छत्तीसगढ़ » मोहला मानपुर चौकी
गुहार लगाने के बावजूद नहीं ली सुध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 दिसंबर। भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात के दौरान गुहार लगाने के बाद भी चिखली से सोनसायटोला व तोयागोंदी से चिखली के मध्य सडक़ नहीं बन पाई है। ग्रामीण वर्षों से सडक़ निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है।
ब्लॉक मुख्यालय अंबागढ़ चौकी से महज मात्र पांच किमी की दूरी पर स्थित ग्राम सोनसायटोला को चिखली से जोडऩे वाली दो किमी, चिखली सोनसायटोला सडक़ का अब तक कायाकल्प नहीं हो पाया है। सोनसायटोला सरपंच नीतू कोल्यारे, उपसरपंच दशरथ मंडावी, रामदीन यादव, गुलाबदास साहू, लखन लाल कोल्यारे, लखन साहू, सुरेश यादव, कमल सिंह यादव, धुरसिह कोल्यारे, राजाराम नेताम, कलेश्वरी कोल्यारे, बुधनंतीनबाई नेताम, गंगाबाई नेताम, भूपेश्वरी साहू , आनंद साहू, शिव निषाद, धरम साहू, बिसाहूदास साहू, आशारानी यादव, मोहन भारद्वाज, सुरेश यादव, बलदेव कोल्यारे, नीलाबंर पाल, तोरण पाल, कीर्तन साहू, विजय यादव, अश्वनी यादव तथा चिखली के पवन ठाकुर, मधु साहू, केवल साहू, जमुना साहू, दयालदास साहू, सरपंच मोहन मलगामे ने बताया कि चिखली से सोनसायटोला के मध्य डब्लूबीएम सडक़ का निर्माण डेढ़ दशक पूर्व हुआ था। इसके बाद इस सडक़ का आज तक मरम्मत नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि वे वर्षों से इस सडक़ को प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ में जोडऩे की मांग कर रहे हैं और सडक़ का जीर्णोद्धार करने की मांग कर रहे है, लेकिन उनकी मांग अब तक अधूरी है।
आंदोलन की सुगबुगाहट
चिखली से सोनसायटोला एवं चिखली से तोयागोंदी के मध्य सडक़ निर्माण के लिए ग्रामीण नए वर्ष के पहले महीने सडक़ में उतर सकते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि नई सरकार के गठन के बाद पहले शासन व प्रशासन के पदाधिकारियों को एक बार फिर इस सडक़ के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि इसके बाद भी उनकी मांग नहीं सुनी गई तो वे पहले तहसील व एसडीएम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे। यदि इसके बाद भी बात नहीं बनी तो वे फिर उग्र आंदोलन के लिए सडक़ पर उतरकर चक्काजाम जैसा आंदोलन करेंगे। तहसीलदार डीके साहू ने कहा कि सडक़ निर्माण के लिए ग्रामीणों ने आवेदन सौंपा था। प्रशासन के शीर्ष व वरिष्ठ अधिकारियों को को ग्रामीणों की मांग से अवगत कराया गया है।
पीएम व सीएम ग्रामीण सडक़ से जोडऩे की मांग
चिखली व सोनसायटोला के ग्रामीणों ने चिखली से सोनसायटोला के मध्य बनी दो किमी डब्लूबीएम सडक़ को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ से जोडऩे की मांग कर रहे हंै। सरपंच नीतू कोल्यारे ने बताया कि वे वर्षों से इस पीएम सडक़ एवं सीएम सडक़ योजना से जोडऩे की मांग कर रही है। दोनों ही योजनाओं में इस सडक़ को शामिल नहीं किए जाने से इस सडक़ का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है। सरपंच ने कहा कि अब हमें नई सरकार से काफी उम्मीदे हंै, क्योंकि इस सडक़ के निर्माण के बाद इस पर कभी ध्यान ही नहीं दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मोहला, 8 दिसंबर। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा जिला मुख्यालय मोहला में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था निर्माण के लिए सी एस आर मद से 2 करोड़ 63 लाख रुपए की राशि का चेक कलेक्टर एस जयवर्धन को भेंट किया गया है। उक्त राशि से जिला मुख्यालय मोहला में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का निर्माण किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि, नवीन जिला बनने से जिले के युवाओं को विभिन्न प्रकार के ट्रेडो में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण होने से जिले के युवाओं को अपने कौशल को तरासने और रोजगार प्राप्त कर भविष्य सुदृढ़ करने का मौका मिलेगा। जिले के लिए यह एक और उपलब्धि भरा सार्थक पहल होगा।
यह भी उल्लेखनीय है कि इसके पहले यहां के युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण जैसे संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अन्य जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था। इससे युवाओं को समय, श्रम और पैसे खर्च करना पड़ता था।
यह युवाओं के लिए एक तरह की मजबूरियां थी। अब जिला मुख्यालय मोहला में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के निर्माण होने से सस्ता और सरलता के साथ अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा मौका मिलेगा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था निर्माण के लिए राजस्व विभाग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारियों के द्वारा स्थल चिन्हांकन और रूपरेखा तैयार किया जा रहा है। बीएसपी से सी एस आर विभाग के शिव राजन नायर ने कलेक्टर एस. जयवर्धन को चेक भेंट किया।
जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग एवं क्रेडा की संयुक्त समीक्षा बैठक
मोहला, 8 दिसंबर। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कल जिला कार्यालय के सभाकक्षा में जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग एवं क्रेड़ा विभाग की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की।
कलेक्टर ने विद्युत विभाग को भविष्य को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित ढंग से प्लानिंग कर पोल लगाने, बिजली कनेक्शन देने कहा। उन्होंने कृषकों को मिलने वाले पंप की जानकारी एवं आवेदन स्थिति पर चर्चा की।
उन्होंने बीपीएल, घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या की जानकारी लेते हुए, गैर घरेलू उपभोक्ता अगर घरेलू कनेक्शन लिए हैं, तो उन पर जाँच करने के आदेश दिये। वहीं मीटर रीडिंग करने वाले रीडर का आकस्मिक जाँच कर सही प्रक्रिया में रीडिंग ले रहे हैं या नहीं इसकी मानिटरिंग करने निर्देशित किया। सही रीडिंग नहीं करने पर कार्रवाई करने कहा।
जल संसाधन विभाग को हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। आगामी गर्मी सीजन को देखते हुए वर्तमान से ही प्लानिंग बनाकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगने वाले हाई मास्क लाइट की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी श्री के वी मैथ्यू, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी महेश साहू, क्रेडा संकेत द्विवेदी समेत विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मार्ग में साइकिल व पैदल सफर भी जोखिम भरा, ग्रामीणों में आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 दिसंबर। भड़सेना से सेम्हरबांधा जाने वाली चार किमी ग्रामीण सडक़ पिछले 15 वर्षों से नहीं बन पाई है। छग में भाजपा सरकार के प्रथम कार्यकाल में इस मार्ग में डब्लूबीएम सडक़ का निर्माण तो हुआ, लेकिन डामरीकरण का कार्य ही नहीं कराया गया।
