बीईओ को सौंपा ज्ञापन, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग
सुकमा, 19 जून। युक्तियुक्तकरण के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिंदगढ़ द्वारा विकासखंड शिक्षा कार्यालय का घेराव किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश्वरी बघेल और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोसाराम पदामी के नेतृत्व में घेराव प्रदर्शन कर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि स्कूलों को एकतरफा बंद किया जा रहा है। इससे लगभग 45 हजार शिक्षकों के नियमित पद समाप्त हो जाएंगे। साथ ही नए सेटअप के नाम पर शिक्षक-छात्र अनुपात को बढ़ाकर प्राथमिक स्तर पर 30 और माध्यमिक स्तर पर 35 छात्र प्रति शिक्षक कर दिया गया है। यह निर्णय शिक्षा और रोजगार दोनों के लिए घातक है। इससे दूरस्थ वनांचल और आदिवासी क्षेत्रों जैसे बस्तर, सरगुजा, जशपुर इत्यादि में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा रही है। महज एक शिक्षक से 18 कक्षाओं और 60 विद्यार्थियों को पढ़ाना असंभव हो रहा है। हजारों रसोइया, स्वीपर और मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाओं के रोजगार पर भी संकट आ गया है। बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बाधित होगी और ड्रॉपआउट दर बढ़ेगी। सरकार द्वारा न तो इस निर्णय से पहले शिक्षकों से चर्चा की गई, न पालक संघों या छात्र संगठनों से सुझाव लिए गए, इस निर्णय से न केवल शिक्षा स्तर गिर जाएगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खत्म हो जाएंगे।
ज्ञापन में छिंदगढ़ विकासखंड में जितने स्कूल मर्ज किए गए हैं, उन्हें तत्काल स्थगित करने, 10 हजार 463 स्कूलों को बंद करने का आदेश तत्काल वापस लेने, जिन स्कूलों में छात्र संख्या कम है, वहां भी न्यूनतम दो शिक्षक अनिवार्य रूप से नियुक्त करने, 45 हजार रिक्त शिक्षकीय पदों को समाप्त करने के स्थान पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने, शिक्षा व्यवस्था को बचाने हेतु स्थानीय स्तर पर समन्वय बैठकों की शुरुआत करने, प्राथमिक स्तर पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने और इसमें लोकल स्तर पर 10वीं 12वीं पढ़े युवाओं को अवसर देने की मांग की गई है।
विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश्वरी बघेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोसाराम पदामी, जिला पंचायत सदस्य संजना नेगी, राजूराम नाग, नाजिम खान, धनसाय नेगी, लखमा नाग, महादेव मुचाकी, सोमा बघेल, भरत बघेल, समल पोयाम ,कुर्ती कश्यप, मांगडू मरकाम, सुकड़ा कुंजाम, सलमान खान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।