राजपथ - जनपथ

छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : इनसे भी पूछताछ हो चुकी!
05-Mar-2023 4:00 PM
छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : इनसे भी पूछताछ हो चुकी!

इनसे भी पूछताछ हो चुकी!

छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की जांच में अब तक किन-किनसे पूछताछ हो चुकी है, यह मामला कुछ खुला हुआ है, और कुछ रहस्य है। आईएएस-आईपीएस अफसरों में से एक भी यह मानने को तैयार नहीं है कि उनसे ईडी ने कोई पूछताछ की है। जबकि बहुतों से न सिर्फ ईडी ने पूछताछ की है, बल्कि भोपाल बुलाकर आईटी ने भी पूछताछ की है। अब एक भरोसेमंद जानकारी यह मिली है कि राज्य के तीन ताकतवर मंत्रियों से भी ईडी की पूछताछ हो चुकी है। अफसरों में से कई लोगों की बारी दूसरी बार भी आ गई है, और कई अफसरों को पूछताछ के दौरान ही यह पता लग रहा है कि उनके पहले और किस अफसर से पूछताछ हो चुकी है, कई अफसरों को ऐसे सवालों का भी सामना करना पड़ रहा है जो कि पहले के अफसरों के दिए गए जवाबों से खड़े हुए हैं।

छलनी दिखाने की नौबत

हालात किस तेजी से बदलते हैं यह देखना हो तो भारत जैसे बड़े देश के अलग-अलग राज्यों पर राज कर रही पार्टियों को देखना चाहिए। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई से निकली हुई है, और उसने भ्रष्टाचार के विरोध को ही बड़ा मुद्दा बना रखा था। अब उसके एक के बाद दूसरे मंत्री के ईडी और सीबीआई के मामलों में गिरफ्तारी से वह पार्टी बुरी तरह हिल गई है, और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिक्कत यह है कि वे आधी सरकार चला रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विभागों को चलाएं, या बाकी देश में आम आदमी पार्टी का चुनाव अभियान? पार्टी की साख भी गई, और पार्टी का कुली सरीखा काम करने वाला उपमुख्यमंत्री भी गया, इसके साथ-साथ देश भर में राज्यों की सरकारों के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने वाली आम आदमी पार्टी के हाथ से यह चुनावी मुद्दा भी पूरी तरह से जा चुका है, सूप बोले तो बोले, छलनी क्या बोले?

अभी एक खतरा यह भी दिख रहा है कि मनीष सिसोदिया के बाद केजरीवाल को भी शराब रिश्वतकांड में घेरने की कोशिश की जा सकती है, और अगर ऐसा होता है तो फिर आज आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार चलाने वाले कोई नहीं बचेंगे। छत्तीसगढ़ के एक आदमी ने आम आदमी पार्टी के ऐसे भविष्य की कल्पना करते हुए कहा- ऊहां मरे रोवइया नहीं मिलही...

अब दिल्ली और पंजाब पर राज कर रही इस पार्टी से परे भाजपा भी गहरी शर्मिंदगी में है, कर्नाटक में एक निगम के अध्यक्ष पद पर बैठे उसके विधायक के बेटे से 40 लाख रूपए रिश्वत लेते हुए वहीं के लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है, और उसके घर से 8 करोड़ से अधिक की नगदी जब्त की गई है, भाजपा का यह विधायक फरार हो गया है। कर्नाटक के लोकायुक्त के इतिहास में दर्ज नगदी की यह सबसे बड़ी जब्ती है, और यह रिश्वत मैसूर सैंडल सोप बनाने वाले सरकारी निगम की खरीदी के लिए ली जा रही थी। अब भाजपा छत्तीसगढ़ या दूसरी जगहों पर क्या बोल सकती है?

मतलब यह कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की स्थिति में जो दो पार्टियां थीं, आज उन दोनों से ऐसी तोहमतें लगाने का हक छिन चुका है। इनमें से कोई आरोप लगाए, तो कांग्रेसी इनके दफ्तरों पर जाकर छलनी दिखा सकते हैं।

इन दिनों बस्तर के हाट पर...

