Today's Picture
रेल और रोड का अद्भुत मेल...!
04-Aug-2020 11:41 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एक वरिष्ठ अधिकारी अनंत रूपनगुड़ी लगातार रेलवे से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हैं। उन्होंने आज सुबह रामेश्वरम के पास की यह तस्वीर पोस्ट की है जिसमें सडक़ का पुल, रेल का पुल, और आसमान पर पंछी सारे के सारे इतने खूबसूरत लग रहे हैं। उन्होंने लिखा कि यह रामेश्वरम के पास समंदर पर बने हुए पुल हैं। इस पर एक दूसरे जानकार ने कमेंट किया है कि रामेश्वरम और धनुषकोडी के बीच रेल संपर्क फिर से शुरू करना चाहिए। ये रेल लाईनें 1964 के समुद्री तूफान में बह गई थीं। इस पर अनंत रूपनगुड़ी ने जानकारी जोड़ी है कि यह प्रोजेक्ट शुरू हो गया है, हालांकि शुरुआती दौर में है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे