छत्तीसगढ़ » सरगुजा
सिंहदेव ने कुलदेवी मां महामाया मंदिर में की विशेष श्रृंगार पूजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 अक्टूबर। शनिवार को शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी और महानवमी पर अंबिकापुर के मां महामाया मंदिर,दुर्गा मंदिर,काली मंदिर,वन देवी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। देवी मंदिरों में माता के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। लोगों ने महानवमी पर कन्या भोज कराकर एवं हवन कर पूर्णाहुति दी।
राजपरिवार के महाराजा टी एस सिंह देव एवं उनके उत्तराधिकारी युवराज आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कुलदेवी मां महामाया के मंदिर में पहुंच कर विशेष श्रृंगार एवं आरती पूजा की। इस दौरान राजपुरोहित द्विपेश पांडेय, महामाया मंदिर पुजारी जयशंकर पांडेय ने पूजा सम्पन्न कराई।
विशेष श्रृंगार पूजा में राजपरिवार से जुड़े हुए शशिभाल सिंह, बालकृष्ण पाठक, डॉ. एमपी अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग इस दौरान उपस्थित रहे। इस वर्ष विशेष श्रृंगार पूजा आरती सुबह 6.52 में सम्पन्न हुई।
गाजे-बाजे के साथ जवारा विसर्जन
शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर आज मायापुर स्थित देवी धाम से गाजे-बाजे के साथ मां की जवारा निकाली गई। नगर भ्रमण पश्चात मां महामाया मंदिर में जवारा विसर्जन किया गया। शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने बाना को जीभ से आरपार भेदकर शोभायात्रा में शामिल हुए। हुए इस बीच शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत व पूजा अर्चना की गई।
मायापुर चांदनी चौक स्थित देवी धाम से आज दोपहर जवारा विसर्जन के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान महिला व पुरुष भक्तों ने अपने जीभ में बाना भेदकर शोभायात्रा में शामिल हुए। धाम से निकली शोभायात्रा मायापुर, गुरुनानक चौक, महामाया चौक, समलाया मंदिर होते हुए मां महामाया मंदिर पहुंची, जहां जवारा का विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ विसर्जन किया गया।
बताया गया कि मायापुर स्थित देवी धाम पिछले 100 वर्ष से अधिक समय से जवारा रखा जा रहा है तथा परम्परा का निवर्हन पुजारी रामानंद सिंह द्वारा किया जा रहा है। मान्यता है कि इस धाम में देवी का वास श्रद्धालुओं पर होता है तथा श्रद्धालु अपने जीभ में लोहे के बने बाना को जीभ में आरपार कर देवी को खुश करते हैं।
50-50 फीट के मेघनाथ व कुंभकरण के पुतला का भी होगा दहन
झांकियों के साथ निकाली जाएगी प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 अक्टूबर। बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले दशहरा पर्व को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले बन कर तैयार हो चुके हैं, जबकि रावण के पुतले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सरगुजा सेवा समिति, नागरिक सेवा समिति व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दशहरा पर्व का मुख्य आयोजन पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया है। इस वर्ष रावण 95 फीट व मेघनाथ, कुंभकरण 50-50 फीट के बनाए गए हंै।
12 अक्टूबर को मनाए जाने वाले दशहरा पर पीजी कॉलेज मैदान में विशाल रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतला का निर्माण कार्य हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरगुजा सेवा समिति, नागरिक सेवा समिति व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में कराया जा रहा है। रावण दहन के दिन उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए मैदान के एक क्षेत्र में अलग-अलग बैरिकेड का निर्माण किया गया है, जिसमें लोग सहपरिवार रावण दहन को आसानी से देख सके।
महोत्सव को लेकर सरगुजा सेवा समिति व नागरिक समिति की संयुक्त बैठक में पदाधिकारी व कार्यकर्ता की सहमति से दशहरा महोत्सव में होने वाले आयोजनों की रूपरेखा बनाई गई, जिसमें इस वर्ष रावण की लंबाई को घटा कर 95 फिट करने का निर्णय लिया गया था,जबकि मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले का निर्माण पिछले साल की अपेक्षा लंबाई घटना कर 50-50 फीट का बनाया गया है।
पिछले वर्ष रावण के पुतले की लंबाई 100 फीट जबकि मेघनाथ व कुंभकरण पुतले की लंबाई 80-80 फीट थी। कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला बनकर तैयार हो चुका है, जबकि रावण के पुतले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विजयदशमी पर्व पर राम मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान राम,लक्ष्मण,माता सीता और बजरंगबली मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने भी नगर में भव्य शोभा यात्रा निकालने पूरी तैयारी कर ली है।शनिवार को हिंदू परिषद द्वारा कला केंद्र मैदान से भव्य शोभा यात्रा नगर में निकाली जाएगी, जो वापस कला केंद्र मैदान में जाकर संपन्न होगी।
आतिशबाजी मुख्य आकर्षण
पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित दशहरा के मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए गए है जहां एक साथ रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाता है। रावण दहन से पूर्व मैदान में भव्य रंग बिरंगी आतिशबाजी की जाती है जो अनवरत लगभग एक घंटे से अधिक समय तक होती है।
इस बार आतिशबाजी के लिए बाहर से टीम बुलाई गई है। आतिशबाजी को देखने हजारों की संख्या में शहर सहित आसपास गांव व दूसरे जिले से लोग पहुंचते हंै। एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के आने पर आयोजन समिति द्वारा कई बैरिकेड बनाए गए है जहां लोग बैठ व खड़े होकर आतिशबाजी का आनंद ले सकेंगे।
अंबिकापुर, 11 अक्टूबर। नवरात्रि पर प्रजापिता ईश्वरीय विश्व विद्यालय अम्बिकापुर में चैतन्य देवियों की झांकी व सुन्दर गुफाओं,ऊंचे पहाड़ों की झांकी लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहा।
झांकी में नौ चैतन्य देवियां सुन्दर गुफाओं, ऊंचे पहाड़ों से निकलती हैं, चैतन्य राक्षस भी इस झांकी में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है और शिवलिंग में बहता अदृश्य जल जो कहां से निकलता है और शिवलिंग के ऊपर गिरता है यह देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही, 11 अक्टूबर। पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने गुरुवार की शाम को महाष्टमी पर दुर्गा पंडालों में जाकर माता रानी के दर्शन किया और क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि के लिए कामना की।
