छत्तीसगढ़ » बेमेतरा
पेट्रोल हो फुल, पेट्रोल खत्म होने पर बाईक को छोड़ कर भाग जाता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मई। जिले में वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने ग्राम कारामाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी के निशानदेही से 7 लाख की कीमत का 9 वाहन बरामद किया गया है।
बाइक चलाने एवं बाइक ईंधन के लिए रकम खर्च न करना पड़े इस तरह की सोचकर पेट्रोल भरे वाहनों को चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थाने में दर्ज प्रकरण पर अपराध दर्ज किया है।
एसपी धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि पुलिस के हत्थे ऐसा चोर आया है जो घुम-घुम कर पेट्रोल महंगा होने के कारण ऐसे वाहनो को बनाता था निशाना, पुछताछ पर शातिर चोर राम खेलावन द्वारा चौकाने वाला खुलासा किया पेट्रोल महंगा होने के कारण मोटर सायकल को तब तक अपने पास रखता था जब तक उसमे पेट्रोल हो, जैसे ही पेट्रोल खत्म हो जाती तो दुसरे वाहन को चुरा लेता था। ऐसा वे लंबे समय से कर रहा था पुछताछ करने पर ग्राम खिलोरा, बेरला, खम्हरिया, साजा एवं अन्य स्थानों से मोटर सायकल चोरी करने के संबंध में बताया। शातिर चोर बेमेतरा जिले में कई दिनो से घुम-घुम कर चोरी के वारदातो को अंजाम दे रहा था। उपरोक्त आरोपी राम खेलावन साहू पिता लोमन साहू (30) करामाल के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के जिले में पंजीकृत अनेक वाहन बरामद किया गया है। उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध बेमेतरा, बेरला एवं खम्मरिया व साजा में धारा 379, 34 भादवि के तहत कार्यवाही की जा रही है।
बेमेतरा, 16 मई । शहर के वार्ड 21 में शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर पत्नी की कपड़ा धोने के कुटेला से वार कर हत्या कर दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति संतोष देवांगन को अभिरक्षा में लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे की है, आरोपी अपनी पत्नी संतोषी देवांगन से शराब पीने के लिए रुपए मांग रहा था, जहाँ उसकी पत्नी ने रुपए देने से इंकार कर दिया। या बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद होने लगा और आवेश में आकर आरोपी ने पास में रखे कपड़ा धोने के कुटेला से पत्नी के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में मृतिका संतोषी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे मोटरसाइकिल से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार पश्चात मृतिका को मेकाहारा रायपुर भेज दिया गया। ऐम्बुलेंस से रायपुर ले जाने के दौरान महिला ने रास्ते मे दम तोड़ दिया।
मेकाहारा पहुँचने पर डॉक्टर ने संतोषी को मृत घोषित कर दिया। मेकाहारा में पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया।
पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदि है, शराब पीने को लेकर हमेशा पति-पत्नी में विवाद होता था, लेकिन शनिवार को हुए विवाद में पत्नी की जान चली गई। मृतिका और आरोपी पति एक बेटी है।
दुकान के नगद देने वालों ने कहा जमीन या दुकान से कम में समझौता नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मई। वर्ष 2007-08 में नगर पंचायत द्वारा दुकान देने के नाम पर लोगों से चार हजार से चालीस हजार तक जमा कराया गया, नगर पंचायत द्वारा हटरी बाजार में 32 दुकान का निर्माण कराया गया। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 2018 में इसकी नीलामी हुई चुनाव बाद आबंटन निरस्त किया गया पर जो नगद जमा कर खरीदे वे कोर्ट गए स्थगन लाए, राशि जमा करने वाले लगभग 180 लोगों को उम्मीद थी सत्ता परिवर्तन के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा, जब इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया तो तीस लोग हाईकोर्ट पहुंचे कोर्ट ने नगर पंचायत को निराकरण करने का फरमान दिया।
जनवरी में लोग कोर्ट का आदेश नगर पंचायत में जमा किए जब अवमानना की स्थिति बनी तो नगर पंचायत ने कोर्ट जाने वालों को नोटिस देकर आधार कार्ड, बैंक पास बुंक, जमा रसीद लेकर बुलवाया, लोग गए उसके बाद भी कोई हल नहीं निकला नगर पंचायत की मंशा नगद लौटाकर प्रकरण नस्तीबद्ध करने का था।
लोग हटरी की 32 दुकान को दिन में 32 बार देख रहे हैं की उनके साथ राशि जमा करने वाले कुछ लोगों को तो दुकान मिलेगी , यदि नगर पंचायत दुकान बनाकर नहीं दे सकती तो 32 दुकान को जमीदोज करे।
6 मई की बैठक में नगर पंचायत ने जब कोई जवाब नहीं दिया तो कन्हैया बरनवाल, रज्जुलाल साहू, जितेंद्र, मालिक राम, डोमन सिंह,जेठूराम, दौवा गुप्ता, महेंद्र सिंह, सहित 36 लोगों ने यह आवेदन नगर पंचायत में दिया है कि हमें नगद राशि नहीं हटरी बाजार में 15 गुणा 20 की जमीन चाहिए, हम दुकान बना लेंगे, राशि जमा करने वालो ने कहा कि नगर पंचायत हाईकोर्ट के फरमान को गम्भीरता से नहीं ले रही है, निराकरण के नाम पर नाटक किया जा रहा है , यदि समय रहते हमें व्यवसाय के लिए जमीन नही दी गई तो फिर कोर्ट की शरण में जाएंगे।
99 लाख से अधिक राजस्व वसूला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में छग राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये है। उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारो की भौतिक तथा वर्चुअल दोनो ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में प्रकरण निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किये गये है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन में कुल 1968 राजस्व प्रकरण निराकृत किया गया।
नेशनल लोक अदालत की खण्डपीठों में सुलहकर्ता सदस्यों के रुप में राजेश शर्मा, विजय कुमार पांडेय, दीपक तिवारी, हिमांशु साहू, योगेश राजपूत, फहीम शरीफ, माधवी राजपूत, अरूण साहू, गिरीश शर्मा, कोमल मानदेव, सनत देवांगन, हिरेंद्र साहू, रविशंकर श्रीवास्तव, राजेश कुमार मिरे उपस्थित थे, जिन्होंने पक्षकारों को सुलह-समझौते हेतु समझाइश देकर राजी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
जिला देवांगन समाज के लिए विधायक ने की 20 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद बेमेतरा में वार्ड क्रमांक 2 में जिला देवांगन समाज द्वारा आयोजित जिला देवांगन समाज का मंगल भवन एवं छात्रावास निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सर्वप्रथम देवांगन समाज की कुलदेवी मां परमेश्वरी पूजा अर्चना कर 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जिला देवांगन समाज का मंगल भवन एवं छात्रावास का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए।
इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि आज बड़ा हर्ष का विषय है 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली जिला देवांगन समाज का मंगल भवन एवं छात्रावास निर्माण का भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है। 2 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल बेमेतरा प्रवास में आए थे तब खुद इच्छा जाहिर की सभी समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेट मुलाकात करना है,समाज की छोटी-छोटी मांग भवन,छात्रावास की आवश्यकता होती है,जो भी समाज की आवश्यकता होगी उसे जान के समझ के उसे पूरा का प्रयास रहेगा। देवांगन समाज एक सम्मानित और व्यवसायिक समाज है, जो कपड़े बनाने और बुनकर का काम करते हैं,अन्य समाजों द्वारा भी देवांगन समाज को महाजन कह कर बुलाया जाता है, जो कि समाज की पुरखों की मेहनत का परिणाम है, आज समाज में देवांगन समाज की भूमिका महत्वपूर्ण है, चाहे बात शिक्षा की हो या व्यवसाय की देवांगन समाज देश ,प्रदेश की उन्नती मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
विधायक छाबड़ा विशेष प्रयास से बेमेतरा जिला देवांगन समाज के लिये जिला मुख्यालय मे अपना खुद का स्थान उपलब्ध एवं मंगल भवन ,छात्रावास निर्माण( जिला देवांगन समाज)के लिये 20 लाख रुपये की सौगात मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से दिलाया जिला देवांगन समाज ने आशीष छाबडा विधायक के प्रति आभार जताया इस अवसर पर महेन्द्र महेन्द्र देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज, मंगत साहू, बंसी पटेल, पंचू साहू , मनोज शर्मा , डीकेंनद्रं देवांगन, रामेश्वर देवांगन, नोहर देवांगन,कामदेव देवांगन, घनश्याम देवांगन,राजू देवांगन, रेवेंद्र देवांगन,रामाधार देवांगन,प्रकाश देवांगन,मेघराज,निलेश वैष्णव ,धुव रजक,नेकपाल देवांगन,हरीश देवांगन,छत्रपाल देवांगन, ममता देवांगन, सीमा देवांगन,सहित बडी संख्या ने समाज के पदाधिकरिगण उपस्थीत रहे।
रणनीति बना रहे भाजपाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सरकार के तुगलकी फरमान के विरोध में जेल भारो आंदोलन करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी , पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा , महामंत्री नरेंद्र वर्मा , विकास दिवान ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ,मण्डल अध्यक्ष शहर मोंटी मोतीलाल साहू ने स्थल का निरीक्षण किया । बाज़ार पारा भद्रकाली मंदिर के पास बेमेतरा जिला के कार्यकर्ता दोपहर 1 बजे एकत्रित होकर गिरफ्तारी देने जाएंगे । पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के लिए बडे बड़े वादे किए लेकिन सत्ता में आने के बाद उन वादों को पूरा नही कर पा रही है जिससे समाज का हर वर्ग आक्रोशित है , भाजपा उन्ही का प्रतिनिधित्व कर रही है।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने धार्मिक रैलियों , सरकार विरोधी धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने पर सरकार की निंदा करते हुवे कहा कि यह विपक्ष का आवाज दबाने के लिए लाया गया फरमान है ,यह आदेश अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है ,राजनीतिक संघटन, सरकारी कर्मचारी संघटन व सामाजिक संघठन के पास अपनी बात रखने का आंदोलन ही एकमात्र माध्यम है, सरकार उसे भी दबाना चाह रही है। भाजपा इससे डरने दबने वाली नहीं है।
थानखम्हरिया थाना के दर्री का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। जिले के थानखम्हरिया थाना अंतर्गत दर्री में शनिवार दोपहर 3 बजे आग की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका 12वीं की छात्रा थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।
थानखम्हरिया थाना प्रभारी अंजोर दास चतुर्वेदी ने बताया कि शौचालय के पास ही रखे पैरावट में आग लग जाने पर झुलसने से एक छात्रा की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दर्री निवासी कुमारी खिलेश्वरी यादव पिता सुखनंदन यादव (18) दोपहर 3 बजे शौच करने गई हुई थी। शौचालय के पास पैरावट व लकड़ी रखी हुई थी। इस दौरान पैरावट में आग लग गई। आग से बचने के लिए छात्रा शौचालय से निकल रही थी। इस दौरान शौचालय के ऊपर रखी लकड़ी युवती के ऊपर गिर गई। इससे आग में बुरी तरह झुलसने से छात्रा की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शौचालय में रखे पैरावट व लकड़ी में पहले से आग लगी हुई थी। जिसकी जानकारी छात्रा को नहीं थी। अचानक जब आग की लपटें उठी, तो छात्रा को बचने का मौका नहीं मिला और आग में झुलसने से छात्रा की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका कक्षा 12वीं की छात्रा थी। शनिवार को परीक्षा परिणाम आया है, जिसमें मृतका खिलेश्वरी उत्तीर्ण थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी।
सीजी बोर्ड : 10वीं में बेमेतरा 27वें और 12वीं में 26वें स्थान पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में जिला बेमेतरा में 14190 विद्यार्थी में 13661 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए। बोर्ड द्वारा कुल 13660 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया। इसमें कुल 9038 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, कुल 729 पूरक घोषित किए गए। जिला बेमेतरा का परीक्षाफल 66.16 रहा। कक्षा दसवी की परीक्षा में जिला बेमेतरा का 27वां स्थान रहा। हायर सेकण्डरी परीक्षा में जिला बेमेतरा में कुल 10637 परीक्षार्थी में कुल 10426 प्रविष्ठ हुए । कुल 7588 परीक्षार्थी उत्तीर्ण ,कुल 1625 पूरक घोषित किए गए। जिला बेमेतरा का परीक्षाफल 72.89 रहा। कक्षा बारहवी में जिला बेमेतरा का 26 वां स्थान रहा।
इस वर्ष कक्षा दसवी के मेरिट सूची में जिला बेमेतरा के 5 विद्यार्थी ने स्थान प्राप्त किया। इनमे आलोक साहू ज्ञानोदय पब्लिक बेमेतरा 97.50 स्थान 6वां, मुस्कान वर्मा न्यू गुरूकुल नवागढ 97.33 स्थान 7वां, रूपेन्द्र शा.हाईस्कूल अर्जुनी 96.83 स्थान 10वां, भाविका सिन्हा ज्ञानोदय पब्लिक बेमेतरा 96.83 स्थान 10वां, नुरिचा साहू स्वा.आत्मानंद बेमेतरा 96.83 10वां स्थान प्राप्त किया।
बिना कोचिंग की पढ़ाई
