छत्तीसगढ़ » मोहला मानपुर चौकी
अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोडक़र घटना को दिया अंजाम
मानपुर, 19 अगस्त। आजादी के पहले जमींदारी के नाम से पहचान बनाने वाले पानाबरस राज का पुरातन मंदिर में स्थापित तुहपाल आंगादेव को अज्ञात लोगों द्वारा बीती रात मंदिर का ताला तोडक़र ले जाया गया है। इस सनसनीखेज खबर के बाद आदिवासी अनुसूचित जनजाति बहुल्य वाले इस जिले में हडक़ंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि पानाबरस राज में स्थापित मंदिर में आंगादेव को तुहपाल आंगादेव के नाम से जाना जाता रहा है, जिस पर आदिवासी समाज के साथ-साथ मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अन्य समाज का भी आस्था लंबे समय से जुड़ा हुआ है। इसी कारण पानाबरस जमींदारी का कोई भी शुभ कार्य आंगादेव की पूजा-अर्चना के साथ ही प्रारंभ होता है। गांव में आपदा या विपत्ति आने पर भी फरियाद करनें के साथ-साथ देव आज्ञा से ही समस्या का समाधान करते आ रहे हैं। घटना को लेकर बताया गया कि आधी रात को पानाबरस मंदिर का ताला तोडक़र अज्ञात लोगों द्वारा मंदिर में एक पत्र छोडक़र अंागादेव को गायब कर दिया गया है।
बताया गया कि पानाबरस के जमींदार लाल श्याम शाह द्वारा अपने देव स्थल पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला अंतर्गत निहडेली नामक स्थान से आंगादेव को लाकर पानाबरस गांव के मंदर में आदिवासी परंपरा अनुसार पूजा विधान से स्थापित किया गया था, जिसे तुहपाल आंगादेव के नाम से जाना जाता है।
इष्टदेव की तरह मानते हैं आदिवासी
परंपरागत तौर पर पानाबरस जमींदारी के अंतर्गत किसी भी शुभ कार्य इष्टदेव की पूजा व आंगादेव की अनुमति लेकर किया जाता रहा है। पानाबरस जमींदारी के किसी भी गांव में विपत्ति आपदा या बीमारी फैलने पर तुहपाल आंगादेव की आराधना करते है व मनाते है तथा गलती के लिए क्षमा याचना करते हैं । देव आज्ञा के अनुसार कसूर भी देते हैं। मनुष्य ही नहीं पालतू पशुओं में भी बीमारी या अकाल मृत्यु से बचने के लिए पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं।
आधी रात को ताला तोडक़र गायब कर दिए देव को
आदिवासियों के आस्था स्थल पानाबरस से बीती रात में अज्ञात लोगों द्वारा ताला तोडक़र आंगादेव की चोरी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई है। जिससे वनांचल में हडक़ंप मच गया है। हालांकि मंदिर पर एक पत्र मिला है। जिसमें लिखा हुआ है कि हमारे इष्टदेव को हम लोग ले जा रहे हैं, वे कौन लोग हैं जिनका आदिवासी समाज द्वारा तफ्तीश किया जा रहा है।
अपने स्तर पर समाज कर रहा है खोजबीन
बताया गया कि पानाबरस के राजा स्व. लालश्याम शाह महाराज द्वारा गांव के देव स्थल में महाराष्ट्र गढ़चिरौली के निहडेली गांव से लाकर आंगादेव को स्थापित किया गया था, जो आधी रात को गायब कर दिया गया है। पानाबरस के साथ-साथ क्षेत्र के लोग अपने-अपने स्तर पर खोजबीन कर रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी गई है, परन्तु अपराध दर्ज नहीं कराया गया है। मोहला पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा अपराध दर्ज करवाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही
बशीर खान
मानपुर, 20 जुलाई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। मोहला-मानपुर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से दो मुख्य मार्गों में बने डायवर्सन मार्ग बहने से मानपुर का महाराष्ट्र और दल्लीराजहरा से संपर्क लगभग कट गया है।
इन दोनों रास्तों का नए सिरे से निर्माण हो रहा है। नए रास्ता निर्माण के दौरान कई जगह पुल भी बनाए जा रहे हैं। ऐसे में डायवर्सन मार्ग बनाकर वाहनों की आवाजाही की जा रही थी। मूसलाधार बारिश होने के चलते मानपुर और दल्लीराजहरा के बीच कोतरी पुल का डायवर्सन मार्ग बह गया।
इसी तरह एक और डायवर्सन मार्ग महाराष्ट्र और कोरकोट्टी मार्ग पानी में बह गया। इन दोनों रास्तों के डायवर्टेड मार्ग पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण वैकल्पिक मार्ग पानी के तेज बहाव में बह गया।
मानपुर से दल्लीराजहरा जाने वाले मार्ग में ईरागांव के पास कोतरी पुल का निर्माण हो रहा है। निर्माण के चलते प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग बनाया हुआ था। डायवर्टेड रोड के पानी में डूबने के कारण फिलहाल मानपुर और दल्लीराजहरा के बीच आवाजाही ठप पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने गोटाटोला से मोहला होकर मानपुर का वैकल्पिक मार्ग बनाया है।
मानपुर से लगभग 10 किमी दूर कोरकोट्टी पुल का भी वैकल्पिक मार्ग पानी में पूरी तरह से बह गया। यह रास्ता महाराष्ट्र जाने का मुख्य मार्ग है। कोरकोट्टी में लंबे समय से नए पुल का निर्माण जारी है। बारिश से पहले पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करने वाली यात्री बसें और अन्य वाहनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। प्रशासन ने इस मार्ग के मरम्मत होने तक तेरेगांव से मानपुर जाने का रास्ता तैयार किया है।
उधर, अंदरूनी रास्तों से आवाजाही भी आसान नहीं होगी। वजह यह है कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत तैयार सडक़-रास्ते पूरी तरह से खस्ता हालत में है। दो साल पहले बना पुरदौनी-खेड़ेगांव मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। बारिश के दौरान दो मुख्य रास्तों के डायवर्टेड मार्ग के पानी में बहने से इलाके का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही होगी। ट्रैफिक जवान यातायात को सुगम बनाने तैनात हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 मार्च। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी (पॉक्सो) मनेंद्रगढ़ आनंद प्रकाश दीक्षित की अदालत ने नाबालिग पीडि़ता का उसके घर तक पीछा कर अश्लील हरकत किए जाने के जुर्म में दोषसिद्ध पाए जाने पर आरोपी को 1 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जीएस राय ने बताया कि 22 अगस्त 2020 की शाम करीब 7 बजे पीडि़ता अपनी बड़ी बहन के साथ बाजार से घर आ रही थी, तभी पीडि़ता का पीछा करते हुए आरोपी उसके घर तक आ गया और पीडि़ता को देखकर अश्लील हरकत करने लगा।
