इतिहास

इतिहास में आज 7 अक्टूबर
07-Oct-2019
इतिहास में आज 7 अक्टूबर

11 सितंबर के हमलों के बाद बौखलाया अमेरिका अल कायदा के नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने पर अमादा हो गया. अफगानिस्तान के करीब 90 फीसदी हिस्से पर शासन कर रहे तालिबान से अल कायदा प्रमुख को अमेरिका के हवाले करने की मांग की गई. साथ ही अल कायदा के नेटवर्क को भी मिटाने के लिए कहा गया.
अल कायदा तालिबान को अफगानिस्तान में नॉर्दर्न अलायंस से लड़ने में मदद दे रहा था. तालिबान ने इतना जरूर कहा कि वह ओसामा बिन लादेन को देश छोड़ने के लिए कहेगा, लेकिन 11 सितंबर के हमलों में शामिल होने के सबूत मिले बगैर उसने लादेन को अमेरिका के हवाले करने से इनकार कर दिया. अमेरिका ने आगे बातचीत से मना कर दिया और 7 अक्टूर को ब्रिटेन के साथ मिल कर ऑपरेशन एनड्यूरिंग फ्रीडम शुरू कर दिया गया.

  • 1806 -अंग्रेज़ राल्फ वेजवुड ने कार्बन पेपर के लिए पेटेन्ट प्राप्त किया।
  • 1856- पहली पेपर मोडऩे वाली मशीन (पेपर फोल्डिंग मशीन) सायरस चैम्बर्स द्वारा पेटेन्ट कराई गई।
  • 1940-द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक व्यापक सैनिक कार्रवाई में रोमानिया जर्मनी के नियंत्रण में चला गया।  
  • 1949 -पूर्वी जर्मनी, डेमोक्रेटिक सरकार के अस्तित्व में आने के साथ एक अलग देश बना।
  • 1950 - मदर टेरेसा ने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी की स्थापना की।  चीन में कम्युनिस्ट शासन की स्थापना के एक वर्ष बाद इस देश की सेना ने तिब्बत पर आक्रमण करके उसे अपने नियंत्रण में कर लिया। 
  • 1992 - भारत में त्वरित कार्यवाई बल का गठन किया गया था। इसका गठन विशेष रूप से सांप्रदायिक दंगों से सहानुभूति पूर्वक और विशेषज्ञतापूर्वक निबटने के लिए हुआ था। प्राकृतिक आपदाओं से निबटने में भी यह बल नागरिक प्रशासन की मदद करता है।
  • 1997 - सूर्य बहादुर थापा द्वारा नेपाल के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण, भारत और रूस सुरक्षा सहयोग 2010 तक बढ़ाने के लिए सहमत।
  • 2001 - आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का ऑपरेशन  एड्योरिंग फ्रीडम शुरू।  अमरीका ने अफग़़ानिस्तान के विरुद्ध अपनी सैनिक कार्यवाही आरंभ की। 
  • 2003 - पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान जारी रखने की घोषणा की।
  • 2004 - जर्मनी ने सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया।
  • 1885- डेनमार्क के भौतिकशास्त्री  नील्स बोर का जन्म हुआ,  जिन्होंने बोर का परमाणु सिद्धान्त दिया। वे क्वान्टम सिद्धान्त लागू करने वाले पहले वैज्ञानिक थे। उनके इस कार्य के लिए उन्हें 1922 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला।  (निधन-18 नवम्बर 1962)
  • 1927-ब्रिटिश मनोचिकित्सक रोनाल्ड डेविड लैंग का जन्म हुआ  जो स्किजोफ्रेनिया के इलाज के प्रयत्न के लिए जाने जाते हैं। इनकी पहली किताब द डिवाइडेड सेल्फ  स्किजोफ्रेनिया को समझाने का एक अच्छा प्रयत्न थी। (निधन- 23 अगस्त 1989) 
  • 1955 - अमेरिकी जैव रसायनज्ञ हेनरी क्लैप शेरमैन का निधन हुआ, जिन्होंने विटामिन के कार्य और उनके महत्व बताए। (जन्म 16 अक्टूबर 1875)
  • 1911 -अंग्रेज़ तंत्रिका विज्ञानी जॉन जैक्सन का निधन हुआ, जिन्होंने मिरगी, वाक विकार और तंत्रिका प्रणाली की बीमारियों के उपचार पर कार्य किया। (जन्म 4 अप्रैल 1835)
     

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news