छत्तीसगढ़ » बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 7 दिसंबर। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में कम्प्यूटर एवं वाणिज्य विभाग की तरफ से एसव्ही वेल्थ पार्टनर्स के तत्वावधान में छात्र/छात्राओं के लिए वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में बचत और निवेश के बारे में जागरूकता लाना था।
इसमें मुख्य वक्ता एस व्ही वेल्थ पार्टनर्स के विमल झा(शेयर मार्केट एक्सपर्ट) ने म्यूचुअल फंड, एसआईपी, स्टॉक मार्केट आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बचत एवं निवेश के महत्व को समझाया कि वे अपनी छोटी-छोटी बचत को सही दिशा में निवेश कर के अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। वेबीनार में 100 से अधिक छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से अपने सवाल पूछ कर वित्तीय जानकारी भी प्राप्त की। प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन ने कम्प्यूटर एवं वाणिज्य विभाग को वेबीनार आयोजन करने के लिए बधाई दी, साथ ही भविष्य में इसी तरह के आयोजन करने की शुभकामनाएं दी।
अनिल पाल ने कार्यक्रम का संयोजन किया तथा अरूण कुमार के द्वारा मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया गया। इस वेबीनार में कम्प्यूटर विभाग के प्रमुख ओम शरण शर्मा, वाणिज्य विभाग से अरूण कुमार एवं सूरज मिश्रा उपस्थित रहे।
बलरामपुर,6 दिसम्बर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर राजीव जेम्स कुजूर एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम ने ग्राम बरियों एवं चरगढ़ में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक की जांच कर सील कर दिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री कुजूर ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम बरियों में डॉ. ए.पी. मिश्रा(बी.ए.एम.एस.) के द्वारा अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। प्राप्त शिकायत के आधार पर संयुक्त टीम द्वाराक्लिीनिक की जांच की गई।
जांच में पाया गया कि संचालनकर्ता द्वारा क्लिनिक का नर्सिंग होम एक्ट में पंजीयन नहीं कराया गया है। साथ ही क्लिनिक में आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा एलोपैथिक इलाज भी किया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार का दस्तावेजों का संधारण नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार संयुक्त टीम ने ग्राम चरगढ़ में संचालित क्लीनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जांच में पाया गया कि चौधरी मेडिकल हाल के नाम से ग्राम चरगढ़ में मेडिकल दुकान संचालित है, जहां एक लडक़े के द्वारा मेडिकल दुकान का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है, उक्त लडक़े के द्वारा दो महिलाओं का इलाज भी किया जा रहा था।
साथ ही दुकान के नाम पर अंदर अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन भी किया जा रहा है तथा मरीजों को भर्ती करने के लिए चार बेड भी लगाया गया था। उक्त लडक़े से पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों क्लीनिक को सील कर दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 5 दिसंबर। आज सुबह सडक़ किनारे खड़ी कार से 368 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि कमलपुर गांव में सडक़ किनारे सफेद रंग की पजेरो कार जिसका नंबर सीजी 15 सीजेड 5715 खड़ी है,जो कि पंचर हालत में है पुलिस ने जब कार का लॉक तोडक़र तलाशी ली तो कई अलग-अलग पैकेटों में भरकर गांजा रखा हुआ था।
कार में गांजा छोडक़र आरोपी फरार
आशंका जताई जा रही है कि तस्करों की कार अचानक पंचर हो गई, पकड़े जाने के डर से कार में भरकर रखा गया 368 किलोग्राम गांजा छोडक़र आरोपी मौके से फरार हो गए। इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था,पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।
बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों की तलाश करने में पुलिस जुट गई है। कार की नंबर से वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। इस पूरे मामले में कौन-कौन शामिल थे, पुलिस जांच कर रही है।
बलरामपुर, 5 दिसम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवम्बर से प्रारंभ हो गई है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 48259 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।