डेढ़ दशक से इस सडक़ का न तो जीर्णोद्धार हुआ और न ही सडक़ का पुर्ननिर्माण कराया गया। जिससे सडक़ की गिट्टियां उखडक़र बाहर आ गई है। मार्ग में हल्के वाहन तो साइकिल में यात्रा करना भी जोखिम भरा सफर बना हुआ है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम भड़सेना, सेम्हरबांधा, ठाकुरटोला, कोल्हयाटोला के ग्रामीणों के लिए भड़सेना से सेम्हरबांधा को जोडऩे वाली सडक़ मुसीबतों की सडक़ बन गई है। ग्राम पंचायत भड़सेना अंतर्गत आने वाले ठाकुरटोला, भड़सेना व कोल्हयाटोला के निवासी ग्राम पंचायत भड़सेना के सरपंच मोहन लाल धुर्वे, उपसरपंच हितेश्वरी कुंभकार, पंच मंजू कुंजाम, संतु सोरी, रामचंद करवाडे, उशवता तारम, दुलार सिंह विश्वकर्मा, लता खुंटे, प्रमिला मंडावी, प्रमिला कोरेटी, पटेल देवेन्द्र मुगनकार, झरन कुंभकार, दिलीप कुंभकार, संतोष कोरेटी, दशरूराम कोरेटी, चंद्रभान अंबेडकर, कमलसिंह अंबेडकर, सुरेश कोरेटी, विश्राम कोरेटी, ढालंिसह कोरेटी, देवप्रसाद वागले, बसंत कुंजाम, पंचराम कुंजाम, रामकुमार सलामे, बालकराम नेताम, राधेलाल नेताम, कीर्तन कुंभकार, भारत सिंह मंडावी एवं सेम्हरबांधा सरपंच शत्रुपा परतेती, राजू परतेती, हुमन साहू, रामदीपक सिन्हा, सेवकराम, बैजू सिन्हा, दयालू सिन्हा, विनईक सिन्हा, माधव सिन्हा, गोलू सिन्हा, कलीराम कोर्राम, राधे कोर्राम, पन्नालाल कचलामे इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि सेम्हरबांधा से ग्राम भड़सेना तक सडक़ का निर्माण भाजपा सरकार के प्रथम कार्यकाल में 13 वर्ष पूर्व हुआ है। वर्षों पहले बने सडक़ की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है। डब्लूबीएम सडक़ की गिट्टियां उखडक़र बाहर आ गई है। मार्ग में दुपहिया या हल्के वाहन जीप कार चलाना तो दूर साइकिल व पैदल चलना भी जोखिम भरा काम है। मार्ग में थोड़ी सी चूक एवं असावधानी से बड़ी दुर्घटनाएं होती है।
आंदोलन के लिए सडक़ पर आएंगे ग्रामीण
भड़सेना से सेम्हरबांधा तक सडक़ के पुर्ननिर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिए चार गांव के ग्रामीण नए वर्ष के जनवरी माह में सडक़ पर उतर कर आंदोलन करेंगे। ग्राम पंचायत भड़सेना के सरपंच मोहनलाल ने बताया कि आंदेालन के प्रथम चरण में तहसील व जिला कार्यालय में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि इसके बाद भी बात नहीं बनी तो चौकी-चिल्हाटी मार्ग पर ग्राम भड़सेना में चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा।
तहसीलदार डीके साहू ने बताया कि सडक़ निर्माण के लिए ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। वरिष्ठ अधिकारियों को ग्रामीणों की मांग से अवगत कराया गया है।
एक महीने में ब्लॉक में 40 करोड़ 56 लाख की धान खरीदी, सबसे अधिक अं.चौकी व सबसे कम परसाटोला में हुई खरीदी
चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, दिनभर होती रही बूंदाबादी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 6 दिसंबर। चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से मंगलवार सुबह से ही नगर सहित पूरे क्षेत्र में बूंदाबादी एवं हल्की बारिश होती रही। मौसम में हुए बदलाव के चलते एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार धान खरीदी केन्द्रो में धान खरीदी बंद रही। अचानक बारिश के चलते धान की कटाई व मिंजाई में जुटे किसान आज पूरे दिन खासा परेशान रहे। खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर दिखने लगा है। सोमवार से ही आसमान में बादल छाए रहे। शाम को हल्की बूंदाबादी हुई, लेकिन मंगलवार सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हो गई। पूरे दिन आसमान में बदली छाई रही। सर्द हवाओं के चलते लोग सुबह से ही गर्म कपड़ों में नजर आए। जबकि मौसम की मार से बचने सीनियर सिटीजन अलाव का सहारा लेते भी दिखे।
दूसरी बार रूकी धान खरीदी
मौसम में हुए बदलाव के चलते इस सीजन में दूसरी बार धान खरीदी रूक गई है। सोमवार को जहां सोसायटी कर्मचारियों के हड़ताल के चलते धान खरीदी बंद रही तो मंगलवार को सुबह से हो रही हल्की बारिश के चलते सहकारी समितियों को धान खरीदी रोकना पड़ गया। जिन किसानों को सोमवार व मंगलवार को धान बेचने का टोकन मिला हुआ था वे पूरे दिन सोसायटी का चक्कर लगाते रहे। मालडोंगरी के किसान अमरदास नेताम, कौडूटोला के गौरीशंकर गुरले, चिखली के पवन ठाकुर ने बताया कि उसे सोमवार का टोकन मिला था, लेकिन सोमवार को हड़ताल के चलते उसे सोसायटी से बैरंग लौटना पड़ा। जबकि बारिश के कारण मंगलवार को भी उसका धान मंडी में बिक नहीं पाया। प्रभावित किसानों ने बताया कि वे पिछले सप्ताह भी बारिश के कारण धान बेच नहीं पाए थे। वे अब अगली तिथि का इंतजार कर रहे हैं। इन किसानों ने बताया कि वे सोसायटी में टोकन लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी उन्हें बारिश के कारण अगली तिथि का टोकन नहीं मिल पाया है।
सोसायटियों में रिकार्डतोड धान खरीदी, केन्द्र लबालब
विकासखंड में इस वर्ष भी कुल 11 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी हो रही है। पिछले एक महीने ब्लॉक की सभी सोसायटी अंबागढ़ चौकी, आतरगांव, आडेझार, आमाटोला, बांधाबाजार, छछानपाहरी, चिल्हाटी, परसाटोला, कौडीकसा, रेंगाकठेरा, विचारपुर में बफर लिमिट से कहीं अधिक धान खरीदी हो गई है। पर आश्चर्य एक महीने से जारी धान खरीदी के बाद भी इक्का-दुक्का केन्द्रों को छोड़ दें। किसी भी सोसायटी से धान का उठाव नहीं हुआ है। धान का उठाव व परिवहन शुरू नहीं होने से केन्द्रों में अव्यवस्था का आलम है। सहकारी समिति महीनेभर की खरीदी से लबालब हो गए हैं। धान का उठाव नहीं होने से सोसायटी कर्मचारियो के साथ-साथ मंडी में धान बेचने के लिए पहुंचने वाले अन्नदाताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंबागढ़ चौकी सोसायटी के प्रबंधक रामकिशोर बंसोड ने बताया कि धान का उठाव नहीं होने से सभी केन्द्रों के कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
शुरू नहीं हुआ उठाव
सोमवार को नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के सभी सोसायटियो में हड़ताल रहा। धान के उठाव नहीं होने से आ रही परेशानियों के चलते नए जिले के सभी सहकारी समितियों के प्रबंधक हडताल पर थे। जिला प्रषासन की ओर से उन्हें आश्वासन मिला था कि एक-दो दिनों के अंदर धान का उठाव शुरू हो जाएगा, लेकिन जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में ब्लाक के कुल 11 सोसायटियो में मात्र तीन सोसायटियो का ही डीओ कटा है। जबकि अधिकारियों से हुई चर्चा में सोसाायटियो को आश्वासन मिला था कि सभी केन्द्रों में डीओ काटा जाएगा और मिलर्स धान उठाएंगे, लेकिन मिलर्स ने अभी धान उठाव शुरू नहीं किया है। इसके चलते फिर एक बार हड़ताल की तैयारियां शुरू हो गई है। यदि एक-दो दिनो के अंदर उठाव शुरू नहीं हुआ तो सोसायटियों में फिर से हड़ताल शुरू हो जाएगी।
40 करोड़ 56 लाख की धान खरीदी
एक महीने पांच दिन में इस वर्ष ब्लॉक के कुल 11 धान खरीदी केन्द्रों में 40 करोड 56 लाख से अधिक की धान खरीदी हो गई है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक में कुल 4416 कृषकों से एक लाख 84 हजार 530 क्विंटल धान खरीदी की गई है। ब्लॉक मुख्यालय अंबागढ़ चौकी में सबसे अधिक 731 किसानों ने धान बेचा है। यहां पर 5 करोड़ 97 लाख की धान खरीदी की गई है। वहीं सबसे कम विचारपुर सोसायटी में मात्र 213 किसानों ने अपना उपज बेचा है। जबकि परसाटोला सोसायटी में सबसे कम 2 करोड 14 लाख की धान खरीदी हुई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि बारिश के चलते ब्लॉक के सभी सोसायटियों में धान खरीदी बंद रही। धान के उठाव के लिए शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
