इतिहास

आज का इतिहास 24 जून
24-Jun-2019
आज का इतिहास 24 जून

अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोला मायू के बीच यह ऐतिहासिक मैच हुआ. टेनिस के इतिहास में ये सबसे ज्यादा देर और सबसे ज्यादा गेम्स वाला मैच साबित हुआ. पुरुषों के सिंगल्स के पहले दौर में अमेरिका के 23 वें वरीयता वाले खिलाड़ी जॉन इसनर ने फ्रांस के निकोला मायू को तीन दिन चले मैच में 11 घंटे 05 नट बाद 6–4, 3–6, 6–7(7–9), 7–6(7–3), 70–68 से हरा दिया. मैच में कुल 183 गेम हुए.

कब शुरु

22 जून 2010 को शाम को ब्रिटेन के समय से 6 बजकर 13 मिनट पर मैच शुरू हुआ. शाम 9 बजकर 7 मिनट पर लाइट कम होने के कारण मैच को निलंबित कर दिया गया.

23 जून को शाम पौने छह बजे सबसे लंबे मैच का रिकॉर्ड टूट गया. शाम को 09 बजकर 10 मिनट पर लाइट कम होने के कारण मैच निलंबित. इस समय फाइनल सेट 59 गेम पर टाई था.

24 जून को शाम 03 बजकर 43 मिनट पर मैच शुरू हुआ और 04 बजकर 48 मिनट पर इसनर जीत गए. आखिरी सेट 08 घंटे 11मिनट चला.

कई रिकॉर्ड

दोनों खिलाड़ियों ने विंबलडन और टेनिस के कई रिकॉर्ड तोड़े. दोनों ने सबसे ज्यादा 100 सर्विस की. इस मैच को 'एंडलेस' यानी कभी न खत्म होने वाला मैच करार दिया गया.

टूर्नामेंट के दूसरे दिन यह मैच शुरू हुआ था. पहले चार सेट तो आराम से निकल गए. पहला सेट इसनर ने 6-4 से जीता. मायू ने दूसरा 6-3 से जीता. तीसरा और चौथा सेट टाई ब्रेकर से तय हुआ. मायू ने तीसरा जीता और इसनर ने चौथा. तो कुल स्कोर 2-2 का हो गया. 23 जून को 59-59 के स्कोर पर पांचवा सेट अगले दिन के लिए निलंबित किया गया.

इसनर ने एक रिकवरी शेक पिया, ठंडे पानी से स्नान किया. साथी अमेरिकी खिलाड़ी एंडी रॉडिक उनके लिए खाना ले कर आए जिसमें तीन पिज्जा, कई तरह के चिकन, और मैश आलू. नारियल पानी ने उन्हें बेहतर स्थिति में लाया. उधर मायू ने भी ठंडा स्नान और मालिश की. दोनों ही खिलाड़ी कुछ ही घंटे सोए. उस दौरान मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि मायू मैच से पहले प्रैक्टिस कर रहे थे जबकि इसनर ट्रेड मिल पर दौड़ लगा रहे थे.

24 जून को दोनों खिलाड़ी बढ़िया सर्विस कर रहे थे. 68-69, 15-15 पर मायू ने एक अंक लिया. इसके बाद इसनर ने मायू को नेट पर कोर्ट के बीच में फोरहैंड शॉट मारा. इसने इसनर को पांचवा मैच प्वॉइंट दिलाया और मैच का 14वां ब्रेक प्वाइंट. इसे उन्होंने अपने पाले में किया और तीसरे दिन 65 मिनट के खेल के बाद इसनर ने फाइनल सेट में मायू को 70-68 से हरा दिया.

  • 1778-डेविड रिटेनहाउस ने पूर्ण सूर्यग्रहण का पता लगाया।
  • 1963 -पहली बार घरेलू वीडियो रिकॉर्डर का प्रदर्शन बी.बी.सी. के कार्यालय में किया गया।
  • 2004 - जॉन नेग्रोपोटे ईराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने।
  • 2005 - अमेरिका द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मान्यता।
  • 2006 - फिलीपीन्स में मौत की सज़ा समाप्त।
  • 2007 - इराकी हाई ट्रिब्यूनल ने सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद उफऱ् केमिकल अली सहित तीन लोगों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई।
  • 2008 - नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया। 
  • 1897 - प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक ओंकारनाथ ठाकुर का जन्म हुआ। 
  • 1564 - भारतीय इतिहास  की सर्वाधिक प्रसिद्ध रानियों में से एक रानी दुर्गावती का निधन हुआ। 
  • 1881 - हिन्दू धर्म में अमर हो चुकी ओम जय जगदीश आरती जैसे भावपूर्ण गीत के रचयिता  पंडित श्रद्धाराम शर्मा का निधन हुआ।
  • 1927-  अमेरिकी भौतिकशास्त्री मार्टिन लेविस पर्ल का जन्म हुआ, जिन्होंने टाउ नामक उपपरमाण्विक कण की खोज की जिसे उन्होंने 1970 के मध्य में बताया इसके लिए उन्हें 1995 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला।
  • 1909-  ब्रिटेन के नाभिकीय भौतिकशास्त्री  विलियम पेनी का जन्म हुआ, जिन्होंने इंग्लैण्ड के परमाणु बम निर्माण की नींव रखी। जिस तरह रॉबर्ट ओपनहाइमर को अमेरिकी परमाणु कार्यक्रम का जनक माना जाता है उसी तरह पेनी को इंग्लैण्ड में परमाणु कार्यक्रम का जनक मानते हैं। (निधन- 3 मार्च 1991)
  • 2003 -अमेरिकी पारिस्थितिक वैज्ञानिक  रिचर्ड पफ का निधन हुआ, जो 1950 के नेचर कंसर्वेन्सी के संस्थापक अध्यक्ष थे। इन्होंने बाद में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड की स्थापना में योगदान दिया। (जन्म-19 अप्रैल 1904)
  •  -----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news