छत्तीसगढ़ » बीजापुर
मेजर से माइनर तक के टेस्ट के लिए अब नहीं जाना पड़ता बाहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 मई। कभी छोटे से छोटे मर्ज के जांच के लिए मरीजों को जगदलपुर या वारंगल का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब बदलती व्यवस्था ने इसमें भारी गिरावट लाई है। जिला अस्पताल बीजापुर में अब मेजर से माइनर तक के टेस्ट यहां के सर्वसुविधा युक्त लैब में किया जा रहा है।
फरवरी से शुरू हुए वातानुकूलित प्रयोगशाला में चौबीसों घण्टे विभिन्न नमूनों की जांच की जा रही है। रोजाना इस लैब में करीब ढाई हजार ब्लड सेंपल लेकर उसका परीक्षण किया जा रहा है। जैव रसायन, रूधिर विज्ञान, नैदानिक विकृति विज्ञान के सैंपल के लिए यहां विशाल रक्त संग्रह और प्रसंस्करण क्षेत्र हैं। लैब में परिष्कृत स्वचलित जैव रसायन विश्लेषक हैं। सेल काउंटर और नमूना योग्य तकनीशियनों द्वारा संचालित किया जा रहा है। साथ ही लैब कर्मी समय पर रिपोर्ट करते हंै।
जिला अस्पताल में शुरू हुई हमारा लैब गुणवत्ता के साथ विशेष परीक्षण कर रहा हैं। फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी( एसएनएसी) जो कैंसर के मामलों की प्रारंभिक जांच में मदद करता है। साथ ही स्त्री रोग संबंधी रोगों के निदान में पैप स्मीयर, द्रव विश्लेषण सहित नैदानिक विकृति विज्ञान बांझपन के मामलों का पता लगाने में शुक्राणु विश्लेषण, एनीमिया टाइपिंग के लिए परिधीय पैथोलॉजिस्ट के अधीन काम कर रहे है। यह चिकित्सकों को मामलों से निपटने में मदद कर रहा है। वहीं जैव रासायनिक परीक्षण जैसे एचबीए 1 सी( मधुमेह) किडनी फंक्शन थाइराइड प्रोफाइल और ट्यूमर मार्कर सीए - 125 डॉक्टरों को रोगों का जल्द पता करने व उनके निराकरण में मदद करता है। यहां सभी जांच नि:शुक्ल किये जाते हैं। सिविल सर्जन अभय सिंह तोमर की मानें तो जिला अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं लैस हमारा लैब की शुरुआत के बाद से रेफर मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है।
उनका कहना है कि पहले ज्यादातर ब्लड सेंपल की जांच सुविधाओ के आभाव में यहां नहीं हो पाते थे, और मरीजों को बाहर रेफर किया जाता था। लेकिन हमारा लैब की स्थापना के बाद अब रेफरल केस में भारी गिरावट आई हैं।
सिविल सर्जन तोमर ने आगे बताया कि ट्रूनॉट डी डिमेर आईएल-6 सीरम फेरेटिन जैसे परीक्षण करके कोविड रोगियों के इलाज में यह लैब महत्त्वपूर्ण हिस्सा रहा है। लैब के कर्मचारी अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से अच्छा काम रहे हैं।
आंदोलन, धरना व रैली में सरकार द्वारा लगाए प्रतिबंध के विरोध में दिया धरना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 मई। राज्य सरकार ने धरना, रैली व आंदोलन में प्रतिबंध लगाते हुए गाइडलाइन जारी किया है। जिसे भाजपा ने काला कानून करार देते हुए इसकी मुखालफत करते हुए पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने गिरफ्तारी दी।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने धरना प्रदर्शन, रैली व आंदोलन के लिए नया गाइडलाइन जारी किया है। जिसे भारतीय जनता पार्टी ने काला कानून करार देते हुए बीजापुर में भाजपा ने एक दिवसीय धरना देते हुए जेल भरो आंदोलन कर पूर्व कैबिनेट मंत्री गागड़ा समेत सैकड़ों भाजपाइयों ने गिरफ्तारी देकर विरोध दर्ज कराया। धरना प्रदर्शन में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने क्षेत्र में हो रही भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय विधायक को जमकर लताड़ा।
उन्होंने भाजपा काल में हुए विकास और कांग्रेस के तीन साल में हुए विकास पर बहस की खुली चुनौती दी। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का धरना रैली के लिए जारी गाइडलाइन काला कानून है। अंग्रेजों ने भारतीयों की आवाज को दबाने जिस कानून को बनाया था,आज स्वतंत्र समाज में वही कानून से जनता की आवाज को दबाने का प्रयास सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति जनता की बड़ते आक्रोश को देखते हुए भूपेश बघेल ने जनाक्रोश को रोकने के लिए यह कानून लाया है, परन्तु भाजपा इसे राज्य में चलने नहीं देगी।
श्री गागड़ा ने स्थानीय मुद्दों पर स्थानीय विधायक को भी घेरा। उन्होंने कहा कि विधायक अपना स्वार्थ साधने के लिए जनता की आवश्यकताओं को दरकिनार कर अपनी स्वार्थसिद्धि में लीन है। ऐसे विधायक को दोबारा चुनकर पाप नहीं करना है। इसलिए जागरूकता दिखाते हुए आने वाले समय में मुहतोड़ जवाब देना है।
श्री गागड़ा ने विधायक पर आदिवासियों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक आदिवासियों से अनेक वादा किये थे, लेकिन आज सत्ता मिलते ही वे उन वादों से मुकर गये हैं।
धरना के बाद रैली की शक्ल में सैकड़ों भाजपाई कलेक्टर कार्यालय घेरने निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें इंदिरा मार्केट के पास रोक दिया। यहां पुलिस ने पहले से ही बैरिकेट बनाकर रखा था। जहां कार्यकर्ताओं को रोका गया और अस्थाई जेल मिनी स्टेडियम में रखने बाद जमानत मुचलके पर पूर्व मंत्री गागड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया।
बीजापुर, 16 मई। प्रदेश में बीते दिनों हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इसमें बीजापुर अंकुर पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा सामिया हसनत ने स्कूल में अव्वल आकर एक बार फिर से अपना परचम लहराया है।
मूलत: बीजापुर निवासी हबीब खान उर्फ बल्लू भाई व शिक्षिका शाहीन परवीन की मंझली बिटिया सामिया हसनत (19) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 81.8 अंक लाकर अंकुर पब्लिक स्कूल में अव्वल आई हैं। सामिया इस सफलता का श्रेय अपनी माता शाहीन परवीन पिता हबीब खान उर्फ बल्लू व अंकुर पब्लिक स्कूल प्रबंधन बीजापुर को देती हैं। छात्रा के पिता बीजापुर में व्यवसाय करते हैं। माता-पिता की तमन्ना है कि उनकी बेटी पढ़-लिखकर एक अच्छा मुकाम हासिल करें। इससे पहले 10वीं में सामिया ने 87 फीसदी अंक लाकर स्कूल में दूसरे स्थान पर रही। छात्रा सामिया ने बताया कि वे भविष्य में पीएससी का कोर्स करेंगी। उनका सपना प्रशासनिक पद में जाकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करना हैं। इसके लिए वे अभी से मेहनत कर रही हैं।
