही/भटगांव,17 सितंबर। भटगांव क्षेत्र के सभी खानों और सॉउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भटगांव में स्वच्छता ही सेवा की स्थापना में कपड़े के बैनर (प्लास्टिक फ्लेक्स नहीं) का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त, स्वच्छता ही सेवा अभियान के आरंभ पर एक जागरूकता कार्यक्रम क्षेत्र जीएम कार्यालय में आयोजित किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता पहलों की सूची सभी कर्मचारियों के साथ साझा की गई और इस आयोजन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रतिभागियों को व्यक्तिगत और अपने आस पास के वातावरण में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे एक स्वस्थ और अधिक सतत समुदाय के निर्माण में योगदान हो।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 16 सितंबर। सोनार उत्थान समाज का अंतिम गठन सूरजपुर जिले का पूर्ण हुआ। इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में परशुराम सोनी पूर्व उपाध्यक्ष प्रदेश एवं वर्तमान सरगुजा संभाग प्रभारी उपस्थित थे। इस बैठक की अध्यक्षता गोपाल सोनी ने की।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों, सीनियर महिला युवा ने जिला अध्यक्ष के लिए संतोष सोनी का नाम प्रस्तावित किया।
युवा जिला अध्यक्ष के लिए नीतेश सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष महिला उमा देवी सोनी का नाम प्रभारी के समक्ष प्रस्तावित किया। प्रभारी ने इन सभी तीनों पदाधिकारी को 3 वर्षों के लिए मनोनीत किया। सरगुजा संभाग के लिए दो प्रमुख सलाहकार संजय सोनी एवं बसंत सोनी को मनोनीत किया गया ।
जिला अध्यक्ष युवा जिला अध्यक्ष महिला जिला अध्यक्ष महिला ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने कार्यकारिणी की घोषणा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 15 सितंबर। सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में मतांतरण के आरोप में पुलिस ने पास्टर और सहयोगी को गिरफ्तार किया है।
जिले के नगर पंचायत जरही में सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने अवैध चंगाई सभा को बंद कराने भटगांव थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने चंगाई सभा कराने वाले बैकुंठपुर निवासी रजनीश नाम के व्यक्ति से पूछताछ की। उसने चंगाई सभा लगाने की बात को कबूल किया। जिसके बाद भटगांव थाना प्रभारी कंवर ने पास्टर और उसके एक सहयोगी पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि रजनीश पास्टर है। आरोप है कि वह जरही सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब तबके के हिंदुओं को झांसा देकर ईसाई धर्म मानने के लिए तैयार करता है। आरोप यह भी है कि रजनीश और उसके साथी बीमार लोगों को चिन्हित कर चंगाई सभा में ठीक करने का दावा करते हैं।
पुलिस पूछताछ में रजनीश पास्टर के साथ आई कई महिलाएं भी दावा करती नजर आईं. जिसमें कहा है कि कई महिलाएं चंगाई सभा में प्रार्थना कराने से पूरी तरह ठीक हो गई।
सर्व हिंदू समाज ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और जरही में अवैध संचालित चंगाई सभा के लिए निर्मित अवैध चर्च पर कार्रवाई की मांग की है।
सर्व हिंदू समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत जरही के कई सफाई मित्र के साथ नगर पंचायत जरही में बीते 5 वर्षों में सैकड़ों हिंदू से ईसाई धर्म में शामिल हो मतांतरित हो गए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,15 सितंबर। नगर में नगर पंचायत द्वारा आयोजित स्वच्छता भागीदारी कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने राजपुर नगर पंचायत कार्यालय से गाँधी चौक तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को नगर में स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नगर पंचायत द्वारा आयोजित स्वच्छता भागीदारी कार्यक्रम के इस आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगर पंचायत राजपुर से गांधी चौक तक स्कूल के प्राचार्य एवं छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली एवं फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा महामंत्री संजय सिंह जिला व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल राजन त्रिपाठी पार्षद महेंद्र गुप्ता पार्षद पुरनचंद जायसवाल पार्षद पंकज जयसवाल संतोष पांडे दीपक मित्तल शिवनाथ जायसवाल विधायक प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविंद्र लाल, उप अभियंता मुकेश दुबे सहायक राजस्व निरीक्षक प्रमिला भगत सहायक ग्रेड 3 अविनाश सिंह अनुराग तिवारी जय सिंह शुभम तिवारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं नगर पंचायत के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपर,14 सितंबर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सूरजपुर जिला महासचिव चन्द्रदीप कोर्चो ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए, कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है। बलरामपुर के रामानुगंज में एक ज्वेलर्स व्यापारी के दुकान पर दिन दहाड़े लूट हो जाती है और प्रशासन लूट वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकडऩे में नाकाम रही है, रामानुजगंज की घटना पूरे प्रदेश में भय का माहौल पैदा कर दी है।