मामले में पीडि़ता की शिकायत के आधार पर मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया।
न्यायाधीश ने मनेंद्रगढ़ निवासी आरोपी एहतेसामुल हक के दोषसिद्ध पाए जाने पर उसे धारा 12 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अपराध में 1 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 500 रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।
पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने पूर्व विधायक उतरेगी सडक़ पर, 8 को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 5 फरवरी। प्रताडऩा से तंग आकर एक महीने पहले फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सीटिकुल के किसान लक्ष्मण साहू के मामले में अब तक पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ न तो जुर्म पंजीबद्ध किया है और न ही किसी तरह की कोई कार्रवाई की। जबकि किसान द्वारा मृत्यु से पूर्व छोड़े गए आत्महत्या नोट में प्रताडऩा का उल्लेख करते पत्र में प्रताडि़त करने वाले व्यक्ति के नाम का स्पष्ट उल्लेख किया गया था।
पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध एवं आक्रोशित मृतक की पत्नी ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए एक माह का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा परिवार सहित जिला मुख्यालय में जिला कार्यालय के समक्ष शासन-प्रशासन के विरोध में सडक़ में उतरने की चेतावनी दी।
ग्राम खुर्सीटिकुल निवासी हेमीनबाई साहू ने राजनांदगांव कलेक्टर व एसपी को दिए गए 30 जनवरी को अपने ज्ञापन में बताया है कि उसके पति लक्ष्मण साहू ने 5 जनवरी को ग्राम खुर्सीटिकुल में गौठान के समीप एक बबूल वृक्ष में प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी ने कलेक्टर व एसपी को संबंधित पत्र में उल्लेख किया है कि उसके पति ने मृत्यु से पूर्व अपने पास एक आत्महत्या नोट छोड़ा है। जिसमें प्रताडऩा के कारणों के साथ प्रताडि़त करने वाले आरोपी का नाम भी स्प्ष्ट उल्लेख किया है, लेकिन घटना के एक माह गुजर जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे नाराज मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिला पुलिस प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। इस कारण अब तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसके पति की मृत्यु के बाद उनके परिवार को दर-बदर की ठोकरे खानी पड़ रही है। मृतिका की पत्नी ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो वे शासन-प्रशासन के विरोध में जिला मुख्यालय में परिवार सहित धरना प्रदर्शन करेगी।
पूर्व विधायक छन्नी भी उतरेगी सडक़ में
खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू ने खुर्सीटिकुल के किसान लक्ष्मण साहू के आत्महत्या के मामले में अब तक निष्पक्ष जांच एवं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से कड़ी नाराजगी जाहिर की है। श्रीमती साहू ने आरोप लगाया कि शासन के दबाव में जिला प्रशासन चेहरा देखकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या नोट में नाम आने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना घोर आश्चर्य एवं शर्म की बात है। पूर्व विधायक छन्नी ने शासन-प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा के रूप में भरण-पोषण के लिए 25 लाख राशि की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिवस के अंदर आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस मुद्दे को लेकर सडक़ पर उतरेंगी और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने स्वयं उनके साथ जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगी।
8 को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन
प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करने वाले किसान लक्ष्मण साहू का परिवार जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 8 फरवरी को सडक़ में आकर शासन-प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगा। मृतक की पत्नी ने बताया कि धरना प्रदर्शन में वह अपने बच्चों व परिवार के सदस्यों के साथ मैदान में आएंगी। पीडि़ता हेमीनबाई साहू ने बताया कि पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू उनको न्याय दिलाने उनके साथ धरना प्रदर्शन में शामिल होंगी।
अंबागढ़ चौकी , 3 फरवरी। ग्राम बांधाबाजार में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह 6 से 12 फरवरी तक आयोजित है। मां मंशादेवी मंदिर प्रांगण में आयोजित ज्ञान यज्ञ सप्ताह में वनांचल के जनमानस एवं धर्मप्रमियों को प्रसिद्ध कथावाचक भागवताचार्य विष्णु अरोड़ा के मुखारविंद से कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
बांधाबाजार में कमला गुप्ता, नवरंगीलाल गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, बिरेन्द्र गुप्ता एवं हरीओम गुप्ता परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ 6 फरवरी को कलश स्थापना एवं गौकर्ण परिक्षित कथा, 7 फरवरी को ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद कथा, 7 फरवरी को वामन कथा एवं समुद्र मंथन, 9 फरवरी को श्रीकृष्ण जन्म कथा, 10 फरवरी को बाल लीला, 11 फरवरी को रूखमणी विवाह, 12 फरवरी को सुदामा चरित्र, गीता पाठ के साथ ही पूर्णाहूति एवं प्रसादी भंडारा के बाद भागवत कथा का समापन होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 3 फरवरी। मिशन 2024 एवं लोकसभा चुनाव में मोहला-मानपुर-अं. चौकी में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने कांग्रेस के राजनांदगांव लोकसभा समन्वयक एवं पर्यवेक्षक दीपक दुबे ने कांग्रेसियों को जीत का मूलमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि हम छग में सरकार से जरूर बाहर हुए हैं, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी है और न ही हम निराश हुए है। लोकसभा में हम पूरे दमखम के साथ वरपसी करेंगे। इस बार राजनांदगांव लोकसभा से पार्टी को अपना एक सासंद देंगे।