बस्तर के हाट बाजारों में दोने में सजी लाल चीटियों की चटनी इन दिनों खूब बिक रही है। मार्च-अप्रैल महीनों में इसका उत्पादन खास तौर पर होता है। बाजारों में यह चटनी दोने में मिल रही है। स्थानीय लोग इसे चापड़ा भी कहते हैं। जिन लोगों ने इसका स्वाद नहीं चखा हो, उन्हें सुनकर भी आश्चर्य हो सकता है कि चीटियों की भी चटनी बनाकर खाई जा सकती है। यह केवल स्वाद नहीं बल्कि सेहत के लिए भी जाना जाता है। बस्तर के आदिवासियों को विश्वास है कि लाल चीटियों को खा लेने या उसके काट लेने से बुखार ठीक हो जाता है। आम, सरगी और साल के पत्तों पर यह मधुमक्खियों की तरह छत्ता बनाकर रहती हैं। ग्रामीण इन्हें जमा कर किसी दूसरी चटनी की ही तरह नमक मिर्च मिलाकर खाते हैं। इसका अचार भी बनता है जो महीनों सुरक्षित रहता है।

इतना सितम भी ठीक नहीं..

ऑनलाइन ठगी के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। सोशल मीडिया पर सुंदर लड़कियों की तस्वीर ही नहीं लगाते, चैट भी करते हैं और अब तो फोन पर बात भी लड़कियों की आवाज में करने की प्रैक्टिस कर ली गई है। फरसाबहार के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को फेसबुक पर एक सुंदर सी लडक़ी सविता पैकरा का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। दोनों दोस्त बन गए। चैट होने लगी। फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ और आपस में बातचीत करने लग गए। लडक़ी ने भी अपने आपको धरमजयगढ़ के एक स्कूल में टीचर होना बताया। शादी की बात भी हो गई। व्यायाम शिक्षक एक बार मिलकर शादी की डेट फाइनल करना चाहता था। एक साल के भीतर मुलाकात नहीं हुई पर व्यायाम शिक्षक ने लडक़ी की मजबूरी सुनकर उसके बताए गए चार पांच खातों में किश्तों में 16 माह के भीतर 5 लाख 60 हजार रुपये जमा कर दिए। अब वह उससे मिलना चाहता था। जब वह नहीं आई तो खुद उसके बताये गए स्कूल में जा पहुंचा। पता चला कि सविता पैकरा नाम की कोई लडक़ी यहां काम नहीं करती। लडक़ी का फोन बंद। व्यायाम शिक्षक का माथा ठनका और उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पता चला कि वह आरोपी युवक भी जशपुर का है। उसके साथ कुछ स्थानीय और युवक इस धंधे में शामिल हैं। जशपुर से लगे झारखंड में जामताड़ा ऑनलाइन ठगी के लिए जाना जाता है। ऑनलाइन ठगी करने वालों का गिरोह प्राय: दिल्ली, झारखंड, यूपी आदि से काम करता है, पर यह घटना बताती है कि स्थानीय युवक भी इस धंधे में हाथ आजमा रहे हैं। पकड़े गए आरोपी ने बताया है कि ठगी के लिए उसने लडक़ी की आवाज निकालना सीखने के लिए काफी मेहनत की। फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्त बनाने से पहले अब कुछ ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।  

डीजे जानलेवा है, कब मानेंगे अफसर

विश्व श्रवण दिवस के दिन की खबर है। बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक दूल्हे की मौत हो गई। जयमाला के समय बज रहे डीजे की तेज आवाज को वह सहन नहीं कर पाया और स्टेज पर ही अचेत होकर गिर पड़ा था। अस्पताल में हुई मौत। दो साल पहले बिलासपुर में भी इसी तरह की घटना हुई थी। ढाई साल का मासूम अमान प्लास्टिक एनीमिया से पीडि़त था जिसका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिस दिन उसे वेल्लोर ले जाने की तैयारी चल रही थी, उसी दिन घर के सामने से कानफोड़ू डीजे बजाते एक जुलूस निकला और बालक ने दुनिया से विदा ले ली।