इसी तारतम्य में जिले में अब तक 26 समितियों में 296 किसानों से कुल 13807.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें धान खरीदी केन्द्र कपिलदेवपुर में 364.80, बादा में 122.80, कुसमी में 416.80, कामेश्वरनगर में 39.20, गोपालपुर में 110.80, भेंडरी में 60, चांदो में 1107.20, जमड़ी में 1207.60, डीपाडीह में 134.40, त्रिकुण्डा में 54, बगरा में 394, डौरा में 908.80, बरतीकला में 1711.20, बरदर में 979.20, बरियों में 805.60, बलरामपुर में 83.20, बसंतपुर में 538.80, भुलसीकला में 74.80, महाराजगंज में 440, विजयनगर में 148.40, राजपुर मे 1979.20, रामनगर में 1253.20, वाड्रफनगर में 89.20, स्याही में 163.60, विरेन्द्रनगर में 591.60 एवं सामरी में 28.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।
जंगल की तरफ नहीं जाने की समझाइश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 5 दिसंबर। जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। हाथियों के दल ग्रामीणों के घरों को तोडक़र नुकसान पहुंचा रहे हैं। रामचंद्रपुर फोरेस्ट रेंज के उचुरवा गांव में बीती रात दो हाथियों ने हमला करते हुए तीन घरों को तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में मौजूद लोग किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर फोरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उचुरवा में सोमवार की रात दो हाथियों ने गांव में हमला करते हुए दशरथ कोरवा, मंदीप कोरवा और कुलदीप कोरवा के घरों को तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया, घर में मौजूद लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
रामचंद्रपुर फोरेस्ट रेंज में यहां के ग्रामीण हाथियों के दहशत की वजह से पूरी रात दूसरे के घरों में गुजारने को मजबूर हैं। आए दिन क्षेत्र में हाथियों का दल पहुंच जाता है और फसलों को भी नुकसान पहुंचाता है।
वन विभाग की टीम ग्रामीणों को दे रही समझाइश
हाथी अभी भी गांव के किनारे जंगल में मौजूद हैं। वन विभाग की टीम सर्चिंग कर रही है, साथ ही ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की समझाइश दे रही है, क्योंकि हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों की जान-माल को खतरा है।
बलरामपुर, 4 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी, जो आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं, उनके लिए शिक्षा सत्र 2023-24 में छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.in पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु 28 नवम्बर से 30 दिसम्बर 2023, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने हेतु 15 दिसम्बर से 20 जनवरी 2024, स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 15 दिसम्बर से 24 जनवरी 2024 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथियों के पश्चात् उक्त पाठ्यक्रमों हेतु शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जायेगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल, सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। हाई-प्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामविचार नेताम ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. तिर्की को लगभग 30 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की है।
रामविचार नेताम भाजपा के कद्दावर आदिवासी चेहरा है, जिनकी पहचान प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक है। नेताम छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं साथ ही राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।रामविचार नेताम सन 1990 से लेकर 2013 तक विधायक रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी,उस दौरान अहम मंत्रालय के मंत्री भी रहे हैं, पहले यह विधानसभा पाल के नाम से जाना जाता था।
किसान परिवार में जन्मे नेताम ने संघर्ष से पाई सफलता
पिछड़े क्षेत्र सनावल में एक किसान परिवार में जन्मे रामविचार नेताम ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव में शुरू की जिसके बाद रामचंद्रपुर से आठवीं बोर्ड की परीक्षा पास कर हाईस्कूल की पढ़ाई करने के लिए रामानुजगंज आ गए. उस समय यह पूरा क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ पहुंचविहिन था और आसपास 50 किलोमीटर के क्षेत्र में सिर्फ रामानुजगंज में हाईस्कूल हुआ करता था। रामानुजगंज छात्रावास में रहकर उन्होंने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की थी. नेताम कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए अंबिकापुर चले गए. जहां उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की।
