छत्तीसगढ़ » बेमेतरा
मृतक को 50 लाख मुआवजा देने की रखी गई मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितम्बर। देवकर के 33/11 केवी सब स्टेशन में सोमवार को दोपहर करीब एक बजे बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सब स्टेशन के अंदर कार्य कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बेमेतरा भेजा गया।
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सब स्टेशन के अंदर अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए लोहे के पोल को खड़ा किया जा रहा था। इसी बीच अचानक खड़ा हुआ लोहे का पोल गिरने लगा, जिसको देख कार्य कर रहे मजदूरों ने संभालने का प्रयास किया पर अनियंत्रित पोल सीधे 33/11 केवी के सर्किट ब्रेकर पर जा गिरा। इस पर 11 केवी की लाइट चालू थी, जिससे लोहे के पोल पर करंट दौड़ गया और मौके पर कार्य कर रहे दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
मजदूर छन्नू मंडावी पिता बुधराम मंडावी उम्र 29 वर्ष निवासी तिरयाभाठ थाना परपोड़ी की मौत हो गई तो वहीं किशन ध्रुवे पिता हेमूराम उम्र 29 वर्ष निवासी तिरयाभाठ थाना परपोड़ी गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बेमेतरा भेजा गया और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया।
नरेन्द्र स्वामी एसोसिएट कंपनी को मिला काम
सब स्टेशन पर अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर में पोल खड़ा करने के साथ ही पूरे काम का ठेका नरेन्द्र स्वामी एसोसिएट कंपनी दुर्ग को मिला है। कंपनी द्वारा अपने 9 मजदूरों को भेज सब स्टेशन के अंदर कार्य करवाया जा रहा था। इस संबंध में जब ‘छत्तीसगढ़’ ने संबंधित कंपनी के प्रोपराइटर चंद्रशेखर अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त घटना के वक्त सुपरवाइजर मौजूद था और पोल खड़ा करने का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच पोल खड़ा कर मजदूर खड़े ही थे कि गड्ढे में पानी के चलते लोहे का पोल असंतुलित हो गया और यह घटना घटी। सभी मजदूरों का बीमा है। कंपनी के द्वारा बीमा क्लेम मिलेगा।
भीम रेजीमेंट ने बिजली ऑफिस का किया घेराव
घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद बेमेतरा जिले के भीम रेजीमेंट ने मृतक एवं घायल को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सब स्टेशन देवकर में जय भीम के नारों के साथ मुआवजा देने की बात करते हुए घेराव किया। ठेकेदार सहित सब स्टेशन के असिस्टेंट इंजीनियर से चर्चा कर प्रशासन से मृतक पीडि़त परिवार को 50 लाख का मुआवजा और नौकरी देने की मांग की। वहीं घायल को उचित उपचार सहित आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
देवकर तहसीलदार विनोद बंजारे ने कहा कि मृतक की मृत्यु सब स्टेशन के अंदर कार्य के दौरान होने के चलते आरबीसी 6/4 के तहत मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है। भीम रेजीमेंट ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसे मैं कलेक्टर को प्रेषित करूंगा।
देवकर चौकी प्रभारी यशवंत जंघेल ने कहा कि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है साथ ही भीम रेजीमेंट के घेराव के आह्वान के साथ ही पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खड़ी रही।
देवकर असिस्टेंट इंजीनियर वरदान खलखो ने कहा कि उक्त घटना के वक्त जूनियर इंजीनियर फील्ड में थे और मैं बेमेतरा गया हुआ था। फोन पर घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत सब स्टेशन पहुंचा। घटना से संबंधित पोल खड़ा करने को लेकर किए गए गड्ढे में पानी भरने के चलते पोल अनियंत्रित होने की बात सामने आई। इस संबंध में पुलिस चौकी देवकर को सूचित कर एक एफ आईआर दर्ज करवाई जाएगी। रही बात मृतक मजदूर को मुआवजे की तो बिजली विभाग चार लाख रुपए मुआवजा देती है। घटना की रिपोर्ट तैयार कर विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भोईनाभाठा में तेज रफ्तार ट्रेलर व ट्रक की भिड़ंत में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और ट्रक चालक का शव केबिन में फंस गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवराज सिंह राजपूत (32) दवाइयों से भरी ट्रक क्रमांक सीजी 22 जी 8899 को लेकर चोरभ_ी-लोलेसरा बायपास से होते हुए रायपुर की ओर जा रहा था।
वहीं ट्रेलर आरजे 48 जीए 1039 का चालक गोविंद सिंह लोढ़ा लोहे का एंगल भरकर बायपास मार्ग से होते हुए जबलपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान सुबह करीब 11.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मार्ग से गुजर रहे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वाहन से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया। इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में ट्रक चालक देवराज सिंह राजपूत ग्राम टेटवारा जिला सागर की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रक के क्लीनर भूपेंद्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम टेटवारा, ट्रेलर चालक गोविंद सिंह लोढ़ा निवासी अजमेर राजस्थान व क्लीनर को मामूली चोट आई, जिन्हें संजीवनी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मच्र्युरी भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। उन्हें शव सौंप दिया गया है।
ग्रामीणों ने बायपास पर ब्रेकर निर्माण की रखी मांग
बायपास मार्ग पर चौक के दोनों ओर ब्रेकर का निर्माण नहीं होने के कारण भारी माल वाहक चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। वहीं इस मार्ग से आसपास के ग्रामीण लोग भी आवाजाही कर रहे हैं। मार्ग पर इस हादसे की मुख्य वजह भी तेज रफ्तार है। ग्रामीणों के अनुसार ब्रेकर का निर्माण होने की स्थिति में यह हादसा टल सकता था। संतोष साहू, मोहन साहू समेत अन्य ग्रामीणों ने ब्रेकर निर्माण की मांग रखी है। ग्रामीणों के अनुसार बाहर से आने वाले भारी मालवाहक वाहनों के चालकों को भोईनाभाठा चौक की जानकारी नहीं है।
भोईनाभाठा चौक बना डेंजर जोन
ग्रामीणों के अनुसार बायपास मार्ग का भोईनाभाठा चौक डेंजर जोन बनता जा रहा है। प्रशासन की ओर से इस चौक पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है, जिसका परिणाम है कि मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। चौक में दोपहिया वाहन चालक किसी भी दिशा से प्रवेश कर रहै हैं। ऐसी स्थिति में हादसे हो रहे हैं। इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
घंटे भर की मशक्कत के बाद क्रेन से निकाला ड्राइवर का शव
हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर का केबिन अलग हो गया। वहीं ट्रक चालक देवराज केबिन में फंस गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन के के जरिए अलग किया। वहीं ट्रक के केबिन में फं से ड्राइवर को घंटे भर की मशक्कत के बाद निकाला गया। ट्रक के क्लीनर से जानकारी लेने पर उसने मृतक को अपना चाचा बताया।
बायपास में यातायात दबाव बढऩे के साथ बढ़े हादसे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार और मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। गौरतलब हो कि प्रशासन के निर्देशानुसार बीते माह भर से दिन में भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसलिए भारी माल वाहक वाहन अब चोरभ_ी-लोलेसरा बायपास मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। मार्ग पर यातायात दबाव बढऩे के साथ सडक़ हादसे भी बढ़े हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसने अचानक सामने आए मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वाहन से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितम्बर। सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनचौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर पहुंचे। जनचौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