जिले के आलोक साहू ने कक्षा 10वी में प्रदेश टॉप टेन पर छठवाँ स्थान प्राप्त किया है। वह ग्राम बिलाई के किसान परिवार के आलोक ने बताया कि वह हुनर व तकनीक को लेकर अधिक ध्यान देता है। दिन व रात में जब समय मिले पढ़ता था। गांव में रहकर बगैर कोचिंग के तैयारी की। पिता अशोक ने बताया कि आलोक बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। माँ रीना ने बताया कि आलोक हमेशा पढऩे के लिए लालयित रहा है।
भाविका को मिला 10वां स्थान
ज्ञानोदय स्कूल की छात्रा भाविका सिन्हा ने कक्षा 10वी में 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवाँ स्थान प्राप्त किया है। छात्रा स्कूल की मेधावी छात्रा में से एक है।
किसान की बेटी ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया
स्थानीय आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी मीडियम स्कूल की कक्षा 10वी की छात्रा ग्राम करचुवा निवासी किसान राजा राम साहू की होनहार बेटी नुरिचा साहू ने प्रदेश के टॉप टेन में 10वा स्थान प्राप्त किया है। नुरिचा कि माँ रमा साहू बताती है कि नुरिचा शुरू से मेधावी छात्रा रही हैं। वह हमेशा एमबीबीएस करने के लिए लक्ष्य लेकर पढ़ाई करती है।
रूपेन्द्र रखते है साइंटिस्ट बनने की चाह
जिले के हाईस्कूल अर्जुनी के छात्र रूपेन्द्र निषाद ने छग के टॉप टेन में आकर जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने 10वी में 96.83 प्रतिशत हासिल किए हैं। खास बात यह है कि गांव के लोगों ने छात्र के घर पहुँचकर उनकी माँ को 10वी की परीक्षा में बेटे का छग के टॉप टेन में आने की जानकारी दी।
वर्तमान में छात्र अपने मामा के गांव तिल्दा गया हुआ है। इनकी माँ ने फोन पर बेटे को टॉप टेन में आने की जानकारी दी। रूपेन्द्र के पिता ग्राम बोरिया के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे।
जिनका 10 वर्ष पहले सडक़ हादसे में जान चली गई थी। जिसके बाद माँ ने घर की जिम्मेदारी सम्हालने के साथ गांव में ही मजदूरी कर बेटे की आगे की पढ़ाई कराई।बेटे ने अपनी काबिलियत के दम पर माँ के सपने को पूरा किया। रूपेन्द्र दिन में 5-6 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता है।
सरकारी स्कूल दाढ़ी में पढऩे वाला विमल जिले में अव्वल
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के 12वी बोर्ड की परीक्षा में शासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय दाढ़ी के विमल कुमार सिन्हा गणित संकाय से 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं गांव का न रोशन किया है। विमल का परिवार किसान होने की वजह से अपने माता-पिता के साथ खेतों के काम करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के फलस्वरूप मुझे यह उपलब्धि हासिल हुई है। आगे प्रवेश परीक्षा उतीर्ण कर कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियर बनना चाहता है। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिह बंजारे ने घर जाकर 12वी के टॉपर को गिफ्ट किया स्मार्ट फोन दिया आशीर्वाद।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 मई। नवागढ़ ब्लॉक के कूरा समिति प्रबंधक सत्यनारायण डहरे के खिलाफ नांदघाट थाना में धारा 420, 409 के तहत अपराध दर्ज होने के बाद पूर्व सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल, विधायक छाबड़ा , व आप नेता प्रशासनिक व्यवस्था पर बरस पड़े।
पूर्व सहकारिता मंत्री श्री बघेल ने कहा कि अमानक धान बेचने के आरोप में समिति प्रबंधक और संचालक मंडल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का पत्र प्रस्तुत होते ही बिना विवेचना पुलिस में अपराध दर्ज कर लिया। पूरे जिले में झाइम की बिक्री करने वालो पर एफआईआर कब होगी, जब कृषि विभाग ने पेस्टीसाइड बेचने की अनुमति या इस उत्पाद को बेचने की अनुमति नही दी है तो इसकी बिक्री गैरकानूनी है यह राज्य सरकार के मंशा के विपरीत है , नोडल अधिकारी का यह बयान की हमने लिखित या मौखिक कोई आदेश नहीं दिया, सत्य तथ्य से परे है। जब अनुमति नहीं दी तो समिति के निरीक्षण क्या घर बैठकर करते रहे, नोडल ने जब्ती क्यों नहीं बनाई।
मानसून सत्र में चर्चा
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि कूरा में जो हुआ वह जांच का विषय है, समिति प्रबंधक सत्यनारायण का निलंबन के बाद इस विभाग की सत्यकथा मानसून सत्र में राज्य की जनता सुनेगी ,नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा के विधि विभाग को रिकार्ड भेजा जा रहा है। कृषि मंत्री के गृह जिले में अवैध कारोबार करने वालो को मिल रहा संरक्षण चिंताजनक है। नवागढ़ विधानसभा में सत्ता परिवर्तन के सवा तीन साल बाद यह दूसरा एफआईआर है, जो जनचर्चा में है। राजनीति के जानकार गंगाधर यादव ने कहा कि कुरा समिति में जो हुआ ,जो हो रहा है , इसके पीछे ऐसे लोग है जो अपने हिसाब चुकता करने में लगे हैं, इसका असर बाद में दिखाई पड़ेगा।
विधानसभा में फिर से उठाएंगे मुद्दा, जांच में गड़बड़ी की तो जवाब देना होगा
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कूरा समिति का मुद्दा विधानसभा में उठाया था, विधानसभा में प्रश्न लगते ही समिति प्रबंधक को विभाग ने निलंबित कर दिया था कुछ दिन बाद जिला खाद्य अधिकारी को विभाग ने निलंबित किया , सहकारिता विभाग के जांच प्रतिवेदन में साफ साफ लिखा है कि जिला खाद्य अधिकारी से जब समिति ने अभिमत मांगा तो उनके द्वारा इसकी सूचना किसी उच्च अधिकारी को नही दी गई , अपने स्तर पर निराकरण का फरमान लिखकर पत्र समिति को लौटा दिया गया।
विधायक छाबड़ा ने कहा कि हमने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया तत्कालीन खाद्य अधिकारी की भूमिका संदेहास्पद है अपराध समिति प्रबंधक संचालक मंडल तक सीमित रखा गया तो हम पुन: विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे। जिला खाद्य अधिकारी चाहते तो यह कृत्य नहीं होता। छाबड़ा ने कहा कि नांदघाट पुलिस पर भरोसा है की वह सभी पहलुओं पर जांच करेगी, यदि जांच में जल्दबाजी या लीपापोती की गई तो विवेचक को जवाब देना पड़ेगा।
लीपापोती में जुटा विभाग
आप नेता अंजोरदास धृतलहरे ने कहा कि कलेक्ट्रेट से चंद कदम दूरी से लेकर नवागढ़-बेमेतरा के समितियों में झाइम के नाम पर हो रहे कारोबार पर जिला प्रशासन मौन है। इस कारोबार की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। अमानक धान बेचने से कहीं बड़ा अपराध है यह। कलेक्टर तत्काल कार्रवाई करें, अन्यथा आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी। सहकारिता विभाग द्वारा प्रस्तुत एफआईआर का आवेदन अधूरा है। धान बेचने प्रेरित करने वाले व धान खरीदने वाले निर्दोष कैसे हो गए?
