इतिहास

आज का इतिहास 24 मई
24-May-2019
आज का इतिहास 24 मई

फुटबॉल इतिहास में आज का दिन शोक और सबक के तौर पर दर्ज है. 24 मई 1964 को रेफरी के एक विवादास्पद फैसले से स्टेडियम में ही भगदड़ मच गई. 300 से ज्यादा लोग मारे गए.
24 मई 1964 के दिन दक्षिण अमेरिकी देश पेरू की राजधानी लीमा में ओलंपिक क्वालिफाईंग का मैच खेला जा रहा था. पेरू का सामना अर्जेंटीना से था. घरेलू फैन्स पूरे उत्साह के साथ पेरू का समर्थन कर रहे थे. मैच खत्म होने में कुछ ही मिनट बाकी थे, तभी पेरू ने एक गोल किया. रेफरी ने इसे गोल मानने से इनकार कर दिया.
इसके साथ ही स्टेडियम में हिंसा भड़क उठी. भीड़ को काबू में करने की कोशिशों की वजह से भगदड़ मच गई. 800 से ज्यादा लोग कुचले गए. 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 500 को गंभीर चोटें आईं.
भविष्य में ऐसी भगदड़ों को टालने के लिए दुनिया भर के फुटबॉल संघों ने पहल करनी शुरू की. लेकिन 1982 में फिर एक ऐसा ही हादसा हुआ और पता चला कि कुछ देशों ने पेरू से सबक नहीं लिया. मॉस्को के स्टेडियम में मची उस भगदड़ में 340 लोग मारे गए. इन हादसों के कारण क्राउड मैंनेजमेंट पर शोध होने लगा. पता चला कि अक्सर भीड़ को नियंत्रित करने की पुलिस की कोशिशें ही भगदड़ के लिए जिम्मेदार होती हैं. छोटे मोटे हादसे इसके बाद भी हुए लेकिन वक्त बीतने के साथ स्टेडियम सुरक्षित होने लगे.

  • 1921 -थामस अल्वा एडीसन को स्टोरेज बैट्री के लिए, तथा धातुओं की पतली चादर बनाने के लिए पेटेन्ट जारी किया गया।
  • 1935 -पहले स्पेक्ट्रोफोटोमीटर की बिक्री जनरल इलेक्ट्रिक कम्पनी द्वारा की गई।
  • 1994 - मीना (सऊदी अरब) में हज से जुड़े एक समारोह के समय भगदड़ मच जाने से 250 लोगों से भी अधिक हाजियों की मृत्यु।
  • 2000 - दक्षिण लेबनान से 22 साल का ख़ूनी दौर समाप्त कर इस्रायली सेना वापस लौटी।
  • 2002 - नेपाल में नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को नेपाली कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया।
  • 2003 - इस्रायल के प्रधानमंत्री एरियल शैरोन ने पश्चिम एशिया शांति योजना को स्वीकार किया।
  • 2005 - एनबी इंकबेयर मंगोलिया के राष्ट्रपति चुने गए।
  • 2007 - एमा निकोलसन रिपोर्ट यूरोपीय संघ की संसद में पारित।
  • 1954 - माउंट एवरेस्ट पर चढऩे वाली प्रथम भारतीय महिला बछेंद्री पाल  का जन्म हुआ। 
  • 2000 - हिन्दी फि़ल्मों के प्रसिद्ध गीतकार और शायर मजरूह सुल्तानपुरी का निधन हुआ। 
  • 1990 - भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के. एस. हेगड़े का निधन हुआ।  
  • 1790 - इंग्लैण्ड के रसायनज्ञ तथा पेशे से डॉक्टर जॉन डैवी का जन्म हुआ, जिन्होंने फॉस्जीन गैस का नामकरण किया तथा उसके गुणधर्म पर प्रकाश डाला। वे सर हम्फरी डेवी के छोटे भाई थे। (निधन-24 जनवरी 1868)
  • 1544 -अंग्रेज़ वैज्ञानिक  विलियम गिल्बर्ट का जन्म हुआ, जो वैद्युतीय अध्ययन के जनक माने जाते हैं। वे चुम्बकत्व पर कार्य करने वाले अग्रणी वैज्ञानिक थे। गिल्बर्ट ने विद्युत आकर्षण के लिए विद्युत बल तथा धु्रव जैसे शब्द दिए। (निधन-10 दिसम्बर 1603)
  • 1543- पोलैण्ड के खगोल शास्त्री   निकोलस कॉपरनिकस का निधन हुआ, जिन्होंने बताया कि सूर्य एक जगह स्थिर है, तथा बाकी ग्रह उसके इर्द-गिर्द घूमते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी पृथ्वी भी एक ग्रह है जो सूर्य के परित: घूमने के साथ-साथ अपनी धुरी पर भी घूमती है। (जन्म-19 फरवरी 1473)
  • 1992 -  अंग्रेज़ मैकेनिकल इंजीनियर फ्रैन्सिस थामस बैकन का नि निधन हुआ, जिन्होंने पहले आधुनिक हाइड्रोजन-आक्सीजन ईंधन सेल का निर्माण किया। (जन्म-21 दिसम्बर 1904)
  • महत्वपूर्ण दिवस- राष्ट्रमंडल दिवस ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news