1990 में लड़ा था पहला विधानसभा चुनाव
रामविचार नेताम ने शिक्षक की नौकरी से त्यागपत्र देकर 1990 में तत्कालीन पाल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जिसके बाद लगातार 1993, 1998, 2003, 2008 में विधानसभा चुनाव जीता 2013 तक रामानुजगंज विधानसभा सीट से विधायक रहे।
10 साल तक बीजेपी सरकार में रहे मंत्री
रामविचार नेताम 2004 में पहली बार आदिम जाति कल्याण विभाग और राजस्व विभाग के मंत्री बने।2005 से लेकर 2008 तक गृह जेल एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रहे. लगातार 2013 तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विधि विधायी कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं आयाकट विभाग के मंत्री रह चुके हैं।
2016 से 2022 तक रहे राज्यसभा सांसद-
नेताम 2016 से लेकर 2022 तक छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय टीम में राष्ट्रीय सचिव के पद पर भी संगठन का जिम्मा संभाल चुके हैं और एक लंबा राजनितिक अनुभव हासिल कर चुके हैं।
बलरामपुर, 4 दिसम्बर। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक 6 दिसम्बर बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से आयोजित की गई है।
बैठक में ब्लेक स्पॉट का नये सिरे से सर्वेक्षण एवं चिन्हांकित कर सुधार, खराब एवं गड्डे युक्त सडक़ों को मरम्मत, सडक़ दुर्घटनाओं के कारणों को पहचानना और उसका अध्ययन, मोटर व्हेकिल एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्यवाही हेतु निर्देश, जिले में निर्माणाधीन सडक़ में प्रगति लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करने, दुर्घटना वाले क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा प्रदान करने व दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र में सांकेतिक बोर्ड एवं रेडियम लगाने, ड्रायविंग लायसेंस निलंबन /निरस्तीकरण, स्कूलों में सडक़ सुरक्षा जागरूकता शिक्षा का क्रियान्वयन, जिले में आवारा पशुओं को सडक़ मार्ग से हटाने की व्यवस्था तथा कार्यवाही व पिछली बैठक को दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री एक्का ने समिति के सदस्यों को निर्धारित तिथि व समय में एजेण्डा बिंदु की जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों की गई जान
राजपुर, 2 दिसंबर। शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र में फिर से हाथी ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है। विगत एक हफ्ते में हाथी के हमले से तीन लोगों की जान चली जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पिछले दिनों शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पतराटोली में हाथी के हमले से एक महिला बसंती की मौत हो गई थी। हाथी के हमले से महिला के शव दो टुकड़ों में बंट गया था, जिसके बाद शनिवार को अलसुबह हाथी ने एक और व्यक्ति की जान ले ली है। 11 हाथियों का दल इन दोनों शंकरगढ़ वन परिक्षत्र के अलग-अलग गांवों में विचरण कर रहा है। इसी बीच अपने दल से बिछड़ा दंतैल हाथी ग्राम पंचायत परेवा, खलहीपारा पहुँच गया, जहाँ टमाटर के खेत में पहरा कर रहे लेमरू राम पहाड़ी कोरबा पिता बरी पहाड़ी कोरबा उम्र 68 वर्ष पर हमला कर दिया। घटना गुलहरीपारा 4 बजे भोर की है। हाथी के हमले से लेमरू राम की मौके पर ही मौत हो गई। हाथियों के लगातार हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं वन अमला अलर्ट मोड पर रहने के बावजूद हाथियों द्वारा की जा रही लगातार हमले को रोक पाने में नाकामयाब रही है। हाथियों के आतंक से पूरा क्षेत्र सहमा हुआ है।
11 हाथी दल शंकरगढ़ में कर रहा है विचरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,1 दिसंबर। शंकरगढ़ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पतराटोली में बीती रात हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। महिला का शव दो टुकड़ों में बंट गया।
ग्यारह हाथियों का दल इन दोनों शंकरगढ़ वन परिक्षत्र के अलग-अलग गांवों में विचरण कर रहा है। इसी बीच अपने दल से बिछड़ा एक हाथी पतराटोली पहुंचा और उसने बसंती उम्र 62 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया।