दस हजार से अधिक की आबादी को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 26 नवंबर। ब्लॉक मुख्यालय में बस स्टंैड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने हास्पिटल परिसर में 22 लाख की लागत से हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण षुरू हो गया है। निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा शुक्रवार को ढहाई गई पुरानी बिल्डिंग में हेल्थ वेलनेस सेंटर निर्माण के लिए नींव की खुदाई की गई। इधर निर्माण कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय नागरिकों में हर्ष की लहर है।
नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछले दो वर्ष से वार्ड क्रमांक-तीन आईटीआई मार्ग में करोड़ों की लागत से निर्मित नई बिल्डिंग में संचालित हो रहा है। सीएचसी नई बिल्ंिडग में संचालित होने से पूर्व बस स्टैंड में डाकघर के सामने संचालित हो रहा था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नई बिल्ंिडंग में स्थानांतरित होने के बाद बस स्टैंड स्थित पुराना अस्पताल परिसर पूरी तरह वीरान हो गया है। हालंाकि इस परिसर में एनआरएचएम व बीएमओ कार्यालय के साथ साथ औषधि भंडार भी संचालित हो रहा है। लेकिन पुराने हॉस्पिटल की रौनक पूरी तरह खत्म हो गई है। इस परिसर में अब असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और ट्रैवल्स एजेंसी चलाने वाले व्यवसायी पुराने हास्पिटल परिसर को अघेाषित रूप से वाहनों का पार्किंग स्थल बना दिया गया है।
पीएचसी खोलने की मांग
सीएचसी नए भवन में स्थानांतरित होने के बाद से नगरवासी स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग कर रहे है। स्थानीय नागरिकों एवं नगर के कांग्रेसी नेताओं ने पुराने परिसर के सदुपयोग तथा नगरवासियो के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग विधायक छन्नी चंदू साहू से की थी। विधायक श्रीमती साहू ने नागरिकों की मांग पर पुराने हॉस्पिटल परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है।
जीवनदीप समिति से हुआ पीएचसी खोलने का प्रस्ताव
छ: माह पूर्व जीवनदीप समिति की साधारण समिति की बैठक में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू की अध्यक्षता में पुराने हास्पिटल परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ है। जीवनदीप समिति से एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भी पीएचसी मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
जीवनदीप समिति ने जर्जर हो चुके पुरानी सीएचसी बिल्ंिडग को ढहाकर इस स्थान पर ही नई पीएचसी खोलने का प्रस्ताव भेजा हुआ है। लेकिन शासन ने कुछ माह पहले पुराने हास्पिटल परिसर में शुरूआत के प्रथम चरण में हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए मंजूरी दी है।
दस हजार से अधिक आबादी को होगा लाभ
पुराने अस्पताल परिसर में हेल्थ वेलनेस सेंटर प्रारंभ किए जाने से नगर की दस हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। नागरिको के अनुसार पुराने सीएचसी भवन में हेल्थ वेलनेस सेंटर प्रांरभ से लोगों को नगर के अंतिम छोर पर आईटीआई रोड में निर्मित नई सीएचसी बिल्डिंग में जाना नही पडेंगा। वर्तमान में पिछले दो वर्ष से नागरिकों को साधारण सर्दी, खासंी, जुकाम एवं साधारण चोट लगने पर नगर से दो किमी. की दूरी पर स्थित आउटर में इलाज कराने के लिए आना जाना पड़ता था। अंधेरा घिरने एवं रात में लोगो को नई हॉस्पिटल में आने जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसलिए लोगो को मजबूरी में इलाज के लिए प्राइवेट हास्पिटल एवं निजी डॉक्टरों के पास आना-जाना पडता था। लेकिन पुराने हास्पिटल परिसर में हेल्थ वेलनेस सेंटर प्रारंभ होने से हजारों की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में राहत मिलेगी।
अघोषित पार्किग एवं असामाजिक तत्वो को हटाने की मांग
सीएचसी नई बिल्डिंग में स्थानांतरित हो जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का पुराना परिसर में एक तरह से निजी वाहनों ंका पार्किंग अड्डा बन गया है। यहां पर पुरे समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बना रहता है। स्वास्थ्य केन्द्र का एंबुलेस सहित अन्य शासकीय वाहने भी यहां पर खडी रहती है। नई हॉस्पिटल में जब मरीजों के लिए इंमरजेंसी में वाहन काल किया जाता है तो पुराने हास्पिटल परिसर से गाडिय़ां ंबुलाई जाती है। इसे लेकर भी मरीजों में शिकायतें है।
डॉ आर.आर.ध्रुवे बीएमओ कहना है कि पुराने हास्पिटल परिसर में हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए नींव की खुदाई हो गई है। जल्द से जल्द समयसीमा के अंदर भवन बनकर तैयार होगा।
परसाटोला स्कूल में 7वीं का छात्र झुलसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 22 नवंबर। सेनेटाइजर को मुंह में भरकर हवा में उछालकर लाईटर से आग जलाने के खेल में सोमवार की दोपहर परसाटोला मीडिल स्कूल के सातवीं कक्षा के एक छात्र की झुलसने की घटना सामने आई है। इस घटनाक्रम में छात्र का चेहरा व शरीर पूरी तरह झुलस गया है। राहत की बात यह है कि हादसे के शिकार हुए छात्र के साथ इस खेल में स्कूल के और भी कुछ छात्र थे, जो आगजनी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।
घटना बाद हादसे के शिकार हुए छात्र को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंबागढ़ चौकी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को बेहतर उपचार के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल राजनांदगांव रिफर कर दिया गया। घटना को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी प्रतिक्रिया तो दूर बात करने से भी बच रहे हैं।
ग्राम परसाटोला में सोमवार दोपहर 12 बजे पूर्व माध्यमिक शाला परसाटोला में 7वीं कक्षा का छात्र अमित 12 वर्ष सेनेटाईजर से झुलस गया। जानकारी के अनुसार यह छात्र छोटी छुट्टी के समय स्कूल में रखे सेनेटाईजर को मुंह में भरकर हवा में उछाल रहा था और इसके कुछ साथी हवा में फैले सेनेटाईजर को लाईटर से आग लगाने का खेल खेल रहे थे। इस खेल के दौरान हवा के झोकों से पूरा सेनेटाईजर छात्र अमित के शरीर में आ गिरा और आग से पूरी तरह झुलस गया। हालांकि इस घटना में अमित के साथ यह खेल खेल रहे उसके सहपाठी अन्य चार-पंाच छात्र बाल-बाल बच गए, लेकिन अमित का शरीर इस खेल में पूरी तरह झुलस गया। चिकित्सकों के अनुसार सेनेटाईजर से आगजनी के शिकार हुए छात्र अमित की हालत अभी खतरे से बाहर है।
लापरवाही किसकी, जांच में जुटी प्रशासन
