छत्तीसगढ़ » सरगुजा
अम्बिकापुर,16 मई। आदर्श ग्राम तकिया मजार शरीफ में शांतिपूर्वक उर्स मनाने की तैयारी हेतु कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार 17 मई को शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। अपर कलेक्टर तनुजा सलाम ने सर्व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को बैठक में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
ज्ञातव्य है कि अम्बिकापुर के तकिया मजार शरीफ में 21 व 22 मई को सालाना उर्स का आयोजन किया जाएगा। तकिया मजार शरीफ में हर वर्ष बड़े पैमाने पर सलाना उर्स का आयोजन किया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 मई। आज सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
उद्घाटन सत्र में मध्य क्षेत्र के प्रचारक प्रमुख अशोक पोरवाल का उदबोधन प्राप्त हुआ। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्ग साधना है, 20 दिनों तक चलने वाले इस संघ शिक्षा वर्ग में 24 घंटे की दिनचर्या होती है इसमें अनेक सत्रों के माध्यम से औपचारिक व अनौपचारिक प्रशिक्षण द्वारा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है और जो इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं अर्थात ईशवरीय साधना में रत है।
उद्घाटन में मां भारती, श्री गुरु जी, डॉक्टर हेडगेवार जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव नंदे वर्गाधिकारी एवं गणपति रॉयल जी वर्ग कार्यवाहक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर 16 मई। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सिरकोतगा के आश्रित ग्राम नहरपारा में बंद पड़े 2 हैंडपंपों की मरम्मत हो जाने से अब ग्रामवासियों के लिए पानी की समस्या दूर हो गई है। दोनों हैंडपम्प से पानी निकलने लगा है।
दरअसल कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मीडिया में आई खबर पर संज्ञान लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को नहरपारा के खराब हैंडपम्प का तत्काल सुधार कर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर अमल करते हुए अधिकारियों ने रविवार को ही हैंडपम्प मैकेनिक भेज दोनों हैंड पम्प को सुधरवा दिया जिससे अब नहरपारा में पानी की दिक्कत नहीं है।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि ग्राम पंचायत सिरकोतगा के आश्रित ग्राम नहरपारा में हैंडपम्प खराब होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही हैं। इस खबर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने संज्ञान लेते हुए पीएचई के अधिकारियों को हैंडपंप तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।
पीएचई के अधिकारियों ने बताया कि नहरपारा में हैंडपंप हेतु एक बोर खनन किया गया है, जिसमें कुछ दिनों में हैंडपंप लगाने का काम पूरा हो जाएगा, जिससे नहरपारा में 3 हैंडपंप हो जाएंगे। ग्राम पंचायत सिरकोतगा के सरपंच ने प्रमाण-पत्र दिया है कि नहरपारा के दोनों हैंडपंप की मरम्मत हो जाने से पानी निकलने लगा है, जिससे वहां पानी की समस्या नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,16 मई। जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण और संस्कृति को बचाने परसा कोयला खनन परियोजना के खिलाफ सरगुजा के ग्राम हरिहरपुर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का रविवार को 75वाँ दिन था। इस आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते ने कहा कि हसदेव के समृद्ध जंगल को बचाने के लिए आदिवासी एक दशक से आन्दोलनरत है परन्तु केंद्र और राज्य सरकार दोनों की आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को दरकिनार कर अदानी के लिए कोयले की लूट हेतु एक के बाद एक स्वीकृति दिए जा रहे है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है और इस आंदोलन को समर्थन देने हम 20 मई 2022 को एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है। प्रदेश के विभिन्न जि़लों से हमारे कार्यकर्ता हरिहरपुर पहुचेंगे और रेल रोकेंगे।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग से बिलासपुर जि़लाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जि़ला महासचिव और प्रदेश सैयक्त सचिव भी उपस्थित थे।
झारखंड से नेतरहाट फ़ील्ड फ़ायरिंग रेज विरोधी केंद्रीय जनसंघर्ष समिति लातेहार (गुमला) से आए जेरोम कुजुर ने कहा कि शासन और प्रशासन अदानी के दबाव में काम कर रहा है, यही वजह है कि लगभग 300 पेड़ों को रातोंरात काट दिया गया। यह एक गंभीर मामला है। हसदेव के आदिवासी 2 मार्च से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, परन्तु राज्य सरकार द्वारा आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है।
हमारा संगठन आपकी इस लड़ाई में आपके साथ है। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश पोया ने कहा कि यह दु:खद है कि आपकी माँगों को सरकार ने सिरे से ख़ारिज कर परसा कोयला खदान को स्वीकृति जारी कर दी, पर हम आदिवासी युवा आपकी लड़ाई में कंधे से कंधा मिला कर लडऩे के लिए तैयार है। आगामी 20 मई को हम पूरी ताक़त के साथ इस धरने में शामिल हो कर इस आंदोलन को और व्यापक करेंगे।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के कोरिया, सूरजपुर, रामानुजनगर, उदयपुर जि़ले के जि़लाध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी मौजूद रहे।
