इतिहास

आज का इतिहास 25 मई
25-May-2019
 आज का इतिहास 25 मई

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक रोबोट मंगल ग्रह पर भेजा था, जो आज ही के दिन 2008 में मंगल पर पहुंचा.
फीनिक्स लैंडर मंगल के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए भेजा गया. फीनिक्स के दो लक्ष्य हैं. एक तो उसे ग्रह पर पानी की भूगर्भीय इतिहास का शोध करना, जिससे पुराने जलवायु परिवर्तन की कुंजी मिल सके. और दूसरा पता लगाना कि ग्रह पर जीवन की संभावना है या नहीं. इसने मंगल के ध्रुवों से काफी जानकारी भेजी.
शुरुआती अभियान मंगल के 90 दिन चलने की उम्मीद थी. मंगल के 90 दिन धरती के 92 दिन के बराबर होते हैं. लेकिन इस रोबोट का जीवन दो महीने ज्यादा चला. इसके बाद यह मंगल की सर्दी और अंधेरे का शिकार हो गया. वैज्ञानिकों को उम्मीद थी कि यह रोबोट सर्दियों से बच निकलेगा. और अपने आस पास बर्फ का बनना नोट कर सकेगा. इसने काफी सर्दियां निकाल ही ली थीं लेकिन पूरे समय नहीं रह सका.
फीनिक्स एक रोवर नहीं हो कर लैंडर था क्योंकि वजन, कीमत और काम के मामले में ये बेहतर उपकरण साबित होता है.
नासा की जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी के निर्देशन और एरिजोना यूनिवर्सिटी के लूनार प्लानेटरी लैबोरेटरी की अध्यक्षता में ये अभियान शुरू किया गया था. इसमें अमेरिका, कनाडा, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क, जर्मनी और ब्रिटेन के वैज्ञानिक शामिल हुए. यह नासा का ऐसा पहला अभियान था जिसमें कोई सरकारी यूनिवर्सिटी शामिल हुई थी.

  • 1940 -नौ चूहों को जानलेवा स्ट्रेप्टोकोकस से संक्रमित कराया गया, फिर चार चूहों को पेनिसिलिन के इंजैक्शन दिए गए। अगले दिन पाया गया कि पेनिसिलिन वाले चारों चूहे स्वस्थ थे।
  • 1948- ऐन्ड्रिव मॉयर को पेनिसिलिन के प्रचुर उत्पादन के लिए पेटेन्ट मिला।
  • 1995 - अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार जीवित जीव के डी.एन.ए. को डीकोड करने में सफलता मिली।
  • 1998 - परमाणु परीक्षणों के कारण भारत पर प्रतिबंध न लगाने के लिए यूरोपीय संघ के सभी 15 सदस्य देश सहमत।
  • 2003 - चिली ने पहली बार विश्व कप टेनिस खिताब जीता।
  • 2006 - नासा ने जीओईएसएन नामक मौसम उपग्रह अंतरिक्ष में रवाना किया। संयुक्त राज्य अमेरिका ने पोत आधारित इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • 2007 - श्रीलंका की सरकार ने तमिल शरणार्थियों की नागरिकता पर सैद्धांतिक अनुमति दी।
  • 2008 -  कर्नाटक विधान सभा के 224 सीटों में से 110 सीट जीत कर भाजपा दक्षिण के लिए किसी राज्य में पहली बार सरकार बनाने में सफल रही।  संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने चीन के भूकम्प प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के बारह देशों ने यूरोपीय यूनियन की तर्ज पर एक नए संगठन का गठन किया। हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने विवादित पुलाऊ बाटू द्वीप सिंगापुर को हस्तांतरित किया। कोलम्बिया में विद्रोही गुट रेवल्यूशनरी आम्र्ड फ़ोर्स ऑफ़ कोलम्बिया का संस्थापक और शीर्ष कमांडर की मृत्यु। 
  • 2010 - भारतीय मूल की 59 वर्षीय कमला प्रसाद बिसेसर निवर्तमान प्रधानमंत्री पैट्रिक मैनिंग को पराजित कर त्रिनिदाद और टोबेगो की पहली महिला प्रधानमंत्री निर्वाचित हुईं। 
  • 1886- प्रख्यात वकील और शिक्षाविद  रास बिहारी बोस  का जन्म हुआ। 
  • 2005- हिन्दी फि़ल्म अभिनेता एवं राजनीतिज्ञ सुनील दत्त का निधन हुआ। 
  • 2010- बांग्ला अभिनेता तपन चट्टोपाध्याय का निधन हुआ। 
  • 1901-जर्मन रसायनज्ञ और धातुकर्मी कार्ल वैग्नर का जन्म हुआ, जिन्होंने रासायनिक धातुकर्म को एक बेहतर विज्ञान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (निधन-10 दिसम्बर 1977)
  • 1889-अमेरिकी वैज्ञानिक आइगर सिकॉस्र्की का जन्म हुआ, जिन्होंने वायुयान डिज़ायनिंग में अग्रणी कार्य किया। उन्हें खास करके हैलिकॉप्टर निर्माण के लिए जाना जाता है। (निधन-26 अक्टूबर 1972)
  • 1923-जर्मन रसायनज्ञ  हेन्ज़ गोल्डश्मिट का निधन हुआ, जिन्होंने थर्माइट (एल्युमिनो थर्मिक) का आविष्कार किया। यह प्रणाली अब रेल की पटरियों तथा ट्रॉम रेल की वेल्डिंग के लिए विश्वप्रसिद्ध है। पहला वेल्ड किया हुआ ट्रैक ऐसेन में रखा गया। यह तरीका  गोल्डश्मिट की न्यूनन प्रक्रिया से विकसित हुआ जिसकी उन्होंने कार्बनमुक्त धातु का निर्माण करते समय जांच की। (जन्म-18 जनवरी 1861) 
  • 1939-ब्रिटेन के खगोलशास्त्री  सर फ्रैन्क डायसन का निधन हुआ, जिन्होंने भू चुम्बकत्व के अलावा तारों के घूर्णन का भी अध्ययन किया। (जन्म-8 जनवरी 1868) 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news