बेमेतरा, 12 मई। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के निर्देशानुसार जिले के खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल जिसमें सहायक खाद्य अधिकारी गीतेश दत्त मिश्रा, खाद्य निरीक्षक दलेश्वर साहू, विवेक मिश्रा व ज्योति साहू द्वारा बेमेतरा स्थित विभिन्न होटलों एवं रेस्टोरेंट में घरेलु गैस सिलेण्डर के व्यवसायिक उपयोग किये जाने के संबंध में जांच की गई।
इस दौरान रायपुर रोड स्थित विक्कु चिकन राईस एंड बिरयानी सेंटर से 1 नग, मारवाड़ी हॉटल से 2 नग व छोटू पराठा सेंटर दुर्ग रोड से 3 घरेलु सिलेण्डर का उपयोग व्यवसायिक रूप से करते हुए पाए जाने पर कुल 6 सिलेण्डर रेगुलेटर, पाईप मौके से जप्त किए गए। जप्त शुदा सिलेण्डर को मेसर्स विक्रम गैस एजेंसी के सुपुर्दनामें में दिया गया है। खाद्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी जिससे उपभोक्ताओं को सही दर व समय पर घरेलु गैस प्राप्त होना सुनिश्चित हो सकें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिले में आकास्मिक दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कल कलेक्टोरेट मेें आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमीनी स्तर पर आम लोगों से भेंट मुलाकात कर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकारी काम काज की समीक्षा के लिए जिलों का दौरा शुरू कर दिए हैं।
कलेक्टर ने मैदानी अमले की मुख्यालयों में नियमित उपस्थिति, राशन दुकानों का बेहतर संचालन, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों में सभी सुविधाएं, धनवंतरी मेडिकल स्टोरों का संचालन सहित सभी शासकीय काम काज में कसावट लाने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधीश ने कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत सभी बच्चों के जाति प्रमाण पत्र स्कूल स्तर पर बनाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निपटारा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी गौठानों में शत प्रतिशत बोरवेल कराने, पम्प लगाने, गोबर खरीदी, वर्मी टैंक बनाने, वर्मी कम्पोस्ट बनाने, शेड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने वन ,कृषि, उद्यानिकी विभागों से वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कराने तथा नियमित भुगतान कराने कहा है। गौठानो में आजीविका केंद्र के रुप में विकसित करने को कहा।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के घोषणा के अनरूप भूमि चिन्हित करने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनचौपाल में प्राप्त हुए सभी आवेदनों का निराकारण समय सीमा के भीतर करनें के निर्देश दिए है। उन्होने निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं में तेजी लाने, भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण एवं मुआवजा वितरण, हाट बाजार क्लीनिक योजना, सौर सुजला योजना तथा पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जन चौपाल शिकायतों, समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की।
उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत सहायता,नामांतरण-बंटवारा, राशन दुकान, मजदूरी भुगतान,नाला सफाई, भू-अर्जन का मुआवजा,उपचार हेतु आर्थिक सहायता, किसान क्रेडिट कार्ड,परिवार पेंशन आदि से संबंधित जनसमस्याओं-मांगो का त्वरित निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मई । आम जनता से साप्ताहिक भेंट मुलाकात कार्यक्रम जनचौपाल के दौरान कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कल आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टोरेट के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान बेमेतरा जिले के विभिन्न गांवों से आये आम नागरिकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 29 आवेदन प्रस्तुत किये।
प्राप्त आवेदनों में मुआवजा राशि प्रदान करने, सैप्टिक टैंक के दीवाल को पुन: निर्माण करने, राशन कार्ड बनाने, समूह की ऋण माफी, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, शासकीय भूमि में अतिक्रमण हटवाने, सहायता राशि प्रदान करने, भूमि सीमांकन करवाने, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि न्याय योजनांतर्गत पंजीयन कराने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
जिलाधीश ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने ने कहा कि जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है, उस पर आवेदक को पृथक से लिखित रुप में सूचना भी दी जाए।
विभागों से जनसूचना और अपीलीय अधिकारी की नेम प्लेट गायब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मई । जिले के सरकारी विभागों में सूचना के अधिकार अधिनियम के पालन को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है। आलम यह है की विभागों में जनसूचना और अपीलीय अधिकारी के नेम प्लेट नहीं लगाए जा रहे, ऐसी स्थिति में आमजनो को आरटीआई के तहत आवेदन करने के लिए विभाग में भटकना पड़ता है। कई बार सम्बंधित अधिकारी की जानकारी नही मिलने पर आवेदक को बैरंग लौटना पड़ता है।
इस सम्बंध में शिकायत मिलने पर, पुष्टि के लिए ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता कई सरकारी विभागों में पड़ताल के लिए पहुची, जहां शिकायत सही मिली। हमने जिला अस्पताल, नगर पालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीजी कालेज, पशु चिकित्सा विभाग समेत लगभग सभी विभागों में जन सूचना और अपीलीय अधिकारी की नेम प्लेट नहीं लगाई गई है। इससे सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रति विभाग प्रमुखों की गम्भीरता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। अधिनियम के अंतर्गत आवेदन करने और समय सीमा में जवाब देने समेत अन्य जानकारियां विभाग के सूचना पटल में प्रदर्शित की जाती हैं ताकि आम जनों को सूचना के अधिकार की प्रावधानों की जानकारी मिल सके। लेकिन ज्यादातर विभागों में इस तरह की जानकारी प्रदर्शित नहीं की जाती हैं। इस सूचना पटल में आवेदन करने का तरीका, समयसीमा, शुल्क, जानकारी नही मिलने पर अपीलीय आवेदन करने समेत अन्य जानकारियां प्रदर्शित की जाती है।
कई विभागों में समयसीमा में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, समयसीमा के बाद अपीलीय अधिकारी को आवेदन करने पर भी जानकारी उपलब्ध नही कराई जा रही है। आरटीआई कार्यकर्ता ओमकार वर्मा वार्ड 21 बेमेतरा ने बताया कि जेडीएस और कोविड फण्ड के सम्बंध में आरटीआई के तहत जानकारी के लिए जिला अस्पताल में आवेदन किए महीनों बीत चुके हैं, बावजूद अब तक जानकारी अप्राप्त है। अपीलीय अधिकारी सिविल सर्जन को जानकारी के लिए आवेदन किया है। इसी प्रकार आवेदक सुफल मानिकपुरी ने बताया कि जिला अस्पताल में जानकारी के लिए आवेदन करने पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है।
जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर कार्रवाई का है प्रावधान
