इतिहास

इतिहास में आज 29 जनवरी
29-Jan-2020
इतिहास में आज 29 जनवरी

जर्मन इंजन डिजाइनर कार्ल फ्रीडरिष बेंज को पहले इंटरनल कम्बशन इंजन का जनक भी कहा जाता है. उन्होंने अपनी पत्नी बेर्था बेंज के साथ मिलकर आधुनिक इंजन का निर्माण किया. दोनों ने एक कार कंपनी बनाई. नाम था पटेंट मोटरवागेन.

1870 के दशक में जर्मनी में इंजीनियरिंग क्रांति धधक रही थी. गॉटलीब डायमलर और विल्हेम मायबाख भी ऐसे ही प्रयोग पर काम कर रहे थे. उनकी कंपनी का नाम डायमलर मोटरेन गेजेलशाफ्ट था. डायमलर और मायबाख को बेंज दंपत्ति की खोज के बारे में नहीं पता था. दोनों ने 19वीं सदी के शुरू में मर्सिडीज नाम की कार बनाई.
29 जनवरी 1886 को जब कार्ल फ्रीडरिष बेंज को इंटरनल कम्बशन इंजन वाली कार का पेटेंट मिला तो डायमलर और मायबाख को इस खोज का पता चला. दोनों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा छिड़ी. कार्ल बेंज इसमें आगे रहे. उन्होंने कार निर्माण की सारी बाधाएं पार कर लीं. उन्होंने शानदार टू स्ट्रोक इंजन बनाया. उसमें स्पीड रेग्युलेटर भी लगाया. उनकी तिपहिया कार बैटरी, स्पार्क प्लग, कार्ब्युरेटर, क्लच, गीयर और वाटर रेडिएटर से लैस थी.
28 जून 1926 को बेंज और डायमलर का विलय हो गया. कंपनी का नाम डायमलर बेंज रखा गया. दोनों कंपनियों की मशहूर हो चुकी कारों की वजह से नई कंपनी ने अपनी नई कारों को मर्सिडीज बेंज नाम दिया.
आज मर्सिडीज बेंज की गिनती दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद कारों में होती है. इसे जर्मनी की पहचान भी कहा जाता है.

  • 1528 - मुग़ल साम्राज्य वंश के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को हराकर चंदेरी के कि़ले पर कब्ज़ा किया।
  • 1676 - थियोडोर तृतीय रूस के ज़ार बने।
  • 1780 - भारत का पहला समाचारपत्र अंग्रेज़ी में हिकीज बंगाल गजट के नाम से प्रकाशित हुआ। हिक्की गजट या बंगाल गजट या कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर का कोलकाता से प्रकाशन हुआ। अंग्रेज़ी भाषा के इस समाचार पत्र के संपादक जेम्स ऑगस्टस हिक्की थे।
  • 1889 - आस्ट्रिया हंगरी के युवराज आर्कड्यूक रूडोल्फ़ ने अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली।
  • 1939 - रामकृष्ण मिशन सांस्कृतिक संस्थान की स्थापना हुई।
  • 1949 - ब्रिटेन ने इजऱायल को मान्यता दी।
  • 1953 - संगीत नाटक अकादमी की स्थापना हुई।
  • 1963 -फ्रांस के वीटो के कारण यूरोपीय साझा बाज़ार में ब्रिटेन को प्रवेश नहीं मिल सका।
  • 1979 - भारत के सबसे पहले जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली)  तमिलनाडु एक्सप्रेस को नयी दिल्ली स्टेशन से झंडी दिखाकर चेन्नई के लिए रवाना किया गया।
  • 1986 - अमेरिकी अंतरिक्ष शटल चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त एवं उसमें सवार सभी 7 अंतरिक्ष यात्रियों की मृत्यु।
  • 1992 - भारत आशियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना।
  • 2008 - लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने तीन लोकसभा सदस्य रमाकांत यादव, भालचन्द्र और अखलास्क की सदस्यता समाप्त कर दी।
  • 1597 - उदयपुर, मेवाड़ में शिशोदिया राजवंश के राजा महाराणा प्रताप का जन्म हुआ। 
  • 1924-एक आइसक्रीम रोलिंग मशीन के लिए पहला अमेरिकी पेटेन्ट उसके आविष्कारक कार्ल आर. टेलर के नाम जारी किया।
  • 1978-स्वीडन पहला देश बना जिसने ओज़ोन परत के क्षय की रोकथाम के लिए ऐरोसॉल स्प्रे के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया।
  • 1927-  अमेरिकी रासायनिक अभियन्ता (केमिकल इंजीनियर) लेविस फ्रेड्रिक एरी का जन्म हुआ , जिन्होंने   सर्वत्र इस्तेमाल होने वाली ऐल्केलाइन बैटरियों और बाद में लीथियम बैटरियों का आविष्कार किया। (निधन-19 अक्टूबर 2004)
  • 1901- अमेरिकी इंजीनियर  ऐलन बी. ड्यू मॉन्ट का जन्म हुआ, जिन्होंने जिन्होंने पहली व्यावसायिक प्रायोगिक कैथोड-रे ट्यूब को परिपूर्ण किया जो ना सिर्फ वैज्ञानिक प्रयोगों तथा तकनीकी उपकरणों में इस्तेमाल होती है बल्कि आधुनिक टी.वी. रिसीवर के आवश्यक उपकरणों में से एक है। (निधन- 15 नवम्बर 1965)
  • 1934- जर्मन रसायनज्ञ  फ्रिट्ज़ हैबर का निधन हुआ, जिन्होंने 1909 में सीधे नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन के संयोग से अमोनिया बनाने की नई पद्धति विकसित की। इसके लिए उन्हें 1918 में रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ। (जन्म 9 दिसम्बर 1868)
  • 1859-अमेरिकी खगोलशास्त्री  विलियम क्रेंच बॉन्ड का निधन हुआ, जिन्होंने अपने बेटे जॉर्ज फिलिप बॉन्ड(1825-65) के साथ मिलकर शनि ग्रह के आठवें उपग्रह हाइपेरियन, तथा एक आंतरिक छल्ले  रिंग सी या क्रीप रिंग की खोज की। (जन्म 9 सितम्बर 1789)
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news