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने सर्वप्रथम शक्तिनगर के दुर्गा पंडाल में जाकर माता रानी के दर्शन किये और आरती में शामिल होकर नगर एवं क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उसके बाद उपस्थित जनता को संबोधित किया और दुर्गा पूजा समिति ऊर्जानगर के निमंत्रण पर दुर्गा पंडाल पहुंचे, जहां पर माता रानी के दर्शन पश्चात उपस्थित जनसमुदाय से मिले और समिति ने माता रानी की चुनरी से सम्मानित किया।
इस दौरान भाजपा मंडल जरही के महामंत्री अशोक गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता पुरन राजवाड़े, राकेश शुक्ला,हीरा गोयल,चिंतावान रजवाड़े शिवराम सिंह अध्यक्ष,दिलीप मंडल,सुनील विश्वकर्मा, इंदरमन,विकास गुप्ता,जगरनाथ पांडे,संजय भगत, समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
अम्बिकापुर, 11अक्टूबर। छत्तीसगढ़ वनौषधि एवं पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक का जन्मदिवस अंबिकापुर में धूमधाम से मनाया गया। महामाया मंदिर के समीप उनके आश्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल सहित अन्य सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने उनके निवास व आश्रम पहुंच उन्हें बधाई दी एवं ईश्वर से उत्तम स्वास्थ्य एवं क्रियाशील जीवन की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 11 अक्टूबर। सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र के सभाकक्ष चोपड़ापारा अम्बिकापुर में उद्योगपति पद्मविभूषण रतन टाटा के निधन के पश्चात् संगोष्ठी आयोजित कर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र की संचालिका विद्या दीदी ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन समाज एवं देश के लिए कम लोग जीते हैं, उन्हीं में से एक थे सर रतन टाटा जी, हम सभी को उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिला है।
वरिष्ठ समाजसेविका वन्दना दत्ता ने कहा कि सर रतन टाटा जी सदैव देश के लिए सोचे एवं भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान किए। वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय ने कहा कि सर रतन टाटा जी ने अद्यौगिक जगत में शीर्ष पायदान पर तो थे ही, साथ ही सामाजिक क्षेत्र में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है।
साहित्यकार कवि संतोष दास सरल ने कहा कि विशेष कर हम सभी समाज सेवियों के लिए रतन टाटा जी एक आदर्श के रूप में हैं। उन्होंने हमेशा देश और समाज के विकास में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान देकर सामाजिक सरोकार को बढ़ावा दिया।
युवा समाजसेवी अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि रतन टाटा एक प्रतिष्ठित उद्योगपति के साथ-साथ एक अच्छे इंसान थे। हम सभी के लिए उनका जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
समाजसेवी मनोज भारती, विजय शंकर तिवारी, उमाशंकर पाण्डेय, संतोष तिवारी, आशीष अग्रवाल, विजय उपाध्याय, विशाल शर्मा, सुनिधि शुक्ला, रश्मि सोनी, लक्की तिवारी एवं अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने -अपने विचार व्यक्त किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 11 अक्टूबर। दोपहिया वाहन चोरीमें सरगुजा पुलिस ने 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया दोपहिया वाहन बरामद किया है। आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी में शामिल रह चुका है। आरोपी आदतन किस्म के अपराधी हैं।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी श्रीकांत सिंह ने 9 अक्टूबर को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 अक्टूबर की शाम को गाँधी स्टेडियम अपने मोटरसायकल अपाचे आरटीआर से आया था, और मोटरसायकल को स्टेडियम के बाहर खड़ा कर अंदर चला गया था, शाम 7.30 ग्राउंड से निकलकर देखा तो दोपहिया अपने खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था।
पुलिस टीम ने घटनास्थल निरीक्षण कर मुखबिर तैनात किये थे। संदेही शत्रुधन पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी अपने साथी विद्याधर दास के साथ मिलकरउक्त दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी विद्याधर दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की, दोपहिया वाहन चोरी में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया मोटरसायकल किमती लगभग 01 लाख रुपये बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 11 अक्टूबर। पीरामल फाउंडेशन सरस्वती विश्वकर्मा के द्वारा सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुमगराकला में 10 ग्राम पंचायतों से उपस्थित स्वयं सहायता समूह और मितानिन दीदियों के साथ निक्षय दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें (टीबी) से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम और इसके उन्मूलन के लिए आयोजित किया जाता है।
यह दिवस भारत सरकार द्वारा निक्षय पोर्टल के माध्यम से टीबी रोगियों के लिए चलाई जा रही है, जो कि योजनाओं और सेवाओं की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन में पीरामल फाउंडेशन जिला कार्यक्रम समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा के द्वारा लगातार जिले में क्षय रोग हेतु निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन कर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से टीबी जागरूकता अभियान के तहत् टीबी के लक्षण,जांच उपचार इत्यादि के बारे में बताया गया।
साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सहित निक्षय पोर्टल और टीबी उन्मूलन के लिए चलाई जा रही योजना और इसके तहत टीबी मरीजों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता और पोषण संबंधित जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को टीबी के प्रकार सहित लाभ हानि के बारे में जानकारी दिया गया और 2025 तक अपने राज्य से टीबी उन्मूलन हेतु टीबी का सपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम पश्चात सभी लोगों को टीबी हारेगा देश जीतेगा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सीएचओ, आरएचओ, सहीत एएनएम, स्वयं सहायता समूह, मितानिन, टीबी चैम्पियन व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इस प्रकार निक्षय दिवस के माध्यम से टीबी के उन्मूलन की दिशा में जागरूकता फैलाने और सम्भावित टीबी मरीजों की पुष्टी होने पर तत्काल नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र भेजने और जांच कराने का प्रयास किया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 11 अक्टूबर। नगर पंचायत राजपुर में विकास कार्यों हेतु लाखों की लागत से शेड निर्माण स्ट्रीट लाइट सहित सीसी सडक़ का भूमिपूजन सामरी सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह की उपस्थिति में किया गया।
नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 05 एवं वार्ड क्रमांक 01 में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह की अध्यक्षता में की गई।
नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 6 स्थित दरहा बाबा में लगभग 3.99 लाख रुपये की लागत से शेड व चबूतरा निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 01 में 10.93 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट एवं 5.74 लाख रुपये की लागत से सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री संजय सिंह शिवनाथ यादव प्रवीण अग्रवाल अनिल दुबे शशिकला भगत मनोज बंसल बबलू पांडे विनय भगत पंकज गुप्ता राजेन्द्र सिंह पार्षद विश्वास गुप्ता बदरू गुप्ता दीपक मित्तल अशोक कश्यप नरेश अग्रवाल(लीलु) हैप्पी सोनी नगर पंचायत सीएमओ रविंद्र लाल, उप अभियंता मुकेश दुबे, अनुराग तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने दिलाई थी स्वीकृति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 अक्टूबर। अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बन कर तैयार हो गया है जिसका लोकार्पण कर अब आमजनों के लिये खोल दिया गया है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में एक बड़े स्वास्थ्य केन्द्र की मांग लम्बे समय से थी। प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस के शासनकाल में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने तब क्षेत्रवासियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए 75 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने हेतु राशि का आवंटन किया था। सुविधाओं को बढ़ाने के लिये 25 लाख रूपये और उपलब्ध कराया गया था। इस तरह से कुल एक करोड़ रूपये की लागत से उस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया गया है। जो कि क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य सुविधा हेतु बहुउपयोगी सीध होगा।
यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 20 बिस्तर का होगा, जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मापदण्ड से अधिक है। इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके इसलिये यहां पर राशि भी बढ़ा कर दी गई और अब हॉस्पिटल के निर्माण पूर्ण होने के बाद 9 अक्टूबर को इसका लोकार्पण सम्पन्न हुआ।
लोकार्पण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जनपद अध्यक्ष ननकी सिंह, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विनय शर्मा, मुनेश्वर राजवाड़े, गोलू सिद्दीकी सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे। इस दौरान आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने आमजनों से बात करते हुए कहा कि आप लोगों की एक बहुप्रतिक्षित मांग अब पूर्ण हो गई है। प
ूर्ववर्ती सरकार के द्वारा इसके लिये राशि का आवंटन किया गया था और यह एक बड़ा हॉस्पिटल है जो क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। जहां पर इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 10 अक्टूबर। जमीन कारोबारी को नकली सोने के सिक्के दिखाकर झांसे में लेकर चाकू कीनोक पर लूट करने के मामले में उदयपुर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने की चेन का रुद्राक्ष माला कुल किमती लगभग 2 लाख रुपये बरामद किया है। मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार पुलिस टीम द्वारा आरोपी पन्ना कुर्रे, गौरी सोनी, विजय जायसवाल, तेरसा राम प्रजापति, विश्वप्रसाद,विजय कुमार आदिले को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था एवं मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
पुलिस टीम ने आरोपी श्याम रतन सोनी उफऱ् दादी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम श्याम रतन सोनी उफऱ् दादी सिरमिना चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि पूर्व में जमीन कारोबारी से सम्पर्क हुआ था, जमीन कारोबारी को सोने जैसा दिखने वाला सिक्का दिखाकर सस्ते दर पर काफी मात्रा में बेचने की बात बताकर झांसे में लेकर आरोपियों द्वारा प्रार्थी को उदयपुर डांडगाँव बुलाकर उक्त सोने के नकली सिक्कों को दिखाकर झांसे में लेकर प्रार्थी को चाकू दिखाकर कुल 306500/- एवं सोने के चेन की रुद्राक्ष माला सहित अन्य समान की लूट करना स्वीकार किया गया।
आरोपियों द्वारा लूट की रकम से प्राप्त रुपये को आपस में बाट लेना बताया गया था। पुलिस टीम द्वारा मामले मे पूर्व में गिरफ्तार 6 आरोपियों के कब्जे से 195500/- रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 4 मोटरसायकल बरामद किया गया था, आरोपी द्वारा लूट करना स्वीकार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना के दौरान लूटे गए सोने की चेन का रुद्राक्ष माला बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पता तलाश की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,10 अक्टूबर। ग्राम डिगनगर में ग्राम पंचायत डिगनगर द्वारा बगैर ग्राम सभा के अवैध तरीके से बारूद भण्डारण हेतु ग्रामीणों एवं पंचों का फर्जी हस्ताक्षर कर पारित प्रस्ताव को रद्द करने हेतु ग्राम डिगनगर के सैकड़ों ग्रामवासीयों ने आज तहसील कार्यालय का घेराव करते हुए राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस मामले में एसडीएम राजपुर राजीव जेम्स कुजूर ने कहा कि बारूद भंडारण हेतु लाइसेंस लेना पड़ता है। ये बात सामने आई है कि पूर्व में ग्राम सभा की अनुमति नहीं ली गई थी, फिर बीच में सरपंच सचिव के द्वारा अनुमति जारी कर दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत है कि बिना ग्राम सभा किये एवं बिना गाँव वालों से पूछे अनुमति जारी किया गया है। ग्रामीणों की शिकायत की जांच की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाँच में बिना लाइसेंस लिए और बिना विधि की जो प्रक्रिया है उसको बिना पूर्ण किये भंडारण किया जाएगा, तो यह पूर्णतया अवैध है।
डिगनगर के ग्रामवासियों ने सरपंच, सविच व ठेकेदार की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि शारदा देवी पति सकलदीप चौधरी निवासी ग्राम- डिगनगर, थाना व तहसील राजपुर की निवासी है एवं ग्राम डिगनगर में शारदा देवी के स्वामित्व की भूमि खसरा नम्बर 283/2 एवं 283/5 रकबा क्रमश: 0.210 एवं 0.170 हेक्टेयर स्थित है। उक्त भूमि पर संदीप कुमार शर्मा के द्वारा बारूद भण्डारण हेतु ग्राम पंचायत डिगनगर के सरपंच सचिव से मेल मिलाप कर एवं पैसा लेकर कूट रचना कर बिना ग्राम सभा बुलाये प्रस्ताव पारित करा लिया गया है। जबकि अगस्त 2024 के ग्राम सभा में इसका विरोध किया गया है और कार्यवाही रजिस्टर में असहमति दर्ज किया गया है।
