इतिहास

इतिहास में 14 सितंबर
13-Sep-2021 10:10 PM
इतिहास में 14 सितंबर

1716- अमेरिका का पहला प्रकाशस्तंभ बोस्टन में चालू हुआ।

1959-रूसी अंतरिक्षयान लूना, चांद की धरती पर जाने वाला पहला यान बना।
2000 - प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अमेरिकी सीनेट के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया, ओलम्पिक मशाल सिडनी पहुंची।
2003 - गुयाना-बिसाउ में सेना ने राष्ट्रपति कुंबा माला सरकार का तख्ता पलटा।
2006 - परमाणु ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने पर इब्सा में सहमति। तिब्बत के आध्यात्मिक निर्वासित नेता दलाई लामा को संयुक्त राज्य अमरीका के सर्वोच्च न्यायालय सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा। विश्व के सबसे बुजुर्ग जयपुर के निवासी 137 वर्षीय हबीब मियां अस्पताल में भर्ती।
2007 - जापान ने तानेगाशिया स्थित प्रक्षेपण केंद्र से पहला चन्द्र उपग्रह एच-2ए प्रक्षेपित किया।
2009 - भारत ने श्रीलंका को 46 रनों से हराकर त्रिकोणीय सीरीज का कॉम्पैक कप जीता। भारत में लिएण्डर पेस और चेकगणराज्य के लुकास ड्लोही ने महेश भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी को हराकर यू. एस. ओपन के पुरुष युगल का खिताब जीता। विलियम वेंटिक, भारत में पहला गवर्नर जनरल बनकर आया।
1914 - फिल्म निर्देशक गोपालदास परमानंद सिप्पी का जन्म हुआ, जिन्हें जीपी-सिपी के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने फि़ल्में निर्देशित की।
1930 - हिन्दी फि़ल्म निर्माता राजकुमार कोहली का जन्म हुआ।
1932 -प्रसिद्ध भारतीय स्वाधीनता सेनानी और क्रांतिकारी  दुर्गा भाभी का जन्म हुआ।
1947 - कविवर चन्द्र कुंवर बर्त्वाल का निधन हुआ, जो  हिंदी के कालिदास रूप में प्रसिद्ध हैं।
1887-अमेरिकी शिक्षाविद् तथा भौतिकशास्त्री कार्ल टेलर कॉम्पटन का जन्म हुआ,  जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान राडार की खोज की। उन्होंने आयनीकरण तथा गैसों में इलेक्ट्रॉन की गति पर भी कार्य किया। (निधन-22 जून 1954)
1883-आस्ट्रिया के इंजीनियर  ऐलेक्ज़ेन्डर मीजऩर का जन्म हुआ,  जिन्होंने एन्टीना डिज़ायनिंग विस्तारण में कार्य किया और रेडियो टेलीग्राफी में योगदान दिया।  (निधन-3 जनवरी 1958)
1882-फ्रांसीसी इंजीनियर  जॉर्जेस लैक्लेन्चे का निधन हुआ,  जिन्होंने 1866 में लैक्लांशी सेल का आविष्कार किया जो जि़न्क-कार्बन शुष्क सेल के प्रारम्भिक प्रारूप के रूप में जाना जाता है। (जन्म-1839)
1895 -ब्रिटेन में पैदा अमेरिकी कीट विज्ञानी  चाल्र्स वैलेन्टाइन राइले का निधन हुआ,  जिन्होंने कीटों के कृषि पर होने वाले प्रभावों का अध्ययन किया तथा कीटों के जैविक नियन्त्रण पर बल दिया। (जन्म-18 सितम्बर 1843)
महत्वपूर्ण दिवस- राष्ट्रीय हिन्दी दिवस।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news