छत्तीसगढ़ » सूरजपुर
20 दिन पहले हुआ था चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 19 मई। नवीन ट्रांसफार्मर औचित्यहीन जगह पर लगाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। विद्युत विभाग की मनमानी कार्यप्रणाली से ग्रामीण काफी नाराज हैं। भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि व्यवस्था नहीं सुधरी तो एक बार फिर ग्रामीणों के साथ भाजयुमो सडक़ पर उतरेगा।
ज्ञात हो कि विकासखंड अंतर्गत ग्राम राई मोहल्ला असनापारा के ग्रामीणों के साथ भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल व किसान मोर्चा महामंत्री पारस पैकरा, अजजा मोर्चा अध्यक्ष धर्मपाल पैकरा की अगुवाई में बीते 20 दिनों पूर्व मोहल्ला में एक नवीन ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर दतिमा-लटोरी मार्ग पर चक्काजाम किये थे।
चक्काजाम के दौरान पहुंचे विभागीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा मोहल्ले में नए ट्रांसफार्मर लगाने लिखित में आश्वासन दिये थे, लेकिन अब जब नवीन ट्रांसफार्मर लगाने की बारी आई तो औचित्यहीन जगह पर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। जबकि आंदोलन के दौरान मोहल्ले में लगाने की बात कही गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि जहां नवीन ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, वह असनापारा मोहल्ले से लगभग एक किमी से अधिक दूरी पर है। जहां ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, वहां किसी तरह का वोल्टेज की समस्या ही नहीं है।
ऐसे में वहां ट्रांसफार्मर लगा तो ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी रहेगी और आए दिन वोल्टेज की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान रहेंगे।
फिर होगा आंदोलन
भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा है कि विद्युत विभाग समस्या का समाधान ही नहीं करना चाहती है, यही कारण है कि व्यवस्था नहीं सुधरी तो एक बार फिर ग्रामीणों के साथ भाजयुमो सडक़ पर उतरेगा। क्योंकि आंदोलन के दौरान और असनापारा मोहल्ला में ट्रांसफार्मर लगने की बात कही गई थी, लेकिन ट्रांसफॉर्मर कहे गए जगह पर नहीं लगाई जा रही है। यदि समय रहते ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सूचना हमने भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी को दी है।
बिश्रामपुर,18 मई। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा ने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से मुलाकात कर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने व बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक संदिग्ध लोगों द्वारा फोकट पारा के नाम पर नई बस्ती की बसाहट को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सबकी पहचान करवाने की मांग की है।
श्री सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक श्री साहू से मिलकर अवगत कराया कि बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक एसईसीएल की डिपलेअरिंग एरिया में कुछ लोगों द्वारा फोकट पारा के नाम पर अवैध बस्ती की बसाहट की गई है, जिसमें अधिकतर लोगों की वेशभूषा व भाषाशैली बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्या मुसलमानों जैसी है। पिछले कई महीनों से क्षेत्र में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ पॉकिटमारी, मोबाइल-बाइक चोरी, घर व दुकानों में चोरी जैसी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। इसकी वजह से शहर व आसपास के क्षेत्रों में भय का वातावरण बना हुआ है। कभी भी अप्रिय घटना घटने की आशंका बनी रहती है। ऐसी स्थिति में फोकट पारा सहित शहर के आसपास तमाम नए झोपड़ी नुमा घरों की लोगों की पहचान करना अति आवश्यक है, जिससे अपराधों की संख्या में कमी आए, व आम लोग निर्भीक होकर सुरक्षित जीवन यापन कर सकें।