सप्ताह भर के भीतर शंकरगढ़ में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की यह दूसरी घटना है। हाथियों के आतंक से पूरा क्षेत्र सहमा हुआ है, वहीं वन विभाग का अमला क्षेत्र में डटे हुए हैं और गाँवों में मुनादी कर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
शंकरगढ़ रेंजर अखिलेश जायसवाल ने बताया कि हाथी के आने पर महिला घर से निकलकर बाहर भाग रही थी, इस दौरान हाथी ने उसे अपने चपेट में ले लिया।
घटना के बाद शुक्रवार को एसडीओ फारेस्ट रविशंकर श्रीवास्तव एवं रेंजर अखिलेश जायसवाल ने ग्रामीण के घर पहुंचकर तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की है, वहीं इस घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,1 दिसम्बर। जमड़ी खरीदी केंद्र में 20 क्विंटल अमानक धान पाए जाने पर जब्त किया।
शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 1 नवम्बर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों व समिति प्रबंधकों को धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण व अमानक धान पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
इसी कड़ी में ग्राम मनोहरपुर के कृषक समरथ पैंकरा के द्वारा 20 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर धान बेचने तहसील शंकरगढ़ के धान खरीदी केन्द्र जमड़ी लाया गया था।
समिति प्रबंधक के द्वारा बेचने के लिए लाये गए धान का मुआयना किया गया तथा यह पाया कि धान की क्वालिटी ठीक नहीं है। बोरे में भरे नये धान के साथ पुराने धान की मिलावट की गई है। इस दौरान खाद्य निरीक्षक की उपस्थिति में धान जब्ती की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर ने धान उपार्जन केद्रों में धान खरीदी में पूरी तरह सतर्कता बरतने और अमानक धान न खरीदे जाने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही धान खरीदी में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा 01 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,1 दिसंबर। जिले में महिलाएं भी अब रक्तदान करने में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही हैं और रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की जान बचा रही हैं, रक्तदान करने को लेकर महिलाओं में लगातार जागरूकता भी बढ़ रही है।
दरअसल, बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत भेलवाडीह की रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची दीपिका सिंह सिकल सेल एनीमिया बीमारी से पीडि़त है। विगत दो दिनों से मासूम बच्ची के परिजन ओ पॉजिटिव ब्लड के लिए काफी परेशान थे।
इसी बीच उन्होंने बलरामपुर के युवा रक्तवीर अमित गुप्ता से संपर्क किया, जब इनकी पत्नी प्रियंका गुप्ता को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने रक्तदान करने के लिए स्वेच्छा जाहिर करते हुए जिला अस्पताल बलरामपुर में पहुंचकर रक्तदान किया। प्रियंका गुप्ता जैसी महिलाएं रक्तदान कर दुसरी महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं।
पान-किराना दुकानों में छापा, जुर्माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 30 नवंबर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा रामानुजगंज के कई पान भंडार, किराना स्टोर और किराना सामानों की ट्रेडिंग एजेंसी में छापेमारी करते हुए जुर्माना लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है।
कार्रवाई के दौरान डॉ. सुबोध सिंह, नोडल अधिकारी, योगेश परस्ते ड्रग्स इंस्पेक्टर, रविकांत गुप्ता सहायक नोडल, रामानुजगंज बीएमओ डॉ. दीक्षित बीपीएम डहरिया शामिल रहे. सीएमएचओ के निर्देश पर यह छापामार कार्रवाई की गई है।
केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक तंबाकू उत्पादों गुटका सिगरेट के पैकेट पर चित्र के साथ चेतावनी लगाना अनिवार्य है लेकिन इसके बावजूद कई दुकानों पर बिना चेतावनी वाले गुटका सिगरेट के पैकेट धड़ल्ले से बिक्री करने की शिकायत मिलने पर विभाग के द्वारा छापेमारी करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है।
पान की दुकानों में सिगरेट और गुटका के पैकेट में तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में चित्र के साथ चेतावनी लगाना अनिवार्य है साथ ही 18 साल से कम उम्र के नाबालिग को तंबाकू उत्पाद नहीं बेचना है और दुकान के बाहर नाबालिग को नहीं देने का फ्लैक्स भी लगाना है। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना की कार्रवाई किया गया है, समझाइश भी दी गई है।
33 सौ रुपए का कटा चालान