अधिकारी समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराता है, तो उस पर 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से सूचना आयुक्त द्वारा जुर्माना लगाया जा सकता है।यदि दी गई सूचना गलत है तो अधिकतम 25 हजार रुपए तक का भी जुर्माना लगाया जा सकता है। आवेदन को गलत कारणों से नकारने या गलत सूचना देने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। यह जुर्माना उस अधिकारी के निजी वेतन से काटा जाता है। सरकारी विभाग की तरफ से 30 दिन में जवाब नहीं मिलने पर प्रथम अपील अधिकारी को प्रथम अपील कर सकते हैं। प्रथम अपील का भी जवाब नहीं मिलने पर 90 दिन के अंदर दूसरी अपील अधिकारी को अपील कर सकते हैं।
सूचना अधिकार अंतर्गत इस रूप में मिलती है जानकारियां
कार्यों, दस्तावेज़ों, रिकार्डों का निरीक्षण, दस्तावेज़ों या रिकार्डों की प्रस्तावना, सारांश, नोट्स व प्रमाणित प्रतिया प्राप्त करना, सामग्री का प्रमाणित नमूने लेना, प्रिंट आउट, डिस्क, फ्लॉपी, टेपों, वीडियो कैसेटों के रूप में या कोई अन्य ईलेक्ट्रॉनिक रूप में जानकारी प्राप्त करना।
कलेक्टर भोस्कर विलास सनदीपान का कहना है कि इस सम्बंध में सभी विभागों से जानकारी मंगाई जाएगी। जनसूचना, अपीलीय अधिकारी का नाम और सूचना पटल पर अधिनियम की सामान्य जानकारी प्रदर्शित करना जरूरी है, ऐसा नही पाए जाने पर, पालन का आदेश जारी किया जाए।
किसानों ने कृषि अफसर को ज्ञापन सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मई। सहकारी समितियों में झाइम खाद की अवैध बिक्री पर तुरंत रोक लगाने को लेकर क्षेत्र के किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में जिला कृषि अधिकारी महादेव मानकर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने अधिकारी को बताया कि समितियों में जबरदस्ती झाइम खाद थमाई जा रही। जिससे क्षेत्र के किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किसान नेता योगेश तिवारी ने जिला कृषि अधिकारी को बताया कि नोडल कार्यालय जिला सहकारी बैंक बेमेतरा से झाइम खाद की बिक्री को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। बावजूद समितियों के कर्मचारी मनमानी पर उतारू हैं और नियमों को ताक पर रखकर किसानों को झाइम खाद खरीदने को मजबूर कर रहे हैं, लगातार शिकायत के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र के किसानों में खासी नाराजगी है।
किसान नेता ने आरोप लगाया कि कृषि विभाग की ओर से सिर्फ जब्ती की कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है।जिम्मेदार कर्मियों पर अब तक विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है, इससे स्पष्ट है कि इस पूरे कृत्य में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारियों को उच्च स्तर से संरक्षण मिला हुआ है। इसलिए करवाई को लेकर उच्च अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।
ज्ञापन सौपने के दौरान केशव सिन्हा पीयूष शर्मा, कोमल साहू, अजय मिश्रा, मनोज दुबे, सिद्धांत, मनोज सिन्हा, हिमेंद्र साहू, संजू बारले, सत्यम शर्मा, डिकेंद्र चतुर्वेदी, केशव सिन्हा पूर्व सरपंच मोहरेगा, बलराम राय, मृत्युंजय दुबे, हरीश ठाकुर नरेश राय, संतोष सिन्हा, हरीश साहू, रामअवतार साहू, गन्नू राम साहू,तुषार राजपूत, रामप्रसाद निषाद, मनोज बंजारे आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 मई। जिले की सहकारी समितियों में अमानक व अनाधिकृत रूप से झाइम खाद के बिक्री की लगातार शिकायत मिल रही है। कृषि विभाग की कार्रवाई के बावजूद अनाधिकृत खाद की बिक्री जारी है। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी समितियो में मार्कफेड से खाद और बीज निगम से आपूर्ति किए गए बीज की अधिकृत रूप से बिक्री की जाती है, लेकिन जिले के लगभग सभी समितियों में जाइम खाद की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। इस सम्बंध में बेमेतरा विधानसभा के किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी से शिकायत कर निराकरण की मांग की है।
किसान नेता ने कहा कि कृषि विभाग की ओर से जिन समितियों में कार्रवाई की गई है, वहां खाद को लेकर समितियों के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं। किसानों को अमानक खाद खपाई जा रही है। सहकारी समितियों में झाइम खाद की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने किसान नेता योगेश तिवारी क्षेत्र के किसानों के साथ कृषि अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे।
3 समितियों से जब्त किया 1500 बाल्टी झाइम खाद कृषि विभाग की टीम ने सेवा सहकारी समिति चंदनू, खंडसरा और उमरिया में में अनाधिकृत रूप से बेची जा रही झाइम खाद की लगभग 1500 बाल्टी खाद जब्त किया है। जैविक खाद के नाम पर किसानों को अन्य खाद भी दिया जा रहा है। इसे लेकर किसानों में खासी नाराजगी है। समिति चंदनू और खंडसरा में ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जब औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे किसानों की शिकायत सही मिली।
किसानों को जबरदस्ती थमाया जा रहा झाइम
कोमल साहू ग्राम नेवनारा, देवकुमार साहू ग्राम कुसमी, रघुवीर साहू ग्राम आंदु, दिलरहण सिन्हा नवागांव ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को सेवा सहकारी समितियों में किसानों को जबरदस्ती झाइम खाद थमाया जा रहा है। इसके लिए किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है, वही इस खाद की रसीद भी नहीं दी जा रही है। स्पष्ट है कि झाइम खाद को अनाधिकृत रूप से बेचा जा रहा है। लगातार शिकायत के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से अवैध कृत्य कर रहे हैं, कर्मियों के हौसले बुलंद हैं। इससे क्षेत्र के किसान ठगे जा रहे हैं।
किसानों को नुकसान पहुँचा है
इस संबंध में नोडल अधिकारी आरके वारे ने बताया कि इस संबंध में नोडल कार्यालय से लिखित या मौखिक रूप से कोई आदेश नही दिया गया है। शासन से अधिकृत आओ आपूर्ति किए खाद व बीज की बिक्री सहकारी समितियों के माध्यम से होती है। समितियां अपने स्तर पर बाहर से लाए खाद और बीज की बिक्री नहीं कर सकते। शिकायत पर कृषि विभाग की ओर से कार्यवाही की जा रही हैं। इस तरह के कृत्य से किसानों को नुकसान पहुँचा है , जो किसी के हित में नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 मई। शिक्षाविद अलका तिवारी को पीएचडी की दयोफनी यूनिवर्सिटी इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में आयोजित वल्र्ड रिसर्च समिट 2022 में पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
अलका तिवारी विज्ञान में स्नातक , स्नातकोत्तर (एमएड) एवं मास्टर इन फिलॉसफी (एमफिल) में उपाधि प्राप्त है। जिले में बीते 18 वर्षों से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए वल्र्ड रिसर्चर समिट में पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
रविवार को दिल्ली के लोधी गार्डन स्थित हैबिटेट सेंटर सभागार में थियोफऩी विश्वविद्यालय नई दिल्ली के दीक्षांत समारोह के अतिथि डॉ. इंद्रजीत एम एस एम ई सी एल एल भारत शासन , जनरल डॉ. विक्रम देव डोंगरा (आयरन मैन), लता सुरेश सहकारिता विभाग भारत शासन , डॉ. बबीता कटारिया संचालक जामिया विश्वविद्यालय , डॉ. अजय कुलपति मेरठ विश्वविद्यालय और भारत देश के 100 से अधिक शिक्षाविद उपस्थित थे।
ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के संस्थापक व संचालक है , एवं पिछले 18 वर्षों से लगातार ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में पूर्णकालिक प्राचार्य के रूप में शिक्षा एवं प्रबंधन संचालित कर रही है। अलका तिवारी को सम्मानित होने पर जिले के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एवं नगरवासियों ने हर्ष जताया है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ दे रहे स्वास्थ्य के टिप्स
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 मई। स्फूर्ति भरी एक नई सुबह में योगाभ्यास के साथ स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में छात्रों के लिए समर कैंप का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन 14 मई तक होने जा रहा है। इस समर कैंप के आयोजन का उद्देश्य परीक्षा उपरांत बच्चों में आए मानसिक तनाव को दूर करने व उनका मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना भी है। जिससे वे विभिन्न सह- शैक्षणिक गतिविधियों में दक्ष हो सकें।
ज्ञात हो कि 6 मई को कक्षा पहली से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई तथा कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को विद्यालय की प्राचार्य सुदेशा चटर्जी के द्वारा कक्षा शिक्षक, विषय शिक्षक व पालकों की उपस्थिति में अंग्रेजी भाषा की कहानी की किताब वितरित की गई, ताकि कहानी पठन के प्रति उनकी रुचि बढ़ सके । साथ ही साथ उन्होंने छात्रों को अपना अधिकाधिक समय मोबाईल से हटकर अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं में देने के लिए निर्देश भी दिए। छात्रों के मानसिक तनाव को दूर करने, नई उमंग जगाने व उनके मनोरंजन के उद्देश्य से विद्यालय परिसर में समर कैंप 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक के छात्र उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं।
आयोजन की शुरुआत प्रात: काल विद्यालय के व्यायाम शिक्षक अरुण पाल के निर्देशन में योगाभ्यास के साथ प्रारंभ होता है। तत्पश्चात विभिन्न कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों का मनोरंजन करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास पर भी जोर दिया जाता है। सभी विधाओं में छात्र उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता दिखा रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 मई। संबलपुर में रविवार की सुबह मालवाहक की चपेट में आने से मोपेड चालक की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण में मर्ग कायम कर विवेचना पर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मोपेड चालक सुन्दर लाल वर्मा निवासी संबलपुर को सडक़ पार करते समय सामने से आ रहे मालवाहक नचपेट में ले लिया। जिससे सुन्दर लाल मालवाहक के पहिए के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि मृतक का घर घटना स्थल के ही करीब है। जहां से निकलकर वह सुबह-सुबह कहीं जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुँचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
खबर मिलने के बाद नांदघाट थाने की पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुँचकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ शासकीय अस्पताल रवाना किया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौप दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजन प्रहलाद वर्मा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है।
चार दिनों में सडक़ दुर्घटना में तीसरी मौत
जिले में सडक़ दुर्घटनाओं से आए दिन सडक़ लाल हो रही है। जिसमें लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं या फिर जान से हाथ गवा रहे है। बीते 4 मई को नेशनल हाईवे में ग्राम बेतर के पास कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, वहीं 7 मई को दुर्ग रोड़ में ग्राम हडग़ांव के पास भी सडक़ हादसे में एक की मौत व एक घायल हुआ था।
बेमेतरा, 9 मई। जिले के बेरला व दाढ़ी थाना क्षेत्र में दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों प्रकरण में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरला थाना के ग्राम लेंजवारा में शनिवार को अधेड़ ने अपने खेत मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि मृतक बलदाऊ राम साहू (50) अपने घर से शनिवार की शाम को निकला था जिसके बाद घर नहीं आया। तब परिजन के द्वारा पता-तलाश किया गया। जिसके बाद खेत पहुँचा तो उसको फांसी पर लटकते हुए देखा। जिसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बेरला अस्पताल रवाना कर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ किया है।
दूसरा मामला दाढ़ी थाना क्षेत्र के गर्म परसवारा का है। जहाँ 19 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक अपने परिजन के साथ दाढ़ी में आकर रोजी मजदूरी करता था, पर शनिवार को काम पर नही आया। माता-पिता ही काम पर आए थे। जिसके बाद वे जब घर पहुँचे तो युवक को फांसी पर लटकते देखा। परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक कार्तिक साहू (19) परसवारा द्वारा फांसी लगाने से मौत होने पर दाढ़ी थाना में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन को सौप दिया गया। पुलिस विवेचना में जुट गई है।
बेमेतरा, 8 मई। ग्राम हडग़ांव में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं बाइक चला रहे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक चुकू गोड़ (55) भाटापारा निवासी है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर 1.30 बजे के करीब दुर्ग रोड पर ग्राम हडग़ांव में दुर्ग की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक चला रहा है युवक बलदाऊ गोड़ सिरवाबन्धा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। बलदाऊ के पैर पर गंभीर चोट पहुंचा है, वहीं साथ में बैठे अधेड़ चुकु गोड़ भाटापारा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर देवरबीजा चौकी प्रभारी नासिर खान, एएसआई डीएल सोना, आरक्षक अंनत कोठारी की टीम मौके पर पहुंच गए थे, जिनके द्वारा लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में 108 वाहन से भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के परिजन सूचना पाकर पहुंच चुके थे। जिन्हें शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। बताया गया कि दोनों मोटरसाइकिल सवार साजा जा रहे थे, कि हादसे का शिकार हो गए।
वाहन सहित फरार हो गया था चालक, बेमेतरा में पकड़ाया
