इतिहास

इतिहास में 13 जून
13-Jun-2019
इतिहास में 13 जून

13 जून 1997 को नई दिल्ली के उपहार सिनेमा घर में आग लगने के कारण 59 बेगुनाहों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. चंद रुपये की खातिर सिनेमाघर मालिकों ने दर्शकों की सुरक्षा से समझौता किया था. जिस कारण इतना दर्दनाक हादसा हुआ.
दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में 13 जून को 1997 को बॉर्डर फिल्म दिखाई जा रही थी. फिल्म उसी दिन रिलीज हुई थी और हाउसफुल थी. मैटिनी शो के दौरान सिनेमाघर के बेसमेंट में बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. धीरे धीरे आग पूरे सिनेमाघर में फैल गई. फिल्म का मजा ले रहे दर्शक आग की लपटों में घिर चुके थे. सिनमाघर में मौजूद दर्शकों को समझ में नहीं आया कि कैसे जान बचाई जाए.
जब तक आग बुझाई जाती और फायरब्रिगेड को बुलाया जाता तब बहुत देर हो चुकी थी. कई लोगों की मौत तो ऊपरी मंजिल से नीचे कूद जाने की वजह हुई. इस हादसे में 59 लोगों की मौत हुई और 100 के करीब दर्शक जख्मी हुए. 1997 से लेकर अब तक पीड़ित परिवार इंसाफ की लंबी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई और उसने 15 नवंबर 1997 को सुशील अंसल और गोपाल अंसल समेत 16 लोगों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर की गई.
करीब दस साल चली अदालती कार्रवाई के बाद अदालत ने सुशील और गोपाल अंसल समेत 12 आरोपियों को दोषी करार दिया. सभी को दो साल कैद की सजा सुनाई गई. इस फैसले के खिलाफ अंसल भाई दिल्ली हाईकोर्ट चले गए. याचिका पर फैसला देते हुए हाईकोर्ट ने अंसल बंधुओं की सजा को दो साल से घटाकर एक साल कर दी और छह अन्य दोषियों की सजा को बरकरार रखा.
उपहार कांड पीड़ितों ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. 5 मार्च 2014 को सुप्रीम ने अंसल बंधुओं को दोषी ठहराते हुए कहा कि सिनेमा जानेवालों की सुरक्षा के बजाय उनकी चिंता धन कमाने के बारे में ज्यादा थी.
 

  • 1420 - जलालुद्दीन फिऱोजशाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा।
  • 1940 - जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के समय पंजाब के गवर्नर रहे माइकल ओ डायर की हत्या कर उस हत्याकांड का बदला लेने वाले भारतीय ऊधमसिंह को लंदन में फांसी दे दी गई।
  • 1993 - किम कैंपबेल कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।
  • 1997 - दिल्ली के उपहार सिनेमाघऱ में आग लगने से 59 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
  • 2001 - नेपाल शाही परिवार हत्याकांड में दीपेन्द्र की प्रेमिका देवयानी का जांच आयोग के समक्ष गवाही से इंकार।
  • 2002 - 1972 के एंटी बैलिस्टिक मिसाइल समझौते की समय सीमा समाप्त।
  • 2003 - डेनियल अखमितोव कजाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री नियुक्त।
  • 2004 - लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में राष्ट्रपति जोसेफ़ कबीला के खिलाफ तख्ता पलट का प्रयास विफल। ईराक के विदेश उपमंत्री बासम सालिह कुन्बा की हत्या।
  • 2005 - ईरान 2009 के अन्त से 25 वर्षों के लिए भारत को तरल प्राकृतिक गैस का निर्यात करने पर सहमत।
  • 2006 - नाइजीरिया और कैमरून ने सीमा विवाद पर समझौता किया।
  • 2008 - टेलिकॉम मलेशिया (टीम) ने आइडिया सेलुलर कम्पनी की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खऱीदी। चीन और ताइवान ने विमान सेवा शुरू करने के सम्बन्ध में एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
  • 2012 - प्रसिद्ध गज़़ल गायक मेहंदी हसन का निधन हुआ। 
  • 1773 -अंग्रेज़ चिकित्सक तथा भौतिकशास्त्री थॉमस यंग का जन्म हुआ, जिन्होंने प्रकाश का तरंग सिद्धांत सुझाया, तथा प्रकाश के व्यतिकरण का अध्ययन किया। (निधन-10 मई 1829)
  • 1831-स्कॉटलैण्ड के भौतिकशास्त्री तथा गणितज्ञ  जेम्स क्लर्क मैक्सवेलम का जन्म हुआ,  जिन्होंने विद्युतचुम्बकीय क्षेत्र पर शोध कार्य किया। उन्होंने विद्युत-चुम्बकत्व पर दो समीकरण दिए जो आज मैक्सवेल के समीकरणों के नाम से प्रसिद्ध हैं। (निधन-5 नवम्बर 1879)
  • 2003 -अमेरिकी चिकित्सक और सर्जन  रॉबर्ट ए. गुड का निधन हुआ, जिन्होंने 1968 में सर्वप्रथम अस्थिमज्जा का सफल प्रत्यारोपण किया। (जन्म 21 मई 1922)
  • 1977 - स्वीडन के मौसम विज्ञानी  टॉर हैरॉल्ड पैर्सिवल बर्जेरॉन  थे जो बादल के विज्ञान पर अनुसंधान करने के लिए जाने जाते हैं। नभ-भौतिकी पर भी उन्होंने कार्य किया। (जन्म 15 अगस्त 1891)
  • 1912 -पहली बार अमेरिका के कप्तान अल्बर्ट बैरी ने वायुयान से पैराशूट द्वारा छलांग लगाई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news