‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 जनवरी। कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान बचेली से जुड़े कथित वित्तीय अनियमितता के मामले में बचेली पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इस गिरफ्तारी के साथ ही प्रकरण में नामजद सभी आरोपी अब पुलिस हिरासत में आ चुके हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना बचेली में धारा 316(5), 336(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी राकेश उईके गीदम, जिला दंतेवाड़ा पर कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान बचेली में शराब बिक्री की राशि में अनियमितता कर 1,52,47,774 की राशि के गबन का आरोप है।
आकस्मिक निरीक्षण में घोटाले का खुलासा
पुलिस के अनुसार, 25 नवंबर 2025 को जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक, सी.एस.एम.सी.एल. द्वारा विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकान बचेली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान स्टॉक और नकद राशि में कमी पाई गई। इसके आधार पर 26 नवंबर को थाना बचेली में अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच में यह सामने आया कि अप्रैल 2024 से शराब बिक्री की राशि कथित रूप से व्यक्तिगत क्यूआर कोड, फोन-पे और गूगल-पे खातों में प्राप्त की गई तथा स्टॉक रजिस्टर में कथित रूप से गलत प्रविष्टियां की गईं।
पहले ही हो चुके हैं 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर गठित टीम द्वारा इस मामले में पहले ही दीपक यादव, के. चंद्रशेखर, देवेंद्र पैकरा, आबकारी उप निरीक्षक अजय शर्मा और अंकित तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, नामजद आरोपी राकेश उईके घटना के बाद से फरार था। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों को कोंडागांव और गीदम क्षेत्र में भेजा गया तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर 6 जनवरी को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी के कथन के आधार पर एक मोबाइल फोन और दो बैंक पासबुक जब्त की गई हैं। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय बचेली में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दंतेवाड़ा भेज दिया गया।