हादसे के बाद दुर्ग की ओर से आ रहे मालवाहक का चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया जिसे बेमेतरा पुलिस ने पकड़ा। जांच अधिकारी डीएल सोना ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 अ व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 मई । दिगर राज्यों से परिवार सहित आकर ईंट भट्टे में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को साल में 5 माह तक स्कूल से दूर रखना पड़ता है। जिसे दूर करने के लिए जिला में इन दिनों सुबह 8 से 10 बजे तक विशेष कक्षाएं का संचालन एक भट्टे के पास संचालित स्कूल व अस्थाई व्यवस्था कर कराया जा रहा है। जिले में करीब 8 स्थानों पर 379 बच्चे इससे लाभान्वित हो रहे हैं। बच्चों को सुविधाओं और अन्य जरूरतों के सामान भी दिया गया है। जिससे बच्चों की रुचि स्कूलों के प्रति बना रहे। इन बच्चों के लिए मध्यान भोजन बनाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आमतौर जिले में यूपी या बिहार के कुम्हार जिले में संचालित ईट भट्टे में आकर साल में 4 से 5 माह के लिए मजदूरी कर इट बनाते हैं। इस दौरान कामगार अपने साथ बच्चों को भी लेकर आते हैं। जिसके वजह से परिवार के साथ आने वाले बच्चों की शिक्षा प्रभावित होता है। जिसे दूर करने के लिए जिला प्रशासन के पहल पर जिले में 23 ईट भट्टे में कार्यरत कामगारों के 379 बच्चों के लिए 8 अस्थाई स्कूलों में सुबह की पाली में पढ़ाया जा रहा है। बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लाक के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।
यहां पर संचालित है अध्ययन केंद्र
बेरला ब्लाक के ग्राम बेरला कला में संचालित 7 इट-भट्टे के 116 बच्चों के लिए कंदरका पूर्व माध्यमिक शाला , भालेसर के इट-भट्टे के श्रमिकों के लिए 69 बच्चों के लिए पूर्व माध्यमिक शाला बालेश्वर कंधार का में संचालित 48 भट्टे के श्रमिकों के 63 बच्चों के लिए पूर्व माध्यमिक शाला भालेसर , कंडरका में संचालित 4 ईट-भट्टे के श्रमिकों के 63 बच्चों के लिए पूर्व माध्यमिक शाला कंडरका , ग्राम टेमरी में संचालित ईट भट्टे के श्रमिकों के 22 बच्चों के लिए संचालक द्वारा उपलब्ध कराए गए स्थल पर किया जा रहा है। नवागढ़ ब्लाक के ग्राम नानघाट के 26 बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए स्थल पर , इसी ब्लॉक के जेवरा एन में ईट भट्टे में श्रमिकों के 25 बच्चों के लिए प्राथमिक शाला में , बेरला में ग्राम बचेड़ी के 14 बच्चे को प्राथमिक शाला स्कूल बचेड़ी , व बीरमपुर के 23 बच्चों को प्राथमिक प्राथमिक शाला बीरमपुर, बेमेतरा-गुनरबोड के 21 बच्चों को भट्टे संचालक द्वारा उपलब्ध कराए गए स्थल पर अध्ययन स्थल बनाकर संचालन किया जा रहा है। जिन्हें आने व जाने के लिए वाहन संचालन, मध्यान भोजन, शिक्षा विभाग पोषक व पुस्तक, बैग सभी मुहैय्या कराया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा का कहना है कि कलेक्टर विलास संदीपान के पहल पर जिले में प्रयास किया जा रहा है, जिससे कामगार के बच्चों शिक्षा से वंचित न हो सके। जिले में 379 बच्चें लाभान्वित हो रहे हैं।
जमीन के दस्तावेजों के साथ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड रायपुर में दिया आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 मई। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरिया में स्टील प्लांट की स्थापना के लिए 10 जनवरी को जनसुनवाई हुई थी। जनसुनवाई में 38 खसरा नंबर और 19.16 हेक्टेयर रकबा को शामिल किया गया था। जिसमें से 6 खसरा नंबर और 2.77 हेक्टेयर जमीन को जनसुनवाई में शामिल किए जाने पर दुर्ग निवासी लुनिया परिवार ने आपत्ति दर्ज कराई है। जमीन के स्वामित्व से सम्बंधित दस्तावेज आपत्ति के साथ प्रस्तुत किया है। जिसमे आपत्ति के निराकरण होने तक बेमेतरा कलेक्टर और पर्यावरण संरक्षण बोर्ड रायपुर से उद्योग स्थापना को लेकर एनओसी समेत अन्य अनुज्ञप्ति जारी करने नही करने का आग्रह किया है। बेमेतरा कलेक्टर को आपत्तिकर्ता आलोक लुनिया द्वारा सौपे गए आवेदन के अनुसार नीर गंगा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ग्राम बोरिया के द्वारा जन सुनवाई के लिए शासन को झूठी और भ्रामक जानकारी दी गई है।
संबंधित कंपनी के पास भूमि के स्वामित्व नहीं है और भूमि के स्वामित्व के हस्तांतरण के संबंध में बिक्री के लिए कोई समझौता या सहमति नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में जनसुनवाई में लुनिया परिवार की सहमति बगैर उनके स्वामित्व के 6 खसरा नंबर, रकबा 2.77 हेक्टेयर को शामिल किया जाना घोर आपत्तिजनक है।
जमीन की खरीदी से लेकर अन्य अनुज्ञप्ति के लिए राज्य सरकार दे रही सब्सिडी
जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिला में उद्योग स्थापना को लेकर राज्य सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों को सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें जमीन की खरीदी से लेकर अन्य अनुज्ञप्ति के लिए राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है। बेमेतरा जिला में स्टील प्लांट समेत अन्य उद्योगों की स्थापना के लिए 11 उद्योगपतियों की ओर से आवेदन किया गया है।जिनमें से चार उद्योग स्थापना को लेकर बेमेतरा विधानसभा के ग्राम सरदा, बोरिया, नेवनारा और मुड़पार में जनसुनवाई हुई है।
उद्योग स्थापना को लेकर किसानों और जनप्रतिनिधियों ने दर्ज कराई थी आपत्ति
बेरला ब्लाक के ग्राम बोरिया में प्लांट स्थापना के लिए बुलाई गई जनसुनवाई बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान भिलाई पर्यावरण मंडल क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद थे। यहां प्लांट की स्थापना को लेकर ग्राम बोरिया समेत आसपास के दर्जनभर गांव के किसान व जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसमें प्लांट से खेती किसानी बर्बाद होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। वहीं दावे के विपरीत उद्योग में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिए जाने की बात कही थी।
लुनिया परिवार ने 6 खसरा नंबर और 2.77 हेक्टेयर रकबा पर दर्ज कराई आपत्ति नीर गंगा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उद्योग की स्थापना के लिए 38 खसरा नंबर 19.16 हेक्टेयर जमीन को जनसुनवाई में शामिल किया गया । इसमें से दुर्ग निवासी लुनिया परिवार ने खसरा नंबर 1351, 1546, 1547, 1352, 1543, 1545 कुल रकबा 2.77 हेक्टेयर को जन सुनवाई में शामिल किए जाने पर पर्यावरण संरक्षण बोर्ड रायपुर व बेमेतरा कलेक्टर के समक्ष मालिकाना हक के साक्ष्यों के साथ आपत्ति दर्ज कराई। जिसमें मालिकाना हक से संबंधित रेवेन्यू विभाग के दस्तावेज ऋण पुस्तिका आदि सौपे गए हैं।
क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई विजय पोर्ते का कहना है कि दुर्ग निवासी लुनिया परिवार की ओर से रेवेन्यू दस्तावेजो के साथ आपत्ति दर्ज कराई गई है। निराकरण के लिए प्रकरण को पर्यावरण मंडल मुख्यालय रायपुर और बेमेतरा कलेक्टर को भेजा गया है। जमीन संबंधी प्रकरण का निपटारा राजस्व विभाग की ओर से किया जाना है। वही राजस्व मंडल की रिपोर्ट के आधार पर एनओसी राज्य कार्यालय से जारी होगा।
कलेक्टर भोस्कर विलास सनदीपान का कहना है कि जनसुनवाई पर्यावरण मंडल की ओर से बुलाई जाती है।शासन के आदेश पर प्रशासनिक व्यवस्था बनाने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन सहयोग प्रदान करता है। दूसरे के स्वामित्व की जमीन को जनसुनवाई में शामिल किए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई। इस सम्बंध में रिपोर्ट पर्यावरण संरक्षण बोर्ड रायपुर को भेजी जाएगी। मामले में कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण बोर्ड की ओर से की जानी है।