उधर कर्मचारी हड़ताल पर, इधर मनरेगा में पलीता लगाने की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 मई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मेंं एक बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। बिना मजदूरों के काम के ही मस्टररोल जारी कर दिया गया। जब इस बात की सच्चाई सामने तो हडक़ंप मच गया और जिम्मेदारों ने इसे जीरो करने की बात कह दी।
इस बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर फागेश सिन्हा का कहना है कि मस्टररोल ग्रामीणों की मांग पर निकाला गया था, लेकिन काम नहीं होने पर उसे जीरो कर दिया गया है। लेकिन उन्होंने ग्रामीणों ने काम क्यों नहीं किया, इसका उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूर परिवारों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराना है। मांग आधारित ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की मूल भावना के विपरीत बीजापुर जनपद में खाली मस्टररोल निकाले जाने की लगातार खबरें आ रही है।
सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बीजापुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नैमेड में गौठान स्थल में भूमि विकास कार्य 29 अप्रैल से 5 मई तक के इस कार्य का मस्टर रोल जारी किया गया है। साथ ही नवीन तालाब निर्माण कार्य नदीपारा का मस्टर रोल 1 मई से 7 मई तक जारी किया गया है, जिसमें किसी भी लेबर ने काम नहीं किया है। वहीं इसी तरह ग्राम पंचायत संतोषपुर में द्वितीय श्रेणी सडक़ निर्माण कार्य का मस्टर रोल निकालकर वेजलिस्ट जनरेट किया गया है। वर्तमान में जो मस्टर रोल भरा गया है, उसमें किसी भी लेबर ने काम नहीं किया है।
सूत्रों के मुताबिक उक्त ग्राम पंचायतों में किसी अन्य ग्राम पंचायतों के मजदूरों से कार्य कराए जा रहे हैं। इधर 4 अप्रैल से मनरेगाकर्मी हड़ताल पर हैं और उधर मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना पर पलीता लगाने की तैयारी चल रही हैं। बहरहाल हड़ताल का नतीजा जो भी हो पर विगत एक माह में मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की बजाए अधिकारी योजना की मूलभावना के विपरीत कार्य करवा रहे हंै। मजदूरों के खाते में जो बड़ी राशि रोजगार के एवज में जानी थी, वह नहीं जा पाई। इसके चलते मजदूर पलायन को मजबूर हो रहे है।ं
ऑनलाइन रिपोर्ट को गौर करें तो बीजापुर जिले में विगत वित्तीय वर्षो में इस सीजन में रोजाना लगभग 14235 से ऊपर मजदूर मनरेगा अंतर्गत कार्य करते है। उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल माह मे 10766 परिवारों को रोजगार मुहैया कराया गया था। वहीं हड़ताल के चलते इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के अप्रैल माह में मात्र 0 परिवारों को ही रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जो कि विगत वर्ष की तुलना में 0 प्रतिशत ही है।
जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल माह 192325 मानव दिवस सृजित किए गए थे जबकि इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में 0 मानव दिवस ही सृजित हुए हैं जो कि विगत वर्ष की तुलना में 0 प्रतिशत है।
इस वर्ष अप्रैल माह में 170 ग्राम पंचायतों में शून्य मानव दिवस सृजित हुआ है अर्थात जिले के 100त्न प्रतिशत ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं किया जा रहा है।
शिकायत निवारण प्रणाली है मजबूत
महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत शिकायत की सुनवाई के लिए प्रत्येक जिले में लोकपाल की नियुक्ति की जाती है । इसी प्रकार मनरेगा अंतर्गत कराए गए कार्यों का ग्राम पंचायत स्तर में सोसल आडिट होता है। इसके लिए बकायदा जिले में सोशल आडिट यूनिट स्थापित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 मई। बस्तर व सरगुजा संभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी स्थानीय भर्तियों को ख़त्म कर दिया गया है। जिसका नुकसान सीधे आदिवासी युवाओं को होगा और इसकी जिम्मेदार कांग्रेस सरकार है। उक्त आरोप भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा ने लगाया है।
प्रेस को जारी बयान में फूलचन्द गागड़ा ने कहा है कि 2012 से बस्तर, सरगुजा संभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी भर्ती में स्थानीयता को प्राथमिकता थी, परंतु अब स्थानीय भर्ती प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है, जो कि कांग्रेस सरकार का षड्यंत्र है। कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि आदिवासी समुदाय का विकास हो, कांग्रेस ने अपने ही समर्थक सुशांत शेखर धरई से कोर्ट में याचिका दायर करवाई, साथ ही सरकार आदिवासी क्षेत्रों की वस्तुस्थिति को कोर्ट के समक्ष समझाने में नाकाम रही। इससे यह प्रतीत होता है कि कांग्रेस सरकार को आदिवासियों के विकास से कोई सरोकार नहीं है।
गागड़ा ने आगे कहा कि सरकार बस्तर के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है, आदिवासी युवाओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। जिस परिस्थितियों में यहाँ के युवा अध्ययन करते हैं, वो राजधानी के अभ्यर्थियों के साथ मुकाबला नहीं कर सकते। वहीं कांग्रेस सत्ता में आने से पूर्व बस्तर में पांचवीं अनुसूची पूर्ण रूप से लागू करने की बातें किया करती थी, वह भी महज जुमला निकला।
गागड़ा ने सरकार से मांग की है कि इस विषय पर पुन: विचार हेतु सरकार कोर्ट जाएं और आदिवासियों के हित में प्रयास करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 मई। शनिवार को प्रदेश की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए। इसमें बीजापुर की बेटी साक्षी गुप्ता ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से समूचे बीजापुर जिले में हर्ष की लहर है।
बीजापुर निवासी सुनील-श्वेता गुप्ता की बेटी साक्षी गुप्ता ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 93.80 अंक लाकर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। उनकी इस सफलता से समूचे बीजापुर में खुशी की लहर है। आगे चलकर बैंक की नौकरी करने की इच्छुक साक्षी गुप्ता ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता व आत्मानन्द स्कूल प्रबंधन बीजापुर को दिया है।
साक्षी गुप्ता के पिता प्राइवेट काम करते हंै, और माता गृहणी है। माता-पिता की तमन्ना है कि उनकी बेटी पढ़-लिखकर एक दिन खूब नाम कमाए। छात्रा ने बताया कि वे माइग्रेन से पीडि़त है। बावजूद उनकी पढ़ाई पर न तो इसका उन्हें असर हुआ और न ही उन्होंने पढ़ाई में इसे रोड़ा बनने दिया।