कुछ आवेदन मौके पर ही निराकृत किए गए। ग्राम सारंगपुर निवासी उत्तम कुमार देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने व बेमेतरा वार्ड नं. 12 सिघौरी निवासी भागीरथी रजक ने वृद्धा पेंशन योजना लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम जेवरा व रांका के समस्त किसानों ने करही जलाशय से फसल नुकसान की मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बैजी निवासी सादबाई ने ग्रामीण आवास न्याय योजना अंतर्गत आवास प्रदान करने, ग्राम परसदा निवासी हरीश कुमार ने वर्ष 2018-19 का फ सल बीमा दिलाने, ग्राम मोहलई के समस्त ग्रामवासियों ने वर्ष 2022-23 में रबी फ सल की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया।
इसी तरह आर्थिक सहायता दिलाने तहसील थानखम्हरिया ग्राम टिपनी निवासी देवी प्रसाद दुबे, तहसील बेरला ग्राम हरदी के समस्त ग्रामवासियों ने 11 केवी जर्जर पोल बस्ती से बाहर विस्थापन व श्रम कार्ड में संशोधन करवाने, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने के संबंध में आवेदन दिया।
ट्रांसफार्मर बिगड़ा ,जनरेटर से कम चला रहा प्रबंधन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितम्बर। जिला अस्तपाल के एमसीएच यूनिट में 5 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पतल के सिविल सर्जन ने सुधार कराने की बात कही। सोमवार को डायलिसीस, स्त्री रोग व अन्य उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीज परेशान रहे। ज्ञात हो कि जिला अस्तताल परिसर में संचािलत एमसीएच यूनिट में भर्ती व उपचार के लिए आने वाले मरीज बिजली सप्लाई के लिए लगाए गए ट्र्रांसफार्मर के खराब होने के कारण परेशान होते रहे। बिजली संकट की वजह से अस्पताल का कामकाज प्रभावित रहा।
डायलिसिस कराने पहुंचे मरीज चार दिन तक परेशान रहे
शासन द्वारा मरीजो के निशुल्क डायलिसीस कराने की सुविधा प्रत्येक जिला अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है। सुविधा का लाभ लेेने के लिए जिला अस्पताल में 11 मरीजों ने नाम दर्ज कराया है। मरीजों के लिए रोस्टर तैयार कर दिवस अनुसार डायलिसिस की जाती है। लेकिन बीते चार दिनों से एमसीएच में डायलिसिस का काम बंद है, जिसकी वजह से प्रभावित दिनों में आने वाले मरीज बगैर उपचार कराए ही लौटे। कुछ मरीजों ने निजी अस्पतालों में डायलिसिस कराई। चार दिन इंतजार करने के बाद सोमवार कोा परमेश्वर व टाकेश्वर की डायलिसीस की गई। बताया गया कि परिसर में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक जनरेटर लगाया गया है, जो जरूरत के अनुसार नाकाफी साबित हो रहा है। सोमवार को परिसर के एक हिस्से का कनेक्शन काटने के बाद डायलिसिस यूनिट चालू की गई।
महिला मरीज परेशान, बच्चें रोते रहे
एमसीएच अस्पताल में सलाह, उपचार व जांच कराने के लिए जिला मुख्यालय के साथ दूरदराज इलाके से आने वाली महिलाएं बिजली नहीं होने के कारण परेशान रहीं। महिलाओं ने बताया कि सुविधा होने की उम्मीद लेकर पहुंचे थे पर यहां आकर असुविधा का शिकार हो गए हैं। उपचार कराने पहुंची देवनंदनी पाठक, चांदनी, लक्ष्मी वर्मा, राधिका राजपूत व तीजन साहू ने बताया कि आज परेशान होना पड़ा है। बिजली नहीं होने के कारण जांच प्रभावित रही। साथ आने वाले बच्चे रो-रोकर हलाकान हो चुके हैं।
क्या वारंटी की वजह से नहीं बदला जा रहा
सूत्रों के अनुसार परिसर में अस्पताल की आवश्यकता के अनुसार भारी क्षमता का ट्रांसफार्मर व साथ में कई तरह के उपकरण लगाए गए हैं। पर्याप्त सप्लाई नहीं होने के कारण दुर्ग व अन्य उच्च कार्यालयों से इंजीनियर मौके पर पहुंचे पर उपकरणों को नहीं बदला गया। जानकारों की मानें तो उपकरण की वारंटी अवधि समाप्त नहीं होने के कारण अभी तक बदला नहीं गया है। अस्पताल प्रबंधन किराए पर ट्रांसफार्मर लाने की तैयार कर रहा रहा है।
क्या कर सकते हैं, मैनेज कर रहे - सीएस
एमसीएच परिसर में ट्रांसफार्मर व उपकरणों के खराब होने की वजह से उत्पन्न बिजली संकट की स्थिति को लेकर जानकारी मांगे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. संतराम चुरेन्द्र ने बताया कि परेशान तो हैं पर जैसे-तैसे कर हम मैनेज कर काम चला रहे हैं। आने वाले दिन में ट्रांसफार्मर व उपकरण की खराबी दूर कर ली जाएगी।
बेमेतरा, 25 सितम्बर। जनचौपाल एवं समाधान शिविर के तहत साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भरदा कला में ग्रामवासियों को साइबर क्राइम से बचने, बैंक से लेनदेन करते समय सावधानी बरतने एवं अपने पासबुक एटीएम कार्ड को सुरक्षित रखने, बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्ति जैसे फेरी लगाकर सामान बेचने वाले व लॉटरी लगा है कहकर मोबाइल के जरिये ठगी करने वाले से सावधान रहने की जानकारी दी गई।
गांव वालों को बताया गया कि कोई भी बाहरी अंजान संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना व कोई भी परेशानी हो तो हर संभव पुलिस की मदद ली जा सकती है।
नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान के साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पडऩे वाले प्रभाव से अवगत कराया गया। मोबाइल गुम लिंक व अभिव्यक्ति एप, हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दी गई। समाधान हेल्पलाइन नंबर देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई। आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। इस दौरान थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, कृष्ण कुमार क्षत्री आदि मौजूद रहे।
नवागढ़ विधानसभा: तेज हुआ चुनाव प्रचार
आशीष मिश्रा
बेमेतरा, 25 सितंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। जिले के तीनों विधानसभा में गणेश चतुर्थी के दिन से भाजपा ने चुनावी सभा के साथ प्रहार तेज कर दिया है। नवागढ़ विधानसभा मुख्यालय में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने पार्टी का मंगलगान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर हमला बोला तो बुधवार को बेमेतरा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राज्य सरकार को घेरा।
भाजपा हमलावर हो चली है तो कांग्रेस अपने केंदीय नेतृत्व के भरोसे, भरोसे का सम्मेलन एवं संकल्प शिविर में भीड़ जुटाने में जुटी है। इस जिले में वर्तमान में कांग्रेस भाजपा का सीधा मुकाबला तय है। नवागढ़ में बहुजन समाज पार्टी, तो बेमेतरा में योगेश तिवारी तीसरे बड़े जनाधार वाले हैं।
वर्ष 2018 में सम्पन्न चुनाव में भाजपा एवम कांग्रेस के बीच मतों का अंतर 17 फीसदी का रहा कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार की यदि स्थिति देखे तो साजा विधानसभा से रविंद्र चौबे कुल पड़े वैधानिक मतों में से 53 फीसदी , बेमेतरा विधानसभा से आशीष छाबड़ा को 44 फीसदी नवागढ़ विधानसभा से गुरुदयाल सिंह बंजारे ने 50 फीसदी मत पाकर जीत दर्ज की। इनके विरोधियों पर नजर डाले तो साजा से लाभचंद बाफना को 35 फीसदी , बेमेतरा से अवधेश चंदेल को 29 फीसदी नवागढ़ से दयालदास बघेल को 31 फीसदी मत मिले।
एक नजर 2018 पर...
बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा सीट पर काबिज कांग्रेस को जिले में कुल पड़े वैध मत 519959 में से 257351 मत मिले जो साढ़े उन्चास फीसदी के करीब है, भाजपा को 167485 फीसदी मत मिले जो 32 फीसदी से अधिक है दोनो के बीच का अंतर लगभग 17 फीसदी के करीब है।
यदि विधानसभा वार नजर डाले तो साजा विधानसभा में कुल विधिमान्य मत पड़े 179481 जिसमे से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे को 95658 मत भाजपा प्रत्याशी लाभचंद बाफना को 64123 मत, आम आदमी पार्टी के अशोक कुमार सिंघानिया को 637 मत,गुलाब सिंह लोधी को 368 मत, चितरेंन लोधी शिव सेना को 303 मत,टेक सिंह चंदेल जनता कांग्रेस को 6206 मत,रोहित सिन्हा को 204 मत,अशोक नंदूलकर को 146 मत,किशन साहू को 199 मत, कोशिल्य नारंग को 491, बसन्त अग्रवाल को 5700 मत,भगत राम को 262 मत ,यशवंत भार्गव को 308 मत राकेश सिंह राजपूत 602 एवम लोचन साहू को 4274 मत मिले।
बेमेतरा विधानसभा में कुल विधिमानय मत 169018 पड़े जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा को 74914 मत भाजपा प्रत्याशी अवधेश चंदेल को 49783 मत मिले, चुरामन साहू को 1713 मत मिले,शिव सेना के दाऊ राम चौहान को 638 मत,बलदाऊ सिवारे को 343 मत ,यशवंत सीताराम साहू को 526 मत, योगेश तिवारी जनता कांग्रेस को 28332 मत, सैय्यद फारूक अली आम आदमी पार्टी को 613 मत सोहन लाल निषाद 4275 मत,अंजोर दास महंत,1332 मत,भुनेश्वर सतनामी को 362 ,मनमोहन ठाकुर 375 मत, राजेश दुबे 469 मत, रामचंद साहू 969 मत,संजीव अग्रवाल को 4374 मत मिले। नवागढ़ विधानसभा में कुल विधिमान्य मत 171460 पड़े ,जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी गुरुदयाल सिंह बंजारे को 86779 मत, भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल को 53579 मत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश बाचपेयी को 18576 मत मिले, आम आदमी पार्टी के अंजोर दास घृतलहरे को 1081 मत, शिव सेना के राजू पात्रे को 593 मत,आनंद नवगढिय़ा को 325 मत, टेक राम कोसले को 275 मत, भरत लाल पाटले को 255 मत, भागबली सिवारे को 264 मत,भास्कर घोष को 313 मत, रमाकांत राय को 369 मत,लखबीर सिंह को 677 मत,भाई हरिकिशन को 1484 मत,हीरालाल अनंत को 3389 एवम हेमंत महिलांग को 3501 मत मिले।
जिले के तीनों विधानसभा में साजा में नोटा को 5840 मत, बेमेतरा में 3789 मत एवम नवागढ़ में 2196 मत मिले, जो जिले के 27 प्रत्याशियों को मिले मत से अधिक है।
युवक ने कहा, वह लडक़ी को बचाने के लिए कूदा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 सितम्बर। शिवनाथ नदी पुल की 40 फुट ऊंचाई से शनिवार शाम करीब 4 बजे कॉलेज में पढऩे वाली एक युवती व एक युवक ने छलांग लगाने के मामले में युवक दुर्गेश यादव का पता चल गया है। युवक जीवित है। उसने अपने परिजनों के साथ नांदघाट थाने में खुद आकर जानकारी दी।
युवक ने पूछताछ में बताया कि लडक़ी के कूदने पर कुछ समझ नहीं सका तो वह उसे बचाने कूद पड़ा। लडक़ी को उसने पकड़ लिया था लेकिन लडक़ी उसे ही पकड़ कर दबाने लगी। युवक ने बताया कि वह पानी पी चुका था इसलिए उसे छोडऩा पड़ा। इसके बाद वह संजारी नवागांव के पास निकल गया। रविवार को एसडीआरएफ, गोताखोर व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने युवती को खोजने अभियान चलाया। पानी अधिक होने से अभी उसका पता नहीं चल पाया है। अभियान शाम होने तक जारी रहा। लिमतरा चौकी प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि पानी कम होने से कुछ पता चलेगा। नांदघाट से कारहीबाजार नदी तक खोजबीन की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 सितम्बर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पीएससी में हुई गड़बड़ी और धांधली के विरोध में राज्य सरकार की शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया। जिले भर से आए भाजपाई शहर के सिग्नल चौक तक शव यात्रा निकाली। इस दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश के योग्य युवाओं के साथ हुए धोखे को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने बताया कि भाजयुमो के द्वारा पीएससी का घेराव आंदोलन के बाद भी हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। प्रथम दृष्टया गड़बड़ी पाए जाने पर उच्च न्यायालय ने 18 अभ्यर्थियों पर स्थगन आदेश आया है। इन भर्तियों में कांग्रेस नेता व बड़े अधिकारियों के बेटा-बेटी समेत अन्य रिश्तेदार है। स्पष्ट है कि इन भर्तियों में कांग्रेस के नेता व अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर अपने रिश्तेदारों को भर्ती दिलाई । कांग्रेस की सरकार में युवाओं को भी धोखा दिया जा रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा नौजवानों के अधिकार के लिए सडक़ से लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव और न्यायालय तक लड़ाई लड़ा है।
प्रदर्शन में जिले भर से भाजपाई शामिल हुए
प्रदर्शन में जिला महामंत्री समीर वर्मा, तारण राजपूत, शहर मंडल अध्यक्ष मोतीलाल मोंटी साहू, पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा, विकास तंबोली, धर्मेंद्र साहू, उमेश यादव जिला मंत्री धर्मराज खांडे, राजकुमार खांडे, कुश कश्यप, धरम लोधी, बनागेश साहू, मोहन यादव, मंडल महामंत्री तुषार साहू, गोपी देवांगन, जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष ललिता साहू, रीना साहू, अन्य पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष दीपेश साहू परमेश्वर साहू सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 सितम्बर। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से प्रगति पदयात्रा विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचाने का कार्य करेगी। रविवार को पदयात्रा सबसे पहले नेवनारा और बाद हसदा होते हुए देवादा पहुंची। हसदा में मितान क्लब के सदस्यों व ग्रामीणों ने जोर शोर से पदयात्रा का स्वागत किया। पूरे पदयात्रा के दौरान समन्वयक अर्पित परगनिहा साथ में रहे व रास्तेभर सरकार की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। ग्रामीण स्तर पर होने वाले छोटे-छोटे आयोजनों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की, जिससे युवाओं में एक ऊर्जा का संचार हुआ।
परगनिहा ने कहा कि भूपेश बघेल व विधायक आशीष छाबड़ा की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं आज अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग उठा रहा है, जिससे सरकार के प्रति लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।
इस दौरान सेवा सहकारी समिति हसदा के अध्यक्ष विनोद परगनिहा जी, सलीम खान, चंद्रकुमार परगनिहा, शमशुद्दीन कुरैशी, अजय कुर्रे, राजेश साहू, हरिश बंछोर, सालिक बंछोर, नेम सिह साहू, राकेश चतुर्वेदी, प्रमोद बघेल आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 सितंबर। पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश से नदी-नाले लबालब हो गए हैं। भाटापारा मार्ग सेमरिया घाट के पुल से नदी का पानी 8 से 10 फीट ऊपर बह रहा है। लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही। ग्रमीणों ने पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है।
क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश को खेती किसानी के लिए रामबाण माना जा रहा है। वहीं बारिश में एक बार फिर व्यवस्था की पोल खोल दी है।
लगातार हो रही बारिश के चलते एक बार फिर भाटापारा मार्ग सेमरिया घाट के पुल से नदी का पानी 8 से 10 फीट ऊपर बह रहा है, जिसके चलते आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाटापारा को अन्य जिलों से जोडऩे वाला सेमरिया घाट का पुल तकरीबन हर बारिश में इसी स्थिति का शिकार हो जाता है। पुल की ऊंचाई बढ़ाने की दिशा में शासन स्तर पर कोई पहल नहीं हुई है।
