छत्तीसगढ़ » सरगुजा
तापमान में गिरावट, ठिठुरन बढ़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,7 दिसंबर।सरगुजा में चक्रवात मिचौंग के प्रभाव से लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हवा और पानी के कारण तापमान में गिरावट आई है, वहीं ठिठुरन बढऩे से बच्चों एवं बुजुर्गों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है, लोग सर्दी-खांसी की चपेट में आ रहे हैं।
मंगलवार से सरगुजा के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई थी,वहीं बुधवार की सुबह से अंबिकापुर नगर सहित सरगुजा के कई क्षेत्रों में सुबह से बारिश ने रफ्तार पकड़ ली और गुरुवार को भी सुबह से लेकर देर शाम तक बारिश हो रहा था जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हवा के साथ बारिश होने से लोगों ने काफी ठंड महसूस किया और सुबह से ही लोग गर्म कपड़े व अलाव का सहारा लेते नजर आए। बारिश होने से किसान भी परेशान एवं चिंतित हैं। किसानों को धान एवं तिलहन की फसल खराब होने को लेकर उनकी चिंता बढ़ गई है।
खेतों में एक तरफ जहां धान काटकर रखे गए हैं, वहीं समितियां में भी वह धान बेचने नहीं पहुंच पा रहे हैं। किसानों की समस्या भी बढ़ गई है। सरगुजा के कई इलाकों में धान कटाई का काम चल रहा है, वहीं खरीदी केंद्रों में धान को बारिश से बचाने प्रशासन ने कमर कस ली है।
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने बुधवार को ही धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर सभी समिति प्रभारी को धान के बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
मौसम जानकार का कहना है कि 8 दिसंबर से चक्रवात का प्रभाव कम हो जाएगा, लोगों को शुक्रवार के दोपहर से राहत मिलेगी, वहीं बारिश खुलने के बाद तापमान के और गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। हवा के साथ लगातार बारिश होने से ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह से ही लोग गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बतौली, 7 दिसंबर। बतौली के बगीचा चौक के आस-पास बेतरतीब ढंग से खड़ी वाहनों से हर समय दुर्घटना की आशंका लगी रहती है। बगीचा तरफ से आने वाली वाहनों की गति अधिक होने से हर समय भीषण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
बगीचा जशपुर को राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 को जोडऩे वाली राज्य कॉरिडोर क्रमांक 4 में आने वाली वाहन ओडिशा, बंगाल और झारखंड से आती हैं। बगीचा चराईडांड़ कॉरिडोर क्रमांक 4 में चलने वाली वाहनों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। बाहर से आने वाली इन वाहनों की संख्या तकरीबन एक हजार से ज्यादा होती हैं।
राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 से सीधे आकर जुडऩे वाली इस कॉरिडोर में वाहनों की गति तीव्र होती है और सीधे एन एच- 43 से मिलती हैं। बगीचा चौक में सवारी लेकर चलने वाली बसें सवारी उतारने चढ़ाने के लिए बस स्टैंड में न घुसकर रोड में ही अपनी बसें खड़ी करते हैं, साथ ही मोटरसाइकिल, ऑटो, निजी कार भी बेतरतीब ढंग से खड़ी रहती हैं, जिससे आये दिन जाम लगा रहता है। जाम लगने से आवागमन अवरुद्ध होता है। बाहर से आने वाली वाहन काफी तीव्र गति से चलती हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका हर समय बनी रहती है।
बसस्टैंड ड्यूटी पर पुलिस, जाम से मुक्ति नहीं
बताया जाता है कि बस स्टैंड में प्रतिदिन 2 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है, परन्तु जाम से मुक्ति के लिए कोई काम नहीं करते। सभी बसें बस स्टैंड में खड़ी करें तो आये दिन लगने वाली जाम से निजात मिल सकती है, परन्तु अभी तक ऐसा प्रयास नहीं किया गया है।
अम्बिकापुर और सीतापुर से आने वाली सवारी बसें सडक़ में ही खड़ी कर सवारी उतारते और बैठाते हैं। बेतरतीब ढंग से निजी वाहन चालक सडक़ में ही अपनी वाहन खड़ी कर अपने काम करते हैं। यही माहौल मोटरसाइकिल का भी है, जिसे जहां जगह मिलती है,वहाँ अपनी बाइक खड़ी कर देते हैं, जिससे आये दिन जाम लगी रहती है।
कचरा बाहर सडक़ों पर फेंकने वालों पर अर्थदंड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 दिसंबर। शहरी व्यवस्था को सुधारने और शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर कुंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशानुसार जिले में मुहिम शुरू हो गई है। जिला तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम फील्ड पर उतरकर अतिक्रमित क्षेत्रों में पहुंच रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में गुरुवार को नगर निगम के अफसरों के साथ मिलकर टीम ने मिशन चौक, रिंग रोड और अलग-अलग क्षेत्रों में पहुँचकर कार्रवाई की। सबसे पहले टीम मिशन चौक तथा रिंग रोड पहुंची और सडक़ से अवैध ठेले गुमटियों के रूप में लगे अतिक्रमण को हटाया गया और दुकानदारों को समझाइश दी गई।
इसी कड़ी में टीम विशाल मेगा मार्ट पहुंची और मार्ट के बाहर बेतरतीब खड़ी गाडिय़ों को हटाने हेतु संचालक को समझाइश दी गई। गाडिय़ों को पार्किंग में व्यवस्थित कर खड़ा करवाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार डीसी रोड में नाली पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही समझाइश भी दी गई कि प्रशासन के निर्देशानुसार अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, वहीं आकाशवाणी चौक दुर्गा मंदिर के पास नो वेंडिंग जोन में लगे ठेले-गुमटियों वालों को हटाया गया।