गुरुवार को जिला मुख्यालय में जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कांग्रेसजनों को रिचार्ज करने तथा मिशन 24 की सफलता का मूलमंत्र देने दीपक दुबे मौजूद थे। इसके अलावा बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई, मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी सहित जिले के वरिष्ठ नेतागण शामिल थे। बैठक में संजय जैन, नोहरूराम कुमेटी, लच्छुराम साबले, नारायणलाल खंडेलवाल, मिर्जा नूर बेग, अगनू कुमटी, सुजान पुरामे समेत अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे।
बैठक में लोकसभा पर्यवेक्षक दीपक दुबे ने कांग्रेसियों से कहा कि पार्टी किसी को भी प्रत्याशी बनाए, हम लोकतंत्र को बचाने एवं राहुल गांधी का हाथ मजबूत करने एकजुट होकर कार्य करना है। महामंत्री शाहिद भाई ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह केवल लोगों में भ्रम व झूठ फैलाकर केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने देशवासियों को बांटने एवं के आधार पर ध्रुवीकरण करने में लगी हुई है। हमें भाजपा के हथकंडो से सवाधान रहने एवं लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की जरूरत है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि हर चुनाव नया होता है। हम विधानसभा चुनाव में अपने जिले में जरूर अपनी दोनो सीटे बचाने में सफल हुए और ऐतिहासिक विजय हासिल की, लेकिन हमें अहंकार एवं अति आत्मविश्वास में रहने की आवश्यकता नहंी है। हमें लोकसभा चुनाव के लिए नए सिरे से तैयारी करने की जरूरत है और मिशन 23 की तरह ही मिशन 24 के लिए अपना श्रेष्ठ योगदान देने की आवश्यकता है।
बैठक में राजेन्द्र जुरेशिया, कन्हैया राजपूत, सुरजीत सिंह ठाकुर, दिलीप सिंगने, दिनेश षाह, लगनू चंद्रवंशी, रामकेवल विश्वकर्मा, शमीम तिगाला, शाहिदा बेगम, अनिता कोरार्म, शेषवरी ध्रुर्वे, खोमेन्द्र गांवरे, शमीमुद्दीन कुरैशी, बसंत मंडावी, रवि हेनरी, दिनेश साहू, अब्दुल खालिक, लता साव, गमिता लोन्हारे, मीना मांझी, अनूर गोआर्य, कृष्ण कुमार देशमुख सहित बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक कां संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं आभार ज्ञापन संजय जैन ने किया।
अंबागढ़ चौकी, 1 फरवरी। नगर के वार्ड 4 निवासी कुलदीप कौर (80) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। वह अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नगरवासी एवं सिख समाज शामिल हुआ।
अंबागढ़ चौकी, 1 फरवरी। नगर के वार्ड 15 निवासी रेखादेवी खंडेलवाल (60) का शुक्रवार को निधन हो गया था। वे नगर के प्रमुख युवा व्यवसायी निलेश खंडेलवाल एवं नितेश खंडेलवाल की माताजी थी। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई है। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। स्थानीय मुक्तिधाम में आयोजित शोकसभा में नगर के नागरिकों एवं खंडेलवाल समाज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
अंबागढ़ चौकी, 28 जनवरी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बुधवार को पालक सम्मेलन एवं वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर एस. जयवर्धन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते जीवन में सफलता और आगे बढऩे लक्षय निर्धारित कर कड़े परिश्रम करने की सीख दी। विशेष अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीकांत दुबे एवं पालक समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कोमरे, सुरेश उईके शामिल हुए। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति उत्साहित करते कहा कि शिक्षा ही ऐसा हथियार है, जिसे लेकर आप आगे बढ़ सकते हंै। आप किसी भी क्षेत्र में जाए सभी फील्ड में शिक्षा एवं शिक्षित व्यक्ति का ही महत्व है, इसलिए जीवन में आगे बढऩे और सफलता के लिए आप निश्चित लक्ष्य को सामने रखकर समय के प्रबंधन के साथ अनुशासन में रहकर कड़ी परिश्रम करे। पालकों ने आवासीय विद्यालय में बेहतर प्रबंधन तथा उचित सुविधाएं दिलाने के लिए शासन-प्रशासन का आभार जताया।
नए चेहरों को दी जाएगी प्राथमिकता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 28 जनवरी। नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है।
जिला कांग्रेस कमेटी ने अपनी मासिक बैठक में विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को न केवल बेहतर परिणाम देने का संकल्प लिया, बल्कि विधानसभा चुनाव की तरह जिले में कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसरकर मैदान में जुट जाने का आह्वान किया। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार प्रत्येक माह 21 तारीख को प्रस्तावित जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जिला मुख्यालय मोहला में संपन्न हुई।
बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पीसीसी मेंम्बर संजय जैन व जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष नारायाणलाल खंडेलवाल एवं जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी सहित जिले के अन्य वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।