सभी हितग्राहियों को लाभ मिले, कलेक्टर ने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 18 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर कुंदन कुमार ने मिशन कर्तव्य के तहत् राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, पात्र लोगों का मनरेगा जॉब कार्ड, भूमिहीन न्याय योजना का लाभ, कोविड टीकाकरण, बच्चों का आय, जाति, निवास, मनरेगा कार्य, किसानों का ई-केवायसी जैसे कार्यों को शत्-प्रतिशत्् पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के समस्त विकासखण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कलस्टरवार शिविर का आयोजन कर एक ही छत के नीचे शासन की समस्त सेवाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
विदित हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला प्रवास के दौरान राशन कार्ड, पेंशन से संबंधित काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन्हें मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की मैराथन समीक्षा बैठक लेकर सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सघन सर्वे कर छुटे हुए ऐसे पात्र हितग्राही, जिनका राशन कार्ड किसी कारणवश नहीं बन पाया हो, उनसे आवेदन प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुए राशन कार्ड बनाने तथा उन्हें समय पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न सामग्री प्राप्त हो, सुनिश्चित करने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
इसके साथ ही ऐसे हितग्राही जो अपात्र हैं, और अन्त्योदय राशन कार्ड का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, उनका सर्वेक्षण कर सूची से नाम हटाने की कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने पेंशन सेवा प्राप्त कर रहे वयोवृद्ध एवं दिव्यांग हितग्राही, जिन्हें पेंशन की राशि आहरण करने हेतु अधिक दूरी तय कर बैंक जाना पड़ता है, ऐसे समस्त हितग्रहियों को बीसी सखी के माध्यम से पेंशन की राशि समय पर उनके घर में ही प्राप्त हो, ऐसी व्यवस्था करें। इसके साथ ही शत्-प्रतिशत् पेंशन हितग्राहियों का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के छुटे हुए हितग्राहियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से नजदीकी सीएसएसी केन्द्रों एवं ग्राम पंचायतों के आयोजित शिविर के माध्यम से बनाने हेतु जागरूक करने को कहा। कलेक्टर ने मिशन कर्तव्य के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविर में ही श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनाने एवं इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने को कहा। कृषि विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल में समस्त किसानों का आधार ई-केवायसी कार्य शत्-प्रतिशत् पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा जॉब कार्ड, भूमिहीन न्याय योजना का लाभ, कोविड टीकाकरण, बच्चों का आय, जाति, निवास, मनरेगा कार्य शत्-प्रतिशत् पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविरों में ऐसे समस्त प्रकरणों एवं आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है।
भैयाथान, 17 मई। ब्लॉक के ग्राम करकोटी में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था, जिसका समापन मंगलवार को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, अध्यक्षता प्रकाश दुबे व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी की मौजूदगी में समापन किया गया।
शिविर में बालिकाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत सिलाई, कढ़ाई, मेंहदी, सॉफ्ट टॉयज बनाना, ड्राइंग, पेंटिंग सहित अन्य कलात्मक वस्तुएं जैसे-वेस्ट मटेरियल से फ्लावर पॉट, फूल, झूमर, पेन स्टैंड, माला, उनसे सजावट के सामान, पुराने पेपर से विभिन्न प्रकार के सजावट की चीजें आदि बनाना सिखाया गया।
प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप समर कैम्प का आयोजन व्यवसायिक कौशल विकसित करने हेतु किया जा रहा है। जिससे छात्रों का भविष्य रोजगारमुल्क हो, इसमें बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है। आज स्कूलों में स्थिति अलग है व संसाधन भी पर्याप्त है। समर कैंप में छात्राओं को अपने-अपने कला को प्रदर्शित करने का अच्छा सुअवसर है।
इस दौरान बीआरसी अजेंद्र नाथ दुबे, विनोद यादव, शिक्षिका लिली कल्याणी मिंज, मीना सोनपाकर,करुणा बड़ा, पुनीता साहू, मीना राजवाड़े सहित अन्य शिक्षिका के साथ बालिका काफी संख्या में उपस्थित थे।