उन्होंने बताया कि उसे स्कूल प्रबंधन ने बहुत सहयोग किया। कोरोनाकाल में घर पर ही रहकर सेल्फ स्टडी की। खुद से ही नोट्स बनाये। छात्रा ने बताया कि उसने पढ़ाई को ही प्राथमिकता में रखा और आज वे इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब रही।
आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल बीजापुर की कक्षा 12वीं की छात्रा साक्षी गुप्ता 93.8 अंक अर्जित कर हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में बीजापुर जिले में पहला स्थान हासिल कर क्षेत्र एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है। साक्षी अपनी सफलता का पहला श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल प्रबंधन को दिया है।
मूलत: लखनऊ की रहने वाली छात्रा साक्षी ने कहा कि भविष्य में वह बैकिंग की सेवा करना चाहती है और इसके लिए वह अभी से तैयारी में जुटी हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 मई। स्थानीय भर्तियों में लगातार बाहरी लोगों के सम्मिलित होने से स्थानीय बेरोजगार युवा खफा हैं,बाहरियों के शामिल होने का मुख्य कारण है फर्जी निवास प्रमाण पत्र का मोटी रकम के एवज में आसानी से बन जाना है। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा ने कही है। साथ ही प्रशासन से कार्रवाई की भी मांग की है।
फूलचन्द गागड़ा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि स्थानीय भर्ती महज नाम मात्र का रह गया है। चूंकि भ्रष्ट तंत्र के चलते बाहरी लोग फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र बनाकर स्थानीय भर्ती में शामिल हो रहे हैं, जिससे यहां के बेरोजगार युवा उपेक्षित हो रहे हैं। निवास प्रमाण पत्र मोटी रकम के एवज में आसानी से बन रहे हंै। ऐसे गलत कार्यों में संलिप्त संबंधितों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करना चाहिए।
निवास प्रमाण पत्र जारी करने वाले चुनिंदे लोग बाहरियों की मदद करके स्थानीय बेरोजगारों का हक छीन रहे हैं। भर्तियों में गलत तरीके से निवास बनाकर शामिल होने वाले बाहरियों अभ्यर्थियों के साथ-साथ बनाने वाले संबंधित दोषियों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें।
गागड़ा ने आगे कहा है कि रोजगार न मिलने की स्थिति में काम की तलाश में जिले के युवा दूसरे प्रदेश जाते हैं, वहाँ से पुलिस उन्हें नक्सली बताकर जेलों में डाल देती है या फिर ठेकेदारों द्वारा बंधक बनाकर प्रताडि़त किया जाता है। ऐसे कितने ही मामले आते रहते हैं। अब उनके हक में स्थानीय भर्तियां आती है, तो इसमें भी उपेक्षित करने का कोई कसर भ्रष्टाचारी नहीं छोड़ रहे हैं।
गागड़ा ने प्रशासन से मांग की है कि होने वाली भर्तियों में जिला प्रशासन निवास प्रमाण पत्र जांच हेतु विशेष समिति बनाये। इसकी मांग पूर्व में भी कलेक्टर से की गई थी। इस पर कोई अमल नहीं किया गया। साथ ही निवास प्रमाण पत्र गलत तरीके से बना हो, प्रमाणित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 मई। आज फुंडरी व बंगोली के बीच जवानों ने 5-5 किलो के 2 आईईडी बम को बरामद किया। बीडीएस की टीम ने आईईडी को मौके पर निष्क्रिय कर दिया।
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान दौरान गुरुवार को जिला बल व सीआरपीएफ 165 की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डी माइनिंग पर फुण्डरी व बांगोली ओर निकली हुई थी। एरिया डॉमिनेशन एवं डी-माईनिंग के दौरान बंगोली जाने के रास्ते में सुबह 8 बजे नक्सलियों द्वारा पगडंडी मार्ग व पेड़ की छांव में लगाये गये 5-5 किग्रा के 2 आईईडी बम बरामद किया गया। जिसे बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय कर दिया गया। नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी में 1 प्रेशर स्वीच एवं 01 रिमोट कंट्रोल सिस्टम से लगाया गया था।
सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से नक्सलियों के मंसूबों को विफल करते हुए आईईडी बरामद करने एवं निष्क्रिय करने में जवानों को सफलता मिली है।
जिले में नये कैंप स्थापित होंगे, तभी विकास की गति बढ़ेगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 6 मई। शुक्रवार को यहां पुलिस ऑफिसर्स मेस में नवपदस्थ एसपी अंजनेय वाष्णैय ने पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात में कहा कि जिले में मीडिया के माध्यम से नक्सलियों से निपटने के लिए सकारात्मक सोच की आशा करते हैं। खबरें चाहे प्रशासन की हो या अन्य माध्यमों से मिले, सकारात्मक रहे।
उन्होंने कहा जिले में नये कैंप की स्थापना की जाएगी। नागरिकों की सुरक्षा व क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों का विश्वास जितने के लिए पुलिस अपना काम कर रही है। बगैर सुरक्षा के क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। ग्रामीणों को डरा धमकाकर दहशत में लाना और विकास का विरोध करवाना नक्सलियों द्वारा प्रायोजित है। इससे निपटने हमारी पुलिस गांव गांव जाकर प्रेम व भाईचारे के माहौल बनाने में सफल हो रही है। हम चाहते हैं बीजापुर का नया निर्माण हो। शासन की सभी योजनाओं व नीतियां गांव तक पहूंचे हमारी सोच है।
पत्रकारों के सवाल पर एसपी ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में पहूंचने की कोशिश रहेगी। जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश के बारे कहा कि सभी थानों में इसके लिए निर्देश दिये जाएंगे। अन्य राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति अपना पहचान संबंधित थाना में बताये।
नवपदस्थ एसपी अंजनेय वैष्णव ने बताया कि बाहरी व्यक्ति क़़ई रूप में आते है उसकी जानकारी के लिए थानो को एलर्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों से उन्ही की भाषा में बात करें ताकि पुलिस का विश्वास कायम रहे।
बीजापुर शहर के सीसी कैमरे खराब होने के सवाल पर कहा कि इसके सुधारने की कार्यवाही की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था पर एसपी का कहना है। इसके लिए हेलमेट पहनने तथा गति पर नियंत्रण करने हेतु कार्रवाई की जाएगी। नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। एसपी का कहना है कि बहुत से दुर्घटनायें संकेत न होना भी एक कारण है।