इसी प्रकार नगर निगम की टीम द्वारा सडक़ों, नालियों या घरों के बाहर कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें गुरुवार को टीम द्वारा निरीक्षण कर कचरा डस्टबिन में न डालकर बाहर सडक़ों पर फेंकने वाले दुकानदारों पर अर्थदण्ड लगाया गया। इस दौरान लोगों से शहर को साफ सुथरा रखने की अपील भी की गई और कूड़ा-कचरे तथा अपशिष्ट पदार्थों को निर्धारित स्थान पर डालने एवं सफ़ाई मित्रों को देने कहा गया।
गौरतलब है कि बीते दिन ही कलेक्टर कुन्दन ने स्वयं शहर के दौरे पर निकलकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर एसपी ने संयुक्त रूप से बैठक लेकर भी नगर निगम, राजस्व और पुलिस की टीम को एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के पालन में टीम द्वारा आज शहर में आवश्यक कार्रवाई की गई और इस व्यवस्था को बनाए रखने लोगों को हिदायत भी गई।
अंबिकापुर, 7 दिसंबर। यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं वसुधा महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में विश्व बाल दिवस पखवाड़ा के अवसर छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पाण्डेय के मार्गदर्शन में रविन्द्र स्वर्णकार के द्वारा संचालित अभिरुचि केन्द्र शांति निकेतन बंधियाचुआ में गांव के बच्चों के साथ विश्व बाल दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वसुधा महिला मंच के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
बच्चों के द्वारा शिक्षक बनने, पुलिस बनने, डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की गई। इन पदों पर कैसे काम करना है, बच्चों ने अभिनय कर सकारात्मक संदेश दिया।
शांति निकेतन अभिरुचि केन्द्र के संचालक रविन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि प्रति दिन सुबह और शाम को लगभग 40 से 50 बच्चे केंद्र में आकर योगा सीख रहे हैं और अपने रुचि के अनुसार अन्य गतिविधियों में सहभागिता कर रहे हैं। यहां के अभिभावक भी बहुत संतुष्ट हैं।
कार्यक्रम में संरक्षिका डॉ. पुष्पा सोनी ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की।
वसुधा महिला मंच की संयोजिका वन्दना दत्ता ने बच्चों को खेल -खेल में किसी बात को ध्यान से सुनने और जिम्मेदारी निभाना सिखाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिलन शर्मा, सरिता भाटिया, रश्मि गुप्ता, इला शर्मा, अनुभा डबराल, तनुश्री मिश्रा, ज्योति द्विवेदी, जयश्री स्वर्णकार,वंदना सिंह, हिना रिजवी का सराहनीय सहयोग रहा।
अम्बिकापुर, 7 दिसम्बर। जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग के सभाकक्ष में बुधवार को जिले के समस्त परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी जे.आर.प्रधान, जिला महिला बाल विकास अधिकारी शुभम बंसल,एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुषपेंन्द्र राम,युनिसेफ जिला समन्वयक ममता चैहान सहित समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रधान द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रतिदिन पोषण ट्रेकर एप में आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने, हितग्राहियो की उपस्थिति, बच्चों के वजन एंट्री की समीक्षा की गई है।
बैठक में बताया गया कि पोषण ट्रेकर एप में माह नवम्बर 2023 में जिले में संचालित कुल 2470 आगनबाड़ी केन्द्र में 5 वर्ष के कुल 87,987 बच्चों के वजन की एंट्री की गई। वजन अनुसार कुल 12.41 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की श्रेणी में पाए गये। वजन त्योहार माह सितंबर 2023 में कुल 14.81 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की श्रेणी में पाए गए थे, इस प्रकार 02 माह में कुल 2.4 प्रतिशत कुपोषण में कमी दर्ज की गई है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत राज्य में 25 नवम्बर 2023 से 10 दिसम्बर 2023 तक विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के प्रथम संतान व द्वितिय बालिका संतान के शत-प्रतिशत फार्म भरकर साफ्टवेयर में दर्ज किया जाना है, योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों की कुल 298 फार्म का एंट्री की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी योजना में प्रगति लाते हुए पात्र सर्वेक्षित शत- प्रतिशत हितग्राहियों का फार्म भरकर योजना का लाभ दिलाने कहा गया। इसके साथ ही समस्त संचालित योजनाओं में शत् प्रतिशत प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री पुष्पेंन्द्र राम ने बताया कि जिले में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र अम्बिकापुर एवं सीतापुर में गंभीर कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने में स्वास्थ विभाग का पूर्ण सहयोग प्राप्त है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिले में लिंगानुपात में सुधार लाने हेतु चलाई जा रही योजना का क्रियान्वयन, दोपहिया वाहन रैली तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में लगे गुड्डा-गुडिय़ा बोर्ड में प्रति माह उस आंगनबाड़ी क्षेत्रांतर्गत जन्म लिए बालक-बालिकाओं की संख्या भरने निर्देश दिए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 