भाटापारा को अन्य जिलों से जोडऩे के लिए इस पुल की ऊंचाई बढ़ाने की दरकार है। ऐसे में नदी का पुल डूब जाने से लोगों को बेबस होकर नांदघाट से जाने मजबूर होना पड़ रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 सितंबर। ग्राम मल्दा में 20 साल के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही दो लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 21 सितंबर को प्रार्थी करण ध्रुव ग्राम मल्दा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 सितंबर को करीब 9.30 बजे रात्रि में गवेन्द्र यादव को आरोपी अपने साथ अपने घर लेकर गया था। उसके बाद सुबह उसकी लाश संदिग्ध हालत में गांव में सडक़ किनारे मिली थी। इस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की।
पड़ताल में पुलिस को जानकारी मिली कि दोनो आरोपियों ने एक राय होकर गवेन्द्र यादव को फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने एवं साक्ष्य छिपाने के लिए अपनी बाड़ी के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी रामदयाल साहू (50), नोहर साहू (23) मल्दा थाना नांदघाट पर धारा 302, 201, 120 बी, 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
परेशान करने पर की हत्या
आरोपी रामदयाल साहू एवं नोहर साहू ने पूछताछ में बताया कि मृतक गवेन्द्र यादव आरोपियों के परिजनों को परेशान करता था। इसकी जानकारी होने पर आवेश में आकर योजना बनाकर उसे अपने घर के कोठा में ले जाकर नांगर जोता की नायालोन रस्सी को गवेन्द्र यादव के गले में फंदा डालकर हत्या की। फिर आत्महत्या का रूप देने एवं साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को बाड़ी किनारे फेंक देना स्वीकार किया।
परिवर्तन यात्रा भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 सितंबर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा 10 दिनों के बाद गरियाबंद जिला होते हुए नवापारा शहर पहुंची। यहां नगर वासियों एवं भाजयुमो कार्यकर्तााओं ने भाजपा नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
भाजपाईयों ने कहा कि अब नहीं सहिबो, ये दारी कांग्रेस ल बदल के रहिबो। नवापारा मंडी फड़ में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरूण साव ने कहा कि देश में पहली बार एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव गरीब, किसान, मजदूर के लिए विकास का काम हो रहा है। अरूण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार दोनों हाथ से छत्तीसगढ़ को लूटने का काम कर रही है। गरीब जनता को लूटने का काम कर रही है।
अरूण साव ने कहा कि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद एक भी प्राइमरी स्कूल, एक भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक भी नई सडक़, एक भी नया पुल पुलिया नही बनाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो गेड़ी चढ़ रहे, भौरा चला रहे, बासी खाने का दिखावा कर रहे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को ये सब सिखाने की जरूरत नहीं है, ये सब तो हम पुरखों से करते आ रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव के पहले गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई थी कि हमारी सरकार बनते ही बिजली बिल हाफ करेंगे, शराब बंदी करेंगे, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। आज भूपेश सरकार को 5 साल बीतने को है, लेकिन बिजली बिल तो आधा नही हुआ, बिजली का बिल दोगुना और बिजली हाफ हो गई। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अब बदला चुकाने का समय आ गया है। जब वोट डालने जाओगे तो कमल का फूल बटन दबाना है और बदला चुकाना है। प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी, तो छत्तीसगढ़ में भी योगी का बुलडोजर चलेगा। छत्तीसगढ़ कानून व्यवस्था का राज, सुशासन का राज, खुशी का राज होगा। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा छत्तीसगढ़ में तरक्की आएगी। छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से बचाना है और कमल खिलाना है। अभनपुर प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू को जीताना है।
कमल में बटन दबाना है और भाजपा को जीताना है - मंडाविया
भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री मनसुख सिंह मंडाविया ने कहा कि मोदी सरकार वादे नहीं करती, काम करके दिखाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल के समय में हर लोगों को मुफ्त वैक्सीन की सुविधा दी। गरीबों को पक्का मकान बना कर दे रही है। आज कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार के कारण छत्तीसगढ़ में 21 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा को जिस प्रकार का रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे कांग्रेस की सरकार का जाना तय है पूरे प्रदेश में एक ही नारा लग रहा है अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे अऊ नहीं सहिबो ,बदल के रहिबो। श्री मांडविया ने कहा ये सरकार जो धान खरीदी का क्रेडिट लेती है वो केवल 600 रु देती है जबकि मोदी सरकार 2200 रु देती है। ये कांग्रेस की सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। मोदी जी ने कोरोना के 18 हजार रु के वैक्सीन सबको मुफ्त में दिए, लेकिन फोटो भूपेश बघेल ने अपने लगाए ऐसी झूठी सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं।
छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगी सरकार - केन्द्रीय मंत्री वर्मा
केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2003 में परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी। उस समय जैसा उत्साह कार्यकर्ताओ में दिख रहा था आज भी वैसा ही उत्साह कार्यकर्ताओ में दिख रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, जंगल राज चल रहा है। अब इस सरकार को बदलने का समय आ गया है। कार्यकर्ता एकजुट हो कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाए।
भूपेश सरकार ने छीना लोगों का आवास - अन्नपूर्णा देवी
केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने यहां के आदिवासी भाइयों, गरीब भाई बहनों को लूटा है। यहां की भूपेश सरकार ने लोगों का आवास को छीना है। निश्चित तौर पर इस परिवर्तन यात्रा में सभी वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं और इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को यहां की जनता उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।
छत्तीसगढ़ में बेटियां सुरक्षित नहीं - बृजमोहन
पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्टाचारी, अत्याचारी, अन्यायी व माफिया सरकार से जनता त्रस्त है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ की बेटियों से दिनदहाड़े बलात्कार हो रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जब प्रदेश में अपराध न हो, भ्रष्टाचार ना हो। प्रदेश में गोबर घोटाले हो रहे है। कांग्रेस किसानों की जगह कांग्रेसियों का ही गोबर खरीद रही है। इन्हीं सब कारणों से जनता सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
प्रधानमंत्री बनने के बाद 210 योजना का क्रियान्वयन - सोनी
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के विकास को लेकर कानून पास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 210 योजना का क्रियान्वयन करके आम आदमी के जीवन में परिवर्तन करने का काम किया है।
गांव-गांव में बिक रही शराब - इंद्र कुमार साहू
कार्यक्रम मे अभनपुर के भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने कहा कि मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद लेकर कांग्रेस के कुशासन को खत्म करने भाजपा की परिवर्तन यात्रा निकाली है। यात्रा को लेकर कार्यकर्ता में उत्साह दिख रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक पर जमकर प्रहर किया। कहा कि अभनपुर क्षेत्र में गांव-गांव अवैध शराब बिक रही है। विकास के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पैसा खर्च करेगी, मैं अपना पसीना खर्च करूंगा। आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद मिलेगा और चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे।
सेना के सिपाही भाजपा में हुए शामिल
