इतिहास

इतिहास में आज 28 अप्रैल
28-Apr-2019
इतिहास में आज 28 अप्रैल

28 अप्रैल को दुनिया भर में कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र का अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन आईएलओ इसके जरिए काम के दौरान होने वाले हादसों और बीमारियों की ओर लोगों का ध्यान खींचना चाहता है.
यह एक अभियान है जिससे दुनिया भर में लोग इस परेशानी के पैमाने को समझें और यह भी समझे कि काम के दौरान ध्यान बरतने से बहुत सारे श्रमिकों की जानें बचाई जा सकती हैं.
2003 में आईएलओ ने इस दिन को औपचारिक तौर पर मनाना शुरू किया. 28 अप्रैल को काम के दौरान मारे गए मजदूरों को भी याद किया जाता है.
आईएलओ का कहना है कि हम में से हर कोई काम करते वक्त जिंदगियों को बचाने के लिए जिम्मेदार है. सरकारों को भी कोशिश करनी चाहिए कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए अहम संरचना मुहैया कराई जाए ताकि वह लंबे वक्त तक काम कर सकें और उनके स्वास्थ्य को नुकसान भी न पहुंचे.

  • 1555 -जर्मनी के आग्सबर्ग नगर में इसी नाम का एक सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में पोप पाल चतुर्थ के नेतृत्व में कैथोलिक धर्मगुरूओं ने पहली बार प्रोटिस्टेन्ट ईसाइयों की स्वतंत्रता को स्वीकार किया। सम्मेलन में यह भी तय किया गया कि प्रोटिस्टेंट ईसाइयों की जो सम्पत्ति छीन ली गई थी वह उन्हें लौटा दी जाए। इस सम्मेलन में होने वाला समझौता व्यवहारिक नहीं हो सका और प्रोटिस्टेंट और कैथोलिक ईसाइयों के बीच युद्ध इसके बाद भी वर्षों तक चलता रहा।  
  • 1919-पहली बार पैराशूट से छलांग लगाई गई।
  • 1926 -भौतिकीविद् इर्विन श्रोएडिन्गर ने पहली बार वेव मैकेनिक्स  पद अपने परचे में लिखा।
  • 1945 - इटली के देशभक्त सैनिकों द्वारा तानाशाह मुसोलिनी एवं उनकी पत्नी (रखैल) की गोली मारकर हत्या।
  • 1999 - अमेरिकी वैज्ञानिक डॉक्टर रिचर्ड सीड द्वारा एक वर्ष के अंदर मानव क्लोन बनाने की घोषणा, विश्वभर में हज़ारों कम्प्यूटरों को चेर्नोबिल वायरस ने ठप्प किया।
  • 2001 - पहला अंतरिक्ष सैलानी टेनिस टीटो अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना।
  • 2002 - बुकर पुरस्कार का नया नाम  मैन बुकर प्राइज फ़ॉर फि़क्शन  रखा गया, पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के जनमत संग्रह को वैध करार दिया।
  • 2004 -थाबोम्बेकी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। थाइलैंड में पुलिस चौकी पर हमले में 122 लोगों की मृत्यु।
  • 2008 -भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरों) ने पीएसएलवी-सी9 के साथ 10 सैटेलाइट एक साथ छोड़कर एक नया इतिहास रचा। मलेशिया में भारतीय मूल के दस सांसदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो को मरणोपरान्त प्रतिष्ठित टिपरी इंटरनेशनल पुरस्कार प्रदान किया गया। 
  • 1929 - भारतीय फि़ल्मों की प्रसिद्ध ड्रेस डिज़ाइनर और ऑस्कर पुरस्कार विजेता भानु अथैया का जन्म हुआ। 
  • 1992 - ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकार  विनायक कृष्ण गोकाक का निधन हुआ। 
  • 1900- डच खगोलशास्त्री जैन हेन्ड्रिक ऊर्ट  का जन्म हुआ, जिन्होंने आकाशगंगा के बारे में काफी अध्ययन किया। (निधन- 5 नवम्बर 1992) 
  • 1753 -जर्मन रसायनज्ञ  फ्रैन्ज़ कार्ल ऐकार्ड का जन्म हुआ, जिन्होंने चुकन्दर से चीनी बनायी तथा 1801 में पोलैण्ड में पहली चीनी मिल खोली। (निधन- 20 अप्रैल 1821) 
  • 1999- अमेरिकी भौतिकशास्त्री  आर्थर एल. शॉलोव का निधन हुआ, जिन्हें लेजऱ के विकास, तथा लेजऱ स्पेक्ट्रोस्कोपी विकसित करने के लिए स्वीडन के काइ सीग्बैन तथा अमेरिका के निकोलास ब्लोएम्बर्गन के साथ वर्ष 1981 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला। (जन्म 5 मई 1921)। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news