दिसंबर। हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे मुख्य आरोपी समेत 14 आरोपियों पर मणीपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से 42700 रूपये नगद जब्त किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ 7 दिसंबर को थाना मणीपुर पुलिस पेट्रोलिंग टीम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि भाथूपारा निवासी अनिल दास जुआरियों को जुआ खेलने हेतु अपना मकान की सुविधा उपलब्ध कराते हुए स्वयं एवं अन्य जुआरियों के साथ मिलकर घर में जुआ खेल रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में तत्काल संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भाथूपारा निवासी अनिल दास के मकान की घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 14 आरोपियों को पकड़ा गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम अनिल दास उम्र 55 वर्ष भाथूपारा, सत्येंद्र लकड़ा उम्र 34 वर्ष बिलासपुर चौक, बृजेश साहू उम्र 44 वर्ष मणीपुर, सुनील शिवहरे उम्र 37 वर्ष लक्ष्मीपुर, भोला उम्र 25 वर्ष मठपारा, सुनील साहू उम्र 44 वर्ष दर्रीपारा,रामप्रकाश उम्र 40 वर्ष भाथूपारा, संतोष गुप्ता उम्र 40 वर्ष लक्ष्मीपुर, रवि मिंज उम्र 28 वर्ष भाथूपारा, शिवम् साहू उम्र 21 वर्ष दर्रीपारा, रुपेश साहू उम्र 33 वर्ष मणीपुर, विनय कुमार साहू उम्र 34 वर्ष मणीपुर, सुधीर कुमार उम्र 55 वर्ष मणीपुर, विजय तिर्की 32 वर्ष साकिन लक्ष्मीपुर अम्बिकापुर का होना बताए।
मौक़े से पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 42700/- रुपये नगद बरामद किया गया है। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर जुआ खेलना स्वीकार किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना मणीपुर मे अपराध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मुख्य आरोपी सुनील दास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, शेष आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।
जशपुरनगर, 6 दिसंबर। जिले के पशु पालकों के भेड़-बकरियों में सघन पी.पी.आर. टीकाकरण अन्तर्गत रोग नियंत्रण को लेकर विशेष टीकाकरण अभियान 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक टीकाकरण अभियान किया जाएगा।
पशु चिकित्सा सेवायें जिला जशपुर के उप संचालक डॉ.ए.के. मरकाम ने जानकारी दी कि जिले के 4,50,453 भेड़-बकरियों में रोग नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान के तहत् 21 नम्बर से टीकाकरण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसे लेकर पूरे जिले में 57 दल गठन किया गया है, पूरे प्रदेश में सर्वाधिक भेड़-बकरियों की संख्या जशपुर जिले में है।
विकासखण्ड स्तर पर गठित दल के द्वारा प्रत्येक ग्राम भेड़-बकरियों प्रजाति के पशुओं को नि:शुल्क टीकाकरण का कार्य संपादन किया जा रहा है। समस्त पशु पालकों से अनुरोध है कि अपने-अपने भेड़-बकरियों में पी.पी. आर. का टीका अवश्यक लगवा लेवें। पी.पी. आर. एक विषाणु जनित संक्रमित रोग है, जिसे गोट प्लेग भी कहा जाता है, जो कि भेड़-बकरियों में होती है, ऐसे भेड़-बकरी जिनका टीकाकरण नहीं किया गया है या टीका नहीं लगाया जा रहा है, उन भेड़-बकरियों में पी.पी.आर. रोग फैल सकता है, एवं पशु पालकों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ती।
हवा के साथ बारिश होने से बढ़ी ठिठुरन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 दिसंबर। सरगुजा में चक्रवात मिचांग के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को जहां सरगुजा के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ घने बादल छाए रहे, वहीं बुधवार की सुबह से अंबिकापुर नगर सहित सरगुजा के कई क्षेत्रों में सुबह से बारिश होती रही।
हवा के साथ बारिश होने से लोगों ने काफी ठंड महसूस की और सुबह से ही लोग गर्म कपड़े व अलाव का सहारा लेते नजर आए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में बीते दिनों से ही बारिश रुक-रुक कर हो रही है। इससे किसानों की समस्या भी बढ़ गई है।
सरगुजा के कई इलाकों में धान कटाई का काम चल रहा है। वहीं किसान धान खरीदी केंद्र में धान बेचने भी पहुंचे हैं,इससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।वहीं धान खरीदी केंद्र में धान को बारिश से बचाने प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार, भीषण चक्रवाती तूफान के प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश हो रही है। बीते दिनों मंगलवार को भी रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। वहीं आज सुबह से ही सरगुजा में बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के एक-दो स्थान में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। रुक रुक कर बारिश होने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम जानकार का कहना है कि 2 दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है, वहीं बादल छाए रहने के साथ ही बारिश होने से ठिठुरन बढऩे लगी है। सुबह के साथ ही लोग दोपहर में भी गर्म कपड़ों के साथ दिखाई दे रहे हैं।
जिले में अब तक 2604 किसानों से 11717 मीट्रिक टन की धान खरीदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 दिसंबर। जिले में धान खरीदी जारी है। बुधवार को कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा करजी में धान खरीदी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान बेचने आए किसानों से बात भी की।