वहीं कोर्चो ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते कहा- ज़ब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से हत्या, लूट, बलत्कार जैसी घटना तेजी से बढ़ी है। देश, प्रदेश में प्रतिदिन बलात्कार, हत्या, लूट जैसी अनेक घटनाएं हो रही है, लेकिन सरकार कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है। बलरामपुर जिला झारखंड राज्य से लगा हुआ है जो वहाँ के लुटेरे बदमाशों का आतंक फैला रहता है।
उन्होंने शासन - प्रशासन से अपील की कि जवेलर्स व्यापारी के दुकान में हुए लूट के आरोपियों को जल्द पकड़ कर कार्यवाही करें।
भटगांव, 14 सितंबर। नगर भटगांव के वार्ड क्रमांक 5 में स्थित आंगनबाड़ी भवन में 1, 2, 3, 4 वार्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद लक्ष्मी साहू रहीं। इस दौरान बच्चों का वजन करके जानकारी दर्ज की गई। मुख्य अतिथि पार्षद लक्ष्मी साहू ने शासन की योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ बच्चों को दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा। साथ ही कुपोषण से लडऩे के लिए सब की भागीदारी की अपील की और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में काम करने की बात कही। पार्षद लक्ष्मी साहू ने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर देश के भविष्य बनाएंगे। इसलिए अभी से इनके पोषण स्तर का ध्यान रखना होगा। माता-पिता के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की इसमें अहम जिम्मेदारी होती है क्योंकि छोटे बच्चे अधिकतर समय आंगनबाड़ी केंद्रों में ही गुजारते हैं। ऐसे में उनके खान पान को सही दिशा देने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है। वजन त्यौहार का उद्देश्य यही है कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया जा सके। वजन उत्सव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव/जरही, 12 सितंबर। वित्तीय वर्ष 2024 -25 के प्रथम तिमाही में ही महारत्न कंपनी एसईसीएल भटगांव क्षेत्र ने कोयला उत्पादन, उत्पादकता तथा कोयला संप्रेषण में एक नया कीर्तिमान बना दिया। यह आंकड़े आज महारत्न कंपनी और भटगांव क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहे हैं।
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र का प्रदर्शन वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तमाही(अप्रैल 2024 से जून 2024 तक) कोयला उत्पादन, उत्पादकता तथा संप्रेषण में काफी उत्कृष्ट रहा पहली तिमाही में अप्रैल 2024 से जून 2024 तक क्षेत्र ने कोयला उत्पादन लक्ष्य 9 लाख 8 हजार टन के मुकाबले 12 लाख 66 हजार 662 टन उत्पादन किया जो पिछले वर्ष की तुलना में 62 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है।
मिट्टी हटाने (ओवर बर्डन) के काम में भी क्षेत्र ने नया कीर्तिमान बनाया। वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जहां उत्पादन लक्ष्य 61 लाख 80 हजार घन मीटर था उसके मुकाबले 87 लाख 43 हजार 997 घन मीटर मिट्टी हटाई गई जो लक्ष्य से 41 फ़ीसदी ज्यादा रहा।
कोयला संप्रेषण में भी क्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन किया वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 13 लाख 21 हजार 575.01 टन गुणवत्ता पूर्ण कोयले का संप्रेषण किया गया जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि से 72.73 वृद्धि के साथ 5 लाख 56 हजार 477.03 टन अधिक है। यह उपलब्धि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की मंजूरी के कड़े नियमों के बावजूद हासिल की गई।
शिवानी भूमिगत परियोजना के लिए भी भारत सरकार को पर्यावरणीय एवं वन मंत्रालय की अग्रिम अनुमति हेतु पत्र प्रेषित किया जा चुका है जो जल्द ही स्वीकृत होकर आ जाएगा। जो भटगांव क्षेत्र और श्रमिकों के लिए आशा की एक नई किरण है।
भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि इस लक्ष्य को हासिल करने और भविष्य में इसे बरकरार रखना सबसे महत्वपूर्ण है, इस लक्ष्य को हासिल के बीच कई कठिन पड़ाव भी आया,लेकिन कोयला उत्पादन में भटगांव क्षेत्र ने नया इतिहास रचा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर,12 सितंबर। एसडीएम जगरनाथ वर्मा ने छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र मंडी रोड सूरजपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम जगरनाथ वर्मा ने नशामुक्ति केंद्र में भर्ती सभी नशा पीडि़तों से व्यक्तिगत चर्चा की और नशा मुक्ति केंद्र में सभी व्यवस्थाएं का जायजा लिया। साथ ही एसडीएम जगरनाथ वर्मा ने नशा से होने वाली सभी बिमारियों को बताते हुए नशा त्यागने की अपील की और कहा कि नशामुक्ति केंद्र से वापस जाकर एक अच्छे नागरिक बने।
निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि दिसंबर 2022 से अभी तक कुल 90 नशा पीडि़त भर्ती हुए थे , जिसमें 78 लोग नशा से मुक्त होकर अपने घर चले गए हैं। साथ ही 285 मरीजों की काउंसलिंग भी की गई है।