पूर्व माध्यमिक शाला परसाटोला में सेनेटाईजर को हवा में उछालकर लाईटर से आग लगाने के खेल में किसने कितनी लापरवाही बरती, इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी किसी पर कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। स्कूल में रखे सेनेटाईजर को छात्र अमित किस तरह अपने साथियों के साथ खेलने के लिए ले गया और इस छात्र एवं उनके सहपाठियों के पास लाईटर कहां से कैसे पहुंच गया? घटना के दौरान इस शाला में पदस्थ शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी कहां और क्या कर रहे थे। घटना की रिपोर्ट पुलिस तक क्यों नहीं पहुंच पाई और पुलिस को सूचना दी गई है तो पुलिस अब तक इस मामले से उदासीन क्यों बनी हुई है। मोहला-मानपुर-अं. चौकी डीईओ कमल कपूर बंजारा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी।
गायत्री शक्तिपीठ में दीपावली मिलन समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी , 20 नवंबर। गायत्री शक्तिपीठ अं. चौकी में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में गायत्री शक्तिपीठ के परिजन शामिल हुए। समारोह के प्रारंभ में गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी मुकुंदराम निषाद, व्यवस्थापक पार्वतीदेवी खंडेलवाल, बचनेश त्रिपाठी, लोकनाथ साहू द्वारा परिजनों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सर्वेन्द्र विनायक, तुकेश पटेल, सुरेश सिन्हा, प्रेमलाल साहू की टीम द्वारा मातृ वंदना व गुरू वंदना प्रस्तुत किया गया।
समारोह में सहायक प्रबंध ट्रस्टी तिलकराम यादव ने शीतकालीन अवकाश तथा वर्ष 2024 में ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवकाश में 25 से 31 दिसंबर के मध्य शक्तिपीठ द्वारा नशा उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। इस मुहिम के तहत रैली व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समारोह में बताया गया कि महिला मंडल का पुर्नगठन 26 को किया जाएगा एवं 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महिला मंडल द्वारा शिवनाथ नदी में सुबह 5 बजे संगीतमय गंगा आरती का आयोजन रखा गया है। समारोह में सभा का संचालन तिलक यादव एवं आभार ज्ञापन मुख्य ट्रस्टी मुकुंदराम निषाद द्वारा किया गया।
समारोह में कुलदीप कोसे, कन्हैया कौशिक, ओंकार देवागंन, चैनसिंह तारम, बिंझवार कोठरी, दयाराम मंडावी, सुकालूराम साहू, हरीकीर्तन निषाद, लोकभूषण यादव, दीपक देवागंन, आरपी प्रजापति, सीआर देवागंन, अभिषेक कौशिक, आशा खंडेलवाल, अनिता खंडेलवाल, निर्मला वर्मा, सुनीति यादव, सरिता निषाद, रामचन्द्र महिलांगे, चन्द्रशेखर नेताम आदि परिजन मुख्य रूप से शामिल हुए।
तीन दिनों से चल रही चक्काजाम-प्रदर्शन पर प्रशासन का हस्तक्षेप नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मानपुर, 5 अक्टूबर। सरकारी दफ्तरों की मांग को लेकर सिलसिलेवार धरना प्रदर्शन और चक्काजाम से मानपुर की व्यापारिक गतिविधि जहां ठप पड़ गई है। वहीं जनजीवन पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सालभर पूर्व अस्तित्व में आए इस नवगठित जिले में मानपुर एक बड़ा ब्लॉक है। जिला निर्माण के दौरान क्षेत्रीय विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने मानपुर में कुछ प्रमुख सरकारी कार्यालय खोलने का आश्वासन दिया था।
सरकारी दफ्तरों को लेकर अब मानपुर क्षेत्र के बाशिंदों का सब्र टूट गया है। जबकि सभी विभाग मोहला से संचालित किए जा रहे हैं। इसी मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से दिन-रात मानपुर ब्लॉक के सैकड़ों ग्रामीण चक्काजाम, धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। इधर चक्काजाम और प्रदर्शन के समाप्त करने के लिए प्रशासन ने दखल नहीं दिया है। इस संंबंध में केसीजी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि बातचीत के लिए कई बार प्रदर्शनकारियों को आमंत्रित किया गया, लेकिन वार्ता के लिए कोई सामने नहीं आया।
उल्लेखनीय है कि मानपुर ब्लॉक मुख्यालय में मुख्य रूप से चार जिला कार्यालय की स्थापना की मांग को लेकर तीन दिनों से चक्काजाम कर संपूर्ण मानपुर नगरवासी सहित विकासखंड के गांव में निवासरत ग्रामीण मुख्यालय पहुंचकर नगर के चारो ओर चक्काजाम किए हुए हैं। नगर के चारो तरफ सभी सडक़ों को ब्लॉक कर दिया गया है। न ही कोई वाहन मानपुर प्रवेश कर पा रहा है और न ही आगे जा पा रहा है। जिला कार्यालय की मांग को लेकर मानपुर इलाके के ग्रामीणों ने शासन के खिलाफ सडक़ पर मोर्चा खोल दिया है। जनाक्रोश के बीच आज तीसरे दिन मानपुर की सभी प्रतिष्ठान बंद में तब्दील रहा। मानपुर नगर सहित मानपुर विकासखंड के कई गांव के प्रतिष्ठान समर्थन में बंद रहे। इसी के साथ पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी तादाद में सडक़ पर मौजूद रहे। दूसरे दिन प्रदर्शन के दौरान गांव-गांव से मानपुर मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों सहित स्कूली विद्यार्थियों ने प्रदर्शन करते रैली निकालते आवाज बुलंद किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 29 सितंबर। जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से वह अपना इलाज नहीं करा पा रहा था। आखिरी सांसों तक वह सरकार से पैसा मिलने का इंतजार करता रहा, लेकिन उसे शासन-प्रशासन से न तो मुआवजा मिला और न ही किसी तरह की राहत मिल पाई। आखिरकार बुधवार को 75 वर्षीय सुखुराम ने पैसे के अभाव में दम तोड़ दिया। सुखुराम पेट से संबंधित बीमारियों से जूझ रहा था। इस घटना के बाद नगरवासियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 12 निवासी 75 वर्षीय सुखुराम निषाद की वर्ष 2014 में लगानी जमीन को शासन ने चौकी से पांगरी तक सडक़ बनाने के लिए अधिग्रहण कर लिया था, तब से सुखुराम अपनी जमीन का मुआवजा लेने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो का चक्कर काट रहा था। सुखुुराम को पिछली सरकार भाजपा के डॉ. रमन सिंह सरकार के समय भी मुआवजा नहीं मिला और कांग्रेस के भूपेश सरकार के पौने पास साल के कार्यकाल में भी मुआवजा नहीं मिल पाया। आखिरी सांसों तक मुआवजा के लिए कलेक्टरेट व एसडीएम कार्यालय का चक्कर काटता रहा।
सुखुराम सोमवार को भी जिला कार्यालय मोहला मानपुर अंबागढ चौकी के जिला मुख्यालय मोहला जाकर कलेक्टर व एसडीएम से मिला था। सुखुराम के साथ मोहला गए हेमंत बोरकर, सोहन निषाद, संतु निषाद, बुधकुवर निषाद, उमा निषाद, झोला हल्बा ने बताया कि वे सोमवार को डीएम व एसडीएम से मिले थे। उनकी संख्या दस से अधिक थी। मुआवजा लेने के लिए भटक रहे इन किसानों ने बताया कि कलेक्टर ने उन्हे पखवाड़ेभर में मुआवजा मिल जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बुधवार को सुखुराम ने दम तोड़ दिया। किसानों ने बताया कि सुख्ुाराम पिछले एक-दो वर्ष से तबियत खराब था। वह पेट संबंधी बीमारियों से जूझ रहा था। पैसे के अभाव में वह अपना इलाज नहीं करा पा रहा था। सुखुराम इस बात की राह देख रहा था कि मुआवजा मिलने के बाद वह किसी अच्छे हास्पिटल में अपना इलाज कराएगा, लेकिन इसी इंतजार में उसने दम तोड़ दिया। सुखुराम की हुई अचानक मौत व उसकी कहानी सुनकर नागरिकों में शासन एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा आक्रोश है।
चौकी के 20 किसानों की गई जमीन
