इतिहास

इतिहास में 16 अक्टूबर
16-Oct-2019
इतिहास में 16 अक्टूबर

आधुनिक पाकिस्तान के जनकों में गिने जाने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली की भरी जनसभा में हुई थी हत्या.
1951 में आज ही के दिन रावलपिंडी की एक जनसभा में लियाकत अली की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या के पीछे की गुत्थी आज तक हल नहीं हो पाई है. उनका हत्यारा साद अकबर बबरक मौके पर ही पुलिस की गोली से मारा गया. उसकी शिनाख्त एक अफगान के रूप में हुई. लियाकत अली को बाद में शहीदे मिल्लत (यानि देश के लिए शहीद होने वाला) के खिताब से नवाजा गया.
पूर्वी पंजाब के करनाल जिले में जन्मे अली का पूरा नाम नवाबजादा लियाकत अली था. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ने के बाद अली उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय चले गए. वहां से लौटने पर उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव मिला. अली ने मुहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व में मुस्लिम लीग में शामिल होना चुना. भारत की आजादी और बंटवारे से पहले वह भारत के वित्त मंत्री भी थे. हालांकि आजाद भारत के पहले वित्त मंत्री आरके षण्मुखम शेट्टी थे.
इसी बीच पाकिस्तान मूवमेंट के दौरान मुहम्मद अली जिन्ना के साथ अली ने अगुवाई की और कई दौरे किए. विभाजन होने पर उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभाला. लेकिन उस समय पाकिस्तान धार्मिक हिंसा के बुरे दौर से भी गुजर रहा था. 1947 से 1951 में हत्या होने तक वह कॉमनवेल्थ और कश्मीर मामलों के मंत्री भी रहे.

  • 1908 -पहली वायुयान उड़ान एक अमेरिकी सैमुएल कोडी ने पूरी की।
  • 2006- रूस के जॉइंट इंस्टिट्यूट और यू.एस. लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेट्री में सबसे भारी मानव निर्मित तत्व-118 के निर्माण की घोषणा हुई।
  • 1999 - सं.रा. अमेरिका ने सैन्य शासन के विरोध में पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाया।
  • 2002 - 14वें एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक विजेता डोपिंट टेस्ट में असफल रहने के बाद भारत की सुनीता रानी का पदक छीना गया।
  • 2003 - मलयाली फि़ल्मकार अडूर गोपाकृष्णन को फ्रांस का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान  कमांडर आफ़ द आर्डर आफ़ आर्ट्स एंड लैटर्स  दिया गया।
  • 2004 - दारफुर में मरने वालों का आंकड़ा 70 हजार तक पहुंचा। अमेरिका ने इराकी अबू मुसार जल जरकावी के संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित किया।
  • 2005 - जी-20 देश वल्र्ड बैंक और आईएमएफ़ में सुधार हेतु एकमत। 
  • 1948- हिन्दी फि़ल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री और भरतनाट्यम्  नृत्यांगना हेमा मालिनी का जन्म हुआ।  
  • 1877- नॉर्वे के सुप्रसिद्ध समुद्रविज्ञानी जॉर्न हेलॉन्ड-हैन्सन का जन्म हुआ, जो समुद्रविज्ञान के अध्ययन के क्षेत्र में अग्रणी माने जाते हैं। उन्होंने महासागरों की भौतिक संरचना और गतिकी पर अध्ययन किया। (निधन-7 सितम्बर 1957)
  • 1875 -अमेरिकी जैवरसायनज्ञ  हेनरी क्लैप शेरमैन का जन्म हुआ  जिन्होंने विटामिन के कार्य और उनके महत्व बताए। (निधन-7 अक्टूबर 1955) 
  • 1793- स्कॉटलैण्ड के चिकित्सक इंग्लैंड में चिकित्सकीय शरीर रचना विज्ञान के संस्थापक  जॉन हन्टर का निधन हुआ। उन्होंने जीवविज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान, शरीर रचना विज्ञान, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में भी अनुसंधान किया।  (जन्म- 13 फरवरी 1728) 
  • 1985-अमेरिकी शरीर क्रिया विज्ञानी, अन्वेषक और लेखक  पॉल आर्थर ज़ाह्ल का निधन हुआ,  जिन्होंने ब्रिटेन, ब्राज़ील और वेनेजुएला (1937-39) में अनुसंधान करके टु द लॉस्ट वर्ल्ड (1939) पुस्तक में दक्षिणी अमेरिका के जंगलों की बड़ी चींटियों का वर्णन किया है। (जन्म-20 मार्च 1910)
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • विश्व खाद्य दिवस
  • विश्व एनेस्थीसिया दिवस 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news