4 अक्टूबर की ग्राम सभा में ग्रामीणों एवं पंचों को जानकारी हुई कि बारूद भण्डारण का प्रस्ताव सरपंच/सचिव द्वारा मिलीभगत कर ग्रामीणों एवं पंचों के जानकारी के बिना प्रस्ताव पारित कर दिया गया, जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया गया। ग्रामीणों एवं पंचों को यह ज्ञात नहीं है कि प्रस्ताव किस तिथि को पारित किया गया है। उक्त प्रस्ताव में ग्राम पंचायत के पंच एवं सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। पंचों एवं ग्रामीणों को इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का कोई जानकारी नहीं है। ग्राम पंचायत डिगनगर के पंच एवं ग्रामीणजन ग्राम पंचायत डिगनगर में बारूद भण्डार किये जाने का किसी भी प्रकार के प्रस्ताव में हस्ताक्षर नहीं किया गया है। वह प्रस्ताव पूर्ण रूप से फर्जी है। ग्राम पंचायत डिगनगर के सैकड़ों ग्रामीणों ने एसडीएम राजपुर को दिए ज्ञापन में ग्राम पंचायत डिगनगर में बारूद भण्डारण हेतु कराये जा रहे मकान निर्माण करने एवं किसी भी प्रकार बारूद भण्डारण किये जाने को तत्काल रद्द करने की माँग की है।
ग्राम डिगनगर के उपसरपंच अभय जायसवाल ने बताया कि हमारे गाँव में बिना प्रस्ताव के बारूद का अवैध भंडारण का कार्य किया जा रहा है इसका हम सभी ग्रामवासी विरोध करते हैं। गाँव में किसी भी तरह से बारूद का भंडारण न हो, क्योंकि यहाँ आसपास बहुत घर है जनसंख्या है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में भारी संख्या में क्रेशर खदान संचालित हैं और इन क्रेशर खदानों में बारूद से विस्फोट किया जाता है उसके बाद पत्थरों को निकाला जाता है। डिगनगर में बारूद का भंडारण करने के लिए पंचायत से पूर्व में प्रस्ताव मांगा गया था, लेकिन ग्रामीणों ने उसका विरोध कर दिया था। प्रस्ताव नहीं देने के कारण पुराने सचिव का तबादला कर दिया गया और जब नए सचिव यहां पहुंचा तो उसने सरपंच से मिली भगत करते हुए प्रस्ताव संबंधित ठेकेदार को प्रदान कर दिया। बारूद के भंडारण के लिए ठेकेदार ने गांव में काम शुरू कर दिया है, जिससे ग्रामीण बेहद भयभीत हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चे यहां खेलते हैं, घूमते हैं, ग्रामीणों का घर है। अगर किसी दिन विस्फोट हो गया तो बड़ा हादसा हो जाएगा। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए आज तहसील ऑफिस का घेराव कर दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर इसमें कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वह किसी भी हाल में वहां बारूद का भंडारण नहीं होने देंगे अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगी तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 अक्टूबर। सरगुजा पुलिस द्वारा के.आर. टेक्निकल कॉलेज अम्बिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को साइबर जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई, जैसे साइबर धोखाधड़ी, हनी ट्रैप, साइबर बुलिंग, अभिव्यक्ति ऐप, और 1930 साइबर हेल्पलाइन के उपयोग की जानकारी दी गई। इसके अलावा, www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया गया, जिससे छात्र-छात्राएं साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रह सकें और किसी भी अनहोनी की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने वर्तमान समय मे साइबर जागरुकता से होने वाले सकारात्मक लाभ के बारे में जानकारी देते हुए साइबर अपराध के जागरूकता अभियान को सार्थक बताया।
छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई। साइबर वॉलंटियर श्रुति तिवारी, अतुल गुप्ता, और विक्की गुप्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण हैं।
इस जागरूकता अभियान के माध्यम से सरगुजा पुलिस का उद्देश्य युवाओं को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे में मदद करना है। इस प्रकार के प्रयासों से छात्रों के मन में साइबर सुरक्षा के प्रति समझ बढ़ती है और वे अपने डिजिटल जीवन को अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,10 अक्टूबर। नमनाकला रिंग रोड पर स्थित निष्कलंक आश्रम सोसाइटी द्वारा आश्रम के नाम पर अर्जित भूमियों के कमर्शियल उपयोग के विरुद्ध अभिषेक शर्मा अधिवक्ता द्वारा लगाए पर आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सरगुजा भोसकर विलास संदीपन ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किया है, जिसके कारण प्रकरण के लंबन काल तक भूमियों के क्रय, विक्रय, निर्माण पर रोक लगा दी गई है।
प्रकरण की सुनवाई के दौरान इस बात का उल्लेख अभिषेक शर्मा द्वारा किया गया कि आश्रम भूमियों का अवैधानिक उपयोग कर रहा है, एवं गलत तरीके से लाभ अर्जित करने हेतु पेड़ों की कटाई कर कुछ भूमियों का विक्रय भी किया गया और दुकानें भी किराए पर दी गई। आश्रम द्वारा अपनी वार्षिक मीटिंग में यह बताया गया कि संस्था के पास पैसों का अभाव है, इस कारण व्यवसायीकरण किया जा रहा है, जबकि अभिषेक शर्मा ने यह बताया कि संस्था के पास करोड़ों रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज, रेंट से आय आ रहा है, जिसके दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए।
कलेक्टर ने संस्था के अध्यक्ष से जब पूछा कि इन पैसों का क्या उपयोग होगा तो संस्था के अध्यक्ष ने ओडिशा में पैसा अपने समुदाय को बढ़ाने हेतु भेजने की बात कही।
आज कलेक्टर सरगुजा ने सभी मुद्दों पर सुनवाई के पश्चात आश्रम की भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित कर दिया।।
एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने डांडिया में बिखेरे रंग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 अक्टूबर। अम्बिकापुर के राजमोहिनी देवी भवन में नगर के चिरपरिचित युवाओं अधिवक्ता डी.के. सोनी (टाइटल स्पॉन्सर),राहुल गोयल (जय हनुमान कोल डिपो),राममोहन अग्रवाल (होटल ग्रैंड बसंत),विजय अग्रवाल (अपेक्स एसोसिएट), और हर्षा तायल और अमन तायल (ए एच इवेंट )के तत्वावधान में सांस्कृतिक मान्यताओं के अनुरूप भव्य डिस्को डांडिया सीजन वन का आयोजन किया गया था।