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में जायसवाल पान भंडार, चौरसिया पान दुकान, नारायन किराना, मुकेश किराना, मंगलम एजेंसी, समृद्धि होटल, मारूति ट्रेडिंग सहित विभिन्न दुकानों में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 33 सौ रुपए का चालान काटते हुए जुर्माना लगाया गया है।
बच्चों को दी मानसिक तनाव से दूर रहने की जानकारी
बलरामपुर,29 नवम्बर। आयुष विभाग द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरता में आयुर्विद्या (राष्ट्रीय आयुष मिशन )कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. आर.के. सिंह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं मानसिक काउंसलर अमर प्रीति एवं तोशन कुमार साहू के द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 161 विद्यार्थियों को पढ़ाई के दबाव से होने वाले मानसिक तनाव, युवा छात्रों में बढ़ती उम्र में शारीरिक परिवर्तन के कारण होने वाले शारीरिक समस्या एवं छात्राओं में मासिक धर्म और शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ मानसिक तनाव, शिक्षा के दबाव एवं नशा एवं गलत आदतों से दूर रहने में मानसिक स्तर को आयुर्वेद, योग, प्राणायाम के माध्यम से अपने मानसिक स्तर को अच्छा बनाने की जानकारी दी गई। साथ ही आयुर्वेद में पाए जाने वाले मुख्य औषधी के बारे में बताते हुए जीवन में कैसे सुधार लाया जाए और शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाया जाए तथा बच्चों का 10वीं के बाद विषयों के चुनाव करने के लिए प्रकृति परीक्षण करके उनको बताया गया।
इस दौरान बच्चों का आयुर्वेद एवं योग प्राणायाम की जानकारी देकर उनके प्रति रुचि बढ़ाई गई। जिससे उनको इस उम्र में होने वाले मानसिक तनाव एवं नशा मुक्ति और शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में 22 बच्चों का उनकी स्वेच्छा से प्रकृति परीक्षण करके उनका विषय चयन में भी उनकी मदद की गई और अन्य 161 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही बच्चों को तनाव दूर करने की जानकारी भी दी गई।
तनाव को कम करके दिमाग शांत करने के लिए आपको गहरी सांस लेना चाहिए, आप तनाव कम करने के लिए स्ट्रेस टॉय का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, म्यूजिक काफी फायदेमंद टिप है, जिसकी मदद से आप अपना मूड सही कर सकते हैं, जब भी तनाव हो, तो अपने मनपसंद व्यक्ति से बात करें।
योग एवं प्राणायाम के द्वारा मानसिक तनाव एवं नशा मुक्ति से कैसे निवृत हो सकते हैं, नशे की लत को छोडऩे में योग के मुख्य आसन सूर्य नमस्कार, सर्वांग आसान, हलासन, पुष्ठासन, धनुर आसान, भद्रा आसन, नाडी शोधन प्राणायाम, उज्जायी प्राणायाम, शुद्धि क्रिया, कपाल भाती, जल नीति, ध्यान हैं. इनका रोजाना अभ्यास करने से आपको कोई दवा खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बच्चों के पालक तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
2 माह से नाम बदलकर रह रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 29 नवंबर। राजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति दो माह से अपना नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस ने संदिग्ध रूप से रह रहे उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। उक्त व्यक्ति विगत दो माह से नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 के बरहा पतरा में फौजी बताकर रह रहा था और मकान मालिक से ही तीन लाख की धोखाधड़ी की।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी वार्ड 03 निवासी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सितंबर 2023 में इसके पास एक व्यक्ति आया और बोला कि मैं आर्मी का फौजी हूँ, शंकरगढ़ में जॉब करता हूँ, तथा अपना नाम शेखर कुमार दुबे बताया तो उसे रहने के लिए अपना मकान किराये पर दे दिया।
रहते-रहते आरोपी मकान मालिक के साथ घुल मिल गया तथा उसे परिवार का सदस्य की तरह मानने लगा। फिर एक दिन आरोपी मकान मालिक से बोला कि मेरे घर में मां का तबियत खराब है, पैसे की जरुरत है, बोलकर मकान मालिक से लगभग 3 लाख रुपये का ठगी कर लिया।