पांगरी व चौकी के मध्य मुख्य सडक़ निर्माण के लिए अंबागढ़ चौकी नगर के 20 किसानों की जमीन गई है। इसमे निर्मल बोरकर पिता मानिकराम, राजेश पिता नारायण प्रसाद अग्रवाल, सदाराम पिता सखाराम बोरकर, इंद्रकुमार पिता संतराम रामटेके, नाजी सैयदा पति सफाकुद्यीन खान, सोहन लाल पिता बंशी, बैसाखिन बेवा बंशी, एजाज पिता आमिर खान, भुवनलाल- गोविंद लाल पिता तुलसी, जसवंता बेवा तुलसी, मयाराम पिता जयाराम कलार, जकतु पिता महंगु, केवट, किसन पिता मंहगु, बिसन पिता महंगु केवट, यशवंत-कमला-दुर्गा पिता कीर्तनलाल, अनुसुईया बेवा कीर्तन लाल, संतोष डेविड पिता विनोद कुमार, रूपकुवर बेवा विनोद मरार, मेघनाथ पिता भागवत, दशरथ पिता बरनू, चंमरूराम-गंगाराम-बिंदाबई पिता झाडूराम केवट, इंदल पिता छत्तर केवट, बाबूलाल-भैयाराम-बिस्सुराम पिता बालाराम निषाद, बुधकुवर-तीजकुवर-आशाबाई- अनिशाबाई पिता बालाराम, जोरन बेवा बाला, सुखुराम पिता अमरू की जमीन शासन ने सडक़ बनाने के लिए अधिग्रहित किया था।
मोहला एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य ने बताया कि पांगरी सडक़ निर्माण के लिए जिन-जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान किया जाएगा। प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। राशि मिलने के बाद शीाघ्र मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 25 सितंबर। नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ चौकी में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने 23 व 24 सितंबर को एक साथ 310 पोलिंग बूथों में बूथ कमेटियों की बैठक ली गई। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में बूथ कमेटियों को सक्रिय एवं मजबूत करने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को बूथवार जिम्मेदारी सौंपी गई।
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी मोहला मानपुर अंबागढ चौकी द्वारा शिन 2023 व 2024 को सफल बनाने पोलिंग बूथ कमेटियो को सक्रिय किया जा रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान में मानपुर ब्लाक में 15 व 16 सितंबर को 86 पोलिंग बूथ एवं मोहला एवं अंबागढ चौकी में 23 व 24 सितंबर को एक साथ 219 पोलिंग बूथों की बैठक ली गई।
श्री मानिकपुरी ने बताया कि जिले के तीनों विकासखंड के दोनों विधानसभाओं में पार्टी को मजबूत एवं 21 सदस्यीय पोंिलग बूथ कमेटियों को सक्रिय करने यह अभियान चलाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मिशन 2023 व 24 की सफलता के लिए कांग्रेसजनो को सक्रिय कर उन्हें जवाबदारी सौंपी जा रही है।
श्री मानिकपुरी ने कहा कि पार्टी के लिए एक एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण व उपयोगी है। हमें अपने कार्यकर्ताओ की ताकत को पहचानते उन्हें उनकी क्षमताओं व योग्यताओं को ध्यान में रखकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य लेना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 सितंबर। आखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त राजनांदगांव लोकसभा के पर्यवेक्षक चंद्रशेखर ने रविवार को नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ चौकी के कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक ली। हिमाचंल प्रदेश से आए लोकसभा पर्यवेक्षक चंद्रशेखर ने कहा कि हर चुनाव नया होता है, इसलिए अपनी तैयारियां शून्य से करें। पर्यवेक्षक ने कहा कि पिछले चुनाव के नतीजो एवं आकड़ों के फेर में न फंसे, बल्कि मिशन 2023 एवं 24 की सफलता के लिए नए सिरे से जमीनी स्तर में अपनी तैयारी करें।
श्री चंद्रशेखर ने रविवार को मोहला विश्रामगृह परिसर में नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के तीनों ब्लाक के पार्टी पदाधिकारियों एवं कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियों की बैठक ली।
बैठक में श्री चंद्रशेखर व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री डॉ. आफताब आलम ने बारी-बारी से पार्टी के सभी विंग, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल तथा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के अतिरिक्त सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बात सुनी। डॉ. आलम ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं आभार ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंगने ने किया।
श्री चंद्रशेखर ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने पखवाड़ेभर पहले ही इस विधानसभा में अपना प्रत्याशी का न केवल ऐलान कर दिया है, बल्कि उसे चुनावी मैदान में झोक दिया। विपक्षी पार्टी ने अपना बेस्ट केंडीडेट मैदान में उतरा है, इसलिए किसी प्रत्याशी व चुनाव को हल्के में न ले, बल्कि विपक्ष को सशक्त मानकर अपनी पूरी तैयारी करें। पर्यवेक्षक चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस के पदाधिकारी पिछले दो साल से हर शक्ति केन्द्र में तैयारी कर रहे हैं और लोगों में भ्रम व झूठ फैलाने में लगे हुए हैं, इसलिए हमें अब जरूरत से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है और विपक्षियों के षडयंत्र को मुंहतोड़ एवं माकूल जवाब देना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 30 अगस्त। ब्लाक मुख्यालय में आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला में सोमवार को 375 मरीजो ने लाभ उठाया। आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उपचार के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। आयुष मेला में आयुर्वेद व होम्योपैथी विभाग के चिकित्सकों द्वारा सभी तरह के मरीजों का उपचार कर चिकित्सीय मागदर्शन दिया गया और उन्हें मुफ्त में दवाईयां भी प्रदान की गई।
वार्ड क्रमांक एक मेरेगांव बस्ती में सोमवार को एक दिवसीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन जिला कांग्रेस कमेटी मोहला मानपुर अंबागढ चौकी के अध्यक्ष पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया। समारेाह में शिविर प्रभारी डॉ. इकबाल हुसैन ने आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते नागरिको को स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई।
आयुष मेला में डॉ इकबाल हुसैन, डॉ अनिरूद्ध सिंह, डॉ. तपेश्वर सिंह, डॉ. हर्षा चौरसिया, फार्मसिस्ट उषा गोस्वमाी एवं आयुर्वेद व होम्योपैथी विभाग की टीम वासुदेव विनायक, धीराजी सिन्हा, श्री राजपूत की टीम द्वारा 375 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त में दवाईयां प्रदान की गई।
शिविर में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू ने छग में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते नागरिकों को योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। शिविर के उदघाटन अवसर पर पार्शद सुरेश नेताम, एल्डरमेन गोलू खान, रजिया बेगम, कांग्रेस नेता पिन्टू तिवारी, श्रवण निषाद, रामस्वरूप यादव, मनोज टेमरे, पूर्व पार्शद लता मंडावी सहित मेरेगांव के वरिश्ठ नागरिकगण षामिल हुए। शिविर में विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने समय समय पर मरीजो के उपचार के लिए इस तरह के शिविर के आयोजन पर बल दिया।
