राजपथ - जनपथ

छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : बाबा का जलवा बदस्तूर....
23-May-2022 6:18 PM
छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ :  बाबा का जलवा बदस्तूर....

बाबा का जलवा बदस्तूर....

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के समर्थक भले ही उनके मुख्यमंत्री नहीं बन पाने के कारण मायूस हों, पर उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई है। रायगढ़ में उनके प्रवास के दौरान दो समर्थकों के बीच जमकर हुई मारपीट इसका एक नमूना है। बताया जा रहा है कि स्वागत और अगवानी के लिए मौका नहीं मिलने के नाम पर यह वारदात हुई। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। सिंहदेव सोमवार को भी रायगढ़ में हैं, समर्थकों को अभी भी साबित करने का मौका है कि उनमें से कौन मंत्री जी के ज्यादा करीब हैं।

उज्ज्वला सिलेंडर में राहत का मतलब

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल में थोड़ी राहत देने के बाद उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने वाले परिवारों को 200 रुपये की रियायत देने की घोषणा की है। इसका मतलब यह है की 1092 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर गरीब परिवार तकरीबन 900 रुपये में खरीद सकेंगे।

यह बताना जरूरी है कि जब 500-600 रूपये में यही गैस सिलेंडर मिलता था तब भी उज्ज्वला योजना से रिफलिंग कराने वालों की संख्या 35 प्रतिशत से ऊपर नहीं जा पाई थी। इनके नाम पर सिलेंडर निकलते थे और व्यावसायिक इस्तेमाल में खपते थे। अब 900 में कितने उज्ज्वला श्रेणी के गरीब रिफीलिंग करा पाएंगे और कितनी बार करा पाएंगे सवाल बना हुआ है। एक साल में इन्हें 12 सिलेंडर पर छूट मिलनी है। इस राहत से उनको कितनी खुशी होगी यह तो पता नहीं, लेकिन गैस एजेंसी वाले जरूर प्रसन्न हैं।

पत्थरों पर नक्काशी

शेर, बाघ, नदी, पहाड़, जंगल, झरने अमूमन ड्राइंग शीट पर उकेरे जाते हैं, मगर सरगुजा की दीप्ति वर्मा ने पत्थरों को अपनी ड्राइंग शीट बना ली है। दीप्ति ने एक से एक तस्वीरें पत्थरों पर बनाई है। सरगुजा के सरकारी दफ्तरों के अलावा रायपुर के वन विभाग के कार्यालयों में उनकी पेंटिंग सुसज्जित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news