सभा के दौरान सेना के सिपाही, भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए। जिनमें प्रमुख रूप से कर्नल हरिंद्र त्रिपाठी, अध्यक्ष अखिल भारतीय सैनिक सेवा परिषद वर्तमान में डायरेक्टर आईआईएम नया रायपुर, सूबेदार कैप्टन गोवर्धन शर्मा, हवलदार खेमचंद निषाद सरपंच, नायक किशोरी लाल साहू, महासचिव, सैनिक सेवा परिषद, वर्तमान में अधिकारी अंकेक्षण, संतोष कुमार साहू, वर्तमान में अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोगो ने भाजपा प्रवेश किया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख सिंह मडावीया, केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्रीमति अन्नपूर्णा देवी जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, चंद्रशेखर साहू, रायपुर सांसद सुनील सोनी, परिवर्तन यात्रा के प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा, महेश गागड़ा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, निरंजन सिन्हा, सूर्यकांत राठोर, ओपी चौधरी, लक्ष्मी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष टंकराम वर्मा, विजय गोयल, परदेशीराम साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, अनिल अग्रवाल, पारसमणी साहू, नारायण, अनिल जगवानी, प्रसन्न शर्मा, खेमराज कोसले, राजेश साहू, संचित तिवारी, दयालुराम गाड़ा, भाजयुमो नेता नागेन्द्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, बॉबी चावला, मयाराम साहू, चुम्मन कंडरा, मनीष देवांगन, धीरज साहू, अशोक नागवानी, रेशम सिंह हुंदल, मानिकचौरी सरपंच बुद्धेश्वर साहू, चंद्रिका साहू, टीकमचंद साहू, थानुराम वर्मा, संजय साहू, नेहरू साहू सहित भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
अनुबंध पर काम कर रहे डॉक्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 सितंबर। जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास चिकित्सकीय अमले की कमी है। विभाग के पास जिले में वर्ग एक के स्वीकृत 71 पदों में से 63 पद रिक्त हैं। जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी की वजह से ज्यादातर सरकारी अस्पताल वर्ग दो के डॉक्टरों के भरोसे चल रहे हैं।
ज्ञात हो कि जिले में जिला अस्पताल, एक एमसीएच, सिविल अस्तपाल, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उपस्वास्थ केन्द्रों के लिए सेटअप स्वीकृत किया गया है, जिसमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों को छोडक़र अन्य अस्पतालों के लिए प्रथम श्रेणी चिकित्सक के 71 पद स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से जिले में एक सीएचएमओ, एक सिविल सर्जन, एक निश्चेतना विशेषज्ञ, 4 शिशुरोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ के एक-एक डॉक्टर समेत प्रथम वर्ग के केवल 9 डॉक्टर ही पदस्थ हैं।
एमसीएच अस्पताल के लिए स्वीकृत पदों में डॉक्टरों की कमी
जिला अस्पताल परिसर में संचालित एमसीएच अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ के 11 पदों में से 7 पद रिक्त हैं। स्त्रीरोग का एक विशेषज्ञ पदस्थ है और 10 पद रिक्त हैं। इसी तरह निश्चेतना विशेषज्ञ के 11 पद में 10 पद रिक्त हैं। मेडिसिन विशेषज्ञ के 9 पदों में से एक कार्यरत है। 8 पद रिक्त हैं।
विशेषज्ञ श्रेणी वर्ग के 29 पदों में एक भी डॉक्टर नहीं
जिले के लिए प्रथम वर्ग डॉक्टरों के स्वीकृत पदों में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, जिला क्षय अधिकरी, जिला टीकाकण अधिकारी के एक-एक पद, अस्पताल अधीक्षक के दो पद, अस्थि व नेत्ररोग, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट के दो पद, नाक, कान रोग विशेषज्ञ, मनोरोग, खंड चिकित्सा अधिकारी के अलावा सर्जरी विशेषज्ञ के स्वीकृत सभी 9 पद रिक्त हैं।
बॉन्डेड डाक्टर गए तो और अधिक संकट
जिले में डॉक्टरों के वर्ग दो के लिए कार्यरत 56 डॉक्टरो में से 12 डॉक्टर अनुबंध के तहत सेवा दे रहे हैं, जिसमें 5 डॉक्टर हाट बाजार व चिकित्सा अधिकारी है। इनके वापस जाने के बाद रिक्त डाक्टरों की संख्या और अधिक होगी।
वर्ग-2 में डॉक्टरों के 30 पद रिक्त , 86 में से 56 पर काम कर रहे
जिले में प्रथम वर्ग के डॉक्टरों के साथ ही वर्ग दो के डॉक्टरों की भी कमी है। हालांकि विभाग के लिए राहत की बात है कि जिस तरह से प्रथम वर्ग के 85 फीसदी पद रिक्त हैं, उस तरह की स्थिति द्वितीय वर्ग के डॉक्टरों के साथ नहीं है। जिले में दंत रोग विशेषज्ञ के स्वीकृत 7 पदों में से 4 ही पद पर कार्यरत हैं। पीजीएमओ शिशुरोग के एक पद, स्त्री रोग व पैथोलाजी के 3 -3 पद रिक्त हैं। इसके आलावा जिले में प्रशासनिक अफसर के 3 पद, पीजीएमओ निश्चेतना का एक पद, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट व मलेरिया अधिकारी का एक पद रिक्त है। जिले में पीजीएमओ अनुबंध के दो पद रिक्त हैं। जिले के लिए राहत की बात है कि हाट बाजार क्लीनिक के लिए स्वीकृत पांच डॉक्टर पदस्थ हैं। इनके अलावा चिकित्सा अधिकारी के कुल 61 पदों में से 45 पदों पर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत हैं, जिसके बाद भी 16 पद रिक्त हैं।
जिले में अस्पतालों की संख्या
जिले के चार विकासखंड बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लॉक में 157 शासकीय अस्पताल हैं, जिसमें एक जिला अस्पताल, दो एमसीएच, 7 सीएचसी, 19 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 128 उपस्वास्थ्य केन्द्र हैं, जहां पर पर्याप्त स्टाफ नहीं हैं। हालत ये है कि अधिकारी वर्ग के डॉक्टरों के पद केवल 15 फीसदी डॉक्टर व अन्य वर्ग के 65 फीसदी कार्यरतों के भरोसे चल रहे हैं।
सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ.एसआर चुरेन्द्र ने बताया कि जिला अस्पताल में स्वीकृत पदों की अपेक्षा कार्यरतो की संख्या कम है। कुछ डॉक्टरों को विशेष तौर पर अनुबंध कर उनकी सेवाएं ली जा रही है। शासन को रिक्त पदों की कमी दूर करने के लिए डॉक्टर नियुक्त करने के लिए अनुरोध पत्र भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 सितम्बर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा बेचने के लिए लेकर घूम रहे एक युवक को 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक के तहत मामला दर्ज किया गया है।
साजा स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर पुरानी मोटर सायकल से बरगडा से कच्चा रास्ता होते ग्राम धौराभाट के पास में अवैध रूप से गांजा रखकर खड़ा हुआ है।
साजा स्टाफ ने गवाहों के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्रवाई किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 02 किलो ग्राम था। गांजा की कीमत करीब 20,000 रूपये एवं मोटर सायकल कीमत 20 हजार, कुल जुमला 40 हजार रूपये को जब्त किया गया हैं। अवैध मादक पदार्थ गांजा का प्रकरण दर्ज कर आरोपी देवेन्द्र साहू पिता बेदुराम साहू 24 साल साकिन बरगडा थाना साजा के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं। उक्त कार्रवाई थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि तुलाराम देशमुख एवं अन्य शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 सितम्बर। ग्राम बीजागोड़ में मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को माल वाहक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दी। भारी वाहन की ठोकर से ट्रेक्टर का ट्राली पलटने के बाद ट्रॉली पर बैठी दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 12 मजदूर घायल हुए जिनमें से गंभीर रूप से घायल 6 महिलाओं की स्थिति को देखते हुए दुर्ग भेजा गया है।
पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साजा थाना क्षेत्र के ग्राम बीजागोड़ के पास मजदूरों से भरे ट्रेक्टर को पीछे से आ रहे माल वाहक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दिया जिससे ट्रेक्टर ट्राली पलट गया। ट्राली पलटने से ट्राली में बैठी 2 महिला मजदूर दब गई जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत गयी। वहीं ट्रेक्टर में सवार 12 मजदूरो को चोट पहुंचा है। 12 मजदूरों में से 6 की गंभीर हालत को देखते हुए साजा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 108 वाहन से दुर्ग भेजा गया है।
दोनों मृतका व घायल सभी एक ही गांव के हैं