उपार्जन केंद्र में मौजूद महिला किसान मिथिलेश कुशवाहा से कलेक्टर ने बात कर धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महिला किसान ने बताया कि वे करजी की रहने वाली हैं और उनके पास 2.50 हेक्टेयर भूमि है। उपार्जन केंद्र में महिला किसान से धान खरीदी की ऑनलाइन एंट्री किए जाने की प्रक्रिया का कलेक्टर ने स्वयं बैठकर अवलोकन किया और किसान को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने धान की स्टैकिंग और अपने समक्ष उपार्जन केंद्र में आए धान की आर्द्रता और तौल का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों में की जा रही अब तक कुल धान खरीदी एवं उठाव, धान के सुरक्षित रख रखाव, बारदाने की उपलब्धता, किसानों का पंजीयन आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारियों एवं संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में खरीदी पश्चात रखे गए धान को बेमौसम बारिश से सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में कैप कव्हर और पानी के निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित होना चाहिए।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि सरगुजा जिले में धान बेचने हेतु कुल पंजीकृत कृषक संख्या 58409 हैं, और पंजीकृत धान का रकबा 74770 हेक्टेयर है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 288134 मीट्रिक टन है। 6 दिसंबर की स्थिति में कुल 2604 किसानों से 11717 मीट्रिक टन धान की खरीदी 51 समितियों के माध्यम से की गई है। जिले में अनुमानित धान खरीदी हेतु आवश्यक बारदानों की संख्या 14406 गठान है जिसमें से आज की स्थिति में जिले नये जूट बारदाने, राईस मिलर के पुराने जूट बारदाने एवं पीडीएस से प्राप्त कुल 12756 गठान उपलब्ध हैं 7 जिले में बारदाना की कोई समस्या नहीं है। जिले में अवैध धान के 2 प्रकरण बनाये गये हैं जिसमें 330 क्विंटल धान मण्डी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
शहर के अलग-अलग हिस्सों का भ्रमण कर दिए दिशा-निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 दिसंबर। कलेक्टर कुंदन कुमार बुधवार सुबह शहरी व्यवस्था का जायजा लेने औचक निरीक्षण पर निकले।शहरी व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित करने हेतु उन्होंने नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों का निरीक्षण किया।
उन्होंने शहर का निरीक्षण कर कहा कि प्रशासन का मूल उद्देश्य लोगों के लिए सुविधाओं को बढ़ाना है, सजग होकर बेहतर शहरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुरुनानक चौक, सत्तीपारा, शिवाजी चौक का निरीक्षण कर वहां साफ-सफाई का जायजा लिया।
कलेक्टर कुंदन ने निर्देशित किया है कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो, इसके लिए नियमित रूप से कचरे का कलेक्शन किया जाए। उन्होंने नालियों की नियमित सफाई पर भी विशेष जोर देने के लिए कहा। इसके साथ ही निगम क्षेत्र में सडक़ों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, ठेले-गुमटियों वालों को नोटिस जारी कर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ कराए जाने के निर्देश दिए गए।
जिला चिकित्सालय तथा मातृ शिशु चिकित्सालय का निरीक्षण
कलेक्टर ने इस दौरान जिला चिकित्सालय तथा मातृ शिशु चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने विभिन्न वार्डो का जायजा लेकर मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु समुचित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला चिकित्सालय के सामने अतिक्रमण पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय से 200 मीटर का एरिया नो पार्किंग जोन एवं नो वेंडिंग जोन होगा, नियमों का पालन कराने दो ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती करने के निर्देश दिए जिससे मरीजों को सुविधा हो। बिजली व्यवस्था का अवलोकन करते हुए उन्होंने किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला चिकित्सालय के बाहर लगे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
लखनपुर,6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल रायपुर से बुधवार की सुबह अपने निवास लखनपुर पहुंचे। विधानसभा अंबिकापुर सहित अन्य विधानसभाओं से भी उनके समर्थक व कार्यकर्ता उनके निवास पहुंचे, जहां फूल माला पहनकर व गुलदस्ता देकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। सुबह से लेकर शाम तक बधाई शुभकामनाएं देने उनके निवास पर लोगों का तांता लग रहा।
15 वर्षों से अंबिकापुर विधानसभा में काबिज कद्दावर कांग्रेस नेता श्री सिंहदेव को विधानसभा चुनाव में 94 वोटों से हराकर भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने जीत दर्ज की। विधायक बनने के बाद राजेश अग्रवाल को तत्काल बैठक हेतु रायपुर बुला लिया गया था। बैठक स्थगित होने के बाद बुधवार की सुबह अपने निवास लखनपुर पहुंचे, जहां उन्हें बधाई देने परिवार के सदस्य, समर्थक व कार्यकर्ताओं मुलाकात करने पहुंचे और जीत को लेकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