ओडग़ी, 17 मई। खाद्य एवं औषधी की जिला स्तरीय समिति पुनर्गठित राज्य शासन ने जारी किया आदेश। इस समिति में कलेक्टर अध्यक्ष व सीएमएचओ उपाध्यक्ष होगें तथा पुलिस अधीक्षक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा खाद्य संरक्षा एवं मानक विनिमय के तहत जिला स्तरीय समिति का पुनर्गठित किया गया। जिसमें ओडगी ब्लॉक के युवा नेता एवं कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री राजेन्द्र यादव को खाद्य कारोबार प्रतिनिधी बनाया गया है, जिससे उनके समर्थकों एवं युवाओं मे हर्ष व्याप्त है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 13 मई। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ओडग़ी द्वारा समर कैम्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने प्रशिक्षण लेकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पटेल धर्मसाय राजवाड़े, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता अवधेश गुर्जर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसीसी नरेन्द्र दुबे ने की।
प्रदर्शनी में छात्राओं ने देहाती चुल्हा, झालर झूमर प्लेट, ऊन का झूमर, पावदान, पेन स्टैंड, गुलदस्ता क्राफ्ट, टी.वी. कवर, चटाई फ्राक सलवार शूट, दरवाजा पर्दा, चित्रकला, बागवानी कला, फोटो फे्र मिंग दिखाए। पाक कला, योगा, खेलकूद संगीत तथा विशेष कोचिंग हिन्दी एवं गणित की दी।
समर कैम्प में उपस्थित अतिथियों, पत्रकारों, अभिभावकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। साथ ही पाक कला पर आधारित मिठाई का टेस्ट किया गया। समर कैम्प में सुब्रतानी मिंज अधीक्षिका जय कृपा पार्ट टाइम शिक्षिका अमृता तिग्गा बुनाई कढाई क्राफ्ट ट्रेनर सुशील ज्योति योगा खेलकूद व अंगेजी कोचिंग अवसीना मिंज पार्ट टाइम टीचर सुरेन्द्र यादव ने प्रशिक्षण दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 8 मई। चरित्र शंका पर पत्नी की टांगी से वार कर हत्या करने वाले आरोपी पति को झिलमिली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रविवार को ग्राम बोझा थाना प्रतापपुर निवासी विजय सारथी ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका ससुर सीताराम 7 मई को पूजा-पाठ करने के लिए दोनों बेटी दामाद को बुलाया था। दोनों दामाद जब ग्राम भांडी अपने ससुर के यहां आये तो घर में ताला लगा हुआ था। ससुर को खोजने लगे तो नया घर से कुछ दूरी पर मिले। उससे सास के बारे में पूछने पर घर में है कहकर जंगल तरफ ले जाने लगा और बात को घुमाने लगा और बताया कि पत्नी अनिता को मार दिया हूं। जिसके बाद नये घर जाकर देखे तो अनिता मृत अवस्था में मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
महिला को टांगी से मारकर हत्या करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना झिलमिली पुलिस को दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली की पुलिस ने आरोपी सीताराम सारथी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि चरित्र शंका को लेकर पत्नी की टांगी से प्रहार कर हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 8 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भ्रमण के दौरान जमीनी स्तर पर योजनाओं का अच्छा क्रियान्वयन दिख रहा है। अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं, जो अधिकारी-कर्मचारी कार्य के प्रति लापरवाह हैं, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भटगांव के एसईसीएल विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में इस आशय के विचार प्रकट किए। इस अवसर पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े और मुख्यमंत्री के सचिव एस.भारतीदासन भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के बाद दूसरे दिन आमजनों से मिले प्रतिक्रिया उपरांत लगातार जिले के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग, शिक्षा, वन और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की मुख्य रूप से समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को गत दिवस बिहारपुर में छात्रों द्वारा पढ़ाई से जुड़ी अनियमितता के बारे में बताया गया था। मुख्यमंत्री ने इस पर तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को वहां के शिक्षकों का तबादला करने और नए शिक्षक भेजने को कहा। साथ ही आदेश की अवमानना करने पर निलंबित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि जमीन से जुड़ी और कब्जे की शिकायत मिल रही है। राजस्व अधिकारी इसे गंभीरता से लें।