सडक़ हादसे में मृत सरिता साहू पति रमेश (34) , गंगोत्री साहू पति मुकेश साहू (33) दोनों ग्राम कोरवाय निवासी है। ट्रेक्टर में इनके आलावा 12 मजदूर घायल हुए है जिनमें महिलाओ की संख्या अधिक है। घायलों में भारती (20), शिमला बाई (26), रोहनी (19), ओम (29), पुनम (19), नीरा (40), चंपा (26), प्रमीला (36), मुकेश कुमार (36), पार्वती बाई (30) शामिल है। 12 घायलो में से भारती, शीमला बाई, रोहनी, ओम, पूनम व तीतीया को प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग रेफर किया गया है। अन्य घायलों का साजा के सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया था। घायल एक-दूसरे को देखकर रोते बिलखने लगे थे। हादसे के बाद ट्रेक्टर के इंजन तरफ बैठे मजदूर व राहगीरों ने वाहन में फंसे व दबे लोगो को बाहर निकाला और एक-दूसरे का मदद किया।
गांव में मातम पसरा, कई घरों में नहीं जला चूल्हा
बताया गया कि सडक़ दुर्घटना में मृत व घायल सभी ग्राम कोरवाय के हैं। सुबह हुए हादसे के बाद कोरवाय के अलावा आसपास के लोग घायलों की जानकारी लेने मौके पर पहुंचे थे। घायलों के कुशल क्षेम को लेकर सभी परेशान नजर आ रहे थे। वहीं दोनों मृत महिला मजदूरों के शव का साजा के अस्पताल में पीएम करने के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनो को सौंपा गया। शव को लेकर परिजन जब गांव पहुंचे तब गांव के लोग घर के सामने पहुंचे थे। दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं कई घरो में शुक्रवार को चुल्हा नहीं जला।
मजदूरी के लिए बीजागोड़ जा रहे थे
सूत्रों के अनुसार ग्राम बीजागोड़ निवासी लखन वर्मा के खेत में निदाई के लिए ग्राम कोरवाय के मजदुर ट्रेक्टर में बैठकर ग्राम बीजागोड़ जा रहे थे। ग्राम बीजागोड़ में मजदूरी करीब 180 रू रोजी के दर पर दिया जा रहा था जिसे देखते हुए सभी कामगार जा रहे थे। ट्रेक्टर खेत मालिक लखन चला रहा था ।
मालवाहक चालक गिरफ्तार
ट्रेक्टर को तेज रफ्तार में आकर ठोकर मारने वाले वाले मालवाहक वाहन के चालक दिनेश कुमार कस्तूरे ग्राम मोहागांव को गिरफ्तार कर वाहन बरामद कर लिया है।
टै्रक्टर ट्रॉली में मजदूर भरकर ले जाना आम बात
खेती किसानी के लिए एक गांव से दूसरे गांव मेें बेहतर दाम देकर मजदूरों को वाहन से लाकर काम कराने के बाद वापस छोडऩा आम बात हो चुका है। कास्तकारी काम में मजदूरों की आवश्यकता को देखते हुए ट्रेक्टर में लाने-ले जाने का वाले वाहन प्रतिदिन देखे जा रहे हैं।
थाना प्रभारी साजा मुकेश यादव ने बताया कि ग्राम बीजागोड़ के पास हुए सडक़ दुर्घटना में मृत दोनों महिलाओं के शव का साजा के सरकारी अस्पताल में पीएम कराया गया है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। माल वाहक वाहन के चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
100 मीटर दौड़ , गेड़ी दौड़ व कुश्ती में जिले के खिलाड़ी अव्वल रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 सितम्बर। संभाग स्तर पर त्रिदिवसीय खेल आयोजन जो 15, 16, 17 सितंबर को दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के खेलगांव पुरई में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन हुआ जिसमें बेमेतरा जिला सहित कुल सात जिलो के 18 से कम, 18-40 तथा 40 से अधिक आयु वर्ग के महिला तथा पुरुष से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इसमें बेमेतरा जिले के व्यक्तिगत खेलों में गांव भदराली के बिसाहू ध्रुव ने 100 मीटर दौड़, गेंड़ी दौड़ में विरेन्द्र मुरता, कुश्ती में आरती साहू साजा तथा संतोष नवागढ़ अव्वल रहे। दलगत खेलों में कबड्डी पुरुष वर्ग में पुटपुरा जोन, गिल्ली डंडा महिला वर्ग में भदराली जोन तथा बांटी में भूमिका एवं साथी नगर पंचायत मारो नवागढ़ से गिल्ली डंडा पुरुष वर्ग सनकपाट जोन बेमेतरा, बांटी महिला बिरनपुर जोन साजा के प्रतिभागी प्रथम स्थान बनाने कामयाब रहे जो रायपुर में आयोजित राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
व्यक्तिगत खेल महिला वर्ग से फुगड़ी में तनिष्का, गेड़ी में गिरजा, कुश्ती में हेमलता सभी ने द्वितीय स्थान हासिल किए। पुरुष वर्ग से रस्सीकूद में गोविंद तथा ऋषभ, कुश्ती में राहुल, करण, योगेश तथा सूरज जबकि 100 मीटर दौड़ में नारायण यादव, गेंड़ी दौड़ में संतोष, दलगत प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग से कबड्डी में रानी निर्मलकर एवं साथी, पुरुष वर्ग में बांटी दोशरण एवं साथी, द्वितीय स्थान बनाने में सफल रहे। वहीं तृतीय स्थान 18 से कम में तारणी एवं साथी, पि_ुल में अन्नू एवं साथी, कबड्डी पूनम एवं साथी रस्साकसी, 18-40 में सुरमनि एवं साथी पि_ुल, मीना एवं साथी रस्साकसी, आशा एवं साथी बांटी, 40 से उपर शकुन एवं साथी पि_ुल, चमेली एवं साथी संखली, पुरुष वर्ग 18 से कमं खो-खो देवनारायण एवं साथी, रस्साकसी अमित एवं साथी, 18-40 रस्सा कसी जगदेव एवं साथी, 40 से अधिक पि_ुल पुरुषोत्तम एवं साथी तथा कबड्डी घनश्याम एवं साथी। व्यक्तिगत में केशरी वर्मा, प्रियंका,भानूमति अपने आयुवर्ग के बिल्लस में कुश्ती में कविता,भारती तथा प्रियंका पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ रोशान, लंबी कूद प्रमोद ध्रुव, कुश्ती में प्रीतम,ज्ञानेन्द्र, इन प्रतिभागियों को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।
विजेता प्रतिभागियों को जिले के विधायक आशीष छाबड़ा, पीएस एल्मा कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं, अपर कलेक्टर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी सहित जिले के खेल विधा से जुड़े मनोज बख्शी, अजय शर्मा, पी.एस.राजपूत, दिनेश शर्मा, उपेन्द्र सेंगर, तिलक साहू, नारायण यादव, विजय पांडे, चोवाराम मधुकर, खेमलाल साहू, आदि सभी खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी। जिले के खेल प्रभारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि संभाग स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी ही राज्य स्तर पर सम्मिलित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25, से 27 सितंबर तक रायपुर के जुनेजा स्टेडियम में आयोजित होगा है।
बेमेतरा, 23 सितम्बर। छग सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ वर्तमान सरकार के जन घोषणा में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को रिक्त पदों में नियमितिकरण की कार्रवाई की जाएगी एवं किसी की भी छंटनी नहीं की जाएगी की घोषणा की गई थी।
इंद्रजीत चन्द्राकर ने बताया कि लगभग 5 वर्ष व्यतीत होने को है, लेकिन नियमितीकरण की कार्रवाई लंबित होने के साथ-साथ हाल ही में मुख्यमंत्री के द्वारा 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणाएं के उपरांत भी बहुताय विभागों में लागू नहीं किए जाने से संविदा कर्मचारियों के वेतन में आर्थिक क्षति पहुंच रही है। नौकरी की सुरक्षा एवं वेतन वृद्धि नहीं मिलने के कारण संविदा कर्मचारी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहें है। जिससे शासन-प्रशासन के प्रति अविश्वास एवं आक्रोश व्याप्त है। बताया गया कि नियमितीकरण एवं छटनी रोकने के संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग को पूर्ण किए जाने सहित अप्राप्त 27 प्रतिशत वेतनवृद्धि सर्व विभागों के योजनाओं में लागू किए जाने के लिए समस्त संविदा अधिकारी-कर्मचारी 23 एवं 24 सितम्बर को अवकाश लेकर मुख्यालय से बाहर (दो दिवसीय सामूहिक आंदोलन आक्रोश रैली) रायपुर पर रहेंगे।
बेमेतरा, 23 सितम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के 126 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर कुल 664056.8 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों से समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का जिले एवं अन्य जिले बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, दुर्ग एवं रायपुर के राईस मिलर्स द्वारा कस्टमिलिंग के लिए 9 मार्च तक संपूर्ण उपार्जित धान का शत प्रतिशत उठाव के विरूद्ध 89 प्रतिशत चावल भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में अब तक जमा किया जा चुका है।