एसपी कहना है कि जरूरत स्थानों पर कैंप स्थापित होंगे। कैंप स्थापना से बड़े केडर के नक्सली समर्पण करेंगे, तभी क्षेत्र में भय का माहौल खत्म होगा। बस्तर के अंदरुनी क्षेत्रों में बड़े कैडर के नक्सली यहां के लोगों का शोषण कर रहे दबाव बना रहे। इसलिए इस जिले में शिक्षा स्वास्थ्य,संचार व सडक का विस्तार होना चाहिए। नक्सल समर्पण फर एसपी का कहना है कि सामान्य व हार्ड कोर नक्सलियों के समर्पण पर नीतियां अलग-अलग है। यह उनके प्रोफाइल से तय व पुनर्वास होता है। भेदभाव वाली बात नहीं है।
गांव से नक्सली लेते हैं लेव्ही
एसपी ने माना कि नक्सलियों को गांव वाले भय से लेव्ही के रूप में राशन व अन्य जरूरत की चीजें देते हैं, नहीं देने पर दंडित करते हैं। ग्रामीण खेती बाड़ी व तेंदूपत्ता के कामों को छोडक़र नक्सलियों की फरमान मानने पर बाध्य है, इसलिए क्षेत्र में नक्सलियों पर दबाव बनाना तथा ग्रामीणों का शोषण न हो, इस पर काम किया जाएगा।
सप्लाई चैन को तोडऩा जरूरी है।
एसपी अंजनेय वैष्णव का कहना है कि नक्सलियों के सप्लाई चैन को तोडऩा जरूरी है। सप्लाई चैन से ही इन्हें हथियार, गोला बारूद, रकम, खाने पीने की चीजें, वर्दी, जूते चप्पल मिलते हंै। इसके लिए सीमावर्ती राज्यों से समन्वय स्थापित कर सहयोग लिया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान एएसपी ऑप्स आदित्य पांडे, डीएसपी आशीष कुंजाम, पुष्पेन्द्र सिंह बधेल, सुदीप सरकार व तुलसी लेकाम उपस्थित रहे।
सोमवार को 2 को किया था अगवा, एक को छोड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 मई। यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर कांदुलनार के गुड़ीपाल में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की है। नक्सलियों ने हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया। सोमवार देर शाम नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को पास के गांव गुड़ीपाल से अगवा किया था।
मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे एक ग्रामीण सत्यम पुलसे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जबकि अपहृत हुये दूसरे ग्रामीण भीमा को नक्सलियों ने रिहा कर दिया। मृतक ग्रामीण का नाम सत्यम पुलसे(25 वर्ष) बताया गया है। मोदकपाल थाना क्षेत्र का पुरा मामला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीजापुर से 20 किमी गुडृडीपाल गांव की बताई गई है।
अगवा बाद जऩ़़अदालत लगाई
सूत्रों ने बताया कि दो ग्रामीणों को सोमवार शाम को घर से नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। अगवा कर समीप के जंगल की ओर ले गये जहां जऩ़़अदालत में फैसला लेकर एक ग्रामीण सत्यम पुलसे(25) की धारदार हथियार से हत्या की गई। दूसरे ग्रामीण का नाम भीमा बताया जा रहा है। जिसे छोड़ दिया गया। इस घटना की पुष्टि डीएसपी आशीष कुंजाम ने करते हुए बताया कि यह मोदकपाल थाना क्षेत्र का मामला है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। मोदकपाल के टीआई ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक सत्यम पुलसे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु थाना लाया जा रहा है।
टीआई खलको का कहना है कि कल शाम में दो ग्रामीणों का अपहरण हुआ है, जिसमें से नक्सलियों ने सत्यम पुलसे की धारदार हथियार से हत्या कर जंगल में फेंक दिया था। हत्या की खबर ग्रामीणों द्वारा थाने में दी गई है। मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य अगवा ग्रामीण भीमा से पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। ग्राम गुड़ीपाल धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र है।
सत्यम पुलसे युवा व होनहार था
सूत्रों ने बताया कि सत्यम पुलसे गुड्डीपाल का शिक्षित होनहार छात्र रहा है। घर का इकलौता व कमाऊ पुत्र था। सत्यम पुलसे के एक भाई ने 6 माह पहले फांसी लगा ली थी। घर की पूरी जिम्मेदारी सत्यम थी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री दो दिनी प्रवास पर बीजापुर पहुंचे, गौठान में हुए कार्यों को सराहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 मई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दो दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे हंै। दोपहर बीजापुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सबसे पहले ईटपाल गौठान का निरीक्षण किया। गौठान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है उसे देख कर पूरी जानकारी ली तथा गौठान में हुये कार्यों पर प्रशंसा भी की है।
जिला कार्यालय में जिला के समस्त विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर योजनाओं की जानकारी ली। दो घंटे चली विभागीय समीक्षा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने प्रशासन के कार्यों का बारिकी से ब्यौरा लिया है। अधिकारियों से कहा कि शासन योजना का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें।
शाम को पत्रवार्ता में केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर आंकाक्षी जिलों के विकास को देखने आये हैं। बीजापुर में गौठान, केंद्रीय विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा अन्य निर्माण कार्य को देखा तो लगा कि यहां काम हो रहा है। लेकिन कुछ कमियां हैं, जिसे सुधारने की जरूरत है। आकांक्षी जिला बीजापुर में शिक्षा, सडक़, पेयजल व अन्य सुविधाएं ग्रामीणों को मिले सरकार यही चाहती है। यहां के विकास कार्य को देख कर लग रहा है कि काम तो रहे है, पर जिस गति से होना चाहिए वो नहीं दिख रहा है। राज्य सरकार इस पर गंभीर नहीं है।
नक्सलवाद पर कहा कि राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है। नक्सलवाद के मुद्दे पर राज्य के साथ मिलकर काम कर रहे हंै, टकराव वाली बात नहीं है। केंद्र व राज्य इस पर ठोस निर्णय लेकर काम कर रही है। नक्सलियों का दायरा सिमटता जा रहा है। नक्सली गांव के निर्दोष आदिवासियों को डरा धमकाकर कर विकास को अवरूद्ध करने में लगे है। गांव वाले विकास चाहते हैं लेकिन नक्सलियों का दबाव उन पर बना हुआ है।
केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय का कहना है कि नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरी कानून व्यवस्था राज्य सरकार के पास है।हमारी सेंट्रल की फ़ोर्सेस मदद कर रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को राज्य में जिस तरह विकास करनी चाहिए थी। उसमें वे विफल है। देश में कांग्रेस बुरी तरह सिमटती जा रही है। ये कांग्रेस के परिवारवाद के कारण है। आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी हम सरकार बनाएंगे। भाजपा एक अनुशासित पार्टी है। हम रणनीति के तहत काम करते हैं। छ.ग. में भूपेश सरकार की योजनाएं तो बेहतर लग रही है, पर ऐसी योजना भ्रष्टाचार की कहीं भेंट न चढ़ जाये।
