इतिहास

इतिहास में 15 जून
15-Jun-2019
इतिहास में 15 जून

यूरोपीय फुटबॉल में चैंपियंस लीग, यूरोपीय चैंपियनशिप, सुपर कप और दूसरे प्रमुख मुकाबले कराने की जिम्मेदारी यूएफा नाम के संगठन की है. यूएफा नाम है यूरोप के फुटबॉल संघों के संगठन का, जिसका गठन 1954 में आज ही के दिन हुआ था.
यूएफा संघ फीफा के 6 महाद्वीपीय मंडलों में से एक है. इटली, फ्रांस और बेल्जियम जैसे देशों के प्रमुख फुटबॉल संगठनों के साथ विचार विमर्श के बाद यूएफा का गठन 15 जून 1954 को स्विट्जरलैंड के बासेल शहर में हुआ था.
25 सदस्यों के साथ शुरुआत करने वाले यूएफा के इस समय 54 सदस्य हैं. बाद में कई एशियाई देश जैसे कजाकस्तान और इजराइल भी यूएफा में शामिल हो गए. सभी प्रमुख मुकाबलों से संबंधित मीडिया अधिकार, कार्यक्रम और पुरस्कारों के बारे में तय करना यूएफा के हाथ में ही है.

  • 1752 -बेन फ्रैन्कलिन ने अपने पतंग से संबन्धित प्रयोग के जरिए साबित किया कि आकाश (बादलों) की बिजली और लोहे की चाबी लगी पतंग में परस्पर सम्बन्ध है।  
  • 1844 -चाल्र्स गुडइयर को रबर के वल्कनीकरण के लिए पेटेन्ट जारी किया गया।
  • 1908- कलकत्ता शेयर बाज़ार की शुरुआत हुई।
  • 1994 - सं.रा. अमेरिका ने सल्फऱ डाईआक्साइड गैस के वायुमंडल में उत्सर्जन को कम कर अम्ल वर्षा रोकने हेतु 26 यूरोपीय देशों और कनाडा के बीच हुए समझौते में शामिल होने से इंकार किया, इस्रायल और वैटीकन सिटी में राजनयिक संबंध स्थापित।
  • 1997 - आठ मुस्लिम देशों द्वारा इस्तांबुल में डी-8 नामक संगठन का गठन।
  • 1999 - लाकरबी पैन एम. विमान दुर्घटना के लिए लीबिया पर मुकदमा चलाये जाने की अमेरिकी अनुमति।
  • 2001 - शंघाई-पांच शिखर सम्मेलन बीजिंग में सम्पन्न, शंघाई पांच अब शंघाई सहयोग संगठन बना, भारत व पाकिस्तान दोनों को सदस्यता न देने का निर्णय।
  • 2004 - ब्रिटेन के साथ परमाणु सहयोग को राष्ट्रपति बुश की स्वीकृति मिली। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की आत्मकथा  माई लाइफ़  बेस्ट सेलर बनी।
  • 2005 - जमैका के आसफा पावेल का एथेंस में 8.77 सेकेण्ड का समय लेकर 100 मीटर फर्राटा दौड़ में नया विश्व रिकार्ड।
  • 2006 - भारत और चीन ने पुराना सिल्क रूट खोलने का निर्णय लिया।
  • 2008-आक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पहली बार अल्ट्रावायलेट प्रकाश का विस्फोट कर बड़े सितारों की अंतिम स्थिति देखी।
  • 1950 - भारतीय उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल का जन्म हुआ। 
  • 1929 -प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका सुरैया का जन्म हुआ।
  • 1915-अमेरिकी चिकित्सक और विषाणु विज्ञानी थॉमस हकल वेलर का जन्म हुआ, जिन्हें पोलियोमायलाइटिस नामक विषाणु को प्रयोगशाला में उपजाने के लिए जॉन ऐन्डर्स और फ्रेड्रिक रॉबिन्स के साथ 1954 में शरीर क्रिया विज्ञान/चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार मिला।
  • 1754-स्पेन के रसायनज्ञ तथा खनिज-विज्ञानी  जुवान जोज़ डि ऐल्हुयर का जन्म हुआ जिन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर टंगस्टन धातु को उसके अयस्क वोल्फ्रैमाइट से सफलतापूर्वक अलग किया। (निधन-20 सितम्बर 1796)
  • 1971-अमेरिकी जैव रसायनज्ञ  वैन्डेल मैरेडिथ स्टैन्ले का निधन हुआ, जिन्हें जॉन नॉरथ्रॉप और जेम्स समनर के साथ विषाणुओं के क्रिस्टलीकरण तथा उनकी आण्विक संरचना बताने के लिए 1946 में रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ। (जन्म-16 अगस्त 1904) 
  • 1869-अमेरिकी अन्वेषक और आविष्कारक  जोजफ़ डिक्सन का निधन हुआ, जिन्होंने ग्रेफाइट को औद्योगिक रूप से इस्तेमाल करने की शुरूआत की। (जन्म 18 जनवरी 1799)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news