उक्त जानकारी जिला खाद्य अधिकारी नितिन त्रिवेदी ने दी। कलक्टर पीएस एल्मा ने ऐसे 22 राईस मिलर्स जिनके द्वारा धान उठाव के विरूद्ध भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में 25 प्रतिशत चावल जमा किया जाना शेष है को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निर्धारित समयावधि तक उठाव किये गए धान के विरूद्ध अनुपातिक चावल जमा नहीं किये जाने पर संबंधित राईस मिलर्स के विरूद्ध चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधनों एवं छग राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित से किये गये अनुबंध के शर्तों के अंतर्गत आगामी 03 वर्षों के लिए कस्टम मिलिंग के लिए काली सूची में दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 सितम्बर। जिले में 3 दिनों के दौरान हुए बारिश के बाद से जिले में सप्ताह भर में दूसरी बार बाढ़ आने का खतरा मंडराने लगा है। बारिश के बाद नदी नालो का जलस्तर बढऩे लगा है। देवकर तहसील में नवकेशा मार्ग बाधित हो गया है। वहीं नवागढ़ मार्ग भी बाधित होने की स्थिति में है। इस मार्ग पर रपटा पर अधिक बहाव होने के कारण दो पहिया व छोटे वाहन का आवागमन बंद है।
जानकारी हो कि बिते 3 दिनों में जिले में हुए बारिश ने बेमेतरा तहसील को छोडक़र अन्य तहसीलो में बिते 10 साल के औसत वर्षा से अधिक बारिश हुआ है। जिले में 882.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है एवं आज दिनांक जिले में औसत वर्षा 47.9 मि.मी.दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील साजा में 961.5 मि.मी. तथा न्यूनतम 770.9 मि.मी. वर्षा नांदघाट तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 868.5 मि.मी. वर्षा, नवागढ़ तहसील में 785.3 मि.मी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 868.3 मि.मी, बेरला तहसील मे 923.5 मि.मी., थानखम्हरिया तहसील में 931.5 मि.मी. वर्षा एवं देवकर तहसील में 949.5 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले मेें कुल 383 एमएम बारिश हुआ है। जिसमें जिले भर का औसत बारिश 48 एमएम का रहा है। बिते सत्र में इसी अवधि में 882 एम एम बारिश हुआ है। जिले का दस साल का औसत वर्षा 880.2 एमएम बारिश का रहा है जिससे कुछ अधिक बारिश हो चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 सितम्बर। शहर के टाउन हॉल में आयोजित भक्त गुहा निषाद राज चौक, निषाद समाज सामुदायिक भवन समेत अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर छाबड़ा ने भक्त निषाद राज चौक निर्माण 15 लाख, निषाद समाज सामुदायिक भवन 15 लाख, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में हाई मार्क्स लाइट निर्माण 50.97 लाख रुपए का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आज निषाद समाज के भाइयों के लिए यह दिन ऐतिहासिक और स्वर्णिम अवसर है । महाराजा भक्त गुहा निषाद राज चौक का निर्माण कार्य होने जा रहा है । पूरे प्रदेश में सबसे पहले बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र में चौक की स्थापना हो रही है। जिलावासियों के किए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व के प्रदेश की सरकार समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम कर रही है। सभी समाज के लोगों को आगे बढऩे का अवसर मिले इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य कर रही है। यहां की संस्कृति को पुर्नजीवित कर लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार निषाद समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, दिलीप निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज, पंचू साहू, बोधिराम निषाद, मनोज शर्मा, आशीष राम ठाकुर, धरम वर्मा, ललित विश्वकर्मा, राजू साहू, अशोक निषाद, मिटा नामदेव, नीतू कोठारी, प्रशांत तिवारी, चन्द्रप्रकाश शीतलानी आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 सितम्बर। ग्राम भिंभौरी में सडक़ हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक मोटर साइकिल पर सवार होकर सिलतरा जा रहे थे कि अनियंत्रित होकर बाइक सहित सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरला से सिलतरा मार्ग में मंगलवार की रात मोटर साइकिल में सवार दो व्यक्तियों की पेड़ से टकराने के बाद मौत हो गई। बताया गया कि मोटर साइकिल से सिलतरा प्लान्ट जाने के लिए ग्राम मेडेसरा से ऋषि यादव ग्राम मेडेसरा उम्र 28 साल व उसके साथ संतोष नेताम ग्राम मेडेसरा उम्र 47 साल त्यौहार में आने के बाद वापस जा रहे थे कि रात में ग्राम देवसरा मोड़ के पास वाहन से संतुलन खोने के बाद दोनों मोटर साइकिल सहित सडक़ किनारे पेड से टकरा गए। हादसे में दोनों के सिर व अन्य अंगों में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों व लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मौजूद डॉक्टर ने दोनों की मौत होने की जानकारी दी। डॉक्टर द्वारा पुष्टि होने के बाद मृतकों का शव मरचुरी में रखा गया, जहां पर बुधवार को पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
ो
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 सितम्बर। ग्राम मल्दा में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नांदघाट पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार ग्राम मल्दा के आबादी पारा में गणेश पंडाल के पास एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर मामले को जांच में लिया। जांच के दौरान मृतक की पहचान मल्दा निवासी गवेंद्र यादव पिता रवि यादव 22 वर्ष के रूप की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी कल्याणी साहू भी मौके पहुंची। वहीं रायपुर से आए फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ भेजा है। शाम 5.30 बजे तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दुर्घटना शॉर्ट सर्किट के कारण होने की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 सितम्बर। देवकर में आगजनी का बड़ा मामला सामने आया, जिसमें बुधवार बीती रात करीब 1 बजे नगर के में किराए की दुकानें संचालित टीवीएस मोटरसाइकिल शोरूम में आग लगने से लाखों रुपए की मोटरसाइकिल है वह उसके पॉट्स सहित अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। आशंका जताई जा रही है कि यह आगजनी की घटना सार सर्किट की वजह से हुई है जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
फिलहाल मामले की पुलिस को सूचना दे दी गई है, जिसमें जल्दी ही रिपोर्ट दर्ज होने के आधार पर तहकीकात शुरू की जाएगी। हालांकि इस हादसे में दमकल वाहन की अनुपलब्धता को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त स्थानीय स्तर पर फायरब्रिगेड वाहन न होने से आगजनी पर अन्य इलाकों के अग्निशमन वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन बुधवार के हादसे के समय ज्यादातर नजदीकी इलाकों की दमकल गाडिय़ां या तो कंडम अवस्था में हैं या खराब होकर पंचायतों में शो-पीस बनी हुई हैं अन्यथा कहीं पर गाड़ी को मरम्मत के लिए भेजा जाना बताया जाता है। इसी चक्कर में बुधवार की घटना में जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड गाड़ी सूचना के करीब दो घंटा देरी होने से शो-रूम में लगी आग बड़े पैमाने पर फैल गई, जिस पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
दरअसल नगर में करीब पांच वर्षों से संचालित टीवीएस शो रूम में बीती बुधवार आधी रात एक बजे के करीब अचानक आग लगी, जिससे धुआं उठते देख शो-रूम के बाजू में रह रहे लोगों ने तत्काल शोरूम मालिक धनेश्वर साहू को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस व फ ायर ब्रिग्रेड को सूचना देने के बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया। लगभग तीन घण्टे के बाद ही आग पर नियंत्रण हो पाया।
शोरूम संचालक धनेश्वर साहू से मिली जानकारी के मुताबिक आगजनी से 13 मोटरसाइकिलें, टायर, बैटरी, उनके पार्ट्स एवं कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर नष्ट हो गए, जिसकी अनुमानित कीमत कुल करीब 12 लाख रुपये से अधिक हैं। मकान मालिक जीवन सिंह राजपूत ने बताया कि आगजनी की घटना से मकान में काफी नुकसान पहुंचा है। छत के प्लास्टर गिर रहे हैं और साथ ही बिजली वायरिंग पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है। नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है। लेकिन करीब-करीब पांच लाख के आसपास का नुकसान की बात कही जा रही है।
