इतिहास

आज का इतिहास 1 जून
01-Jun-2019
 आज का इतिहास 1 जून

फिल्म 'मदर इंडिया' में हिन्दी फिल्मों की सबसे यादगार मां का किरदार निभाने वाली नरगिस दत्त का आज ही के दिन जन्मदिन होता है.

उन्हें हिन्दी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिना जाता है. जितनी जबरदस्त वह मां के किरदार में दिखाई दीं उतनी ही सहज वह प्रेमिका और पत्नी के किरदार में भी नजर आती थीं.
फिल्मों में उनकी शुरुआत 1935 में बाल कलाकार के रूप में फिल्म तलाश-ए-हक के साथ हुई. लेकिन उनकी असली शुरुआत हुई फिल्म तमन्ना के साथ 1942 में. ज्यादातर फिल्मों में उनकी जोड़ी राजकपूर के साथ दिखाई दी. फिल्म मदर इंडिया में राधा का किरदार उनका सबसे सशक्त किरदार माना जाता है.
इस फिल्म के बाद ही उन्होंने मदर इंडिया के अपने सहकलाकार सुनील दत्त के साथ शादी कर ली और फिल्मों से दूर हो गईं. हालांकि इसके बाद साठ के दशक में उन्होंने बीच बीच में कुछ फिल्मों में छोटे मोटे किरदार किए.
सत्तर के दशक में वह समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गईं और 1980 में उन्हें राज्य सभा सदस्य के रूप में भी नामांकित किया गया. एक साल बाद ही बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म से कुछ दिन पहले ही उनका देहांत हो गया. राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में उनके नाम पर ही सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को नरगिस दत्त अवॉर्ड दिया जाता है.

  • 1880 -अमेरिका में जनता के लिए टेलीफोन सुविधा शुरू की गई जिसमें लोग शुल्क भुगतान करके बात कर सकते थे।
  • 1923-विश्व के अत्यंत भयानक भूकम्प ने जापान की राजधानी टोकियो को तहस नहस कर दिया। यह भूकम्प थोड़े से कालांतर में दो चरणों में आया। इसके चलते आधा टोकियो नगर पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया। इस भूकम्प से शहर में भयानक आग भी लगी। इस त्रासदी में डेढ़ लाख से अधिक लोग काल के गाल में समा गए। 
  • 1951 -टाइटेनियम प्लान्ट हैन्डरसन में खुला। 
  • 1992 - भारत एवं इजरायल के बीच हवाई समझौता।
  • 2001 - नेपाल के शाही परिवार की नरेश वीरेन्द्र विक्रम शाह सहित पत्नी व अन्य परिवारों की नृशंस हत्या, हत्या के बाद युवराज दीपेन्द्र द्वारा भी आत्महत्या का प्रयास, ज्ञानेन्द्र कार्यवाहक नरेश बने, दक्षिण अफ्रीका का सत्य मित्र आयोग समाप्त।
  • 2004 - इराकी प्रशासकीय परिषद के प्रमुख सुन्नी नेता गाजी मशाल अजीज अल यावर ईराक के नये राष्ट्रपति बने।
  • 2005 - अप्पा शेरपा ने माउंट एवरेस्ट की 15वीं बार सफल चढ़ाई की।
  • 2006 - चीन के दक्षिण पूर्वी जियांग्शी प्रान्त के शांगीपन गांव में आदि मानव का पदचिह्न मिला।  
  • 2008 -अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन नई दिल्ली में सम्पन्न।
  • 2010 - भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत हुए बालाकृष्णन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे मानवाधिकार आयोग के पहले दलित अध्यक्ष हैं।   
  • 1929 -  भारतीय फि़ल्म अभिनेत्री नर्गिस का जन्म हुआ। 
  • 1996 - भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी का निधन हुआ।
  • 1866-अमेरिकी जन्तु विज्ञानी चाल्र्स बैनेडिक्ट डैवनपोर्ट का जन्म हुआ, जिन्होंने यूजेनिक्स (देखभाल के जरिए जनसंख्या में सुधार) के अध्ययन में महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा जीवविज्ञान में सांख्यिकी के प्रयोग की शुरुआत की।   (निधन-18 फरवरी 1944) 
  • 1796-फ्रांसीसी भौतिकशास्त्री निकोलस लियोनार्ड  साडी कार्नो  का जन्म हुआ, जो सेना के अभियंताओं के कप्तान थे। बाद में उन्होंने अपना समय भाप के इंजन को विकसित करने में लगाया। (निधन-24 अगस्त 1832)
  • 1941-मनोचिकित्सक हैन्स बर्जर का निधन हुआ,  जिन्होंने पहला मानव इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (ई.ई.जी.) रिकॉर्ड किया। उन्होंने अपने बेटे के मस्तिष्क की तरंगों को दर्ज किया। (जन्म-21 मई 1873) 
  • 1822 -फ्रांसीसी खनिज शास्त्री  रैने जस्ट हायू का निधन हुआ, जो क्रिस्टलोग्राफी के संस्थापक माने जाते हैं। उन्होंने क्रिस्टलोग्राफी के ज्यामितीय नियम की खोज की। (जन्म-28 फरवरी 1743)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news