डिस्को डांडिया सीजन वन का एक दिवसीय आयोजन स्थानीय राजमोहिनी देवी भवन में किया गया।उक्त कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि महापौर अजय तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर किया। डिस्को डांडिया के पहले सीजन में विशेष रूप से देश की जानी-मानी फिल्म एक्ट्रेस व डांसर सुधा चंद्रन (नाचे मयूरी फेम) अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। उन्होंने अंबिकापुर की डांडिया खेलने आए माता बहनों को भी संबोधित किया तथा मंच पर डांडिया कर लोगों को डांडिया नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।
देश की प्रसिद्ध एंकर रिमझिम दुबे ने भी डिस्को डांडिया कार्यक्रम का संचालन ऐसा किया कि लोग डांडिया की मस्ती में खो गए।
आयोजक व नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता डी के सोनी ने बताया कि डिस्को डांडिया सीजन वन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर वासियों के लिए बहुत ही कम शुल्क निर्धारित किया गया था जिससे डांडिया कार्यक्रम में 5000 से अधिक संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। उक्त डांडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि सभी वर्ग के परिवार के लोगों को डांडिया नाइट में शामिल होकर उन्हें भी बड़े शहरों की तर्ज पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल भी शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
अम्बिकापुर, 10 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने गुरुवार को अंबिकापुर नगर में अपने निवास पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव में जो परिणाम आए हैं उससे ईवीएम मशीन की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है और अब इस पर विश्वास करना उचित नहीं है।
श्री भगत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और निर्वाचन आयोग ने मिलकर हरियाणा में खेला कर दिए हैं। हरियाणा में इतने बड़ा किसान आंदोलन हुआ,जिसमें 700 किसानों की मृत्यु हो गई। पहलवानों के साथ निंदनीय घटना हुई। हरियाणा के लोगों में आक्रोश था। सर्वे रिपोर्ट, सट्टा बाजार से तय था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सुबह 72 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही थी, दोपहर ढलते ही पूरे परिणाम को बदल दिया गया।
दिनभर चलने के बाद भी ईवीएम मशीन के बैटरी का जो चार्ज लेवल था, वह 90 प्रतिशत था, इसलिए निर्वाचन आयोग की भूमिका संदिग्ध है। हरियाणा में जनता की जनादेश की चोरी हुई है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन है। शिकायत के बाद भी निर्वाचन आयोग ने संज्ञान नहीं लिया, इसलिए अब ईवीएम से चुनाव बंद करना चाहिए।
अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस समय तुगलककी फरमान चल रहा है। मैनपाट सहित अन्य क्षेत्र में जो वर्षों से रह रहे हंै,उन्हें जमीन का पट्टा का मिला था,जिसे भाजपा सरकार उनके पट्टा को निरस्त कर दिया जा रहा है। मैनपाट में कुल 451 एकड़ का पट्टा निरस्त कर दिया गया है।जिन्हें 1970 से पट्टा मिला है उनका भी पट्टा निरस्त कर दिया गया,यहां के लोगों का सुनने वाला कोई नहीं है। रातों-रात पट्टा कैंसिल कर दिया जा रहा है। भाजपा के कई लोगों का हवा में ही पट्टा बन गया है।
श्री भगत ने कहा कि लोग इतने डर रहे हैं कि वह अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। प्रशासन मीईनिंग चलाने के लिए मैनपाट में ऐसा करवा रही है, जिस पर रोक लगना चाहिए। राजतंत्र, प्रजातंत्र में अंतिम इच्छा जानना चाहिए,नोटिस जारी करना चाहिए, अवलोकन करना चाहिए, पर यहां कोई सुनने वाला नहीं है। लोग बेघर हो रहे हैं जो वर्षों से रह रहे हैं उनका पट्टा रद्द हो गया है। सीएम का सुशासन चल रहा है तो ऐसी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
सडक़े ऐसी हो कि लगे की सीएम का इलाका है- अमरजीत
सरगुजा में स्टेट हाईवे व नेशनल हाईवे की कई सडक़े बदहाल स्थिति में है, इसके अलावा अंबिकापुर नगर निगम के सडक़ों का भी बुरा हाल है,इसे लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरगुजा की सडक़े ऐसी हो कि लगे की मुख्यमंत्री का इलाका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 अक्टूबर। नाबालिग से मारपीट में पुलिस ने नाबालिग समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कुछ दिन पूर्व थाना गांधीनगर अंतर्गत एक नाबालिग को कुछ युवकों द्वारा गलत आरोप लगाकर मारपीट किये जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए थे।
थाना गांधीनगर में प्रार्थी ने 8 अक्टूबर को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 अक्टूबर को प्रार्थी मुक्तिपारा में अपने साथियों के साथ था, इसी दौरान विनय कुमार चौबे एवं अन्य साथी मौक़े पर आकर प्रार्थी को नशे का सेवन करने का आरोप लगाकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करते हुए घटना का वीडियो बनाये हैं।
पुलिस टीम द्वारा नाबालिग एवं अन्य आरोपी विनय कुमार चौबे को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम विनय कुमार चौबे (19 वर्ष) गाँधी चौक गांधीनगर का होना बताया। विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया गया।
विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी युवक विनय कुमार चौबे के विरुद्ध भिन्न से 170 बीएनएस की कार्रवाई भी की गई हैं।
सांस्कृतिक लोक नृत्य स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत
अंबिकापुर,10 अक्टूबर। सरगुजा सेवा समिति, नागरिक समिति तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विजयादशमी महोत्सव अंतर्गत सांस्कृतिक लोक नृत्य प्रतियोगिता आज स्थानीय कला केंद्र मैदान में आयोजित हुई। शैला, कर्मा तथा पारंपरिक सुगा नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों ने कला केंद्र मैदान में अद्भुत छटा बिखेरी। इस बार सरगुजा अंचल के लोकनृत्यों की कुल 36 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें से शैला वर्ग में माँ महामाया शैला समिति जमदेई प्रथम, शैला पार्टी सोनगरा द्वितीय तथा रामदल कर्मा नृत्य भकुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुगा वर्ग में विश्वास सुगा नृत्य नर्मदापारा प्रथम, माँ महामाया सुगा दल परसा भकुरा द्वितीय तथा शिवशक्ति सुगा दल भकुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रत्येक प्रतिभागी टीम को समिति की ओर से दो-दो हजार भी सम्मान स्वरुप भेंट किया गया। साथ ही संस्था हेल्पिंग हैण्ड सोसायटी की ओर से प्रत्येक प्रतिभागी को प्लास्टिक फ्री एनवायरनमेंट को बढ़ावा देने के लिए जूट के बने बैग भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने जनसमुदाय को दशहरा तथा दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी कला व संस्कृति से होती है, हमारा सरगुजा जिला इस मामले में समृद्ध है। जब भी मैं मांदर की थाप सुनता हूं मुझे गांव की याद आती है। सरगुजा सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रविशंकर त्रिपाठी जी के प्रयासों से सरगुजा के लोकनृत्यों की साँस्कृतिक विरासत को एक मंच पर लाकर सम्मानित करने की परंपरा शुरू हुई जो आज भी जारी है, और इसे आगे बढ़ते ही रहना चाहिए।