नगर पंचायत साजा के सीएमओ आरएल सुधाकर ने कहा राशि के अभाव व गाड़ी के खराब होने की स्थिति में रिपेयरिंग के लिए शोरूम भेजा गया है, जहां गाड़ी की रिपेयरिंग तो हो गई है लेकिन राशि की व्यवस्था नहीं होने के चलते लाया नहीं जा सका है। वहीं नगर पंचायत परपोड़ी के अकाउंटेंट दीपक शुक्ला ने पत्रिका को बताया कि हमारे यहां गाड़ी उपलब्ध है। चालक भी हैं पर गाड़ी को ऑपरेट करने के लिए फ ायर फ ाइटर नहीं हैं, जिसके चलते इमरजेंसी में हम गाड़ी नहीं भेज पा रहे हैं। रही बात कल की तो हमको ऐसा कोई कॉल नहीं आया।
जल्द जांच की जाएगी
पुलिस चौकी प्रभारी वाईके जंघेल ने बताया कि यह घटना रात की है। सूचना मिलते ही चौकी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस संबंध में जल्द ही जांच-तफ्तीश की जाएगी।
गुणवत्ता खराब होने पर लगेगा बैन, लैब भेजे जा रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 सितम्बर। काश्तकारी जिले में खाद, बीज व कीटनाशकों के गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में सैंपल लिए गए हैं। जिले में जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकारी समिति के बीज का एक सैंपल अमानक पाया गया। बीज के अलावा कीटनाशी के पांच सैंपल अमानक मिले। जिले में अमानक पाए गए बीज व कीटनाशी पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ज्ञात हो कि कास्तकारी जिले में खरीफ फ सल के दौरान खाद, बीज व कीटनाशी गुण नियत्रंण के लिए लक्ष्य तय किया गया है, जिसके अनुसार जिले में उर्वरक गुणवत्ता जांच के लिए सीजन के दौरान कुल 150 सैंपल लिए जाने हैं, जिसमें 65 सैंपल सहकारी संस्था व 85 निजी संस्थाओं के हैं। जिले में लक्ष्य से अधिक सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 92 सहकारी समिति व 66 निजी संस्थानो को मिला कर 158 सैंपल लिए गए हैं। सभी नमूनों को जांच के लिए रायपुर की प्रयोगशाला में भेजा गया है, जिसमें से 129 सैंपल की रिपोर्ट कृषि विभाग को प्राप्त हो चुकी है। सभी मानक स्तर के पाए गए। शेष 25 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 4 सैंपल को प्रयोगशाला द्वारा निरस्त किया गया है।
सहकारी समिति का एक नमूना अमानक, लगी रोक
जिले में बीज की मानक जांच के लिए कुल 255 सैंपल का लक्ष्य तय किया गया है। 255 नमूनों में से 192 नमूना सहकारी समिति व 63 नमूने निजी संस्था से लिए जाने हैं। अब तक जिले में 162 नमूने सहकारी समिति व 84 नमूने निजी संस्थाओं से लिए गए हैं। जिले के सहकारी समितियो से लिए गए 162 नमूनों में से 158 नमूनों का मापदंड मानक पाया गया है। वहीं एक नमूने का सैंपल अमानक पाया गया है। वहीं निजी संस्था के सभी 59 सैंपल रिपोर्ट मापदंड के मानक के अनुसार पाए गए हैं। 28 सैंपल का रिपोर्ट विभाग को प्रयोग शाला से मिलना बाकी है। कृषि विभाग द्वारा मापदंड के अनुरूप अमानक पाए गए सैंपल पर प्रतिबंध लगाया गया है।
जिले में 80150 टन उर्वरक की खपत सबसे अधिक
जिले में खरीफ सीजन के दौरान सहकारी व निजी संस्थानों के द्वारा कुल 7747 एमटी उर्वरक की बिक्री की जा चुकी है, जिसके बाद जिले में अभी 8294 एम टी खाद का भंडारण शेष है। कृषि प्रधान जिले में यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके, एसएसपी की खपत की जाती है, जिसमें सबसे अधिक यूरिया व डीएपी का उठाव है। खाद के अलावा समितियों में किसानों को बीज भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें इस खरीफ सीजन में सूचीबद्ध 15 तरह के बीज किसानों को उपलब्ध कराए गए हैं। जिले में किसानों को 38367 क्विंटल बीज का वितरण सहकारी समितियों द्वारा किया गया है। इसके आलावा किसानों ने निजी दुकानों से नकद बीज भी खरीदे हैं।
कीटनाशक के 40 सैम्पल में 5 फेल
जिले के जारी फ सल सीजन के दौरान कीटनाशक के लिए गुण नियत्रंण कार्यक्रम के तहत निजी व सहकारी संस्थाओं से कुल 40 सेंम्पल लेने का लक्ष्य तय किया गय है। कृषि विभाग की टीम द्वारा जिले में अब तक 42 सैंपल लिए गए, जिसमें से 6 सैंपल सहकारी समिति व 36 निजी संस्थानों से लिए गए। कीटनाशक का नमूनों की जांच राजनांदगांव जिले के लैब से कराई गई है। जांच के बाद आई रिपोर्ट के अनुसार सहकारी समितियों के 2 नमूनों की रिपोर्ट मानक स्तर व 2 की रिपोर्ट अमानक मिली है। वहीं निजी संस्थाओं के 19 सैंपल की रिपोर्ट मानक और 3 अमानक मिले हैं। कृषि विभगा द्वारा प्रयेागशाला को भेजे गए 42 सैंपलों में 12 को निरस्त किया गया है। शेष 26 की रिपोर्ट विभाग को प्रापत हो चुकी है। वहीं 4 की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में अमानक स्तर के कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी कृषि दीपक कुमार साहू कहा कि जिले में खरीफ सीजन के दौरान उर्वरक (खाद), बीज व कीटनाशक का सैंपल लिया गया है, जिसमें से उर्वरक का सभी सेंपल मानक स्तर काव पाया गया है। बीज का एक सैंपल अमानक स्तर का होना पाया गया है। कीटनाशक का 5 सैंपल अमानक पाया गया है। अमानक पाए गए सैंपल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 सितम्बर। जिला मुख्यालय में परिवर्तन यात्रा के दौरान आयोजित आमसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भूपेश सरकार पर निकाली भड़ास। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के शहर में पहुंचने पर आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि बेमेतरा में कमल खिलने वाला है।
तीजा के उपवास के बाद भी महिलाओं की भीड़ ने परिवर्तन की लहर दिखा दी है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को एक बड़ी सौगात भी दी है। बीते 5 साल में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है। हमने भाजपा शासन काल में गांव-गांव में सडक़ों का जाल, नेशनल हाइवे को डेवलप करने, सिंचाई प्रोजेक्ट जैसे अनेक विकास कार्य किए हैं। लेकिन इस 5 साल में शिक्षा, सडक़, स्वास्थ्य का विकास शून्य हो गया है। आमसभा में उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था पर तंज करते हुए कहा कि आज पटवारी से लेकर कलेक्टर तक सभी करप्ट हैं।
उन्होंने कहा, खुद कांग्रेस का विधायक नोट लेकर बैठा है। विधायक ने तो महज लाखों की लूट की है। मुख्यमंत्री तो करोड़ों के घोटाले कर रहे हैं। सब का रेट फिक्स है। कलेक्टर की पोस्टिंग का तो ऑक्शन होता है। जो ज्यादा रेट देगा, उसे वैसी जगह मिलती है। इस यात्रा में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, संभागीय प्राभारी भूपेंद्र सवन्नी, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा आदि मंचस्थ रहे ।
कांग्रेस की सरकार में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार
विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि बीते 5 साल में केवल भ्रष्टाचार हुआ है। बेमेतरा जिला में हिंदू धर्म के साथ अत्याचार साक्षात है। भूपेश सरकार में हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलना तक मुश्किल हो गया है, जो छत्तीसगढ़ भाजपा शासन काल में शांति का टापू था। वह आज अपराध का गढ़ बन गया।
पूर्व विधायक समेत हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल
इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, लक्ष्मी वर्मा, अमित चिमनानी, संध्या परगनिहा, परमेश्वर वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, भीम वर्मा, पुष्पा साहू, विकास घरडे, विजय सिंहा, दीपेश साहू, ललिता साहू, प्रहलाद रजक, मोंटी साहू, अजय तिवारी, छोटू साहू, यशवंत वर्मा, हर्ष तिवारी, निशा चौबे, योगेश वर्मा उपस्थित रहे। राकेश मोहन शर्मा, विजय सुखवानी, संतोष वर्मा, युगल देवांगन, तारण राजपूत, निखिल साहू, धर्मेंद्र साहू, गोपी देवांगन, तुषार साहू, केशव साहू, पुण्यांश श्रीवास्तव, रामावतार साहू, शेखर देवांगन, दोहाई वर्मा, दिना साहू, अभिनव राजपूत, यशवंत लहरे, शिव साहू, लक्ष्मण यादव, साधे लाल, कमलेश वर्मा, गोलू कोसले आदि उपस्थित रहे।
शराब बंदी का वादा कर उसी को बनाया कमाई का जरिया
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सरकार के नियंत्रण से बाहर है। हाल ही में महादेव एप के जरिए हजारों करोड़ का घोटाला सामने आया है। अब कांग्रेस की चार चिन्हारी चोरी, बेईमानी, भ्रष्टाचार और लबारी है। इसने कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति की पोल खोल दी है।