ग्रीन आर्मी रायपुर से अमिताभ दुबे ने कहा है-जब हमने सुना कि हसदेव में साढ़े चार लाख पेड़ काटे जाने हैं, तो हमने हरिहरपुर जाने का फ़ैसला किया और आज आपके समर्थन में हमारी टीम से 50 पर्यावरण प्रेमी आपके बीच उपस्थित हैं। कोयला खदान के लिए इस क्षेत्र को बर्बाद करने की सरकार की मंशा का हमारी पूरी टीम विरोध करती है और सरकार से माँग करती है कि इस निर्णय को वापस लिया जाए। आपके समर्थन में हम रायपुर में भी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह कमरो ने कहा कि आपके आंदोलन को समर्थन देने हमारी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा 9 सदस्यीय समिति का गठन किया है। छत्तीसगढ़ पेसा और वनाधिकर मान्यता क़ानून का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। हमारी पार्टी केंद्र और राज्य सरकार की दोहरी नीति का विरोध करते है। हम हसदेव में एक भी पेड़ नहीं कटने देंगे। ज़रूरत पड़ी तो हम विधायक का घेराव भी करेंगे।
अंबिकापुर,16 मई। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अंबिकापुर के जनसम्पर्क विभाग और प्रयोजनमूलक हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में देवर्षि नारद जयंती-पत्रकार दिवस के उपलक्ष्य में ‘भारतीय स्वातंत्र्य समर में हिंदी पत्रकारिता का प्रदेय’ विषयक ऑनलाइन माध्यम से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 17 मई को मध्याह्न 12 बजे विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक सिंह, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पत्रकार, संपादक एवं भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य प्रो. बलदेवराज गुप्त, संगोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे।
संगोष्ठी में नेहरू ग्राम भारती, प्रयागराज और दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, चेन्नै के पूर्व कुलपति प्रो. राममोहन पाठक, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में इंडोलाजी विभाग, सोफिया विश्वविद्यालय, बुल्गारिया (यूरोप) के अतिथि प्रोफेसर डॉ. आनंदवर्धन, बीजवक्ता के रूप में अपने सारगर्भित उद्बोधन देंगे। इस संगोष्ठी के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलसचिव बिनोद कुमार एक्का हैं। इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के संयोजक विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एवं प्रयोजनमूलक हिंदी के विभागाध्यक्ष- डॉ. राजकुमार उपाध्याय मणि हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,16 मई। आज सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनकरा में विद्युत पोल पर चढक़र लाइट बनाने के दौरान युवक करंट से अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरा गया। घायल युवक को अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह लगभग 10.30 बजे ग्राम बिनकरा बरपारा निवासी रामनोहर के दुकान का लाइट खराब हो जाने के कारण वह लाइट बनवाने के लिए गांव के ही युवक राम सिंह पावले (45 वर्ष) को बुलाकर लाया। राम सिंह पावले विद्युत पोल में चढक़र लाइट बनाने के दौरान करंट के झटके से अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरा। जिससे उसके सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई। स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 व एंबुलेंस 108 को फोन किया।
सूचना मिलते ही 112 वाहन, एंबुलेंस 108 ग्राम बिनकरा घटनास्थल पहुंचने के लिए निकले। वहीं घायल को निजी वाहन के माध्यम से लाया जा रहा था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुँचते ही ड्यूटी डॉक्टर पी एस केरकेट्टा के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया किया। घटना की सूचना परिवारजनों के द्वारा लखनपुर थाने में दी गई।
लखनपुर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिजनों सहित क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
अमानक तौल किलो-बाट जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 मई। रविवार को राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने रासायनिक खाद के थोक एवं फुटकर दुकानों में दबिश दी और अमानक तौल किलो-बाट जब्त किया।
खरीफ सीजन के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में निर्धारित मूल्य पर रासायनिक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने रासायनिक खाद की जमाखोरी कर ऊंची कीमत पर बेचने वालो के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर रविवार को राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने अम्बिकापुर शहर एवं आसपास के कई रासायनिक खाद के थोक एवं फुटकर दुकानों में दबिश दी।
टीम के द्वारा विक्रेताओं से खाद की स्टॉक पंजी, तौल, बांट, पोस मशीन आदि की जानकारी ली गई व निरीक्षण किया गया। इस दौरान किसान सेवा केंद्र में बिना भौतिक सत्यापन के एवं अमानक किलो बाट का उपयोग करने पर जांच दल द्वारा किलो बाट की जब्ती की गई।
तहसीलदार भूषण मंडावी ने बताया कि जांच दल द्वारा अम्बिकापुर स्थित प्राथमिक तिलहन उत्पादक सहकारी समिति, शंकर ट्रेडिंग, शुभम फर्टिलाइजर ,किसान सेवा केंद्र, विजय ट्रेडिंग कंपनी, मोयना एग्रो, सरगुजा कृषि राय केंद्र के साथ ही तहसीलदार मुखदेव यादव के द्वारा धौरपुर के श्री बालाजी खाद बीज केंद्र का निरीक्षण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,16 मई। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत लखनपुर वार्ड क्रमांक 6 पैलेस रोड में एक बाइक सवार युवक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राहगीर शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी। घायल शिक्षिका की उपचार के दौरान अम्बिकापुर जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अम्बिकापुर जिला अस्पताल में घायल शिक्षिका को आईसीयू में भर्ती न करके महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया गया,जिससे शिक्षिका की मौत हो गई।
लखनपुर निवासी खुर्शीदा बेगम (55) स्थानीय पंडित जवाहरलाल नेहरू बल मंदिर स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। रविवार की देर शाम अपने परिचित के घर किसी कार्य से गई हुई थी, वापस घर लौटने के दौरान शिव मंदिर के समीप बस स्टैंड की ओर से आ रहे बाइक सवार ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिक्षिका सडक़ पर ही बेहोश हो गई।