सरगुजा सेवा समिति की अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयादशमी महोत्सव में आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। मानस गान तथा लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की संख्या बढऩा इस बात का शुभ संकेत है कि यह परंपरा अगली पीढ़ी तक जा रही है।
नागरिक समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि विजयादशमी पर्व पर हमारे जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शहर तक गांव के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता रहती है। सरगुजा की लोक संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने के इस कार्यक्रम की जितनी प्रसंशा की जाए कम है।
सरगुजा सेवा समिति के उपाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि सरगुजा सेवा समिति, नागरिक समिति तथा जिला प्रशासन के इस आयोजन की चर्चा दूर-दूर तक है। सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों को साधुवाद। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य नरेन्द्र सिंह टूटेजा व वीर सोनी ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदर्शन समिति के सदस्य मधुसूदन शुक्ला ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रंजीत सारथी, देवेन्द्र दास सोनवानी, विनितेश गुप्त सक्रिय रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, पूर्व श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सफ़ी अहमद, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, अनिल सिंह मेजर, द्वितेन्द्र मिश्रा, संजय अग्रवाल, मंजूषा भगत, विद्यानंद मिश्रा, उपेन्द्र पैकरा, करताराम गुप्ता, आलोक दुबे, मधु चौदाहा, प्रयाग राज साहू , राजेश कश्यप, संतोष दास, विशाल शर्मा, महेंद्र अग्रवाल ,मनोज सोनी, मयंक जायसवाल , अनुराग शुक्ला , अविनाश मंडल, आभाष राज , अमन गुप्ता , दीपक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य सहित बडी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 अक्टूबर। शुक्रवार को प्रात: 6.52 बजे माँ महामाया मंदिर में राजपरिवार के द्वारा संधि पूजा की जाएगी। सरगुजा राजपरिवार के राजपुरोहित द्विपेश पांडेय ने संधि पूजा सहित विजयदशमी पूजा एवं शास्त्र पूजा के मुहूर्त की जानकारी दी है।
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी एवं नवमी तिथि की संधि पर माँ महामाया मंदिर में राजपरिवार की ओर से महाराज टी एस सिंहदेव के द्वारा संधि पूजा की जाएगी। पूजा में कुमार आदित्येश्वर शरण सिंहदेव भी शामिल होंगे।
संधि पूजा माँ महामाया मंदिर में प्रात: 6.52 बजे प्रारंभ होगी। 12 अक्टूबर दशहरा के दिन दोपहर 12 बजे के उपरांत विजयदशमी पूजा एवं शास्त्र पूजा पूजा होगी। दोपहर 3.30 बजे के उपरांत महाराज टी एस सिंहदेव सरगुजा पैलेस में जिलेवासियों से मुलाकात हेतु मौजूद रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 9 अक्टूबर। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडगांव शिवमंदिर के समीप मंगलवार की रात ट्रक और बाईक में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत होने से बाईक ट्रक के सामने जा घुसा और बाईक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक ट्रक का चालक मौके पर वाहन को छोडक़र उदयपुर थाने में आकर सरेंडर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर की ओर से ट्रांसपोर्ट का माल लोड कर आ रहे ट्रक के चालक ने रात 8.30 बजे करीब लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये एन.एच. 130 के ग्राम डांडगांव शिवमंदिर के समीप उदयपुर से साल्ही जा रहे बाईक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बाईक ट्रक के नीचे फंसा रहा। घटना की सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर दल बल सहित पहुंचकर ट्रक के नीचे फंसे वाहन को बाहर निकलवाया और मृतक के शव को सीएचसी उदयपुर के मरचुरी के लिए रवाना किया। दुर्घटनाकारित ट्रक को पुलिस द्वारा थाना लाया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 9 अक्टूबर। नवरात्रि पर नगर भक्तिमय हो गया है। माँ महामाया मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों, शक्ति केंद्र एवं दुर्गा पंडालों में भक्तिपूर्ण माँ दुर्गा की आराधना की जा रही है। शारदीय नवरात्रि पर मंदिरों एवं पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया गया है जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण माता के दरबार में अपनी हाजरी लगा रहे हैं।
शारदीय नवरात्रि पर मंदिरों देवालयों एवं दुर्गा पंडालों में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुँच रहे हैं। नगर के माँ महामाया मंदिर के अलावे गाँधी चौक एवं स्टेट बैंक के पास पंडालों में माँ दुर्गा की प्रतिमा रखी गई है जहाँ हर रोज सैकड़ों श्रद्धलु माता के दरबार में पूजा अर्चना करने पहुँच रहे हैं।
नवरात्रि पर माँ महामाया मंदिर एवं दुर्गा पंडालों में स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा प्रतिदिन भजन कीर्तन भी किया जा रहा है। इस नवरात्रि के अवसर पर राजपुर माँ महामाया देवी मंदिर में 135 घृत ज्योति और 91 तेल मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की गई है। दुर्गा पंडालों एवं मंदिर परिसर में प्रतिदिन माता के आरती पश्चात विभिन्न प्रकार के मिष्ठान एवं खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
शुक्रवार को नवमी पर माँ महामाया मंदिर एवं दुर्गा पंडालो में पुर्णाहुति पश्चात कन्या भोजन के बाद अखंड भंडारा का आयोजन किया जाएगा, वहीं माँ महामाया मंदिर मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तमी से नवमी तक तीन दिनों तक नगर के व्यवसायी विनोद अग्रवाल(मघु अग्रवाल) द्वारा अखंड भंडारा का प्रसाद वितरण किया जायेगा।
माँ महामाया मंदिर में पुजारी प्रेम पाण्डेय और राघवेंद्र पाण्डेय द्वारा विधि विधान से माँ महामाया की पूजा-अर्चना की जा रही है, वहीं गाँधी चौक स्थित दुर्गा पंडाल में पुजारी पंकज मिश्रा एवं स्टेट बैंक के समीप स्थित दुर्गा पंडाल में पुजारी बनारस के पवन महराज एवं गगन महराज द्वारा पूजा अर्चना कराया जा रहा है।
