राजपथ - जनपथ

छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : गौमाता को गले लगाओ...
10-Feb-2023 2:49 PM
छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : गौमाता को गले लगाओ...

गौमाता को गले लगाओ...

वेलेंटाइन डे को विदेशों का सांस्कृतिक प्रदूषण बताकर विरोध किया जाता है। पार्क, चौक-चौराहों में हिंदुत्ववादी संगठन प्रेमी जोड़ों पर हमला करते हैं। अपने साथ राखियां लेकर चलते हैं। एक संत इस समय मासूम बेटियों से रेप करने के आरोप में आजीवन कारावास भुगत रहे हैं जिसने वेलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का अभियान चलाया। कई लोगों ने यह कह दिया कि हम तो माता-पिता की रोज ही पूजा करते, चरण छूते हैं। एक यही दिन क्यों? मातृ-पितृ पूजन लगता है अब कारगर नहीं रहा। इसलिए वेलेंटाइन डे को बेअसर करने का जिम्मा केंद्रीय पशु कल्याण बोर्ड ने उठाया है। बोर्ड ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि इस दिन वेलेंटाइन की जगह ‘काउ हग डे’ मनाएं। बोर्ड का कहना है कि गाय हमारे लिए सांस्कृतिक आर्थिक महत्व का प्राणी है। इन्हें आज के दिन सम्मान दें। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है। यहां बोर्ड के पत्र किसी कोने में पड़ा होगा। यहां तो गांवों में समझाना मुश्किल हो जाएगा कि काउ हग डे का मतलब गाय को गले लगाना, झप्पी देना ही होता है, कुछ और नहीं। किसान तो रोज गायों को नहलाता-धुलाता, चराता है, उसकी सेवा करता है। दूसरी तरफ यूपी में इसे जोर-शोर से मनाया जाएगा। सरकारी आदेश जारी हो चुका है। भाजपा शासित दूसरे राज्यों में भी तैयारी है।

कुछ अखबारों के मुताबिक दुग्ध पालक किसानों ने इस प्रस्ताव को नौटंकी बताया है। उनका कहना है कि कई राज्यों में लंपी वायरस का कहर टूटा। गायों की मौत से किसानों की कमर टूटी, तब बोर्ड ने किसानों की मदद नहीं की, अब ये मजाक हो रहा है। कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल, टीएमसी सांसद सांतनु सेन, सीपीआई सांसद एलामारम करीम आदि का बयान भी देखने को मिला है। उनके मुताबिक ये अडाणी, बेरोजगारी, महंगाई आदि के सवालों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है। वैसे ध्यान भटकाना ही था तो पशु कल्याण बोर्ड की जगह किसी दूसरे विभाग को सामने लाना था, क्योंकि गाय तो गांवों में पलते हैं, शहर में तो वेलेंटाइन डे मनाने वाले ही दिखेंगे।

विधायक पत्नी का आंदोलन

इन दिनों प्रदेशभर के हजारों शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वादे के अनुरूप शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन तो कर दिया गया लेकिन वेतन विसंगति दूर नहीं हुई। वे अपनी नियुक्ति के पहले दिन से सेवा की गिनती करने की मांग कर रहे हैं। इन प्रदर्शनकारियों में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी की पत्नी किरण शाह मंडावी भी शामिल हैं। भैरमगढ़ में वे सहायक शिक्षक हैं और वहां के स्कूल में प्रभारी प्रधान पाठक भी। पिछले 6 दिनों से धरना पंडाल पर वे भी पहुंच रही हैं। कल 11 फरवरी को राजधानी में मुख्यमंत्री निवास घेरने का कार्यक्रम है, बताया जा रहा है कि यहां भी पहुंचेंगी। सत्तारूढ़ दल से विधायक की पत्नी सरकार के खिलाफ आंदोलन पर हैं। पर अकेले कोई मांग लेकर नहीं उतरी हैं। इसीलिए विधायक भी नरम हैं। वे मानते हैं कि सरकार ने वादा किया था। पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है। पत्नी शिक्षक हैं और उनको अधिकार है कि अपने संगठन का साथ दे।

प्यार के नाम पर ठगी न हो जाए...

पिछले 10-15 सालों से देश में वेलेंटाइन डे का क्रेज बढ़ा है। महकते ग्रीटिंग कार्ड से शुरू हुआ, फिर लोग अपने प्यार का इजहार अखबारों में इश्तेहार देकर भी करने लगे। स्मार्ट फोन और सुलभ इंटरनेट ने प्यार जताने, उपहार देने-लेने का तरीका भी बदल दिया। लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर अपने प्रियजनों को उपहार भेजते हैं। कई राज्यों में ऑफर और कूपन के नाम पर ऑनलाइन ठगी हो रही है। उनकी साइट में जाकर शॉपिंग करने पर पांच सितारा होटल में ठहराने का प्रलोभन भी दिया जा रहा है। ऐसा पिछले दो साल से हो रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऐसे अनजान लिंक, एप से ट्रेडिंग करने से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है। सही है, प्यार में धोखा खाना एक बात है, ठगी का शिकार होना दूसरी बात।

[email protected]

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news