स्थानीय लोगों के द्वारा घायल शिक्षिका को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर पी एस केरकेट्टा के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया तो वहीं सर में गंभीर चोट होने का कारण जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया।
परिजनों का आरोप है कि अंबिकापुर जिला अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के द्वारा लापरवाही बरती गई। गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीज को आईसीयू में भर्ती न करके महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान रात लगभग 12 बजे शिक्षिका खुर्शीदा बेगम की मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम करा परिवारजनों को सुपुर्द किया। घटना के बाद से नगर में शोक व्याप्त है।
झारखंड से खरीदकर ला रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 मई। आज सुबह गढ़वा झारखंड से ब्राउन शुगर खरीदकर अंबिकापुर में बिक्री करने लाते पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि वह स्कॉर्पियो से ब्राउन शुगर ला रहा था। यह भी बताया गया कि पहले भी वह पकड़ा जा चुका है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 6 लाख आंकी गई है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जारी है। नशे के कारोबारियों व नशेडिय़ों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम बनाकर नशे के क्षेत्र में धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें थाना कोतवाली अम्बिकापुर पुलिस द्वारा सोमवार सुबह संयुक्त रूप से टीम बनाकर नशेडिय़ों पर कार्रवाई करने के लिए शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर व पतासाजी की जा रही थी। सूचना पर रामानुजगंज मार्ग में खनिज बैरियर के पास पुलिस जांच-पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान केदारपुर निवासी आरोपी लक्की सरदार उर्फ सरबजीत सिंह (31) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि वह गढ़वा झारखण्ड से स्कॉर्पियो क्रमांक सी.जी. 12 और 9977 से ब्राउन शुगर खरीद कर बेचने अम्बिकापुर आ रहा था। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 30 ग्राम: कुल कीमती 6 लाख रुपये का जब्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 मई। भाजपा प्रदेश संगठन के कार्यक्रम के अनुसार आज पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार की 19 शर्तों वाली आदेश के खिलाफ हुंकार भरते हुए रैली निकाली और जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां दी।
सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व तथा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव पूर्व सांसद कमलभान सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज तथा पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भूपेश सरकार के खिलाफ जोशोखरोश के साथ जेल भरो आंदोलन संपन्न हुआ।
हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संकल्प भवन भाजपा कार्यालय से भूपेश सरकार की 19 शर्तों वाली आदेश के खिलाफ हुंकार भरते हुए भाजपा की रैली घड़ी चौक पहुंची, जहां पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को पार करते हुए जिला कलेक्टर ऑफिस के गेट पर पहुंच कर आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर रैली का नेतृत्व कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार आम जनता के अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने का षड्यंत्र रच रही है, जिसे भाजपा कभी सफल नहीं होने देगी, यदि 19 बिंदुओं वाला तुगलकी आदेश वापस नहीं हुआ तो यह जेल भरो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, राजाराम भगत, अभिमन्यु गुप्ता, देवनाथ पैकरा, फुलेश्वरी सिंह, अंबिकेश केसरी, प्रशांत त्रिपाठी, विनोद हर्ष, डी के पुरिया, आलोक दुबे, राधे श्याम ठाकुर, विकास पांडे, मंजूषा भगत, विजय व्यापारी, मधु चौदाह, मनोज गुप्ता, अनिल अग्रवाल, संतोष दास, रूपेश दुबे, अभिषेक शर्मा मधुसूदन शुक्ला संजय सोनी दिनेश साहू वैभव सिंह देव अनिल सिंह रजनीश पांडे बालक नाथ यादव राजूराम राम केश्वर राजवाड़े महेंद्र सिंह गुरु शरण सिंह दीपक तोमर प्रेमानंद तिग्गा, अजय प्रताप सिंह सर्वेश तिवारी नकुल सोनकर विश्वविजय तोमर संजू वर्मा जितेंद्र सोनी, राजेंद्रव जयसवाल जन्मजय मिश्रा अनिल जैसवाल रमेश जैसवाल विद्यानंद मिश्रा विनोद दुबे दूधनाथ गोस्वामी टिन्नी बाबरा बलराम जैसवाल, राजबहादुर शास्त्री, रविन्द्र भारती, मनीष सिंह हरमिंदर टिन्नी मनोज कंसारी सोनू तिग्गा उमा पांडे छोटू थॉमस धनराम नागेश दुर्गा शंकर दास शरद सिन्हा दिनेश गुप्ता राम पुकार यादव निश्चल सिंह संजीव सेठ प्रमोद दुबे, मयंक गुप्ता सोलु सिंह दीपक यादव तथा सक्षम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
मोबाइल टॉवर क्षतिग्रस्त, कई घरों के छप्पर उड़े, बिजली ठप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 मई। रविवार को आंधी ने छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में जमकर तबाही मचाई। आंधी के कारण मैनपाट में जहां जगह-जगह बड़ी संख्या में पेड़ धराशाई हो गए, वहीं ग्राम रोपाखार बिजली ऑफिस के सामने लगा मोबाइल टॉवर भी तूफान ने टूट गया। आंधी-बारिश से कई घर के छप्पर भी उड़ गए। कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी चौपट हो गई।
पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के बाद रविवार की शाम मैनपाट में आंधी-बारिश शुरू हो गई। तेज तूफान आने से मैनपाट व उसके आसपास क्षेत्र के सैकड़ों पेड़ धराशाई हो गए। तूफान इतना तेज था कि कई घर के छप्पर उड़ गए। ग्राम पंचायत रोपाखर में लगे मोबाइल टॉवर को तूफान ने तोड़ डाला। सैकड़ों पेड़ों के गिर जाने से जहां रास्ता बाधित हो गया, वहीं कई घर नुकसान पहुंचा हैं। रविवार की शाम 4 बजे के लगभग अम्बिकापुर शहर में कुछ देर के लिए तेज बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली, परंतु थोड़ी ही देर के बाद उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। हालांकि पूरे दिन आकाश में बादल छाय रहे।
मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार अरब सागर से नमीयुक्त हवा सीधे मध्य भारत में पहुंच रही है, ऊपर पश्चिमी उत्तरप्रदेश से दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश तक एक द्रोणिका और दूसरी द्रोणिका बिहार से उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक सक्रिय है। वातावरण में नमी की मात्रा बढ़े हुए होने और दिन के पूर्वार्ध में इसके गर्म होने से भूजल वाष्पन की दर बढ़ी हुई है, जिससे दिन के उत्तरार्ध में बादल बन रहे हैं और कहीं-कहीं तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और हल्की वर्षा भी देखी जा रही है।
अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में शामिल हो चुके हैं
अम्बिकापुर,15 मई। राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ मेें कार्य समूह का सदस्य शा.उ.मा.वि.सरहरी के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी को बनाया गया है। वे अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में शामिल हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कला, पर्यटन, पुरातत्व एवं संस्कृति के विकास के लिए अध्यक्ष राज्य योजना आयोग एवं समन्वय में मुख्यमंत्री के अनुमोदन उपरांत राज्य योजना आयोग द्वारा राज्य शासन को सुझाव देने हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टास्क फोर्स को सुझाव देने हेतु टास्क फोर्स द्वारा सात कार्य समूहों का गठन किया गया है।
इसके वर्किंग ग्रुप एक: पुरातत्व स्थलों/राज्य संरक्षित स्मारकों के संरक्षण, परीरक्षण एवं विकास के लिए डॉ. के.के.चक्रवर्ती पूर्व आईएएस कला, इतिहासकार और शिक्षाविद् की अध्यक्षता में गठित समिति का सदस्य शा.उ.मा.वि.सरहरी के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी को बनाया गया है।
इस कार्य समूह की संदर्भ शर्तें राज्य संरतिक्ष स्मारकों के परिरक्षण की स्थिति का आकलन व उनमें आवश्यक सुधार हेतु सुझाव देना। नवीन स्मारकों को संरक्षित किए जाने की आवश्यकता व उसके विकास हेतु सुझाव देना।
छत्तीसगढ़ राज्य पुरातत्वीय अधिनियम के परिमार्जन हेतु सुझाव प्रस्तुत करना। जिला पुरातत्व संघ की व्यावहारिकता के संबंध में सुझाव देना। अन्य राज्यों के श्रेष्ठ प्रयासों को राज्य के संदर्भ में उपयोगी बनाकर सुझाव देना आदि है। जिला पुरातत्व संघ सूरजपुर के सदस्य अजय चतुर्वेदी ने सरगुजा संभाग की कला, पर्यटन, पुरातत्व एवं संस्कृति विषय पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित अनेक राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में प्रस्तुति दे चुके हैं। इनके द्वारा सरगुजा अंचल के प्राचीन विलुप्त होतेे लोक वाद्यों की खोज कर उनका संरक्षण और संवर्धन का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। साथ ही सरगुजिहा लोक गीतों, कहावतें, मुहावरों और पहेलियों का भी संकलन किया गया है।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरगुजा अंचल के ज्ञात, अल्प ज्ञात और अज्ञात अभी तक 36 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से संपर्क कर उनकी जीवनी लेखन का कार्य किया जा रहा है जिसका प्रसारण आकाशवाणी अंबिकापुर से किया जा रहा है।
इनकी जीवन गाथा को राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय जनजाति साहित्य महोत्सव रायपुर में प्रस्तुति दे कर अंचल को गौरान्वित किया है। शोधकर्ता अजय चतुर्वेदी ने बताया कि इसका संकलन कर सरगुजा अंचल के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुस्तक प्रकाशित कराने की योजना है।
सरगुजा संभाग के राम वन गमन परिपथ पर आधारित अजय चतुर्वेदी के विस्तृत शोध आलेख को श्रीराम कथा का विश्व संदर्भ महाकोश के प्रथम खंड में शामिल किया गया है। इसमें सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचौका से लेकर जशपुर जिले के किलकिला आश्रम तक के 37 पावन स्थल शामिल हैं, जहां-जहां भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के पावन चरण पड़े थे। साथ ही सरगुजा अंचल के ऐसे लोकगीतों को भी समाहित किया गया है, जो रामायण पर आधारित हैं।
अजय चतुर्वेदी की रचनाएं छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक की कक्षा तीसरी से पांचवी तक पठ्यक्रम में वर्ष 2010 से शामिल है। राज्य योजना आयोग के कार्य समूह का सदस्य बनने पर सरगुजा अंचल गौरवान्वित हुआ है।
छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला की जिला इकाई गठित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 मई। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला रविवार को मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद् (एमएसएसव्हीपी) जिला सरगुजा के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान सरगुजा संभाग के प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में शामिल संस्थाओं के सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी बात रखी गई। इस दौरान गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं बाल अधिकारों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बच्चों के अधिकार की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित मनोज भारती (एमएसएसव्हीपी) एवं डॉ. मीरा शुक्ला (एमएसएसव्हीपी) एवं समस्त संस्थो द्वारा चर्चा करते हुए जिसमें जिला सरगुजा से मंगल पांडेय (चिराग सोसल वेलफेयर सोसयटी). जिला बलरामपुर से राहुल मिश्रा ( छाया दीप समिति), जिला जशपुर से राजेश गुप्ता (रीड संस्था) जिला कोरिया से उमा शंकर पांडेय (सेवा भास्कर संस्था), जिला सूरजपुर से सुशील कुमार सिंह (पद प्रदसक संस्था) ,जिला रायगढ से मिनयती (पारस संस्था ) जिला इकाई का गठन किया गया। छत्तीसगढ बाल अधिकार वेधशाला को युनिसेफ के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