नवरात्रि पर राजपुर में माँ महामाया मंदिर सहित बुढ़ा बगीचा काली मंदिर, मां चंद्रघंटा मंदिर बरियों,दुर्गा पंडाल बरीयों मां दुर्गा मंदिर भदार, समलाई मंदिर नवकी और आसपास के सभी शक्तिपीठों एवं दुर्गा पंडालों में पूजा- अर्चना की जा रही है।
नवरात्र के इस भक्तिमय पर्व को सफल बनाने हेतु मंदिर समिति के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल एवं गाँधी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष सुरेश सोनी तथा स्टेट बैंक के समीप स्थित दुर्गा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के नेतृत्व में समिति सदस्य व्यवस्था में लगे हुए हैं।
प्रतापपुर, 9 अक्टूबर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) सुरजपुर जिला इकाई के नेतृत्व में जनहित की विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम दुलदुली से सैकड़ों ग्रामीणों ने एक विशाल रैली निकालकर वन परिक्षेत्र घुई कार्यालय पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष रामअधीन पोया ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की मांगों को शीघ्र पूरा करें। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कवल साय सरुता ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में वन भूमि पर पूंजीपतियों का कब्जा हो रहा है, और अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। जंगली हाथियों के आतंक के कारण ग्रामीणों की सुरक्षा खतरे में है, लेकिन वन विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
जिला कार्यवाहक अध्यक्ष देवसाय पोया ने वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करते हुए कहा कि ये अधिकारी क्षेत्र में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते। उन्होंने बताया कि घुई और रामकोला रेंज के रेंजर अपने जेसीबी मशीन और मिक्सर मशीनों का इस्तेमाल कर ठेकेदारी का कार्य कर रहे हैं, जबकि उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी स्थानीय समस्याओं का समाधान करना है।
जब ग्रामीण हाथियों के बारे में सूचना देते हैं, तो जिम्मेदार अधिकारी अक्सर फोन नहीं उठाते, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। यह गंभीर लापरवाही है, क्योंकि इससे ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा पर संकट बढ़ता है।
जिला महासचिव चन्द्रदीप कोर्चो ने कहा कि पिछले वर्ष कई किसानों की फसलें जंगली हाथियों द्वारा नष्ट हुईं, लेकिन उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला। इस स्थिति के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
प्रदर्शन में शामिल गोंगपा पदाधिकारियों और भारी संख्या में ग्रामीणों ने वन अधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जनजाति और अन्य पारंपरिक वन निवासियों के अधिकारों का खुला उल्लंघन हो रहा है।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल आयाम, धर्मपाल पोया (संघठन मंत्री), कमान सिंह मराबी (विधानसभा प्रभारी प्रतापपुर), मंजूषा पोया (मीडिया प्रभारी), मेघनाथ आयाम, नर्मदा मराबी, विनीता पोया और विकास नेटी और रमकोला थाना और घुई, रमकोला फॉरेस्ट के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के परिपेक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर शहर के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन दर्रीपारा एवं मोमिनपुरा सेक्टर के संयुक्त तत्वावधान में दर्रीपारा आंगनबाड़ी केन्द्र जेल तालाब के पास किया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में किशोरी बालिकाएं, स्कूली छात्रायें, वार्ड की महिलाएं सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, गुड टच, बैड टच, पोषण एवं स्वास्थ्य पर विभिन्न जानकारी दी गई तथा मानव श्रृंखला का निर्माण कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ उत्सव के रूप में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
सरगुजा साइंस ग्रुप के अंचल ओझा ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर चर्चा करते हुए माहवारी के दौरान स्वच्छता की आवश्यकता, कपड़े के पैड एवं सेनेटरी पैड के उपयोग के समय व साफ-सफाई को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कपड़े के पैड का उपयोग करने के बाद उसे सही तरीके से गर्म पानी में धोना, धूप में सुखाना तथा हर चार-छ: घंटे में पैड को बदलने सहित सेनेटरी पैड को भी अधिकतम 6 घंटे में बदलने की जरूरत क्यों है, इसे लेकर बात की।
अंचल ओझा ने उस दौरान महिलाओं को होने वाली विभिन्न परेशानियों को लेकर विस्तार से चर्चा की, जिसे महिलायें और लड़कियां नजऱअंदाज कर देती हैं और किसी ने किसी संक्रमण से ग्रसित हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ा भी दिक्कत हो तो उसे नजरअंदाज न कर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। स्वयं से कोई दवा न करें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यूनीसेफ की सरगुजा समन्वयक ममता चौहान ने गुड टच एवं बैड टच की जानकारी विस्तार से दी तथा लड़कियों को लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलायें और लड़कियों के सफलता की कई कहानी सुनाते हुए उन्हें बेहतर कार्य के लिये प्रोत्साहित किया तथा कहा की हम महिलायें व लड़कियां ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक मधुमति सिंह ने महिलाओं एवं लड़कियों में जरूरी पोषण की आवश्यकता की जानकारी दी तथा हमारे घरों और आसपास उपस्थित कई तहर के साग, भाजी एवं सब्जियों को लेकर जानकारी देते हुए एनिमिया, कुपोषण जैसे समस्याओं का हल हम केवल अपने खानपान में बदलाव लाकर कैसे कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक राजलक्ष्मी पाण्डेय ने की किया। उन्होंने स्वलिखित महिलाओं एवं लड़कियों पर आधारित अपनी कविता सरगम सुरीली छेड़ती हैं तान बेटियां सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया। इस दौरान किशोरी बालिकाओं और स्कूली छात्राओं ने कई नृत्य एवं गरबा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत स्वच्छता को प्रोत्साहित करने सैनेटरी पैड का वितरण किया गया तथा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में सरगुजा साइंस ग्रुप की शिल्पी गुप्ता, पूजा पाण्डेय सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही, 9 अक्टूबर। भटगांव कोयला खदान में कोयला उत्पादन को आगे चलाने हेतु सरकार से सी.टी.ओ नहीं मिलने से आक्रोशित श्रमिक नेताओं और श्रमिकों ने आज महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सीएमडी के नाम ज्ञापन सौंप कर खदान को चलाने की मांग की।
