राजपथ - जनपथ

छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : ठहाका मारने के मायने
08-Feb-2023 3:40 PM
छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : ठहाका मारने के मायने

ठहाका मारने के मायने

झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस रायपुर आए, तो पार्टी के कई नेता स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। स्वागत-सत्कार के बीच बैस पार्टी नेताओं का कुशलक्षेम भी पूछ रहे थे। उन्होंने सुनील सोनी को देखते ही  कहा-कैसे हो, विधायकजी...। सुनील सोनी कुछ बोलते इसके पहले ही एक पदाधिकारी ने बैसजी की गलती सुधारते हुए कहा कि विधायक नहीं, सांसद हैं। इस पर रमेश बैस ठहाका लगाते हुए आगे बढ़ गए। अब बैस की टिप्पणी, और ठहाका मारने के भावी मायने तलाशे जा रहे हैं।

शादी में इतनी भीड़ जुटी कि...

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की शादी के जलसे में इतनी भीड़ जुटी कि कई लोग अपने परिवार के सदस्यों से बिछड़ गए थे। उनके लिए बकायदा माइक से अनाउंसमेंट भी हो रहा था। इन्हीं में पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहिले भी थे। मोहिले अपने दो गनमैन के साथ वीआईपी पंडाल में एक-दो लोगों से चर्चा कर रहे थे। मौका पाकर दोनों गनमैन खाने में व्यस्त हो गए। और जब खाना खत्म करके आए तो पुन्नूलाल वहां नहीं थे।

करीब 80 बरस के पुन्नूलाल की नजर अब थोड़ी कमजोर हो चली है, और ठंड की वजह से कनटोप पहन लिया था जिसके कारण वो पहचान नहीं आ रहे थे। इसके बाद हड़बड़ाए दोनों गनमैन लोगों से मोहिले को ढूंढने के लिए भागदौड़ करते रहे। इधर, मोहिले भी भटककर पंडाल से हटकर दूसरी जगह पहुंच गए, जहां खाना बन रहा था। वहां काफी देर अफरा-तफरी का माहौल रहा। मोहिले के  गनमैन के साथ-साथ अन्य लोग भी ढूंढने निकले, और करीब 15 मिनट बाद मोहिले को ढूंढने में सफल रहे। तब कहीं जाकर सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली।  

नजरों के घेरे में

वैसे तो पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ विशेषकर ट्विटर पर काफी मुखर रहते हैं। लेकिन बृजमोहन की बेटी की शादी में भूपेश पहुंचे, तो अजय ललककर उनके पास पहुंचे, और काफी आत्मीयता से मिले। अजय खुद उन्हें लेकर दुल्हा-दुल्हन से मिलाने पहुंचे। उस समय बृजमोहन नहीं थे। इसके बाद भूपेश जब तक  वहां रहे, अजय उनके कानों में फुसफुसाते नजर आए। शिवरतन शर्मा, और अन्य नेताओं की नजर पूरे समय अजय पर लगी रही।

शंकराचार्य के स्वागत में लखमा

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जगदलपुर प्रवास पर हैं। लाल बाग मैदान में उन्होंने धर्मसभा को संबोधित भी किया। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी अन्य नेताओं के साथ उनका स्वागत किया। राजनीति की जरूरत है कि नेता सभी धर्माचार्यों, गुरुओं से मिलते रहे और पूजा स्थलों में भी जाएं । फिर शंकराचार्य तो लखमा के अपने कार्यक्षेत्र बस्तर में ही आए हुए हैं। यह जरूर हो रहा है कि बहुत से इस तस्वीर को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं  कि हाल में लखमा ने आदिवासियों को हिंदुओं से अलग बताया था। े

रेलवे पायलटों को पुरस्कार!

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों को समयबद्ध तरीके से चलाने वाले पायलट और स्टाफ को हर सप्ताह पुरस्कृत करने का फैसला लिया है। हाल में इसका सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों को हलकान करके रखा है। जोन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की बात छोड़ भी दें यहां तो 300-400 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली पैसेंजर और मेमू ट्रेनों की भी समयबद्धता दिखाई नहीं दे रही है। जब रेलवे से इस बारे में जानकारी जुटाई गई तो समझाया गया कि टाइम टेबल केवल यात्री ट्रेनों का नहीं, मालगाडिय़ों का भी होता है।रेलवे  हर महीने लदान का कीर्तिमान रच रही है। ऐसे में समझ सकते हैं पुरस्कार यात्री ट्रेन के चालकों को मिलेगा या मालगाडिय़ों के। ट्रेनों में कितनी कष्टदायक यात्रा हो रही है इसका नमूना देखा जा सकता है। यह विशाखापट्टनम से रायपुर आने वाली इस ट्रेन 08528 है। महासमुंद से शाम को 4:30 बजे छूटी और इसने 3 घंटे 15 मिनट में 56 किलोमीटर की दूरी तय की। कोई तेज धावक होता तो वह ट्रेन से पहले पहुंच सकता था। रेलवे यदि पुरस्कार देने के साथ-साथ ट्रेन देर करने वालों को दंड देने का प्रावधान कर भी कर दे, बात शायद तब बनेगी।

सरकार के खिलाफ धरने पर विधायक पत्नी

बीच में जो मैडम बैठी हैं वह बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी की पत्नी किरण शाह मंडावी है। पूरी तरह से कांग्रेस के प्रति समर्पित है। लेकिन जब बात अपने हक, अधिकारी की है तो संगठन सर्वोपरि। किरण प्रधान पाठक के पद पर ब्लाक भैरमगढ़ में पदस्थ है। प्रदेश के शिक्षक इन दिनों पदोन्नति, वेतन भत्तों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सो  अपने पति की पार्टी की  सरकार के खिलाफ ही अपनी मांगे बुलंद कर रही है।

[email protected]

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news