लखनपुर,15 मई। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के लखनपुर प्रवास के दौरान ब्राह्मण समाज लखनपुर के प्रतिनिधियों के द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए सामान क्रय करने हेतु उनसे 10 हजार जनसंपर्क निधि से मांग की गई, जिसे तत्काल मंत्री के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
चेक आज दिनांक को मंत्री के तरफ से नरेंद्र पांडे द्वारा समाज को प्रदान की गई।
इस दौरान ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विजेंद्र पांडे, देवेंद्र, रामनारायण दुबे, उपाध्यक्ष नगर पंचायत लखनपुर उपेंद्र दुबे, राकेश पांडे, शैलेश पांडे, अतेंद्र पांडे, डॉ. रवि भूषण पांडे एवं समाज के अन्य लोग मौजूद थे। ब्राह्मण समाज लखनपुर के द्वारा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 मई। अपार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, कुनकुरी जशपुर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था द्वारा नर्सों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, साथ ही संस्था के प्रशिक्षार्थी को सर्वोत्तम प्रशिक्षण के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य रानू गोस्वामी ने बताया कि संस्था के 75 प्रतिशत प्रशिक्षार्थी वर्तमान में शासकीय अस्पतालों में अपनी सेवायें दे रहे हैं। संस्था में बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है।
संस्था के प्रशिक्षार्थियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के साथ ही सत्र 2021-22 के नवीन प्रवेशित प्रशिक्षार्थियों हेतु फ्रेशर पार्टी भी रखी गई। इस उपलक्ष्य पर संस्था के प्रशिक्षार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, साथ ही नवीन प्रवेशित प्रशिक्षार्थियोंके लिए विभिन्न प्रकार के खेल संपन्न कराये गये। सभी प्रशिक्षार्थियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस एवं फ्रेशर पार्टी को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
सत्र 2022-23 नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश हेतु नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की ऑनलाईन फार्म भरने की तिथि 26 मई है तथा राज्य शासन द्वारा प्रवेश परीक्षा नि:शुल्क कर दी है। बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश हेतु छात्र छात्राओं को 12वीं बायोलॉजी परीक्षा से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है नर्सिंग प्रवेश के लिए छ.ग. चिकित्सा शिक्षा रायपुर द्वारा काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर विद्यार्थी को नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है। जी.एन.एम. नर्सिंग 3 वर्षीय एव बी.एस.सी. नर्सिंग 4 वर्षीय कोर्स है जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ क्लीनिकल प्रशिक्षण (शासकीय अस्पताल एवं निजी अस्पताल) की भी सुविधाएँ कॉलेज द्वारा दी जाती है इससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ नर्सिंग के क्षेत्र में परिपक्व हो जाते हैं एवं नर्सिंग की अंतिम वर्ष की परीक्षा पास करते ही रोजगार के सुनहरे अवसर विद्यार्थी के समक्ष देश-विदेश में उपस्थित होते हैं। भारतीय उपचर्या परिषद् नई दिल्ली एवं छग चिकित्सा शिक्षा रायपुर द्वारा सत्र 2020-2021 से कॉलेज का सत्र सितम्बर से प्रारंभ किया जाना निश्चित कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा सभी शासकीय एवं अशासकीय नर्सिंग कॉलेज की वार्षिक परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में समाप्त हो जाया करेगी। सत्र 2021-22 के बी.एस.सी. नर्सिंग एवं जी.एन.एम. नर्सिंग प्रवेश हेतु प्रशिक्षार्थी नर्सिंग विद्यालय एवं महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही इन नम्बरों में 9131586102, 8319675516, 7000285768, 9131778303 भी जानकारी ले सकते हैं।
उक्त जानकारी अपार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, कुनकुरी के मेनेजर देवचरण पटेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 मई। आज नगर के गांधी चौक में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति खंडित मिली, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार को लोगों की नजर गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की खंडित मूर्ति पर पड़ी। सूचना पर सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की खंडित मूर्ति को संज्ञान में लेकर जांच प्रारम्भ करा दी है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक स्थल निरीक्षण हेतु पहुँचे हुए थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक मुआयना से ऐसा प्रतीत होता है कि मूर्ति कलाई के हिस्से से टूटी है और उसी के भार से छड़ी भी टूट गई है। टूटा हुआ हिस्सा मूर्ति के पेडेस्टल में ही पड़ा हुआ है जिससे इसके किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जाने की संभावना कम प्रतीत होती है, फिर भी पुलिस जांच जारी है। गांधी की मूर्ति को ससम्मान कपड़े से नगर निगम के सहयोग से ढंक दिया गया है, जल्द ही मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 मई। किसी भी सरकार तक जनता की आवाज को पहुंचाने बोलने-लिखने और आंदोलन को हथियार के रूप में प्रयोग करने की हमारे लोकतंत्र में एक पवित्र परंपरा रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा लाए गए इस बेतुके कानून पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश का यह काला कानून मुलजिम