वक्ताओं ने मिशन 24 को सफल बनाने एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं एवं केंद्र की मोदी सरकार की असफलताओं व बढ़ती महंगाई एवं बेरोगजारी के मुद़दे को जन-जन व घर-घर तक ले जाने की अपील की। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री दिलीप सिंगने एवं आभार ज्ञापन जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दिनेष शाह मंडावी, लता साव, जनपद उपाध्यक्ष गमिता लोन्हारे, अब्दुल खालिक जानू, सुरजीत सिंह ठाकुर, अजय राजपूत, मिर्जा नूर बेग सहित जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 25 जनवरी। अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगवान हनुमन्त महाराज के मंदिर में पहुंचकर सुंदरकांड का पाठ कर भगवान श्रीराम एवं हनुमन्त महाराज की पूजा-अर्चना कर देशवासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थनाएं की।
रविवार को जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन एवं सुंदरकांड का पाठ करते हुए भगवान की भक्ति करते नजर आए। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के मार्गदर्शन में नए जिले के तीनो ब्लाक मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अगुवाई में हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कर भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।
सुंदरकांड के पाठ के बाद कांग्रेसियों ने भजन कीर्तन कर अखंण्ड रामायाण पाठ का आयोजन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने अंबागढ चौकी में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ बस स्टैन्ड में पुराना अस्पताल परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ किया।
इस दौरान पंडित गिरधर पांडेय द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। पाठ के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंदिर के सामने दो घंटे तक भजन कीर्तन कर भगवान श्रीराम एवं हनुमान की भक्ति में झुमते गाते नजर आए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने भगवान श्रीराम एवं हनुमन्त महाराज की पूजा अर्चना कर देशवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थनाए की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 25 जनवरी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम मे हुए षडयंत्रपूर्वक हमले एवं कांग्रेस कार्यर्ताओ पर प्राणघातक हमले के विरोध में सोमवार की सांय नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मौन रखकर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के नेतृत्व में नए जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर किए गए षडयंत्रपूर्वक हमले तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में मौन रखकर असम के मुख्यमंत्री भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार की शाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मौन रखकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भाजपा नेता व असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के ईशारे पर हुए कांग्रेसजनों पर प्राणघातक हमले को लेकर जबर्दस्त आक्रोश था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जनवरी। ब्लाक के ग्राम किलारगांदी में सोमवार को एक खेत में विलुप्त हो रहे दुर्लभ प्रजाति का गरूड़ पक्षी मिला। घायल अवस्था में मिले इस विशाललकाय पक्षी को ग्रामवासियों की सूचना के बाद इलाज के लिए नगर लाया गया, जहां पशु चिकित्सालय में पक्षी के उपचार के बाद उसे वन विभाग ने राजधानी रायपुर के जंगल सफारी भेज दिया।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर कचरूराम चनाब ने बताया कि सुबह आठ बजे ग्राम किलारगोंदी से सूचना मिली थी कि एक गरूड घायल अवस्था में गांव के किसान धनेश्वर पिता झाडूराम के खेत में पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही वन विभाग का एक पांच सदस्यीय दल ग्राम किलारगांदी पहुंचकर घायल अवस्था में मिले गरूड पक्षी को नगर ले आया।
डिप्टी रेंजर श्री चनाब ने बताया कि घायल पक्षी को पशु चिकित्सालय में उपचार कराया गया। इसके बाद इस पक्षी को जंगल सफारी रायपुर भेज दिया गया। डॉ.एलके कुंजाम ने बताया कि पक्षी के पंख में चोट आई थी, इसलिए वह उड़ नहीं पा रहा था। उपचार के दौरान पक्षी को इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने भूखे व घायल पक्षी को मुर्गे के मांस का भोजन कराया। वन विभाग की टीम में वन रक्षक सालिकराम नर्वासे, केशव सिंह ठाकुर, धरमलाल कोरटिया, श्रीमती रीति मंडावी आदि शामिल थे। डिप्टी रेंजर श्री चनाब ने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति का पक्षी है जो इस क्षेत्र में फिलहाल कई वर्षों से देखा नहीं गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला का एवं अंबागढ चौकी में भगवान हनुमन्त महाराज की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगर में यु़द्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है। भगवान महावीर मंदिर न्यास समिति एवं नगरवासियों द्वारा पूरे नगर को भगवान श्रीराम एवं भगवान हनुमान महाराज के चित्रो एवं भगवा ध्वज पताका से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मंदिर निर्माण ट्रस्ट एवं श्रीराम व श्री हनुमन्त भक्त इस आयोजन से समूचे शहरवासियों को घर घर आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं।
नगर में भगवान श्रीरामलला एवं भगवान श्री हनुमन्त महाराज के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विषेश उत्साह है। श्रीराम भक्त एवं मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्य व पदाधिकारी इस आयोजन में नगरवासियो के साथ साथ पूरे क्षेत्रवासियों को जोडऩे नगर में कई तरह के धार्मिक आयोजन कर रहे है।
भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर के हर घर एवं हर परिवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमी स्थल में पूजित पीला चांवल, अक्षत एवं भगावन श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र बाटा जा रहा है। वहीं अंबागढ़ चौकी में 18 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित श्रीराम कथा एवं भगवान श्री हनुमन्त महाराज का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का भी न्यौता दिया जा रहा है। जबकि नगर की मातृ शक्तियों को कलश यात्रा तथा 21 जनवरी को भगवान श्री हनुमन्त महाराज के नगर भ्रमण एवं शोभायात्रा को लेकर विषेश रूप से निमंत्रित किया जा रहा है।
ट्वीटर में अपमानजनक टिप्पणी का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 जनवरी। शुद्र समाज के खिलाफ सोशल मीडिया के ट्वीटर में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले असम के मुख्यमंत्री हेंमत बिस्सा सरमा के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग में आक्रोश है। नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपकर देश के महामहिम से असम के मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अनुसूचित प्रकोष्ठ की अगुवाई में सोमवार को जिला मुख्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर असम के मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व जिला एसीसी सेल के जिलाध्यक्ष लोकदीप बोरकर ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व असम के मुख्यमंत्री हेंमत बिस्सा सरमा ने सोशल मीडिया के ट्वीटर में शुद्र समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि शुद्र समाज तो स्वर्ण समाज, क्षत्रिय समाज व वैश्य समाज की सेवा के लिए ही है। जिला कांग्रेस ने सोमवार को आयोजित पार्टी की बैठक में असम के मुख्यमंत्री के बयान का कड़े शब्दों में निंदा करते कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक गणराज्य में मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हेमंत का बयान व विचार की जितनी निंदा की जाए कम है। बैठक के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने नए जिले के कलेक्टरेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत के राष्ट्रपति से असम के मुख्यमंत्री को तत्काल पद से हटाने की मांग की।
इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, नारायाणलाल खंडेलवाल, लोकदीप बंटी बोरकर, दिलीप सिंगने, नोहरूराम कुमेटी, सुरजीत सिंह ठाकुर, अब्दुल खालिक जानू, लता साव, जवाहर बोगा, गमिता लोन्हारे आदि प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
नई सरकार आने के बाद बदलने लगा नगर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 जनवरी। सरकार बदलने का असर नगर में दिखने लगा है। नई सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत नगरीय निकाय क्षेत्र में युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की खास बात यह है कि इस मुहिम को सफल बनाने सीएमओ व उपयंत्री सडक़ पर उतर गए है। वे मौके में खड़े रहकर न केवल अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हंै, बल्कि फील्ड में अधिकारियों की मौजूदगी व मानिटरिंग से नगर अब कचरा मुक्त होने लगा है।
नगर पंचायत के सीएमओ दिलीप कुमार यदु व उपयंत्री हरीशंकर वर्मा ने बताया कि यह अभियान 8 जनवरी से प्रारंभ हुआ है और 26 जनवरी तक निरंतर चलता रहेगा। जानकारी दी गई कि मुहिम के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अभियान चलाया जा रहा है। मुहिम के प्रथम दिन नगर के मुख्य मार्ग बस स्टैंड, डॉ. आम्बेडकर चौक, गुप्ता चौक, लाल भीष्मदेव शाह चौक होते हुए राजीव गांधी चौक तक साफ -सफाई किया गया। जबकि दूसरे दिन कुम्हार पारा, शंकरपारा, पटेलपारा, दुर्गा चौक होते हुए बाजार चौक स्थित नाला की सफाई की गई है। सीएमओ श्री यदु ने बताया कि 26 जनवरी तक नगर के हर वार्ड में सघनतापूर्वक अभियान चलाया जाएगा।
मशीनों से की जा रही सफाई
विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत इस बार नगर के बड़े नाला व नालियों की सफाई के लिए नगरीय निकाय ने मेन पावर के साथ मशीनों को भी झोंक दिया है।
सीएमओ दिलीप यदु व उपयंत्री हरीशंकर वर्मा ने बताया कि नगर के मेन रोड व घनी आबादी व बस्ती के मध्य स्थित बड़ी नालियों एवं नालों में जेसीबी व वेक्युम इम्परियर तथा फायर बिग्रेड को भी लगा दिया है। जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय किराय में मशीन लेकर नगर को गंदगी व कचरा मुक्त करने में लगी हुई है।
आयोजन को सफल बनाने महिलाएं जुटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 जनवरी। अयोध्या में श्रीराम लला व अं. चौकी में श्री हनुमंत महाराज के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगर में तैयारियां शुरू हो गई है। खंडेलवाल महिला समाज इस आयोजन में नगर की माताओं व बहनों को जोडऩे शहर में रविवार से नियमित रूप से धार्मिक आयोजन कर भक्तों को एकत्रित व संगठित कर रही है।
सोमवार को खंडेलवाल महिला समाज ने नगर के वार्ड 4 में गुरूकृपा रिसोर्ट में धार्मिक नाटक व धार्मिक नृत्य का आयोजन किया। इस धार्मिक नाटक व नृत्य में खंडेलवाल महिला समाज की माताओं व बहनों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। धर्म शास्त्रों विशेषकर प्रथम पूज्य श्री गणेश, श्री हनुमंत महाराज, भगवान श्रीराम कथा, श्री शिवमहापुराण एवं रामायाण व महाभारत जैसे धर्मशास्त्रों पर आधारित प्रसंगों पर नृत्य एवं नाटक के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजन समिति की प्रमुख प्रिया काठ, उषा घीया, मोना घीया, रागिनी घीया ने बताया कि यह आयोजन अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित भवगान श्रीराम लला व भगवान श्री हनुमन्त महाराज के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने तथा धार्मिक खुशियों को दोगुना करने के साथ नगर में भगवान श्रीराम व हनुमान जी की भक्ति से नगरवासियों को भक्ति के रंग से सराबोर करना है। इस आयोजन में खंडेलवाल की वरिष्ठ माताओं एवं मेधावी बेटियों को सम्मानित किया।