उन्होंने कहा कि छ.ग. से मनरेगा मजदूर जो जाब कार्डधारी हैं, उनका पलायन वाली खबर बेहद चिंताजनक है। राज्य सरकार इस ध्यान दें। मजदूरों का पलायन गंभीर विषय है। सीमावर्ती राज्यों में जाकर मजदूर काम कर रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में काम की कमी नहीं है।
नक्सलियों का आरोप बेबुनियाद है
एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का कहना है कि यह नक्सलियों की साजि़श है तथा प्रायोजित आरोप है। ग्रामीण विकास चाहते हैं। नक्सलियों का दायरा सिमटने के कारण इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। ग्रामीणों को डाल बनाकर पुलिस केंप विरोध, सडक़ निर्माण विरोध कर विकास विरोधी चेहरा सामने आ रहा है।
पेट्रोल डीजल पर राज्य टैक्स कम करें
देश में बढ़ती हुई महंगाई पर मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि रुस-यूक्रेन युद्ध के कारण पूरा विश्व में महंगाई बढ़ रही है। प्रदेश सरकार महंगाई कम करना चाहती है तो वैट टैक्स कम करें।
आदिवासी समाज व क्षेत्रवासियों ने दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 मई। कहते हैं कि इंसान अपनी इच्छशक्ति और लगन से हर नामुमकिन चीज को मुमकिन कर सकता है। इस बात को आज कुटरू जैसे सुदूर गांव के एक आदिवासी युवक ने सच कर दिखाया है।
बीजापुर जिले के कुटरू में रहने वाले आदिवासी युवक शिवशंकर राव तोगर का चयन जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा में स्टेनोग्राफर के पद पर चयन हुआ है। शिवशंकर कुटरू निवासी बंडेराम तोगर व चिन्नक्का तोगर के द्वितीय पुत्र है। पिता के बचपन भी देहांत हो जाने के बाद बच्चों की शिक्षा माता चिन्नाक्का ने पूरी कराई।
शिवशंकर ने स्टेनोग्राफर की पढ़ाई दुर्ग व रायपुर से पूरी की है। यही से उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा के लिए स्टेनोग्राफर व स्टेनो टाइपिस्ट के लिए आवेदन किया था, जिसमें शिवशंकर का चयन दोनों में ही हो गया।
स्टेनोग्राफर में शिवशंकर ने मेरिड में पहला स्थान लाकर अपनी माँ से किया वादा पूरा कर दिखाया है। शिवशंकर के स्टेनोग्राफर पद पर चयन होने एवं जिले का मान बढ़ाने पर परधान आदिवासी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सकनी चन्द्रिया, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पोरतेक, जिला उपाध्यक्ष राकेश गिरी, विश्वास राव तोगर, रामैया तोकल, अरुण सकनी, शिवनारायण आलम, तुलसी राम आलम व सर्व आदिवासी समाज व सर्व समाज ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
बीजापुर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 मई। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय बुधवार को दो दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे। उन्होंने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजापुर जिला आकांक्षी जिलों में शामिल है। मैंने आज जिला कलेक्टर व सभी जिला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक की और यहाँ के विकास कार्यो को देखा। बीजापुर जिला बहुत तेजी से विकास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय विद्यालय स्कूल का दौरा कर देखा कि यहां शिक्षा का स्तर भी काफी अच्छा है। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन भी देखा जो कि अच्छे से चल रहा है, वहीं उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मैं गौठान देखने गया था तो मुझे अधिकारियों ने गौठान के बारे में जानकारी दी और मुझे गोठान योजना में जो मैं समझ पाया कि गोठान योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने प्रेसवार्ता में आगे कहा कि 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार निश्चित है। जिले में नक्सली समस्या पर बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में नक्सली समस्या के लिए भाजपा ठोस कदम उठा रही है और हमारी पार्टी नक्सलियों से बात करने को तैयार है। हम नक्सलियों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने हथियार छोड़े और मुख्यधारा से जुड़ें, उनके लिए हमारी सरकार के पास तमाम तरह की योजनाएं हैं, जिससे कि उनके और उनके परिवार की जिंदगी संवर सकती है।
सोमवार को 2 को किया था अगवा, एक को छोड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 मई। यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर कांदुलनार के गुड़ीपाल में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की है। नक्सलियों ने हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिया। सोमवार देर शाम नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को पास के गांव गुड़ीपाल से अगवा किया था।
मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे एक ग्रामीण सत्यम पुलसे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जबकि अपहृत हुये दूसरे ग्रामीण भीमा को नक्सलियों ने रिहा कर दिया। मृतक ग्रामीण का नाम सत्यम पुलसे(25 वर्ष) बताया गया है। मोदकपाल थाना क्षेत्र का पुरा मामला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीजापुर से 20 किमी गुडृडीपाल गांव की बताई गई है।
अगवा बाद जऩ़़अदालत लगाई
सूत्रों ने बताया कि दो ग्रामीणों को सोमवार शाम को घर से नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। अगवा कर समीप के जंगल की ओर ले गये जहां जऩ़़अदालत में फैसला लेकर एक ग्रामीण सत्यम पुलसे(25) की धारदार हथियार से हत्या की गई। दूसरे ग्रामीण का नाम भीमा बताया जा रहा है। जिसे छोड़ दिया गया।
इस घटना की पुष्टि डीएसपी आशीष कुंजाम ने करते हुए बताया कि यह मोदकपाल थाना क्षेत्र का मामला है। हत्या के कारणों अभी पता नहीं लगा है। मोदकपाल के टीआई ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक सत्यम पुलसे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु थाना लाया जा रहा है।
टीआई खलको का कहना है कि कल शाम में दो ग्रामीणों का अपहरण हुआ है। जिसमें से नक्सलियों ने सत्यम पुलसे की धारदार हथियार से हत्या कर जंगल में फेंक दिया था। हत्या की खबर ग्रामीणों द्वारा थाने में दी गई है। मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य अगवा ग्रामीण भीमा से पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। ग्राम गुड़ीपाल धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र है।