से ही अनुमति लेकर उसके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करने जैसा दिखता है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने धरना-प्रदर्शन आंदोलन के मौलिक अधिकार पर नए कानून द्वारा प्रतिबंध और शर्त लगाकर जन भावनाओं व लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने का कार्य किया है। इस तुगलकी आदेश में उससे भी ज्यादा मजे की बात तो यह है कि जिस सरकार, सरकारी विभागों व अधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन करना है, उन सबसे ही कानून में लागू 19 बिंदुओं पर अनुमति प्राप्त करना होगा। पहले विपक्षी नेताओं पर बदलापुर की कार्रवाई फिर पुलिस के माध्यम से उन पर हाथापाई फिर पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाना, कर्मचारियों किसानों पर लाठीचार्ज किया जाना, राजधानी के किसान आंदोलन का टेंट उखाड़ कर उन्हें डंडे मार कर खदेड़ा जाना, अधिकारियों पर राजद्रोह लगाया जाना वर्तमान छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का नियमित आचरण बन गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकतांत्रिक विरोध से इतना भयभीत हो गए हैं कि उन्होंने राजधानी का धरना स्थल रायपुर शहर से 25 किलोमीटर बाहर वीरान स्थल में निर्धारित कर दिया है और साथ ही कोई भी आंदोलन करने के लिए अनुमति लेने की अनिवार्यता बता कर हिटलरशाही की सारी सीमाएं तोड़ डाली है। हालात यह है कि मुख्यमंत्री जनदर्शन और ग्राम स्वराज जैसे समस्या निवारण शिविरों पर भी लगभग पौने 4 वर्षों तक कोई सरकारी रूचि नजर नहीं आ रही है और सरकार के नुमाइंदे जनता से मुंह चुराते हुए दिख रहे हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्तमान में प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात दौरा कार्यक्रम में जनता की समस्याओं के निराकरण से ज्यादा शिकायतों पर झल्लाते हुए ज्यादा दिखे।
अनुराग ने कहा कि लडक़ी हूं लड़ सकती हूं जैसे अपने दल के नारों का मजाक उड़ाते हुए मुख्यमंत्री ने एक जन शिविर में महिला द्वारा अपनी बात रखने पर नेतागिरी न करने की चेतावनी देते हुए उसको फटकार लगाई, वहीं एक शिविर में दिव्यांग से माइक छीन कर संवेदनहीन होने का परिचय भी दिया। इस सरकार से त्रस्त व त्राहिमाम त्राहिमाम करती हुई जनता,युवा किसान ,सामाजिक राजनैतिक और निजी संगठनों की पीड़ा को देखते हुए भाजपा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान किया है।
सभी को लोकतंत्र में अपनी बात सहमति असहमति व्यक्त करने का अधिकार है चाहे वह राजनीतिक दल हो कर्मचारी संघ हो किसान मजदूर संघ हो या कोई निजी संग हो इन सब पर प्रतिबंध लगाना सरकार की तानाशाही को प्रकट करता है।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार यह नहीं समझ रही है कि लोकतंत्र में अंग्रेजों के रोलेट एक्ट व आपातकाल जैसे काले कानूनों की जोरदार खिलाफत कर उन पर जीत प्राप्त की गई तो इस कानून पर की खिलाफत करके भी इस कानून को नेस्तनाबूद करने की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हिम्मत रखते हैं।
अंबिकापुर,15 मई। नगर के दर्रीपारा निवासी आर्यन सिन्हा (आयुष) ने सबसे कम उम्र 20 वर्ष की आयु में नेत्रदान करने का संकल्प लिया और संकल्प पत्र भर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग में पहुंच कर फार्म जमा किया। आर्यन का कहना है कि जिस अंग को मरने के बाद खाक हो जाना है फिर उसे क्यों नहीं भलाई के काम में लगाना चहिए।
उन्होंने कहा कि सभी को नेत्र दान एवं अंग दान का संकल्प लेना चाहिए। आर्यन सरकारी कर्मचारी प्रह्लाद कुमार सिन्हा और अमिता सिन्हा का पुत्र है। आर्यन का यह निर्णय समाज के लिए एक प्रेरणा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 मई। ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालय, अनुभाग एवं तहसील मुख्यालयों में आठ बिंदुओं पर ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू के मार्गदर्शन में सरगुजा संभाग के संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव के नेतृत्व में कलेक्टर सरगुजा के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री मंत्रालय भारत सरकार, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, राज्यपाल एवं मुख्य सचिव/पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष एवं सरगुजा संभागीय प्रवक्ता ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की आजादी के बाद से आज देश-प्रदेश के विकास एवं आर्थिक रूप से देश की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी की तरह अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले मतदाता, शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़े वर्ग की लगभग 50 प्रतिशत आबादी निवासरत हंै, साथ ही वर्तमान में प्रदेश के मुखिया भी ओबीसी वर्ग से ही संबंध रखते हैं, समान परिस्थितियों के बाबजूद भी ओबीसी वर्ग के प्रबुद्धजनों युवाओं और छात्र-छात्राओं के हितों पर शासन-प्रशासन में बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों और न्यायाधीशों द्वारा लगातार कुठारघात किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा है कि शैक्षणिक संस्थाओं एवं सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण देश के शासन और प्रगति में प्रतिनिधित्व और भागीदारी का विषय रहा है।
ज्ञापन 8 मुद्दों को लेकर दिया गया, जिसमें राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी की गणना किया जाकर आंकड़ा प्रकाशित किए जाना मुख्य मुद्दा रहा है। वास्तव में भारत देश में आजादी के बाद से आज तक ओबीसी की जनगणना राष्ट्रीय जनगणना अधिनियम के तहत नहीं किया जा रहा है। जनगणना फॉर्मेट के कालम नंबर 13 में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नंबर नहीं दिया जाना बहुत बड़ा यह प्रश्न है। साथ ही असंवैधानिक क्रीमी लेयर की बाध्यता को समाप्त किए जाएं ,ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को भारत देश के सभी राज्यों में समान रूप से लागू करने हेतु भारत सरकार अध्यादेश पारित कर संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने का भी अनुरोध किया गया है।