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान गत दिवस हॉस्पिटल के निरीक्षण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाइयों आदि का पूरा लेखा-जोखा रखें। दवाइयों की आवक-जावक की पूरी जानकारी पृथक से रखने की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि जो होना चाहिए वह करिए और जो नहीं हो सकता, वह नहीं होना चाहिए। निलंबन वहीं किया गया है जहां किसी ने गलत कार्य किया है। अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी दक्षता से काम करना चाहिए, लोगों में आक्रोश तभी होता है जब काम अच्छे से नहीं करते हैं अथवा समय सीमा में कार्य नहीं होते। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पात्र आदिवासी और गैर आदिवासी समुदाय के लोगों को वनाधिकार पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी की समस्या के लिए नरवा कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण तथा भूजल स्तर को बढ़ाने पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी हो। जल प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आवर्ती चराई के अन्तर्गत आने वाले गौठानों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 7 मई। कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के तहत भटगांव मंडल के शक्ति केन्द्र सोनपुर के विस्तारक सन्तलाल प्रजापति, सोशल मीडिया विस्तारक जयप्रकाश यादव के द्वारा ग्राम सुदामानगर, सोनपुर, करसु, राजकिशोर नगर में बैठक की गई।
कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमन विजय प्रताप सिंह, भाजपा महामंत्री रमेश गुप्ता, युवा मोर्चा जिला मंत्री संत लाल प्रजापति, शिवनाथ पैकरा, भाजपा युवा मोर्चा अनूप उपाध्यक्ष जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर सुमन विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अभी अपने कार्य को निर्धारित समय तक लगातार करें। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए आप जैसे बूथ पर संघर्ष करने वाला कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं, ऐसे बूथ स्तर के कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा की शाख मजबूत हुई है। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मजबूती को पार्टी प्राथमिकता देती रही है, हमें जमीन से जुडक़र कार्य करने की जरूरत है।
भाजपा महामंत्री रमेश गुप्ता ने कहा कि स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष में सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्ययोजना अनुसार 10 दिनों तक शक्ति केंद्र पर कार्य करना है, आगे उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए बताया कि विस्तारकों को बूथ कमेटी का सत्यापन, पन्ना प्रमुखों का गठन सहित प्रदेश के प्रोफार्मा के अनुसार डाटा भरना है, साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की बैठक तथा जन चौपाल आयोजित कर सशक्त बनाना है।
इसी बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मंत्री संतलाल प्रजापति व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि बूथ स्तर के कर्मठ कार्यकर्ता रूपी मजबूत नींव के कारण ही इस नींव पर भाजपा रूपी विशाल पार्टी का निर्माण संभव हो पाया है, हमें मिलकर बूथों को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री रमेश गुप्ता के द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित देवकरण सिंह, जयकरण मानिकपुरी, विकास पैकरा, ललिता मानिकपुरी, छोटे लाल पैकरा, राजेश पैकरा, तारा चंद राजवाड़े, सबरन पैकरा, रामसाय पैकरा, जगदीश पैकरा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 5 मई। ब्लाक कांग्रेस कमेटी भैयाथान में बुधवार को प्रदेश बूथ प्रबंधन समिति के सदस्य व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के मुख्यातिथि व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की अध्यक्षता में जनपद सभा कक्ष में प्रथम बैठक जोन प्रभारी व सेक्टर प्रभारियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थित में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने संगठनात्मक गतिविधियों पर जानकारी देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता मिशन 2023 की तैयारी में अभी से ही लग जाएं। सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। व पूर्व की भांति इस बार भी पार्टी को मजबूत करना है। जोन व सेक्टर प्रभारियों को प्रत्येक ग्राम में जाकर बूथ कमेटी की बैठक करने को कहा और सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर पूर्व की भांति मिशन 2023 की तैयारी में एकजुट होकर कार्य करने की बात कही।