28 नवंबर को जब मकान मालिक को पता चला कि उसका वास्तविक नाम मुस्ताक अंसारी (39 वर्ष) बिडाण्डा थाना मझिआंव जिला गढ़वा (झारखण्ड) का रहने वाला है, तब उसने थाना राजपुर में आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह तत्काल स्वंय मामले की तहकीकात में लिए राजपुर पहुंचे जहाँ मामले में एक एक बारीकियों की जाँच पड़ताल की।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने पूर्व में ही जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय रूप से बाहर से क्षेत्र में आकर किराये में रहने वाले बाहरी व्यक्ति व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने एवं मकान मालिकों से किराये का फार्म भरकर थाना में जमा कराने हेतु आदेश दिया गया था। इस मामले में राजपुर पुलिस द्वारा आरोपी मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मुस्ताक अंसारी से ठगी के रकम से खरीदा हुआ एक मोटर सायकल तथा 2 मोबाईल को जब्त किया गया है।
किसान उद्यमी बनकर लोगों को कर रहे प्रेरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 29 नवंबर। रामानुजगंज के राजा तिवारी ग्राम पंचायत आरागाही में रूद्रा नर्सरी और रूद्रा एग्री जेनेटिक्स के नाम से संचालन कर रहे हैं। सैकड़ों वैराइटी के फल - फूल और औषधीय पौधे लगाकर कमाई कर रहे हैं, साथ ही दूसरे शहरों में सप्लाई भी कर रहे हैं। ऑफ सीजन में फलने वाले आम की वैरायटी है, खेती बागवानी में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर तरक्की कर रहे हैं।
राजा तिवारी ने बताया कि आईटी सेक्टर की नौकरी छोडक़र एग्रीकल्चर के फील्ड में आया और सिजेंटा जैसी कंपनियों में काम किया। 2018 में मुझे लगा कि शायद इस क्षेत्र में और काम करना चाहिए तो अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर इंडो ग्रीन क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चालू किया। जब मैंने देश के अलग-अलग हिस्सों में विजीट किया तो मैंने देखा की फार्मर ट्रेडिशनल खेती कर रहे हैं। आज के समय में उसमें स्कॉप नहीं है. कृषक बनकर अपनी उन्नति नहीं कर सकते तो मैंने सभी को कृषक उद्यमी बनाने की कोशिश की और मैंने हॉर्टिकल्चर की दिशा में काम करना शुरू किया।
मैंने देखा कि फलों की खेती में पर्याप्त मुनाफा आता है,मैंने 2021 में रूद्रा नर्सरी और रूद्रा एग्री जेनेटिक्स के नाम से अपना काम स्टार्ट किया नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड जो बहुत सारी योजनाओं में सब्सिडी देती है जिसके तहत मैंने बलरामपुर जिले में काम किया। मैंने जब यह स्टार्टअप किया तो बहुत कम रिस्पांस था समय के साथ लगातार कामयाबी हासिल हो रही है।जिले में करीब 100 एकड़ में फू्रट फार्मिंग स्टार्ट हो गया है। मुझे भरोसा है कि 2025 तक बलरामपुर जिले में लगभग 500 करोड़ का फ्रूट फ्लावर एंड वेजिटेबल कल्टिवेशन का एडवांस मेथड से मार्केट बनने जा रहा है।
2018 में पांच दोस्तों के साथ शुरू की कंपनी, फिर पकड़ी अपनी राह
राजा तिवारी ने साल 2018 में अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर इंडो ग्रीन क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी शुरू की, धीरे-धीरे ग्रॉथ करने लगी लेकिन उन्होंने अपनी अलग राह बनाने की सोची और फिर 2021 में अपना स्टार्टअप शुरू कर दिया।
राजा तिवारी क्षेत्र के युवाओं को खेती बागवानी करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उमाशंकर सोनी ने अपनी बैंक की नौकरी छोडक़र कृषक उद्यमी बनने का फैसला किया और ग्राम पंचायत लुरगी में पांच एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं। उन्होंने स्ट्रॉबेरी के एक लाख तीस हजार पौधे लगाए हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है।
बलरामपुर, 28 नवंबर। उत्तरप्रदेश से लाकर गोदाम में अवैध रूप से भण्डारित किये गए 300 बोरी धान लगभग 120 क्विंटल धान को तहसीलदार रघुनाथनगर, खाद्य निरीक्षक एवं मंडी उपनिरीक्षक ने जब्त किया।
कलेक्टर एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में तहसीलदार रघुनाथनगर, खाद्य निरीक्षक एवं मंडी उपनिरीक्षक द्वारा गिरवानी निवासी लालचंद जायसवाल के द्वारा(उत्तर प्रदेश) से लाकर स्वयं के गोदाम में अवैध रूप से भण्डारित किये गए 300 बोरी धान लगभग 120 क्विंटल धान को जब्त किया गया।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री एक्का ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 28 नवंबर। उत्तरप्रदेश से लाकर गोदाम में अवैध रूप से भण्डारित किये गए 300 बोरी धान लगभग 120 क्विंटल धान को तहसीलदार रघुनाथनगर, खाद्य निरीक्षक एवं मंडी उपनिरीक्षक ने जब्त किया।
ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए एक नवम्बर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाये।
कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में तहसीलदार रघुनाथनगर, खाद्य निरीक्षक एवं मंडी उपनिरीक्षक द्वारा गिरवानी निवासी लालचंद जायसवाल के द्वारा(उत्तर प्रदेश) से लाकर स्वयं के गोदाम में अवैध रूप से भण्डारित किये गए 300 बोरी धान लगभग 120 क्विंटल धान को जब्त किया गया।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री एक्का ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर होगी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
बलरामपुर, 28 नवम्बर। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में आदेश जारी किया है।
उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में कलेक्टर श्री एक्का ने छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 5(2)(ग), धारा 10(2) एवं धारा 18 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं एवं छात्रावास, सिविल एवं राजस्व न्यायालय, तथा धार्मिक संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि को शांत परिक्षेत्र घोषित किया है।
इन शांत परिक्षेत्रों में कम से कम 100 मीटर की दूरी तक पटाखे फोड़े जाने, प्रेसर या म्यूजिकल हार्न तथा अन्य किसी भी प्रकार के साउंड एम्प्लीफायर का उपयोग प्रतिबंतिध होगा। कलेक्टर ने बताया कि ध्वनि की सीमा औद्योगिक क्षेत्र में दिन के समय प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक 75 डेसिबल और रात्रि के समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक 70 डेसिबल, वाणिज्यिक क्षेत्र में दिन के समय 65 और रात्रि में 55 डेसिबल, आवासीय क्षेत्र में दिन के समय 55 डेसिबल, रात्रि में 45 डेसिबल तथा शांत परिक्षेत्र में दिन के समय 50 डेसिबल व रात्रि में 40 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही कलेक्टर ने अनुविभागों/तहसीलों में धारा 05, 06, 07 एवं 08 में उल्लेखित अनुसार आवेदन प्राप्त होने पर अनुसंशा प्रदान किये जाने तथा छत्तीसगढ़ कोलाहन नियंत्रण 1985 की धारा 13(1) एवं (2) में उल्लेखित राष्ट्रीय सामाजिक, धार्मिक स्थान (परिसर) जहां ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग परम्परा के अनुरूप किया जाता है को मुक्त रखे जाने के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदारों को विहित अधिकारी नियुक्त किया है।
कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने मनाया 75वां एनसीसी व संविधान दिवस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
बलरामपुर 28 नवम्बर। छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल संतोष रावत के निर्देशन एवं प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 75वां एनसीसी एवं संविधान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटों द्वारा परेड किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एन.के. सिंह (सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र) रहे।
इस अवसर पर संस्था के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अश्वनी कुमार विश्वकर्मा ने एनसीसी के संबंध में जानकारी दी। एन.के. सिंह एवं डॉ. अर्चना गुप्ता ने छात्रों से कहा कि एनसीसी में भागीदारी और कैडेट होना गर्व की बात है, जो छात्रों में व्यक्तित्व निर्माण, आत्मविश्वास, अनुशासन को सिखाता है। ओम शरण शर्मा (सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर विज्ञान) ने कहा कि एनसीसी छात्रों में सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की सेवाएं अतुलनीय होती है।
साथ ही संविधान दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. अर्चना गुप्ता (सहायक प्राध्यापक राजनीतिशास्त्र) ने संविधान उद्देषिका का वाचन किया जिसमें सभी छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुए तत्पश्चात भारत के संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का पालन, भारत की सम्प्रभुता एवं अखण्डता अक्षुण्ण रखने एवं स्वंत्रता आंदोलन के आदर्शो को बढ़ावा देने संबंधी शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेटों ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक योगेश कुमार राठौर (सहायक प्राध्यापक इतिहास) एवं भूतपूर्व एनसीसी कैडेट्स ममता सिंह, आरिफ खान, राजा ठाकुर, पंकज रवि, प्रीतम सिंह, संदीप कुजूर एवं वर्तमान में एनसीसी कैडेट्स सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
बलरामपुर, 28 नवम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 नवम्बर 2023 से प्रारंभ हो गया है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 37 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 48259 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।