सरगुजा की जनता के बीच चर्चा है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव को पराजित करने वाले नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल को पार्टी की ओर से कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि सडक़ बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा जैसे मूलभूत समस्याओं को दूर करते हुए जिले का विकास किया जाएगा।
अंबिकापुर,6 दिसंबर।अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लेने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कुल्हाड़ी थाना गांधीनगर मृतिका पवारों काइस (40 वर्ष) के पति ने बताया कि बीते दिन वह काम करके शाम को 6 बजे घर पहुंचा, जहां उसकी पत्नी ने उसे कीटनाशक का सेवन करने की जानकारी दी और उल्टी करने लगी। जिसके बाद परिजनों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
अंबिकापुर,6 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने सरगुजा जिले के कई थानों में पदस्थ निरीक्षक व उप निरीक्षक का तबादला किया है। निरीक्षक कैलाश कैलाश मिर्रे को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से धौरपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक आशीष कुमार सिंह को थाना उदयपुर से दरिमा थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है। उप निरीक्षक रूपेश नारंग को दरिमा थाना से रक्षित केंद्र, अश्वनी दीवान को धौरपुर थाने से गांधीनगर थाना, उप निरीक्षक अशोक मिश्रा को कोतवाली थाने से रक्षित केंद्र व उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव को रक्षित केंद्र से कोतवाली में भेजा गया है।
अंबिकापुर,6 दिसंबर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 का प्रश्न बैंक महाविद्यालय के वेबसाइट rgpgcapur.in पर उपलब्ध कराया गया है।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर द्वारा दिनांक 10-12-2023 को विभिन्न विषयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित होना है। इसी तारतम्य में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षकों डॉ. तृप्ति विश्वास एवं ज्योति लकड़ा द्वारा उक्त प्रवेश परीक्षा मनोविज्ञान हेतु प्रश्न बैंक तैयार किया गया है। इसमें मॉडल प्रश्न के रूप में120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों में एवं 30 लघु उत्तरीय प्रश्न सम्मिलित किए गए हैं ।
इसी तरह स्नातकोत्तर भूगोल विभाग द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए एक दिवसीय संपर्क कक्षा आयोजित किया गया है , जिसमें छात्रों को प्रश्नों के स्वरूप,संभावित मॉडल प्रश्नों की संख्या का अभ्यास कराया जाएगा। मनोविज्ञान एवं भूगोल में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र निशुल्क इसका लाभ उठा सकते हैं। प्राचार्य प्रोफेसर रिजवान उल्ला ने इसे महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए कहा कि इससे अवश्य ही संबंधित छात्र लाभान्वित होंगे। इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर मनोविज्ञान विभाग के पेज पर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही भूगोल विषय की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र 7 दिसंबर को 12.00 भूगोल विभाग में उपस्थित होकर संपर्क कक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
अंबिकापुर, 6 दिसंबर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला के संरक्षण में एवं महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजीव गाँधी पी. जी. कॉलेज में एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन और जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला ने हरी झंडी दिखाकर की रैली शहर में बनारस चौक से होते हुए महाविद्यालय के खेल मैदान से होते हुए महाविद्यालय वापस आई रैली में महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स के साथ साथ अन्य छात्र छात्रायें भी उपस्थित रहे और महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण ने भी रैली में अपनी सहभागिता दी।
अम्बिकापुर,6 दिसंबर। यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के मार्गदर्शन में वसुधा महिला मंच अम्बिकापुर द्वारा जरूरतमंद बच्चों की शाला विद्या मंदिर में विश्व बाल दिवस के अवसर पर बाल दिवस पखवाड़ा अभियान के तहत् विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
वसुधा महिला मंच की संयोजिका वन्दना दत्ता दीदी ने कहा कि बच्चों के अधिकारों के संरक्षण एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु सक्षम वातावरण बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में सरगुजा संभाग के स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा बच्चों के हितों के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।वसुधा महिला मंच के द्वारा विद्या मंदिर के बच्चों के साथ बाल सभा, किड्स टेक ओवर, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधि कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। बाल सभा में बच्चों ने स्वस्फूर्त बच्चों से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की।
किड्स टेक ओवर कार्यक्रम में विद्यामंदिर के बच्चों ने शिक्षक, नेता, सैनिक, डॉक्टर की भूमिका कर अनुभव किया, साथ ही समाज में अपनी सेवा कैसे देना चाहिए,ये संदेश सभी बच्चों को दिया। बच्चों के द्वारा पेंटिंग, चित्रकला, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