भैयाथान, 4 मई। सूरजपुर जिले के भैयाथान में तेज गर्मी की बीच आज दोपहर आंधी-तूफान के बाद घंटे भर झमाझम बारिश हुई व ओले गिरे। कई जगह पेड़ों की डंगाल टूटकर बिजली के तारों पर गिर गई, जिससे ग्रामीण अंचल में कई जगह बिजली बंद होने की खबर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 4 मई । सूरजपुर जिले के भैयाथान में तेज गर्मी की बीच आज दोपहर आंधी-तूफान के बाद घंटे भर झमाझम बारिश हुई व ओले गिरे। कई जगह पेड़ों की डंगाल टूटकर बिजली के तारों पर गिर गई, जिससे ग्रामीण अंचल में कई जगह बिजली बंद होने की खबर है।
मई की शुरुआत में पारा 44 डिग्री तपती गर्मी के साथ ही आज अंचल भर में दोपहर 1 बजे बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश व ओले गिरने से मौसम खुशनुमा हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
आंधी-तूफान के कारण कई इलाकों में छत की शीट उडऩे की खबर है, वहीं कई पेड़ के डंगाल टूट गए हैं। दोपहर 3 बजे तक समाचार लिखे जाने तक भैयाथान में बारिश जारी है।
बिश्रामपुर, 3 मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री के जिले में प्रवास को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर क्षेत्र के निगरानी गुंडा बदमाशों की धरपकड़ शुरू की गई है। इस दौरान निगरानी बदमाश जो वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था, उसे गिरफ्तार भी किया है गया है।
प्रशिक्षु आईपीएस संदीप पटेल ने स्थानीय होटल लॉज व संदिग्ध स्थानों की छापामारी करते हुए जांच की तथा होटल लॉज में रुके हुए सभी व्यक्तियों की मोबाइल नंबर आईडी की जानकारी भी ली तथा रजिस्टर में इंद्राज करने की हिदायत दिया। संदिग्ध स्थानों पर जांच के दौरान निगरानी बदमाश विश्रामपुर निवासी मनी गड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। इस दौरान सब इंस्पेक्टर शिव कुमार खुटे सहित स्थानी पुलिस जवान सक्रिय रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 2 मई। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में भी 1 मई को खनिक दिवस के रूप में मनाया गया। क्षेत्र के महाप्रबंधक ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कहा कि 1 मई को खनिक दिवस के रूप में क्षेत्र में मनाया जाता है। उन्होंने खनिक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1 मई को दुनिया सहित तमाम देशों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक संघों को समर्पित रहता है।
इस दिन को मई दिवस व मजदूर दिवस भी कहा जाता है। आज मजदूरों की उपलब्धियों को और देश के विकास में उनके योगदान को सलाम करने का दिन है यह दिन मजदूरों के सम्मान उनकी एकता और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है।जबकि एसईसीएल खनिक दिवस के रूप में मनाती है।
महाप्रबंधक बिश्रामपुर अमित सक्सेना ने खनिक दिवस के अवसर मजदूरों के संबंध में कई जानकारियां भी दी। कार्यक्रम के अवसर पर सीटू के ललन सोनी,श्रमिक नेता सुजीत सिंह,एचएमएस के अरविंद सिंह कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थो चटर्जी व आभार प्रदर्शन प्रबंधक कार्मिक आरके तिवारी ने किया। इस अवसर पर सभी विभाग के प्रमुख एवं श्रमिक नेता तथा कामगार उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 29 अप्रैल। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव की अनुशंसा व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया है, जिसमें भैयाथान निवासी व जिला पंचायत सदस्य दुर्गा संतोष सारथी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष दुर्गा संतोष सारथी ने कहा कि संगठन ने मुझ पर विश्वास करके जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। जिसके लिए शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूं और मंै आश्वस्त करती हूं कि मुझे मिले इस नवीन दायित्व का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगी। साथ ही उन्होंने संगठन की टीम में काम कर रहे समस्त साथी व वरिष्ठजनों का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
