इतिहास

इतिहास में 22 मई
22-May-2019
इतिहास में 22 मई

भारतीय उड्डयन इतिहास में आज का दिन एक काले दिन के तौर पर याद किया जाता है. 2010 में दुबई से मैंगलोर आ रहा एयर इंडिया का विमान आखिरी मौके पर हादसे का शिकार हो गया और इसमें सवार डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
दुबई से रात नौ बजे उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया का बोइंग 737-800 मैंगलोर एयरपोर्ट पहुंचा. लेकिन वह रनवे से बाहर निकल गया और पहाड़ी इलाके में हादसे का शिकार हो गया. इसमें सवार 160 मुसाफिरों और चालक दल के आठ सदस्यों में से 158 लोगों की मौत हो गई. जबकि आठ लोग आश्चर्यजनक तरीके से बच गए. यह हादसा भारतीय उड्डयन के तीन सबसे खतरनाक हादसों में शामिल हो गया. इससे पहले 1996 में दिल्ली के पास चरखी दादरी में दो विमानों की आकाश में टक्कर हो गई थी, जिसमें 349 लोग मारे गए थे. उसके अलावा 1978 में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 213 लोग मारे गए थे.
मैंगलोर का एयरपोर्ट भारत के कुछ मुश्किल एयरपोर्टों में शामिल है. किसी विमान के मैंगलोर रनवे से बाहर निकल जाने की यह दूसरी घटना थी. रनवे से बाहर निकलने के बाद जब विमान पहाड़ियों से टकराया, तो बचाव के लिए स्थानीय लोग पहुंचे. लेकिन विमान तब तक कई टुकड़ों में टूट चुका था. हादसे में किसी तरह बचने वाले एक शख्स का कहना था, "विमान दो टुकड़ों में टूट गया और केबिन से गहरा धुआं निकलने लगा. मैं किसी तरह खिड़की से बाहर निकला. मेरे बाद छह और मुसाफिर उसी खिड़की से निकलने की कोशिश करने लगे. बाद में गांववालों ने हमें बचाया."

  • 1805- गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेजली ने एक आदेश के तहत दिल्ली के मुग़ल बादशाह के लिए एक स्थायी प्रावधान की व्यवस्था की।
  • 1972 - पाकिस्तान द्वारा राष्ट्रमंडल की सदस्यता से त्यागपत्र।
  • 1990 - उत्तरी एवं दक्षिणी यमन के विलय के साथ संयुक्त यमन गणराज्य का अभ्युदय।
  • 1992 - बोस्निया, स्लोवेनिया तथा क्रोएशिया सं.रा. संघ के सदस्य बने।
  • 1995- खगोलशास्त्री अमान्डा एस. बॉश तथा ऐन्ड्रयू एस. रिवकिन ने हबल अंतरिक्ष दूरबीन की मदद से शनि ग्रह के दो नए चन्द्रमा खोजे।
  • 1996 - माइकल कैमडेसस तीसरी बार अगले पांच वर्षों तक के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रबंध निदेशक चुने गये।
  • 2001 - दलाई लामा ने तिब्बत की आज़ादी की मांग छोड़ी।
  • 2002 - नेपाल में संसद भंग।
  • 2003 - अल्जीरिया में आये विनाशकारी भूकम्प में दो हज़ार से भी अधिक लोग मारे गये।
  • 2007 - गणितज्ञ श्रीनिवास वर्धन को नार्वे का अबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 2008 -   केन्द्रीय उच्च शिक्षण संस्थानो में ओबीसी छात्रों को 27 प्रतिशत कोटा देने का आधारभूत ढांचा खड़ा करने के लिए सरकार ने 10 हज़ार 328 करोड़ रुपये दिए।   मुंशी प्रेमचन्द की अमर कृति  निर्मला  सहित हिन्दी की पांच रचनाओं के अनुवादक वर्ष 2007 के साहित्य अकादमी पुरस्कार हेतु चुने गए। केन्द्र सरकार ने गुजरात दंगा पीडि़तों के लिए आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की। संयुक्त राष्ट्र संघ की 47 सदस्यीय मानवाधिकार समिति में पाकिस्तान को शामिल किया गया। 
  • 1545 - भारत में  सूर साम्राज्य  का संस्थापक और महान योद्धा  शेरशाह सूरी का जन्म हुआ। 
  • 1774 - धार्मिक और सामाजिक विकास के क्षेत्र में अग्रणी राजा राममोहन राय का जन्म हुआ। 
  • 1859 - स्कॉटलैण्ड के चिकित्सक तथा उपन्यासकार सर आर्थर कैनन डॉयल का जन्म हुआ, जिन्हें खासकर मशहूर जासूसी उपन्यास के किरदार शैरलॉक होम्स के जनक के रूप में जाना जाता है। (निधन-7 जुलाई 1930)
  • 1983- बेल्जियन-अमेरिकी कोशिका विज्ञानी  अल्बर्ट क्लाउड का निधन हुआ,  जिन्हें कोशिका के क्रियात्मक तथा संरचनात्मक रूप की खोज करने के लिए (क्रिश्चियन डी. ड्यूवे और जॉर्ज ई. पैलाडे के साथ) 1974 में शरीर क्रिया विज्ञान/चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार मिला। (जन्म 24 अगस्त 1898)
  • 1997 - अमेरिकी जीव विज्ञानी  अल्फ्रेड डे हैर्शे का निधन हुआ, जिन्हें मैक्स डेलब्रक तथा सैल्वाडोर ल्यूरिया के साथ 1969 में शरीर क्रिया विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार उन्हें बैक्टीरियोफेज (जीवाणुभोजी विषाणु) पर अनुसंधान करने के लिए मिला। (जन्म 4 दिसम्बर 1908)
  • 1966-बच्चों की फि़ल्मों की दुनिया के जाने पहचाने कलाकार वाल्ट डिज़्नी का निधन हुआ। वे सन 1901 ईसवी में अमरीका में पैदा हुए । वाल्ट डिज़्नी ने कार्टून फि़ल्मों के निर्माण में सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कई बार अपनी कला के माध्यम से आस्कर पुरस्कार जीता।
  • महत्वपूर्ण दिवस- जैविक विविधता दिवस।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news