विद्या मंदिर की प्रधानपाठिका साधना कश्यप के द्वारा उनके शाला में ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु विद्या मंदिर , यूनिसेफ एवं छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीता महापात्र, जयंती, मोनिका, अपर्णा का सराहनीय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 दिसंबर। रायपुर ग्रुप के आदेशानुसार और 28 सी.जी. बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल संतोष रावत के निर्देशानुशार राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला के संरक्षण एवं महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में विश्व दिव्यांग दिवस पर राजीव गाँधी पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय में दिव्यांगजनों से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
तत्पश्चात शासकीय चिकित्सालय नवापारा से पधारे डॉ. श्रीकांत सिंह चौहान के द्वारा दिव्यांगजनों से संबंधित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिसमें डॉ. श्रीकांत ने बताया कि यदि दिव्यांगजनो को आधुनिक पद्धति के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराया जाए तो उनकी शारीरिक और मानसिक कमी को दूर करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की जा सकती हैं, और समाज निर्माण में दिव्यांगजनों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सकती है।
बताया गया कि महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा दिव्यांगजनों को समाज में सम्मान दिलाने हेतु क्या-क्या प्रयास किये जाने चाहिए, इस विषय पर केंद्रित होकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया और समाज को यह संदेश प्रसारित किया गया कि दिव्यांग व्यक्ति भी समाज में अन्य सामान्य व्यक्तियों की तरह अपना योगदान समाज के विकास में दे सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त एन.सी.सी. कैडेट्स सहित अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 दिसंबर। अम्बिकापुर से कांसाबेल सब्जी लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, इससे एक व्यक्ति का हाथ टूट गया है।
अम्बिकापुर से कांसाबेल सब्जी लेकर जा रही पिकअप क्रमांक सीजी 29 एएफ 2130 जरहाडीह नदी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति का हाथ टूट गया है। दुर्घटना के बाद 108 की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
बताया जाता है कि अम्बिकापुर से सब्जी ले जाने वाली सभी पिकअप वाहन तीव्र गति से चलती है। इनका तेज चलाने का कारण साप्ताहिक बाजारों में जल्दी पंहुच कर सब्जी बेचना होता था। समय को पकडऩे के कारण चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं।
सिंहदेव ने कलेक्टर से फोन पर की चर्चा
अंबिकापुर, 5 दिसंबर। बेमौसम बारिश से धान की फसलों को हो रहे नुकसान के साथ ही धान खरीदी केंद्रों में सुरक्षा उपायों को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार से टेलीफोन पर चर्चा कर किसानों की मदद करने हेतु कहा है।
मौसम विभाग के घोषणा अनुसार मिचौंग तूफान की वजह से आगामी 2 दिनों तक बारिश का खतरा मंडरा रहा है। सरगुजा में अधिकांश किसानों के धान खलिहानों में हैं। बेमौसमी बारिश से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कलेक्टर से चर्चा कर टीएस सिंहदेव ने प्रभावित किसानों को मदद मुहैया कराने को कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी सलाह दी है कि जिन किसानों के धान विक्रय हेतु धान खरीदी केन्द्र तक पहुंच गए हैं, उनके उपज को ढंकने के लिए उपाय उपलब्ध कराए जाएं। खरीदी केंद्र तक पहुंच चुके किसानों का धान तुरंत खरीदने की व्यवस्था का आग्रह भी किया है। धान खरीदी केन्द्रों में संग्रहित धान के कैप कवर आदि की व्यवस्था के बारे में भी उन्होंने जानकारी प्राप्त की है।
जीत के बाद ही माला पहनने का किया था प्रण, भारत माता को माल्यार्पण के बाद टोप्पो ने पहनी माला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बतौली, 5 दिसंबर। ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने बतौली स्थित भारत माता मंदिर से रविवार देर रात विजय रैली की शुरुआत की। भारत माता को माल्यार्पण के बाद रामकुमार टोप्पो ने कार्यकर्ताओं से जीत की माला पहनी। रामकुमार टोप्पो ने कहा था चुनाव जीतने के बाद ही माला पहनूंगा।
रामकुमार टोप्पो ने बतौली के भारत माता मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद तीन माह पूर्व तिरंगा यात्रा निकाली थी। चार सितम्बर को सेना से इस्तीफा देने के बाद बतौली से तिरंगा यात्रा निकाल कर राजनीतिक जीवन मे प्रवेश किया था। तिरंगा यात्रा में हजारों की जनसमूह शामिल हुआ था।
चुनाव में ऐतिहासिक मतों से विजयी होकर रविवार देर रात 10 बजे भारत माता मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और अपने कार्यकर्ताओं को जो हजारों की संख्या में बगीचा चौक स्थित भारत माता मंदिर में इंतजार कर रहे थे, उन्हें सम्बोधित करते हुए रामकुमार टोप्पो ने कहा-यह आप सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। कांग्रेस के आतंक और घोटालों, जमीन दलालों को सत्ता से दूर कर दिया आप सबने। सही मायनों में देखा जाए तो आजादी के बाद सीतापुर विधानसभा अब आजाद हुआ है।
जय श्रीराम, भारतमाता की जय,मोदी जिंदाबाद के नारे लगते रहे