अंबागढ़ चौकी, 30 अगस्त। ब्लाक मुख्यालय में 23 लाख की लागत से अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण होगा। स्वास्थ्य विभाग का यह नया भवन एवं नई सुविधा नगरवासियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुरानी बिल्डिंग परिसर प्राप्त होगा। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने सोमवार को पुराने सीएचसी परिसर में नगरवासियो को स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सुविधा दिलाने के लिए भवन निर्माण की आधारशिला रखी।
वार्ड क्रमांक तीन में पुराने हास्पिटल परिसर में 22 लाख 36 हजार की लागत वाली अर्बन हैल्थ वेलनेस सेंटर भवन निर्माण के लिए खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने भूमिपूजन किया। विधायक छन्नी चंदू साहू व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया की पुराने हास्पिटल परिसर में नया अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्माण से नगरवासियों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सुविधाए प्राप्त होगी।
समारोह में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, नए जिले के सीएमएचओ एस.आर.मंडावी, डीपीएम विकास राठौर, सीजीएमएससी के उपयंत्री सिद्धार्थ बाजपेंयी , बीपीएम विनोद रूादव आदि उपस्थित थे।
अंबागढ़ चौकी, 13 अगस्त। नगर के वार्ड 2 निवासी 52 वर्षीय व्यवसायी झग्गर सिंह डोंगरी का गुरुवार की रात निधन हो गया। वे नगर के प्रमुख व्यवसायी डामन सिंह डोंगरी के छोटे भाई थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार शिवनाथ मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम यात्रा में नगरवासी शामिल हुए।
घंटो बिजली गुल, उपभोक्ताओं में आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 13 अगस्त। पिछले कुछ दिनों से बिजली की आंख मिचौली, पावर कट, ब्रेक डाउन एवं मेन्टेनेंस के नाम पर हो रही कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ गया है। वहीं भाजपा ने आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया है।
ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से हो रही बिजली की आंख मिचौली एवं घंटों अघोषित कटौती से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। शुक्रवार व शनिवार को हुई घंटों बिजली गुल से नगर में बिजली से चलने वाला व्यापार व्यवसाय ही नहीं, बल्कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित रही। नागरिकों की शिकायत है कि बारिश के नाम पर अब भी छग विद्युत वितरण कंपनी मेन्टेनेंस के नाम पर घंटों बिजली आपूर्ति को बाधित कर रही है। नागरिकों का कहना है कि बारिश में सुधार कार्य के नाम पर पहले गर्मी में भी कई दिनों तक विद्युत सप्लाई रोकी गई थी, तो अब बारिश के समय में मेन्टनेन्स के नाम पर किस तरह का सुधार कार्य चल रहा है।
चिल्हाटी के विनोद त्रिपुरे, खुर्सीटिकुल के बस्तर सलामे, कोरचाटोला के प्रकाश गजभिये, दोढके के जयराम गहिने ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का काफी बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में बिजली कब आई और कब चली जाए यह समय नहीं रहता। ग्रामीण इलाकों में घंटों बिजली सप्लाई रोकी जा रही है। बताया गया कि रात्रि के समय तो गांवों में कभी भी पूरे समय बिजली नहीं रहती है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों ने बिजली कपंनी की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठाया है।
उन्होंने कहा कि अंबागढ़ चौकी नगर को दो दिशा से विद्युत सप्लाई मिलने के बाद भी चौकी नगर में भी पिछले कुछ दिनों से नागरिकों को बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती की समस्या ने खासा परेशान कर रखा है। जबकि कौड़ीकसा एवं चिल्हाटी, तथा बांधाबाजार केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों के उपभोक्ता भी बिजली गुल की समस्या से आक्रोश में है।
भाजपाईयों ने दिया आंदोलन का अल्टीमेंटम
चुनावी मौसम में नगर एवं ग्रामीण इलाकों में हो रही बिजली गुल एवं अघोषित बिजली कटौती की समस्या ने विपक्षियों को घर बैठे मुद्दा थमा दिया है। विपक्ष के कार्यकर्ता भी हाथों-हाथ मिल रहे मुद्दों को पकडक़र जनता जनार्दन की सहानुभूति लेकर पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है।
नगर में जिला भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश सिंघी, भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री कमलकिशोर यादव, मोंटी खंडेलवाल, आशीष द्विवेदी, सैयद अजहरूद्यीन, विमल यादव ने कहा कि छग सरप्लस बिजली स्टेट होने के बाद भी नगर व क्षेत्र में घंटों अघोषित बिजली कटौती समझ से परे है। भाजपा नेताओं ने कहा कि अघेाषित कटौती से लोगों को व्यापार व्यवसाय प्रभावित हो गया है और आमजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेताओ ने चेतावनी दी है की भाजपा कार्यकर्ता जल्द ही आम नागरिकों को लेकर अंबागढ चौकी ब्लाक मुख्यालय में सब स्टेशन का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। भाजपाईयो ने शासन-प्रशासन से पूरे समय विद्यूत आपूर्ति व्यवस्था बहाल रखने की मांग की है। जेई बीके कुर्रे ने कहा कि बिजली सप्लाई आगे से प्रभावित होने पर ही बिजली गुल हो रही है। स्थानीय स्तर पर कहीं कोई कटौती व बिजली आपूर्ति रोकी नहीं जा रही है।
अमानवीय कृत्य को रोकने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस के मौके में सर्व आदिवासी समाज ने बुधवार को नगर में आक्रोश रैली निकाली। मूल निवासी दिवस व विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ब्लाक मुख्यालय में आयोजित आक्रोश रैली, सभा सहित अन्य कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए। सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले आयोजित इस विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर वनांचल में निवासरत गोंड, हल्बा, पराधी कंवर, सोनझरिया, बिंझवार जाति के सभी आदिवासियों ने एकजुट होकर सभी आयोजनों में शामिल हुए।
आक्रोश रैली निकालने से पूर्व सर्व आदिवासी समाज ने वनवासी गोंडवाना भवन में एकत्रित हुए, जहां सभा को सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख संतराम नेताम, नरेन्द्र नेताम, चेतन भुआर्य, लखनलाल सोरी, पूर्व विधायक संजीव शाह, छग बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम, रामकृष्ण चंद्रवंशी, देवनारायण नेताम, युवराज नेताम, योगेन्द्र कोडापे आदि प्रमुख पदाधिकारियो ने संबोधित किया। सभा के बाद आदिवासियों ने नगर में गोंडवाना भवन से रैली निकाली। रैली बस स्टैंड होते हुए नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते वापस गोंडवाना भवन में आकर समाप्त हुई। रैली व सभा में प्रमुख रूप से रामनारायण नेताम, छोटेलाल कटेंगा, बसंत मंडावी, कन्हैया नेताम, भैयाराम कुंजाम, दरोगा नेताम, सुकलाल ठाकुर, हरीचंद पैकरा, मोहनलाल ध्रुवे, शेशवरी धुर्वे, लता मंडावी, ईश्वरी ध्रुवे, अविनाश कोमरे, सुरेश नेताम सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
9 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