संरक्षित क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण नहीं करने वाले अनुसूचित जनजाति को मिलने वाली कैंपा निधि की राशि वहां के निवासरत सभी ओबीसी समुदाय के लोगों को समान रूप से प्रदान किए जाए।
अम्बिकापुर जिला सरगुजा जिले में ज्ञापन देने हेतु सरगुजा संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव, अवधेश साहू, एन.पी. यादव, संजय यादव एवं अन्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,15 मई। हाईस्कूल सीजी बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित किया, जिसमें सीतापुर ब्लॉक के चाइल्ड एजुकेशन सेंटर हाईस्कूल के बच्चों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है।
संस्था के प्राचार्य मोहम्मद शादाब ने बताया कि संस्था के छात्र अनुराग सोनी ने 95 फीसदी अंक हासिल कर पूरे सरगुजा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। समृद्धि देव ने 94.5 फीसदी अंक हासिल कर पूरे सरगुजा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
मुस्कान सिदार ने 92.6 प्रतिशत, प्रितांशा सोनी ने 90 प्रतिशत प्राप्त किया है। संस्था में अध्ययनरत समस्त बच्चों को शानदार सफलता प्राप्त हुई है। संस्था के 20 बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त किये है। संस्था ने सभी बच्चों को हार्दिक बधाई दी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर ने भी स्कूल संस्था व बच्चों को बधाई दी है।
उदयपुर, 14 मई। थाना उदयपुर क्षेत्र के ग्राम झिरमीटी में विद्युत पोल के नीचे जुआ खेलते हुए 8 जुआरियों को 52 पत्ती ताश एवं 96300 रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जुआरियों से दो मोटर साईकिल जब्त किया गया है।
उत्तीर्ण छात्र रैंक में सरगुजा जिला प्रदेश में अव्वल
12वीं में बबीता व 10वीं में समीर जिले के टॉपर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर 14 मई। छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा के नतीजे शनिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम के द्वारा घोषित किया गया। हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में सरगुज़ा जिले ने परचम लहराते हुए उत्तीर्ण छात्र के रैंक में प्रदेश में पहला स्थान पर रहा। वहीं 12वीं में अम्बिकापुर की बबीता सिंह ने प्रावीण्य सूची में जगह बनाई है।
हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल शामिल छात्रों में से उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 90.76 है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर अम्बिकापुर की छात्रा बबीता सिंह व हाई स्कूल परीक्षा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अम्बिकापुर के छात्र समीर कुमार सिंह जिले के टॉपर बने। दोनों ने 94-94 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाई स्कूल परीक्षा में 84.27 फीसदी उत्तीर्ण छात्र के साथ सरगुज़ा जिला चौथे स्थान पर रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल होने के लिए 9338 छात्र पंजीकृत हुए, जिनमें से 9116 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में 3901 बालक व 5215 बालिकायें शामिल हुई। एक छात्र का परीक्षा परिणाम रोकते हुए 9115 छात्रों के परिणाम घोषित किये गए। घोषित परीक्षा परिणाम में 8273 छात्र उतीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 1344 छात्र तथा 2235 छात्रायें, द्वितीय श्रेणी में 1984 छात्र तथा 2477 छात्रायें, तृतीय श्रेणी में 145 छात्र तथा 88 छात्रायें है। 520 छात्रों को पूरक की पात्रता है।
इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होने के लिए 11584 छात्र पंजीकृत हुए जिनमें से 11011 छात्र परीक्षा मे सम्मिलित हुए। परीक्षा में 5070 बालक व 5941 बालिकायें शामिल हुई। 111 छात्रों का परीक्षा परिणाम रोकते हुए 10900 छात्रों के परिणाम घोषित किये गए। घोषित परीक्षा परिणाम में 9186 छात्र उतीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 1904 छात्र तथा 2910 छात्रायें, द्वितीय श्रेणी में 1864 छात्र तथा 1964 छात्रायें, तृतीय श्रेणी में 325 छात्र तथा 215 छात्रायें है। 433 छात्रों को पूरक की पात्रता है।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में सरगुज़ा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर आने में जिलेवासियों को बधाई दी है। साथ ही दोनों परीक्षाओं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,13 मई। ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के आह्वान पर आज तहसील लखनपुर में आठ बिंदुओं पर ज्ञापन सरगुजा के जिला अध्यक्ष ओबीसी सुरेन्द्र साहू ने तहसीलदार शुभाष शुक्ला को सौंपा।
तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन, मुख्य सचिव /पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसकी प्रतिलिपि राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग भारत सरकार एवं अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को प्रेषित किया गया।
ओबीसी सरगुजा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की आजादी के बाद से आज देश प्रदेश की विकास एवं आर्थिक रूप से देश की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी की तरह अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले मतदाता वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग की लगभग 50 फीसदी आबादी निवासरत है ,साथ ही वर्तमान में प्रदेश के मुखिया और नेता प्रतिपक्ष भी ओबीसी वर्ग से ही संबंध रखते हैं। समान परिस्थितियों के बावजूद भी ओबीसी वर्ग के प्रबुद्धजनों, युवाओं छात्र-छात्राओं के हितों पर शासन प्रशासन में बैठे अधिकारियों कर्मचारियों और उच्च न्यायालय में बैठे जातिवादी मानसिकता की न्यायाधीशों द्वारा लगातार कुठाराघात किया जा रहा है।