रामकुमार टोप्पो के बतौली आगमन पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर और मिठाई बांट कर खुशियां मनाई। रामकुमार टोप्पो के विजयी रैली के दौरान जय श्रीराम, भारत माता की जय, मोदी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। हजारों की भीड़ में उपस्थित कार्यकर्ता रामकुमार टोप्पो को बधाई देने,माल्यार्पण के लिए काफी उत्साहित थे।
सुरक्षा के लिए काफी जद्दोजहद
अचानक कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिस कर्मियों को परेशानी में डाल दिया। कार्यकर्ता और आम जनता रामकुमार टोप्पो के स्वागत के लिए उमड़ पड़े। सभी बधाई देने एकसाथ उमड़ पड़े, जिससे पुलिस के जवानों को मशक्कत करते देखा गया।
काफी जद्दोजहद के बाद पास के एक बोलेरो में बैठाया गया, तब भी कार्यकर्ताओं ने वाहन को घेर कर स्वागत और बधाई के लिए प्रयास करता रहे।
लगभग एक घंटे तक आपाधापी की स्थिति रही। आम जनता और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था।
रात दो बजे तक बधाई स्वीकारते रहे नए विधायक
बतौली से रवानगी के बाद सीतापुर तक जगह-जगह कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में अपने नए विधायक के स्वागत के लिए सडक़ पर देर रात तक खड़े रहे। रात दो बजे तक सीतापुर में कार्यकर्ता बधाई देते रहे और जीत का जश्न मनाते रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बतौली, 5 दिसंबर। युवा रेडक्रॉस विभाग एवं रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व एड्स दिवस पर शासकीय महाविद्यालय बतौली (सरगुजा) में निबंध, रंगोली एवं चित्रकला के अंतर्गत पोस्टर बैनर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
वैश्विक बीमारी एड्स के रोकथाम एवं जागरूकता अभियान में सरकार एवं युवाओं की भूमिका शीर्षक पर आयोजित पोस्टर बैनर प्रतियोगिता में कला विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रंगों का बेहतरीन उपयोग कर विद्यार्थियों ने अपने सृजनशीलता से वैश्विक बीमारी एड्स के बचाव लिए जागरूकता का संदेश देते हुए युवाओं को इससे बचने का अपील करते पोस्टर बैनर बनाए।
एड्स से बचाव एवं जागरूकता के लिए आयोजित पोस्टर बैनर प्रतियोगिता में बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा स्नेहा पैकरा ने प्रथम स्थान, बी. एससी. प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया मिश्रा ने द्वितीय स्थान एवं बी. एससी. प्रथम वर्ष की छात्रा यामिनी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी. एससी. अंतिम वर्ष की छात्रा पलक मिश्रा और मेघा पटेल ने क्रमश: चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में पलक मिश्रा, सुजाता केरकेट्टा, प्रिया मिश्रा, मेघा पटेल, यामिनी पटेल, कस्तूरी प्रधान, विशाल कुमार, सुकेश पैकरा, विकास प्रधान, ममता पैकरा, संजना कुजूर, सुनैना पैकरा, अरुणा एक्का, स्नेहा पैकरा, खुशबू प्रजापति आदि ने सहभागिता करते हुए रंगों का बेहतरीन प्रयोग कर मनमोहक पोस्टर बैनर बनाकर अपनी चित्रकला का प्रस्तुतीकरण किया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य बी. आर. भगत के मार्गदर्शन एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो. मधुलिका तिग्गा के निर्देशन में सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र सहभागिता की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 दिसंबर। गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता द्वारा छात्र हित में एक बार फिर कदम आगे बढ़ाया गया है। आजाद सेवा संघ ने पूरक परीक्षा की तिथि में वृद्धि व अन्य मांगों के लिए कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। कुलसचिव ने संघ द्वारा मांग किए उक्त मांगों को संज्ञान में लेकर 2-3 दिन में पूर्ण करने की बात कही है।
ज्ञात हो कि सम्भाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम 2022-23 सत्र का काफी त्रुटिपूर्ण और छात्रों के लिए नाखुश रहा। जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा रिकाउंटिंग व रिवैल्युएशन का ऑनलाइन आवेदन करवाया गया। जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया, इसके पश्चात विलंब करके विश्वविद्यालय द्वारा रिकाउंटिंग व रिवैल्युएशन का रिजल्ट जारी किया गया, परंतु अब भी बहुत से संकाय के छात्र ऐसे हैं जिनका रिवैल्यूएसन व रिचेकिंग का परिणाम जारी नहीं हुआ है। एवं जिनका जारी भी हुआ है, उन छात्रों के द्वारा यह बताया जा रहा है कि साइट पर ‘रिजल्ट नॉट डिक्लेअर/वितहेल्ड’ की समस्या उन्हें देखने को मिल रही है एवं इसी बीच पूरक परीक्षा की तिथि भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है एवं उसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 5 दिसंबर है।
छात्र इन सब प्रक्रियाओं से गुजऱ रहे हैं, परंतु बहुत से छात्र ऐसे हैं जो पूरक परीक्षा का अब तक ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पाए, जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता द्वारा कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर सर्वप्रथम पूरक परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की तिथि में वृद्धि करने की मांग की गई।