भैयाथान, 29 अप्रैल। राजपरिवार के सदस्य व भैया बहादुर स्व. महामाया प्रताप सिंह के ज्येष्ठ पुत्र त्रिनेत्र प्रताप सिंह (80 वर्ष) का 28 अप्रैल को निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार रेण नदी स्थित घाट पर किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में परिजन सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
बिश्रामपुर, 26 अप्रैल। अवैध रूप से पिकअप में कोयला लोड कर ले जा रहे ढाई टन कोयला विश्रामपुर पुलिस ने जब्त किया है। जब्त कोयले की कीमत 18 हजार बताई गई है।
क्षेत्र में कोयला खदानों से अवैध रूप से कोयला चोरी की घटनाएं हो रही है, जिसमें समय-समय पर पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस कार्रवाई भी करती है।
बीती रात कुरवा मोड़ के पास सूचना पर आईपीएस संदीप कुमार पटेल, थाना प्रभारी शिव कुमार खुटे, प्रधान आरक्षक आनंद कुमार सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह व अकरम मोहम्मद व रवि शंकर पांडे ने अवैध रूप से कोयला लेकर जा रही पिकअप क्रमांक यूपी 64 की 3402 को रोककर पूछताछ की, जिसमें महेंद्र कुमार सिंह पौड़ी थाना सूरजपुर तथा दिनेश सिंह पोतका थाना उदयपुर मिला।
पूछताछ करने पर इन्होंने कोयला से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया। पूछताछ के दौरान कोयला चोरी का होने की आशंका पर पुलिस ने धारा 379 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कोयला जब्त कर लिया।
लिखित आश्वासन के बाद आवागमन बहाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 26 अप्रैल। लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्राम पंचायत राई (असनापारा) के ग्रामीणों ने भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, अजजा मोर्चा अध्यक्ष धर्मपाल पैकरा, किसान मोर्चा महामंत्री पारस पैकरा के नेतृत्व व भाजपा अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े, किसान नेता सुनील साहू, भाजपा महामंत्री रमेश गुप्ता की उपस्थिति में दतिमा से होकर गुजरने वाली लटोरी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। बता दे कि आधा घण्टे तक सडक़ जाम रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिए। जिसके बाद चक्काजाम हटाया गया और वाहनों का अवागमन शुरू हो सका।
जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर भैयाथान ब्लाक के राई (असनापारा) में लंबे समय से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने लो-वोल्टज की समस्या से विद्युत विभाग के अधिकारियों को और पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को लिखित रूप से अवगत कराया था व सप्ताह भर के भीतर किसी प्रकार का सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसके बाद भी समस्या का हल निकल सका, लेकिन इसके बाद भी लो-वोल्टेज की समस्या जस की तस बनी रही। इससे परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को गांव लटोरी जाने वाली सडक़ पर चक्काजाम कर दिया और मार्ग में लंबा जाम लग रहा। चक्का जाम के दौरान प्रशासन से तहसीलदार अंकिता तिवारी, जेई भटगांव संजय कुमार पटेल, सीएसपी जेपी भारतेंदु, ट्रेनी आईपीएस संदीप पटेल, शिव कुमार खुटे, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी की टीम मौजूद रही।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक साल से लो वोल्टेज की समस्या है। बिजली से चलने वाले उपकरण लो-वोल्टेज के कारण खराब हो रहे हैं। जिससे परेशान होकर हमें चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। गांव के निवासी भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बताया कि लो-वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लो-वोल्टेज के कारण खेतों में लगे बोर पंप नहीं चलते हैं, जिससे खेतों में लगी फसल भी सूखने लगी है। इस समस्या को लेकर पहले भी विद्युत विभाग अवगत कराया गया था, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया और न ही ट्रांसफार्मर लगाई गई। आधे घण्टे चक्का जाम के बाद मौके पर पहुचे जेई संजय कुमार पटेल ग्रामीणों की समस्या सुनी और जल्द ही समस्या का निराकरण करने का लिखित आश्वासन दी गई। जिसके बाद जाम हटाया जा सका।