सूरजपुर जिला समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक बी तिर्की ने बताया कि जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र में किसी भी जिले के मरीज भर्ती हो सकते हंै। नशामुक्ति केंद्र में 1 माह में रखकर उसे ठीक करने का प्रयास छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा किया जाता है। नशामुक्ति केंद्र में संस्थान द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही है।
एसडीएम जगरनाथ वर्मा ने छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा नशामुक्ति केंद्र में उपलब्ध कराए जा रहे व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश संस्था प्रमुख को दिया। साथ ही नशामुक्ति केंद्र में रहने वाले लोगों को व्यस्त रखने के निर्देश दिए।
एसडीएम जगरनाथ वर्मा ने किचन, बाथरूम,पुजाघर शयनकक्ष का भी निरीक्षण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के सभी कर्मचारी भारती साहू, योगेश गुप्ता, हरिकेश गुप्ता, संजय जायसवाल, विकास विश्वकर्मा, सचिन,जय विश्वकर्मा, सूरज सिंह, अर्णव ,रितेश सहित सभी स्टाफ और हितग्राही उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 6 सितंबर। बीती रात ग्राम नावाडीह में अपने दीदी जीजा के घर रहने वाले ग्राम पौड़ी सेमरा खुर्द के शेषमन (40) रात में अपने घर वापस जा रहा था, तभी लगंडा डांड के पास हाथी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में लगातार हाथियों का आतंक जारी है, यहां कई दलों में हाथी अलग-अलग क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं जिससे दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित है। इन ग्रामों में रहने वाले ग्रामीण दहशत में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।
हाथी प्रबंधन के नाम पर केवल सूचना प्रदान की जा रही है, कोई ठोस उपाय नहीं हो रहा है इसके चलते लगातार हाथियों के चपेट में आकर ग्रामीणों की मौत हो रही है। वहीं प्रतापपुर वन परीक्षेत्र में एक नए अधिकारी की पदस्थापना पिछले तीन-चार महीना से की गई है। जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कभी भी अपना ध्यान नहीं देते जिसके वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले दो दर्जन से अधिक ग्रामीण सर्वाधिक प्रभावित हैं। शासन स्तर पर भी इसकी कोई ठोस पहल नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीणों की फसल लगातार नुकसान हो रही है, और जान भी जा रही है। आज पोस्टमार्टम के बाद एसडीओ प्रतापपुर के द्वारा 25 हजार की तत्काल सहायता राशि परिजनों को दे दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 6 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राजभवन रायपुर में आयोजित किया गया था। इस शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य शिक्षक सम्मान 2024 के लिए चयनित छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट शिक्षक के नामों की घोषणा किया । राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए सूरजपुर जिले से प्रदीप कुमार जायसवाल, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामनगर का चयन किया गया है। राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक प्रदीप कुमार जायसवाल के द्वारा विद्यालय में सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य पौधारोपण, सांस्कृतिक गतिविधि, खेल गतिविधि, अनुशासन, समय पाबंद, देश भक्ति, राष्ट्रीय, एकता जैसे उल्लेखनीय कार्य किया गया है।
उत्कृष्ट कार्य के लिए मिल चुके हैं अनेक पुरस्कार
चयनित शिक्षक प्रदीप कुमार जायसवाल उल्लेखनीय कार्य के लिए 2018 में माननीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार, 2023 में माननीय शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार, 26 जनवरी 2024 में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सूरजपुर में माननीय विधयाक भरतपुर-सोनहत द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार, 15 अगस्त 2024 में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सूरजपुर में विधायक बैकुंठपुर द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार और जुलाई 2024 में प्रतापपुर विकास खंड स्तरीय प्रवेश उत्सव में माननीय विधायक प्रतापपुर के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार मिल चुका है।
राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर आर. एल. पटेल, सहायक संचालक रवि सिंह देव ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामनगर में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्टाफ के सभी सदस्यों और विद्यार्थियो ने राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 के चयनित शिक्षक का फूलमाला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी और सभी शिक्षकों को उपहार दे कर फूलमाला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। संस्था के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी, लीलाधर नायक, अजय पटवा, विवेक एक्का, विजय भारती, सुचित्रा सिह, कलिस्ता तिर्की दीप्ति एक्का, शशि पटवा, अंजना कुजूर, कु0 प्रियंका साहू, गीतांजली जायसवाल और जन शिक्षक संतोष कुमार जायसवाल सहित स्टाफ के सभी सदस्यों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।