सुरेन्द्र साहू आगे कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं एवं सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण देश के शासन और प्रगति में प्रतिनिधित्व और भागीदारी का विषय रहा है। संविधान में आरक्षण की अवधारणा का उद्देश्य ऐतिहासिक रूप से उनकी जाति के आधार पर आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है, किंतु आजादी के बाद मानवाधिकारों के मूल सिद्धांतों से वंचित कर सामाजिक और शैक्षिक सशक्तिकरण प्रणाली में घोषित आरक्षण के आधार पर समुचित हिस्सेदारी एवं प्रतिनिधित्व सुनिश्चित न कर ओबीसी समाज के साथ अन्याय कर संवैधानिक नियमों की अवहेलना कर ओबीसी वर्ग के आवेदकों को राष्टीय एवं राज्य स्तर के शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण ,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में रोजगार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि लगातार ओबीसी महासभा द्वारा ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
आज का यह ज्ञापन 8 मुद्दों को लेकर दिया गया जिसमें राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी की गणना किया जाकर आंकड़ा प्रकाशित किए जाना मुख्य मुद्दा रहा है।
वास्तव में भारत देश में आजादी के बाद से आज तक ओबीसी की जनगणना राष्ट्रीय जनगणना अधिनियम के तहत नहीं किया जा रहा है। जनगणना फॉर्मेट के कालम नंबर 13 में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नंबर नहीं दिया जाना बहुत बड़ा यक्ष प्रश्न है। साथ ही असंवैधानिक क्रीमी लेयर की बाध्यता को समाप्त किए जाएं ,ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण को भारत देश के सभी राज्यों में समान रूप से लागू करने हेतु भारत सरकार अध्यादेश पारित कर संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने का भी अनुरोध किया गया है, संरक्षित क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण नहीं करने वाले अनुसूचित जनजाति को मिलने वाली कैंपा निधि की राशि वहां के निवासरत सभी ओबीसी समुदाय के लोगों को समान रूप से प्रदान किए जाए।
देश के अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ राज्य में भी अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु पृथक विभाग संचालित किया जाए, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग के कर्मचारियों के साथ भेदभाव पूर्ण नियुक्ति, वरिष्ठता, पदोन्नति में गड़बड़ी करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई किए जाने का भी उल्लेख है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय, अर्धशासकिय, गैरसरकारी उपक्रमो विभिन्न विभागों,निगमों ,मंडलों ,स्वायत्तशासी निकायों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों /अधिकारियों को नियमित किए जाने का भी अनुरोध है एवं छत्तीसगढ़ शासकीय आईटीआई में रिक्त पद के विरुद्ध कार्यरत में मेहमान प्रवक्ताओं के मानदेय में वृद्धि करें एवं 65 वर्ष की आयु तक जॉब सुरक्षा देने का भी मांग को शामिल किया गया है। यह जानकारी ओबीसी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू ने दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 मई। आज कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत के गौठन का निरीक्षण किया तथा गौठान के बगल में संचालित एसआरएलएम सेंटर का निरीक्षण करते हुए समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड के नवनिर्मित दुकान में संचालित धनवंतरी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते हुए दवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत विनय कुमार लँगेह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला, नगर अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे इंजीनियर अशोक सिंह अकाउंटेंट राहुल सिंह, सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 13 मई। अम्बिकापुर में बनी शॉर्ट फिल्म ‘‘चिराग-द बेस ऑफ फैमिली’’ को कोलकाता में आयोजित इण्डियन इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के सेकेण्ड सेशन में समीक्षकों ने विजेता घोषित कर सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया है।
सम्मानित होने पर प्रभाआनंद फिल्म प्रोडक्शन अम्बिकापुर की फिल्म निर्माता प्रभा सिंह यादव ने फिल्म के लेखक एवं डॉयरेक्टर आनंद सिंह यादव एवं सभी कलाकारों एवं सहायोगियों व मित्रों व दर्शकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं आमजनों को कोरोना संक्रमण एवं कोरोना वैक्सीन व हेल्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से फिल्म का निर्माण किया गया है। यह फिल्म निश्चित रूप से परिजनों एवं आमजनता को हेल्थ के प्रति जागरूक कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा प्रभानंद फिल्म प्रोड्क्शन यूट्यूब चैनल पर दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया है, जिन दर्शकों द्वारा अभी तक नहीं देखा गया है वो यूट्यूब पर देख सकते हैं।
इस फिल्म में गीत-संगीत पूनम दुबे, म्यूजिक प्रदीप विश्वास, डीओपी जितेन्द्र विन्दू एवं कलाकार आनंद सिंह यादव, देवेश बेहरा, अर्चना पाठक, रंजीत सारथी, डॉ. अजयपाल सिंह, डॉ. पीआर शिवहरे, मीना वर्मा, किरण कुशवाहा, राजेश कुमार सिन्हा, शताक्षी, सुषमा मिंज, बीआर सिंह, हिमांशु पाण्डेय, हेमंत, अभिषेक गुप्ता, राजकुमार, देवंती गुप्ता, दिशा गुप्ता, लक्की गुप्ता, रामदुलार यादव, रामचन्द्र यादव, कलम विश्वकर्मा, जशपाल सिंह ने अच्छा किरदार निभाया।