इतिहास

आज का इतिहास 30 मई
30-May-2019
आज का इतिहास 30 मई

बांग्लादेश के लोकप्रिय नेता जिया उर रहमान की आज ही के दिन 1981 को हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या बांग्लादेश में सैनिक विरोध का परिणाम थी.
30 मई 1981 को जिया उर रहमान चटगांव के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे. सरकार के खिलाफ विद्रोह करने वाले कुछ सैनिकों ने उस सरकारी गेस्ट हाउस पर हमला कर दिया. शोर सुनकर जब वह बाहर आए तो उन्हें गोली मार दी गई. गोलीबारी में जिया उर रहमान के सुरक्षाकर्मी समेत कुल आठ लोग मारे गए.
जिया उर रहमान की हत्या के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति अब्दुस सत्तार बने. जिया उर रहमान बांग्लादेश में बेहद लोकप्रिय नेता थे जिसके कारण हत्या के बाद ढाका में दसियों हजार लोग अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए जमा हुए. अब्दुस सत्तार ने इस हादसे के बाद देश में आपातकाल और 40 दिन तक राजकीय शोक की घोषणा कर दी. राष्ट्रपति जिया उर रहमान की हत्या के बाद विद्रोहियों ने एक क्रांतिकारी समिति बनाने की घोषणा लेकिन उन्हें जन समर्थन हासिल नहीं हुआ.
जिया उर रहमान बांग्लादेश के सातवें राष्ट्रपति थे. उनका बंगलादेश में 1977 से 1981 तक एक तरफा राज चला. विद्रोहियों के नेता मेजर जनरल मंजूर ने तख्तापलट की कोशिश इसलिए की थी क्योंकि वो ढाका के एक कम महत्वपूर्ण जगह पर किए गए अपने तबादले से नाराज थे. जिया उर रहमान ने राजनीतिक पार्टी बीएनपी की स्थापना की थी. यह बांग्लादेश की दूसरी बड़ी राजनीतिक पार्टी है. जिस समय जिया उर रहमान की हत्या हुई उस समय वह 45 साल के थे.
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 20 मई वर्ष का 140 वां (लीप वर्ष में यह 141 वां) दिन है। साल में अभी और 225 दिन शेष हैं। 

  • 1830- डी हाइड ने फाउन्टेन पेन का पेटेन्ट कराया।
  • 1910 -जापान ने कोरिया को औपचारिक रुप से अपना एक भाग बना लिया और इसका नाम बदल कर चोजऩ रख दिया।
  • 1940-अन्वेषक आइगर सिकॉर्स्की ने जनता के सामने अपना हैलिकॉप्टर प्रदर्शित किया।
  • 1995 - रूस द्वारा मानव रहित अंतरिक्ष यान स्पेक्त्र  का सफल प्रक्षेपण।
  • 1999 - कुर्द विद्रोही नेता सेमडिम साकिक को मृत्युदंड की सज़ा।
  • 2000 - फिजी में बंदूक़धारियों के नेता जार्ज स्पेट ने देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • 2001 - अफग़़ानिस्तान में तालिबान ने हिन्दुओं की अलग पहचान के लिए ड्रेस कोड बनाया।
  • 2003 - पाकिस्तान ने उग्रवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन पर प्रतिबंध लगाया।
  • 2004 - ताइवान में नवगठित सरकार ने शपथ ग्रहण की। यूरोपीय संघ के बाद अमेरिका ने भी कृषि निर्यात सब्सिडी कम करने की घोषणा की।
  • 1900- हिन्दी भाषा के जाने-माने कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्म हुआ।  
  • 1932 -भारत में क्रांतिकारी विचारों के जनक  विपिन चन्द्र पाल का निधन हुआ। 
  • 1957 - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रप्रदेश के  प्रथम मुख्यमंत्री टी. प्रकाशम का निधन हुआ। 
  • 1860 -जर्मन जैव रसायनज्ञ ऐडवर्ड बकनर का जन्म हुआ, जिन्होंने बताया कि किण्वन केवल खमीर की कोशिका के कारण नहीं होता बल्कि उसमें मौजूद एंज़ाइम के कारण होता है।  (निधन-13 अगस्त 1917)
  • 1806- ब्रिटेन के दार्शनिक और अर्थशास्त्री जॉन स्टीवर्ट मिल का जन्म हुआ। दर्शनशास्त्र में वे ऑगस्ट कैंट के विचारों से प्रभावित थे। अर्थ व्यवस्था में वे उत्पादन और उपभोग के लिए सहकारी संस्थाएं स्थापित किए जाने के पक्षधर थे। सन 1873 में उनका निधन हुआ।
  • 1913- अमेरिकी इलेक्ट्रिक इंजीनियर विलियम रैडिंगटन हैवलेट  का जन्म हुआ,  जिन्होंने हैवलेट पैकार्ड कम्पनी की नींव रखी जो आज कम्प्यूटर निर्माण की अग्रणी कम्पनी है। (निधन-12 जनवरी 2001)
  • 1947 -जर्मन भौतिकशास्त्री फिलिप एडवर्ड ऐन्टन लेनार्ड का निधन हुआ, जिन्हें कैथोड किरणों पर अनुसंधान के लिए वर्ष 1905 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला। (जन्म-7 जून 1862)
  • 1793 -स्विस प्रकृतिविद् चाल्र्स बनेट का निधन हुआ, जिन्होंने अनिषेकजनन (पार्थेनोजेनेसिस) की खोज की। इसका अर्थ होता है बिना निषेचन के प्रजनन। उन्होंने पता लगाया कि कीट अपने शरीर के छिद्रों से श्वसन करते हैं जिन्हें उन्होंने स्टिग्मैटा कहा। (जन्म 13 मार्च 1720)।
     

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news