खंडेलवाल महिला समाज की प्रिया काठ, उषा घीया, मीना घीया, तृप्ति कूलवाल एवं रागिनी घीया ने बताया कि धार्मिक नाटक व नृत्य में शानदार प्रस्तुति देने वाली माताओं व बहनों को कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि वे नगर में 18 से 23 जनवरी तक आयोजित सात दिवसीय इस आयोजन में कलश यात्रा, श्रीराम कथा, श्री हनुमंत महाराज का नगर भ्रमण सहित सभी धार्मिक आयोजन को सफल बनाने जुटी हुई है। इस आयोजन में केवल खंडेलवाल महिला समाज ही नहीं नगर में निवासरत सर्व समाज व सर्व वर्ग की माताओं व बहनों को जोडऩे मेहनत कर रही हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 8 जनवरी। अंबागढ चौकी नगर और वनांचल 18 से 23 जनवरी तक भगवान श्रीराम व भगवान श्री हनुमान जी की भक्ति से सरोबर रहेगा। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण -प्रतिष्ठा होगी। उस समय अंबागढ़ चौकी नगर में डेढ़ सौ वर्ष पुरानी भगवान हनुमान जी के मंदिर में श्री हनुमंतजी की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। नगर में श्री हनुमंत जी के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगरवासियो में खासा उत्साह है।
आयोजन को ऐतिहासिक व गौरवशाली बनाने 18 से 23 जनवरी तक श्री रामकथा सहित अन्य कई धार्मिक आयोजन रखे गए हैं। नगर के सभी रामभक्त व धर्मप्रेमियों के साथ-साथ हर घर व परिवारजनों को इस आयोजन से जोड़ा जा रहा है।
देशभर में 22 जनवरी को जब भगवान श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह होगा। वहीं अं. चौकी नगर में भगवान श्री हनुमंत महाराज के प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन नगरवासियों व श्री महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा रखा गया है। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के मंदिर में भगवान श्रीराम का प्राण-प्रतिष्ठा श्री तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरू श्रीराम भद्राचार्य करेंगे। वहीं अं. चौकी में जगतगुरू के कृपापात्र सेवक परमशिष्य पुर्णेन्दु तिवारी अं. चौकी में श्री हनुमन्त महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे।
18 को कलश यात्रा व 21 को शोभायात्रा
भगवान श्री हनुमन्त महाराजजी की प्राण-प्रतिष्ठा एवं पूजन अनुष्ठान तथा श्रीराम कथा का शुभारंभ 18 जनवरी से होगा। प्राण-प्रतिष्ठा मुख्य आचार्य श्री गयाप्रसाद मिश्र व पुर्णेन्दु तिवारी द्वारा कराया जाएगा। 18 जनवरी को कलश यात्रा की शुरूआत बेदी पूजन के बाद सुबह 9 बजे होगा। जबकि 21 जनवरी को भगवान श्री हनुमन्त महाराज जी का नगर भ्रमण होगा एवं भगवान श्रीराम व श्री हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं 23 जनवरी को श्रीराम कथा के सामपन संगीतमय सुंदरकांड व महाप्रसादी वितरण के साथ संपन्न होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मानपुर, 8 जनवरी। गौतम नर्सिंग होम में महिला के बच्चेदानी का सफल आपरेशन हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चेदानी नीचे खिसक जाने की समस्या से परेशान महिला कुछ दिन पहले जब गौतम नर्सिंग होम आई तो उसकी आवश्यक जांच करने पर पता चला कि उसकी बच्चेदानी की मांसपेशी कमजोर होकर नीचे खिसक गई थी। जिसका सफल आपरेशन राजनंादगांव के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं निश्चेतना विशेषज्ञ व गौतम नर्सिंग होम के कुशल नर्सिंग स्टॉफ व डॉक्टर्स की टीम ने सफल आपरेशन 7 जनवरी को किया।
आपरेशन के बाद मरीज एकदम स्वस्थ है। कुछ दिनों की निगरानी के बाद उक्त मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। आपरेशन के बाद मरीज के परिजन राहत महसूस कर रहे हैं। साथ ही मानपुर अंचल में किफायती दर पर आपरेशन का होना मानपुर अंचल के लिए गर्व की बात है। उक्त जानकारी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ नीतेश सोनकर ने दी। साथ ही गौतम नर्सिंग होम मानपुर में भरोसा दिखाने के लिए मरीज के परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
दो माह में 2 अरब की धान खरीदी 27 केंद्रों से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 6 जनवरी। नवगठित जिला मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी में पिछले दो माह से जारी धान खरीदी में अब तक दो अरब 27 करोड़ 15 लाख से अधिक की धान खरीदी हो गई है। नए जिले के तीन ब्लॉकों के 27 धान उपार्जन केन्द्रों में सबसे अधिक धान खरीदी अं. चौकी ब्लाक एवं सबसे कम खरीदी मानपुर ब्लॉक में हुई है।
नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी में 1 नवंबर से धान खरीदी जारी है। शुरूआत में दीपावली पर्व, फसल कटाई में विलंब व विस चुनाव एवं मौसम परिवर्तन के चलते सोसाइटी में धान बेचने किसान कम संख्या में पहुंचे, लेकिन चुनाव के बाद जिले के 27 धान उपार्जन केंद्रों में धान बेचने किसानों का मेला लगने लगा है। सबसे अधिक 11 धान खरीदी केंद्र अं. चौकी ब्लॉक में है। जबकि मोहला में 9 और मानपुर में 7 धान खरदी केंद्र है। वहीं मानपुर ब्लॉक में 7 धान खरीदी केंद्र हैं। जिले के सभी 27 धान खरीदी केन्द्र में पिछले 65 दिनों में दो अरब 27 करोड 15 लाख 68 हजार 728 रुपए से अधिक की धान खरीदी हो गई है। इस वर्ष धान खरीदी में अब तक जिले के 21 हजार 222 किसान लाभान्वितत हुए हैं। जिसमें अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में नौ हजार सात सौ किसानों से एक अरब 21 लाख 47 हजार रुपए की धान खरीदी हुई है। मोहला ब्लाक में तीन हजार 261 किसानों से 74 करोड़ 98 लाख 57 हजार से अधिक की धान खरदी हुई है। वहीं मानपुर विखं के सात केंद्रों में 51 करोड़ 95 लाख 64 हजार से अधिक की धान खरीदी हो गई है।