एनआईपीएल डायरेक्टर सुभाष अग्रवाल का कहना है कि जमीन का मालिकाना हक लुनिया परिवार दुर्ग के पास है।उनकी मौखिक सहमति पर उनके स्वामित्व की जमीन को जनसुनवाई में शामिल किया गया था। अब वे मुकर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मई। ईट भट्ठा में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण स्तर में प्रभावी गुणवत्ता स्तर में वृद्धि हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कल सवेरे तहसील मुख्यालय नांदघाट का दौरा कर श्रमिक परिवारों के बच्चों से आत्मीय मुलाकात की और उनकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में जानकारी ली। जिलाधीश बच्चों के बीच लगभग डेढ़ घण्टा का समय व्यतीत किया। ईट भट्ठा के पास ही एक अस्थाई स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 33 बच्चे पढ़ रहे हैं। बच्चों को स्कूल ड्रेस एवं पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण किया गया और उन्हें फल, बिस्किट भी वितरित किए।
आंगनबाड़ी केन्द्र नांदघाट के सहयोग से श्रमिक परिवार के बच्चों को पोषण आहार भी दिया जा रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य स्तर में सुधार हो सके। बच्चों से अंग्रेजी वर्णमाला, छत्तीसगढ़ी गीत एवं कविता सुनकर बहुत ही प्रसन्न हुए और प्रत्येक बच्चे को प्रोत्साहित करने के लिए सेब, केला एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया, सभी बच्चे बहुत ही प्रसन्न हुए। बच्चों की प्रतिभा को देखकर कलेक्टर काफी प्रभावित हुए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरक पोषण आहार के अंतर्गत दाल चांवल एवं सोया बड़ी की सब्जी परोसा गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ प्रवीण तिवारी, तहसीलदार नांदघाट प्रकाशचंद्र साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ एल.एन. बांधे संकुल समन्वयक मगरघटा रामकुमार वर्मा, उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मई। सत्र 2022-23 के आवश्यक तैयारियों के संबंध में कल संकुल प्रभारियों प्राचार्यों का समीक्षा बैठक विकासखण्ड कार्यालय बेरला में कमोद सिंह ठाकुर जिला मिशन समन्वयक, कमलनारायण शर्मा, ए.पी.सी. के द्वारा लिया गया।
बैठक में बालवाड़ी, विद्यांजली, स्व-आंकलन, शाला की साफ-सफाई, पाठ्य पुस्तक गणवेश के संबंध में, शैक्षणिक भ्रमण राष्ट्रीय अविष्कार अभियान, बच्चों का चिन्हांकन, यूडाईस पर चर्चा, संकुल प्रभारी के रूप में एक वर्ष का कार्य अनुभव आदि बिन्दुओं पर चर्चा किया गया।
इन बिन्दुओं के संबंध में जिला मिशन समन्वयक एवं एपीसी के द्वारा जानकारी दिया गया। बैठक में बेरला विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डीआर खरे, बीआरसी तारकेश्वर साहू एवं खोमलाल साहू उपस्थित थे।
समाजसेवियों के सहयोग से धूमधाम से हुई शादी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मई। शुक्रवार को विधि विधान पूर्वक 5 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। गाजे-बाजे के साथ सुबह बारात माता भद्राकाली मंदिर से रवाना हुई। जिसमें शहरवासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। दो दिनों तक जारी वैवाहिक कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन के विवाह का रस्म परिजनों ने निभाया। वहीं दीगर जिम्मदारियों को समाजसेवियों ने अपने कंधे पर उठाई है।
जिला मुख्यालय में एक साथ 5 जोड़े दिव्यांगों के जीवन के शहनाई बजी। विवाह कार्यक्रम बेमेतरा के दुर्ग रोड स्थित टाउन हॉल में विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। समारोह के पहले दिन दिव्यांग जोड़ो के चुलमाटी , तेल-हल्दी, मायन के साथ ही अन्य रश्में रखी गई थी। रात में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके बाद शुक्रवार को सुबह माता भद्राकाली मंदिर प्रांगण से सभी दिव्यांग जोड़ो को एक साथ रथ में बिठाकर गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई। जिसमें समाजसेवि, दिव्याग के परिजन व शहरवासि बरती व घराती बने रहे। मंदिर प्रांगण से निकली बारात माता शीतला मंदिर होते हुए मुख्य मार्ग पहुँची। जहॉ बारात घड़ी चौक होते हुए दुर्ग रोड स्थित टाऊन हॉल पहुँची। इस दौरान बारात की लोगों ने स्वागत किया। बारात टाऊन हॉल पहुँची, जहॉ पर शादी की बाकी रश्में पूर्ण कराई गई। विधि-विधान के साथ दिव्याग जोड़े सात फेरा लेकर परिणय सूत्र में बंधे।
बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, बालोद जिले के है नव-दंपति
समारोह में बिंदा संग राजेश की शादी हुई, जिसमे बिंदा ग्राम खिलोरा निवासी है, वहीं राजेश धमतरी जिले से बारात लेकर पहुँचा था। दूसरी दंपति सरस्वती संग घनश्याम का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें सरस्वती ग्राम बाबा घठोली व घनश्याम ग्राम खिलोरा निवासी है। तीसरी दंपति परदेशनीन संग ओमप्रकाश परिणय सूत्र में बंधे,जिसमें परदेशनीन गर्म खिलोरा व ओमप्रकाश देवसरा बालोद जिले से बारात लेकर पहुँचा था। चौथी दंपति अनीता संग मुकेश परिणय सूत्र में बंधे, जिसमें अनिता देवरबीजा निवासी है, वही मुकेश कोदवा निवासी है। पांचवी जोड़ी जागेश्वरी संग विनेश परिणय सूत्र में बंधे, जिसमें जागेश्वरी बिल्हा बिलासपुर से है वही विनेश बदनारा नवागढ़ निवासी है। समारोह में जिले भर से आए गणमान्य नागरिकों ने शिरकत किया।
घराती-बराती हुए शामिल
समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, सुरेंद्र छाबड़ा, किसान नेता योगेश तिवारी के संयुक्त तत्वावधान में विवाह समारोह आयोजित हुआ। इन्होंने कहा कि परोपकार से बढक़र कोई धर्म नहीं है।
दिव्यांगों से जीवन में संघर्ष करने की मिलती है प्रेरणा
इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन जरूरी है। ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता का भाव जागृत होता है। लोगो अपनो के साथ दूसरो के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है। दिव्यांगों के शरीर मे कमी होने के बावजूद उनके हौसले बुलंद होते हैं, जिससे हम सभी संघर्ष की प्रेरणा मिलती है। बेमेतरा शहर में दिव्यांग जोड़ो के विवाह का सफल आयोजन सराहनीय कदम है।
विवाह समारोह के कवि सम्मेलन मे खूब लगे ठहाके
इस अवसर पर टाउन हॉल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या मे श्रोता गण उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन स्वस्थ मनोरंजन के साथ साथ साथ अपने जीवन मे कुछ सीख भी देते है। समाजसेवी सुरेन्द्र छाबड़ा, ताराचंद महेश्वरी समाज सेवी ने कहा कि दिव्यांगों के मांगलिक कार्यक्रम में सहभागी बनना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। कवि सम्मेलन देर रात तक चला उपस्थित श्रोता गण खुब ठहाके लगाए। कवि सम्मेलन का संचालन हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी ने किया उन्होने अपनी हास्य रचनाओं से शुरू से आखरी तक लोगों को बांधे रखा।