सर्व आदिवासी समाज ने विश्व आदिवासी समाज के अवसर पर 9 सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल, सीएम के नाम पर ज्ञापन सौंपा। आदिवासियों ने मणिपुर में आदिवासियों पर हो रही हिंसा, अमानवीय कृत्य तथा आदिवासियो की हो रही हत्याओं को रोकने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके अतिरिक्त फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई एवं शासकीय सेवकों के पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने तथा पेसा कानून में ग्राम सभा का अधिकार कम न किया जाए, इत्यादि नौ सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 2 जुलाई। बूथ चलो अभियान के अंतर्गत गुरुवार को ब्लाक कंाग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने एक ही दिन विकासखंड के सभी 125 मतदान केन्द्रों में पहुंचकर छग के कांग्रेस सरकार की उपलब्धियो एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई। बूथ प्रभारियों द्वारा ली गई इस विशेष्ज्ञ बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार की नाकामियों एवं पीएम मोदी के झूठे घोषणाओं का खुलासा किया।
कांग्रेस पार्टी द्वारा 29 जून को दुर्ग संभाग अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉको में बूथ चलो अभियान चलाया गया। बूथ प्रभारियो ने एक ही दिन सभी पोंिलग बूथो में पहुंचकर अपने अपने प्रभार वाले बूथों की बैठक कर कांग्रेसजनो तथा बैठक में शामिल ग्रामीणो को कांग्रेस के भूपेष सरकार द्वारा पूरे किए गए वायदो तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया किबैठक में भूपेष सरकार के साढे चार वर्श के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ साथ भाजपा की मोदी सरकार की असफलताए एवं पीएम मोदी द्वारा वर्श 2014 में केन्द्र में सरकार बनाने से पहले किए गए झूठे वायदो एवं बीजेपी के नौ वर्श के कार्यकाल में बढती महंगाई व बेरोजगारी एवं गरीब, किसान, एवं मजदूर विरोधी नीतियो का खुलासा किया। श्री मानिकपुरी ने बताया किपार्टी के इस विषेश अभियान को सफल बनाने के लिए ब्लाक के कांग्रेसजनो ने पार्टी के निर्देषो का निश्ठापूर्वक पालन किया।
26 को चक्काजाम की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 24 जून। लगानी जमीन की मुआवजा के लिए भटक रहे नगर के दो दर्जन किसान 26 जून को राजनांदगांव-चौकी-मोहला-मानपुर स्टेट हाईवे में चक्काजाम करेंगे। किसानों की लगानी जमीन को वर्ष 2013-14 में पंागरी चौकी सडक़ निर्माण के लिए छग शासन ने अधिग्रहित किया था, तब से अब तक प्रभावित किसान अपनी जमीन का मुआवजा राशि लेने के लिए शासन व प्रशासन का चक्कर काट रहे हैं।
अं. चौकी निवासी कृषक सुखुराम निषाद, निर्मल पिता मानिक, राजेश पिता नारायण, सदाराम पिता सखाराम कलार, इंद्रकुमार पिता सुखनाथ, पांगरी, नाजी सैसद पिता सफाकुद्यीन, सेाहन पिता बंशीलाल, मो. एजाज पिता सिंकदर खान, भुवन पिता तुलसीराम, मयाराम पिता जयराम, जगदु पिता महंगुराम, किसान पिता महगुं, बिसन पिता महंगु, यशवंत पिता कीर्तन, संतोष पिता बिरझु, मेघनाथ पिता भागवत, दशरथ पिता बरनु, चमरू पिता गंगाराम, इंदल पिता छत्तर, बाबूलाल पिता बलराम, सुखराम पिता अमरू ने बताया कि वे पिछले आठ वर्ष से अपनी लगानी जमीन का मुआवजा लेने तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय एवं कलेक्टोरेट का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।
शिकायतकर्ता किसानों ने बताया कि वे पहले मुआवजा प्राप्त करने जिला कार्यालय राजनांदगांव का चक्कर काट रहे थे और अब नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कलेक्टरेट के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।
किसानों ने बताया कि पिछले आठ साल में मुआवजा के लिए प्रशासन से जुड़े अफसरों को ढेरों आवेदन दे चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन के आगे बात नहीं बढ़ पा रहा है। उन्होंने कहा कि वे आवेदन करते थक चुके हैं, लेकिन अब उनके पास सडक़ में बैठने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। इसलिए उन्होंने 26 जून को मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम करने का निर्णय लिया है।
परिवार सहित बैठेंगे चक्काजाम में
किसानों ने बताया कि उनकी संख्या कम है, लेकिन उन्हें पूरे नगरवासियों सहित सभी राजनीतिक पार्टियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है। सुखुराम निषाद, हेमंत बोरकर, यशवंत बोरकर, दशरथ राम ने बताया कि वे अपनी मांगों की पूर्ति के लिए अपने बाल-बच्चों के साथ 26 जून को अंबागढ़ चौकी राजस्व कार्यालय के सामने राजनांदगांव चौकी मोहला मानपुर मुख्य मार्ग में चक्काजाम करेंगे।
प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी देने वाले इन किसानों ने बताया की वे प्रात: 10 बजे चक्काजाम करेंगे। एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य ने बताया कि भू-अर्जन के प्रकरण में मुआवजा देने संबंधी सारी प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है। राशि प्राप्त होते ही तत्काल किसानों को मुआवजा प्रदाय किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 23 जून। ग्राम आमाटोला में भाजपा का एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में केन्द्र की मोदी सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मान भाजपा नेताओं द्वारा किया गया। भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोपों से पैर से लेकर सर तक घिरी हुई कांग्रेस के भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सम्मेलन में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, लोकसभा संयोजक दिनेश गांधी, पूर्व जिलाध्यक्ष भरत वर्मा, विधानसभा प्रभारी गोपाल विष्ठ, जिला संयोजक चन्द्रिका प्रसाद डड़सेना, एमडी ठाकुर एवं सम्मेलन प्रभारी जगजीत सिंह भाटिया शामिल थे।
सम्मेलन में जगजीत सिंह भाटिया ने कहा कि छग में कांग्रेस की भूपेश सरकार केन्द्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन में भेदभाव एवं पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है। यदि कांग्रेस सरकार प्रदेश में केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन का काम ईमानदारी से करती तो आज छग में प्रधानमंत्री आवास का काम पूर्ण हो जाता और जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर गांव एवं हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाती। भाजपा के लोकसभा संयोजक दिनेश गांधी ने पीएम मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल बताया।
लाभार्थियों का सम्मान
सम्मेलन में खुज्जी विधानसभा के तीनों मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। छुरिया व कुर्मदा मंडल से केवल पार्टी पदाधिकारी व भाजपा समर्थित त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल हुए। अंबागढ़ चौकी ब्लॉक से पीएम मोदी की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित सैकड़ों लाभार्थी शामिल हुए। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद मधसुदन यादव, भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा, लोकसभा संयोजक दिनेश गांधी ने लाभार्थियों को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