डीजे के कारण हो रहे अपराधों पर भी नजर डालें तो पता चलता है कि अपने यहां हाल के दिनों में इसे लेकर चाकू, तलवार चले और मर्डर भी हुए हैं। पिछले नवंबर में बलौदाबाजार में शादी समारोह के दौरान इसी पर हुए विवाद में एक की हत्या हुई, 14 लोग जेल भेजे गए। और भी कई घटनाएं हैं।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट भी सख्त निर्देश जारी कर चुका है। बदले में कलेक्टर, एसपी ने भी निर्देश निकाल दिए, पर निचले स्तर पर अमल नहीं हो रहा है। पुलिस तो हाथ डालने से तब तक बचती है, जब तक कोई असरदार नागरिक शिकायत न कर दे।  

जुगाड़ सिर्फ इंडिया में नहीं...

भारतीय मूल के तीन अमेरिकी लेखकों जयदीप प्रभु, सीमोन आहूजा और नवी रादजू ने भारत में जुगाड़ से जरूरत के उपकरण बनाए जाने की तारीफ करते हुए कुछ साल पहले पूरी किताब लिख डाली थी- जुगाड़ इनोवेशन्स। इसमें जुगाड़ के 6 सिद्धांत बताए गए हैं- प्रतिकूल स्थिति में मौके की खोज, कम से कम मेहनत में ज्यादा फायदे का काम करना, लचीली सोच रखना और इसी तरह से काम करना, मुस्कान बरकरार रखना और अपने दिल की बात सुनना।
पर यह तस्वीर साफ करती है कि जुगाड़ में अफ्रीकी देशों के लोग भारत से कहीं आगे हैं। बाइक पर उसके मूल स्वरूप में चार-पांच लोग तो यहां भी लोग बैठ लेते हैं, पर उनमें कुछ दुबले-पतले या फिर बच्चे भी होते हैं। इस बाइक में पीछे की ओर सीट जोडक़र 8-9 लोगों की जगह बनाई गई है। इसके अलावा फुट रेस्ट की लंबाई भी बढ़ा दी गई है, ताकि पैर आराम से टिक सके। अपने यहां ऐसा प्रयोग करना इस लिहाज से खतरनाक है क्योंकि एक तो ट्रैफिक पुलिस तुरंत चालान काटेगी, दूसरी बात यहां सडक़ों की दशा और गाडिय़ों की रफ्तार ऐसी है कि दुर्घटना होगी तो वह भीषण ही होगी।

करे कोई भरे कोई

सुरजपुर में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष की बेरहमी से पिटाई के बाद भाजपा ने प्रदेश भर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका, पुतला फूंकने के फरमान के बीच सुरजपुर पुलिस ने मारपीट के मास्टरमाइंड को बिलासपुर में पकड़ लिया, कोरिया जिले का अवैध रेत व भूमाफिया संजय अग्रवाल इस मामले में सरगना बताया गया, पूर्व में संजय अग्रवाल भाजपा का जिला व्यापार प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष था, लगभग 10 माह से ज्यादा जेल में रहने पर उसे भाजपा ने निष्काषित कर दिया, जेल से बाहर आने पर उसे भाजपा ने सीधे सक्रिय सदस्य बनाते हुए जिला कार्यसमिति में जगह दे दी, उस पर 19 से ज्यादा गंभीर अपराधों में एफआईआर दर्ज है। उसकी पहुंच का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, भाजपाई होते हुए कांग्रेस की सरकार में अवैध रेत का बड़ा कारोबार कोरिया जिला छोड़ भटगांव में कर रहा है, कांग्रेस सरकार में भी उसकी अच्छी खासी दखल है, अपनी ही पार्टी के मंडल अध्यक्ष की पिटाई के बाद अब वो पुलिस की रिमांड पर है, पर भाजपाइयों की आपसी लड़ाई का ठीकरा मुख्यमंत्री पर फूट रहा है, पिटाई भाजपाई ने की और प्रदेश भर में पुतला कांग्रेस के मुख्यमंत्री का जलाया गया है।

[email protected]

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news