केंद्रों से 50 फीसदी उठाव नहीं
जिले के कुल 27 धान उपार्जन केन्द्रों में धान का उठाव एवं परिवहन नहीं होने से सोसाइटी कई तरह की समस्याओ से घिरे हुए हंै। जिले में हुई धान खरीदी के मुकाबले धान का उठाव का प्रतिशत दर 50 प्रतिशत से भी कम है। धान का उठाव नहीं होने से केन्द्रों में धान रखने को जगह नहीं है। प्रबंधकों की माने तो सोसायटी से नियमित धान का उठाव नहीं होने से केन्द्र धान से लबालब हो गए हैं। किसानों का धान सोसायटी से बाहर सडक में डंप हो रहा है। इससे किसानों व सोसायटी कर्मचारियों दोनों को कई तरह की परेशानियां हो रही है।
लिकिंग में हुई 63 करोड़ की खरीदी
नए जिले के कुल 27 धान उपार्जन केन्द्रो में पिछले 65 दिनों में 63 करोड 55 लाख 375 रुपए की धान खरदी हुई है। जिले में सबसे अधिक लिंकिंग में धान खरीदी में अंबागढ चौकी विकासखंड में हुई है। यहां पर तीस करोड़ 13 लाख 43 हजार 238 रुपए एवं मोहला ब्लाक में बीस करोड़ 64 लाख की है। वहीं सबसे कम मानपुर ब्लाक में लिकिंग में धान खरीदी 9 करोड़ 94 लाख एक हजार 201 रुपए की धान खरीदी हुई है।
चौकी में एक अरब से अधिक की खरीदी
नए जिले के तीनों विखं में सबसे अधिक धान खरीदी अं. चौकी ब्लॉक में हुई है। जानकारी के अनुसार अं. चौकी ब्लॉक के कुल 11 धान उपार्जन केंद्रों में पिछले दो माह में एक अरब 21 लाख 47 हजार की धान खरीदी हो चुकी है। चौकी सोसायटी में 1335 किसानों से कुल 12 करोड 54 लाख 24 हजार 987, आतरगांव सोसायटी में सात सौ किसानों से 7 करोड़ 53 लाख 32 हजार 227 रुपए, आडेझार में 588 कृषकों से 6 करोड़ 2 लाख 61 हजार 713 रुपए, छछानपाहरी में 1050 कृषकों से 10 करोड़, 5 लाख 66 हजार 782 रुपए, ढाढुटोला में 1151 किसानों से 11 करोड़ 17 लाख 96 हजार 117 रुपए, आमाटोला में 1055 अन्नदाताओं से 10 करोड 4 लाख 37 हजार 309 रुपए, रेंगाकठेरा में 620 किसानों से सात करोड़ 62 लाख 63 हजार 899 रुपए, कौड़ीकसा सोसाइटी में 1114 कृषकों से 11 करोड़ 2 लाख 81 हजार 766, चिल्हाटी धान उपार्जन केन्द्रों में 921 किसानों से 10 करोड़ 26 लाख 30 हजार 871 रुपए, परसाटोला सोसायटी में 589 किसानों से 6 करोड़ 43 लाख 48 हजार 867 रुपए, विचारपुर धान खरीदी केन्द्र में 577 किसानों से 7 करोड़ 48 लाख 4 हजार 505 रुपए का धान खरीदी की गई है। प्रबंधक संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी गाईड लाइन के अनुसार की जा रही है। धान का उठाव नियमित नहीं होने से केन्द्रों को समस्याएं आ रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 1 जनवरी। श्रीमद शिवमहापुराण कथा के तीसरे दिन कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने कहा कि धर्म व सत्य की मार्ग में चलने वाले मनुष्य को ही देवत्व की कृपा एवं शिव की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि जो धर्म व सत्य से विमुख होते है उन्हें ईश्वरी कृपा तो दूर भगवान उन्हें पसंद भी नहीं करते है चाहे वे देव ही क्यों न हो।
नगर के वार्ड 5 स्थित मां दंतेश्वरी पहाड़ी स्थित माता आदि शक्ति के मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद शिवमहापुराण कथा के तीसरे दिन भी शिव कथा का श्रवण करने भरी संख्या में धर्म प्रेमी माताओ एवं बहनों की भीड़ उमड़ी।
कथावाचक पंडित विनोद बिहारी गोस्वामी ने भक्तो को समझाया कि धर्म व सत्य मार्ग का पथिक ही शिव की कृपा प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि भगवान शिव को ऐश्वर्ययुक्त आराधना नहीं, बल्कि उन्हें शुद्ध भाव, निर्मल मन व सच्चे हृदय की भक्ति पसंद है। उन्होंने बताया कि अहंकार से घिरे व्यक्ति को कभी ईश्वर की कृपा नहीं मिल सकती है।
28 दिसंबर से जारी श्रीमद शिवमहापुराण कथा का समापन कल 2 जनवरी को पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन तथा रूद्राक्ष वितरण के साथ संपन्न होगा। कथा के अंतिम अंत में महाप्रसादी भंडारा का आयोजन भी परंपरानुसार आयोजक समिति द्वारा रखा गया है।
कथावाचक पंडित विनोद बिहारी गोस्वामी ने बताया की धर्मप्रेमी माताओ व बहनों को कथा के समापन दिवस रूदा्रक्ष का वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने धर्मप्रेमी माताओं-बहनों एवं शिवभक्त नगरवासियों से कथा का आनंद उठाने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 31 दिसंबर। नगरीय निकाय मुख्यालय में इस वर्ष भी धार्मिक कथा श्रीमद शिवमहापुराण का आयोजन किया गया। मां दंतेश्वरी पहाड़ी स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में कथा के पहले दिन से ही नगर सहित आसपास गांव से धर्मपे्रमियों व शिवभक्तों की भीड़ कथा सुनने उमड़ रही है। गुरुवार से जारी कथा प्रतिदिन दोपहर एक से शाम 5 बजे तक सुनाई जा रही है।
28 जनवरी से 2 जनवरी तक आयोजित श्रीमद् शिवमहापुराण में कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी कथा का रसपान करा रहे हैं। कथा के दूसरे दिन पं. गोस्वामी ने श्रोताओं को समझाया कि ईश्वर तो भाव के भूखे हेाते हैं और भगवान भोलेनाथ तो निर्मल, निष्काम व निष्कपट भक्ति को पसंद करते हैं, जो पूरी श्रद्धा व अंतर्मन से महादेव की भक्ति करते हें, उनकी मुरादे पूरी होती है। कथावाचक ने बताया कि भगवान शिव की कृपा व शिव की भक्ति प्राप्ति के लिए हमें शिवतत्व को समझना जरूरी है। यदि हमने शिवतत्वों को समझा व जाना तो परम साधना से एक श्रेष्ठ साधक बनकर भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर की भक्ति एवं प्राप्ति के लिए कई मार्ग है, लेकिन भगवान तो निश्चछल भक्ति पसंद करते हैं, जो श्रद्धा, प्रेम व भाव के साथ भगवान शिव की स्तुति व पूजा-अर्चना करते हैं, उन पर भगवान भोलेनाथ जरूर प्रसन्न होते हैं।