सम्मेलन में भरत वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद डड़सेन, गोपाल विष्ठ तथा एमडी ठाकुर ने संबोधित किया। सम्मेलन में गीता साहू, राजेश सिंगी, गुलाब गोस्वामी, किरण वैश्णव, रविन्द्र वैष्णव, हिरेन्द्र साहू, ललिता कंवर, अरूण यादव, कैलाश शर्मा, अजय पटेल, भेषबाई साहू, अनिरूद्ध चंद्राकर, कामता साहू, कमलकिशोर यादव, शेखर भारद्वाज, बाबू सिंघम सहित अन्य लोग शामिल थे। सम्मेलन का संचालन भारत भूषण ठाकुर व आभार प्रदर्शन जगजीत सिंह भाटिया ने किया।
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने 21 जून को मोहला विकासखंड के ककईपार में हायर सेकेंडरी स्कूल का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की अमूल्य धरोहर है। शिक्षा के बिना जीवन शून्य है। उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्र में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सौगात मिलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा को अपने मुख्य एजेंडा में शामिल करते लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम संकल्पित भावना के साथ बच्चों का भविष्य गडऩे का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों का भविष्य सवारने के साथ-साथ यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के जीवन को नई ऊंचाइयां और मुकाम को छूने में मददगार साबित होगा।
अंबागढ़ चौकी, 22 जून। ब्लाक में निर्धन मरीजों के उपचार हेतु एक दिवसीय मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 28 जून को आयोजित है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अंबागढ़ चौकी द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला अस्पताल राजनांदगांव के अलावा जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अतिरिक्ति सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के चिकित्सक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय मार्गदर्शन देंगे। शिविर में अत्याधुनिक मशीन से आंखों की जांच एवं जरूरतमंदों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।सेवाभावी संस्था सृजन निकेतन एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में साप्ताहिक बाजार के दिन 28 जून को वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर में जिले के ख्याति प्राप्त शासकीय विशेषज्ञ सर्जनों के अलावा सुदरा मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल राजनांदगांव के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे।
जानकारी दी गई की शिविर 28 जून को प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक बस स्टैंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अस्पताल परिसर में सम्पन्न होगा।
125 बूथों को मजबूत करने चल रही बूथ सशक्तिकरण अभियान
अंबागढ़ चौकी, 19 जून। मिशन 2023 व 24 की सफलता के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विकासखंड के 125 मतदान केन्द्रों में बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। मुहिम के अंतर्गत ब्लाक कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए बूथ प्रभारी मतदान केन्द्रों में पहुंचकर पार्टी की मजबूती के लिए भूपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों तथा सरकार द्वारा साढ़े चार वर्ष में पूरे किए गए वायदों की जानकारी दे रहे हैं।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबागढ़ चौकी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी द्वारा पिछले दो माह से विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी 125 बूथ कमेटियो को सक्रिय करने बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के चयनित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी बूथ प्रभारी अपने अपने प्रभार वाले बूथों में पहुंचकर कांग्रेस सरकार के जनहितैषी योजनाओं व सरकार द्वारा पूर्ण किए गए वायदों की जानकारी ग्रामीणजनों एवं कांग्रेस के बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों तक पहुचा रहे हैं।
शिविर, भंडारा व रामायण पाठ का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 6 जून। ग्राम चिखली के पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक संतराम रामटेके के सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों ने अनूठी विदाई दी। रविवार को शिक्षक संतराम रामटेके के विदाई पर ग्रामीणों ने गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। साथ ही स्कूल परिसर में भंडरा कर ग्रामीणों को भोजन कराया।
पूर्व मा.शा.चिखली में प्रधान पाठक पद पर सेवारत रहे शिक्षक श्री रामटेके की सेवानिवृत्ति पर ग्रामीणों ने भावभीनी विदाई दी। ग्रामीण शिक्षक रामटेके के शिक्षकीय कार्य एवं सेवाभाव से काफी प्रभावित थे। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विमल खुंटे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. माधुरी खुंटे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक एवं डॉ. निशांत एवं मेडिकल स्टॉफ ने ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। तत्पश्चात गांव के स्कूल परिसर में भंडारा का आयोजन किया। वहीं रात्रि में मानस गायन रामायण का आयोजन किया गया। जिसमें मानस मंडली आजंनेय मानस मंडली की टीम ने अपनी प्रस्तुति दी। ग्रामीणों ने इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक संतराम रामटेके को शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह समेत अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।
अतिक्रमणकारियों के बढ़े हौसले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 24 मई। विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रही है नगर में अवैध कब्जा की बाढ़ आ गई है। नगर के आउटर इलाकों के शासकीय जमीनों में इन दिनों अतिक्रमण की शिकायतें बढ़ गई है। हर कोई धड़ाधड़ अतिक्रमण करने में लगे हुए हैं।
अतिक्रमणकारियों को भरोसा है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ शासन नगर में आवासीय पट्टा का वितरण करेगी और उन्हें मुफ्त में जमीन मिल जाएगी।
हमेशा की तरह नगर में इस बार भी विधानसभा चुनाव से पूर्व शासकीय जमीन में अवैध कब्जा करने का खेल शुरू हो गया है। वर्ष 2018 में चुनाव से तीन माह पहले नगर में बड़ी संख्या में पिछली सरकार द्वारा आबादी पट्टा का वितरण किया गया था। जबकि कांग्रेस सरकार आने के बाद नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर निवास कर रहे लोगों को राजीव गांधी आवास योजना के तहत पट्टा प्रदाय किया गया था, इसलिए अब फिर एक बार नगर में चुनाव से पूर्व शासकीय जमीन में अतिक्रमण करने का खेल शुरू हो गया है। आश्चर्य है कि नवगठित जिला में अतिक्रमण को रोकने की दिशा में प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।
तहसीलदार मनोज रावटे ने कहा कि अतिक्रमण की शिकायतें मिली है। मौके का मुआयना किया गया है। कब्जाधारियों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई है। कब्जा नहीं हटाते हैं तो प्रशासन शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।