इसी तारतम्य में जिले में अब तक 8 समितियों में 49 किसानों से कुल 2594.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें धान खरीदी केन्द्र कुसमी में 326 क्विंटल, चान्दो में 186.80 क्विंटल, जमड़ी में 212.80 क्विंटल, बरदर में 979.20 क्विंट, बरियों में 119.20 क्विंटल, विजयनगर में 148.40 क्विंटल, राजपुर में 374.40 क्विंटल तथा रामनगर में 248 क्विंटल धान की खरीदी किसानों से की गई है।
3 दिसम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में होगी मतगणना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
बलरामपुर, 28 नवम्बर। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा कर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के पालन करते हुऐ पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मतगणना प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि 03 दिसम्बर को मतगणना का कार्य होना है इसलिए मतगणना स्थल सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साथ ही मतगणना दिवस मतगणना स्थल पर अधिकारी एवं कर्मचारी, आवश्यक सामग्री, संचार, विद्युत आपूर्ति, टेंट एवं बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं साफ सफाई, लेबर कार्य व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा आदि बुनियादी व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को कहा।
श्री एक्का ने जिले में हुए धान खरीदी के संबंध में जानकारी लेते हुए काटे गये टोकन, कुल खरीदी और बारदाने की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के काम को प्राथमिकता से संपादित करते हुए किसानों से धान खरीदी तथा खरीदी बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बदलते मौसम को ध्यान रखते हुए धान को पानी से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, रुचि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सर्व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रामानुजगंज, 27 नवंबर। नगर की जीवनदायनी कन्हर नदी तट पर स्थित राम मंदिर परिसर में राम मंदिर समिति एवं नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति पीपल चौक के सामूहिक तत्वावधान में 27 नवंबर सोमवार कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली मनाते हुए दीपोत्सव, भजन संध्या एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया है।
कार्तिक पूर्णिमा / देव दीपावली के अवसर पर शाम 6.30 बजे मां गंगा स्वरूप कन्हर नदी तट पर श्री राम मंदिर परिसर में दीपोत्सव/भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 27 नवंबर। नगर सीमा से करीब 6 किलोमीटर दूरी पर झारखंड के ग्राम पडऱापानी में लगातार बकरियां चोरी हो रही थी। बीती रात भी ग्रामीण की बकरी चोरी हो गई, जिसके बाद गांव के दर्जनों लोग खोजने निकले, इसी दौरान वे रामानुजगंज आकर पता कर ही रहे थे तो सडक़ के किनारे बकरी बंधी हुई मिली, जिसके बाद पता चला कि बरगढ़ के एक व्यक्ति के द्वारा बेचा गया है।
गौरतलब है कि आज सुबह बड़ी संख्या में लोग बस स्टैंड के समीप एकत्रित थे। पता चला कि झारखंड से सभी आए हैं, जो सडक़ के किनारे बकरी बंधी देखकर खड़े थे। जब पूछताछ की गई तो पता चला कि ग्राम पडऱापानी से लगातार बकरियां चोरी हो रही थी।
बीती रात भी गांव के राजेंद्र माझी की बकरी चोरी हो गई, जिसके बाद गांव के कई लोग खोजने निकल गए व खोजते खोजते रामानुजगंज पहुंचे तो सडक़ किनारे बकरी देख पहचान लिए । जिसके बाद खरीदार ने बताया कि बरगढ़ के एक व्यक्ति के द्वारा बेचा गया है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई गई है।
बलरामपुर, 25 नवम्बर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। डॉ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था।
अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि 26 नवम्बर 2023 को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन कराया जावे तथा इस कार्यक्रम का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा आम जनता तक भारतीय नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों एवं दायित्वों का संदेश पहुंच सके। भारत सरकार द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर 26 नवम्बर 2018 को सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।