कथावाचक पं. गोस्वामी ने श्रोताओं को ईश्वर की भक्ति एवं शक्ति प्राप्त करने के कई मार्ग बताए।
उन्होंने बताया कि भगवान ब्रम्हा ने यह बताया कि हम श्रवण, कीर्तन और मनन के माध्यम से भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। कथावाचक ने बताया कि भगवान ब्रम्हा ने बताया है कि जो कानों के द्वारा भगवान के नाम, गुण, लीलाओ का श्रवण करेगा और वाणी के द्वारा भगवान शिव का भजन-कीर्तन करेगा एवं मन से भगवान शिव का स्मरण करेगा उसे निश्चित तौर पर शिव कृपा की प्राप्ति होगी।
गुरुवार से नगर में कलश यात्रा से कथा की शुरूआत हुई है। पहले दिन तो कलश यात्रा एवं वेदी पूजा व अनुष्ठान के चलते एक घंटे की कथा हो पाई, लेकिन दूसरे दिन तीन घंटे तक अविरल कथा चलती रही। कथा के दूसरे दिन से ही धर्मप्रमी माताओं एवं शिवभक्तों की भीड़ कथा पंडाल में नजर आने लगी है। धार्मिक कथा शिवमापुराण को लेकर नगर की माताओं व बहनों में खासा उत्साह है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 30 दिसंबर। मां दंतेश्वरी मंदिर पहाड़ी परिसर में गुरुवार से श्रीमद शिवमहापुराण कथा प्रारंभ हो गया है। कथा के पहले दिन से ही शिवभक्तों एवं धर्मप्रेमियों की भीड़ शिवमहापुराण का श्रवण करने उमडऩे लगी है। कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने कथा के पहले दिन शिव महिमा का वर्णन करते भगवान शिव की कथा का महत्व समझाया।
नगर में सृजन निकेतन सेवाभावी संस्था एवं नगरवासियों द्वारा धार्मिक कथा का आयोजन किया गया है। श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ। कलश यात्रा ट्रायबल कालोनी में भगवान शिव हनुमान मंदिर से निकाली गई। कलश यात्रा मुख्य मार्ग बस स्टैंड होते हुए कथा स्थल मां दंतेश्वरी मंदिर पहाड़ी परिसर में आकर समाप्त हुई।
कलश यात्रा में कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी, आयोजन समिति के प्रमुख अनिल मानिकपुरी, पार्षद मनीष बंसोड, शंकर निषाद, विनोद डेहरिया, मोंटी खंडेलवाल, शोभाशंकर त्रिपाठी, रामचरण सारथी सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रमी माताएं एवं शिवभक्त नगरवासी शामिल हुए।
अहंकार मुक्त होने पर ही मिलती है शिवकृपा
श्रीमद शिवमहापुराण कथा के पहले दिन चैतन्य आश्रम एवं श्री कृष्ण चैतन्य भक्ति संस्थान के प्रमुख पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने भगवान शिव भक्ति की महिमा एवं शिव कथा का महत्व समझाया। कथा का श्रवण कराने से पूर्व श्रवण करने वाले श्रोताओं को बताया कि वे किस तरह की भगवान शिव की भक्ति एवं कृपा प्राप्त कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि कथा सुनने से पहले वे आत्म अवलोकन, आत्मचिंतन कर अपने को शिव कथा का श्रवण करने योग्य बनाना जरूरी है, तभी भगवत भक्ति एवं शिवकृपा प्राप्त हो सकती है। कथा वाचक पं. गोस्वामी ने कहा कि मन-बुद्धि-चित्त से निर्मल व अहंकार मुक्त होने पर ही प्रभु की कृपा प्राप्त हो सकती हे।
उन्होंने धर्मप्रमियों व शिवभक्तों को काम, क्रोध, लोभ, अहंकार से दूर रहने की सीख दी। कथावाचक गोस्वामी ने कहा कि ईश्वर की भक्ति व कृपा प्राप्त करने पहले हमें उसके अनुकुल बनने की आवश्यकता है।
अंबागढ़ चौकी, 28 दिसंबर। नगरवासियों एवं सृजन निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 2 जनवरी तक श्रीमद् शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 28 जनवरी से प्रारंभ हुआ। शिवमहापुराण कथा के आयोजन को लेकर नगरवासियों में उत्साह का माहौल है।
आयोजन समिति के प्रमुख व नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि इस वर्ष भी श्रीमद शिव महापुराण कथा 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक जारी रहेगा। आयोजन का यह निरंतर चौथा वर्ष है। कथावाचक श्री कृष्ण चैतन्य भक्ति संस्थान व श्री चैतन्य आश्रम के प्रमुख पं. विनोद बिहारी गोस्वामी के श्रीमुख से होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कथा नगर के वार्ड 5 स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर पहाड़ी में माता के मंदिर के नीचे परिसर में आयोजित है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बज तक जारी रहेगी। कार्यक्रम की समाप्ति 2 जनवरी को भंडारा से होगी। आयोजन को सफल बनाने नगर की मातृ शक्तियों के अलावा नगरवासी तथा सृजन निकेतन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुटे हुए हैं।
अंबागढ़ चौकी, 22 दिसंबर। नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में जिले के सभी 27 धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को सुविधाएं दिलाने एवं सोसाइटियों में हो रही धान खरीदी में गड़बड़ी को रोकने जिला कांग्रेस कमेटी ने धान खरीदी निगरानी समिति का गठन किया है। गठित निगरानी समितियां धान खरीदी में नजर रखने के साथ-साथ भाजपा सरकार द्वारा अन्नदाताओं को लिए किए गए वायदों के अनुरूप सुविधाएं दिलाने के लिए कार्य करेंगी। जिला कांग्रेस कमेटी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहला मानपुर व अंबागढ़ चौकी के प्रतिवेदन व अनुशंसा पर जिले के सभी सोसाइटियों में धान खरीदी निगरानी समिति का गठन किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि जिले के तीनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष लच्छु साबले, नोहरूराम कुमेटी व मनीष बंसोड की अनुशंसा पर निगरानी समितियों का गठन किया है। यह समितियां धान खरीदी जारी रहने तक अस्तित्व में रहेगी एवं इस सीजन में हो रही धान खरीदी पर न केवल नजर रखेगी, बल्कि किसानों को आने वाली समस्याओं के लिए शासन व प्रशासन के खिलाफ संघर्ष करेगी।