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित भाजयुमो जिला मंत्री संतलाल प्रजापति, सरपंच ग्राम राई दुर्गा पैकरा, मंत्री जयप्रकाश यादव, तुलेश्वर राजवाडे, राजेश पैकरा, जगदीश पैकरा, भोला यादव, संजय देवांगन, ललित राजवाडे, भाजयुमो मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाटले, खेलसाय,रामचंद्र जायसवाल, लक्ष्मी पैकरा,पूरन राजवाडे, भाजयुमो के रोहित जायसवाल, विनय यादव, भोला पैकरा, लाली पैकरा, राजेश राजवाडे, रमेश पैकरा, संतोष राजवाडे,जय सिंह, अतवार पैकरा, नंदा पैकरा, वीर साय पैकरा, अनुज पैकरा, मेघनाथ पैकरा, रामेश्वर पैकरा, शिवप्रसाद पैकरा, राजलाल पैकरा, लालजीत पैकरा, समेलाल,चितम्बर पैकरा, रितेश पैकरा, गोवर्धन पैकरा, हरकलाल पैकरा, ओमप्रकाश, कैलाश पैकरा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 25 अप्रैल। कुदरगढ़ दर्शन करने आए पटना के लोग शेड के नीचे आपस में ही भिड़ गए जो बसोर जाति के बताए जाते हैं, हालांकि आपसी विवाद किस बात को लेकर हुई इस बात का पता नहीं चल सका है, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों को मारने की सनक चढ़ गई। शेड के नीचे खाना बना रहे लोगों को पिटाई करने लगे। जिससे इस मारपीट से एक व्यक्ति की मौके मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी अनुसार कुदरगढ़ माता के दर्शन पश्चात शेड के नीचे कई गांव के लोग खाना बना रहे थे। एक किनारे पटना से आए बसोर जाति के लोग खाना बना रहे थे जो आपस में ही भिड़ गए और मारपीट करने लगे। आपसी मारपीट इतनी बढ़ गई कि शेड के नीचे भोजन बना रहे अन्य दर्शनार्थियों पर भी डंडा लाठी, चट्टू, टांगी, पत्थर से महिला पुरुष बच्चे सभी को दौड़ा दौड़ाकर मारने लगे। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। लोग अपना जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। वहीं शेड से कुछ दूर करौंदामुड़ा निवासी प्रदीप कुशवाहा मृत अवस्था में पाए गए, लेकिन मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। शेड के नीचे खाना बना रहे रामपुर, बड़सरा करौंदा मुड़ा सहित कई गांव के दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं पटना से आए तीन लोगों को भी चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओडगी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दी जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 25 अप्रैल। ब्लॉक मुख्यालय ओडग़ी स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कालामांजन ओडग़ी में बच्चों, शिक्षकों व शाला प्रमुख द्वारा हवन पूजन किया गया। तत्पश्चात कक्षा 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिग का आयोजन किया गया।
शाला प्रमुख एवं मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार सिंह प्राचार्य शा. उ.माध्यमिक विद्यालय ओडगीं एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों के विषय चुनाव व उनके कैरियर के लिए मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही कक्षा 11वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं स्वागत गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा रश्मी गुर्जर ने किया। विद्यालय की ओर से हेड ब्वाय अमरेश यादव हेड गर्ल आंचल चक्रधारी तथा मिस्टर डीएवी अभय टोप्पो व मिस डीएवी सुनिता राजवाड़े को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य धनंजय सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र वितरण कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 24 अप्रैल। नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार 26 मार्च को थाना रामानुजनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक बेटी 18 फरवरी की शाम को घर से बिना बताए कहीं चली गई है, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
नाबालिक बालिका को भगाकर ले जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी को गुमशुदा की पतासाजी कर दस्तयाब करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना की गई। पुलिस टीम को नई तकनीकी व मुखबिर की सूचना पर उदयपुर में दबिश देकर आरोपी प्रभूराम पण्डो के कब्जे से नाबालिगबालिका को बरामद किया गया।