सत्यम पुलसे युवा व होनहार था
सूत्रों ने बताया कि सत्यम पुलसे गुड्डीपाल का शिक्षित होनहार छात्र रहा है। घर का इकलौता व कमाऊ पुत्र था। सत्यम पुलसे के एक भाई ने 6 माह पहले फांसी लगा ली थी। घर की पूरी जिम्मेदारी सत्यम थी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 मई। माहे रमजान में कड़ी धूप और गर्मी के बीच 30 रोजे पूरे करने के बाद शहर के मुस्लिम समुदाय के लोग मंगलवार को ईदुल फित्र की नमाज़ ईदगाह में पढ़ी। नमाज़ के बाद देश,प्रदेश व बस्तर में अमन चैन,व भाईचारा कायम रखने की खाश दुआ मांगी गई।
ईद के ठीक एक दिन पहले चांद रात को बाजार में रौनक बढ़ गई है। लोग देर रात तक सेवईं, मेवे, कपड़े और दीगर सामान खरीदते रहे। ईदुल फित्र की खास नमाज शहर के ईदगाह में सुबह 9 बजे जामा मस्जिद के इमाम द्वारा नमाज़ अदा कराई गई ।ईदगाह में तेज गर्मी को देखते हुए शामियाना लगाया गया था ,कमेटी की जानिब से ईदगाह में शरबत का इंतज़ाम भी किया गया था । मीठी ईद को लेकर लोगो के साथ बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। नमाज के बाद सभी एक दूसरे के गले लग मुबारक बाद देते रहे। अन्य समाज के लोग भी ईदगाह पहुँचकर हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी।
कोविड काल के दो साल बाद यह पहला मौका है जब ईदगाह में पूरे जमात के साथ ईद की नमाज़ अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़ी संख्या में कब्रिस्तान जाकर अपने दिवंगत परिजनों की कब्र पर दुआएं की।
प्रेस क्लब ने पिलाया शरबत
ईदगाह मैदान में प्रेस क्लब की जानिब से ईद की नमाज पढऩे आये सभी मुस्लिम भाइयो को रुआब्ज़ा की शर्बत पिलाकर ईद की मुबारकबाद दी गई। प्रेसक्लब अध्यक्ष कमलेश पैंकरा ने कहा कि क्लब सामाजिक सौहाद्र और सरोकारों के सदैव कार्य करता रहेगा। मुस्लिम समाज ने प्रेस क्लब का शुक्रिया अदा किया।
ईदी कलम का किया वितरण
ईद के पवित्र त्योहार पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बच्चों को ईदी कलम का वितरण किया गया। फाउंडेशन के बीजापुर अध्यक्ष अय्यूब खान ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलम का वितरण किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 अप्रैल। जि़ले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बीजापुर के विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भाजपा समर्थित सरपंच सहित नौ कांग्रेस में शामिल हुए।
उद्योग, आबकारी एवं बीजापुर जि़ले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जि़ला पंचायत सदस्य नीना रावतियाउद्दे एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ग्राम पंचायत संकनपल्ली भाजपा समर्थित सरपंच सरस्वती वासम, उपसरपंच विनोद यालम, गणपत वासम, वेंकटस्वामी ज़व्वा, चंद्रैया यालम, गणपत ज़व्वा, बाबू ज़व्वा, किस्टा स्वामी ज़व्वा, सत्य ज़व्वा एवं रमेश यालम ने कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति एवं क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी के कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया है। मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूल माला पहनाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।
बीजापुर, 27 अप्रैल। उद्योग एवं आबकारी व बीजापुर जि़ले के प्रभारी मंत्री 27 अप्रैल से बीजापुर के दौरे पर हैं। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
अपने दौरे की शुरुआत बुधवार को बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी के साथ वे भैरमगढ़ के ऐतिहासिक भैरम बाबा मंदिर पहुँचे और बाबा के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की क़ामना की। इसके बाद मंत्री कवासी लखमा और विधायक विक्रम शाह मंडावी जातरा में आमंत्रित देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर विभिन्न गाँवों से आए पुजारियों, परगनाओं और ग्राम प्रमुखों से मुलाक़ात की और मेले का भ्रमण किया।
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पिछले मंगलवार से भैरमगढ़ के भैरम बाबा मंदिर प्रांगण में जातरा का आयोजन हुआ है। जातरा में बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हंै। इस दौरान जनपद पंचायत भैरमगढ़ के अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, नगर पंचायत भैरमगढ़ की अध्यक्ष सुखमती माँझी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य, नगर पंचायत भैरमगढ़ के पार्षद जागेंद्र देवांगन, सुखदेव नाग, सांसद प्रतिनिधि सीताराम माँझी, पूर्व पार्षद राजेश गुप्ता, सहित बढ़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
भाजपा पर हमला बोला, पंद्रह साल की नाकामियां गिनाईं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 अप्रैल। उद्योग, आबकारी एवं बीजापुर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जिले के सुदूर ग्राम पंचायत तोयनार पहुँचे। यहां उन्होंने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री लखमा ने कहा कि सुकमा के एक छोटे से नागारास गाँव में पैदा होकर तेंदूपत्ता तोडऩे वाला, गाय चराने वाला और गोदी खोदने वाला मुझ जैसा व्यक्ति विधायक बना है, यह कांग्रेस पार्टी और भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की देन है। छुआ-छूत जैसे रूढि़वाद को ख़त्म करने और कहीं भी घूमने की आज़ादी बाबा साहब के लिखे संविधान ने हमें दी है। आज आदिवासियों और अनुसूचित जातियों को आरक्षण का प्रावधान संविधान में बाबा साहब ने किया। यही कारण है कि आज हम मंत्री, सांसद, विधायक जनप्रतिनिधि बन रहे हैं। साथ ही आरक्षण के कारण ही रेल्वे, बैंकिंग, उद्योग और सरकारी नौकरियों में हमारे लोग आ रहे है। यह सब अम्बेडकर के बनाए हुए संविधान के कारण ही हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब के बनाए संविधान की बात करती है, क़ानून की बात करती है, पर एक पार्टी भाजपा है जो संविधान को तोडऩे की बात करती है। समाज को समाज से लड़ाने की बात करती है।