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा सी.टी.ओ नहीं मिलने की वजह से एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत संचालित 1-2 भूमिगत कोयला खदान 31 अक्टूबर को बंद होने जा रहा है। जिससे श्रमिकों में भारी आक्रोश है। इसी बात को लेकर के आज ट्रेड यूनियन के श्रमिक नेताओं ने संयुक्त मोर्चा बना करके कोयला मजदूरों के साथ भटगांव खदान प्रबंधक कार्यालय तथा महाप्रबंधक कार्यालय जरही का घेराव करके प्रदर्शन किया तथा सीएमडी बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौंपा।
श्रमिक नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रबंधन के द्वारा लगातार बताया जा रहा था। सी. टी.ओ. लेने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु उच्च प्रबंधन के सूत्रों ने मजदूर नेताओं को बताया कि 31 अक्टूबर तक सी. टी.ओ मिलना पॉसिबल नहीं है ।
और खदान बंद करना पड़ सकता है, इस जानकारी के बाद मजदूरों में भारी आक्रोश फैल गया।
भटगांव भूमिगत खदान में कार्यरत करीब 1000 मजदूरों में अन्यत्र क्षेत्र में स्थानांतरण होने का भय सताने लगा है। जिससे क्षुब्ध होकर श्रमिक संगठन एटक, बीएमएस, इंटक, एचएमएस, सीटू के नेताओं ने संयुक्त मोर्चा बनाकर के आज सुबह भटगांव भूमिगत खदान प्रबंधक कार्यालय का घेराव मजदूरों के साथ किया।
सैकड़ों मजदूरों के साथ सयुंक्त मोर्चा के नेताओं ने शाम 4 बजे महाप्रबंधक कार्यालय जरही के समक्ष धरना प्रदर्शन करके घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान भाषण देते हुवे श्रमिक नेताओं ने कहा कि खदान संचालन और अनुमति से संबंधित कागजी कार्रवाई करने तथा सी टी ओ प्राप्त करना प्रबंधन का काम है। जिसके लिए उनके द्वारा सार्थक प्रयास नहीं किया गया और आज प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा 1000 मजदूरों को चुकाना पड़ रहा है और सभी के ऊपर स्थानांतरण का खतरा मंडरा रहा है, जिसके लिए स्थानीय प्रबंधन जिम्मेदार है। इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ श्रमिक नेताओं और श्रमिकों ने जमकर नारेबाजी की और नारा लगाया ।
इस संबंध मे श्रमिक नेता बी एम एस के संजय सिंह ने बताया कि इसी मांग को लेकर के भटगांव श्रमिक संगठन के नेताओं तथा श्रमिकों के द्वारा 15 अक्टूबर को सी एम डी ऑफिस बिलासपुर का घेराव किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो मजदूर हितों की रक्षा के लिए चक्का जाम भी किया जाएगा।
इस प्रदर्शन और घेराव के अवसर पर श्रमिक संगठन इंटक के रबिन्द्र सिंह, बी एम एस से दिलीप मंडल सुरजन प्रजापति एटक से मनोज पांडे , इकलाख खान ,संजय सिंह,अमोद सिंह,बी एम एस के संजय सिंह, अशोक गुप्ता,सीटू के अजय शर्मा,सुनील विश्वकर्मा , शिव ब्रत सिंह शिवचंद ,एच एम एस के सूर्यबली सिंह , विष्णु साहू , लवकेश शर्मा ,अशोक उपाध्याय , जगरनाथ शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में कोयला मजदूर सक्रिय रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 अक्टूबर। बाजार दर से तिगुने राशि पर नियम विरुद्ध तरीके से बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन खरीदी करने के संबंध में आयुक्त सरगुजा संभाग ने जांच के आदेश दिए है।
मामला स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरगुजा जिले के सभी जनपदों के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में गलत तरीके से बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन क्रय करने के संबंध में डॉ. डी. के. सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा 11 सितंबर को एक शिकायत आवेदन आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था,जिसमें यह लेख किया गया था कि सरगुजा जिले के 7 जनपद पंचायतों के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन क्रय करने हेतु प्रस्तावित है तथा प्रत्येक जनपद पंचायत के एक ग्राम पंचायत में उपरोक्त मशीनों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्रय किया जाना है। शिकायत में बताया गया कि सरगुजा जिले में आने वाले सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बिना नियम के कोरबा के सप्लायर के द्वारा बिना ग्राम पंचायत के मांग के उपरोक्त सामग्री जिसमें बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन पहुंचा दिया गया है तथा गलत तरीके से ग्राम पंचायत से उपरोक्त सामग्री की राशि का भुगतान करने हेतु दबाव दिया जा रहा है और कुछ ग्राम पंचायत से कोरबा के सप्लायर को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा दबाव देकर उपरोक्त सामग्रियों का लगभग 16 लाख रुपए की राशि का भुगतान करने हेतु कहा जा रहा है तथा कुछ ग्राम पंचायत से राशि भुगतान भी करा दिया गया है।
कोरबा के सप्लायर के द्वारा ग्राम पंचायत में जो बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन सप्लाई किया गया है और उसका वास्तविक मूल्य सभी सामग्रियों का टैक्स सहित लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए हो रहा है।
लेकिन उपरोक्त सामग्री को सप्लाई करने वाले सप्लायर के द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली भगत कर ग्राम पंचायतों से 16 लाख रुपए की राशि में क्रय कराया गया है जो कि वास्तविक दर से चार गुना ज्यादा राशि है जिससे शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है उक्त संबंध में उपरोक्त मशीन बनाने वाले कंपनी का कोटेशन टैक्स सहित शिकायत आवेदन के साथ संयुक्त सरगुजा संभाग के समक्ष पेश किया गया जिससे यह प्रमाणित है कि सप्लायर के द्वारा शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है।
कोई भी सामग्री क्रय करने हेतु भंडार क्रय नियम का पालन करना पड़ता है लेकिन उसका भी पालन नहीं किया गया है एक ही दिन सभी जनपदों के ग्राम पंचायत हेतु रात को 12 बजे के बाद जेम पोर्टल पर वर्क आर्डर सामग्री प्रदाय करने हेतु जारी कराया गया है जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के लिपिक भी संलग्न है और सप्लाई आदेश में किसी भी ग्राम पंचायत से कोई भी सहमति या कोई भी प्रस्ताव उपरोक्त सामग्री क्रय करने हेतु नहीं लिया गया है सप्लायर के द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से मिली भगत कर उपरोक्त सामग्रियों में मोटी कमीशन लेकर राशि का भुगतान कराया गया है।
आयुक्त सरगुजा संभाग के द्वारा शिकायतकर्ता डॉक्टर डी. के. सोनी के आवेदन एवं उसके साथ प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर आयुक्त सरगुजा संभाग ने कलेक्टर सरगुजा को शिकायत पत्र में उल्लेखित तत्वों की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर जांच प्रतिवेदन 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।