Today's Picture

...तो राखी बाद में सजेगी, कोरोना पहले सज जाएगा
25-Jul-2020 11:42 AM
...तो राखी बाद में सजेगी, कोरोना पहले सज जाएगा

राखी के लिए अलग लैटरबॉक्स तो डाक विभाग ने लगा दिए हैं, लेकिन वे इतने लबालब भर गए हैं कि आज जब यह आदमी लिफाफा डालने पहुंचा, तो उसे लिफाफा भीतर ठूंसने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ी। मेहनत तो ठीक है, लेकिन डिब्बे में हर किसी के हाथ ऐसे लगते रहे, तो राखी बाद में सजेगी, कोरोना पहले सज जाएगा। तस्वीर / छत्तीसगढ़


अन्य पोस्ट