जनसभा में मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा के पंद्रह सालों के नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा और डॉ. रमन सिंह की सरकार लोगों को केवल दु:ख ही दिए है। भाजपा और डॉ. रमन सिंह घोषणायें तो बहुत करते थे, पर वे कभी पूरे नहीं हुए। लेकिन पिछले तीन वर्षों में ही भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों के कज़ऱ् माफ़ किए, धान का समर्थन मूल्य 2500/- किया, तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 4000/- दे रही है।
सभा में उपस्थित लोगों को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जो कुछ भी है, उसके मूल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का दिया हुआ संविधान ही है, जो हमें यहाँ तक पहुँचाया है, उन्होंने ऐसा संविधान का निर्माण किया है कि हम सब इस संविधान में समाहित हैं। वह चाहे किसी भी जाति, धर्म और समाज का हो, सभी को एक मंच पर लाकर खड़ा करने का काम बाबा साहब ने किया है।
विक्रम शाह मंडावी ने अपने संबोधन में बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण पर समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि तोयनार में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना की माँग लम्बे समय से समाज के लोग कर रहे थे, जो आज पूरी हुई।
इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने तोयनार में आदिवासी समाज के लिए सामाजिक भवन हेतु आठ लाख रुपए और महार समाज के सामाजिक भवन के लिए आठ लाख देने की घोषणा भी की है। जनसभा को जि़ला पंचायत सदस्य एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने भी संबोधित किया। सभा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26 अप्रैल। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा हाल ही में युवा कांग्रेस के चुनाव का एलान किया गया। जिसे लेकर गत दिनों रायपुर के राजीव भवन में प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी सन्तोष कोलकुंडा सहप्रभारी एकता ठाकुर व राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में चुनाव का ऐलान कर दिया गया।
संगठन चुनाव के पहले भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है। इस उत्कृष्ट सूची में बीजापुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज अहमद सिद्दीकी का नाम भी शामिल किया गया है।
ज्ञात हो कि एजाज सिद्दीकी वर्ष 2008 से बीजापुर की सक्रिय राजनीति में बने हुए हैं। वर्ष 2008 से 2011 तक वे अक्स आम आदमी का सिपाही में जिला कॉर्डिनेटर के पद पर रहे। वर्ष 2011-12 में वे ब्लाक कांग्रेस कमेटी में थे। वर्ष 2013 में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुए। इसके बाद वर्ष 2016 में वे जिला अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। एजाज कांग्रेस में सक्रिय भूमिका में हमेशा दिखते आये है। युवाओं में उनकी काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। एजाज बीजापुर के एक मध्यम परिवार में जन्मे, उनकी शिक्षा बीजापुर में ही पूरी हुई। साफ छवि के युवा नेताओ में एजाज को जाना जाता है।
विस्फोटक-नगदी, नक्सल सामान बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26 अप्रैल। विस्फोटक, अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री एवं नगदी सहित नक्सलियों की सप्लाई टीम के 3 सदस्यों को थाना मिरतुर एवं छसबल बेचापाल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 25 अप्रैल को थाना मिरतुर जिला पुलिस बल व छसबल बेचापाल की संयुक्त पार्टी ग्राम बेचापाल स्कूलपारा, गायतापारा की ओर गश्त सर्चिंग व रोड निर्माण कार्य सुरक्षा ड्यूटी पर निकली थी।
अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी ने नक्सलियों की सप्लाई टीम के 3 सदस्य रवि कुमार कुंजाम (24) मिरतुर थाना मिरतुर, कड़ती बुधरू (48) मिरतुर थाना मिरतुर, कल्लू सेठ उर्फ विमलेश राठौर (42) पुषनार थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर को विस्फोटक, दैनिक उपयोग की सामग्री एवं नगदी रकम सहित पकड़ा।
उक्त पकड़े गये आरोपियों द्वारा नक्सलियों के लिए विस्फोटक सामग्री कॉर्डेक्स वायर , डेटोनेटर , नगद 70हजार रुपए एवं अन्य दैनिक सामग्री ट्रैक्टर में लोड करके ले जा रहे थे। पकड़े गये आरोपियों से मेमोरंडम कथन के आधार पर उक्त विस्फोटक एवं नगदी 70 हजार रूपये बरामद किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध थाना मिरतुर में वैधानिक कार्रवाई, गिरफ्तारी के बाद न्यायालय दन्तेवाड़ा में पेश किया गया।
सर्व आदिवासी समाज ने कहा मनरेगा कर्मचारियों की मांग जायज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 अप्रैल। मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायक अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताली कर्मियों को सर्व आदिवासी व गोड़वाना समाज का समर्थन मिला।
हड़ताल के 19वें दिन सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष अशोक तलाण्डी एवं गोड़वाना समाज समन्वय समिति अध्यक्ष बीजापुर, नरेन्द्र बुरका, हरिकृष्णा कोरसा सर्व आदिवासी समाज जिला सचिव, गुज्जा पवार सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष बीजापुर हड़ताली कर्मचारियों की हौसला अफजाही करने हड़ताल स्थल पर समर्थन देने पहुंचे।
यहां हड़ताली कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी कर्मचारी गांव-गांव में जाकर मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराते हंै। आज उन्हीं अधिकारी-कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से हमारे गांवों में रोजगार के संकट पैदा हो गये हैं, जिससे ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हंै। जिस पर शासन मांगों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इन 2 सूत्रीय मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए पूरी करनी चाहिए। ताकि सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मान के साथ-साथ समान वेतन मिल सके।
सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष अशोक तलाण्डी ने कहा कि अगर शासन द्वारा मांग पूरी नहीं की जाती है तो समाज आपके साथ कंधा-कंधा मिलाकर आपके साथ सडक़ की लड़ाई लड़ेंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 अप्रैल। आज क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजापुर से लगे ग्राम संतषपुर में जमा होकर नारेबाजी की। संतषपुर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में लगातार हो रही ग्रामीणों की हत्या से वे डरे हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से ग्रामीणों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजापुर कलेक्टर के नाम वनमंडल अधिकारी अशोक पटेल को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रशासन से तेंदूपत्ता मजदुरी भुगतान प्रति सैकड़ा 550 रुपये करने, ऑनलाइन के बजाय नकद भुगतान करने, 2019-20 एवं 20-21 सत्र में खरीदे गए तेंदूपत्ता के दर में बोनस दिये जाने, महुआ 55 रुपए किलो करने तथा किसानों की धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी।
प्रदर्शन को लेकर बढ़ाई गई थी सुरक्षा व्यवस्था
जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की रैली को देखते हुए जिले के सभी क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ाकर ग्रामीणों को जिला कार्यालय पहुंचने से पहले ही बीजापुर शहर से लगे संतषपुर क्षेत्र में रोककर उनकी मांगों को जिला प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।
सरपंच-ग्रामीणों ने की जांच की मांग
बीजापुर, 19 अप्रैल। बीते कई दिनों से फरसेगढ़ सरपच व ग्राम प्रमुखों के नाम से पुलिस कैम्प सहित सडक़ निर्माण जैसे कईयों आवेदन फर्जी हस्ताक्षर कर गृह मंत्री व कलेक्टर के नाम से दिया जा रहा है। जिसका खुलासा एक फर्जी आवेदन के हाथ लगने से हुआ। सरपँच व ग्रामीणों के ने कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
फरसेगढ़ सरपंच समैया उद्दे ने आवेदन में उल्लेख किया है कि फरसेगढ़ के सरपंच/ग्राम प्रमुखों के फर्जी हस्ताक्षर कर गृह मंत्री एवं कलेक्टर बीजापुर के नाम से संबोधित कर अंदरूनी गांवों में सडक़ तथा पुलिस कैम्प की स्थापना करने के संबंध में पत्र दिनांक 21/10/2020 को दिया गया है। उक्त पत्र में सम्मैया उद्दे, सरपंच ग्राम पंचायत फरसेगढ़ का फर्जी सील व हस्ताक्षर, प्रमेन्द्र कुमार बारसे, नरसैया उद्दे, गोपाल शाह मण्डावी का नाम का उल्लेख करते हुए फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राम पंचायत सागमेटा में कैम्प की व्यवस्था ग्राम पंचायत पीलूर में कैम्प की व्यवस्था, ग्राम पंचायत सण्ड्रा, ग्राम एडापल्ली में कैम्प की व्यवस्था तथा ग्राम कचलारम में कैम्प की व्यवस्था की मांग करते हुए फर्जी आवेदन सौंपा गया है, किन्तु ग्राम पंचायत फरसेगढ़ के सरपंच ग्राम प्रमुखों का अन्य ग्राम पंचायत एवं ग्राम से कोई मतलब नहीं है। मेरे द्वारा ऐसा कोई पत्र मंत्री जी को और कलेक्टर जिला बीजापुर को नहीं लिखी गई है और न कोई हस्ताक्षर मेरे द्वारा की गई है और ना ही हम ग्रामप्रमुखों के द्वारा हस्ताक्षर किया गया है। हम ग्रामवासी सिर्फ फरसेगढ़ का विकास चाहेंगे न ही अन्य ग्रामों के लिये पुलिस कैम्पो सहित सडक़ का मांग करेंगे। हमें ऐसा लगता है कि किसी आसामाजिक तत्वों के द्वारा षडयंत्र पूर्वक फर्जी हस्ताक्षर एवं सील एवं ग्राम प्रमुखों के हस्ताक्षर का दुरूपयोग किया गया है।
आगे कहा कि इसके पूर्व में भी मेरे सील व हस्ताक्षर का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर जाति प्रमाण पत्र तैयार किया गया है तथा पंचायत प्रस्ताव तैयार कर कई कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। मेरे एवं ग्रामवासियों को संलग्न फर्जी पत्र के पता होने के बाद ज्ञात हुआ है कि मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर सरपंच तथा ग्रामवासियों को फर्जी पत्र के माध्यम से फंसाया जा रहा है।
कलेक्टर से निवेदन किया है कि फर्जी पत्र की जांच करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 19 अप्रैल। पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने जारी विज्ञप्ति में विधायक और जिला प्रशासन को आड़े हाथ लिया है।
श्री गागड़ा ने कहा है जिले में हर तरफ भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल है। जिला प्रशासन भी विधायक के आगे आत्मसमर्पण कर चुकी है। विधायक के दबाव में प्रशासन कार्य कर रही है। विपक्ष में रहकर मीडिया के माध्यम से आरोप लगाते रहे हैं। अब उस आरोप को उनके ही नेता ने जायज ठहराया है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नेता असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपने ही सरकार में अपने विधायक के क्षेत्र में तो फिर जनता कैसे सुरक्षित होगी, यह गंभीर आरोप है, इस पर मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए।
जिस प्रकार से विधायक पर अलग-अलग विषयों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है। इस पर जांच होनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी भी लगातार विधायक पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते आई है और इसमें कहीं न कहीं सत्यता है, जांच आवश्यक है।
साथ ही पूर्व मंत्री गागड़ा ने कहा है जिस तरीके से कांग्रेस में सक्रिय और वरिष्ठ लोगों को किनारा किया जा रहा है। इससे प्रतीत होता है। कांग्रेस के दिन लद गए हैं।
गागड़ा ऐसे कांग्रेसियों से आह्वान करते हैं कि कांग्रेस में स्थान नहीं है। स्वयं को असुरक्षित उपेक्षित महसूस कर रहे हैं तो वे भारतीय जनता पार्टी में आने का विचार कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बीजापुर, 19 अप्रैल। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर मनरेगाकर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर 700 नागरिकों का समर्थन प्राप्त किया था। जिसे ज्ञापन सहित मनरेगाकर्मियों ने 18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी को सौंपा।
विधायक श्री मण्डावी ने मनरेगा कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल पत्र प्रेषित कर मनरेगाकर्मियों को आश्वत किया कि आप लोगों के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। ज्ञात हो कि मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी एवं रोजगार सहायक 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हंै। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान दौरान संघ के मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार, सुशील दुर्गम, सोनम साहू, ललित मानिकपुरी, सदस्य विक्रम वर्मा, रूखमणी श्रीवास्तव, ममता जव्वा, हेमलता चंद्रा, निकहत रिजवी, तोरण लाल उर्वशा, उपस्थित, प्रताप सेमल, विकास , जगदीश के अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारी व रोजगार सहायक मौजूद थे ।