जिससे जो छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं वह वृद्धि किए गए तिथि के अंतराल में अपना फार्म भरकर पूरक परीक्षा में उपस्थित हो पाए, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय द्वारा जारी रिकाउंटिंग व रिचेकिंग परिणाम में ‘नो रिजल्ट फाउंड’ की समस्या को दूर करने के लिए मांग की गई।
कुलसचिव ने छात्रहित में उचित आश्वासन देते हुए कहा कि पूरक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि में कुछ दिनों के लिए अवश्य वृद्धि की जाएगी एवं छात्रों को हो रहे साइट की समस्या को भी एक हफ्ते के अंतराल में सही किया जाएगा एवं जितना जल्दी हो सकेगा, उतनी जल्दी विश्वविद्यालय द्वारा पूरक परीक्षा आयोजित करवाया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 दिसंबर। सोमवार शाम को कालीघाट के समीप हुई स्कूल बस दुर्घटना के मामले में जिला प्रशासन द्वारा त्वरित एक्शन लिया गया एवं सभी बच्चों तथा शिक्षकों और स्टाफ को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई।
कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा की सतत निगरानी में जिला प्रशासन की मुस्तैदी से बच्चों एवं अन्य स्टाफ को बेहतर मेडिकल और आवासीय सुविधा दी गई और मंगलवार की सुबह सभी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
प्राप्त जानकारी अनुसार 4 घायल मरीजों को लगातार मेडिकल सुविधा प्रदाय करते हुए एंबुलेंस के माध्यम से रायपुर भेजा गया है। इस पूरे मामले में शिक्षकों ने जिला प्रशासन द्वारा त्वरित एक्शन लेते हुई सहायता देने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
गौरतलब है कि धमतरी जिले के द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल से तीन बसों में लगभग 111 लोग, जिनमें 85 बच्चे तथा शिक्षक एवं अन्य स्टाफ मैनपाट पिकनिक मनाने पहुंचे थे। मैनपाट से लौटने के दौरान दरिमा क्षेत्र अंतर्गत कालीघाट मोड़ पर एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। मोड़ पर वाहन की रफ़्तार धीमी होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। अनियंत्रित वाहन मोड़ से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा कर रुक गया, जिससे घटना में कुछ बच्चों को चोट आई।
घटना की सूचना संज्ञान आते ही जिला कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देश पर आपात सहायता हेतु तत्काल संबंधित एसडीएम, पुलिस एवं हेल्थ टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई। स्वयं कलेक्टर श्री कुन्दन एवं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने भी बच्चों से जिला चिकित्सालय में मिलकर उनका हाल चाल जाना। बच्चों एवं स्टाफ के ठहरने के लिए सरगुजा सदन में आवश्यक तैयारियां की गई थी जहां से मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे सभी को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 दिसंबर। प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर पाँच शताब्दी की अनवरत प्रतीक्षा के बाद उनका भव्य दिव्य विशाल मंदिर सुन्दर आकार लेने जा जहा है। भव्य श्री राम मंदिर की प्रतिस्थापना विश्व के सभी श्रीराम भक्तों के लिए अद्भुत अवसर है, जिसके सभी लोग साक्षी होना चाहते हैं।
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने राम भक्तों की भावना का आदर करते हुए उन्हें प्रभु श्रीराम के नवनिर्मित भव्य दिव्य मंदिर का दर्शन पूजन करने के लिए आमंत्रित करने का संकल्प लिया है, जिसे 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक की अवधि में राम भक्तों की टोली गांव-गांव घर-घर जाकर श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा प्रेषित अभिमंत्रित अक्षत आमंत्रण-पत्र तथा श्री राम लला मंदिर का श्री चित्र घर-घर पहुंचाएगी।
पावन धाम श्री अयोध्या से प्राप्त ‘अक्षत कलशों ’ को जिले के प्रत्येक विकासखंड में पहुंचाने के पूर्व उनकी शोभायात्रा आगामी 7 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे से स्थानीय श्री दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होगी, जो देवीगंज रोड, संगम चौक, माहामाया चौक, सदर रोड एवं जयस्तंभ चौक से होकर स्थानीय श्री राम मंदिर में संपन्न होगी। श्री राम मंदिर में सभी श्री राम भक्तों की साक्षी में जिले के प्रत्येक विकासखंड से आये राम भक्त अपने खंड के सभी ग्रामों के जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूजिल अक्षत कलश प्राप्त करेंगे।
शोभायात्रा में अम्बिकापुर नगर के सभी राम भक्तों की टोलियां माता-बहनों और युवाओं के साथ उत्साहपूर्वक गाजे-बाजे के साथ सम्मिलित होगी। नगर के सभी भक्तों से इस शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सादर अनुरोध है। उक्त जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास शाखा अम्बिकापुर के संयोजक विनीत कुमार गुप्ता दी है।
लखनपुर, 5 दिसंबर। ग्राम नावापारा अमगसी में ढोल नगाड़ा के साथ लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र से प्रबोध मिंज की जीत की खुशी में रैली निकाली गई एवं सरगुजा जिला के तीनों विधानसभा जीतने के बाद खुशी में मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान अजीत सिंह, विक्रम सिंह, अरकेश, अभय, पंकज, दमेश्वर, विश्राम , लखपति, भारत सिंह, मदन केवट, बरत लाल, हरिश सोनी, शिव, राजू, जीत राम, सरोज, प्रभात, मुनदेव सिंह, संतोष एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।