पीडि़ता से पूछताछ के उपरान्त प्रकरण में पृथक से धारा 366, 376(2)(ढ) भादवि व पॉक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 24 अप्रैल। एसईसीएल रेस्क्यू कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र घर की अलमारी में रखे करीब ढाई लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद बिश्रामपुर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार कालरी कर्मी सविता बाई पति राजू राम अपने नाती-पोतों के साथ रहती हैं। कल वह अपने चर्टर में ताला लगा कर बलरामपुर गई थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसके घर के सामने का दरवाजा ताला तोडक़र अलमारी में रखे सोने के जेवरात कान की बाली मुहर मंगलसूत्र सहित बर्तन आदि चुरा ले गए।
रविवार की सुबह जब वह घर पहुंची तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और पूरा सामान बिखरा हुआ है। उसने घटना की रिपोर्ट विश्राम को थाने में दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि चोर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
बांध के पास मिली थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 24 अप्रैल। गलत नीयत से रिश्तेदार लडक़ी से बात कराने को कहने पर सिर पर पत्थर पटककर हत्या करने वाले आरोपी को झिलमिली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उसकी खून से लथपथ लाश महुआपारा बांध के पास मिली थी।
पुलिस के अनुसार 23 अप्रैल को हर्रापारा निवासी संजय केंवट ने थाना झिलमिली में सूचना दी कि सुबह उसे पता चला कि लल्ला उर्फ प्रमोद ग्राम केंवरा के बांध में मछली मारने का काम करता था और वहीं पर रहता था जो बांध के पास पीपल पेड़ के नीचे मरा पड़ा है। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव के पास खून लगा पत्थर मिला जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर से सिर में पटककर चोट पहुंचाकर हत्या करने पर अपराध दर्ज किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश अग्रवाल ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली की पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मृतक के साथ काम करने वालों से पूछताछ करने पर पारसनाथ के द्वारा गोल-मोल जवाब देते रहा।
कड़ाई से पूछे जाने पर उसने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि 22 अप्रैल की रात्रि में बांध के पास लल्ला के पास गया और उसे खाना खाने को बोला तो वह विवाद करते हुए गलत नीयत से रिश्तेदार लडक़ी से बात कराने को कहा, जिस कारण आवेश में आकर पत्थर को सिर पर पटक दिया, जिस कारण लल्ला की मृत्यु हो गई।
मामले में आरोपी पारसनाथ देवांगन (42) केवरा महुआपारा, थाना झिलमिली की निशानदेही पर आलाजरब जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 23 अप्रैल। सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना अंतर्गत केवरा के महुआपारा बांध के पास शनिवार सुबह 38 वर्षीय युवक की रक्त-रंजित लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर झिलमिली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है।
हर्रापारा निवासी प्रमोद केवट उम्र 38 वर्ष की रक्तरंजित लाश महुआपारा बांध के पास मिली। घटना की खबर लगते ही मौके पर लोग एकत्रित होने लगे। इसकी सूचना पर झिलमिली पुलिस मौके पर पहुंच जाँच में जुट गई है।
बिश्रामपुर, 21 अप्रैल। आरक्षक पति व ससुराल वालों के खिलाफ पत्नी ने दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज कराया है।
जिले के सीसीटीएनएस शाखा में पदस्थ आरक्षक विनय दान व उसके परिजनों के खिलाफ उसकी पत्नी पुष्पांजलि सिंह ने दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराया है। पुष्पांजलि सिंह की रिपोर्ट पर जयनगर पुलिस ने आरक्षक विनय दान के खिलाफ 498 ए 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया गया है कि दोनों ने पिछले वर्ष प्रेम विवाह किया था, जिसके कुछ माह बाद दोनों में दहेज की बात को लेकर अनबन होने लगी और आज उसकी पत्नी ने आरक्षक पति व परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।